Tumgik
#महीने की सैलरी
taazanewslive24 · 12 days
Text
Now car loan is easy | 30,000 की सैलरी में ले सकते हैं कार लोन, कितनी आएगी EMI
  Now car loan is easy: आजकल कार लक्ज़री नहीं बल्कि जरूरत की चीज बन गई है. ऐसा हो सकता है कि आप कार खरीदना चाह रहे हों लेकिन सैलरी कम होने के वजह से प्लान टाल दे रहे हों. ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि आप जितनी सैलरी कमा रहे हैं उतने में बैंक आपको कार के लिए लोन देंगे या नहीं. आपकी सैलरी 18,000 रुपये है बता दें कि यदि आपकी सैलरी 18,000 रुपये है तो भी आप कार लोन ले सकते हैं. महीने में 30,000 या…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
सूर्य देव इन पांच राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, इस दिन करने वाले हैं नक्षत्र परिवर्तन, बन रहा है विशेष योग
भगवान सूर्य जून के महीने में अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं और उनके इस नक्षत्र परिवर्तन के बाद कई राशि के जातकों को बंपर लाभ मिलने वाला है. इस दौरान पांच राशियां ऐसी होगी, जिनको बंपर फायदा मिलेगा तथा उनके जीवन में कई शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. भगवान सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से पांच राशि के जातकों को धन लाभ के साथ स्वास्थ्य लाभ पहुंचेगा तथा उनके लिए काफी हितकर माहौल बनेगा. दरअसल, भगवान सूर्य 8 जून को मृगसरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. भगवान सूर्य वर्तमान में रोहिणी नक्षत्र में है तथा वह मृगसरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जिसका, फायदा पांच राशि के जातकों को मिलेगा.
नौकरी पेशा लोगों की बढ़ सकती है सैलरी
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का लाभ मेष राशि को व्यापक रूप से मिलेगा. उनके लिए यह अत्यंत शुभ रह सकता है. जिन लोगों का व्यापार है, उनको धन का लाभ हो सकता है. नौकरी पेशा लोगों के वेतन बढ़ने की संभावना है. तुला राशि के जातकों के लिए भी भगवान सूर्य का यह गोचर काफी शुभ फलदाई होगा. तुला राशि के जातकों को व्यापक आय हो सकता है तथा उनके आमदनी में काफी वृद्धि हो सकती है. उन्हें कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है तथा उनके जीवन में काफी खुशियां आएगी.
भगवान सूर्य के इस गोचर का लाभ सिंह राशि, मिथुन राशि और मकर राशि के जातकों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि भगवान सूर्य के इस गोचर से सिंह राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में काफी खुशहाली आएगी. नव दांपत्य जीवन सुखमय हो जाएगा. इस राशि के जातकों के जीवन में भी आय के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर सबसे अधिक लाभकारी रहने वाला है. अगर आप नौकरी की तलाश में है तो मिथुन राशि के जातकों के लिए यह नौकरी देने वाला गोचर हो सकता है. भगवान सूर्य की कृपा से उनके कारोबार में विस्तार हो सकता है तथा परिवार में सुख शांति बनी रह सकती है. मकर राशि के जातकों को भी इससे काफी फायदा पहुंचाने वाला है. नौकरी लोगों के प्रमोशन की संभावना है तथा उनके करियर में काफी प्रगति आ सकती है.
Consult with World Famous Astrologer
Pandit Subham Shastri Ji
Call : - +91- 9888520774
To Know More Visit: https://www.astrologersubhamshastri.com/
#Astrology#LoveProblem#AstrologerSubhamShastri#DailyHoroscope#Kundli#Jyotish#gemstone#real#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#loveproblemsolution#matchmaking#kundalimilan#kundalianalysis
0 notes
Text
अच्छी टेक्नोलॉजी सीखें, अच्छा कमाएं - मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का फायदा उठाएं
Tumblr media
आजकल हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन होता है. ये फोन हमारे लिए ज़रूरी चीज़ बन चुके हैं. लेकिन कभी न कभी, ये ख़राब भी हो जाते हैं. स्क्रीन टूट जाती है, बैटरी खराब हो जाती है, या फिर कोई अंदरूनी समस्या आ जाती है. ऐसे में आप क्या करते हैं? ज़्यादातर लोग सर्विस सेंटर जाते हैं, और मोटा पैसा खर्च कर फोन ठीक करवाते हैं.
लेकिन क्या होगा अगर आप खुद ही अपना फोन ठीक कर सकें? जी हां, आप सीख सकते हैं! मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स लेकर आप न सिर्फ अपने पैसे बचा सकते हैं, बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. भ���रत में मोबाइल रिपेयरिंग इंजीनियरों की भारी कमी है, और इस फील्ड में कुशल लोगों को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है.
अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं और अच्छा कमाना चाहते हैं, तो मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आइए देखें, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के 10 फायदे कौन से हैं:
1. डिमांड में बढ़ता हुआ करियर:
भारत में करोड़ों लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे फोन भी जटिल होते जा रहे हैं. नतीजा, मोबाइल रिपेयर करने वाले कुशल टेक्निशियनों की मांग लगातार बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में लगभग 18 लाख मोबाइल रिपेयरिंग इंजीनियरों की कमी है.
2. आकर्षक कमाई का मौका:
मोबाइल रिपेयरिंग इंडस्ट्री में कुशल टेक्निशियन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप अपना खुद का रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं, या किसी सर्विस सेंटर में नौकरी कर सकते हैं. अनुभव के साथ, आपकी कमाई भी बढ़ती जाती है. आमतौर पर, एक कुशल मोबाइल रिपेयरिंग टेक्निशियन हर महीने 40 से 50 हज़ार रुपये तक कमा सकता है.
3. खुद का बॉस बनें:
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने का एक बड़ा फायदा ये है कि आप चाहें तो अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप एक छोटा रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं, और अपने हिसाब से काम कर सकते हैं. इससे आपको लचीलापन और स्वतंत्रता मिलती है.
4. हर रोज़ कुछ नया सीखें:
टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है, और नए-नए फोन मार्केट में आ रहे हैं. मोबाइल रिपेयरिंग फील्ड में काम करने के लिए आपको हमेशा सीखते रहना होगा. ये कोर्स आपको न सिर्फ बेसिक रिपेयरिंग टेक्निक्स सिखाएगा, बल्कि आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में भी अपडेट रखेगा.
5. हर फोन की समस्या का हल:
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद, आप स्क्रीन रिप्लेसमेंट, बैटरी रिप्लेसमेंट, चार्जिंग पोर्ट की समस्या, सॉफ्टवेयर की दिक्कतें, और ऐसी ही कई अन्य समस्याओं को आसानी से सुलझा सकेंगे. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की भी मदद कर सकते हैं.
6. भरोसेमंद स्किल्स हासिल करें:
हर किसी को ये भरोसा नहीं होता कि सर्विस सेंटर वाले उनके फोन को सही से ठीक कर पाएंगे. मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने से आपको वो भरोसेमंद स्किल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी फोन की समस्या को अच्छे से समझ और हल कर सकते हैं.
7. प्रैक्टिकल अनुभव का फायदा:
एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग संस्थान अक्सर छात्रों को प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान करते हैं. ये संस्थान जानी-मानी कंपनियों और सर्विस सेंटरों के साथ संपर्क में रहते हैं, और छात्रों को नौकरी दिलाने में मदद करते हैं.
8. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान चुनें:
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स चुनते समय, किसी ऐसे संस्थान को चुनना ज़रूरी है जिसको सरकारी मान्यता प्राप्त हो. इससे आपको कोर्स की क्वालिटी का भरोसा मिलता है, और भविष्य में नौकरी या बिजनेस शुरू करने में भी आसानी होती है.
9. दिल्ली का बेस्ट मोबाइल रिपेयरिंग इंस्टीट्यूट - हाई-टेक इंस्टीट्यूट
दिल्ली में मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए, हाई-टेक इंस्टीट्यूट सबसे बेहतरीन विकल्प है. 2004 से स्थापित, हाई-टेक इंस्टीट्यूट एक आईएसओ और एमएसएमई प्रमाणित संस्थान है, जिसने पिछले 20 सालों में 3 लाख से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग दी है.
हाई-टेक इंस्टीट्यूट व्यापक पाठ्यक्रम, अनुभवी प्रशिक्षकों, उद्योग-मानक उपकरणों और व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर देने के लिए जाना जाता है. वे लेटेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजी के अनुसार अपना पाठ्यक्रम अपडेट रखते हैं, ताकि छात्रों को हर तरह के फोन की मरम्मत करने का हुनर मिल सके. उनके कोर्स में दाखिला लेकर आप स्मार्टफोन की मरम्मत से जुड़ी हर चीज सीखेंगे, जिसमें स्क्रीन रिप्लेसमेंट, बैटरी रिप्लेसमेंट, चार्जिंग पोर्ट की मरम्मत, मदरबोर्ड की समस्याएं, सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतें, और बहुत कुछ शामिल है.
