Tumgik
#वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स
manishbloggistan · 2 years
Text
WhatsApp Loan: अगर आपको है पैसों की जरूरत तो ना लें टेंशन,वॉट्सऐप देगा आपको तुरंत लोन,जानें प्रोसेस
WhatsApp loan: कई बार ऐसा होता है कि हमें अर्जेंट पैसों की जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता है जिसके कारण हम काफी परेशान भी हो जाते हैं. लेकिन अब आप चिंता ना करें क्योंकि वॉट्सऐप (WhatsApp) आपके लिए चुटकियों में आपकी परेशानी को कम करते हुए पैसों की व्यवस्था कर देगा. वॉट्सऐप ने इस सुविधा को फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप पर अपने एआई चैट फीचर का उपयोग करके शुरू किया है.आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
नहीं देना होगा कोई डॉक्यूमेंट
जानकारी के मुताबिक लोन लेने के लिए यूजर को ना कोई डॉक्यूमेंट देना होगा, ना कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई फॉर्म सबमिट करना होगा.
ऑटोमैटिक चेक होगा KYC
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है: “फीचर एक एआई-पावर्ड बॉट है जो ग्राहकों के इनपुट का मिलान करता है और ऑटोमैटिकली केवाईसी चेक करने के साथ फॉर्मल रिक्वेस्ट की सुविधा प्रदान करता है.एक बार वेरिफाइड होने के बाद, यह कुछ क्लिक में आपको क्रेडिट लाइन देता है.
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स केवल +91 80975 53191 नंबर सेव करके कैशे (CASHe) का उपयोग करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं. नंबर सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैट बॉक्स में जाकर Hi टाइप करके भेजना होगा. जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा. इस फीचर के तहत केवाईसी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एआई पावर्ड मोड के जरिए की जाएगी और उसके बाद क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी. बता दें कि ये सुविधा केवल पेड कस्टमर्स (सैलरीड) के लिए है.
0 notes
rudrjobdesk · 2 years
Text
लिंक डिवाइस का बदल सकेंगे नाम, बिजनेस यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आएगा वॉट्सऐप
लिंक डिवाइस का बदल सकेंगे नाम, बिजनेस यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आएगा वॉट्सऐप
नई दिल्ली. वॉट्सऐप एक ऐसे अपडेट पर काम कर रहा है, जो उसके बिजनेस यूजर्स को लिंक किए गए डिवाइस का नाम बदलने की अनुमति देगा. दरअसल, आप एक वॉट्सऐप अकाउंट से अधिकतम चार डिवाइस को लिंक कर सकते हैं. ऐसे में आपको डिवाइस याद रखने में दिक्कत हो सकती है कि अतीत में आपने कौन से डिवाइस इस्तेमाल किए हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए मेटा-स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब इस समस्या को हल करने के लिए इस…
View On WordPress
0 notes
wikinews-in · 2 years
Text
Whatsapp पर घर बैठे कमा स��ते हैं लाखों रुपये, ऐसे करनी होगी शुरुआत
Whatsapp पर घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपये, ऐसे करनी होगी शुरुआत
फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) अब सिर्फ चैटिंग, फोटो और वीडियो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग और मनी ट्रांसफर तक ही सीमित नहीं रही है, बल्कि यह अब ग्राहकों अपनी ऐप के जरिए बिजनेस करने का मौका भी दे रहा है। वॉट्सऐप बिजनेस के जरिए यूजर्स घर बैठे अपने बिजनेस द्वारा लाखों रुपये कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप बिजनेस किस प्रकार काम…
View On WordPress
0 notes
divyabhashkar · 3 years
Text
WhatsApp cool features to its business users soon know everything about it facebook meta achs
WhatsApp cool features to its business users soon know everything about it facebook meta achs
नई दिल्‍ली. मेटा (फेसबुक) के मालिकाना हक वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट (WhatsApp Update) लाता रहता है. अब कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स के लिए खास अपडेट जारी किया है. नए अपडेट से इस प्लेटफार्म को यूज करने वाले बिजनेस यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा. यह अपडेट अभी बीटा प्रोग्राम में है और कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mfvansh · 3 years
Text
WhatsApp cool features to its business users soon know everything about it facebook meta achs
WhatsApp cool features to its business users soon know everything about it facebook meta achs
