Don't wanna be here? Send us removal request.
Text
भाजपा ने कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों के साहस और पराक्रम को किया नमन
बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता की कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अद्भुत सक्रियता दिखाई दी, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यक्रमों में सहभागिता की, वहीं कारगिल विजय दिवस को लेकर जिला संगोष्ठी का शानदार आयोजन कराया। संगोष्ठी को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार…
#Bharatiya Janata Party#District budaun#Kargil Vijay Diwas#Martyr Hariom Singh#Rajeev Kumar Gupta#seminar#Union Minister BL Verma
0 notes
Text
डीजीपी और मुख्यमंत्री देखें, क्या अक्षम है बदायूं जिले की पुलिस?
बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के अंदर जारी गुटबंदी का लाभ अब आरोपित भी खुलेआम लेने लगे हैं। आरोपित पक्ष के प्रार्थना पत्र पर मुकदमों की विवेचना बरेली जिले को स्थानांतरित कर दी गई है, इस प्रकरण को लेकर अंदर ही तापमान लगातार बढ़ रहा है। प्रकरण प्रांतीय स्तर पर पहुंच गया है। हाईकमान से शिकायतें की जा रही हैं। उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव गृह के संज्ञान में भी मामला पहुंचा है। यह है…
#District budaun#FIR registered#Mohammad Azam#Police Station Kunwargaon#Accused#District bareilly#Investigation
0 notes
Text
आचमन फाउंडेशन सात मार्च को आयोजित करेगा साहित्य का महाकुंभ
बदायूं में एक बार फिर साहित्य के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। मंच की समृद्ध काव्य परंपरा को समर्पित आचमन फाउंडेशन द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बदायूं क्लब में सात अप्रैल को आयोजित किया जायेगा, इस बार प्रयागराज के वरिष्ठ साहित्यकार यश मालवीय को चतुर्थ आचमन पुरस्कार दिया जायेगा। आचमन फाउंडेशन की संस्थापक एवं विश्व विख्यात कवयित्री डॉ. सोनरूपा विशाल ने बताया कि इस बार चतुर्थ…
#Achaman Foundation#District budaun#Fourth Honor#Poetry Conference and Honor Ceremony#Senior Litterateur Yash Malviya
0 notes
Text
श्मशान भूमि पर भवन का निर्माण शुरू, महेश चंद्र गुप्ता ने किया शिलान्यास
बदायूं विधान सभा क्षेत्र के गांव चकोलर एवं मोहम्मद नगर सुलरा में पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों के चलते श्मशान भूमि पर भवन के निर्माण हेतु शासन ने धनराशि की संस्तुति कर दी है। पंचायती राज विभाग से मिली धनराशि से दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है, इससे पहले महेश चंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया। विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के गांव चकोलर और विकास खंड जगत…
#Budaun Assembly Constituency#Building Construction#Cremation Ground#Former State Minister and MLA Mahesh Chandra Gupta#Foundation stone
0 notes
Text
उसहैत में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा की नीतियों से खुश होकर समर्थन दिया
बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत में अब्बासी समाज, शाह समाज और कुरैशी समाज के लोगों ने बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता विनय कुमार सिंह “वकील साहब” ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई और समर्थन देने की घोषणा की गई। बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे विनय कुमार सिंह “वकील साहब” के साथ भाजपा के जिला महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भईया” और दातागंज की चेयरमैन के पति व्…
#Bharatiya Janata Party#District budaun#meeting#Muslim Society#Town Area Usihat#Vinay Kumar Singh Vakeel Saheb
0 notes
Text
न्यायालय में बयान बदलने और झूठी गवाही देने पर अनुज और परवेज फंसे
बदायूं जिले में कुछेज लोगों द्वारा पहले मुकदमा दर्ज कराया जाता है, फिर किन्हीं कारणों से बयान बदल दिये जाते हैं, ऐसे लोगों के कारण पुलिस और न्यायालय का कीमती समय बर्बाद होता है, इस समय का सदुपयोग करते हुये पुलिस किसी दुर्दांत बदमाश के विरुद्ध कार्य कर सकती थी एवं न्यायालय भी किसी गंभीर मुकदमे में आदेश पारित कर सकता था लेकिन, निजी स्वार्थों की पूर्ति करने वालों के कारण पुलिस और न्यायालय का समय…
#Advocate Pradeep Bharti#Budaun District and Sessions Court#Government vs. Parvez#sentence#Witness Action#death
0 notes
Text
दहगवां क्षेत्र में गड्डा मुक्त सड़क और जलभराव से मुक्ति के लिये धनराशि अवमुक्त
बदायूं जिले की नगर पंचायत दहगवां और उसके आस-पास बड़े स्तर पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। दहगवां के भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता ने जर्जर मार्ग और जलभराव की समस्या का निस्तारण करने हेतु जिलाधिकारी को पत्र सौंपा था। दहगवां पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता का पैतृक कस्बा है एवं मयंक गुप्ता, उनके भतीजे हैं। दहगवां नगर पंचायत से नदायल होकर गांव भवानीपुर खैरू तक सड़क में गहरे…
#development work#District budaun#Former Minister of State and MLA Mahesh Chandra Gupta#Town area Dahgwan
0 notes
Text
प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण के लिये लगातार काम कर रहे हैं: बीएल वर्मा
बदायूं के डायट स्थित ऑडिटोरियम में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम क�� आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने फीता काटकर किया, इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन कर उन्हें सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण…
#Diet Auditorium Program#District budaun#Educate daughters#Union Minister BL Verma#save daughters campaign