Tumblr media
10. उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करना आपके भविष्य के लिए एक स्मार्ट निवेश है. यह आपको न सिर्फ एक डिमांड में रहने वाला कौशल सिखाता है, बल्कि अच्छी कमाई करने का मौका भी देता है. अगर आप मोबाइल टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हाई-टेक इंस्टीट्यूट का मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स आपके लिए एक शानदार शुरुआत है. उनके अनुभवी प्रशिक्षकों और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ, आप कुछ ही महीनों में एक कुशल मोबाइल रिपेयरिंग टेक्निशियन बन सकते हैं.
इसलिए देर किस बात की? आज ही हाई-टेक इंस्टीट्यूट से संपर्क करें, और अपने भविष्य को मोबाइल टेक्नोलॉजी के रोमांचक क्षेत्र में एक सफल करियर के साथ सुरक्षित करें!
0 notes
shyamsunders-world · 6 months
Text
Top 5 Small Business Idea : 2024 नौकर नहीं अब मालिक बनो ये हैं अब तक के पांच सबसे छोटे और सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले बिजनेस
दोस्तों, आज 2024 का दूसरा दिन है, इसलिए अगर आप 2023 की तरह इस साल भी दूसरों पर भरोसा कर रहे हैं, तो मैं आपको बताता हूँ कि इन 5 Small Business Idea से आप सबसे अधिक पैसा कमा सकते हैं। ये बिजनेस आइडिया सिर्फ 15 से 20 हजार रुपये की प्राइवेट नौकरी से लाखों गुणा बेहतर हैं। यही कारण है कि आप इन पांच छोटे-छोटे बिजनेस आइडिया में से किसी एक को अपने महीने भर की सैलरी से शुरू कर सकते हैं और बड़ी कमाई कर सकते…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
safaltas-blog · 7 months
Text
UP Police SI Salary in Hindi: इन-हैंड सैलरी, ग्रेड पे और अन्य बेनिफिट्स के बारे में
UP Police SI Salary in Hindi- उत्तर प्रदेश में जल्द ही पुलिस विभाग की सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड जल्द ही नोटिस जारी करने वाले है। आपको बता दे की मई महीने में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर नई भर्ती के लिए टेंडर नोटिस जारी किया गया था। जिस वजह से उम्मीद जताई जा रही है इस साल के अंत तक इस भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते है और सब इंस्पेक्टर भर्ती का इंतज़ार कर रहे है तो आपको जरुर जानना चाहिए की उत्तर प्रदेश में एक एसआई को कितना वेतन मिलता है। इससे आपको भर्ती की तैयारी करने में और भी ज्यादा प्रोत्साह�� मिलेगा।
0 notes
techyloanhelp · 8 months
Text
CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan in Hindi | What is CC Loan in Hindi?
Tumblr media
CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan in Hindi | What is CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan | CC Loan kya hai | CC loan kya hai sbi | CC loan full form | सीसी लोन कैसे मिलता है | सीसी अकाउंट कैसे खुलता है | सीसी लिमिट क्या है | CC Limit Kya hai?
हैलो दोस्तों एक बार फिर आप सभी का हमारी वेबसाईट Techy Loan पर आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज हम बात करेंगे CC Loan in Hindi के बारे में, CC लोन का मतलव होता है Cash Credit, इसे शोर्ट फॉर्म में CC कहते है, एक प्रकार का लोन होता है जो  Businessman को दिया जाता है.
अब कुछ लोगो के मन में यह स���ाल आ रहा होगा की यह Cash Credit Loan क्या है, इसको लेने के लिए Apply कैसे करे, और यह CC लोन कैसे मिलता है, Cc लोन किसको मिलता है, CC Loan के फायदे और नुकसान, और इसको लेने के लिए अकाउंट की जरूत होगी की नहीं, इन सभी सवालों के जवाब आज की इस पोस्ट में बताऊंगा.
तो दोस्तों आप Cash Credit Loan in Hindi समझना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ध्यानपूर्वक पढना होगा तभी आप समझ सकेंगे की ये क्या है और इसे कैसे ले
कैश क्रेडिट लोन लोन क्या है? – What is CC Loan in Hindi?
CC Loan in Hindi: हम सब जानते है की जब से इंडिया [ भारत ] में लॉकडाउन लगा था तो हमारा भारत पूरी तरह से बंद हो गया था जिसके चलते भारत की अर्थव्यवस्ता [ Economy ] को काफी नुकसान पंहुचा था और इसी के साथ साथ भारतीय कारोबारियों को भी काफी नुकशान हुआ और उनका धंधा भी चोपट हो गया था.
तो अब आप अपने बिज़नस को फिर से पटरी पर लाने के लिए यह CC लोन एक वरदान के रूप में आपके गिरे हुए बिज़नस को उपर ला सकता है, CC लोन या कैश क्रेडिट लोन एक प्रकार का शॉर्ट-टर्म बिजनेस लोन है जो बैंकों और Financial institution द्वारा दिया जाता है।
यह लोन एक निश्चित समय सीमा के लिए दिया जाता है, जिसे क्रेडिट लिमिट कहा जाता है, व्यापारी इस सीमा के भीतर किसी भी समय पैसे निकाल या जमा कर सकता है।
कारोबारी इस क्रेडिट लिमिट का यूज़ अपनी बिज़नस की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है,जैसे कि कच्चा माल खरीदना हो , कर्मचारियों को सैलरी देना हो, या अचल संपत्ति खरीदना हो .
हम सब लोग यह जानते है हर चीज़ के कुछ-न-कुछ फायदे होते है तो उसी के साथ नुकसान भी होते है वेसे ही कैश क्रेडिट लोन के भी कुछ फायदे है और कुछ नुकसान इसको अच्छे से पड़ने के लिए स्क्रोल करे .
कैश क्रेडिट के लाभ:-
CC लोन के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:
Account Opening: इसका अकाउंट खुलवाने की कोई जरूत नहीं हिया क्योकि जहाँ पर आपका करंट अकाउंट ओपन है वही पर आप कैश क्रेडिट [CC] अकाउंट खोल सकते है.
Instant cash availability: कैश क्रेडिट लोन आपको तुरंत Cash उपलब्ध कराता है, जिससे आप अपने खर्चों को कवर कर सकते हैं या अपनी क्रेडिट कार्ड की सीमा से अधिक खर्च कर सकते हैं।
Less Document: कैश क्रेडिट लोन के लिए आपको कम Document की जरूरत होती है, जिससे आप जल्दी से लोन ले सकते हैं।
Flexible Repayment Plan: इस कैश क्रेडिट लोन एक फायदा है की आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार पेमेंट कर सकते हैं।
कैश क्रेडिट के नुकसान:-
कैश क्रेडिट लोन के कुछ नुकसान हैं:
High interest rates: कैश क्रेडिट लोन पर interest rates आमतौर पर अन्य प्रकार के लोन की तुलना में अधिक होती हैं।
Minimum Commitment Fee: आपको हर महीने एक minimum amount का Pay करना होगा, भले ही आपने उस महीने कोई पैसा नहीं निकाला हो।
Maximum limit: आपको एक Certain limit तक ही कैश क्रेडिट लोन मिल सकता है। यदि आप इस सीमा से अधिक उधार लेते हैं, तो आपको High interest rates का Pay करना होगा।
Bad Credit Score: यदि आप कैश क्रेडिट लोन नहीं चुकाते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
Service Charges:- यदि आपका के पास कैश क्रेडिट का अकाउंट है और आपने इसका यूज़ नहीं किया तब भी आपको इसका Service Charges को pay करना पड़ेगा.
तो दोस्तो यह थे कैश क्रेडिट के लाभ और नुकसान यदि आपको हमारे यह रिसर्च अच्छी लगी तो शेयर करना भूले नहीं अपने दोस्तों के साथ क्योकि पोस्ट लिखने में काफी मेहनत लगती है.
कैश क्रेडिट लोन का उपयोग कैसे करें?
कैश क्रेडिट लोन का उपयोग Business की जरूरतों के लिए यूज़ किया जा सकता है, जैसे:
कच्चे माल की खरीद
इन्वेंट्री बनाए रखना
वेतन और किराए का भुगतान
भंडारण और परिवहन लागत
विज्ञापन और मार्केटिंग
नई मशीनरी या उपकरण खरीदना
कर्ज चुकाना
कैश क्रेडिट लोन किसे मिलता है?
