Tumgik
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/love-shayri-hindi-images-collection/
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/top-10-best-shayari-wallpapers-images/
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/prachi-desai-biography-जीवनी/
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Photo
Tumblr media
आज मुबारक, कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, रंग-बेरंगी होली में, होली का हर पल मुबारक.
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
draft for all posts
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/draft-for-all-posts/
draft for all posts
Did you like this post on “articletitle” Please share your comments.
Like US on Facebook
            यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
  जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/sunny-deol-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
    सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi
व्यक्तिगत जीवन सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को सहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) में हुआ था। सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। अभिनेता बॉबी देओल तथा ईशा देओल सनी के भाई-बहन है।
फिल्मी सफर सनी देओल ने काफी फ़िल्मों में अभिनय किया है इनकी पहली फ़िल्म बेताब थी जो १९८३ में प्रदर्शित हुई थी। २०१६ में सम्भवतः फ़रवरी माह में इनकी घायल वन्स अगैन फ़िल्म प्रदर्शित हुई थी , इस फ़िल्म को सनी देओल ने खुद ने लिखी है। इस फ़िल्म का सीक्वल घायल फ़िल्म है जो १९९० में बनी थी।
सनी देओल की बॉर्डर तथा ग़दर इत्यादि फ़िल्में काफी हिट हुई है।
जन्म अजय सिंह देओल 19 अक्टूबर 1956 (आयु 60) नई दिल्ली, भारत निवास मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत नस्ल पंजाबी व्यवसाय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता सक्रिय वर्ष 1983 – वर्तमान माता – पिता धर्मेन्द्र, प्रकाश कौर रिश्तेदार बॉबी देओल (छोटा भाई) विजयता देओल (छोटी बहन) अजीता देओल (छोटी बहन) हेमा मालिनी (सौतेली मां) ईशा देओल (सौतेली-बहिन) अहाना देओल (सौतेली-बहिन) अभय देयोल (चचेरा भाई)
  Childhood & Education
सन्नी देयोल का जन्म लुधियाना के गाँव सोनीवाल में बॉलीवुड के वीरू धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर में हुआ था।
अंतर्मुखी और शर्मीले सन्नी जब थोड़े-बड़े हुए तो उनकी फैमिली मुंबई आ गई। जहां उनके पिता फिल्मी कैरियर बनाने में लग गए तो उनकी प्रारम्भिक शिक्षा Sacred Heart Boys High School से हुई।
बचपन से ही वे खेलों में काफी रुचि रखते थे, जिसकारण वे अपने स्कूल के हर खेल की टीम में आसानी से चुन लिए जाते थे। पर फैमिली से खास सपोर्ट ना मिलने के कारण वे खेलों में आगे ना बढ़ सके।
Acting Training
और Sunny Deol अपने पिता को अपना आइडियल मानते हुए एक्टर बनने की चाह प्रकट की।
इस बीच उन्होंने मुंबई के रमणीरंजन आनंदिलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉलेज की शिक्षा पाई और लंदन के बर्घिमम थिएटर स्कूल को एक्टिंग सीखने के ख़्वाहिश से जॉइन की।
Bollywood Acting Debut
और वहाँ से एक्टिंग का ज्ञान पाने के बाद 1983 में इंडिया आ गए और आते ही उन्हें बेताब फिल्म से धमाकेदार डेब्यु करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह थी, जो खुद भी उस फिल्म से डेब्यु कर रही थी।
फिल्म इतनी हिट हुई कि जिसका जादू दर्शकों के साथ फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में भी चला। जहां उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला, जो किसी भी नए एक्टर के लिए किसी अवार्ड से कम नहीं होता है।
अपनी पहली ही फिल्म में सफलता का स्वाद चखने के बावजूद उन्हें अगले दो सालों में असफलता के कड़वे घूंट भी पीने पड़े।
सफलता का दौर
1985 में होम बैनर विजयता फिल्म्स के तले उनके जोशो-खरोशो डायलॉग्स से भरे “घायल” फिल्म आई। लोगों ने इस फिल्म को इतना पसंद किया कि इस फिल्म ने सुपरहिट होने की नई परिभाषा गढ़ गया।