नई दिल्‍ली. मेटा (फेसबुक) के मालिकाना हक वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट (WhatsApp Update) लाता रहता है. अब कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स के लिए खास अपडेट जारी किया है. नए अपडेट से इस प्लेटफार्म को यूज करने वाले बिजनेस यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा. यह अपडेट अभी बीटा प्रोग्राम में है और कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से होगी लागू, जानें इसके बारे में क्या कहती है ऐप, कैसे होंगे बदलाव Divya Sandesh
#Divyasandesh
WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से होगी लागू, जानें इसके बारे में क्या कहती है ऐप, कैसे होंगे बदलाव
ने कुछ समय पहले अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को पेश किया था, लेकिन जब उसका जमकर विरोध हुआ और यूजर्स ने को त्यागना शुरू किया तो उसने हाल ही में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को रोक दिया। कंपनी ने यह कदम अपने यूजर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने से रोकने के लिए किया और अभी इसको लेकर कार्य कर रही है।
अब ऐसा मालूम चल रहा है कि कंपनी यह साफ करना चाहती है कि 15 मई तक नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों के बीच क्या भ्रम हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वॉट्सऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा अपडेट वर्जन 2.21.4.13 में नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में साफ दिखाया गया है कि यूजर्स को पॉलिसी के में किस प्रकार की गलतफहमी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, वॉट्सऐप अपने यूजर्स के साथ कुछ जानकारी साझा करेगी ताकि नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में उन्हें कुछ समझ आए। पता चला है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं है। जिससे साफ होता है कि यूजर्स की पर्सनल चैट पर्सनल ही रहेगी। दूसरी ओर बिजनेस चैट में ऑप्शन रहेगा। यूजर्स की प्रोफाइल को पर टाग्रेट ऐड देने के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसमें यहा तो उन्हें पॉलिसी को मानना था और अन्यथा उसे डिलीट करना था। हालांकि उसके बाद कंपनी ने पीछे हटते हुए यहा स्टेटमेंट दिया था कि अपडेट से यूजर्स की चैट या प्रोफाइल डेटा का कोई लेना-देना नहीं है। कंपनी यह साफ करना चाहती है कि नई पॉलिसी अपडेट से किसी भी प्रकार से दोस्तों या परिवार के साथ चैट की प्राइवेसी पर प्रभाव नहीं पड़ता है।
इसके अलावा इस अपडेट में वॉट्सऐप पर बिजनेस चैट को लेकर कुछ बदलाव हैं जो कि ऑप्शनल हैं। इसमें यह साफ किया गया है कि कैसे कंपनी यूजर्स का डेटा लेती है। कंपनी ने यह भी साफ किया कि यूजर्स को वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सेफ्टी के बारे में जागरुक करने के लिए काफी कदम उठाएगी। कंपनी किस प्रकार वॉट्सऐप पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर काम करती है, इससे संबंधित काफी जानकारी यूजर्स के साथ शेयर की जाएंगी। 15 मई से नए बिजनेस ऑप्शन उपलब्ध होने से पहले कंपनी धीरे-धीरे यूजर्स को नई पॉलिसी के बारे में समझाएगी और उनसे पर इस समीक्षा चाहेगी।
WhatsApp के लिए पिछले कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं और यह उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते हुआ है। अब वॉट्सऐप एक नए मिशन के लिए कमर कस रहा है और नई पॉलिसी को लेकर भ्रम फैलने से रोकने के लिए एक नया कैंपेन चला रहा है। WhatsApp पर यह आरोप लगा था कि उसने अपने यूजर्स पर अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को थोपने की कोशिश की थी। पहले वॉट्सऐप ने कहा था कि नई पॉलिसी 8 फरवरी से लागू हो जाएंगी, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाते हुए 15 मई कर दिया था।
WhatsApp का क्या कहना है?WhatsApp अब सबसे पहले अपने यूजर्स को जागरुक करना चाहता है और नई पॉलिसी से संबंधित गलतफहमी से लड़ने के तैयार करना चाहता है। अब यह नए कैंपेन के साथ आ रहा है कि लोगों को पता चले कि आखिर नई पॉलिसी से आने से कैसे बदलाव होने वाले हैं और कैसे बदलाव नहीं होंगे।
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग में कहा कि ‘हम नए अपडेट किए गए प्लान को शेयर कर रहे हैं, जिसमें हम WhatsApp यूजर्स से हमारी नई सर्विस पॉलिसी और प्राइवेसी पॉलिसी की समीक्षा करवाएंगे। हमें पहले ही लोगों को काफी भ्रमित होते हए देखा है और लोगों के बीच गलत सूचना पहुंची है और अब हम किसी भी प्रकार का भ्रम दूर करने के लिए तैयार हैं।’