कैश क्रेडिट लोन उन बिज़नस को मिलता है जो अच्छा क्रेडिट कार्ड स्कोर और वित्तीय स्थिति रखते हैं, और उन सभी को जो लोग कंपनी, निर्माण इकाई, व्यवसाय या कारखाने चला रहे है और उनकी बिज़नस की फाइनेंसियल स्थिति ठीक है बैंक आपके लोन आवेदन को मंजूरी देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर, आय और व्यवसाय के फाइनेंसियल स्थिति देखेगा.
एक बहुत जरुरी बात आपको कभी भी इस कैश क्रेडिट लोन का यूज़ अपने उपर खर्च नहीं करने है यदि आप ऐसा करते है तो आपको भारी नुकसान हो सकता है या आपको इसके लिए फाइन भी भरना पड़ सकता है.
कैश क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा? – सीसी लोन कैसे मिलता है
CC लोन प्राप्त करने के लिए, इन सभी दिए पॉइंट को पड़े
एक बैंक या Financial institution से संपर्क करें जो CC लोन Provide करता हो ।
लोन के लिए आवेदन करें और जरुरी Document जमा करें।
बैंक या Financial institution आपके आवेदन को मंजूरी देगा या अस्वीकार कर देगा।
अगर आपका आवेदन मंजूर हो जाता है, तो आपको लोन मिल जाएगा ।
यह भी जरुर पड़े
कैश क्रेडिट लोन प्राप्त करने के लिए, आपको Eligibiliy criteria को पूरा करना होगा:
आपका बिज़नस कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए।
आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।
आपके पास पर्याप्त आय होनी चाहिए जो लोन की किश्तों का भुगतान करने में सक्षम हो।
कैश क्रेडिट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं:
बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक स्टेटमेंट
इनकम प्रूफ
अन्य दस्तावेज जो बैंक द्वारा मांगे जा सकते हैं
सावधानियां: कैश क्रेडिट लोन लेते समय
लोन की Duration और Rate of interest को ध्यान से समझें।
आप अपनी लोन की किश्तों का पेमेंट समय पर कर सकेंगे।
केवल तभी लोन लें जब आपको वास्तव में इसकी जरुरत हो।
इन सभी बातो ध्यान देना वरना आपको बाद में पछताना भी पड़ सकत�� है.
कैश क्रेडिट लोन पर ब्याज दर क्या है? – Cash Credit Loan Interest Rate
Cash Credit Loan Interest Rate कितना होगा यह केवल बैंक और Financial institution अपने अनुसार तय करते है और सभी बैंको अपना अलग अलग Interest Rate हो सकता है जो आमतौर पर 1.20% से 4.99% प्रति माह के बीच होती है। हालांकि, कुछ बैंकों में कैश क्रेडिट लोन की Interest Rate इस से कम या ज्यादा भी हो सकती है।BankInterest Rate (Per Month)HDFC Bank3.4%ICICI Bank3.2%SBI Card2.9%Kotak Mahindra Bank3.1%Axis Bank3.0%Yes Bank1.20% – 2.40% IndusInd Bank3.83% RBL Bank3.99%CitiBank3.75% 
सीसी लोन कैसे काम करता है?
जब एक Business को CC Loan in Hindi मिलता है, तो बैंक एक Current Account खोलता है, जिसमें लोन की राशि जमा की जाती है। Business इस खाते से अपनी जरूरतों हिसाब से धन निकाल सकता है। जब भी बिज़नस को धन की आवश्यकता होती है, तो वह बैंक से लोन ले सकता है और जब भी वह धन वापस कर देता है, तो बैंक उस पर ब्याज लेता है।
कैश क्रेडिट लोन को एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिए कि एक कपड़े की दुकान को अपनी cash की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये का कैश क्रेडिट लोन मिलता है। बैंक एक चालू खाता खोलता है, जिसमें 10 लाख रुपये जमा किए जाते हैं। दुकान इस खाते से अपनी Cash की जरूरतों के लिए धन निकाल सकता है।
उदाहरण के लिए, दुकान कच्चा माल खरीदने के लिए धन निकाल सकती है, या कर्मचारियों को वेतन दे सकती है। जब भी दुकान को धन की आवश्यकता होती है, तो वह बैंक से लोन ले सकता है। जब भी दुकान धन वापस कर देती है, तो बैंक उस पर ब्याज लेता है।
इस तरह से Cash Credit Loan in Hindi का अपना काम करता है मुझे आशा है आपको यह अच्छे से समझ में आया होगा.
सीसी लिमिट क्या है? – Cash Credit Limit क्या है?
सीसी लिमिट (Cash Credit Limit) एक बैंक द्वारा किसी कंपनी को दी जाने वाली short term loan limit है। सीसी लोन को एक वर्ष के लिए दिया जाता है और कंपनी को अपनी Credit History के आधार पर दिया जाता है।
सीसी लिमिट को एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिए एक कंपनी को 10 लाख रुपये की सीसी लिमिट दी गई है। इसका मतलब है कि कंपनी को बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है और इसे एक वर्ष के भीतर चुकाना होगा। कंपनी इस Loan का उपयोग अपनी Daily Cash Flow की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है।
यदि कंपनी को एक महीने में 5 लाख रुपये की Cash की आवश्यकता है, तो यह बैंक से 5 लाख रुपये का लोन ले सकती है और इसे अगले महीने के अंत तक चुका सकती है। इस तरह, कंपनी अपनी Daily Cash Flow की जरूरतों को पूरा कर सकती है और अपनी लोन सीमा का पूरी तरह से उपयोग कर सकती है।
कैश क्रेडिट या बिजनेस लोन में से कोन सा अच्छा है ?
बिजनेस को चलाना और बढ़ाना आसान नहीं होता है, खासकर जब आपके पास कम पैसा होती है। इस समस्या का समाधान है “कैश क्रेडिट” या “बिजनेस लोन” का यूज़ करना। यह आपके बिजनेस को आर्थिक सहायता प्रदान करने का एक तरीका हो सकता है।
कैश क्रेडिट या बिजनेस लोन में से कौन सा बेहतर है? यह आपके बिजनेस की जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आपको एक Fixed amount की जरूरत है जो आप एक specific objective के लिए उपयोग करना चाहते हैं, तो एक बिजनेस लोन बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आपको एक Need flexible credit facility जिसे आप अपनी requirement के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं, तो कैश क्रेडिट बेहतर विकल्प हो सकता है।
यह आप पर निर्भर करता है की आपको कोनसा लोन लेना है, और हम आपको पहले ही बता दे की हमारी वेबसाइट से किसी भी टाइप का लोन नहीं दिया जाता है हम केवल Information प्रोवाइड कराते है|
Conclusion
दोस्तों आप यहा तक आये तो आपको समज में आ गया हो की CC Loan in Hindi दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने हर एक टॉपिक समझाया है, Cash Credit Loan in Hindi | What is CC Loan in Hindi | Cash Credit Loan | CC Loan kya hai | CC loan kya hai sbi | CC loan full form | सीसी लोन कैसे मिलता है | सीसी अकाउंट कैसे खुलता है | सीसी लिमिट क्या है | CC Limit Kya hai?