इस फिल्म का जादू यहीं नहीं रुका, बल्कि फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में फिल्मफेयर फॉर बेस्ट एक्टर सहित सात अवार्ड जीते और साथ ही नेशनल अवार्ड भी जीतने में कामयाब रहा। जिसके कारण यह फिल्म उस साल की हाईएस्ट अर्निंग वाली फिल्म बन गई।
उस साल उनकी एक और फिल्म आई, एक्शन से भरपूर “अर्जुन”। जिसमें उन्होंने एक बेरोजगार युवक की भूमिका निभाई थी। यह इतनी हिट हुई कि उन्हें बॉलीवुड में भारीभरकम डायलॉगबाज और एक्शन हीरों के रूप में नई पहचान मिली, ज�� अबतक कायम है।
इसी तरह उनके आगे के पाँच साल सुपरहिट फिल्मों से भरा-पड़ा रहा। जो थी, सल्तनत (1986), डकैत (1987), यातीम(1988), पाप की दुनियाँ (1988), त्रिदेव(1989), चालबाज (1989) और विष्णु-देवा (1991) ।
फिर भी वे कोई अवार्ड्स ना पा सके। फिर 1992 में आई सुपरहिट फिल्म दामिनी ने National Film Award for Best Supporting Actor के साथ Filmfare Award for Best Supporting Actor जैसे अवार्ड्स दिलाकर उनके सफलता के आसमान में कम दिख रहे तारों को बढ़ाया।
Sunny Deol का भाग्य था या जी-तोड़ मेहनत का नतीजा। 80 की दशक की तरह 90 का दशक भी उनकी फिल्मी सफलतायों के दौर से गुजरा। इस दशक में उनकी प्रमुख फिल्में रही – डर(1993), जीत(1996), घातक : लिथल (1996), जिद्दी (1997), बॉर्डर (1997)।
Bollywood Directing Debut
अच्छी ख़ासी एक्टिंग कैरियर होने के बावजूद Sunny Deol ने 1999 में “दिल्लगी” फिल्म से डाइरेक्शन में कदम रखा। इस फिल्म में उनके छोटे भाई बॉबी देयोल लीड रोल में थे।
फिल्म हिट हुई। जिस कारण उनके डाइरेक्शन को इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स द्वारा काफी सराहा गया। फिर वे पुन: अपने एक्टिंग कैरियर की ओर मूड गए।
और लगातार 17 सालों से सफलता की नई कहानी लिखने के बाद भी Sunny Deol यहीं तक नहीं रुके, और 2001 में दुनियाँ में बॉलीवुड को नई पहचान दिलाने वाली फिल्म “गदर : एक प्रेम कथा” की।
जो ना केवल भारत में ही हिट हुआ, बल्कि पूरे विश्व-भर में इसे खूब पसंद किया गया।  जिसकारण यह फिल्म एक तरफ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 97 करोड़ 30 लाख रुपये कमाने में सफल रहा, तो दूसरी तरह उन्हें Screen Award for Best Actor का अवार्ड्स भी दिला गया।
उसी साल देशभक्ति से ओतप्रोत उनकी “इंडियन” फिल्म आई, जिसे आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर बड़े चाव से देखा जाता है।
यह फिल्म भी सफल रही। इसी तरह “माँ तुझे सलाम” फिल्म आई, जिसमें उन्होंने एक इंडियन मिलिटरी ऑफिसर की दमदार भूमिका निभाई थी। इसे भी ऑडियन्स का बड़ा प्यार मिला।
2003 में उन्होंने पहली बार ग्लोबल गर्ल प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा के साथ “The Hero : Love Story of a Spy “में काम किया। फिल्म हिट रही और उस साल कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर रही।
ढलते कैरियर की ओर
Sunny Deol को अपार सफलताएँ मिलने के बावजूद वे कहीं पीछे छूटते जा रहे थे। कारण था, इन्हीं दिनों इंडस्ट्रीज में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के बेहतरीन और टेलेंटिड एक्टर्स बड़े तेजी उभर रहे थे।
Sunny Deol अपने शर्मीले और अंतर्मुखी स्वभाव के कारण ना ही किसी के साथ अच्छी दोस्ती निभा सके और ना ही अच्छी फिल्मी तालमेल बिठा सके।
इस कारण उन्हें 2000 के पहली दशक में कुछ गिने चुने फिल्मों में ही काम करने का मौका मिला। जैसे यमला पगला दीवाना, अपने, यमला पगला दीवाना 2, I Love New Year और मोहल्ला अस्सी में मौका मिला।
पर उनकी एक्टिंग कैरियर या भाग्य का करवट तो देखिये, शुरू की तीन फिल्में रिलीज तो हुई और बाकी दो तो पूरी भी ना हो सकी। और शुरू की तीनों फिल्में इतनी सफल ना हो सकी, जितनी उन्हें अपेक्षा थी।
बरहाल एक्टिंग कैरियर को कुछ सालों के लिए ठंडे बस्ते में डालकर एनिमेटिड फिल्म में भीम को आवाज देने के लिए राजी हुए।
इसके बाद अपनी एक्टिंग कैरियर पर लौटते हुए, धीमी ही सही 2013 में सिंह साहब द ग्रेट, 2014 में दिशकियाऊँ और 2015 में घायल वंस अगेन जैसे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लाने में सफल रहे, जिसे दर्शकों से सतर्कता के साथ प्यार मिला।
