Tumgik
#हनुमानगढ़ किसान समाचार
thesandhyadeepme · 5 years
Text
श्रीगंगानगर अंचल में जोरदार बारिश
https://ift.tt/31YAJM3
श्रीगंगानगर, 01 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर अंचल में इस सावन की आज पहली बार जोरदार बारिश हुई, जिससे पूरा इलाका तरबतर हो गया। बरसात से लोगों को राहत मिली, वहीं किसान वर्ग भी प्रसन्नता से खिल उठा है। खेतों में खड़ी फसलों को इस बारिश से नया जीवनदान मिला है। पश्चिमी राजस्थान के इस इलाके के लोग मॉनसून की एक अच्छी बरसात होने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। एक सप्ताह से इलाके में छिटपिट बारिश हो रही थी। आज श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित सादुलशहर, पदमपुर, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर और सूरतगढ़ सहित लगभग समूचे जिले में मध्यम से भारी वर्षा हुई। श्रीगंगानगर शहर में इस पहली जोरदार बरसात ने हमेशा की तरह गलियों को जलमग्न कर दिया। लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई, लेकिन गर्मी-उमस से राहत मिलने से उनमें खुशी की लहर भी देखी गई।
हनुमानगढ़ में बंद के दौरान झड़प शाम को तेज बरसात होने से पहले दोपहर को भी हल्की बरसात हुई। उधर, हनुमानगढ़ जिले में भी दूर-दूर तक वर्षा होने के समाचार मिले हैं। बीकानेर और चूरू जिले में भी कई स्थानों पर बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक इसी प्रकार बीकानेर सम्भाग में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बरसात होने की सम्भावना है। इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हो रहा है। श्रीगंगानगर जिले के गंगनहर क्षेत्र के किसान इन दिनों पंजाब से नहर में पानी कम आने के कारण परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसलें पानी की कमी से प्रभावित हो रही थीं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर किसान दबाव बनाये हुए थे कि पंजाब से ज्यादा पानी लिया जाये। ऐसे में आज हुई जोरदार बारिश ने नरमा-कपास, मूंग और ग्वार की फसल के लिए अमृत का काम किया है।
The post श्रीगंगानगर अंचल में जोरदार बारिश appeared first on The Sandhyadeep.
from The Sandhyadeep https://ift.tt/2GGzRT8
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
किसानों के चक्‍का जाम को राहुल गांधी का समर्थन, बोले- देशहित में है यह सत्याग्रह Divya Sandesh
#Divyasandesh
किसानों के चक्‍का जाम को राहुल गांधी का समर्थन, बोले- देशहित में है यह सत्याग्रह
नई दिल्‍ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान संगठनों की ओर से आहूत ‘चक्का जाम’ का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि अन्नदाताओं का सत्याग्रह देश हित में है और तीनों कृषि कानून राष्ट्र के लिए घातक हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है – ये तीन क़ानून सिर्फ़ किसान-मज़दूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं। पूर्ण समर्थन!’’ उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों ने शनिवार को ‘चक्का जाम’ का आह्वान किया है। किसान नेताओं ने सोमवार को कहा था कि वे छह फरवरी की दोपहर 12 बजे से अपराह्र तीन बजे तक सड़कों को अवरुद्ध करेंगे। राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार ने देश और घर, दोनों का बजट बिगाड़ दिया है।’’
पंजाब और हरियाणा में किसानों ने ब्‍लॉक की सड़केंपंजाब और हरियाणा में नए केन्द्रीय कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कई जगह सड़कें अवरुद्ध कर दीं। किसान यूनियनों ने सोमवार को घोषणा की थी प्रदर्शन स्थलों के आसपास के इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाने, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किये जाने और अन्य मुद्दों को लेकर वह छह फरवरी दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक देशव्यापी चक्का जाम के दौरान विरोधस्वरूप राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग अवरुद्ध करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और यातायात का मार्ग बदलने के लिये सभी प्रबंध कर लिये हैं।
विभिन्न किसान निकायों से जुड़े प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर राजकीय और राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। भारती किसान यूनियन (एकता उग्रहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरिकलां ने कहा कि वे पंजाब के संगरूर, बरनाला और बठिंडा समेत 15 जिलों के 33 स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध कर रहे हैं। इससे पहले सुबह के समय किसानों ने दोनों राज्यों में चक्का जाम के लिये प्रदर्शन स्थलों पर एकत्रित होना शुरू कर दिया। अंबाला के निकट शंभू में पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”बुजुर्ग और युवा चक्का जाम में हिस्सा लेने के लिये यहां एकत्रित हुए हैं।”
