#KutumsarGupha
Explore tagged Tumblr posts
Text
Kutumsar Gupha : कुटुम्सर गुफा - छत्तीसगढ़ के अद्भुत पर्यटन स्थल रोचक बाते

कुटुम्सर गुफा(Kutumsar Gupha) - छत्तीसगढ़ के अद्भुत पर्यटन स्थल

Kutumsar Gupha : कुटुम्सर गुफा - छत्तीसगढ़ के अद्भुत पर्यटन स्थल रोचक बाते Kutumsar Gupha छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित है । जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 283 कीमी. की दुरी पर स्थित है । यह छत्तीसगढ़ का बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थलो में एक है। जहाँ हर दीन कई सैलानी घुमने जाते है । यह छत्तीसगढ़ का प्रमुख पिकनिक स्थल में से एक है ।

छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी गुफा यात्रा में लगने वाला समय कुटुम्सर गुफा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 283 कीमी. दुर बस्तर जिले में स्थित है । जहाँ पहुचने में काफी समय लगेगा । लगने वाला समय:- - मोटर सायकल में जाने पर करीब - 5 घण्टा 24 मिनट का समय लगेगा । - कार से जाने पर करीब - 5 घण्टा 28 मिनट का समय लगेगा । - पैदल चल के जाने पर करीब 2 दिन से भी ज्यादा का समय लगेगा । यह गुफा छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले के कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है । यह भारत की सबसे गहरी Kutumsar Gupha गुफा मानी जाती है जो 60-120 फिट गहरी है । इसकी लम्बाई 4500 फिट है । बस्तर के इस गुफा की तुलना कल्र्सवार ऑफ़ केव से की जाती है जो कि विश्व के सबसे लम्बी गुफा है। छत्तीसगढ़ की इस गुफा प्रसिद्ध गुफा की खोज भूगाल के प्रोफेसर डा.षंकर तिवारी ने इस क्षेत्र के स्थानिय निवासियों की मद्द से किया था । इस कुटुम्सर गुफा में रंग-बिरंगी अंधी मछलीयां रहती है। जिसे भूगोल के प्रोफेसर डा.षंकर तिवारी के नाम पर कप्पी ओला षंकराई रखा गया । छत्तीसगढ़ के Kutumsar Gupha का नाम पहले गोपंसर गुफा था जिसे गोपान षब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ छिपा हुआ होता है । लेकिन वर्तमान समय में इसे कुटुम्सर गुफा के नाम से जाना जाता है । इसका यह नाम कुटुम्सर गाँव में स्थित होने के कारण पड़ा । इस गुफा की विषेशताएं लोगो के आकर्शण का केन्द्र है। कुटुम्सर गुफा की विषेशता - यह गुफा चुना पत्थर की गुफा है,यह कोलाब नदी की सहायक नदी कांगेर के किनारे में स्थित है । - यह समुद्र तल से करीब 560 मी की उचाँई पर स्थित है । - इस गुफा की मुख्य सुरंग की लम्बाई लगभग 200 मीटर है । - बारिष के मौसम में यहा पर बाढ़ आ जाती है। - इस गुफा में रंग-बिरंगी अंधी मछलीयां पाई जाती है । यह स्थान चारो ओर हरी-भरी वनस्पत्तियों , पहाडियों से घिरी हुयी है । हय गुफा बहुत ही रहस्यमयी है। कुटुम्सर गुफा जाने सबसे सही समय कुटुम्सर गुफा को आप एक सिमित समय में ही कर सकते है। प्रतिवर्श यह गुफा 1 नवम्बर से 15 जून तक जा सकतें है, लेकिन से समय को छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है । मानसुन के समय इस गुफा में पानी भर जाने के कारण यहा जाना संभव नही हो पाता अर्थात यह गुफा 16 जून से 30 अक्टूबर तक बन्द रहता है । इन डेटा के अनुसार आपको विन्टर के मौसम में जाना सही रहेगा । कुटुम्सर गुफा में लगने वाला शुल्क कांगेर घाटी में ��्थित Kutumsar Gupha तक जाने के लिए जिप्सी का उपयोग करना पडे़गा जिसका किराया करीब 1500 भारतीय मुद्रा है। साथ ही इसी में गाइड चार्ज भी जुडा होता है । कुटुम्सर गुफा के अन्दर प्रवेष करने के लिये 25 रूपये का षुल्क देना पडता हैे।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान आस-पास के अन्य पर्यटन स्थल Kutumsar Gupha के आस-पास कई अन्य पर्यटन स्थल मौजूद है जहाँ इसके साथ-साथ घुमा जा सकता है। ये पर्यटन स्थल निम्न है- - कैलाष गुफा:- 30 कीमी. - कांगेर धारा:- 6 कीमी. - तीरथगढ़ जलप्रपात:- 10 कीमी. - दंडक गुफा:- 7 कीमी. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में बहुत सी अच्छी जगह मौजूद हैं। जिसमें कैलाष गुफा,कांगेर धारा,तीरथगढ़ जल प्रपात,दंडक गुफा आदी । बरसात के दिनों में इस गुफा से कई छोटी-छोटी नदीया बहती है । इनके पानी में कैल्षियम उपस्थित होते हैे। साल में यह गुफा 8 माह तक घुला रहता हैे। अगर आप घुमने षौकिन हो तो छत्तीसगढ़ के इस मनोरम, सुन्दर स्थान पर एक बार जरूर जायें । यह स्थान आपके मन को हर्श-उल्लास से भर देगी । यह स्थान आपको एक नया अनुभव प्रदान करेगी । आप इस जगह से एक अच्छी यादें लेकर जा सकते हैं। Read the full article
#Adventuretourism#Bastarcaves#Caveecology#Caveexploration#Caveformations#Cavegeology#Cavenetworks#Cavesystem#Cavetourism#Cavernouslandscapes#Cavingexperience#Chhattisgarhcaves#Darkcaves#Geologicalwonders#Karstlandscape#KutumsarCave#KutumsarGupha#KutumsarGuphaजिप्सीकिराया#Naturalcaverns#Speleothems#Spelunkingdestination#Stalactiteformations#Subterraneanbeauty#Subterraneanwonders#Undergroundcaves#Undergroundrivers#कांगेरघाटी#कार#कुटुम्सरगुफा#कुटुम्सरगुफाकाशुल्क
1 note
·
View note