Personal Life
“जब ये ढाई किलों हाथ किसी पर पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है”और “कातिया, ये मजदूर का हाथ है लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।“
कोई भी इन डाइलॉग्स को सुनकर यहीं कहेंगा, Sunny Deol रियल लाइफ में शेर की तरह दहाड़ते होंगे।
पर ऐसा कुछ भी नहीं। वे स्वभाव से बड़े शर्मीले और सीधे किस्म के इंसान है। जो अब फिल्मों के बाद अपने परिवार को खूब प्यार करते है।
अपने अंतर्मुखी स्वभाव के कारण ही Sunny Deol और एक्टर्स की तरह मीडिया की खबरें में बहुत ही कम छाए रहते है।
खैर बड़े पर्दे के इस शेर का विवाह पुजा देयोलके साथ काफी यंग एज में ही हो गया था। अब वे दो बेटों के पिता बन चुके है। जो है करण देयोल और राजवीर देयोल। दोनों ही फिल्मी कैरियर बनाना चाहते है।
Family
Sunny Deol की फैमिली थोड़ी बड़ी है। उनके फैमिली में दो माँ (प्रकाश कौर और हेमा मालिनी), एक भाई (बॉबी देयोल) और चार बहनें (विजयता, अजीता, ईशा देयोलऔर अहाना देयोल) है। फिलहाल उनकी पहली दोनों अपनी बहनें शादी के बाद कैलिफोर्निया में सैटल हो चुकी है।
Quick Fact
Name – Sunny Deol Real Name – Ajay Singh Deol Date of Birth -19 October, 1956 Age – 59 Years (2016) Height – 5’8.5” Weight – 78 KG Birth of Place – Sahnewal, Ludhiana, Punjab. Current Address – Plot No-22, 10th Road, Juhu Scheme, Mumbai.
कुछ सवाल-जवाब
आपका पसंद और ना पसंद ? ट्रेवेलिंग और रोड ट्रैफिक
आपके होबीज ? फोटोग्राफी, जिम में पसीना बहाना, ट्रेक्किग
आपका पसंदीदा खाना ? थाई फूड, मेथी का पराठा, लौकी की सब्जी
आपका पसंदीदा एक्टर ? सिलवेसटर स्टालन और धर्मेंद्र
आपका बेस्ट फ्रेंड्स ? सलमान खान, इम्तियाज़ आली, प्रीति जिंटा।
आपका पसंदीदा रंग? ब्लैक
आपका पसंदीदा टुरिस्ट डेस्टिनेशन ? मनाली
कुछ चटपटी बातें
-| 90 की दशक में “डर” फिल्म आई थी, जिसमें वे जुही चावला और शाहरुख खान के साथ काम रहे थे और इस फिल्म को रोमांटिक फिल्मी दुनियाँ में अपनी अलग मुकाम बनाने वाले यशराज चोपड़ा निर्देशित कर रहे थे।
फिल्म जोरदार बनी थी। फिल्म जल्द ही सुपर ड्यूपर हिट हुई। पर इस सफलता का सारा क्रेडिट यशराज और शाहरुख को चला गया।
जिसके बाद से सन्नी देयोल नए बॉलीवुड के निर्माताओं से नाराज हो गए और आगे उनके साथ किसी भी तरह की फिल्में ना करने का प्रण किया।
शायद यहीं वजह थी, एक अरसे से बॉलीवुड पर राज करने वाले सन्नी इस बात को समझ ना सके। समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है। यदि समय की डिमांड हो तो कंप्रोमाइज भी कर लेनी चाहिए। नहीं तो आप अपने वर्तमान एक्टिंग कैरियर का हश्र देख सकते है।
-| एक्शन और रोमांटिक के लिए जाने-जाने वाले सन्नी देयोल डांसिंग में जीरो थे। वो तो हर गाने के लिए अपना ईजी स्टेप बनवा लेते थे और उसी से काम चलाते थे।
जबकि पिता धर्मेन्द्र दूरगामी थे, उन्होंने उन्हें समझाया “देखों कपूर के बेटे कैसे डांस कर रहे है? तुम भी कहीं डांसिंग सीख लो”। सन्नी पाजी कहा मानने वाले थे। हर बार पिता को गोलियां दे देते थे और अब उनकी कैरियर उन्हें गोलियां दे रहा है। (गोलियां – बहाना)
-| अगर परिवार में दो भाई हो तो अक्सर छोटे भाई को नोटी माना जाता है। पर यहाँ सबकुछ उल्टा था। गदर फिल्म में हैंडपंप ऊखारने वाले सन्नी पाजी अपने छोटे भाई को खूब सताया करते थे। कभी तो उनकी धुनाई भी कर देते थे।
-| वास्तव में सन्नी पाजी खेलों में जाना चाहते है। पर आप और हम अच्छी तरह से जानते है, खेलों के प्रति भारतीय समाज और पैरेंट्स की सोच को।
धर्म जी यदि आपने सन्नी पाजी खेलों में जाने से नहीं रोकते तो कम से कम हम ओलिंपिक्स में लगातार 32 सालों से गोल्डमेडलिस्ट नेशन कहलाते।
यदि सन्नी पाजी मेडल नहीं लाते तो कम से कम लंदन, बीजिंग और तमाम दुनियाँ के बेहतरीन शहरों के अच्छे-अच्छे हैंडपंप तो ऊखार लाते।
-| आपने-हमने काफी बार उनका फेमस ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग सुना होगा और कभी नकल करने की कोशिश भी किए होंगे। खैर क्या आप जानते सन्नी पाजी ने ढाई किलो का हाथ कहा से पाया?
