Tumgik
#चाचा चेन
trendingwatch · 2 years
Text
चेन-स्मोकिंग 'अंकल चेन' ने 3.5 घंटे में मैराथन पूरी की
चेन-स्मोकिंग ‘अंकल चेन’ ने 3.5 घंटे में मैराथन पूरी की
द्वारा ऑनलाइन डेस्क चेन स्मोकिंग करने वाले एक चीनी धावक ने शिनजियांग मैराथन को महज साढ़े तीन घंटे में पूरा किया। 50 वर्षीय ने जियांडे, चीन में आयोजित मैराथन को 42 किलोमीटर के धीरज कार्यक्रम में धूम्रपान करते हुए पूरा किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी धावक ‘अंकल चेन’ प्रतिस्पर्धा के दौरान चेन-स्मोकिंग सिगरेट के लिए वायरल हो गया है। ग्वांगझोउ के व्यक्ति की तस्वीरें एक चीनी सोशल मीडिया ऐप पर…
View On WordPress
0 notes
thedhongibaba · 2 years
Text
नाकि अय्याश, चरित्रहीन और चेन स्मोकर नेहरू के नाम पर जिससे कुछ सीखने जैसा है नही
नेहरू चाचा होगा तो -बच्चा भी वैसा ही होगा
0 notes
sharpbharat · 3 years
Text
jamshedpur-police-in- action-नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज, मिली सफलता, 11 किलो गांजा के साथ सोनारी में चाचा-भतीजा गिरफ्तार,सप्लाई चेन तोड़ने में जुटी पुलिस
jamshedpur-police-in- action-नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज, मिली सफलता, 11 किलो गांजा के साथ सोनारी में चाचा-भतीजा गिरफ्तार,सप्लाई चेन तोड़ने में जुटी पुलिस
जमशेदपुरः जमशेदपुर की सोनारी पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गांजा बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में न्यू ग्वाला बस्ती निवासी दिनेश सिंह और अरविंद सिंह उर्फ काला बिहारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिनेश के पास से कुल 4.95 किलो गांजा और अरविंद सिंह के पास से कुल 5.80 किलो गांजा बरामद किया है.(नीचे भी पढ़े) जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
manoranjankumarjha · 3 years
Photo
Tumblr media
खान मार्केट गैंग ... दिल्ली के पेज 3 सेलिब्रिटी, नवनीत कालरा, कुछ दिल्ली के मित्रो के अनुसार lutyen zone में इनकीं अनेकों प्रॉपर्टी है। अरबो की संपत्ति के मालिक है। नवनीत कालरा मशहूर 'खान चाचा' सहित दिल्ली के कई नामी रेस्त्राँ, (टाउन हाल,पब्लिक अफेयर्स, Mister Chow , Nege & Ju) और दिल्ली एनसीआर में ऑप्टिकल बिजनेस की चेन 'दयाल ऑप्टिकल्स' के मालिक है। आज दिल्ली पुलिस के छापो में इनके ठिकानों से 450 कॉन्सेट्रेटर बरामद हुये, 15000 की कीमत के ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरटर यह 75000 में ब्लैक मार्किट कर रहे थे। अरबपतियों का यह हाल है तो एम्बुलेंस वालो का क्या दोष है। ... ईमानदार वही है जिसे मौका नही मिला बस। .. दिल्ली वालो में अधिकतम को मौका मिल ही जाता है जी। 😷😜 साभार (at India) https://www.instagram.com/p/COlUn-aBtVR/?igshid=xpfnaia5wlf7
0 notes
its-axplore · 4 years
Link
पटना के लिए बुधवार आफत का दिन रहा। खाजपुरा व जगदेवपथ में सात और बख्तियारपुर के सालिमपुर के एक काेराेना पाॅजिटिव मिला। पटना में इतनी तादाद में पाॅजिटिव मरीज अबतक मिले थे। जाे 6 लाेग खाजपुरा के हैं उनमें मंगलवार काे काेराेना पाॅजिटिव हुए एक कंपनी के एडमिन के 62 साल के पिता, 57 साल की मां, 45 साल के चाचा, 32 साल के बड़े भाई, उनके कंपनी के 28 साल के एटीएम के कस्टाेडियन, 30 साल की उनकी कंपनी की एचआर एग्जिक्यूटिव व जगदेवपथ के महुआबाग में रहने वाले 42 साल के कंपनी के एचआर मैनेजर हैं। इन साताें काे भी एडमिन के पाॅजिटिव हाेने के बाद मंगलवार काे पाटलिपुत्र हाेटल में क्वारेंटाइन किया गया और सैंपल लिया गया था। सालिमपुर के ग्यासपुर महाजी का 35 साल जाे पाॅजिटिव हुआवह दिल्ली में लेबर है।
तीन-चार दिन पहले वह दिल्ली से पैदल पटना आगया और सिपारा के हरीशचंद्रनगर में खटाल चलाने वाले भाई के यहां रुक गया। दाे दिन पहले उसकी तबीयत खराब हुई ताे मंगलवार काे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। बुधवार काे उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आगई। उसके साथ बख्तियारपुर के काला दियारा के तीन अन्य लेबर भी दिल्ली से आए और पटना हाेते गांव पहुंच गए। इन तीनाें काे काला दियारा के मिडिल स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया है। बख्तियारपुर के कोरोना पॉजिटिव का घर सील कर दिया गया है। पटना में काेराेना पाॅजिटिव की तादाद 9 से बढ़कर 17 हाे जाने से स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन से लेकर स्थानीय लाेगाें में हड़कंप मच गया। 15 अप्रैल से लेकर बुधवार तक 11 नए मरीज मिले हैं। इन 11 में 9 खाजपुरा चेन के हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर पटना में अाठ नए मरीज मिलने की जानकारी दी है।
