Tumgik
#रफाल फाइटर जेट
socialindiatoday · 4 years
Text
आज की प्रमुख ख़बरें | 20 January 2021 Morning Headlines
आज की प्रमुख ख़बरें | 20 January 2021 Morning Headlines
आज किसान-सरकार के बीच 10वें दौर की बैठककिसान संगठनों और सरकार के बीच आज मंथन का दसवां दौर, किसानों को NIA के नोटिस से गर्मा सकता है बातचीत का माहौल, दोपहर दो बजे विज्ञान भवन में बैठक होगी ।वायुसेना के सबसे शक्तिशाली विमान को उड़ाएंगी पायलट भावना कंठ, दिखाएंगी राफेल की रफ्तारमहिला फाइटर पायलट भावना कंठ इस साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी. भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से…
Tumblr media
View On WordPress
1 note · View note
dmchandresh · 4 years
Text
Rafale बनाने वाली कंपनी Dassault के मालिक ओलिवियर दसॉ की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत
Rafale बनाने वाली कंपनी Dassault के मालिक ओलिवियर दसॉ की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत
रफाल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jet) बनाने वाली कंपनी के मालिक ओलिवियर दसॉ (Olivier Dassault) की हेलिकॉप्‍टर हादसे (Helicopter crash) में मौत हो गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
View On WordPress
0 notes
newseaters · 4 years
Text
Republic Day Parade में भावना कंठ वायुसेना के सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट रफाल से भरेंगी उड़ान, दिखाएंगी राफेल की ताकत
Republic Day Parade में भावना कंठ वायुसेना के सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट रफाल से भरेंगी उड़ान, दिखाएंगी राफेल की ताकत
Republic Day Parade: भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से उड़ान भरेंगी और देश के लोगों को राफेल की ताकत दिखाएंगी। Republic Day Parade: महिला फाइटर पायलट भावना कंठ इस साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी। भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से उड़ान भरेंगी और देश के लोगों को राफेल की ताकत दिखाएंगी। इस साल के समारोह में कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे, जिसमें दो रफाल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
gkt49 · 4 years
Text
रफाल की ये क्षमता उसे बनाती है सबसे ताकतवर फाइटर जेट, जानिए 10 बड़ी खूबियां
रफाल की ये क्षमता उसे बनाती है सबसे ताकतवर फाइटर जेट, जानिए 10 बड़ी खूबियां
भारतीय सेना के घातक हथियार परमाणु हमले के लिए सक्षम तो पहले से ही थे लेकिन अब वायुसेना का बाहुबली रफाल भारत की ताकत और मजबूत करेगा. रफाल की परमाणु मिसाइल ले जाने की क्षमता इसे सबसे अलग बनाती है.
View On WordPress
0 notes
gknewstoday · 4 years
Link
दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में शुमार रफाल (Rafale) 29 जुलाई 2020 को भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गया। ये अंबाला स्थित वायुसेना की 17वीं स्‍क्‍वॉड्रन गोल्डन ऐरो का हिस्सा बनेंगे। गोल्डन ऐरो में 18 रफाल तैनात होंगे। फ्रांस से आए 5 रफाल का पहला बैच दोपहर करीब 3.10 बजे अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। 5 रफाल में से तीन विमान एक सीट वाले, जबकि दो डबल सीटर है। राफेल एक मल्टी-रोल कॉम्बैट फाइटर जेट है। एकल सीटर की ईंधन क्षमता 4,700 किलोग्राम और डबल सीटर की ईंधन क्षमता 4,400 किलोग्राम है। इसकी कॉम्बैट रेंज 1,850 किमी है।
0 notes
mdctiindia · 4 years
Photo