वैसे हाथ तो वे अपने माता-पिता पाये, लेकिन ढाई किलों हॉलीवुड में सिक्स पैक एब्स के लिए मशहूर एक्टर सिलवेसटर स्टालन से पाये।
सन्नी जब अपने कैरियर के सबाब पर थे, तब वे स्टालन की आकर्षक बॉडी से काफी प्रेरित थे। तभी वे उनके जिम में ही खूब पसीना बहाये और बन गए इंडिया का सबसे दमदार एक्टर, जिसकी जगह अबतक कोई ना ले सका।
-| अक्सर देखा जाता है, जिनके पिता धनी हो तो उनके संतान जल्दी बिगड़ जाते है। पर सन्नी पाजी के मामले में यह बात एकदम उलट थी।
जब वे लंदन एक्टिंग सीखने गए थे, तब वे खुद से प्रण किये थे कि वे ना ही शराब और ना ही सिगरेट पिएंगे और आज भी इन सबका परहेज करते है। सन्नी पाजी आप सचमुच में सदा जीवन और उच्च विचार वाले इंसान है।
    Did you like this post on “सन्नी देओल जीवनी | Sunny Deol Biography in Hindi” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
पी वी सिंधु का जीवन परिचय | P V Sindhu Biography In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/p-v-sindhu-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
पी वी सिंधु का जीवन परिचय | P V Sindhu Biography In Hindi
  पी वी सिंधु का जीवन परिचय | P V Sindhu Biography
  पी वी सिंधु का जीवन परिचय | P V Sindhu Biography In Hindi
पी वी सिंधु का जीवन परिचय | P V Sindhu Biography In Hindi
Parents & Childhood
P V Sindhu का जन्म तेलुगू आधारित जाट परिवार में हुआ था। सिंधु के पिता पीवी रमन और माँ पी विजय दोनों वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके है। जबकि सिंधु बैडमिंटन खेलती है।
जब इस बारे में उनके पिता से पूछा गया तो वे कहते है,
वह भारत के पूर्व बैडमिंटन और वर्तमान कोच पुल्लेला गोपीचन्द के सक्सेस से काफी प्रभावित थी। एक दिन तमिलनाडू के निवर्तमान चीफ मिनिस्टर एन. चन्द्रबाबू के द्वारा पुल्लेला गोपीचन्द को सम्मानित किया गया। जिसे देखकर पीवी सिंधु काफी प्रभावित हुई और बैडमिंटन को चुनी
उस दिन यानि 2001 में पुल्लेला गोपीचन्द All England Open Badminton Champion थे। जिससे सिंधु खासा प्रभावित हुई और बैडमिंटन खिलाड़ी बनने की दृढ़ संकल्प की।
Badminton Life
इस तरह सिंधु ने सिंकंदराबाद में स्थित Indian Railway Institute of Signal Engineering and Telecommunications के बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन सीखाने वाले कोच महबूब अली के मार्गदर्शन में बैडमिंटन की बेसिक्स को सीखी।
इसके बाद वो Inspiring Man यानि पुल्लेला गोपीचन्द से बैडमिंटन की बारीकियाँ सीखने लगी।
सिंधु की डगर इतना आसान ना था। उनके घर और बैडमिंटन एकेडमी के बीच 56 किमी की लंबी दूरी थी, जिसके कारण उनके दिन के पाँच घंटे ट्रेवेलिंग में ही बीत जाता था।
सिंधु बचपन से ही जी-तोड़ मेहनत करने से पीछे नहीं हटती थी। सिंधु समय पर एकेडमी पहुँचने के लिए सुबह 4 बजे ही अपने घर से एकेडमी के लिए चलती थी। (क्योंकि दोपहर का सेशन वर्ल्ड स्टार साइना नेहवाल के लिए रिजर्व था। ) तब जाकर वह समय पर अपनी मंजिल तक पहुँचती थी।
एकेडमी में आने के बाद रोजाना पुल्लेला गोपीचन्द के मार्गदर्शन में खूब पसीना बहाती और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खूब प्रैक्टिस करती और देर शाम को अपने घर को लौट जाती।
12 साल की सिंधु की यहीं दिनचर्या थी, जो किसी भी आम व्यक्ति के दिनचर्या से 5 गुना कठिन है।
विजयी अभियान
खैर लगातार जी-तोड़ मेहनत और बैडमिंटन की टेक्निकस जल्दी सीखने के कारण वह मजबूत खिलाड़ी बन गई। जिसके कारण उस छोटी-सी उम्र में ही विजयी मेडलों की ढेर लगा दी। जिसके फलस्वरूप सिंधु जल्द ही अपने क्षेत्र का इक्का साबित हुई।
सिंधु ने All India Ranking Championship के अंडर 10, 13, और 14 के Title को जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने जीत का झण्डा गाड़ी।
इतने शानदार परफ़ोर्मेंस के बदौलत जल्द ही सिंधु को 2009 के Sub-Junior Asian Badminton Championships में अपना जौहर दिखाने को मौका मिला, जहां उन्हो��ने ब्रोंज मेडल जीतकर अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय जीत का स्वाद चखी।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जीत का स्वाद चखने की यह तो शुरुआत थी, जुलाई 2012 में Asia Youth Under 19 championship को जीती।
