Tumgik
#इलाज का खर्च
gomediitechnologies · 2 years
Link
आजकल लड़कियों में अनियमित पीरियड्स की समस्या बहुत आम हो गई है। यही समस्या आगे चलकर पीसीओएस का रूप ले सकती है। एक समय था जब महिलाएं घर की चार दीवारी के भीतर अपना जीवन व्यतीत करती थीं। लेकिन अब जमाना इतना बदल गया है कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर और बाहर दोनों जगह की जिम्मेदारी उठाती हैं। लेकिन घर और बाहर की जिम्मेदारी उठाते हुए महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं।
0 notes
deepgardenvoid · 3 months
Text
दिमाग़ को हिला देने वाला सच, पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे ? (Data might vary)
_जरा सोचिए  डाकू कौन ???_____________________________________
भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक।
______________________________________
प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात
______________________________________
91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये।
______________________________________
भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं।
इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है।
______________________________________
ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है।
______________________________________
अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर।
______________________________________
अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर।
______________________________________
एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है।
______________________________________
7 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 1 लाख 75 हजार रूपये होता है।
______________________________________
इस हिसाब से 4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है।
______________________________________
इसी प्रकार सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं।
______________________________________
Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं।
______________________________________
जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है।
______________________________________
इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*अर्थात हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं।*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ?
*क्या यही है लोकतंत्र ?*
*(यह 100 अरब रुपया हम भारत वासियों से ही टैक्स के रूप में वसूला गया होता है।)*
_एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी बनती है_
◆ भारत में दो कानून अवश्य बनना चाहिए
→पहला - चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध
नेता केवल टेलीविजन ( टी वी) के माध्यम से प्रचार करें
→दूसरा - नेताओं के वेतन भत्तो पर प्रतिबंध
| तब दिखाओ देशभक्ति |
प्रत्येक भारतवासी को जागरूक होना ही पड़ेगा और इस फिजूल खर्ची के खिलाफ बोलना पड़ेगा ?
*इस मेसेज़ को जितना हो सके फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें।*
सादर निवेदन
माननीय PM and CM जी,
कृपया सारी *योजना बंद कर दीजिये।*
सिर्फ
*सांसद भवन जैसी कैन्टीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दीजिये ।*
सारे झगड़े ख़त्म।
*29 रूपये में भरपेट खाना मिलेगा..*
80% लोगों को घर चलाने का झगड़ा ख़त्म।
*ना सिलेंडर लाना, ना राशन*
और
घर वाली भी खुश ।
*चारों तरफ खुशियाँ ही रहेगी।*
फिर हम कहेंगे सबका साथ सबका विकास ।
*सबसे बड़ा फायदा 1र् किलो गेहूँ नहीं देना पड़ेगा*
और
*PM जी को ये ना कहना पड़ेगा कि मिडिल क्लास के लोग अपने हिसाब से घर चलाएँ ।*
इस पे गौर करें
कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा...।
पूरे भारत में एक ही जगह ऐसी है जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है ।
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना =2.00
चपाती =1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी=8.00
मच्छी= 13.00
ये *सब चीज़ें सिर्फ गरीबों के लिए है और ये सब Available है Indian Parliament Canteen में।*
और उन *गरीबों की पगार है 5,00,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के ।*
आपके Mobile में जितने भी नम्बर save है सबको forward करें ताकि सबको पता चले …
कि यही कारण है कि इन्हें लगता है कि जो *आदमी 30 या 32 रूपये रोज़ कमाता है वो ग़रीब नहीं है।*
*Jokes तो हर रोज़ Forward करते हैं, आज इसे भी Forward करें और भारतीय  जनता को जागरूक करें।*
Tumblr media
2 notes · View notes
ragbuveer · 8 days
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
*🌹सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (द्वितीया तिथि श्राद्ध)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक :-19-सितम्बर-2024
वार:--------गुरुवार
तिथी :---02द्बितिया:-24:40
पक्ष :--------कृष्णपक्ष
माह:-------आश्विन
नक्षत्र :---उतराभाद्रपद:-08:04/रेवती:-29:15
योग:--------वृद्बि-19:18
करण:-------तैतिल:-14:28
चन्द्रमा:---मीन 29:15/मेष
सूर्योदय:-------06:29
सूर्यास्त:--------18:34
दिशा शूल-------दक्षिण
निवारण उपाय:-----राई का सेवन
ऋतु :--------शरद् ऋतु