Tumblr media
आइए जानें राफेल के बारे में सही एवं सटीक जानकारी... *अत्याधुनिक फाइटर जेट राफेल में एक ऐसा हथियार फिट है, जो इसे दुश्मनों का 'काल' बनाता है,* 3700 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखने वाले फाइटर जेट राफेल में राडार पर एक टन का कैमरा लगा है। यही सुविधा इसे तमाम लड़ाकू विमानों से पूरी तरह से अलग करती है। एक टन के कैमरे से इसका निशाना अचूक होगा। कैमरा इतना सेंस्टिव(संवेदनशील) है कि जमीन पर छोटी से छोटी चीज को भी इससे देखा जा सकेगा। साधारण शब्दों में यदि कहा जाए तो इससे मछली की आंख यानि पिन प्वाइंट पर आसानी से निशाना लगाया जा सकेगा। राफेल के अधिकतम भार ढोने की क्षमता 24500 किलोग्राम है। ईंधन क्षमता 4700 किलोग्राम है। अधिकतम रफ्तार 2200 से 2500 तक किमी प्रतिघंटा है और इसकी रेंज 3700 किलोमीटर है। इसमें घातक एमबीडीए एमआइसीए, एमबीडीए मेटेओर, एमबीडीए अपाचे, स्टोर्म शैडो एससीएएलपी मिसाइलें लगी रहती हैं। इसमें थाले आरबीई-2 रडार और थाले स्पेक्ट्रा वारफेयर सिस्टम लगा होता है। साथ ही इसमें ऑप्ट्रॉनिक सेक्योर फ्रंटल इंफ्रा-रेड सर्च और ट्रैक सिस्टम भी लगा है। 30 एमएम की तोप से 2500 राउंड गोले दागे जा सकते हैं। विमान 1900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। 300 किलोमीटर की रेंज से हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम है। 9.3 टन वजन के साथ 1650 किलोमीटर तक उड़ान भरने में सक्षम बताया जा रहा है। 14 हार्ड प्वाइंट के जरिये भारी हथियार भी गिराने की क्षमता है। आपको बता दें कि फ्रांस से लड़ाकू विमानों के सौदे की पहली खेप के रूप में पांच रफाल विमान भारत पहुंच रहे हैं और खासबात यह है कि भारतीय पायलट ही इन्हें उड़ाकर ला रहे हैं. भारत ने सितंबर, 2016 में फ्रांस के साथ 36 रफाल लड़ाकू विमानों की डील की थी. यह डील करीब 59,000 करोड़ रुपये की है. भारतीय वायुसेना ने सहयोग के लिए फ्रांस की एयरफोर्स को शुक्रिया कहा है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद विमान यूएई के अल डाफरा एयरबेस पहुंचे और आज वहां से चलकर भारत पहुंच रहे हैं. ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी लगातार पाने हेतु अभी हमारा पेज लाइक करें- fb.com/mdvtiindia *योग डिप्लोमा कोर्स करने हेतु तुरंत कॉल करें:* 8542-810-707 Regards: MDVTI INDIA (No.1 Yoga Teacher Training Institute) www.mdvtiindia.org (at Maharishi Dayanand Computer Training Institute, India- MDCTI INDIA Nautanwa) https://www.instagram.com/p/CDRyrr6H923/?igshid=1vchv6uu6iauu
0 notes
dmchandresh · 4 years
Text
Indian Air Force में बढ़ती Rafale की संख्या से दहशत में China, अपने Fighter Jets को अपग्रेड करने में जुटा
Indian Air Force में बढ़ती Rafale की संख्या से दहशत में China, अपने Fighter Jets को अपग्रेड करने में जुटा
चीन अब जितने भी J-20 फाइटर जेट बना रहा है उसमें वह खुद के विकसित इंजन का उपयोग कर रहा है. बीजिंग को लगता है कि उसका बनाया J-20 हर मोर्चे पर रफाल के खिलाफ शक्तिशाली साबित होगा. हालांकि, ये बात अलग है कि चीन का J-20 और पाकिस्‍तान का JF-17 दोनों लड़ाकू विमान हमारे रफाल के आगे कुछ भी नहीं हैं.  
View On WordPress
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
तेजस के बाद अब दूसरे Made In India फाइटर जेट को मंजूरी, INS विक्रमादित्य और विक्रांत पर होगी तैनाती
Tumblr media
यह नया फाइटर जेट अगले छह सालों में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा.