दोस्तों यदि आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर अपने मित्रो के साथ इस पोस्ट शेयर जरुर करे ताकि हम ऐसा कंटेंट और ला सके।
0 notes
purpleloveenthusiast · 9 months
Text
Monthly Income Scheme: हर महीने कमाई का "GIFT" देता है ये प्लान, गारंटी चाहिए तो यहां मिलेगी बिज़नेस न्यूज़, हिन्दी समाचार | Zee Business Hindi
Monthly Income Scheme: आज के खर्चे निकालने हों या भविष्य की तैयारी करनी हो, आज के वक्त में हमारी सैलरी पूरी नहीं पड़ती. हमारे पास जो अभी जो कमाई है, उसमें ही अपने गोल भी पूरे करने होते हैं, एक अच्छी जिंदगी भी बनानी होती है और भविष्य के लिए बचत भी करनी होती है. ऐसे में अगर आज सही निवेश करें तो आगे का रास्ता काफी आसान हो जाता है. मंथली इनकम स्कीम इसके लिए सही ऑप्शन हो सकते हैं. ऐसा निवेश करें कि हर…
View On WordPress
0 notes
prakhar-pravakta · 10 months
Text
अतिथि विद्वानों को सीएम शिवराज की सौगात, अब हर दिन की जगह हर महीने मिलेगी सैलरी, 50 हजार तक होगा वेतन
भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में हुई अतिथि विद्वानों और अतिथि व्याख्याता की पंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणा की. शिवराज ने यहां पर अतिथि विद्वानों का वेतन मासिक करने के साथ ही उन्हें अवकाश और पीएससी की परीक्षा में भी 25 प्रतिशत पद देने की बात कही.चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को छूने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए कई सौगात में लेकर आ रहे हैं.चुनावी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
vocaltv · 10 months
Text
CG: स्वास्थ्य कर्मचारीयों को डिप्टी CM ने कही ये बड़ी बात,आगामी चुनाव पर दिया बयान
  CG: आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में विद्यानसभा चुनाव होने जा रहा हैं, ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हिंदुस्तान में कहीं ऐसी व्यवस्था नहीं कि 12 महीने काम करें और 13 महीने की सैलरी दें। जो व्यवस्था हिंदुस्तान में कहीं नहीं। उसे छत्तीसगढ़ में कैसे पहले कर सकते हैं। यूनियन वाले दबाव बनाने के लिए ऐसी मांगों को उठाते हैं। ताकि उनमें से…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
veenavenuartfoundation · 11 months
Text
शिवोहम
Tumblr media
आप दैनिक जीवन की व्यस्तता से थककर , थोड़ा सा स्पेस लेने के लिए ,मन को थोड़ी शांति देने के लिए बारिश की इस सुंदर ऋतू में लोनावला की किसी पहाड़ी पर गए हैं। निचे गहरी खाई हैं ,आसपास झरने बह रहे हैं ,बादल आपको छूने के लिए आपके समीप आ रहे हैं , बारिश की नन्ही नन्ही  बुँदे आपको शांत कर रही हैं , आपके विचारों में आपके समक्ष आपका पूरा जीवन किसी नदी की तरह बह रहा हैं , इस जीवन में आये उतार-चढ़ाव , सुख – दुःख ,कष्ट – आनंद ,प्रेम – घृणा सभी आपके सामने से होते हुए गुजर रहे हैं।  आज आप समृद्ध हैं ,परिवार के साथ हैं ,कभी जो स्वप्न देखा था वह आज पूर्ण हो गया हैं फिर भी इस बहती हुई जीवन नदियां को देखकर आपको शांति और सुख की जगह ग्लानि ,क्षोभ ,दुःख और मानसिक संताप ही अधिक हो रहा हैं ,आप संतुष्ट ही नहीं हो पा रहे , सब कुछ प्राप्त करके भी आप अपूर्ण हैं, ऐसा आपको अनुभूत हो रहा हैं। आप विचार करते हैं ,नहीं यह वह जीवन नहीं जो मैंने चाहा था। नहीं यह वह मैं नहीं , जो मैंने कभी बालपन में देखा था ,नहीं यह वह मैं नहीं, यह मेरा जीवन नहीं , यह मैं नहीं ! इस विचार श्रृंखला के चलते अचानक ही आपके मुंह से धीरे से निकल पड़ता हैं ,मैं कौन हूँ ? कौन हूँ मैं ? और अचानक चमत्कार होता हैं। 
आपका यह स्वर सामने वाली पहाड़ी से जाकर टकराता हैं और वहां से एक परावृत ध्वनि यानि इको सुनाई देता हैं , शिवोहम शिवोहम ! 
शिवोहम – शिवोहम। … आप आश्चर्यचकित हो इसका अर्थ समझने के लिए इधर उधर देखते हैं , पर कही कोई नहीं दीखता , कुछ क्षण बाद आपको पुनः वही ध्वनि सुनाई देती हैं, शिवोहम – शिवोहम।  थोड़ा भयग्रस्त हो आप आँखे बंद कर लेते हैं. पर स्वयं को एक बड़े मंदिर में खड़ा पाते हैं ,पत्थर से निर्मित भव्य प्राचीनकालीन मंदिर ,बड़े-बड़े खंबे ,बड़ा सा आँगन और सब तरफ गूं��ती एक ही आवाज – शिवोहम शिवोहम , आप थोड़ा सहम कर सामने देखते हैं ,मंदिर के गर्भगृह में एक बड़ी समई जल रही होती हैं उसका दिव्य प्रकाश गर्भगृह को ज्योतिर्मय कर रहा होता हैं ,आप अधिक ध्यान से देखते हैं , गर्भगृह के मध्य एक कालेपत्थर से निर्मित एक शिवलिंग हैं और शिवोहम की आवाज उसी शिव पिंडी से निकल कर आ रही हैं।  आपकी घबराहट थोड़ी कम होती हैं आप उस शिवलिंग के पास जाते हैं और धीरे से हाथ जोड़ कर बैठ जाते हैं वैसे ही जैसे एक पुत्र एक पिता के पास अपने सारे सुख-दुःख लेकर उसकी छत्रछाया में कुछ क्षण सब भूलकर शांत हो जाने के लिए आ जाता हैं। अब बारी शिवलिंग की हैं ,शिवोहम का अब विस्तार होने लगता हैं –
 मनोबुद्ध्यहङ्कार चित्तानि नाहं,न च श्रोत्रजिह्वे न च घ्राणनेत्रे ,न च व्योम भूमिर्न तेजो न वायुः,चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम् . आप समझते हैं की यह शिव की कोई माया हैं ,आप पुनः पूर्ण शक्ति से साथ स्वयं को लोनावला की पहाड़ी पर ले आते हैं ,वही बहती नदी ,वही बादल ,वही सुंदर वृक्ष और पौधे ! न चाहते हुए भी आप पुनः आपके जीवन का विचार करने लगते हैं और पुनः आपके मुख से निकलता हैं ,यह सब क्या हैं ? यह मेरा जीवन तो नहीं हैं. समय जैसे आपकी आँखों के सामने से बह रहा हैं , आप कही भी कभी भी संतुष्ट और पूर्णरूपेण सुखी नहीं , यह जो सब कुछ आपने किया , अपने और आपके परिवार के लिए किया , कितना किया ,क्या न किया ! आप सोचते हैं  इस सब में मैं कहा हूँ ? क्या हूँ मैं ? कौन हूँ मैं ? आपके मुंह से इतना निकलने की देरी ही थी की वह आवाज – शिवोहम -शिवोहम पुनः सामने वाली पहाड़ी से लौटकर आपके पास आती हैं , आप कुछ अनमने होकर ज्योही आँखे बंद करते हैं स्वयं को पुनः शिवलिंग के समक्ष पाते हैं , फिर शिवलिंग से वही आवाज ,शिवोहम शिवोहम ! आप जड़वत हो सुनते हैं।   “मनोबुद्ध्यहङ्कार चित्तानि नाहं,न च श्रोत्रजिह्वे न च घ्राणनेत्रे ,न च व्योम भूमिर्न तेजो न वायुः”  यह सीधा सीधा आपकी आइडेंटिटी पर घात हैं , आप शिव को ईश्वर और संसार का पिता मानते हैं ,पर आप उनसे भिन्न हैं ,एक शरीर ,एक आत्मा ,एक नाम ! आपका एक मन हैं , एक चित्त हैं , आपके शरीर में सभी इन्द्रियां हैं जिनको प्रसन्न कर आप भी प्रसन्न हुआ करते हैं। अभी-अभी आपके सामने लोनावला की पहाड़ी के ऊपर एक विशाल आकाश था ,आपके पैरो के निचे अब भी धरती हैं , आपके सामने सूर्य का तेज था , नरम – नरम ठंडी बहती पवन थी , और हैं जो आपकी श्वासों में बह ऑक्सीजन बन रही हैं , आप शिव से भिन्न एक मनुष्य हैं ,एक प्राणी ,एक जीवात्मा ! आपको नाम मिला हैं ,एक काम मिला हैं आप शिव से भिन्न एक पूरा एक अस्तित्व हैं ,वो कहाँ जटाधारी ,योगी और आप कहा सांसारिक मनुष्य , जो शनिवार रविवार परिवार के साथ बिता पाने के लिए हर संभव प्रयत्न करता हैं , जो महीने के शुरवात में सैलरी का पैसा पाकर ,या बिज़नेस में थोड़ा प्रॉफिट कमाकर चार चीज़ घर में और जुटा लेता हैं ,काही शिव कैलाशवासी और कहाँ आप किसी सोसाइटी में रहने वाले मानव ! यह कम्पलीट आइडेंटिटी क्राइसेस हैं ,मैं शिव नहीं हूँ ,शिव तो परमात्मा ,परमपुरुष हैं ,मैं तो यह नाम हूँ यह काम हूँ।  आपके मुंह से यह शब्द निकलते ही एक चमत्कार होता हैं आप स्वयं को शिव के समक्ष एक शिवलिंग के रूप में देखते हैं और देखते हैं की यह शिवोहम की ध्वनि आपके भीतर से ही उठकर आ रही हैं , आप समझते हैं की ज्यादा स्ट्रेस की वजह से आपको कोई मानसिक रोग हो गया हैं , आप हर संभव प्रयत्न करते हैं लोनावला की पहाड़ी पर लौटने का ,पर स्वयं को पुनः अपने मानवीय रूप में शिव के समक्ष पाते हैं ,शिव जैसे शिवलिंग में से गा रहे हो और पिता की तरह आपके सर पर हाथ फिराकर आपको समझा रहे हो ,शिवोहम शिवोहम , इस बार आपके सहनशक्ति का बाँध टूट जाता हैं , आप किसी बालक की तरह भड़भड़ाकर रो देते हैं ,और शिव से कहते हैं नहीं शिव मैं नहीं आप हैं ,मैं मनुष्य हूँ ,मेरा यह नाम हैं।  शिव प्रयत्न नहीं छोड़ते, इस बार शिव रूप में आकर आपको धीरे से उठाकर एक नन्हे बालक के समान गोदी में बिठा लेते हैं और जैसे कोई माता लोरी गाती हैं वैसे ही पुनः गाना शुरू करते हैं ! चिदानंद रूप शिवोहम शिवोहम ! इस बार आप शांत हैं ,सुनने समझने की स्थिति में हैं ,शिव अपनी माया को पुकारते हैं ,शिव की माया आपके ह्रदय पर हाथ रखती हैं ,क्षण मात्र में आप स्वयं को अंतरिक्ष की गहराइयों में खड़ा पाते हैं ,जहाँ आप हैं ,स्वयं शिव हैं और शिव की माया हैं।  
धीरे धीरे शिव आपके अंदर समाहित हो जाते हैं और शिव की माया आपके लिए गायन शुरू करती हैं।   “मनोबुद्ध्यहङ्कार चित्तानि नाहं,न च श्रोत्रजिह्वे न च घ्रणने��्रे ,न च व्योम भूमिर्न 
तेजो न वायुः ” इस बार आप अनुभव करते हैं , आप मन नहीं बुद्धि नहीं ,मैं का अहंकार नहीं ,आपका शरीर नहीं ! आप स्वयं को इन सबसे अलग ऐसा कुछ अनुभूत करते हैं जो आपने इससे पहले कभी नहीं किया था ! मनुष्य की छोटी सी बुद्धि अब आपको जकड़े नहीं हैं , नहीं ऑफिस में बैठकर मूवी थिएटर में दौड़ने वाला चंचल गतिमान मन आपके अंदर हैं , जिस नाम को आप इतने समय से अपने अस्तित्व का एक अंग मान रहे थे वह नाम अब आपको याद नहीं , जिस अहंकार को तुष्ट करने के लिए आपने अच्छे बुरे सब प्रत्यन किये ,जिस अहंकार को आप अपना अस्तित्व मान रहे थे वह भी आपके अंदर कही हैं नहीं ! आप अहंकार रहित हैं ,जैसे अहंकार आपका न होकर केवल भ्र्ममात्र हो ,जिस जीभ को अच्छे से अच्छा स्वाद देने के लिए आप न जाने कितने कष्ट उठा रहे थे वह जिव्हा आपके पास हैं ही नहीं ! वह कान जो अपनी प्रशंसा सुनने के लिए तड़पते रहते और उसके लिए भरसक प्रयत्न करते वह आपके पास हैं ही नहीं ! वह नाक जिसे आप रूम फ्रेगरेंस और परफ्यूम ,इत्र की कैद में रखते वह आपकी हैं ही नहीं ,वह आप हैं ही नहीं ! जिस आकाश में आप सूर्य चंद्र तारिकाओं को देखते वह अब हैं ही नहीं ,यह तो कुछ और हैं ! उस धरती को जिसे अपना राज्य मानते वह तो न आपकी हैं, नहीं आपमें कही हैं , आप कुछ और हैं कही और ,यह अनुभूति क्या हैं ? जब तक आप यह समझ पाते आपको पुनः माँ गौरी  की आवाज सुनाई देती हैं।  “न च प्राणसंज्ञो न वै पञ्चवायुः,न वा सप्तधातुः न वा पञ्चकोशः ,न वाक्पाणिपादं न चोपस्थपायु ” आप अनुभव करते हैं ,जिस प्राण की रक्षा के लिए आप न जाने क्या क्या कर रहे थे ,जिसे अपने शरीर में बसा प्राण मान रहे थे ,जिसे अपना प्राण या आप मान रहे थे वह आप हैं ही नहीं ! आप चुपचाप अपने पुराने शरीर के अंदर जाने का उद्यम करते हैं और वहां देखते हैं कि जिसे आप अब तक अपनी प्राण – अपान – सामान – व्यान – उदान वायु मान रहे थे जो आपके शरीर में  कितने ही प्रकार के कार्य कर रही थी ,वह आप हैं ही नहीं ! आप बाहर निकलते हैं आपको याद आता हैं आपके घर में रखा सोने का कड़ा!  आप उसके पास आते हैं , इस आशा से कि इस कड़े को मैंने हमेशा अपने शरीर पर धारण कर रखा ,शायद यही स्वर्ण धातु से बना कड़ा या स्वर्ण मैं हूँ  ? शिव की गौरी मुस्कुराकर उस कड़े में समाहित होकर गाती है। ” न वा पंचधातु ” आप उद्विग्न हो जाते हैं , तो यह कड़ा या यह स्वर्ण या पांच धातु भी मैं नहीं हूँ ? आप पुनः अपने पुराने शरीर में देखते हैं ,आपको पंचकोश दिखाई देते हैं , अन्नमय , प्राणमय ,मनोमय , विज्ञानमय और आनंदमय।  आप सोचते हैं शायद यही कही ,यही मैं हूँ ! आप यह विचार करते न करते ,गौरी पुनः  गाती हैं ” न वा पञ्चकोशः ” , आप सोचते हैं मैं जिंदगी भर बोलता गया ,कहता गया कही मैं वाणी तो नहीं ? या मेरे शरीर में बसा कोई अंग तो नहीं ,शायद मैं हाथो पैरो में शरीर के किसी अंग में हूँ  शायद मैं कोई शारीरिक अंग ही हूँ ,पर फिर आपको सुनाई देता हैं –  ” न वाक्पाणिपादं न चोपस्थपायु ” ! 
आपके सामने अनेकानेक प्रश्न उपस्थित हो जाते हैं , आपको याद आता हैं कैसे आपको प्रोमोशन मिलने के जगह आपके मित्र को मिल गया था आप सोचते हैं ,पक्का मैं विकारो का रूप हूँ ,मैं द्वेष हूँ क्योकि इतने समय से यही मेरे अंदर क्रोध आदि के रूप में बह रहा हैं , मैं शायद लोभ हूँ क्योकि जब चार पैसे ज्यादा मिल रहे थे तो अपनी सुख शांति छोड़कर मैंने एक्स्ट्रा hours काम करना स्वीकार किया , मैं मोह हूँ क्योकि मुझे अपनी संगिनी ,अपने पुत्रो से अधिक कुछ प्रिय नहीं , मेरा घर मेरे लिए संसार का सबसे बड़ा सुख हैं , और हां शायद मैं जलन की भावना भी हूँ ,क्योकि अपनी ही संगिनी की सफलता पर उसके आनंद पर मुझे कई कई बार जलन हुई हैं ! पर हां मैं बड़ा धार्मिक हूँ कर्मकांड ,यज्ञ ,पूजा पाठ मैंने खूब किया हैं , शायद मैं धर्म ही हूँ ,और अर्थ की प्राप्ति उसके लिए तो बचपन से सिर्फ पढता रहा यौवन में सिर्फ कार्य करता रहा ,न दिन देखे न रात ,और उसकी प्राप्ति से ही मुझे बड़ा सुख मिला तो मैं अर्थ अर्थात ही धन हूँ , मैं शायद काम की भावना भी हूँ क्योकि इस ने ही मुझे पुत्र पुत्रियों का सुख दिया हैं , और इस सबसे परे शायद मैं मोक्ष की भावना हूँ ,मैं ही मोक्ष रूप हूँ। 