गुलीक काल:---09:30से11:00
राहू काल:---14:00से15:30
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:---कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-06:29से08:00तक
चंचल:-11:01से12:32तक
लाभ:-12:32से14:03तक
अमृत:-14:03से15:34तक
शुभ:-17:04से18:35तक
🌗चोघङिया रात🌓
अमृत:-18:35से20:04तक
चंचल:-20:04से21:33तक
लाभ:-00:34से02:02तक
शुभ:-03:31से05:00तक
अमृत:-05:00से06:29तक
🙏आज के विशेष योग🙏 वर्ष का 164वा दिन, पंचक समाप्त 29:15, द्बितीया श्राद्ध, बुधास्त, अशून्यशयनव्��त
👉वास्तु टिप्स👈
पितृपक्ष में रोजाना शाम के समय दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाना चाहिए।
*सुविचार*
बड़ाई एक ऐसी चीज है जो बहुत उत्तम पुरुष को भी आगे बढ़ने से रोक देती है।👍🏻 सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
*स्किन फंगल इंफेक्शन के आसान उपचार :-*
▪ इससे बचने के लिए पैरों को खुले वातावरण में रखना चाहिए।
▪ मोजे सूती की और साफ पहननी चाहिए।
▪ इंफेक्शन होने पर बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाकर पैरों को दस मिनट उसमें रखें फिर पोंछकर, सुखाकर, एंटी फंगल क्रीम लगाएं।
▪ इलाज के लिए नियमित साफ-सफाई प्रभावित हिस्सों को यथासंभव सूखा रखने की कोशिश करनी चाहिए, टैल्कम पाउडर का उपयोग हरगिज नहीं करें।
▪ जिंक ऑक्साइड युक्त क्रीम एवं एंटी फंगल क्रीम को मिलाकर लगा सकते हैं।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
विद्यार्थी वर्ग लगन व उत्साह से अपना कार्य कर पाएंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होगा। धनार्जन होगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
किसी अपने ही व्यक्ति से संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं। क्रोध व उत्तेजन�� पर नियंत्रण रखें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। भागदौड़ रहेगी। शारीरिक कष्ट की आशंका है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अपेक्षाएं बढ़ेंगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
थोड़े प्रयास से ही कार्य बनने लगेंगे। मित्रों व रिश्तेदारों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। लापरवाही न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
पारिवारिक संबंधियों का आगमन हो सकता है। देखरेख में व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। हल्की हंसी-मजाक से बचें। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है। छोटी-मोटी समस्या बनी रह सकती है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा।
👩🏻‍🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
कोई बड़ा खर्च होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से तनाव रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आय बनी रहेगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
डूबी हुई रकम प्राप्त होने के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा लंबी हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नए अनुबंध हो सकते हैं। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद पर नियंत्रण रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। प्रमाद से बचें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
शत्रुओं का पराभव होगा। आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य खराब हो सकता है। विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। रुके कार्यों में अनुकूलता रहेगी।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
किसी पुराने रोग के उभरने की आशंका है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। किसी विशेष व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। किसी विवाद से तनाव रहेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। भाग्य की अनुकूलता का लाभ लें। रुके कार्य पूर्ण होने के योग हैं। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी का साथ मिलेगा। जल्दबाजी न करें।
🐡 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
किसी कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। बड़ा लाभ होने की संभावना है। धनार्जन होगा।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
Text
अब सुबह की थकान और आलस से छुटकारा पाएं, जानिए इस पक्के इलाज से कैसे!
Tumblr media
नींद आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। दिनभर के काम से आपका तन और मन दोनों थके हुए हैं और इस थकान के बाद, आपके शरीर को आराम की जरूरत होती है ताकि वह अगले दिन के लिए तैयार हो सके। इसलिए जब आप आराम क���ने और सोने की कोशिश करते हैं, तो आपका दिमाग फिर से काम करना शुरू कर देता है और आपको सोने से रोकता है।
आपके दिमाग में तरह-तरह के विचार आने लगते हैं और आप करवटें बदलते रहते हैं । कई बार आप विचारों को थामने के लिए टीवी, मोबाइल या टैब पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम देखने लगते हैं। हालांकि कई बार रात में 7-8 घंटे सोने के बाद भी आपको थकान महसूस हो सकती है। यह सामान्य है, लेकिन अगर ऐसा हर दिन होता है, तो आपको अपना अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप जल्द ही बीमार पड़ सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आसान उपाय बताएँगे, जो आपको सुबह की थकान और आलस से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकते हैं।