रीजनल मैनेजर क्वारेंटाइन :कंपनी के रीजनल मैनेजर गए थे दिल्ली और एडमिन मुंबई
खाजपुरा की एक महिला व कंपनी के एडमिन पहले से ही एम्स में भर्ती हैं। सूत्राें के अनुसार एडमिन जनवरी में मुंबई से, जबकि इसी कंपनी के रीजनल मैनेजर मार्च के दूसरे सप्ताह में दिल्ली से आए हैं। बुधवार काे इन्हें भी क्वारेंटाइन किया गया। उनका भी सैंपल लिया गया। इनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आती है ताे कैरियर का पता चल जाएगा।
एचआर और एडमिन की रिपाेर्ट पहले निगेटिव, फिर पाॅजिटिव
सूत्राें के अनुसार एम्स में भर्ती एडमिन की रिपाेर्ट पहले निगेटिव आई थी फिर पाॅजिटिव आगई। एचआर के साथ भी ऐसा ही हुआ। सवाल यह है कि कैसे इतनी जल्दी किसी की रिपोर्ट बदल जा रही है। कहीं न कहीं या किट में कुछ गड़बड़ी है या फिर सैंपल लेने में या फिर ��ांच में। पहले इस तरह की बात नहीं हाे रही थी।
खाजपुरा चेन में नौ पॉजिटिव, जिनमें 5 एक ही परिवार के
खाजपुरा चेन में जाे नाै लाेग पाॅजिटिव हुए हैं उनमें आठ खाजपुरा में ही रहते हैं। एक जगदेवपथ के महुआबाग में। इन आठ में पांच ताे एक ही परिवार के हैं। एडमिन के जाे स्टाफ हैं, वे भी उनके घर के आसपास ही खाजपुरा में रहते हैं। वह महिला भी उसी मोहल्ले में पास में रहती है। वहां से करीब दाे से ढाई किलाेमीटर दूर महुआबाग में एचआर रहते हैं। कंपनी का दफ्तर राजीवनगर के माैर्य पथ में है।
आशंका : खाजपुरा की महिला इस तरह पाॅजिटिव हुई हाेगी आईजीआईएमएस के कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डाॅ. संजय कुमार का कहना है कि खाजपुरा की महिला का पति उस कंपनी की गाड़ी चलाता है। एेसा हाे सकता है कि कंपनी के किसी अधिकारी की ट्रेवल हिस्ट्री हाे। उनसे महिला का पति संक्रमित हुआहाे और ठीक हाे गया जाे उसे पता नहीं चला हाे। पति से ही महिला संक्रमित हुई हाे।
जिला प्रशासन ने खाजपुरा इलाके में बुधवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शेखपुरा से लेकर रुकनपुरा तक के इलाके को सील कर दिया है। राजाबाजार फ्लाई ओवर के नीचे बेली रोड से माेहल्लों में जाने वाली गलियों को बांस-बल्ला लगाकर बंद किया गया है, ताकि वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से बंद हो सके। इसके अलावा आशियाना-दीघा रोड से बेली रोड और बीएमपी से जगदेव पथ की ओर से बेली रोड पर जाने पर रोक लगाने के लिए बांस-बल्ला बांध दिया गया है। देर रात खाजपुरा इलाके में डीएम कुमार रवि के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने घूम-घूम कर माइकिंग के माध्यम से लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। इस मौके पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, डीडीसी रिची पांडेय, सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया उपस्थित थे। सामान की आपूर्ति वार्ड काउंसलर की मदद से डीएम ने कहा कि खाजपुरा इलाका को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इस इलाके में आम लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं में शामिल दूध, सब्जी, किराना सामान की आपूर्ति वार्ड काउंसलर की सहायता से चिह्नित दुकानों से होगी। दुकान सुबह 9 से 11 बजे तक ही खुलेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय निर्धारित किया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस की मोटरसाइकिल गश्ती करने, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनेटाइज करने होम टू होम सर्वे कार्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसका नोडल पदाधिकारी सदर एसडीओ को बनाया गया है। शिव मंदिर गली में दुकान खोलने पर दर्ज होगा केस
खाजपुरा स्थित शिव मंदिर गली में सभी घरों को सेनेटाइज करने का रात तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसकी अलग से मॉनिटरिंग की जा रही है। इस इलाके में सब्जी और किराना दुकान खोलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। किसी तरह की दुकान खोलने पर दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
फ्लाईओवर के नीचे से जाने की किसी को अनुमति नहीं
पूरे इलाके में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दानापुर की ओर से सचिवालय की ओर ड्यूटी करने वालों के साथ अति आवश्यक कार्य से निकलने वाले व्यक्ति राजाबाजार फ्लाईओवर होकर आएंगे। फ्लाईओवर के नीचे से जाने के लिए किसी को अनुमति नहीं मिलेगी।
