Abhitaknews24×7 is the name in the media industry. Abhi Tak was formed for the society welfare. Abhi Tak provides the news from every part of the society.
Don't wanna be here? Send us removal request.
Text
परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा खत्म होने तक छावनी में तबदील रहा महानगर
मुरादाबाद महानगर के 80 केन्द्रो पर 40 हजार परीक्षार्थियों ने दी पुलिस परीक्षा


मुरादाबाद। सुबह सवेरे पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश की सड़कों पर हजारों परीक्षार्थियों का रेला निकल पड़ा। परीक्षार्थी कल शाम से ही ट्रेन, बसों और अन्य साधनों से अपने गन्तव्य को पहुंचने लगे थे। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भीड़ सैलाब बनती नजर आई। पुलिस भर्ती की परीक्षा में प्रदेश के 74 जिलों में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। केंद्रीय सेवा संगठन की शिक्षा भर्ती परीक्षा भी है। मुरादाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये 74 केन्द्र बनाये गये है जबकि लखनऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 187 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना है। जंक्शन व बस स्टेशन के अलावा अन्य स्थानों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ दिखी। सुबह सवेरे पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये विद्यार्थियो का रेला समय के अनुसार परीक्षा केन्द्रो पर पहुंचा और विद्यार्थियो की चैकिंग करने के बाद ही उन्हे परीक्षा केन्द्र के अन्दर आने की अनुमती दी गई। मुरादाबाद में परीक्षार्थियो की सहायता के लिये सहायता केंद्र भी बनाए गए है। बस स्टैण्डो से लेकर रेलवे स्टेषन तक पुलिस कर्मी तैनात किये गये जिन्होने परीक्षा में आने वाले विद्यार्थियो की सहायता की और उन्हे उनके परीक्षा केन्द्र का रास्ता समझाया। आज महानगर के अलावा पूरी यू.पी. में पुलिस भर्ती परीक्षा है जिसमें महानगर के 80 केन्द्रो पर लगभग 40 हजार परीक्षार्थियो ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी। जैसे ही घंटे की सुई 1 बजे पहुंची सभी परीक्षा केन्द्रो से विद्यार्थी बाहर निकल आये। पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियो की सहायता के लिये सिविल डिफेंस का भी पूर्ण योगदान रहा और सभी सिविल डिफेन्स कर्मी अपनी ड्रेस पहनकर परीक्षा केन्द्रो के बाहर डयूटी करते दिखाई दिये। आज जिलाधिकारी के आदेश पर पूरा महानगर बंद रहा खासकर फोटो स्टेट की दुकानो सहित किताबो की दुकाने भी बंद रही। पूरे महानगर को एक तरह से छावनी में तब्दीन कर दिया गया। चारो तरफ चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे और सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम भी रहे। सुबह से ही एसएसपी आषुतोश कुमार अपने काफिले के साथ सभी परीक्षा केन्द्रो पर पहुंचे और परीक्षा केन्द्रो का बारीकी से निरीक्षण भी किया। जब पुलिस भर्ती की परीक्षा खत्म हुई पूरे महानगर में विद्यार्थियो का रेला निकल पड़ा और ऐसा लग रहा था जैसे महानगर कुछ मिनटो के लिये जाम हो गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपी में लगभग 22 लाख विद्यार्थियो द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा दी गई है ऐसा लग रहा है जैसे ये गिनीज बुक में रिकार्ड कायम करके नम्बर 1 स्थान पर पहुंच जायेगी। अब तक यू पी सहित महानगर मे जितनी भी परीक्षाये हुई है सभी परीक्षाओ में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये सबसे अधिक सख्ंया परीक्षार्थियो की नम्बर 1 स्थान पर पहुंच गई है।

जब पुलिस भर्ती परीक्षा छुटी तो विद्यार्थियो की सहायता के लिये एक तो चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे दूसरी ओर पूरे महानगर में सिविल डिफेन्स सहित अन्य सहायता संगठनो ने अपना योगदान दिया। पुलिस के आला अधिकारियो की ओर से विद्यार्थियो की सहायता के लिये सहायता केन्द्र भी बनाये गये और उनकी पूरी सहायता की गई। पुलिस परीक्षा में लगभग 1.35 लाख परीक्षार्थियो ने भाग लिया। पुलिस परीक्षा में डयूटी करने के लिये 107 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई बड़े परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, द्वारा किया गया। वहीं नकल की रोकथाम के लिये सभी जिलो में फ्लाइंग स्कोर्ट गठित किए गए है। एसडीएम वसीओ ने अपने अपने सर्किल में बराबर भ्रमण किया। सुबह साढ़े छह बजे ट्रेजरी से परीक्षा प्रष्नपत्र निकालकर केन्द्रो पर पहुंचाए गये। जैसे ही परीक्षा का पूरा समय शुरू हुआ तभी परीक्षार्थीयों को प्रशन पत्र देकर परीक्षा प्रारम्भ कर दी गई।