समय पर सोने और उठने का महत्व
एक अनुसंधान के अनुसार, समय पर सोने और उठने से सेहत को बेहतरीन लाभ मिलते हैं। आपको समय पर सोना चाहिए और एक नियमित रूटीन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। नियमित नींद लेने से आपके शरीर में एक संतुलित व्यवस्था होती है और आपको अधिक ऊर्जा का भंडार मिलता है। इससे आपके मन में शांति मिलती है और आप अधिक फोकस रख पाते हैं। इसलिए, समय पर सोने और उठने से आपकी सेहत बेहतर होती है।
​नियमित योग और प्राणायाम है जरूरी
एक अच्छा व्यायाम रूटीन आपकी सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। योग और प्राणायाम आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। योग और प्राणायाम करने से आपके शरीर के मुख्य अंगों तक सही मात्रा में रक्त पहुंचाने में मदद मिलती है, जिससे आपके शरीर को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है।
खूब सारा पानी पिंए
हाइड्रेटेड रहने और पर्याप्त ऊर्जा पाने के लिए खूब पानी पिएं। यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं, तो आप थकान महसूस करेंगे और ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे। इसलिए पानी खूब पिए ।
हर दिन करें मालिश
यदि आप रात को अच्छी तरह सोने के बाद सुबह उठकर थकान महसूस करते हैं, तो आप हर दिन तेल से मालिश करके अपने शरीर को बेहतर आराम देने में मदद कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पूरे तंत्रिका तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलेगी और आप पूरे दिन अधिक सक्रिय महसूस करेंगे।
ध्यान करने से बनी रहेगी ताजगी
ध्यान आपके विचारों को शांत करने और पूरे दिन सतर्क और केंद्रित रहने का एक तरीका है। यह एक बेस्ट प्रेक्टिस है जो आपके नर्वस सिस्टम और दिमाग को पूरे दिन के लिए तैयार करने का काम करता है। कुछ लोगों का मानना ​​है कि ध्यान करने से आपका दिमाग मजबूत और उम्र से अप्रभावित रहेगा।
एक अच्छा नियंत्रित आहार
आपको अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करने की जरूरत होती है, जैसे कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि। सही मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, फैट्स, विटामिन्स और मिनरल्स का सेवन करना आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। स्वस्थ आहार के लिए, आप खाने की विभिन्न पदार्थों का संतुलित समूह बनाने का प्रयास कर सकते हैं और अधिक तरल पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए।
जब हमारा शरीर पूर्ण रुप से पोषण तत्वों को प्राप्त नही कर पाता है, तो हम कमजोर और सुस्त महसूस करते है। कई बार हमारे शरीर को पर्याप्त विटामिन नहीं मिलते इस वजह से भी शरीर हल्के काम में भी अधिक उर्जा को खर्च करने लगता है जिसकी वजह से थकान व अन्य स्वस्थ समस्याएँ होने लगती है । दिनचर्या में उपरोक्त दिए गए आसान उपायों को अपनी जीवनशैली में सम्मिलित करने के साथ ही Fytika Vita 365 टेबलेट को लेने से आप आप अधिक ऊर्जावान और फिट रह सकते हैं। | यह सप्लीमेंट हमारे शरीर के लिए वो पोषक तत्व है जो हमारे शरीर को स्वस्थ और सही से काम करने में मदद करते है ।हमारे शरीर में त्वचा के बनने और ठीक होने, हड्डियों के बनने और ठीक होने, कोशिकाओं के बनने और ठीक होने में मदद करते है। साथ ही ये हमारे इम्यून सिस्टम को भी बेहतर बनाते है जिससे हमारा शरीर बीमारियों से लड़ पाता है।
Fytika Vita 365 टेबलेट में विटामिन्स, मिनरल्स, बायोटिन ,जिनसेंग, अश्वगंधा ,ग्रेप सीड व प्रोबायोटिक सम्मिलित है ,इसका नियमित कोर्स आपको अपनी ऊर्जा वापस पाने में मदद करता है। साथ ही आपकी इम्युनिटी और स्ट्रेंथ को बूस्ट कर करता हैं।
0 notes
dainikdangal · 15 days
Text
आयुष्मान भारत योजना: 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि देश के 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। अब सरकार ने इस वादे को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस उम्र समूह के सभी व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने का फैसला किया है। इस फैसले से देश के बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और उनके इलाज का खर्च भी…
0 notes
sharpbharat · 20 days
Text
adityapur netaji subhas medical college hospital- नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने किया पहला सफल सर्जरी, दूसरे निजी अस्पतालों की तुलना में आधे से भी कम हुआ खर्च, प्रबंध निदेशक ने कहा- चिकित्सा के क्षेत्र में लानी है क्रांति
आदित्यपुर: एक तरफ महंगे अस्पताल और महंगे इलाज से जनमानस त्राहिमाम कर रही है, दूसरी तरफ सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल महंगाई के इस दौर में मरीज के लिए वरदान साबित हो रहा है. बता दे कि इसी साल 17 अप्रैल को आदित्यपुर में 650 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. यह अस्पताल हर दिन तरक्की के सोपान गढ़ रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को यहां के कुशल…
0 notes
bestsexologistdoctor · 3 months
Text
Top-Rank Best Clinical Sexologist Doctor in Patna, Bihar | Dr. Sunil Dubey