आप इन्ही विचारों में गूंथकर जैसे ही सुखभाव में मग्न होते हैं , मायामयी पार्वती अपनेआवरण हटाती हैं और गाती हैं ” न  मे द्वेषरागौ न मे लोभमोहौ,मदो नैव मे नैव मात्सर्यभावः,न धर्मो न चार्थो न कामो न मोक्षः”.  तर्क वितर्क के इस जाल में आप थोड़ा और मग्न हो जाते हैं , आप शिवा से कहते हैं – तुम शायद जानती नहीं शिवे ,मैंने बहुतो को सहारा दिया हैं ,उनके जीवन को संवारा हैं , बहुतों को दिशा दी हैं , मेरे पुण्य इतने हैं की मुझे लगता हैं मैं ही पुण्य हूँ। पर हां तुमसे असत्य क्यों कहु , तारुण्य में मुझे एक लड़की पसंद थी उसके भाई को मैंने बिन बात चार छह जड़ दिए थे क्योकि वह नहीं चाहता था मैं उस लड़की से मिलु ! इतना ही नहीं मैंने एक बार ट्रैफिक पोलिस को २०० रूपये की घुस दी थी ताकि वह बिन वजह का झूठा चालान मुझपे न लगाए और मुझे जल्दी से छोड़ दे।  गिनवाने जाओ तो ऐसे बहुतसे छोटे बड़े पापकर्म मैंने किये हैं इसलिए शायद मैं पाप ही हूँ।  तुम्हे ज्ञात हैं गौरी जब पहली बार मुझे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सम्मान मिला था तो बड़ा सुख मिला था ,और जिस दिन अपनी पुत्री का विवाह किया तो सबसे बड़ा आत्मिक सुख मिला , मैं सुखरूप हूँ क्योकि सुख ही हैं जिसने मुझे जीवन से बाँध रखा हैं।  किन्तु एक बार मैं बड़ा दुखी हुआ ,उस दिन मेरी बहन के पति को मैं बचा नहीं सका ,लगा मैं बहुत निर्बल हूँ ,वैसे ही जैसे मैं अपनी कैंसर पीड़िता माँ को बचा नहीं पाया , वह दुःख आज तक मुझे घेरे हुए हैं ,वह दुःख आज तक मेरी रक्तनलिकाओं में बहता हैं ,मुझे लगता हैं मैं दुःख ही हो गया हूँ शिवे ! इस दुःख को समाप्त करने के लिए एक पंडित से बात की उसने बताया एक मन्त्र जिसका मुझे ११०००० जाप करना था, मैंने वह भी किया ,चार तीर्थ भी सपरिवार हो आया , वेद पुराण पढ़े ,कई बार घर में ही यज्ञ करवाए ,इनसे मिली शांति से ही मैं जीवित रह पाया माते ,मुझे लगता हैं मंत्र जाप करते, करते वेदो को पढ़ते मैं स्वयं ज्ञानमय हो गया ,तो मैं ही मंत्र, उसकी शक्ति ,वेद ,यज्ञ ,हवन आदि सभी हूँ।  अरे हां ! मुझे मेरे दुःख से निकालने में और सुख प्रदान करने में ,मेरे शरीर को गढ़ने में भोजन ने बहुत मदद की ,सुस्वादु भोजन जब मैं करता मैं अन्नमय हो जाता ,ऐसा लगता यह स्वाद भरा भोजन मैं ही हूँ ,और इस भोजन का और सब सुखों का भोक्ता तो मैं हूँ ही !
 आपका इतना कहना था , मायामयी गौरी गाने लगी – “न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दुःखं न मन्त्रो न तीर्थो न वेदा न यज्ञ ।अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता”. आपको यह विचित्र लगने लगा , आपने माया से कहा – तुम क्या जानो माता ,मेरी जन्मदायिनी की मृत्यु के पश्चात् जिस दुःख से मैं निकला मैं मृत्यु के भय से व्याकुल रहने लगा , जिस तरह से लोगो ने मुझसे तब व्यहवार किया मैं लोगो में भेद करना सिख गया , फिर कुछ वर्षों पश्चात मैं पिता बना , मैंने और मेरी संगिनी ने माता-पिता बन बच्चो का लालनपालन किया और तबसे मुझे लगने लगा जैसे मैं अपने आसपास रहने वाले हर सरल इंसान का पिता हूँ ,उसे पोषित करने वाली माता भी मैं ही हूँ। मैं सबमे बंधू भाव देखने लगा , सभी का सुखदुख बाटने लगा ,सभी को भाई बहन की तरह प्रेम से सँभालने लगा , कभी गुरु बन जाता कभी शिष्य  मैं एक ही होकर कई- कई बना , माते। शिव की गौरी आपकी यह बात सुन पुनः गुनगुनाने लगी “न मे मृत्युशंका न मे जातिभेदः,पिता नैव मे नैव माता न जन्मः ।न बन्धुर्न मित्रं गुरूर्नैव शिष्यः “
आपको लगता हैं आप गौ��ी से तर्क में हार गए ,इतना ही नहीं आप अपना समस्त हार गए ,आप संदेह और उलझन की उस अवस्था में पहुँच जाते हैं जिसका कोई पार नहीं ,आप पुनः आँखे बंद कर लेते हैं,आपको पुनः शिव दिखाई देते हैं आनंदमय अपने आप में बैरागी की तरह झूमते , न तो मोह ,न उलझन ,न कष्ट ,न दुःख , न पीड़ा न कोई सांसारिक आनंद , न ज्ञान – न अज्ञान , न धन – न मान , न इच्छा – न अनिच्छा , न द्वेष – न राग , न वात्सल्य – न काम , न शरीर से बंधे – न शरीर से ऊपर।  बस निर्विकल्प ,निराकार ,फिर भी साकार , सबमे समाहित ,सारे इन्द्रियों में बसे ,फिर भी इन्द्रियातीत , न मुक्त – न बंधक  मात्र शिव जो सत्य – चैतन्य और परमानन्द स्वरुप हैं।  जो सर्वत्र हैं और कही भी नहीं हैं , जो सब कुछ हैं पर कुछ भी नहीं हैं , जो आप हैं पर आप भी नहीं हैं।  अबकी शिव की  माया आपके देह में प्रवेश कर जाती है लेकिन इस बार कोई प्रश्नोत्तर नहीं होता ! कोई द्वैत नहीं होता , कोई तर्क नहीं होता , आप शिव और शिवा सब एकरूप हो सस्वर गाते हैं – अहं निर्विकल्पॊ निराकाररूपॊ विभुत्वाञ्च सर्वत्र सर्वेद्रियाणाम् ।न चासङ्गतं नैव मुक्तिर्न मेयश्चिदानन्दरूपः शिवोऽहं शिवोऽहम् ! चिदानंद रूप : शिवोहम।
आप आँखे खोलते हैं , स्वयं को पुनः लोनावला की पहाड़ी पर पाते हैं ,वही बादल ,वही झरने वह बहती जीवन नदियां पर आप बदल जाते हैं , अब न कोई शोक हैं ,न विकार , न दैन्य , न साहस , न कोई नाम हैं न नाम से जुड़ा भ्र्ममात्र अस्तित्व ,आप शिव हैं और यह संसार आपकी माया ! अब आपके लिए सब कुछ सरल हैं , सब कुछ आसान हैं। आप पूर्ण हैं ,सचिदानन्द हैं और अगर कुछ हैं तो मात्र यह आनंद हैं।  आप जीवन के अर्थ को ,उसकी वास्तविकता को ,स्वयं को समझ जाते हैं , सब कुछ मानो हल्का – हल्का हो जाता हैं , सब कुछ मानो आपके बचपन सा हो जाता हैं , आनंदमग्न – आनंदमय – आनंदरूप – शिवस्वरूप।  आप मन ही मन आदि शंकराचार्य को धन्यवाद देते हैं निर्वाणषटकम लिखने के लिए और आनंदमय होकर गुनगुनाने लगते हैं चिदानंद रूप : शिवोहम शिवोहम – चिदानंद रूप : शिवोहम शिवोहम – शिवोहम शिवोहम सच्चिदानंदोहाम !
