Tumgik
#ओएनजीसी शेयर प्राइस
rastranews · 4 years
Text
एशियन पेंट्स शेयर प्राइस: कच्चे तेल में उछाल, इन कंपनियों के शेयरों में निवेश से होगा फायदा
एशियन पेंट्स शेयर प्राइस: कच्चे तेल में उछाल, इन कंपनियों के शेयरों में निवेश से होगा फायदा
मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है. इससे कई सेक्टर्स के अधिक वैल्यूएशन वाले शेयरों की चमक फीकी पड़ सकती है. दरअसल, ये कंपनियां कच्चे तेल का इस्तेमाल कच्चे माल के रूप में करती हैं. इनमें तेल, प्लास्टिक्स, पैकेजिंग प्रोडक्ट, सीमेंट. कंज्यूमर, केमिकल और तेल वितरण कंपनियां शामिल हैं. तेल की कीमतों में आई तेजी से ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को फायदा होगा. इस साल की शुरुआत से ब्रेंट क्रूड ऑयल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
ripplesad-blog · 6 years
Link
सीएलएसए के 22 स्टॉक्स की इस लिस्ट में छह इंडियन मार्केट के दिग्गज हैं। ये ओएनजीसी, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, एसीसी, आईसीआईसीआई प्रू और जी एंटरटेनमेंट हैं। ओएनजीसी के बारे में कहा गया है कि यूनियन गवर्नमेंट ने ऑयल सब्सिडी बजट एलोकेशन 22% बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी को उनके प्रॉडक्ट्स के लिए मिलनेवाला दाम मौजूदा स्टॉक प्राइस के हिसाब से काफी ज्यादा हो सकता है। ओएनजीसी दुनिया की सबसे सस्ती एक्सप्लोरेशन और प्रॉडक्शन कंपनियों में एक है क्योंकि सब्सिडी के दबाव के चलते इसके प्रॉफिट में सुधार की संभावना सीमित रहती है।
ओएनजीसी के अलावा कोल इंडिया दुनिया की बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियों में एक है। फिस्कल ईयर 2020 के अनुमानित प्रॉफिट के हिसाब से इसकी डिविडेंड यील्ड 9% है जो एशिया (जापान को छोड़कर) में तीसरी सबसे ऊंची है। कोल इंडिया का स्टॉक फिस्कल ईयर 2020 के अनुमानित ईपीएस के नौ गुना पर मिल रहा है। इसका रिटर्न ऑन इक्विटी भी 70% है इसलिए इसको लेकर इनवेस्टर्स कंफर्टेबल पोजिशन में रह सकते हैं।
जहां तक भारती एयरटेल की बात है तो यह रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। भारती एयरटेल के मैनेजमेंट के कर्ज घटाने पर फोकस करने, भारती इंफ्राटेल में सेल स्टेक करने और अफ्रीकी बिजनेस के आईपीओ के पब्लिक ऑफरिंग के चलते कंपनी के कर्ज के बोझ में 24% की कमी आ सकती है। CLSA ने भारती एयरटेल के लिए ~410 का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा लेवल से 34% ऊपर है। ICICI प्रू लाइफ में HDFC लाइफ के मुकाबले 40% डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा है। वैल्यूएशन डिस्काउंट घटने से स्टॉक में तेजी आ सकती है।
सीएलएसए की लिस्ट में शामिल एशियाई कंपनियों में स्टैंडर्ड चार्टर्ड, रोबॉट मेकर फानूस, सिंगटेल, बायदू और निनतेंदू शामिल हैं। CLSA ने 10 पिगलेट स्टॉक्स की भी लिस्ट बनाई है जो मूल रूप से स्मॉल कैप कंपनियां हैं, लेकिन इनमें एक भी इंडियन कंपनी नहीं है।
कम वैल्यूएशन पर क्वालिटी स्टॉक, डिस्काउंट पर डिविडेंड ग्रोथ और आकर्षक कीमत पर हाई ग्रोथ यहां क्लिक करें और देखें- Indian Stock Market Tips
0 notes
ajitnehrano0haryana · 5 years
Link
मुंबई। कोरोना के डर से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट और सऊदी अरब के कच्चे तेल के दामों में भारी कटौती के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया। खराब सेंटीमेंट के कारण सेंसेक्स 2450 अंक गिरा तो निफ्टी ने 600 अंकों का गोता लगाया है। अंकों के लिहाज से यह शेयर बाजार की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।
फीसदी के हिसाब से यह 11 साल में सबसे बड़ी गिरावट है। दोपहर करीब 1:30 पर शेयर बाजार में रेकॉर्ड गिरावट के दौरान सेंसेक्स 35200 के करीब था तो निफ्टी 10, 400 के नीचे आ गया। ओएनजीसी, आरआईएल, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भारी गिरावट आई है। हालांकि यस बैंक के शेयरों में तेजी बनी हुई है।
सबसे बड़ी गिरावट के पीछे कोरोना वायरस के अलावा सऊदी अरब और रूस के बीच कच्चे तेल को लेकर छिड़ा प्राइस वॉर भी है। तेल उत्पादन में कटौती के प्रस्ताव पर मॉस्को के सहमत नहीं होने के बाद सऊदी ने तेल के दामों भारी कमी कर दी है।
ओएनजीसी, RIL को बड़ा झटका सबसे अधिक ओएनजीसी शेयरों में 15 पर्सेंट की गिरावट आई। इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में भी 13 पर्सेंट की गिरावट आई है और इसका मार्केट कैप 7 लाख करोड़ से नीचे आ गया है। रिलायंस का मार्केट कैप सिंगल डे में 1.08 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है। रिलायंस के शेयरों में आई गिरावट अक्टूबर 2008 की सबसे बड़ी टूट है।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
Previous articleयस बैंक फ्रॉड : CBI ने मुंबई में 7 स्थानों पर छापे मारे, राणा का परिवार आरोपी
Next articleचांदी 710 रुपये सस्ती, सोने में सुधार, जानिए आज के भाव
पढ़िए व्यापार एवं उद्योग जगत की लेटेस्ट ख़बरें। साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर, तकनीक, शिक्षा, बॉलीवुड, बैंक-बीमा, शेयर मार्केट, कमोडिटी, निवेश, प्रॉपर्टी, इनकम टैक्स और जीएसटी संबंधी समाचार भी मोबाइल, डेस्कटॉप या टेबलेट पर भी पढ़ सकते हैं। आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews.com पर
source https://lendennews.com/archives/68732 https://ift.tt/2v46IhY
0 notes