खास बातें
तेजस के बाद दूसरा मेड इन इंडिया फाइटर जेट
ADA ने विकसित करने की दी मंजूरी
अगले छह सालों में उड़ान भरने के लिए होगा तैयार
नई दिल्ली:
नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर पर फाइटर जेट तेजस-एन के लैंडिग को लेकर हुए ट्रायल के सफल रहने के बाद अब एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने दूसरे मेड-इन इंडिया फाइटर जेट को विकसित करने को लेकर मंजूरी दे दी है. यह डबल इंजन वाला फाइटर जेट होगा. NDTV को पता चला है कि 22 मई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की नेवी और एयरफोर्स के चीफ के साथ हुई मुलाकात में ADA ने तेजस के एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन सर्विस में शामिल हो जाने के बाद अब दूसरा फाइटर जेट बनाने की योजना पर चर्चा की, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय के इंटीग्रेटेड हेडक्वॉर्टर (एकीकृत मुख्यालय) की ओर से इस नए फाइटर के लिए Operational Requirements (ORs) जारी कर दिए गए हैं. 
यह भी पढ़ें
यह नया फाइटर जेट अगले छह सालों में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा, जिसके बाद के सालों में इसे INS विक्रमादित्य और जल्द ही नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाने वाले INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा. यह फाइटर जेट पूरी तरह भारत में निर्मित तेजस-एन प्रोटोटाइप का ट्विन इंजन इवॉल्यूशन होगा.
नया फाइटर जेट विकसित करने की यह योजना ऐसे समय में सामने आई है, जब केंद्र सरकार ने अपनी ‘आत्मनिर्भर योजना’ के तहत डिफेंस सेक्टर में बहुत से संरचनात्मक सुधारों की घोषणा की है. ��रकार ने अपने डिफेंस इंपोर्ट में बड़ी कमी लाने का लक्ष्य रखा है.
Tumblr media
नए फाइटर जेट की डिजाइनिंग और डेवलपमेंट में लगी टीम का कहना है कि यह तेजस-एन का एडवांस वेरिएंट है. इसके परफॉर्मेंस का लक्ष्य यूएस नेवी के सर्विस में शामिल Boeing के F/A-18 E/F ‘Super Hornet’ और फ्रेंच नेवी एयरक्राफ्ट कैरियर चार्ल्स डी गॉल पर तैनात मरीन रफाल के तुलना में रखने का है. टीम ने बताया कि इस नए जेट में  इंडियन एयरफोर्स के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के लिए विकसित की जा सकने वाली तकनीकें शामिल की जा सकती हैं लेकिन यह स्टेल्थ फाइटर के कैटेगरी में नहीं आएगा. नए फाइटर जेट के लिए कम से कम तीन डिजाइनों पर अभी रिसर्च चल रही है. 
Tumblr media
फाइटर जेट पूरी तरह भारत में निर्मित तेजस-एन प्रोटोटाइप का ट्विन इंजन इवॉल्यूशन होगा.
सेना में शामिल हो जाने के बाद यह नया फाइटर जेट नौसेना के MiG-29K फाइटर जेट्स की जगह ले लेगा. फिलहाल INS विक्रमादित्य पर ये फाइटर जेट्स तैनात हैं. यूं तो ये हाई-परफॉर्मेंस जेट रहे हैं लेकिन नेवी इसमें सर्विस को लेकर बहुत सारी मुश्किलें झेल रही है. ऐसे में नए फाइटर जेट को इस पहलू पर ज्यादा भरोसेमंद बनाने की कोशिश चल रही है. प्रोजेक्ट पर करीब से काम कर रहे कुछ लोगों ने NDTV को बताया है कि संभावना है कि इस जेट पर कम से कम छह हवा से हवा में मार सकने वाली मिसाइलें लगेंगी और इस दौरान यह दो घंटों तक हवा में रह सकेगा.
वीडियो: तेजस का एक और स्क्वाड्रन
Source link
from WordPress https://ift.tt/371Vjy0
0 notes
news4me · 5 years
Text
indian air force a cut above: वायुसेना ने लॉन्च किया नया मोबाइल गेम, अब टीम बना दुनिया में कहीं भी कर सकेंगे 'दुश्मन' का सफाया - indian air force launched a new game app indian air force a cut above
indian air force a cut above: वायुसेना ने लॉन्च किया नया मोबाइल गेम, अब टीम बना दुनिया में कहीं भी कर सकेंगे ‘दुश्मन’ का सफाया – indian air force launched a new game app indian air force a cut above
[ad_1]
Tumblr media
नई दिल्ली इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट बनकर अब आप अपनी टीम बनाकर ‘दुश्मनों’ से मुकाबला कर सकते हैं। अपने मिशन के लिए मिग- 21, मिग-29, तेजस और रफाल फाइटर जेट में से पंसदीदा फाइटर जेट सिलेक्ट कर सकते हैं। इंडियन एयरफोर्स ने अपने मोबाइल गेम ‘इंडियन एयरफोर्स- ए कट अबव’ का दूसरा वर्जन आज लॉन्च किया। एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा ने यह वर्जन लॉन्च किया। युवाओं और बच्चों का सेना की…
View On WordPress
0 notes
gkt49 · 4 years
Text
महाबली फाइटर जेट रफाल का 'राजतिलक' आज, चीन और पाकिस्तान में दहशत
महाबली फाइटर जेट रफाल का ‘राजतिलक’ आज, चीन और पाकिस्तान में दहशत
देश के महाबली फाइटर जेट रफाल को गुरुवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा.