0 notes
Text
कानपुर में 1:30 बजे से बोलेंगे नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश में फूकेंगे BJP के अभियान का बिगुल
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. दोपहर 1:30 बजे वह कानपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रैली के जरिए बीजेपी प्रदेश में जीत पाने के लिए अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेगी इसलिए इसे 'विजय शंखनाद रैली' कहा गया है. रैली शहर से 10 किलोमीटर दूर कल्याणपुर के गौतमबुद्घ पार्क में होगी शहर के ऑटो-बस बुक नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. आयोजन स्थल थोड़ा दूर है इसलिए शहर के तमाम ऑटो और बसें बुक कर ली गई हैं. पार्टी ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश पहले से ही कर रही है. पार्टी ने बड़ी संख्या में मुसलमानों और युवाओं को भी रैली में लाने का प्रयास किया है. मोदी के साथ मंच पर कौन होगा इस पर सस्पेंस यूपी बीजेपी के आईटी सेल की ओर से जारी किए गए नंबर 09328280005 पर दो दिनों में 22,358 मिस्ड कॉल आई हैं. मिस कॉल करने वालों को एसएमएस के जरिए रैली की जानकारी दी गई है. हालांकि अब भी साफ नहीं है कि मोदी के अलावा और कौन-कौन लोग मंच पर मौजूद रहेंगे. इससे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी कह चुके हैं कि रैली में मोदी और राजनाथ सिंह ही अतिथि होंगे, बाकी सभी नेता मेजबान क े रूप में होंगे. कल्याण सिंह बोले, उत्साहित हैं कार्यकर्ता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कल्याण सिंह ने कहा है कि मोदी की रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी की चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कुल 9 र ैलियां होनी हैं. गुजराती खाने से होगा मोदी का स्वागत रैली में नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था गुजरात के अधिकारियों ने अपने हाथ में ले ली है. रैली के लिए कानपुर आने वाले मोदी का स्वागत भी गुजराती खानपान के साथ होगा. मोदी के आराम के लिए रैली स्थल पर मंच के पीछे स्विस कॉटेज बनाया गया है. रैली में आने वाला हर कोई बगैर मोदी को सुने और देखे न जाए इसके लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं. मैदान के इर्दगिर्द 40 एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हैं और मंच के ठीक सामने 20 कैमरे लगे हैं