उसी साल चाइना मास्टर सुपर सीरीज टूर्नामेंट में 2012 के लंदन ओलिम्पिक चैम्पियन ली जुरई को हराकर पूरे बैडमिंटन वर्ल्ड में तहलका मचा दी।
इस चाइना ओपन में सिंधु को इंजरी हो गई, इसके बावजूद वो 77th Senior National Badminton Championships में भाग ली और फाइनल में भी पहुँच गई। पर उस उनका घांव उनके खेल पर ज्यादा भारी पड़ा, जिसके कारण सायली गोखले के हाथों 15-21, 21-15, 15-21 से फ़ाइनल मैच गंवा बैठी।
इस चैंपियनशिप के बाद सिंधु ने पहले अपने इंजरी का इलाज करने का निर्णय की, जिसके कारण उन्होंने जापान ओपन और कई नेशनल चैंपियनशिप को छोड़ दी।
बरहाल जब P V Sindhu फिट हुई तो दिसंबर 2012 में लखनऊ में आयोजित Syed Modi India Grand Prix Gold में पार्टीसीपेट की, जहां उन्हें दूसरे स्थान से संतुष्ट करना पड़ा, जबकि फ़ाइनल तक पहुँचने तक उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया।
पर फ़ाइनल मैच में हारने के बावजूद उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ। वो विश्व बैडमिंटन की 15 वीं रैकिंग पर काबिज हुई, जो उनके कैरियर बेस्ट रैंकिंग थी।
2013 का साल उनके लिए धमाकेदार रहा, जहां वो दुनियाँ के बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ियों के विरुद्ध जीत हासिल की। इस साल सिंधु ने Malaysian Open Title जीती और दुनियाँ की नं. 2 चीनी खिलाड़ी वांग यीहान को क्वार्टर फ़ाइनल और 7 वीं रैंक की चीनी खिलाड़ी वांग शीइयान को फ़ाइनल में हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी।
इस साल उनकी जीत का सफर यहीं नहीं रुका। उन्होंने मकाउ ओपेन ग्रांड प्रीक्स गोल्ड में कनेडियन मिशेल ली को हराकर अपना पहला ग्रांड प्रीक्स गोल्ड जीती।
साल खत्म होते-होते सिंधु के जीत ने उन्हें बहुत बड़ा तौहफा दिया, जब उन्हें भारतीय राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
2013 की तरह 2014 में भी P V Sindhu ने अपने स्पिरिट्स से बैडमिंटन वर्ल्ड में खूब धमाल मचाई, जहां वह Glasgow Commonwealth Games और डेन्मार्क में आयोजित वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची, दुनियाँ की नं.2 शीइयान वांग और दुनियाँ की नं. 5 साउथ कोरिया की खिलाड़ी बा इओन जु को हराकर अपने जीत के सिलसिला को बरकरार रखी। जिसके कारण वर्ल्ड कप में लगातार मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई।
दुनियाँ के बड़े से बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ जीत मिलने से P V Sindhu अपने खेल में अब और तेज और परिपक्व हो गई। जिसका सबूत 2015 में देखने को मिला, जब उन्होंने डेन्मार्क ओपन में टाई जु इंग, वांग इयान और कैरोलिना मारिन जैसे दुनियाँ के टॉप खिलाड़ियों को धूल चटाई। पर फाइनल में ली जुरई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
2015 के नवंबर में मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड जीतकर अपने ग्रांड प्रिक्स गोल्ड की जीत को बरकरार रखने में सफल रही।
Rio Olympics
लगातार जीत अब सिंधु की आदत बन चुकी थी, जिसे हम 2016 में देख सकते है, जहां उन्होंने इस साल के शुरुआत में मलेशिया मास्टर ग्रांड प्रिक्स गोल्ड में गोल्ड जीती और अब रियो ओलिम्पिक में  प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में बैडमिंटन वर्ल्ड की नं. 8 पर काबिज ताई जु इंग, क्वार्टर फ़ाइनल में दुनिया की नं. 2 रैंक वाली चाइनीज वांग ईहान और सेमीफाइनल में छठी रैंक की जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर रियो ओलिम्पिक के बैडमिंटन फाइनल में पहुँच इतिहास रच दी। जहां उनका मुक़ाबला दुनियाँ की नं. 1 स्पेनिश खिलाड़ी कैरोलिना मारीन से है। दोनों के बीच 3-4 का रिकॉर्ड है यानि सिंधु ने कैरोलिना को 3 बार हरा चुकी है, जबकि कैरोलिना सिंधु को 4 बार हरा चुकी है।
