Tumgik
#adgzoneprayagraj
zainulrunner · 2 years
Photo
Tumblr media
Official announcement of flag off by *chief guest Prem Prakash - ADG Prayagraj Zone* with Dr Rakesh Singh - IG Prayagraj Range Shailesh Kumar Pandey - SSP Prayagraj Dinesh Kumar Singh - SP City Prayagraj Ravi Shankar Nim - SP Protocol Ajeet Singh Chauhan - CO Colonelganj Varun Kumar - CO Under Trainee At 11 o clock from sangam Prayagraj 17 August 2022. @adgzoneprayagraj @namamigange @amritmahotsav @ministryofculturegoi @ministry_of_jal_shakti @myogi_adityanath @upgovt @narendramodi @adgzonelucknow #moradabadcity #fitindiamovement #namamigange #ganga #run #water #IndependenceDay #HarGharTiranga #indian (at Allahabad, India) https://www.instagram.com/p/ChVIYqDvOv6/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
मेडिकल कॉलेज कैम्पस व घुरपुर में मिली युवक की लाश 3 दिन में 8 हत्या से दहल उठा प्रयागराज #प्रयागराज: शांतिप्रिय शहर के रूप में प्रसिद्ध प्रयागराज इन दिनों लगातार तीन दिनों में 8 हत्यायो से दहल उठा है । पहले जार्जटाउन फिर खुल्दाबाद और अब मेडिकल कॉलेज कैंपस व घूरपुर में दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मेडिकल कॉलेज में जिस युवक की लाश मिली है वह यही संविदा कर्मचारी है जबकि घूरपुर तालाब में जिस युवक की लाश मिली है उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी इस तरह होली के दिन से हत्या का जो सिलसिला शुरू हुआ आज तीसरे दिन तक निरंतर जारी है लगातार जिले में हो रही हत्याओं से जहां पुलिस अफसरों के माथे पर शिकन आ गई है तो वही प्रयागराज के विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोग कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं गौरतलब है कि एसएसपी ने कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में जार्जटाउन के छह पुलिसकर्मी को पहले ही निलंबित कर दिया उसके बाद राडार पर खुल्दाबाद की पुलिस है अब देखना यह है कि नवाबगंज में हुई 55 वर्षीय रामनरेश उस ननकऊ यादव की हत्या का पर्दाफाश किस तरह करेगी वही जानकारी मिली है कि अतरसुइया थाना अंतर्गत भी दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। जहां तक खुल्दाबाद में हुई वारदात की बात है जो जानकारों की माने तो यह इलाका शुरू से ही अति संवेदनशील रहा है त्यौहार के करीब अक्सर कोई न कोई छोटी बड़ी वारदातें होती आई है जिससे पूर्व में इन इलाकों में पुलिस पिकेट बैठा दी जाती थी लेकिन विगत दिनों होली पर्व पर यहां पर कोई पिकेट की व्यवस्था नहीं थी जबकि वारदात स्थल से खुल्दाबाद थाना सब्जी मंडी चौकी कुछ ही दूरी पर है। अब जबकि वारदात होने के बाद आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है तो ऐसे में अत्यंत आवश्यक है कि अति शीघ्र वारदात स्थल के निकट निरंतर पिकेट की व्यवस्था की जाए तो संभव है कि होने वाली छोटी बड़ी वारदातों पर लगाम अवश्य लग स���ती है। MYogiAdityanath UP Police DGP Office, Lucknow, U.P. #AdgZonePrayagraj #sspprayagraj Prayagraj Police https://www.instagram.com/p/CbUk3rZvwbl/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
मुस्तैद प्रयागराज पुलिस ने लकड़ मंडी वारदात के हमलावरों को किया गिरफ्तार भाजपा की महिला लीडर व कैबिनेट मंत्री कर रहे हैं बचाओ प्रयागराज: ईमानदार निष्पक्ष पुलिस अफसरों के हौसले उस समय पस्त पड़ जाते हैं जब कोई खद्दर धारी हस्तक्षेप कर आरोपी का बचाव करने लगता है वह भी सत्ता पक्ष का प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना अंतर्गत लकड़ मंडी वारदात में कुछ ऐसा ही होने का संकेत मिल रहा है। कल विशेष वर्ग के 3 बच्चों को लकड़ी मंडी के पास करण गौरव व अभय आदि ने जानलेवा हमला किया जिसकी खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के अलावा प्रदेश के शीर्ष पुलिस अफसरों को हुई तो उन्होंने जिले