0 notes
Text
ब्लूमिंगडेल के शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने कहा कि बच्चों को बहुत अच्छे से तैयारी कराई है
बदायूं शहर के प्रमुख स्कूल ब्लूमिंगडेल के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बच्चों को परीक्षा में तनावमुक्त व सजग रहकर सफल होने के सूत्र दिये। परीक्षायें शुरू हो गई हैं। बच्चे परीक्षा के नाम से ही तनाव में आ जाते हैं, इसलिये बच्चों की सहज और स्वभाविक मानसिक अवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गौतम संदेश अनुभवी शिक्षकों के विचार साझा कर रहा है। ब्लूमिंगडेल स्कूल के गणित के अनुभवी शिक्षक प्रदीप बत्रा ने कहा के…
0 notes
Text
तनाव मुक्त वातावरण में परीक्षा देने के लिये मानें अनुभवी शिक्षकों के सुझाव
बदायूं शहर के लोकप्रिय स्कूल मदर एथीना के अनुभवी शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं। परीक्षार्थियों ने अनुभवी शिक्षकों के सूत्रों को अपना लिया तो, वे आसानी से परीक्षा दे पायेंगे और अच्छे नंबर लाने में भी सफल होंगे। मदर एथीना स्कूल के हिंदी के शिक्षक विशाल गुप्ता ने कहा कि सर्व प्रथम विद्यार्थी बोर्ड में पढ़ने के लिये दिये गये समय का सदुपयोग करते हुये प्रश्न पत्र को ध्यान…
0 notes
Text
ब्लूमिंगडेल स्कूल के अनुभवी शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को दिये महत्वपूर्ण सुझाव
बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल के अनुभवी शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को बेहद काम के सूत्र दिये हैं। शिक्षकों द्वारा सुझाये गये सूत्रों को छात्र-छात्राओं ने अपना लिया तो, निश्चित ही मानसिक दबाव कम होगा और फिर सहज भाव से परीक्षा दे पायेंगे। ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रिंसिपल संजीव सिंह राठौर ने कहा कि बोर्ड की परीक्षायें कल से प्रारंभ हो रही है, बच्चे युद्ध स्तर से अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें एवं हर…
0 notes
Text
महेश चंद्र गुप्ता ने किया कई सड़कों का शिलान्यास, मुस्लिमों ने किया स्वागत
बदायूं विधान सभा क्षेत्र में पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सड़कों का जाल बिछा दिया है, वे लगातार शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं, उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्य आम जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुये हैं। पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने गुरूवार को गांव बनेई, मोहनपुर , हरहरपुर, नंदगांव में लगभग 75 लाख से बनीं विभिन्न योजनाओं की सड़कों का लोकार्पण किया, इस…
#Bharatiya Janata Party#Budaun Assembly Constituency#development work#Former State Minister and MLA Mahesh Chandra Gupta#inauguration
0 notes
Text
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 361 जोड़ों का हुआ विवाह
बदायूं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 12 मुस्लिम, 90 बौद्धिष्ट एवं 259 हिन्दु जोड़ों ने प्रतिभाग किया, कुल 361 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य और पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा…
#BJP Regional President Durvijay Singh Shakya#Chief Minister Mass Marriage Scheme#District budaun#Union Minister BL Verma#MLA Mahesh Chandra Gupta
0 notes
Text
जयंती समारोह में बनवारी सिंह यादव के संस्मरण सुनाते हुये भावुक हुये लोग
बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी की आधारशिला रखने वाले दिवंगत बनवारी सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नौसेरा स्थित फॉर्म हाउस पर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों चाहने वालों ने बनवारी सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। तमाम लोगों ने बनवारी सिंह यादव से जुड़े संस्मरण सुनाये और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी दोहराया। संस्मरण सुनते समय कई लोग…
0 notes
Text
कान्हा गौशाला का बीएल वर्मा एवं महेश चंद्र गुप्ता ने किया लोकार्पण
बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में नव-निर्मित कान्हा गौशाला का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा एवं पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भव्य समारोह में लोकार्पण किया। समारोह के मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार निराश्रित गौवंशों के संरक्षण पर अनुकरणीय कार्य कर रही है, उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि…
#District budaun#DM Nidhi Srivastava#inauguration#Kanha Gaushala#Nagar Panchayat Wazirganj#Union Minister BL Verma#MLA Mahesh Chandra Gupta
0 notes
Text
उत्तर प्रदेश दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बदायूं के डायट परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। विकास एवं विरासत के प्रगति पथ पर अग्रसर उत्तर प्रदेश थीम पर आधारित समारोह का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदी व युवा उद्यमी आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया, इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने…
0 notes
Text
कार्यों से समझौता बर्दाश्त नहीं, कार्यों में तेजी लायें: बीएल वर्मा
बदायूं की कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विद्युत व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत के कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, वहीं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने स्मार्ट…
#Activity#Chaired by#District budaun#Electricity Department#Instructions#Review meeting#Union Minister BL Verma
0 notes