पीवी सिंधु ऊंचाई वजन उम्र-PV Sindhu Biography: पीवी सिंधु ने 19 अगस्त 2016 को रियो, ओलंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
जीवनी वास्तविक नाम पुसरला वेंकट सिंधु उपनाम अज्ञात व्यवसाय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शारीरिक आँकड़े और अधिक कद सेंटीमीटर में – 179 सेमी मीटर में – 1.79 मीटर फिट में – 5′ 10 1/2″ वजन (किलोग्राम में) किलोग्राम में – 65 किलो पाउंड में – 150 एलबीएस शारीरिक संरचना 34-26-36 आँखों का रंग काला बालों का रंग काला अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 2009 कोलंबो में सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप कोच/गुरु पुलेला गोपीचंद हॅंडेडनेस दायाँ हाथ मुख्य उपलब्धि •सिंधु ने कोलंबो में आयोजित 2009 सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। • स्टार खिलाड़ी 2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में महिला एकल में रजत जीता। • 7 जुलाई 2012, वह एशिया यूथ अंडर -19 चैम्पियनशिप जीत ली। • मलेशियाई ओपन 2013 में सिंधु के प्रदर्शन को उसके मायके ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतने के लिए बनाया है। • 2013 और 2014 में लगातार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। • 2016 गुवाहाटी दक्षिण एशियाई खेलों (महिला टीम) में एक स्वर्ण पदक कैरियर टर्निंग प्वाइंट 2011 में डगलस में राष्ट्रमंडल युवा खेलों एकल स्पर्धा में स्वर्ण सबसे ऊंची रैंकिंग 09 मार्च 2014 18 अगस्त 2016 व्यक्तिगत जीवन जन्मतिथि 5 जुलाई 1995 उम्र (2016 में) 21 वर्ष जन्म स्थान हैदराबाद, भारत राशि कैंसर राशि राष्ट्रीयता भारतीय गृहनगर हैदराबाद, भारत स्कूल अज्ञात कॉलेज St. Ann’s College for Women, Mehdipatnam शैक्षिक योग्यता एमबीए की छात्र परिवार परिवार पिता – पी वी रमण माँ- पी विजया बहन- ज्ञात नहीं धर्म हिंदू शौक फिल्म देखना पसंदीदा अभिनेता महेश बाबू और प्रभास (टॉलीवुड), रितिक रोशन (बॉलीवुड) पसंदीदा भोजन बिरयानी, चीनी और इतालवी ब्यञ्जन यौन अभिविन्यास अज्ञात वैवाहिक स्थिति अविवाहित अफेयर्स / बॉयफ़्रैंड्स अज्ञात
पी.वी. सिंधू के बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्य
पी.वी. सिंधू धूम्रपान करता है ?: नहीं
पी.वी. सिंधू शराब पीती हैं? : ज्ञात नहीं
सिंधु महबूब अली के मार्गदर्शन में सिकंदराबाद में भारतीय रेलवे संस्थान में खेल की मूल बातें सीखा है। बाद में वह पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में शामिल हो गयी और वर्तमान में वे ही पी वी सिंधु के कोच हैं एवं वे ही भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच है।
सिंधु एक बहुत ही कठिन परिश्रमी एथलीट है।वह कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम का पालन करती हैं, वह हर सुबह 4.15 बजे बैडमिंटन का अभ्यास शुरू कर देती हैं।
सिंधु के माता-पिता पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं।
वर्ष 2000 में उनके  पिता पी वी रमण को  राष्ट्रीय वॉलीबॉल के प्रति उनके योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2012 ली निंग चीन मास्टर्स सुपर सीरीज प्रतियोगिता में आया जब वह चीन के 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ली Xuerui पराजित को किया।
उन्हें 30 मार्च 2015 को वह भारत के 4 सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।
Did you like this post on “पी वी सिंधु का जीवन परिचय | P V Sindhu Biography In Hindi” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
Cricketer Kedar Jadhav Biography In Hindi | Kedar Jadhav की जीवनी
Cricketer Kedar Jadhav Biography In Hindi | Kedar Jadhav की जीवनी
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
सुनिधि चौहान की जीवनी । Sunidhi Chauhan Biography In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/sunidhi-chauhan-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
सुनिधि चौहान की जीवनी । Sunidhi Chauhan Biography In Hindi