व संबंधित थाने के पुलिस को अतिशीघ्र इस वारदात में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जिसके बाद सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया किंतु पुष्टि अभी नहीं हुई है अन्य की तलाश जारी है सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों की पैरवी में जिले की एक महिला भाजपा नेत्री एक कैबिनेट मंत्री का नाम सामने आ रहा है जो स्थानी पुलिस पर दबाव बना रही है कि समझौता कराकर मामले को रफा-दफा किया जाए जबकि घायल नवयुवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है घायल युवक के परिवार वालों के अनुसार उन्हें प्रयागराज पुलिस व संबंधित थाने की पुलिस पर पूर्ण विश्वास है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल के सलाखों में भेजा जाएगा। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद भी सत्तारूढ़ दल के लीडरानो का हस्तक्षेप समझ से परे है। अब सवाल यह उठता है कि लकड़ मंडी स्थित इसी स्थान पर कई वर्षों से बेकसूर लोगों के साथ कुछ अपराधिक तत्वों का इस तरह का अपराध करना आम बात है समय रहते ऐसे लोगों को सख्त सजा नहीं मिली तो इनके हौसले तो बुलंद होंगे साथ ही पुलिस की साख पर भी बट्टा लगना लाजमी है। #PMOIndia #HomeMinistry #UPCM #MYogiAdityanath #UPGovt #dgpup #UPPolice #up_election_commission #ElectionCommissionOfIndia #ADG #DGUP #adgzoneprayagraj #premprakaships #IGrangePrayagraj #DMPrayagraj #commissionerprayagraj #sspprayagraj #prayagrajpolice #Election2022 (at Prayagraj City) https://www.instagram.com/p/CY1xyT2vRN0/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 3 years
Photo
Tumblr media
सड़क दुर्घटना रोकने व नशे के सौदागरों के खिलाफ जल्द शुरू होगी मुहिम:-एडीजी प्रेम प्रकाश प्रयागराज: सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने और नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान को धार देने के लिए एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में सबसे अधिक दुर्घटना होने वाले स्थान पर निगाह रखने, हादसों को रोकने के लिए गलत दिशा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने व बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा हुई। #rashidjamal #shahareaman #adgzoneprayagraj https://www.instagram.com/p/CTzlluQprO2/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 3 years
Photo
Tumblr media
जनपद में माननीय राष्ट्रपति महोदय के शासकीय भ्रमण के दृष्टिगत श्रीमान् @ADGZonPrayagraj,@igrangealld व DIG/SSP प्रयागराज महोदय द्वारा पुलिस लाइन प्रयागराज सभागार में वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ बैठक की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। #adgzoneprayagraj #igrangealld #DIG/ssp https://www.instagram.com/p/CToKoS7JqK4/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
गणतंत्र दिवस उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्लेटिनम से सम्मानित होंगे एडीजी प्रेम प्रकाश प्रयागराज:अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री प्रेम प्रकाश को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्लेटिनम से सम्मानित क���या जाएगा। @adgzoneprayagraj @uppolice #prayagrajpolice @republic_day_status_2022 @26_january_2022_ https://www.instagram.com/p/CZJ9CNtPfo2/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
खुल्दाबाद के लकड़मंडी वारदात में शामिल एक दर्जन लोग गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त करन अभी भी फरार प्रयागराज: खुल्दाबाद के लकड़ी मंडी के पास बीते दिनों करेली के तीन किशोरों पर जानलेवा हमले की वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी जिसकी जानकारी जनपद के अलावा शासन के शीर्ष अफसरों को भी दी गई जिस पर तत्परता दिखाते हुए आला अफसरों ने मातहतों को निर्देश देकर इस वारदात के अति शीघ्र निवारण का आदेश पारित किया था जिस पर सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी की अगुवाई में पूरी निष्पक्षता से इस वारदात में शामिल लोगो को चिन्हित किया गया इसके उपरांत वारदात में शामिल अधिकतर युवकों को गिरफ्तार किया गया । एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 5 नाबालिक आरोपी है तथा गौरव,अभय,शिवा,आकाश व गोलू नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है इन सभी पर 14/22 धारा 147/323/504/506/307/341 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस की तत्परता ईमानदारी की चर्चा घायल किशोरों के घरवालों के अलावा आसपास के इलाके में भी खूब हो रही है साथ ही हमले में शामिल मुख्य अभियुक्त करन का अभी तक गिरफ्तारी न होने की चर्चा भी आम है कि कहीं किसी सफेदपोश के इशारे पर तो इस शातिर अपराधी को बचाया नहीं जा रहा है? सूत्रों की माने तो बताया जाता है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न नामों से जिले में बनी स्पेशल टीम में का एक सदस्य करन का रिश्तेदार है उसी की रसूख की वजह से व बचा जा रहा है किंतु पुलिस के आला अफसरों की नज़र से वह बच जाए यह संभव नहीं है। @adgprayagraj @sspprayagraj @prayagrajpolice @co1st @adgzoneprayagraj https://www.instagram.com/p/CY61k1aPP8H/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
एडीजी प्रेम प्रकाश के बाद कप्तान अजय कुमार हुए कोरोना पाज़िटिव प्रयागराज: एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा 17 जनवरी 2022 रात 9:56 पर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है इसलिए कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उन से अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें ऐसा एडीजी साहब ने ट्वीट कर कहा था। आज कप्तान अजय कुमार भी हुए संक्रमित तो उन्होंने ने भी बताया कि शरीर और सिर में तेज़ दर्द और गले में ख़राश होने पर मैंने नियमानुसार कोरोना जाँच कराई। मेरा RTPCR टेस्ट पॉज़िटिव आया है। फलतः, मैंने अपने आवास पर ही ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है। यद्यपि मुझे किसी भी तरह की कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है, तथापि नियमानुसार मैं अगले कुछ दिन फ़ील्ड भ्रमण से परहेज़ करूँगा, परन्तु पुलिस प्रशासन से संबंधित सभी मामलों का निकटतम पर्यवेक्षण करता रहूँगा। गुज़ारिश है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे निकट संपर्क में आए हों वे कृपया अपनी जाँच करा सकते हैं। आपको बता दें कि शहर के एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं। @adgzoneprayagraj @uppolice #prayagrajpolice @creators @instagram @uniteagainstcovid19 https://www.instagram.com/shahar_aman/p/CY6pXSCv1gv/?utm_medium=tumblr
0 notes
shahar-e-aman · 2 years
Photo
Tumblr media
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्कूल/कालेजों के प्रबन्धकगणों के साथ बैठक सम्पन्न निर्वाचन कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा-जिलाधिकारी प्रयागराज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को संगम सभागार में स्कूलों के प्रबन्धकों एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को निर्वाचन कार्यों में सहयोग प्रदान करने को कहा तथा जिन कालेजों में जो भी बसे व अन्य वाहन है, आवश्यकतानुसार उसे निर्वाचन से सम्बद्ध किया जायेगा। उन्होंने सभी आरटीओ, एआरटीओ को निर्देशित किया है कि इसकी सूची बनाकर तैयार रखे तथा सबसे वार्ता कर सुनिश्चित कर ले। इसमें कोई लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षदेव पाण्डेय, समस्त एआरटीओ एवं कालेज के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे। #dmprayagraj @adgzoneprayagraj (at Prayagraj City) https://www.instagram.com/p/CY6cXo4vtji/?utm_medium=tumblr
0 notes