0 notes
Text
शुरू होने वाली है खुदाई, साधु के चेले का दावा-खजाना नहीं मिला तो सिर कटवा दूंगा
साधु के सपने के आधार पर खजाने की खोज में देश का पुरातत्व विभाग आज दोपहर खुदाई शुरू कर देगा. उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव में 1000 टन सोने का खजाना दबा होने का दावा है. मंदिर में पूजा शुरू हो चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है. पुरातत्व विभाग की 12 सदस्यों की टीम खुदाई करेगी.राजा के किले के आगे लगा मेला खुदाई के औजार भी अलग-अलग हैं. पहले बड़ी खुदाई के लिए फावड़ा और कुदालें और फिर जब 'कुछ' मिल जाएगा तब छोटी खुदाई के लिए छेनी. उन्नाव का छोटा सा गांव अचानक पूरे देश के केंद्र में आ गया है.राजा राव रामबख्श के खंडहर हो चुके किले के पास एक छोटा सा मेला ही लग गया है. आस-पास ही नहीं, पड़ोसी जिलों के लोग भी खजाना देखने की हसरत में जमा हो गए हैं. गुलाब जामुन, जलेबी और ब्रेड पकौड़ों की दुकानें भी सज गई हैं.मौके पर देश भऱ के मीडिया के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है.1857 में अंग्रेजों ने दे दी थी राजा को फांसीदरअसल शोभन सरकार नाम के एक साधु ने दावा किया था सपने में उन्हें राजा राव रामबख्श सिंह दिखाई दिए और उन्होंने अपने किले के खंडहर में दबा खजाना निकाल देने को कहा.राजा रामबख्श डौडिया खेड़ा स्टेट के 25वें शासक थे. 1857 में उन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी थी और बाद में उन्हें पेड़ से लटका कर फांसी दे दी गई थी. सपना देखने के बाद साधु ने राज्य प्रशासन को इस बारे में बताया. केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत तक खबर पहुंची तो वह साधु से मिले. साधु ने उन्हें भरोसे में लिया कि खजाना सामने आने से देश पर समस्याओं का बोझ कुछ हल्का हो जाएगा.खजाना न मिलने पर सिर कटवाने को तैयार हैं साधु के शिष्य हालांकि पुरातत्व विभाग का कहना है कि वह किसी सपने के आधार पर खुदाई नहीं कर रहे. साधु शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम को खजाना निकलने का पूरा यकीन है. उन्होंने कह दिया है कि अगर खजाना नहीं मिला तो वह सिर कटवाने को तैयार हैं स्वामी ओम ने यह भी कहा है कि खुदाई कानून के तहत होनी चाहिए और खजाने का 20 फीसदी हिस्सा इलाके के विकास पर खर्च होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि लोगों को हड़बड़ाना नहीं चाहिए. हर जगह सिर्फ खजाने की चर्चा खजाना मिलने से पहले खजाने को लेकर रोचक चर्चाएं और बहस ��ुरू हो गई हैं. खजाना कितना बड़ा होगा, इसका क्या होगा, इसे लेकर लोगों में कौतुहल का भाव है. स्थानीय समाजववादी पार्टी के नेता सुनील यादव 'साजन' ने कहा है कि खजाने पर पहला हक उत्तर प्रदेश का है और अगर बचता है तो देश का होगा. कुछ को उम्मीद है कि महंगाई कम हो जाएगी तो कुछ सोने के दाम घटने के इंतजार में है. कुछ ऐसे भी हैं जो 1000 टन सोने की कीमत का अंदाजा लगाने में ही व्यस्त हैं.फतेहपुर में इससे भी बड़ा खजाने का दावा अभी उन्नाव में खजाना खोजा जाना बाकी है, लेकिन शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम ने इससे भी बड़े खजाने का 'पता' बता दिया है. उन्होंने दावा किया है कि फतेहपुर जिले के आदमपुर गांव में रींवा नरेश के किले के पास 2500 टन सोना दबा है. उनके दावे के बाद फतेहपुर में भी स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है.
0 notes
Text
सभी देश वासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाये

0 notes
Video
tumblr
नवरात्रों की हार्दि�� शुभकामनाये
0 notes
Text
नरेंद्र मोदी के मुकाबले प्रियंका गांधी को उतारने की खबर का कांग्रेस ने किया खंडन कांग्रेस बोली-प्रियंका के देशभर में प्रचार की खबर गलत, अमेठी और रायबरेली में ही करेंगी प्रचार
कांग्रेस पार्टी ने अगले लोकसभा चुनावों में प्रियंका गांधी के देशभर में चुनाव प्रचार करने वाली खबर का खंडन किया है. कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन ने इस खबर को खंडन करते हुए कहा कि यह शरारत भरी खबर है. इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है.मीडिया पर दोष मढ़ते हुए उन्होंने कहा, दतिया हादसे की खबर दबाने के लिए भ्रम पैदा किया जा रहा है. प्रियंका गांधी देशभर में चुनाव प्रचार नहीं करने वाली. वे सिर्फ रायबरेली और अमेठी में ही पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.दरअसल, कांग्रेस सूत्रों ने जानकारी दी थी कि 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बड़ा प्लान बनाया है. बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मुकाबले में प्रियंका गांधी को उतारने की योजना बनाई गई है. प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए देशभर में प्रचार करेंगी. यह पहला मौका होगा जब वे अमेठी और रायबरेली के बाहर प्रचार करेंगी.खबर सामने आते ही कांग्रेस के इस प्लान पर बीजेपी ने निशाना साधा और कहा कि यह तो डूबते तो तिनके का सहारा जैसा हाल है. बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस को आभास हो गया है कि नरेंद्र मोदी जी का रथ बहुत तेजी से दौड़ रहा है. इसलिए वे नया प्लान बना रहे हैं. पर वे चाहें कुछ भी कर लें केंद्र में अगली सरकार मोदी जी के नेतृत्व में ही बनेगी.’राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘इस प्लान से साफ है कि मां-बेटे की जोड़ी में वो दम नहीं कि मोदी को टक्कर दे सके. अब उन्हें परिवार के एक और सदस्य की जरूरत पड़ गई है.’

0 notes