क्या आप गुप्त व यौन रोग का इलाज करवा-करवा कर थक चुके हैं? एक तो यह आपके दैनिक जीवन को प्रभावित करता है और दूसरा आपके वैवाहिक जीवन पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा है। अभी आप अपनी यौन विकार के कारण बहुत परेशान हैं। अभी आप दरभंगा में रह रहे है और आपका परिवार रांची से है। बहुत सारे लोगों के सुझाव पर, आपने आयुर्वेद की दवाएँ भी ली हैं, लेकिन आपको अपनी गुप्त व यौन बीमारी में कोई सुधार नहीं मिला। इतना ही नहीं, आपने समय और पैसा दोनों खर्च किया है, इसलिए आप अपने जीवन से पूरी तरह से निराश हैं।
वाकई में यह बहुत दुखद बात है कि आपने अपने गुप्त रोग के इलाज में पैसे और समय दोनों लगाया परन्तु परिणाम शून्य है। हम आपकी समस्या को निश्चित रूप से समझ सकते हैं, लेकिन यह आपकी पसंद थी, आपने अपने हिसाब से अपने यौन स्वास्थ्य कर्ता को चुना। आपके गुप्त व यौन विकारों के ठीक न होने के केवल दो ही कारण हो सकते हैं। पहला यह कि आपको वास्तविक इलाज नहीं मिला है और दूसरा यह कि आपने दवा ठीक से नहीं ली। क्योकि किसी भी गुप्त या यौन रोग का आयुर्वेदिक उपचार पद्धति में सटीक इलाज है और दुबे क्लिनिक से लाखो-लाख गुप्त व यौन रोगियों ने अपना सफल इलाज पाया है।
Tumblr media
वस्तुतः आपने सभी दवाओं का इस्तेमाल भली-भांति किया परन्तु दुबे क्लिनिक में नहीं गए। यह बिहार, भारत का सबसे भरोसेमंद आयुर्वेदा व सेक्सोलोजी चिकित्सा विज्ञान क्लिनिक है जो विगत 60 वर्षो से गुप्त व यौन रोगियों को अपनी सेवा प्रदान करते आ रही है। मूल रूप से, यह आयुर्वेदिक क्लिनिक बिहार का पहला आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर क्लिनिक भी है जो सभी प्रकार के गुप्त व यौन रोगियों का इलाज आयुर्वेद के नवीनतम पद्धतियों द्वारा करता है।
दुबे क्लिनिक और डॉ. सुनील दुबे के बारे में:-
चलिए हम आपको विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुनील दुबे से परामर्श करने की सलाह देते हैं। उन्होंने 4, 56, 356 से अधिक गुप्त व यौन रोगियों को ठीक किया है और उनके सफल इलाज का परिणाम हमेशा लोगों के बीच गूंजते रहते हैं। बिहार के सभी लोग उन्हें पटना में सबसे अच्छा सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर मानते हैं। दुबे क्लिनिक पटना और बिहार के गुप्त व यौन रोगियों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है। बहुत सारे गुप्त रोगी अपने स्वस्थ यौन जीवन के लिए हर दिन इस क्लिनिक में आते हैं। उन्हें उनकी उचित दवा, जाँच और उपचार मिलता यहाँ भली-भांति मिलता है। डॉ. सुनील दुबे प्रत्येक मरीज को पर्याप्त समय देते हैं ताकि वह सहज महसूस कर सके व अपने समस्याओं का सही से व्याख्या कर सके।
Tumblr media
डॉ. सुनील दुबे कहते है कि पुरुष मुख्य रूप से स्तंभन दोष, शीघ्रपतन, और कामेक्षा की हानि से परेशान है जबकि महिलाओं में विभिन्न प्रकार के यौन रोग जैसे कि लिकोरिया, आवरण का सूखापन, यौन दर्द विकार, व यौन संचारित रोग उनको परेशान करता है। यह प्रकृति की रचना है कि पुरुषो की तुलना में महिलाओं को यौन रोग होने की ज्यादा संभावना रहती है।
डॉ. सुनील दुबे यह भी कहते है कि आयुर्वेद सारे दवाओं का आधार है और यह किसी भी गुप्त व यौन रोग को जड़ से खत्म करने में सक्षम है। यह लोगो के लिए यह जरुरी हो जाता है कि वह अपना इलाज कहाँ करवा रहे है। आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर जिन्हे आयुर्वेद व सेक्सोलोजी चिकित्सा विज्ञान का वास्तविक अनुभव है वो किसी भी भी प्रकार के गुप्त व यौन रोगी का इलाज आसानी से कर सकते है।
फोन पर अपॉइंटमेंट ले क्लिनिक में इलाज कराएं:-
वर्तमान में, दुबे क्लिनिक ऑन-कॉल सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर की सुविधा प्रदान भी करता है, जहाँ कोई भी आउट पेशेंट इस क्लिनिक से आसानी से जुड़ सकता है। मुख्य रूप से, यह सुविधा मेट्रोपोलिटन शहर के लिए सेवारत है। वे ऑन-कॉल अपनी समस्याएँ बताकर, ऑनलाइन ऑर्डर के ज़रिए दवाएँ मंगवा सकते हैं। दुबे क्लिनिक पुरे विश्व में अपनी दवा की डिलीवरी विशेषाधिकार प्रदान करता है।
इस क्लिनिक से पुरुष और महिला दोनों ही अपनी आयुर्वेदिक दवाइयां ले सकते हैं। मुख्य रूप से, यह क्लिनिक लोगों के बड़े विश्वास के साथ खड़ा है, इसलिए इस क्लिनिक पर भरोसा करें और समस्या का हमेशा के लिए समाधान पाएं।
अधिक जानकारी के लिए आप हमें +91 98350 92586 पर कॉल कर सकते हैं।
0 notes
pptestprep · 4 months
Text
The Richest Man In Babylon in Hindi || Richest Man In Babylon Book || Richest Man Book
Tumblr media
BUY NOW
यह पुस्तक हमारे बीच के हर एक व्यक्ति की निजी सफलता पर केंद्रित है। सफलता के मायने वे उपलब्धियाँ हैं, जो हमारे अपने प्रयासों और क्षमताओं से हासिल की गई हैं। बाकायदा तैयारी ही हमारी सफलता का मूलमंत्र है। दुबले-पतले पर्स का इलाज करनेवाली इस पुस्तक को वित्तीय समझ बढ़ाने में मददगार मार्गदर्शक का दरजा हासिल है। वास्तव में, इसका उद्देश्य है-वित्तीय सफलता के आकांक्षियों को पैसा हासिल करने, उसे सुरक्षित बनाने और ज्यादा-से-ज्यादा पैसा कमाने की दिशा में अंतर्दृष्टि प्रदान करना।
इस पुस्तक के अध्ययन से पाठकों को बैंक खातों का विकास करने, बड़ी वित्तीय सफलता हासिल करने और निजी तौर पर पेश आनेवाली कठिन वित्तीय समस्याओं से उत्साहपूर्वक निपटने की प्रेरणा मिलेगी। धनी होने और बने रहने के लिए आवश्यक मूलमंत्र हैं-अपने बटुए को भरना शुरू करें; खर्च पर लगाम जरूरी; सोना सहेजते रहें; अपने खजाने को नुकसान से बचाएँ; लाभदायी निवेश में जुटे रहें; भविष्य की आय सुनिश्चित करें; कमाई बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाते रहें; आपकी कमाई का एक हिस्सा आपको बचाना ही है।