25 से अधिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती
इस इलाके में लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए 25 से अधिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही राजीवनगर थाना, एयरपोर्ट थाना सहित अन्य संबंधित थाना को अलर्ट जारी किया गया है। डीएम ने आदेश का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
20 हजार घरों का सेनेटाइजेशन दो लाख लोगों की होगी स्क्रीनिंग
डीएम कुमार रवि ने पूरे इलाके के 20 हजार घरों में सघन अभियान चलाकर नगर निगम को सेनेटाइजेशन कराने और सिविल सर्जन को लोगों की स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया है ताकि, कोरोना वायरस के फैलाव को कम्युनिटी ट्रांसफर होने से रोका जा सके। यानी 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खाजपुरा के कोरोना का हॉट स्पॉट बनने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cD4O8e
0 notes
samachara2z · 7 years
Photo
Tumblr media
सुलतानपुर:- दहेज के खातिर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को गोली से उड़ा दिया। हत्या के बाद पति और ससुर दिन भर मनगढ़ंत कहानी बताकर पुलिस को छकाते रहे। पुलिसिया पूछताछ में चंद घंटे में ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। रही सही कसर मायके वालों ने कोतवाली पहुंच पूरी कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने ड्रामेंबाज पति और ससुर को हिरासत में ले लिया। सोमवार की सुबह ��हर के चैक घंटाघर निवासी प्रशांत गुप्ता नगर कोतवाली पहुंचा और प्रभारी कोतवाल केबी सिंह को तहरीर दिया कि वह मार्निंग वाक पर निकला था। सुबह करीब साढे सात बजे ओवर ब्रिज पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छीनकर उसकी पत्नी जया गुप्ता को गोली मार दी। जान बचाने के लिए वह अपने चाचा समीर गुप्ता और प्रदीप गुप्ता के साथ गोलाघाट स्थित डा. एके सिंह के हास्पिटल पर गया था। इस दौरान जया की मौत हो गयी थी। घटना घटित होने के करीब साढ़े चार घंटे बाद बिना पुलिस को सूचना दिए एफआईआर दर्ज कराने पहुंचने पर पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने पति व ससुर और परिवारी जनों से अलग-अलग पूछताछ किया तो सबके बयान अलग-अलग दिखाई दिए। पुलिस जब ओवर ब्रिज पर पहुंची तो वहां पर खून का धब्बा भी नही मिला। जिस गाड़ी से डा. के यहां ले जाना बताया गया उसमें भी खून के छीटे नही पाए गए। सीओ धमेन्द्र सचान की अगुवाई में जब फारेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, एसएसआई केबी सिंह, दरोगा सचिन राठी प्रशांत के घर पहुंचे तो बाथरूम में खून के स्पाट पाए गए। आखिरकार पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा मामला खुल गया। सीओ धमेन्द्र सचान के मुताबिक प्रशांत और घर के अन्य सदस्यों ने रविवार की रात ही जया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के राज को छिपाने के लिए मनगढं़त कहानी रच दी गयी थी। पति, ससुर, सास और नंनद के विरूद्ध हत्या, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ चल रही है। सीओं ने बताया कि जल्द ही हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया जाएगा। कोतवाली पहुंच जया की मां ने उगले कई राज पुलिस की सूचना पर जया की मां सुबोध गुप्ता और विला गुप्ता कोतवाली पहुंचे तो दामाद प्रशांत के ऊपर गुस्से से टूट पड़े। मां ने बताया कि दहेज के खातिर उसकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। रविवार की रात जया ने उसे फोन कर रोते हुए बताया था कि आप लोग कभी मेरी ससुराल नही आइयेगा। रोते हुए जया ने फोन काट दिया था। रात करीब 12 बजे जब उसने जया के फोन पर बात करनी चाही तो उसकी सास ने यह कहकर बात नही करायी थी कि जया ऊपर के कमरे में सो रही है। मां ने यह भी बताया कि जब भी नंनद पहुंचती थी तब-तब घर में बवाल होता था। रात में ही नंनद अपने ससुराल चली गयी थी। दुधमुहे बच्चों पर भी नही आया रहम इलाहाबाद की रहने वाली सुबोध की बेटी जया की शादी 15 दिसम्बर 2013 में प्रशांत के साथ हुई थी। जया के डाई महीने का एक बेटा सतातन और दो साल की बेटी गुड़िया है। अब इनकी देख भाल करने वाला कोई नही है। मां की हत्या हो चुकी है और प्रशांत जेल भेजा जा रहा है। लोगों का कहना है कि हत्यारों को इन मासूम पर भी रहम नही आया। रिपोर्ट : तुफैल इदरीसी
0 notes