View On WordPress
0 notes
mastereeester · 4 years
Text
चीन के नंबर-वन फाइटर प्लेन जे-20 को मात देने के लिए 6 रफाल जुलाई अंत तक आ रहे अम्बाला
चीन के नंबर-वन फाइटर प्लेन जे-20 को मात देने के लिए 6 रफाल जुलाई अंत तक आ रहे अम्बाला
(मुकेश कौशिक/रमिंद्र सिंह)लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होने जा रहा है। चीन के नंबर-वन फाइटर प्लेन जे-20 को मात देने के लिए भारत को अगले महीने के आखिरी तक पूरी तरह हथियारों से लेस 6 रफाल फाइटर जेट मिलने जा रहे हैं। रफाल विमान की पहली स्कवाॅड्रन अम्बाला स्थित एयरफाेर्स स्टेशन में तैनात की जाएगी। अम्बाला के 17 गोल्डन एरो स्क्वाॅड्रन के…
View On WordPress
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years
Text
Indian Air Force में बढ़ती Rafale की संख्या से दहशत में China, अपने Fighter Jets को अपग्रेड करने में जुटा
Indian Air Force में बढ़ती Rafale की संख्या से दहशत में China, अपने Fighter Jets को अपग्रेड करने में जुटा
बीजिंग: सीमा विवाद (Border Dispute) के बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही है. मार्च तक वायुसेना के बेड़े में कुछ और रफाल (Rafale) शामिल होने की उम्मीद है. भारत के पास अभी 11 रफाल एयरक्राफ्ट हैं, जिसकी संख्या मार्च तक बढ़कर 17 हो जाएगी. भारतीय वायुसेना में फाइटर जेट रफाल की बढ़ती संख्या से चीन (China) घबरा गया है. रफाल से मुकाबले के लिए वह अपने J-20 स्टील्थ…
View On WordPress
0 notes
aapnugujarat1 · 5 years
Text
पाक. आतंक का रास्ता छोड़कर अपनी समस्याओं पर ध्यान दे : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में सिंह ने बताया कि भविष्य में प्राइवेट इंडस्ट्री की हिस्सेदारी बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर में देश का एक्सपोर्ट अच्छा है और आने वाले समय में इसमें काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है । पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी रक्षा मंत्री ने अपनी समस्याओं पर ध्यान देने और आतंकवाद छोड़ने की सीख दी । कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान उठा रहा है, लेकिन उसे विश्व समुदाय से कुछ खास समर्थन नहीं मिल रहा । रक्षा मंत्री ने पड़ोसी देश को नसीहत देते हुए कहा, पाकिस्तान को कश्मीर को छोड़कर अपने क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए । पाकिस्तान की सीमाओं के अंदर ही कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां काफी परेशानी है । अगर वह आतंक के रास्ते पर चलता रहा तो उसका विनाश निश्चित है । पाकिस्तान अगर नहीं संभलता है तो १९७१ (अलग राष्ट्र बांग्लादेश का निर्माण) के जैसे हालात बन सकते हैं । सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का रास्ता नहीं छोड़ता तो उसे बड़ा नुकसान होगा । वह खुद को विनाशकारी रास्ते पर ले जाने से बचा नहीं सकेगा । रक्षा मंत्री ने कहा, पड़ोसी देश को कश्मीर का मुद्दा उठाने के बजाय अपनी आंतरिक समस्याओं को सुलझाना चाहिए । रफाल डील को लेकर विपक्ष के आरोपों को वोटरों ने नकार दिया और बीजेपी को सीटों की अधिक संख्या के साथ दोबारा सरकार बनाने का मौका मिला । अपने पहले इंटरव्यू में बतौर रक्षा मंत्री अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा, डिफेंस सेक्टर में सरकारी कंपनियों का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन अब प्राइवेट कंपनियों की हिस्सेदारी भी बढ़ रही है । देश के कुल डिफेंस प्रॉडक्शन में प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी अब २० पसेर्ंट से अधिक हो गई है और आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होगी । सिंह हाल ही में पहला रफाल फाइटर जेट प्राप्त करने फ्रांस गए थे और उन्होंने इस एयरक्राफ्ट में उड़ान भी भरी थी । उन्होंने बताया, हमारा लक्ष्य सेनाओं को देश में रिसर्च से बने इक्विपमेंट से लैस करना है । उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट कंपनियां अब ग्लोबल सप्लाइ चेन में शामिल हैं और डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन देश में नई टेक्नॉलजी डिवेलप कर रहा है । इन तकनीक के इस्तेमाल से इंडस्ट्री के साथ पार्टनरशिप में प्रॉडक्शन किया जाएगा । Read the full article
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
तेजस के बाद अब दूसरे Made In India फाइटर जेट को मंजूरी, INS विक्रमादित्य और विक्रांत पर होगी तैनाती
Tumblr media
यह नया फाइटर जेट अगले छह सालों में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा.
खास बातें
तेजस के बाद दूसरा मेड इन इंडिया फाइटर जेट
ADA ने विकसित करने की दी मंजूरी
अगले छह सालों में उड़ान भरने के लिए होगा तैयार
नई दिल्ली:
नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर पर फाइटर जेट तेजस-एन के लैंडिग को लेकर हुए ट्रायल के सफल रहने के बाद अब एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने दूसरे मेड-इन इंडिया फाइटर जेट को विकसित करने को लेकर मंजूरी दे दी है. यह डबल इंजन वाला फाइटर जेट होगा. NDTV को पता चला है कि 22 मई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की नेवी और एयरफोर्स के चीफ के साथ हुई मुलाकात में ADA ने तेजस के एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन सर्विस में शामिल हो जाने के बाद अब दूसरा फाइटर जेट बनाने की योजना पर चर्चा की, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय के इंटीग्रेटेड हेडक्वॉर्टर (एकीकृत मुख्यालय) की ओर से इस नए फाइटर के लिए Operational Requirements (ORs) जारी कर दिए गए हैं. 
यह भी पढ़ें
यह नया फाइटर जेट अगले छह सालों में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा, जिसके बाद के सालों में इसे INS विक्रमादित्य और जल्द ही नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाने वाले INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा. यह फाइटर जेट पूरी तरह भारत में निर्मित तेजस-एन प्रोटोटाइप का ट्विन इंजन इवॉल्यूशन होगा.
नया फाइटर जेट विकसित करने की यह योजना ऐसे समय में सामने आई है, जब केंद्र सरकार ने अपनी ‘आत्मनिर्भर योजना’ के तहत डिफेंस सेक्टर में बहुत से संरचनात्मक सुधारों की घोषणा की है. सरकार ने अपने डिफेंस इंपोर्ट में बड़ी कमी लाने का लक्ष्य रखा है.
Tumblr media
नए फाइटर जेट की डिजाइनिंग और डेवलपमेंट में लगी टीम का कहना है कि यह तेजस-एन का एडवांस वेरिएंट है. इसके परफॉर्मेंस का लक्ष्य यूएस नेवी के सर्विस में शामिल Boeing के F/A-18 E/F ‘Super Hornet’ और फ्रेंच नेवी एयरक्राफ्ट कैरियर चार्ल्स डी गॉल पर तैनात मरीन रफाल के तुलना में रखने का है. टीम ने बताया कि इस नए जेट में  इंडियन एयरफोर्स के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के लिए विकसित की जा सकने वाली तकनीकें शामिल की जा सकती हैं लेकिन यह स्टेल्थ फाइटर के कैटेगरी में नहीं आएगा. नए फाइटर जेट के लिए कम से कम तीन डिजाइनों पर अभी रिसर्च चल रही है. 
Tumblr media
फाइटर जेट पूरी तरह भारत में निर्मित तेजस-एन प्रोटोटाइप का ट्विन इंजन इवॉल्यूशन होगा.