धन-दौलत को प्राप्त करने तथा उसे संरक्षित-संवर्धित करने के व्यावहारिक और कारगर गुरुमंत्र बताती पठनीय पुस्तक।
1 note · View note
khabarsuvidha · 5 months
Text
सरकार दे रही है 5 लाख के फ्री इलाज के साथ सस्ती दवाइयों का लाभ, जानिए कैसे ले सकते है सस्ती दवाइयाँ : Government Free Medicine
Tumblr media
News Desk | Government Free Medicine : लोगों के किसी भी बीमारी का इलाज करने के साथ ही डॉक्टर कुछ दवाइयों का भी सुझाव देते है जिससे की वह अपनी तबियत सही रख सके लेकिन बड़ी बड़ी जो बीमारिया होती है उनकी दवाईया भी महंगी होती है जिसे व्यक्ति एक बार तो ले सकते है पर जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है वह इन दवाइयों को बार- बार नहीं खरीद पाते है जिससे सही समय पर दवाईया नहीं मिलने पर स्वास्थ्य फिर से बिगड़ने लगता है जिसे ध्यान में रखकर सरकार लोगों को सस्ते में दवाईया उपलब्ध कराती है ।
जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किया जाता है फ्री में इलाज
प्रधानमंत्री जी के जन आरोग्य योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी जिससे की ऐसे लोग जिनके पास इलाज कराने के लिए सही से पैसे नहीं है साथ ही आर्थिक स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं है कि वह अपना इलाज सही से कर सके ऐसे लोगों को इस योजना के तहत इलाज कराने की सुविधा प्रदान की जाती है । इस केंद्र में ले सकते है सस्ते में दवाई सरकार जहां एक तरफ आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज उपलब्ध कराती है वही अब सरकार लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सस्ती दवाइया भी उपलब्ध करा रही है जिससे की नागरिक को दवाइयों के लिए भारी खर्च न करना पड़े जिससे की वह सही समय पर सभी दवाइयों का इस्तेमाल कर अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सके जिसके लिए जन औषधि केंद्र में सस्ते में नागरिकों को दवाईया उपलब्ध कराई जाती है । 90 फीसदी सस्ते दामों में दी जाती है दवाई अगर कोई व्यक्ति गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जाकर इलाज कराते है तो उस व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में फ्री में दवाईया उपलब्ध कराई जाती है इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में भी लोगों को सस्ते में दवाईया दी जाती है, इस केंद्र में जो दवाईया दी जाती है वह रेगुलर मेडिकल स्टोर से 50 से लेकर 90 फीसदी सस्ते दामों में दी जाती है । Read the full article
0 notes
imranjalna · 6 months
Text
डॉ अल्ताफ की स्वास्थ्य सेवाएं गरीब मरीजों को जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान कर रही हैं Dr Altaf's health services are providing inspiration to poor patients to live life
* गरीब मरीजों को उनके घरों पर महंगे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था * ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में सहायता जालना: दिन-प्रतिदिन चिकित्सा खर्च बढ़ता जा रहा है. वे मरीज जो गरीब हैं और आर्थिक तंगी के कारण महंगे अस्पतालों का इलाज नहीं करा सकते, वे भले ही सरकारी अस्पतालों में पहुंच जाएं, पर उन्हें वहां उच्च स्तरीय इलाज मिलेगा, इसकी संभावना कम होती है. ऐसे में,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
deepgardenvoid · 3 months
Text
दिमाग़ को हिला देने वाला सच, पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे ? (Data might vary)
_जरा सोचिए डाकू कौन ???_____________________________________
भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक।
______________________________________
प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात
______________________________________
91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये।
______________________________________
भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं।
इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है।
______________________________________
ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है।
______________________________________
अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर।
______________________________________
अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर।
______________________________________
एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है।
______________________________________
7 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 1 लाख 75 हजार रूपये होता है।
______________________________________
इस हिसाब से 4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है।
______________________________________
इसी प्रकार सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं।
______________________________________
Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं।
______________________________________
जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है।
______________________________________
इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*अर्थात हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं।*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ?