  सुनिधि चौहान की जीवनी  । Sunidhi Chauhan  Biography In Hindi
जब बाकी बच्चे खेलने-कूदने में व्यस्त रहते हैं, सुनिधि चौहान सारेगामापा की रियाज में जुटी रहती थीं। सुरों की मल्लिका सुनिधि चौहान आज 29 बरस की हो गई हैं। इन 29 में से 25 बरस उन्होंने संगीत को दिए हैं। महज 4 साल की उम्र में गाना शुरू करने वाली सुनिधि चौहान के बारे मं कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम सुनिधि नहीं, बल्कि निधि है। अपने संगीत के सफर में ही वह निधि से सुनिधि बन गई।
Sunidhi Chauhan Playback singer
पृष्ठभूमि की जानकारी जन्मनाम निधी चौहान जन्म 14 अगस्त 1983 (आयु 33 वर्ष) नई दिल्ली, भारत निवास भारतीय शैली पार्श्वगायिका, इंडीपॉप व्यवसाय गायिका वाद्य यन्त्र आवाज़ सक्रिय वर्ष 1996–अबतक
  सुनिधि चौहान की जीवनी  । Sunidhi Chauhan  Biography In Hindi
सुनिधि चौहान की जीवनी । Sunidhi Chauhan Biography In Hindi
गीतों को आइटम नंबर कहलाना सुनिधि को पसंद नहीं
दरअसल निधि को सुनिधि बनाने के पीछे संगीतकार कल्याण जी का योगदान है। कल्याण जी की संगीत अकादमी में सुनिधि ने लगभग दो साल तक संगीत की तालीम ली और वहीं उनका नाम बदल दिया गया। सुनिधि बताती हैं, ‘कल्याण जी भाई के अकादमी से जो भी लोग निकले, सबका नाम ‘स’ से शुरू होता था जैसे साधना सरगम, सोनाली वाजपेयी, सपना मुखर्जी। मेरा नाम भी निधि से सुनिधि चौहान हो गया। संगीत भी ‘स’ से शुरू होता है और सरगम भी ‘स’ से शुरू होती है।’
कल्याण जी ने सिर्फ सुनिधि का नाम ही नहीं बदला, बल्कि किस्मत भी बदल दी। कल्याण जी ने ही सुनिधि को महज 11 साल की उम्र में फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में गाने का मौका दिया और वहां उन पर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की नजर पड़ी। 11 साल की उम्र में उन्हें पहली बार शस्त्र फिल्म में गाने के लिए ब्रेक तो मिला, लेकिन गाना चला नहीं।
बॉलीवुड में सुनिधि का लोहा पहली बार रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त के गाने ‘रुकी-रुकी सी जिंदगी..’ से माना गया। इसके बाद तो उनके सिंगिंग करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद तो सुनिधि ने एक से एक हिट गाने गाए-छलिया, देसी गर्ल, चांस पे डांस, धूम मचाले, कैसी पहेली, शीला की जवानी, बीड़ी जलइले।
Read also adnan sami biography
लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानने वाली सुनिधि को इतने पुरस्कार मिल चुके हैं कि उन्होंने अब गिनना भी बंद कर दिया होगा। उन्होंने बॉलीवुड के हर बड़े संगीतकार के साथ गाया है। स्टेज हो या स्टूडियो, सुनिधि हर जगह रॉक स्टार साबित होती है। उनकी सबसे खास बात है उनके गानों में विविधता। अपने गानों से वे आशा भोंसले के सुपरहिट गानों की याद दिला देती हैं।
सुनिधि की पर्सनल लाइफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह नहीं रही। सुनिधि ने महज 18 साल की उम्र में निर्देशक और कोरियोग्राफर बॉबी खान के साथ गुपचुप तरीके से घर बसा लिया था, लेकिन उनकी और बॉबी की शादी ज्यादा वक्त तक टिकी नहीं। लंबे समय तक अकेले रहने के बाद सुनिधि ने पिछले ही साल अपने पुराने दोस्त और म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक के साथ शादी की। अब सुनिधि अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश हैं। हम सुनिधि के जन्मदिन पर दुआ करते हैं कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ टॉप गियर में चलती रहें।
बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर्स में से एक सुनिधि चौहान का आज(14 अगस्त) को जन्मदिन है. काफी छोटी उम्र से ही सिंगिंग के करियर में उतर चुकी सुनिधि चौहान ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं, आइए जानते हैं इस फनकार के बारे में कुछ खास बातें: 1. सुनिधि चौहान का जन्म 13 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ.
2. सुनिधि ने हिंदी के अलावा उड़िया, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल ,नेपाली, मलयालम, बंगाली, आसामी भाषाओं में भी गीत गाए हैं.
