Tumgik
#सिल्वर वेरियंट्स
ajitnehrano0haryana · 5 years
Link
नई दिल्ली। रेनॉ (Renault) ने अपनी ट्राइबर (Triber) इसी साल अगस्त में लॉन्च की थी। इस कार को सिंगल इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी इस कार को जल्द ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मार्च तक यह वेरियंट लॉन्च कर सकती है। रेनॉ ट्राइबर का लुक अट्रैक्टिव और कुछ हद तक एसयूवी जैसा है। इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ऐसा है ट्राइबर का लुक बात करें इस कार के लुक्स की तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3-स्लेट ग्रिल है, जिसमें रेनॉ का लोगो दिया गया है। ट्राइबर में रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वील आर्क के चारों और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है। ट्राइबर में ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है। पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल टोन बंपर है। ट्राइबर के बेस और मिड वेरियंट्स में 14-इंच के स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 15-इंच के अलॉय वील्ज हैं।
ट्राइबर में हैं 7 सीट ट्राइबर में तीन लाइन में 7 सीटें हैं। इसकी तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकता है और उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग हैं, जिससे तीसरी लाइन वाली सीट्स पर बैठने और उतरने वाले को आसानी रहेगी। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है।
सेफ्टी फीचर्स रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में दो और एयरबैग्स यानी कुल चार एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है।
इंजन रेनॉ की इस कॉम्पैक्ट एमपीवी में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 71 bhp का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
Previous articleसेंसेक्स की टॉप-10 में 6 कंपनियों का मार्केट कैप 64,419 करोड़ रुपये घटा
source https://lendennews.com/archives/64679 https://ift.tt/2Qp20lG
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Realme Narzo 30 से आखिरकार उठा पर्दा, जानें कीमत व सारी खूबियां Divya Sandesh
#Divyasandesh
Realme Narzo 30 से आखिरकार उठा पर्दा, जानें कीमत व सारी खूबियां
नई दिल्ली रियलमी ने आखिरकार अपने नार्ज़ो 30 स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। का ग्लोबल लॉन्च मलेशिया में हुआ है। बता दें कि कंपनी ने करीब एक महीने पहले रियलमी नार्ज़ो 30ए हैंडसेट पेश किया था। नार्ज़ो 30 की खासियत की बात करें तो इसमें एक बड़ी 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स हैं।
Realme Narzo 30: कीमत को कंपनी ने 799 RM (करीब 14,200 रुपये) में लॉन्च किया है।
Realme Nazro 30: स्पेसिफिकेशन्स रियलमी नार्ज़ो 30 में 6.5 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 405 पीपीआई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए एक छोटा सा पंच-होल कटआउट मौजूद है।
फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-G76 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 दिया गया है।
नार्ज़ो 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो एक रेक्टांगुलर मॉड्यूल में मौजूद है। रियर पर एक एलईडी फ्लैश भी है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर है। स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.1 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 फ्रंट सेंसर दिया गया है।
रियलमी नार्ज़ो 30 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रियलमी नार्ज़ो 30 का डाइमेंशन 162.3×75.4×9.4 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है। स्मार्टफोन को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर वेरियंट्स में मलेशिया में उपलब्ध कराया गया है। फोन को आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
0 notes
ajitnehrano0haryana · 5 years
Link
नई दिल्ली। ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी SUV क्रेटा के E+ और EX वेरियंट्स को 1.6 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ पेश किया है। अभी तक 1.6 लीटर डीजन इंजन केवल S AT और इससे ऊपर के वेरियंट में उपलब्ध था। हालांकि, अब एंट्री लेवल मॉडल्स (E+ और EX) में 1.6 लीटर डीजल इंजन आ गया है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। S ट्रिम में ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा यह केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1.4 लीटर डीजल में आएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी नई वेरियंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
126 bhp का पावर जेनरेट करता है इंजन ह्यूंदै क्रेटा का 1.6 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन 4,000 rpm पर 126 bhp का पावर और 1,500-3,000 rpm पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ E+, EX, SX ड्यूल टोन और SX (O) वेरियंट के साथ आता है। जबकि ऑप्शनल 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर केवल SX वेरियंट के साथ ऑफर किया जाता है। अगर फीचर की बात करें तो ह्यूंदै क्रेटा E+ ब्लैक/सिल्वर ग्रिल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, स्टील वीइल्स, ड्यूल-टोन बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स के साथ आती है।
क्रेटा के E+ वेरियंट में कुछ ऐसे हैं फीचर एसयूवी में LED टर्न सिग्नल्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, एयर कंडीशनिंग, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। क्रेटा में इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, रियल AC वेंट्स, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट फंक्शन भी दिया गया है। अगर सेफ्टी की बात करें तो एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, डे/नाइट IRVMs, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर हैं।
वहीं, EX वेरियंट में E+ ट्रिम के फीचर के अलावा LED DRL, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, फ्रंट USB चार्जर, फ्रंट मैप लाइट, सन ग्लास होल्डर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट ऐंड रियर हेडरेस्ट दिए गए हैं। EX वेरियंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वीइल्स और Hyundai i-Blue ऑडियो रिमोट ऐप दिया गया है।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
source https://lendennews.com/archives/60641 https://ift.tt/2VJGg6f
0 notes