राजस्थान में किसानों ने अनेक जगह चक्काजाम कियाकेंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहीं किसान यूनियनों के समर्थन में किसानों ने राजस्थान में शनिवार को अनेक जगह ‘चक्का जाम’ किया। राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर व झालावाड़ सहित अनेक जगह पर किसानों द्वारा चक्काजाम के समाचार हैं जहां किसान मुख्य सड़कों या राजमार्गों पर धरने पर बैठे हैं। एक अधिकारी के अनुसार फिलहाल किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। किसान यूनियनों ने छह फरवरी को देशव्यापी ‘चक्का जाम’ की घोषणा की थी, जिसके तहत वे दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध करेंगे।
राज्य में किसानों के इस चक्काजा��� को विभिन्न किसान संगठनों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया, ‘‘आंदोलनरत किसानों द्वारा आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग चक्काजाम करने के आह्वान का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी समर्थन करती है। सभी कांग्रेसजनों से निवेदन है कि इस शांतिपूर्ण चक्काजाम को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ।’’
0 notes
thesandhyadeepme · 5 years
Text
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में मूसलाधार बारिश से खिले किसानों के चेहरे
https://ift.tt/31YAJM3
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण पूरे इलाके में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। हनुमानगढ़ जिले के बारानी क्षेत्र में भी फसल उत्पादन की आस जाग उठी है। वहां भी इन्द्र देवता ने खुश होकर बारिश की।
श्रीगंगानगर में हल्की बारिश में ही मुख्य मार्गों पर जल भराव
श्रीगंगानगर के ग्रामीण अंचल में जमकर मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। पिछले दो महीनों के दौरान तापमान 50 डिग्री बना रहने से फसलें भी झुलस रहीं थीं। सूर्य के प्रकाश की तेज किरणों से बेहाल फसलें पानी मांग रही थी और नहरों में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण फसलों की मांग पर किसान पानी उपलब्ध करवाने की इच्छा रखने के बावजूद उपलब्ध नहीं करवा पा रहे थे।
श्रीकरणपुर तहसील क्षेत्र में बारिश ने खेतों में ही नहीं बल्कि किसानों के चेहरे पर भी हरियाली ला दी। सुबह से ही तेज बारिश के आसार बने हुए थे। हालांकि तहसील मुख्यालय पर तो बंूदाबांदी का दौर चल रहा था किंतु ग्रामीण अंचल में मूसलाधार बारिश हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तहसील क्षेत्र के लगभग सभी गांव बारिश से बागोबाग हुए हैं। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की भी खबर है।
श्रीगंगानगर की गंगनहर में आज से चलेगा सफाई अभियान
पदमपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से तेज बारिश के समाचार प्राप्त हुए हैं। बताया गया है कि यहां भी तहसील मुख्यालय के बजाय ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा बारिश हुई है। बारिश का लाभ किसानों को मिलना तय है। नहरों में पानी कम मिलने के कारण खेत मालिकों के चेहरों पर परेशानी थी जो आज दूर हो गयी है। रायसिंहनगर में सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर आरंभ हो गया था। दोपहर बाद तेज बारिश हुई। यह बारिश भी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा थी। सावन की बरसात है। सावन की बरसात का मूड ऐसा ही रहता है कि वह कभी ज्यादा होती है तो कभी कम। इसी तरह का मौसम रायसिंहनगर क्षेत्र में भी देखने को मिला है।
अनूपगढ़ में मूसलाधार बारिश का समाचार प्राप्त हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर आरंभ हुआ। इस कारण किसानों के चेहरे खिले रहे। जीबी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि दोपहर को आधा घंटा लगातार तेज बारिश हुई और इससे किसानों का दिल बागो-बाग हो गया।
केसरीसिंहपुर में एडीशनल एसपी-डीवाईएसपी ने किया पौधारोपण
रावला : रावला तसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में बूंदाबांदी का समाचार है। दी गयी जानकारी में बताया गया है कि रावला क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सुबह से ही बूंदाबांदी आरंभ हो गयी थी जो शाम तक चलती रही। तेज बारिश होने से किसान थोड़े निराश अवश्य हैं।
हनुमानगढ़ जिले में भी अच्छे बारिश होने का समाचार मिला है। बताया गया है कि जिले की लगभग सभी तहसील क्षेत्र में बारिश हुई है। नोहर से मिली मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि ग्रामीण अंचल में बारिश के कारण लोगों के चेहरे खिल गये हैं। कुछ बारानी क्षेत्र में भी अच्छी बारिश के कारण लोगों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखायी दे रही है। जिला मुख्यालय पर तो कम बारिश हुई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही मंद-मंद बारिश हो रही थी। रूक-रूक हुई बारिश का दौर शाम तक चलता रहा। यह बारिश फसलों को नया जीवनदान देगी।
The post श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में मूसलाधार बारिश से खिले किसानों के चेहरे appeared first on The Sandhyadeep.
from The Sandhyadeep https://ift.tt/2Zrr12I
0 notes