*क्या यही है लोकतंत्र ?*
*(यह 100 अरब रुपया हम भारत वासियों से ही टैक्स के रूप में वसूला गया होता है।)*
_एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी बनती है_
◆ भारत में दो कानून अवश्य बनना चाहिए
→पहला - चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध
नेता केवल टेलीविजन ( टी वी) के माध्यम से प्रचार करें
→दूसरा - नेताओं के वेतन भत्तो पर प्रतिबंध
| तब दिखाओ देशभक्ति |
प्रत्येक भारतवासी को जागरूक होना ही पड़ेगा और इस फिजूल खर्ची के खिलाफ बोलना पड़ेगा ?
*इस मेसेज़ को जितना हो सके फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें।*
सादर निवेदन
माननीय PM and CM जी,
कृपया सारी *योजना बंद कर दीजिये।*
सिर्फ
*सांसद भवन जैसी कैन्टीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दीजिये ।*
सारे झगड़े ख़त्म।
*29 रूपये में भरपेट खाना मिलेगा..*
80% लोगों को घर चलाने का झगड़ा ख़त्म।
*ना सिलेंडर लाना, ना राशन*
और
घर वाली भी खुश ।
*चारों तरफ खुशियाँ ही रहेगी।*
फिर हम कहेंगे सबका साथ सबका विकास ।
*सबसे बड़ा फायदा 1र् किलो गेहूँ नहीं देना पड़ेगा*
और
*PM जी को ये ना कहना पड़ेगा कि मिडिल क्लास के लोग अपने हिसाब से घर चलाएँ ।*
इस पे गौर करें
कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा...।
पूरे भारत में एक ही जगह ऐसी है जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है ।
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना =2.00
चपाती =1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी=8.00
मच्छी= 13.00
ये *सब चीज़ें सिर्फ गरीबों के लिए है और ये सब Available है Indian Parliament Canteen में।*
और उन *गरीबों की पगार है 5,00,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के ।*
आपके Mobile में जितने भी नम्बर save है सबको forward करें ताकि सबको पता चले …
कि यही कारण है कि इन्हें लगता है कि जो *आदमी 30 या 32 रूपये रोज़ कमाता है वो ग़रीब नहीं है।*
*Jokes तो हर रोज़ Forward करते हैं, आज इसे भी Forward करें और भारतीय जनता को जागरूक करें।*
1 note · View note
kanpur-business · 7 months
Text
अस्पताल का नहीं, डॉक्टर की फीस और दवाओं का खर्च जेब पर भारी Mon, 04 Mar 2024 06:14 AM
Tumblr media
0 notes
ragbuveer · 2 months
Text
*🚩🏵️ॐगं गणपतये नमः 🏵️🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (दशमी तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-16-जुलाई-2024
वार :------मंगलवार
तिथि :---10दशमी:-20:34
माह:-------आषाढ
पक्ष:--------शुक्लपक्ष
नक्षत्र:---विशाखा:-26:13
योग:-------साध्य:-07:18
करण:---तैतिल:-08:02
चन्द्रमा:---तुला:-19:51/वृश्चिक
सूर्योदय:-----05:59
सूर्यास्त:-----19:28
दिशा शूल------उत्तर
निवारण उपाय:----धनिया का सेवन
ऋतु:---------वर्षा ऋतु
गुंलिक काल:---12:48से 14:28
राहू काल:---16:08से17:48
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:---कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:28से11:08तक
लाभ:-11:08से12:48तक
अमृत:-12:48से14:28तक
शुभ:-16:08से17:48तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:48से22:08तक
शुभ:-23:28से00:48तक
अमृत:-00:48से02:08तक
चंचल:-02:08से03:28तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का 99वाँ दिन, मन्वादि आशा दशमी , पुनर्यात्रा (उल्टा रथयात्रा), सूर्य कर्क में 11:17 , संक्रांति पुण्यकाल सूर्योदय से 11:20, वैधृति महापात 11:07 से16:53, मानस पूजा प्रारंभ (बंगाल), कुमारयोग समाप्त 26:13, रवियोग समाप्त 26:13, गुप्त नवरात्र उत्थापन व पारणा, गिरिजा दशमी पूजा , 🙏🙏 टिप्स 🙏🙏
पूर्व दिशा में सफेद संगमरमर के पत्‍थर की भगवान शिव के अर्द्धनारीश्‍वर स्‍वरूप की प्रतिमा स्‍थापित करे।
सुविचार
अगर किसी ओर का दुःख देखकर आपको भी दर्द होता है, तो इसका मतलब है की आपकी आत्मा में परमात्मा विराजमान है।👍 सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*जले हुए का घरेलू उपचार -*
*1. हल्दी का पानी -*
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी कई प्रकार की सूजन संबंधी स्थितियों के इलाज के लिए दशकों से जाना जाता है। शोध से पता चला है कि कर्क्यूमिन हल्दी का सबसे सक्रिय घटक है जलन और त्वचा के इलाज में बहुत उपयोगी हो सकता है। जले हुए स्थान पर तुरंत हल्दी का पानी लगाने से दर्द कम होता है और आराम मिलता है। इसलिए इसे प्राथमिक उपाचार के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।
*2. आलू का छिलका -*
आलू ग्रह पर सबसे आम और महत्वपूर्ण खाद्य स्रोतों में से एक हैं। आलू के कई स्वास्थ्य और त्वचा संबंधित लाभ इस सब्जी को अधिक विशेष बनाते हैं। जले हुए घाव पर आलू या आलू का छिलका लगाने से जलन से राहत मिलेगी और ठंडक मिलेगी। इसके लिए आलू को दो भागों में काटकर उसे जख्म पर रखें। जलने के तुरंत बाद यह करना काफी लाभकारी होगा।
