Tumgik
bloginfos-world · 2 years
Text
What is blogging/Blog?
What is blogging/Blog?
Tumblr media
ब्लॉग का मातलब होता है ,की जैसे आप किसी विषय के बारे में गूगल पर सर्च करते हो तो कुछ कुछ वेबसाइट आपके सामने खुल कर आ जाएगी .जो आपको विषय के बारे मैं जानकारी प्रदान करेंगी. तो वो जानकारी लिखने को कहते ब्लॉगिंग।
ब्लॉगिंग शूरु करने के लिऐ आपको लिखना आना चाहिए।चाहे आप हिंदी में लिखे या इंग्लिश में, आपको लिखना आना आना चाहिए।
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक नीच (niche) chunana बहोत ज़रूरी है । अब नीच होता क्या है? नीच यानी की एक कैटेगरी होती है जिसके बारे में आप लिखना चाहते हो । नीच चुनना बहोत ही आसान होता है।जैसे समझ लीजिए आप एक शिक्षक है तो आप ,पढ़ाई के बारे में लिख सकते है। की कैसे पढ़ाया जाता है ।दूसरा उदाहरण ,जैसे आपको कुकिंग के बारे में जानकारी है तो ,आप उसके बारे मैं लिख सकते है।
कहने का मतलब है की आप जिस भी विषय मैं एक्सपर्ट हैं,आप उस विषय के बारे मैं लिख सकते है।
ब्लॉगिंग के लिए सबसे जरूरी चीज है, वो है डोमेन और होस्टिंग ।अब डोमेन और होस्टिंग होता क्या है? अब हम एक उदाहरण के तौर पर समझेंगे । डोमेन एक घर के पते की तरह होता है और होस्टिंग उस घर के कमरों की तरह होता है,जिसे आप अपनी मर्जी से जैसा चाहे वैसा डिजाइन कर सकते है। कहने का अर्थ यह है की डोमेन आपके वेबसाइट का एड्रेस होता और स्टोरेज और हार्ड डिस्क,मेमोरी होती है जिसमे आप अपनी वेबसाइट डिजाइन कर सकते है उसे होस्टिंग कहते हैं। इसके लिए होस्टिंग के लिए काफी सारी प्लेटफार्म मौजूद है जैसे की होस्टिंगर ,ब्लूहोस्ट ।मगर आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी ।जिसमे आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा ।
Tumblr media
लेकिन आप कंप्लीट बिगिनर हो तो आप ब्लॉगर से भी स्टार्ट कर सकते हो।ब्लॉगर एक प्लेटफार्म है जहा पर आप फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हो । यहां पर आपको कोई किसी तरह की होस्टिंग नहीं खरीदनी पड़ेगी । ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट होने की वजह से आपकी साइट हैक भी नही होगी ।बाकी प्लेटफार्म पर आपकी साइट हैक होने का खतरा होता । बस आपको इसमें आपके डोमेन के लास्ट में खुद का .com, .in जो है वो नही लगा सकतें ।आपको जो है वो ब्लॉगर का blogspot.com ही लगाना पड़ेगा जसे की www.xyz.blogspot.com । तो मैंने एग्जाम्पल के तौर पर बताया है। लेकिन आप अगर अपना डोमेन लगाना चाहते हो तो आपको डोमेन खरीदना पड़ेगा । लेकिन शुरुवात के तौर पर आप इससे काम चला सकते हो ।
दोस्तों एह जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट मै बताए ओर ब्लॉगिंग से या फिर डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए हमे फ़ॉलो जरूर करे
धन्यवाद।
1 note · View note