15 मई को क्या होगाजब पहली बार WhatsApp ने अपने यूजर्स को अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में बताया था, तब इसे 8 फरवरी से लागू किया जाना था। मगर जब इसका जमकर विरोध हुआ और लोगों ने वॉट्सऐप को छोड़कर दूसरे ऑप्शन तलाशने शुरू किए तो इसे आगे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया। वहीं सिर्फ तारीख में बदलाव हुआ है, लेकिन नियम और शर्त अभी भी बरकरार हैं। अब नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू की जाएगी।
यूजर्स को सर्विस जारी रखने के लिए नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा। अगर आप इन्हें स्वीकार नहीं करते हैं तो आपको वॉट्सऐप की सर्विस को जारी नहीं रख पाएंगे। हालांकि अब वॉट्सऐप ने काफी कुछ साफ कर दिया है कि यह प्राइवेसी पॉलिसी कैसे काम करेगी और इसका काम क्या है, क्या वॉट्सऐप के यूजर्स की निजी चैट तक पहुंच बनेगी। वॉट्सऐप ने यह साफ किया है कि यूजर्स की चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और इसमें कोई चिंता की बात नहीं है।
WhatsApp नए कैंपेन के तौर पर चैट विंडो के टॉप पर छोटा बैनर डिस्प्ले करेगा। आने वाले एक दो सप्ताह में वॉट्सऐप यूजर्स के लिए छोटे बैनर पेश करना शुरू करेगा। बैनर के जरिए इस के यूजर्स को सूचित किया जाएगा कि नई पॉलिसी कैसे बदलाव लाएगी और कंपनी यूजर्स की कितनी जानकारी एकत्रित करेगी।
सबसे पहले यूजर्स को नई पॉलिसी को रिव्यू करने का समय मिलेगा और फिर उन्हें स्वीकार करने का ऑप्शन दिया जाएगा। यह बैनर चैट के टॉप पर शो होगा। जहां पर उसे पढ़ने के लिए यूजर्स को रिव्यू करने के लिए ‘टैप टू रिव्यू’ पर टैप करना होगा। एक बार आने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप नई पॉलिसी को पढ़ने के लिए रिमाइंड करता रहेगा और फिर उसके बाद नए अपडेट को स्वीकार करने के लिए कहेगा।
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years
Text
वॉट्सऐप की सफाई: पॉलिसी बदलने से यूजर की डेटा सेफ्टी पर नहीं होगा असर, नए बदलाव सिर्फ बिजनेस चैट के लिए किए गए
वॉट्सऐप की सफाई: पॉलिसी बदलने से यूजर की डेटा सेफ्टी पर नहीं होगा असर, नए बदलाव सिर्फ बिजनेस चैट के लिए किए गए
Hindi News Tech auto WhatsApp Issues Clarification After Continuous Social Media Criticism Over The New Update, Says ‘It Is Only For Business Chats’ Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली14 मिनट पहले कॉपी लिंक वॉट्सऐप की नई पॉलिसी कंपनी के लिए मुसीबत बन चुकी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में अब कंपनी इस पर सफाई दे रही है।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mastereeester · 4 years
Text
पॉलिसी बदलने से यूजर की डेटा सेफ्टी पर नहीं होगा असर, नए बदलाव सिर्फ बिजनेस चैट के लिए किए गए [Source: Dainik Bhaskar]
पॉलिसी बदलने से यूजर की डेटा सेफ्टी पर नहीं होगा असर, नए बदलाव सिर्फ बिजनेस चैट के लिए किए गए [Source: Dainik Bhaskar]
वॉट्सऐप की नई पॉलिसी कंपनी के लिए मुसीबत बन चुकी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में अब कंपनी इस पर सफाई दे रही है। उसने कहा कि नए अपडेट से फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। चैट और कॉल डिटेल पहले की तरह सुरक्षित रहेंगी। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी जारी रहेगा। दुनियाभर में वॉट्सऐप के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। बिजनेस चैट के लिए पॉलिसी में बदलाव किए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
rudrjobdesk · 2 years
Text
WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऑर्डर को मैनेज करना होगा आसान
WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऑर्डर को मैनेज करना होगा आसान
नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस देने के लिए ऐप को लगातार अपग्रेड करता रहता है. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने नॉर्मल यूजर्स के अलावा बिजनेस अकाउंट (WhatsApp Business) यूजर्स के लिए भी समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अब वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट यूज करने वालों के लिए एक नए फीचर पर काम चल रहा है, जो ‘ऑर्डर’ के बारे में…
View On WordPress
0 notes
gujarati9-blog · 4 years
Text
नई सुविधा: वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया शॉपिंग बटन; अब सीधे चैट के जरिए कर सकेंगे खरीदारी
नई सुविधा: वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया शॉपिंग बटन; अब सीधे चैट के जरिए कर सकेंगे खरीदारी
[ad_1]
Tumblr media
अब आप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने अपने ऐप पर एक नया शॉपिंग बटन लॉन्च किया है। फेसबुक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सऐप शॉपिंग बटन को रोलआउट कर दिया गया है। इसके जरिए कस्टमर्स प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे।
यानी की नए शॉपिंग बटन के एड होने से बिजनेस…
View On WordPress
0 notes
digitalsaurabh · 4 years
Photo
Tumblr media
WhatsApp makes a move towards e-commerce, rolls out a shopping button | वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया शॉपिंग बटन; अब सीधे चैट के जरिए कर सकेंगे खरीदारी नई दिल्ली5 घंटे पहले कॉपी लिंक हर रोज 17.5 करोड़ से अधिक लोग वॉट्सऐप बिजनेस पर मैसेज करते हैं
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
WhatsApp में आने वाला है ये कमाल का फीचर, Facebook की तरह होगा Log Out Divya Sandesh
#Divyasandesh
WhatsApp में आने वाला है ये कमाल का फीचर, Facebook की तरह होगा Log Out
ने हमारे जीवन को पूरा बदल दिया है। जहां पहले हम किसी तक अपनी बात को लिखित रूप में पहुंचाने के लिए फोन से टेक्स्ट मैसेज भेजा करते थे, लेकिन इंटरनेट की सुविधा आने के बाद इसमें बहुत बदलाव आया है। इंटरनेट के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स आईं और उन्होंने मैसेज भेजने का तरीका पूरा ही बदल दिया। उन्हीं इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से सबसे लोकप्रिय वॉट्सऐप (WhatsApp)है।
आज के समय में अगर वॉट्सऐप को हमारे जीवन का हिस्सा कहा जाए तो यह बिलकुल भी गलत नहीं होगा। हाल ही में वॉट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को पेश किया था, जिसके बाद वॉट्सऐप की बहुत किरकिरी हुई। लोगों ने वॉट्सऐप का विकल्प तलाशते हुए अन्य मैसेजिंग ऐप्स की ओर ट्रांसफर होना शुरू कर दिया।
अब हम आपको वॉट्सऐप द्वारा हाल ही में पेश किए गए नए फीचर के बारे में बता रहे हैं, जो कि यूजर्स के लिए बेहद खास है। अब तक वॉट्सऐप का कुछ ऐसा था कि इसमें आने का तो रास्ता है, लेकिन जाने का नहीं है। यानी कि अन्य सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक आदि में आप ऑनलाइन आने के लिए लॉगिन करते हैं और ऑफलाइन जाने के लिए लॉग आउट करते हैं इस प्रकार आप जब तक इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं ��िर्फ तभी तक करते हैं।
ऐसे में क्या होता है कि आपकी पर्सनल लाइफ भी बरकरार रहती है। वहीं वॉट्सऐप में क्या था कि उसमें आप हमेशा लॉगिन रहते हैं यानी कि आपके फोन में इंटरनेट ऑन है तो आपको कभी भी मैसेज या कॉल आ सकते हैं, उस पर कोई भी रोक टोक नहीं है। अब वॉट्सऐप ने लोगों को ब्रेक दने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है, यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
वॉट्सऐप का नया लॉग आउट फीचर: मिली जानकारी के अनुसार, यूजर्स को वॉट्सऐप में नया लॉग आउट फीचर मिलेगा। लंबे समय से इस फीचर्स की डिमांड की जा रही थी और अब यह आने वाला है। अभी क्या होता है कि वॉट्सऐप में सभी यूजर्स फोन में इंटरनेट की सुविधा होने पर 24 घंटे एक्टिव रहते हैं। ऐसे में क्या होता है कि इसमें लगातार मैसेज आने की वजह से हमेशा फोन पर ही नजर बनी रहती है।
कभी ऑफिस से मैसेज तो कभी व्यापार के मैसेज तो कभी दोस्तों और करीबियों के मैसज। ऐसे में पर्सनल लाइफ कहीं न कहीं कम होती जा रही है। अब जब लगातार कभी भी आपको मैसेज आ सकते हैं तो इससे ब्रेक लेने का आपको समय ही नहीं मिलता है।
फिलहाल या तो इंटरनेट बंद करने पर मैसेज नहीं आते हैं या फिर इस ऐप को अनइंस्टॉल करने का ही चारा रहता है। ऐसा पता चला है कि अब वॉट्सऐस से डिलीट अकाउंट का विकल्प भी हटा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप के बीटा वर्जज में इस नए लॉगआउट फीचर को शामिल कर दिया गया है। बहुत से यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट में यह फीचर नजर आ रहा है।
वॉट्सऐप का नया लॉग आउट फीचर वॉट्सऐप मैसेंजर और वॉट्सऐप बिजनेस वर्जन में दिया जाएगा। यह एप्पल यूजर और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों को मिलेगा। जब तक ऑफिशियली इस फीचर को शामिल नहीं किया जाता है तब तक इस फीचर का इंतजार रहेगा और इसके पूरी तरह आने के बाद वॉट्सऐप से हमेशा जुड़े रहने की आदत में भी सुधार होगा।