Dr.Radhika Veenasadhika
above article is written by our director Dr.Radhika Veenasadhika and its the copyright property of Veena Venu Art Foundation
0 notes
dainiksamachar · 1 year
Text
गरीबी में पढ़ाई करना था मुश्किल, मां की समझदारी से दो सगी आदिवासी बहनें उठा रहीं लाखों का पैकेज
रांची: बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली आदिवासी समाज की दो सगी बहनों की सफलता की चर्चा आज हर कोई बड़े गर्व से कर रहा है। रांची जिले के सिकीदरी के एक छोटे से गांव में गरीबी और मुफलिसी की जिंदगी जी रही दो सगी बहनों पार्वती और द्रौपदी को जानने वाला कोई नहीं था। बेहद ही गरीबी के कारण दोनों बेटियों का भरण पोषण पार्वती और द्रौपदी की मां के लिए मानो एक पहाड़ जैसा काम था। लेकिन इन्हीं दोनों बेटियों ने आज हैदराबाद स्टेट सोडेक्सो और बरबरेक्यू नेशन कंपनी में नौकरी करके रांची और झारखंड का नाम रोशन कर दिया है। मां की समझदारी से बेटियों ने पढ़ाई पूरी की द्रौपदी और पार्वती दोनों ऐसे परिवार से है जहां पैसों के अभाव में बेटियों को पढ़ाना बहुत ही मुश्किल काम था लेकिन मां की समझदारी ने उनकी पढ़ाई को कभी रुकने नहीं दिया। मां के प्रयास से दोनों बहनों की स्कूली शिक्षा पूरी हुई। इसके बाद सरकार के प्रयास से आईटीआई कौशल कॉलेज पाक कला और प्रेझा फाउंडेशन इन दोनों बहन हो के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया। बता दें कि प्रेझा फाउंडेशन एसटीएससी अल्पसंख्यक और कल्याण विभाग की प्रयोजन परीवाहिनी के रूप में काम करती है। इन दोनों बहनों ने स्कूली शिक्षा के बाद 1 साल का फुल टाइम आवासीय आईटीआई प्रमाणन कार्यक्रम के तहत अपनी पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों बहनों को हैदराबाद स्थित दो बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल गई। पार्वती को हैदराबादी स्थित सोडेक्सो में जबकि द्रौपदी को बरबरेबेक्यू नेशन में नौकरी मिल गई। 16 हजार से रुपए शुरुआत, अब लाखों की कमाई शुरुआती दिनों में इन्हें मासिक शुद्ध वेतन 16 हजार रुपए मिलने लगे। गरीबी में पली-बढ़ी इन लड़कियों के हाथों में जब हर महीने पैसे मिलने लगे तब काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अधिक मजबूत होने लगी। मात्र 6 महीने में ही इनकी ईमानदारी और मेहनत ने रंग दिखाया और उनका वर्तमान मासिक शुद्ध वेतन 26 हजार रुपए हो गया है। दोनों बहनों की कमाई अब सालाना लाखों रुपए की हो गई है। अच्छी सैलरी पाने वाली दोनों बहनों ने अब मां की जिम्मेवारी अपने कंधों पर उठा ली है। दो बेटियों की सफलता की कहानी आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। एक साल के कोर्स में आजीविका का मार्ग प्रशस्त आईटीआई कौशल कॉलेज और प्रेझा फाउंडेशन फाउंडेशन के प्रयास से झारखंड में 1 साल का पाक कला में पूर्ण कालीन आवासीय आईटीआई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समाज की लड़कियों को सेफ के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे अपनी आजीविका के लिए खुद का मार्ग तैयार कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण बुनियादी ढांचा और पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। झारखंड समेत देश और दुनिया के लिए भविष्य में एक कुशल सेफ तैयार करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। आईटीआई कौशल कॉलेज के माध्यम से झारखंड की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस कॉलेज में लड़कियों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की जानकारी दी जाती है इसके अलावा डिजिटल और फाइनेंशियल लिटरेसी पर भी जोर दिया जाता है।रिपोर्ट-कर्मवीर http://dlvr.it/SrXtm0
0 notes
bestinbareilly · 1 year
Text
Nursing Me Career kaise banaye
Nursing me career kaise banaye
अगर आप नर्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि Nursing me career kaise banaye । इस लेख में नर्सिंग कोर्स, नर्सिंग में कैरियर स्कोप, कोर्स फीस, जॉब और सैलरी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। जिससे आप नर्सिंग में सफल कैरियर बना सकेंगे।
Nursing Course kya hai?
मेडिकल के फील्ड में नर्सिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है। जिस तरह से डॉक्टर का मेडिकल के फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान होता है, उसी तरह से नर्स का भी इस फील्ड में बहुत ही सराहनीय और महत्वपूर्ण योगदान होता है।
Tumblr media
Nursing me career kaise banaye
नर्सिंग कोर्स एक हेल्थकेयर फील्ड से जुड़ा एक प्रोफेशनल कोर्स है। इससे संबंधित कोर्स में छात्रों को चिकित्सा देखभाल, रोगी मूल्यांकन, नर्सिंग कौशल, स्वास्थ्य देखभाल नैतिकता, और संचार कौशल से सम्बंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है। जिससे कि वे स्वास्थ्य के फील्ड में बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।
नर्सिंग कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नर्सिंग फील्ड का परामर्श ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे रोगियों की सेवा कर सकें और उनकी सेहत की सही से देखभाल कर सकें। नर्सिंग कोर्स में व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार नॉलेज दिया जाता है।
Nursing Me Career banane ke liye Course
इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं। स्टूडेंट्स अपनी योग्यता और सुविधानुआर किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। इन तीन कोर्स में से कोई सा भी कोर्स करके नर्सिंग के फील्ड में कैरियर बनाया जा सकता है।
1: ANM 2: GNM 3: Bsc Nursing
ANM Course Details in Hindi — एएनएम की डिटेल में जानकारी
एएनएम कोर्स का फुल फॉर्म आक्जलरी नृसिंग मिडवाइफरी होता है। ये नृसिंग में डिप्लोमा कोर्स है। ये दो साल का कोर्स होता है,जिसमे 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है। इसको सिर्फ फीमेल कैंडिडेट ही कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना चाहिए और 12वीं में उसके पास इंग्लिश सब्जेक्ट भी होना चाहिए। इसके साथ ही 45% से कम मार्क्स और 17 साल से कम उम्र भी नही होनीं चाहिए।
इसमे कैंडिडेट डायरेक्ट और एंट्रेंस एग्जाम दोनों तरह से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। अगर गवर्नमेंट कॉलेज से एएनएम करना है तो एंट्रेंस एग्जाम के जरिये ही एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको एएनएम एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। फिर एग्जाम देना होगा। अगर आपके अच्छे मार्क्स आते हैं तो आपकी गवर्नमेंट कॉलेज में एएनएम कोर्स में एडमिशन मिल सकता है।
GNM Course Details in Hindi | जीएनएम की डिटेल में जानकारी
जीएनएम नर्सिंग यानी जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी नर्सिंग कोर्स, एक पॉपुलर नर्सिंग कोर्स है। यह कोर्स आमतौर पर 3 साल का होता है और इसमें आपको स्वास्थ्य क्षेत्र का अच्छा नॉलेज प्रदान किया जाता है। इस कोर्स कोर्स के बाद आप सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में नर्स के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स पुरूषों और महिलाओं दोनों तरह के उम्मीदवार के लिए भी उपलब्ध है। इसमे भी आप डायरेक्ट और एंट्रेंस एग्जाम दोनों तरह से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए जीएनएम नर्सिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) के देनी होती है, जिसे राज्य के निर्देशानुसार अयोजित किया जाता है। नेशनल लेवल का नृसिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम नीट है। इसके अलावा भारत के हर राज्य में राज्य स्तर की नृसिंग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनमे आप आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स की योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट ने 10+2 (इंटरमीडिएट) या उसके समाकाक्ष परीक्षा में प्रथम या द्वितीय विभाग (विज्ञान/कला/वाणिज्य) में कम से कम 45–50% अंक होने चाहिए। अगर फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से 10+2 किया है तो आपको एडमिशन में वरियता भी दी जाती है। कई नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम में सिर्फ फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते हैं।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अलग-अलग अस्पताल, प्रसूति गृह, स्कूल, नृसिंग होंम, मैटरनिटी सेंटर, ट्रामा सेंटर, सामुदायिक आरोग्य केंद्र, आदि स्थानों में रोजगार पा सकते हैं। आप समाज में स्वास्थ्य शिक्षा, रोगियों की देखभाल, रोगियों के परिवार को सलाह देना, बच्चे जन्म देने के समय सहायता करना जैसे कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।
Bsc Nursing Course Details in Hindi । बीएससी नृसिंग की डिटेल में जानकारी
बीएससी नृसिंग एक नृसिंग के फील्ड में बैचलर डगर कोर्स होता है। जिसकी अवधि 4 साल होती है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायलॉजी सब्जेक्ट से 12th किया होना चाहिए और साथ ही कम से कम 45 से 45% उसके बाद 12th में मार्क्स होने चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से कम नही होनीं चाहिए।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को अपने राज्य से संबंधित नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने की।आवश्यकता होती है। 2023 से पहले बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी निजी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नही है।