*🐏🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। सुख के साधन जुटेंगे। प्रमाद न करें।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
विवाद से क्लेश होगा। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। अपेक्षित कार्यों में बाधा होगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
मेहनत सफल रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। धनहानि संभव है। थकान रहेगी। प्रमाद न करें।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। झंझटों में न पड़ें।
👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। जोखिम न उठाएं।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
फालतू खर्च अधिक होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। भय, कष्ट व चिंता का वातावरण बन सकता है। विवाद से बचें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक ��ात्रा सफल रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। लाभ होगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नई योजना बनेगी। विवाद से बचें।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन सहज होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। शत्रु शांत रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
विवाद न करें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। राजकीय बाधा दूर होगी।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
dainiksamachar · 7 months
Text
मंगलुरु प्रेशर कुकर विस्फोट और बेंगलुरु कैफे बम ब्लास्ट के बीच एक जैसा कनेक्शन, DK शिवकुमार का दावा
बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि शहर के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में धमाका और 2022 में मंगलुरु में हुए प्रेशर कुकर विस्फोट के बीच एक संबंध जान पड़ता है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस को पूर्वी बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड इलाके के रेस्तरां में हुई घटना की जांच करने के लिए खुली छूट दी गई है। इसमें 10 लोग घायल हुए हैं।शिवकुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलुरु घटना और इस घटना के बीच एक संबंध जान पड़ता है। (विस्फोट के लिए) इस्तेमाल की गई सामग्रियों में हम एक समानता देख सकते हैं। उनके बीच हम एक संबंध है। दोनों में टाइमर का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंगलुरु और शिवमोगा के पुलिस अधिकारी भी यहां आये हैं तथा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बेंगलुरु वासियों के लिए चिंता की कोई बात नहींशिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु वासियों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है। यह कम तीव्रता का विस्फोट था। विस्फोटकों को स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया था...लेकिन धमाके की आवाज जोरदार थी। टोपी या चश्मा पहनने के बावजूद अपराधी का चेहरा सभी कोणों से दिखाई देता है। उसे तीन-चार कोणों से उसे देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में वह चलते हुए देखा जा सकता है। मंगलुरु में कब हुआ था ब्लास्ट मंगलुरु में नवंबर 2022 में एक प्रेशर कुकर के अंदर रखी एक आईईडी में उस समय विस्फोट हो गया, जब इसे एक ऑटो रिक्शा से ले जाया जा रहा था। घटना की जांच से पता चला था कि आईईडी को कादरी मंजुनाथ मंदिर में लगाया जाना था। जांचकर्ताओं ने पाया था कि मंगलुरु में प्रेशर कुकर विस्फोट ‘इस्लामिक स्टेट-प्रायोजित’ था और इसमें लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी की संलिप्तता थी। सीसीबी कर रही जांचप्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने कहा कि पुलिस को कैफे विस्फोट के सभी पहलुओं की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) जांच कर रही है। उन्होंने 7-8 दल गठित किये हैंद्। वे सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। बेंगलुरु शहर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस को जांच की पूरी छूट दीउन्होंने कहा कि वह (संदिग्ध) बस से आया था। वह वापस कैसे गया, इसका पता लगाया जा रहा है। आपके (मीडिया) पास भी क्लिपिंग है, जिसे प्रसारित किया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस को पूरी छूट दी गई है। यह जिक्र करते हुए कि सरकार विस्फोट की घटना की जांच को लेकर बहुत गंभीर है और किसी को बख्शने का सवाल ही नहीं है, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के गौरव का सवाल है। बीजेपी को जो कहना है कहे और जो कुछ चाहे करे, हमें इसकी कोई परवाह नहीं है। घायलों के इलाज पर बोले शिवकुमार उन्होंने कहा कि अगर वे (बीजेपी) रचनात्मक सहयोग करते हैं, तो ठीक है, लेकिन अगर वे राजनीति करना चाहते हैं, तो उन्हें करने दीजिए। घायलों के इलाज के संबंध में शिवकुमार ने कहा कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के संयुक्त आयुक्त को पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं। हम उनके खर्च का ध्यान रखेंगे। http://dlvr.it/T3WHTp