सेना में शामिल हो जाने के बाद यह नया फाइटर जेट नौसेना के MiG-29K फाइटर जेट्स की जगह ले लेगा. फिलहाल INS विक्रमादित्य पर ये फाइटर जेट्स तैनात हैं. यूं तो ये हाई-परफॉर्मेंस जेट रहे हैं लेकिन नेवी इसमें सर्विस को लेकर बहुत सारी मुश्किलें झेल रही है. ऐसे में नए फाइटर जेट को इस पहलू पर ज्यादा भरोसेमंद बनाने की कोशिश चल रही है. प्रोजेक्ट पर करीब से काम कर रहे कुछ लोगों ने NDTV को बताया है कि संभावना है कि इस जेट पर कम से कम छह हवा से हवा में मार सकने वाली मिसाइलें लगेंगी और इस दौरान यह दो घंटों तक हवा में रह सकेगा.
वीडियो: तेजस का एक और स्क्वाड्रन
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%87-made-in-india-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f/
0 notes
bollywoodpapa · 5 years
Text
अभी-अभी : राजनाथ ने की राफेल की शस्त्र पूजा…राफेल पर बनाया ऊं का निशान
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/rajnath-singh-rafale-india/
अभी-अभी : राजनाथ ने की राफेल की शस्त्र पूजा…राफेल पर बनाया ऊं का निशान
आज विजयदशमी के दिन भारतीय वायुसेना को राफेल मिल गया है। रक्षामंत्री राजनाथ ने राफेल को लेकर उसकी शस्त्र पूजा भी की। राजनाथ इस राफेल को अब भारत लेकर आएंगे। राफेल हेंडओवर सैरेमनी में रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा है कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे के दिन भारत को राफेल मिल रहा है। राफेल से भारत की ताकत बढ़ेगी। राजनाथ ने कहा कि राफेल का मतलब आंधी होता है। आज हमारी सेनाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत की रक्षा प्रणाली को मजबूत किया। मैं उनको नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं फ्रांस का शुक्रगुजार हूं कि वो सिर्फ रक्षा ही नहीं अन्य मामलों में भी भारत का साथ देता है।
फाइटर जेट रफाल कई मायनों में खास है। ANI ने भारत को मिलने वाले राफेल की तस्वीर जारी की है। म‍िसाइल कंपनी एमबीडीए के अनुसार, रफाल में दो ऐसी म‍िसाइलें लगी हैं, ज‍िसके कारण भारत हवाई हमले में दुन‍िया में बाहुबली साब‍ित हो सकता है। रफाल में स्कैल्प और मेटेओर दो ऐसी म‍िसाइल लगी हैं जो इंड‍ियन एयरफोर्स के ल‍िए गेमचेंजर साब‍ित होंगी।
स्कैल्प लॉन्ग रेंज की ज‍िसके रहते रफाल को दुश्मन के इलाके में जाने की जरूरत नहीं है। स्कैल्प मिसाइल लंबी दूरी तक मार और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन के लिए ही बनी है। 600 किमी तक मार करने वाली 1300 किलो वजनी स्कैल्प से रफाल राजस्थान से ही पाकिस्तान के करांची जैसे दूसरे बड़े शहर को निशाना बनाया जा सकता है। इसमें 100 किमी तक मार करने वाली दूसरी मिसाइलें भी लगी हैं।
मिटिऑर (Meteor) मिसाइल हवा में हमले को रोकती है। यह बियॉन्ड विजुअल रेंज की सबसे मारक मिसाइल है। इस म‍िसाइल को एमबीडीए ने ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस और स्वीडन की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
मिटिऑर एडवांस रडार गाइडेड म‍िसाइल है। यह क‍िसी भी मौसम में व‍िमानों और म‍िसाइलों को ध्वस्त करती है। सबसे खास बात यह कि रफाल का रडार दुश्मन के रडार को भी जाम करने में सक्षम है।
0 notes
newsdaynight · 5 years
Text
दशहरे पर मिलेगा मिलेगा पहला रफाल फाइटर जेट
Delhi: पहले इस समारोह के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन इसे कुछ सप्ताह के लिए टाल दिया गया। हालांकि, अक्टूबर की तारीख अब पक्की दिख रही है। इस समारोह में राजनाथ सिंह की फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली और दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। http://dlvr.it/RCyP42
0 notes