0 notes
wowhealthfitness20 · 4 years
Photo
Tumblr media
WhatsApp makes a move towards e-commerce, rolls out a shopping button | वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया शॉपिंग बटन; अब सीधे चैट के जरिए कर सकेंगे खरीदारी नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक हर रोज 17.5 करोड़ से अधिक लोग वॉट्सऐप बिजनेस पर मैसेज करते हैं
0 notes
gujarati9-blog · 4 years
Text
वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया शॉपिंग बटन; अब सीधे चैट के जरिए कर सकेंगे खरीदारी
वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया शॉपिंग बटन; अब सीधे चैट के जरिए कर सकेंगे खरीदारी
Tumblr media
अब आप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने अपने ऐप पर एक नया शॉपिंग बटन लॉन्च किया है। फेसबुक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सऐप शॉपिंग बटन को रोलआउट कर दिया गया है। इसके जरिए कस्टमर्स प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे।
यानी की नए शॉपिंग बटन के एड होने से बिजनेस…
View On WordPress
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 18 to 24 October, 2020 | Truecaller बताएगा क्यों आ रहा फोन? तो गूगल ने बच्चों का डेटा चुराने वाले 3 ऐप्स हटाए; पढ़ें इस वीक के सभी ऐप अपडेट
New Post has been published on https://jordarnews.in/weekly-discriber-which-apps-and-technology-were-updated-18-to-24-october-2020-truecaller-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82/
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 18 to 24 October, 2020 | Truecaller बताएगा क्यों आ रहा फोन? तो गूगल ने बच्चों का डेटा चुराने वाले 3 ऐप्स हटाए; पढ़ें इस वीक के सभी ऐप अपडेट
Hindi News
Tech auto
Weekly Discriber: Which Apps And Technology Were Updated 18 To 24 October, 2020
नई दिल्ली2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉ���्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।
1. ट्रूकॉलर के 3 नए फीचर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल किस काम के लिए आ रहा है, इस बात का पता चल जाए तब कॉल रिसीव करना ज्यादा आसान हो जाएगा। अब कॉलर आईडी का काम करने वाला ट्रूकॉलर (Truecaller) ऐप ऐसा ही फीचर लेकर आ रहा है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब इस ऐप में तीन नए फीचर को जोड़ा गया है। इसमें पहला कॉल रीजन, दूसरा शेड्यूल SMS और तीसरा SMS ट्रांसलेशन शामिल है।
कॉल रीजन : इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल करने की वजह पहले ही सेट कर पाएंगे। ताकि कॉल रिसीव करने वाले यूजर को कॉल रिसीव करने से पहले उसकी वजह का पता चल जाए। यानी ये कॉल पर्सनल, बिजनेस या फिर अर्जेंट रीजन के साथ किया गया है। इस फीचर की मदद से कॉल के दौरान एक नोट भी भेजा जा सकेगा, जिसमें इसकी वजह लिखी होगी। ऐसे में जिन लोगों के पास नए नंबर से कॉल आ रहा है उनके लिए ये फीचर काफी मददगार होगा।
शेड्यूल SMS : इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी इवेंट, मीटिंग या फिर अन्य वजह से किए जाने वाले मैसेज रिमाइंडर को शेड्यूल कर पाएंगे। इसका फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मैसेज भेजते वक्त डेट और टाइम भी सेट करना होगा। ऐसा करने से आपके द्वारा तय किए गए टाइम पर SMS सेंड हो जाएगा।
SMS ट्रांसलेशन : इस फीचर की मदद से किसी अन्य भाषा में मिलने वाले मैसेज को आप अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ पाएंगे। यह फीचर गूगल की ML Kit से पावर्ड है, ऐसे में सभी मैसेज फोन पर ही लोकली प्रोसेस और ट्रांसलेट किए जाएंगे। यह फीचर 59 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें आठ भारतीय भाषाएं हैं। इस फीचर उन लोगों की काफी मदद मिलेगी जिन्हें अंग्रेजी में मैसेज आते रहते हैं, लेकिन यूजर उन मैसेज को पढ़ नहीं पाते।
2. फेसबुक, इंस्टाग्राम से दुर्गा पूजा कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते इस बार फेस्टिवल सीजन में पहले जैसी धूम देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने वर्चुअल दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन को एंटरटेनिंग बनाने के लिए ढेरों फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए हैं।
क्या हैं ये नए फीचर्स?