बीएससी नर्सिंग एक प्रमुख मेडिकल कोर्स है जोकी मेडिकल विज्ञान, नर्सिंग और सेवा के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह चार वर्षीय प्रोग्राम है जिसमें छात्रों को नर्सिंग के सिद्धांत, व्यवस्थापन, रोगी देखभाल, दवाएं और चिकित्सा प्रक्रियाएं डिटेल में सिखाई जाती हैं।
यह कोर्स स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्रदान करके उन्हें नर्सिंग में बेहतर कैरियर निर्माण में मदद करता है। इस कोर्स का उद्देश्य मरीजों की देखभाल करना, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रशासन में मदद करना और नर्सिंग के लिए विशेषज्ञता विकसित करना शामिल होता है।
ये भी पढ़े- ये हैं, बीएमएलटी में बेहतरीन कैरियर ऑप्शन
इस कोर्स के पश्चात नृसिंग स्नातक छात्र विभिन्न चिकित्सा संस्थानों, अस्पतालों, क्लीनिकों, एनजीओ और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा संगठनों में रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को भी पुरूष और महिला दोनों उम्मीदवार कर सकते हैं।
Nursing ke field me career scope
नर्सिंग के फील्ड में कैरियर स्कोप की बात करें तो इसमे बहुत ही अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। इसमे हमेशा ही अच्छा कैरियर स्कोप रहा है, जिस तरह से बीमारियां और हॉस्पिटल्स बढ़ रहे हैं, तो उसी तरह नृसिंग कैंडिडेट की भी मांग बढ़ रही है।
हाई डिमांडिंग कैरियर: नर्सिंग एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल पेशा है, और दुनिया भर में योग्य नर्सों की मांग खूब बढ़ रही है। बढ़ती आबादी, स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी में प्रगति और प्राथमिक देखभाल सेवाओं की आवश्यकता जैसे कारकों की वजह से मांग में वृद्धि तेजी से हो रही है।
विविध कैरियर विकल्प: नर्सिंग कोर्स विभिन्न कैरियर विकल्प और विशेषज्ञता की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। नर्सें अस्पतालों, नृसिंग होंम, क्लीनिकों, दीर्घकालिक देखभाल सुविधाओं, घरेलू स्वास्थ्य देखभाल, सामुदायिक स्वास्थ्य, अनुसंधान संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और यहां तक ​​कि कॉर्पोरेट स्वास्थ्य देखभाल में भी काम कर सकते हैं।
उन्नति के अच्छे अवसर: नर्सिंग कोर्स कैरियर उन्नति के विभिन्न अवसर प्रदान करता है। नृसिंग कोर्स करने के बाद आप नर्स के तौर पर प्रवेश-स्तर के पदों से लेकर उच्च-स्तरीय भूमिकाओं जैसे नर्स प्रैक्टिशनर, नर्स शिक्षक, नर्स प्रबंधक, क्लिनिकल नर्स विशेषज्ञ या नर्स शोधकर्ता तक प्रगति कर सकते हैं।
वैश्विक कैरियर अवसर: नर्सिंग एक ऐसा पेशा है जिसकी इंडिया में ही नही, बल्कि दुनिया भर में मांग है। योग्य नर्सों को विभिन्न देशों में काम कर सकतें हैं।
उच्च वेतन: नर्सिंग फील्ड प्रतिस्पर्धी वेतन पैकेज प्रदान करता है, और उच्च शिक्षा, अनुभव और विशेषज्ञता के साथ कमाई भी बढ़ती है। नर्सों को स्वास्थ्य देखभाल कवरेज, सेवानिवृत्ति योजना और पेशेवर विकास सहायता जैसे अतिरिक्त लाभ भी नर्स को मिल सकते हैं।
नौकरी की सुरक्षा: स्वास्थ्य सेवा उद्योग को अपेक्षाकृत स्थिर माना जाता है, और नृसिंग प्रोफेशन को कुछ अन्य व्यवसायों की तुलना में उच्च स्तर की नौकरी मिलती हैं और साथ ही इस फील्ड में आपका भविष्य भी सिक्योर रहता है, क्योंकि इसमें नौकरी की काफी अच्छी संभावनाएं है।
आजीवन सीखना: नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें निरंतर सीखने और पेशेवर विकास की आवश्यकता होती है। नर्सों के पास लगातार सीखने, विशेष प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए भरपूर अवसर मिलते है, जो नृसिंग कैंडिडेट को स्वास्थ्य देखभाल में नवीनतम प्रगति के साथ अपडेट रहने और अपने कौशल और ��्ञान का विस्तार करने में सक्षम बनाती है।
Nursing Course ke baad Job
नर्सिंग कोर्स करने के बाद नृसिंग स्टूडेंट्स हॉस्पिटल्स, नृसिंग होंम, ट्रामा सेंटर, मैटरनिटी सेंटर, बृद्धा आश्रम, क्लीनिक, एनजीओ, सीएचसी, पीएचसी, आर्मी, रेलवे आदि में नर्स के तौर पर जॉब कर सकते हैं। Read More- https://fullformsinhindi.in/nursing-me-career-kaise-banaye/
0 notes
iobnewsnetwork · 1 year
Text
7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये प्रति माह होगी, जानिए नया अपडेट
Tumblr media
7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। वहीं लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को इस मोर्चे पर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को इस मोर्चे पर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को ये दोनों खुशखबरी अगले जुलाई महीने में मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का ऐलान अगले महीने तक हो सकता है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिटमेंट फैक्टर और बढ़ जाएगा। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा। फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रहे कर्मचारी 3.68 गुना रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग को देखते हुए सरकार जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान कर सकती है. केंद्रीय कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार इस मांग को मान लेती है तो वेतन में जबरदस्त इजाफा होगा। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी महंगाई के मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी उनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर और महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के दो फायदे मिलने की उम्मीद है। यानी डीए बढ़ेगा साथ ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से बेसिक सैलरी भी बढ़ेगी। इन राज्य सरकारों ने बढ़ाया DA ओडिशा सरकार ने बीते दिनों अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है. इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया है। इससे राज्य सरकार के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। ओडिशा के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा सरकार ने भी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है. Read the full article
0 notes
nationalnewsindia · 1 year
Text
0 notes
bihar-teacher · 1 year
Text
केंद्र सरकार: 50 फीसदी DA को लेकर आई राहत भरी खबर, जुलाई के अंत तक महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लिया जा सकता है फैसला!
केंद्र सरकार: खबरों की माने तो हर साल की तरह इस साल भी जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना है। दरअसल जुलाई 2023 में भी जनवरी 2023 की तरह 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा कर कर्मचारियों का DA 46% करने की संभावना जताई जा रही है। तेज़ी से महंगाई बढ़ने की वजह से सरकार कर्मचारियों के हक़ में बेहतर फैसला लेने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते को बढ़ा कर 50 फीसदी करने जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक पत्र से नहीं हुई है। 8वें वेतन को लेकर जगी उम्मीद वेतन आयोग के नियमानुसार जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी के अंक को छू जाती है। तो ऐसे में पे कमीशन के स्तर में वृद्धि कर महंगाई भत्ता को शून्य कर दिया जाता है। और पहले से बढ़े महंगाई भत्ते को मुल वेतन में जोड़ कर नया पे कमीशन लाया ��ाता है। इसलिए कर्मचारियों में काफी हर्षोल्लास का माहौल है कि, महंगाई भत्ता जल्द ही 50% के अंक को छूने वाली है। आइए जानते हैं 46% DA से कितनी बढ़ेगी सैलरी ? जैसा की आपको मालूम है महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का कैलकुलेशन कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( CPI-IW) द्वारा की जाती है। तो ऐसे में यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 से 4 फीसदी बढ़ा कर 46 कर दी जाए तो उनकी सैलरी में महाना 500 से 1500 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आइए एक उदाहरण से समझते हैं। माना की किसी कर्मचारी का वेतन 18000 रुपए है तो ऐसे में 42% महंगाई भत्ते की दर से 7,560 रुपए दिया जाता था। लेकिन अब इसमें 4% बढ़ोतरी से 18,000 का 46% यानी 8,280 रुपए प्रति माह मिलेगा। यदि अंतर कि बात करें तो वेतन में प्रति माह 720 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अब यदि 50 फीसदी महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन करे तो कर्मचारियों के 18,000 मूल वेतन पर 50% DA के हिसाब से 9,000 रुपए प्रति माह महंगाई भत्ता भुगतान किया जाएगा। इसे भी पढ़ें>>> कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुआ 4 फीसदी का इज़ाफ़ा! मिलेगा 5 महीने का बकाया एरियर! जुलाई में मिलेगा बड़ा लाभ! Read the full article
0 notes
resulttak · 1 year
Text
LIC Agent Kaise Bane in Hindi | ₹80,000 कमाए हर महीने LIC एजेंट बनकर
LIC Agent Kaise Bane: यदि आप भी हैं कक्षा 10वीं पास या 12वीं पास या ग्रेजुएशन पास और आप चाहते हैं एलआईसी का एजेंट बनकर घर बैठे काम करके मोटा पैसा कमाना LIC (Life Insurance Corporation) में अपना करियर सेट करना चाहते है, जिसमे आप महीने का 40 हज़ार से 80 हज़ार तक या इससे भी अधिक कमाई कर सकते है, तो चलिए जानते है, एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बनें | LIC एजेंट बनने के लिए योग्यता | LIC एजेंट की सैलरी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes