Don't wanna be here? Send us removal request.
Text

'मीर' से पूछा जो मैं आशिक़ हो तुम
हो के कुछ चुपके से शरमाए बहुत
.... मीर तक़ी मीर
Photograph by Kapil with Kamini,
Sector-44, Noida
August 2020
0 notes
Text

मिट्टी तेरे महकने से मुझ को गुमान है
बारिश की बूँद बूँद में इक दास्तान है
....सैय्यद अनवार अहमद
Photograph by Kapil with Kamini
Sector-44, Noida, INDIA
21st July 2020
1 note
·
View note
Text

मुस्कुराए बग़ैर भी वो होंट
नज़र आते हैं मुस्कुराए हुए
... अनवर शऊर
Photograph by Kapil with Kamini
Sunder Nursery Heritage Park, Delhi
March 2020
0 notes
Text

वो लुत्फ़ उठाएगा सफ़र का
आप-अपने में जो सफ़र करेगा
....ग़मगीन देहलवी
Photograph by Kapil with Kamini
Sunder Nursery Heritage Park, Delhi
March 2020
0 notes
Text

है हमारे भी तौर का आशिक़
जिस किसी को कहीं हुआ है इश्क़
.... मीर तक़ी मीर
Love gives you high, 2020
Painting by Gurmeet Marwah,
Indian, Born 1984
______________________
है हमारे भी तौर का आशिक़
जिस किसी को कहीं हुआ है इश्क़
Attained the same state as I am,
Who so ever fell in love...
तौर : manner, condition, state, mode
आशिक़ : lover, महबूब का नाम जपना, प्रेमी, अनुरागी, (मुहिब) व्यसनी, लती
0 notes
Text

ज़रा विसाल के बाद आइना तो देख ऐ दोस्त
तेरे जमाल की दोशीज़गी निखर आई
...फ़िराक़ गोरखपुरी
The artist's studio, 1898
Painting by Charles Napier Kennedy,
British, 1852 - 1898
______________________________
ज़रा विसाल के बाद आइना तो देख ऐ दोस्त
तेरे जमाल की दोशीज़गी निखर आई
Oh my friend, Have your glimpse in the mirror just after an erotic meeting , your elegance is glowing with regained maidenhood.
विसाल : प्रेमी-प्रेमिका का मिलन, meeting, union,
आइना : mirror
जमाल : सौंदर्य, beauty, elegance, comeliness
दोशीज़गी : अल्हड़पन, कुमारपन, virginity, maidenhood
निखर : glow
0 notes
Text

हज़ार ढूंढ़िए उस का निशाँ नहीं मिलता
जबीं मिले तो मिले आस्ताँ नहीं मिलता
.... फ़ानी बदायुनी
Searching her at
Tennōji Temple, Osaka, Japan 1927
Painting by Kawase Hasui,
Japanese, 1883-1957
____________________________
हज़ार ढूंढ़िए उस का निशाँ नहीं मिलता
जबीं मिले तो मिले आस्ताँ नहीं मिलता
Once lost, may search thousands places, couldn't find her, may be some imprint here & there but not her & her abode.
निशाँ : imprint, sign, mark
जबीं : forehead, माथा, imprint
आस्ताँ : abode, threshold, shrine, चौखट, दहलीज़, ड्योढ़ी, किसी ऋषि का आश्रम या वली की खानकाह
0 notes
Text

मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई
.. कैफ़ी आज़मी
Photograph by Kapil with Kamini,
Sunder Nursery Heritage Park,
March 2020
0 notes
Text

ये कौन आ गई दिल-रुबा महकी महकी
फ़ज़ा महकी महकी हवा महकी महकी
ख़ुदा जाने किस किस की ये जान लेगी
वो क़ातिल अदा वो क़ज़ा महकी महकी
.... हसरत जयपुरी
Girl at the Window, 1889
Painting by Eugen von Blaas,
Austrian, 1843 - 1931
0 notes
Text

तुम ज़माने की राह से आए
वर्ना सीधा था रास्ता दिल का
... बाक़ी सिद्दीक़ी
Photograph by Kapil,
Okhla Industrial Area, New Delhi
July 2020
0 notes
Text

वहीं के पत्थरों से पूछ मेरा हाल-ए-ज़िंदगी
मैं रेज़ा रेज़ा हो के जिस दयार में बिखर गया
.... अशहर हाशमी
The Ruins (Inner Voices), 1885,
Painting by James Tissot,
French, 1836 - 1902
______________________________
वहीं के पत्थरों से पूछ मेरा हाल-ए-ज़िंदगी
मैं रेज़ा रेज़ा हो के जिस दयार में बिखर गया
Just ask my life story from each rubble's deserted stone, I scattered bit by bit in the whole periphery.
रेज़ा : scrap, piece, atom , desire, कण, जर्रा, कतरन
दयार : territory, region, इलाक़ा
0 notes
Text

पी शौक़ से वाइज़ अरे क्या बात है डर की
दोज़ख़ तेरे क़ब्ज़े में है जन्नत तेरे घर की
... शकील बदायुनी
Priest's Good Gulp, 1901
Painting by Eduard von Grutzner,
German, 1846 - 1925
____________________________
पी शौक़ से वाइज़ अरे क्या बात है डर की
दोज़ख़ तेरे क़ब्ज़े में है जन्नत तेरे घर की
Oh divine preacher, enjoy your wine 🍷
Don't be afraid of after result,
The hell is in your custody,
The heaven is your own property.
वाइज़ : preacher religious
दोज़ख़ : hell
जन्नत : heaven
#rekhta
#ShakeelBadayuni
0 notes
Text

मेरी खामोशियों को समझो तुम
ज़िन्दगी याद में गुज़ारी है
मैं मिटी हूँ तुम्हारी चाहत मे
और कितना मुझे मिटाओगे
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
....हसरत जयपुरी
Poem from heart, 1885
Painting by Vilhelm Rosenstand,
Danish, 1838 - 1915
0 notes
Text

मैंने माँगी थी उजाले की फ़क़त इक किरन 'फ़राज़',
तुम से ये किसने कहा आग लगा दी जाए..
...अहमद फ़राज़
'Life in the eyes of my love Bertina', 1836
Painting by Franz Xaver Winterhalter,
German, 1805 - 1873
Repeat from date July 10th 2014
0 notes
Text

ख़ुश्बू सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो
शीशा कहीं टकराए तो लगता है कि तुम हो
... मसूदा हयात
Photograph by Kapil with Kamini,
India Design Fair 2020, New Delhi
February 2020
0 notes
Text

जाने क्यूँ लोग मेरा नाम पढ़ा करते हैं
मैंने चेहरे पे तेरे यूँ तो लिखा कुछ भी नहीं
....प्रेम भण्डारी
Cold reception, 1922
Painting by Baroness Emma Orczy,
Hungarian-born British, 1865 - 1947
0 notes