0 notes
sharpbharat · 2 months
Text
Jamshedpur suicide attempt - बागबेड़ा में खर्च के लिए रुपये न देने पर युवक ने की जान देने की कोशिश, स्थिति गंभीर
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्‌टू के रहने वाले युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश की. घटना मंगलवार सुबह की है. समय रहते परिजनों ने गमछा काटकर उसे बचाया और आनन फानन में उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बतायी है. आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक का नाम मोनू लोहार (18) है. वह टेंट हाउस में मजदूरी…
0 notes
astrovastukosh · 7 months
Text
Aaj Ka Rashifal 24 February 2024: इन राशियों के जीवन में आने-वाला है उतार-चढ़ाव, विस्तार से जाने अपना आज का राशिफल
शनिदेव की कृपा से इन राशियों के जीवन में आएगा उतार-चढ़ाव
शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी और शनिदेव की पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमान जी और शनिदेव की पूजा-उपासना करने से जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।
Aaj Ka Rashifal:
मेष राशि : आज का दिन व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर दूसरों के साथ जुड़ने का है। अपनी अंतर्दृष्टि और राय शेयर करने से न डरें। बस दूसरों की जरूरतों के साथ अपनी जरूरतों को बैलेंस्ड करना याद रखें, क्योंकि आपकी खुद की भलाई को बनाए रखने के लिए खुद की देखभाल महत्वपूर्ण है। आज आपके रिश्तों में थोड़ी खटास आ सकती है, लेकिन अभी उम्मीद का दामन न छोड़ें। विवाद से बचने के बजाय अपने प्रियजनों के साथ खुलकर और ईमानदारी से संवाद करने की कोशिश करें।
वृषभ राशि : जो लोग वित्त और विदेशी ग्राहकों के साथ काम करते हैं, उन्हें विकास के ज्यादा अवसर दिखाई देंगे। व्यापारी आज किसी नई पार्टनरशिप की शुरुआत न करें क्योंकि सितारे उसके समर्थन में नहीं हैं। वित्त के लिए आपके सितारे आज बहुत अच्छे हैं। आप वित्त में मजबूत होंगे और कई विकल्पों में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है। लंबी अवधि के निवेश के लिए शेयर बाजार, सट्टा कारोबार और म्यूचुअल फंड अच्छे विकल्प हैं।
मिथुन राशि : आज अपने प्रियजनों के साथ अपनी बातचीत पर ध्यान दें। हालांकि अपने आप को कुछ सख्त प्यार दिखाना और अपने आप पर सख्त होना ठीक है, लेकिन सुनिश्चित करें कि इसे अपने रिश्ते में न आने दें। अपने करीबी लोगों के साथ कठोर होने से बचें। अवसर आज आपके दरवाजे पर इंतजार कर रहे हैं। जोखिम लेने से न डरें क्योंकि वे आपको कुछ बड़ा करने की ओर ले जा सकते हैं। लेकिन अपने लिए खड़े होने के लिए भी तैयार रहें, क्योंकि कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है।
कर्क राशि : पैसों से जुड़े मामले आपके दिमाग पर भारी पड़ सकते हैं। लेकिन डरे मत। आपकी मेहनत और संकल्प रंग लाएगा। हालांकि, आवेगी खर्च से सावधान रहें और अपने वित्त पर नियंत्रण रखें। याद रखें, एक पैसा बचाया एक अर्जित पैसा है। आत्म-देखभाल के लिए समय निकालें, ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो आपको खुश करें और अपने प्रियजनों से जुड़ें। याद रखें, आपका मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आपका शारीरिक स्वास्थ्य। जरूरत पड़ने पर पेशेवर मदद लेने में संकोच न करें।
सिंह राशि : घरेलू जीवन में विवाद आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप आज अच्छे रहेंगे। ऑफिस में मल्टीटास्किंग की उम्मीद है और चुनौतियां पैदा होंगी। आर्थिक रूप से आज आप अच्छा करेंगे। आपकी लव लाइफ आज खराब हो सकती है क्योंकि कुछ मनमुटाव रहेगा। रिश्तों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से सावधान रहें। दांपत्य संबंधों में यह ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है। आज आपको धैर्य रखने और अच्छे श्रोता बनने की जरूरत है।
कन्या राशि : आज अपने पैसे से चेक इन करने का अच्छा समय है। बेहतर जानकारी प्राप्त करने के तरीके खोजें और अच्छे निर्णय लें कि आप अपने वित्तीय संसाधनों का बेहतर उपयोग कैसे कर सकते हैं। आर्थिक सलाह के लिए यह एक सकारात्मक समय हो सकता है। आज आप अपनी भावनाओं पर विशेष ध्यान दें और इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करने के लिए क्या चाहिए। ऊर्जा आज उन कर्क राशि वालों के लिए एकदम सही है जिन्हें शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों तरह से इलाज की आवश्यकता है।
0 notes