फेसबुक ने ‘Pujaparikrama’ नाम का AR इफेक्ट पेश किया है। इससे यूजर्स पूजा और पंडाल फेस्टिव एक्सपीरियंस को वर्चुअल तरीके से फील कर पाएंगे। इसी तरह ‘Durga Pujo’ नाम का भी एक AR इफेक्ट से अपने हेड के एक कैजुअल टिल्ट से मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर पाएंगे। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स ज्यादा अट्रेक्टिव स्टोरीज बना पाएंगे।
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा GIFs भी लॉन्च किए हैं। इन्हें जिफ को ‘Pujo’ वर्ड के साथ सर्च करके अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स को ज्यादा एंटरटेनिंग भी बना सकते हैं।
कोरोनावायरस के चलते पश्चिम बंगाल समेत देशभर में इस साल दुर्गा पूजा फेस्टिवल को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जा रहा है। ऐसे में FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज के जरिए आप इस पूजा में शामिल हो सकते हैं। लोग घर से ही देशभर के पूजा पंडालों के अलग-अलग फेसबुक लाइव के जरिए पूरा रिचुअल्स देखे पाएंगे और इनमें हिस्सा ले सकेंगे।
3. गूगल ने 3 ऐप्स हटाए गूगल ने अपने प्ले स्टोर से ऐसे 3 ऐप्स को हटा दिया है जो बच्चों को डेटा चुरा रहे थे। डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) की ओर से इसे लेकर चिंता जताई गई थी। आपको भी फौरन ये ऐप्स अपने फोन से डिलीट कर देने चाहिए। IDCA ने पाया कि Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay ऐप्स यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे और इन ऐप्स को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में साफ है कि ये ऐप्स बच्चों रा डेटा कलेक्ट कर रहे थे और गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
4. बिजनेस ऐप से होगी शॉपिंग वॉट्सऐप अपने बिजनेस ऐप पर जल्द ही ग्राहकों को शॉपिंग करने का मौका देगी। दरअसल, वॉट्सऐप ने बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp Business नाम का अलग ऐप बनाया है। ये ऐसा मार्केट प्लेस है जहां पर चैट के जरिए लोग बिजनेस कर सकते हैं। अब इस प्लेटफॉर्म से जल्द ही डायरेक्ट शॉपिंग करने का नया फीचर मिलने वाला है। वॉट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी।
5. वॉट्सऐप वेब से वीडियो कॉलिंग कंपनी जल्द ही वॉट्सऐप वेब यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग शुरू करने जा रही है। इस फीचर की बीटा वर्जन पर टेस्टिंग की जा रही है। सबकुछ सही रहा तब इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर ��े जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ��े सिलेक्टेड यूजर्स को ये फीचर टेस्ट करने के लिए भेजा है।
6. फेसबुक के नए फीचर की टेस्टिंग सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया है कि अभी फेसबुक का नया फीचर टेस्टिंग की शुरुआती स्टेज में है। इस पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट दिख रहा है उस प्रोडक्ट को नेबरहुड्स (Neighborhoods) कहा जा रहा है। इसमें यूजर्स अपना पता भरकर एक यूनिक नेबरहुड्स प्रोफाइल बना सकते हैं। इस पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, यह सच है कि फेसबुक कनाडा के कैलगरी (Calgary) मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
Source link
0 notes