3. सुनिधि ने भारत में 3000 से भी ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग की है और वहीं मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल गीत भी गाया है.
4. साल 2013 में सुनिधि को एशिया की 50 सेक्सिएस्ट महिलाओं में से एक का खिताब भी मिल चुका है.
5. सुनिधि ने टीवी पर ‘इंडियन आइडल’ के पांचवे और छठे सीजन को जज किया था और इन दिनों ‘द वॉइस इंडिया’ की कोच भी हैं.
6. सुनिधि अपने फि‍ल्मी करियर का पूरा श्रेय सिंगर सोनू निगम और अपने पिता को देती हैं.
7. सुनिधि की सबसे पसंदीदा सिंगर लता मंगेशकर हैं.
8. सुनिधि ने एक वक्त पर रेडियो जॉकी का काम भी किया था जिसके दौरान उन्होंने बाकी सितारों जैसे दलेर मेहंदी, कुणाल गांजावाला, सुखविंदर सिंह और गुलजार साब का इंटरव्यू भी किया था.
9. निजी जिंदगी में सुनिधि की पहली शादी 18 साल की उम्र में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी लेकिन किन्ही कारणों से दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और बाद में सुनिधि ने बचपन के दोस्त और म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से 24 अप्रैल 2012 को दूसरा विवाह किया.
10. सुनिधि ने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है लेकिन आज वह देश की कामयाब सिंगर्स में से एक हैं. सुनिधि की आवाज में गाए गए कई गाने जैसे बीड़ी जलईले (ओंकारा), देसी गर्ल (दोस्ताना), डांस पे चांस (रब ने बना दी जोड़ी), रेस सांसो की (रेस), छलिया (टशन) सुपरहिट साबित हुए.
Did you like this post on “सुनिधि चौहान की जीवनी  । Sunidhi Chauhan  Biography In Hindi” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/emraan-hashmi-biography/
इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi
  इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi
    जन्म नाम इमरान हाशमी जन्म 24 मार्च 1979 (आयु 37 वर्ष) कन्नौज, भारत व्यवसाय अभिनेता कार्यकाल 2003—वर्तमान आधिकारिक जालस्थल http://www.emraan-hashmi.net/
कद- 5 फुट 11 इंच
फुटपाथ में रघु की छोटी-सी भूमिका में ही इमरान ने अपनी अभिनय प्रतिभा के संकेत दे दिए थे। अच्छे अभिनय के बावजूद मर्डर, तुमसा नहीं देखा, आशिक बनाया आपने, जहर में उन पर फिल्माए गए चुंबन दृश्य के कारण उन्हें किसर ब्वॉय की नयी उपाधि मिल गयी। मुस्लिम पिता और कैथोलिक मां के लाडले इमरान अनवर हाशमी निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के भतीजे हैं। इसी कारण इमरान के कैरियर की अधिकांश फिल्में भट्ट कैंप की ही हैं। कलयुग, गैंग्स्टर और आवारापन की गंभीर भूमिकाओं में इमरान ने किसर-ब्वॉय की छवि से बाहर निकलने की कोशिश की और स्वयं को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में साबित किया। इमरान पर फिल्माए गए गीतों की लोकप्रियता भी उनकी प्रसिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। हिमेश रेशमिया को शुरूआती लोकप्रियता दिलाने में इमरान का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है। चार साल के छोटे-से फिल्मी कैरियर में इमरान ने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनायी है। इमरान की आने वाली फिल्मों में भट्ट कैंप की राज 2 और जन्नत उल्लेखनीय है।
इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi
इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi
  Emraan hashmi को हम से हर कोई जानता है क्योंकि इनकी वजह से hindi films में किस सीन आम होने लगे और इंडस्ट्री में इन्हें “ सीरियल किसर” के तौर पर बेहतर जानता है हालाँकि इन्होने अपनी इस इमेज से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की है लेकिन फिर भी लोगो के दिलों में मर्डर वाला इमरान हाशमी अभी भी कायम है जिसे बाहर निकलने में थोडा तो समय लगेगा ही और इसके अलावा अगर मैं personal view के हिसाब से इमरान हाशमी में बारे में कुछ कहूँ तो वो “ एक बेहतरीन अभिनेता है “ और जब भी किसी फिल्म में वो आशिक का रोल करते है मैं उस फिल्म को देखने के लिए बेताब रहता हूँ 13 मई को इमरान हाशमी की एक और फिल्म आई है जिसे देखने के लिए भी मैं बेताब हूँ क्योंकि इसमें इमरान ने मशहूर क्रिकेटर अजहरुद्दीन का रोल किया है और उनकी जिन्दगी को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है | चूँकि इसमें भी जैसे कि हर आदमी की जिन्दगी में प्यार का एक कोना होता है वो है तो जाहिर है इमरान का रोल शानदार तो होगा ही | तो चलिए आज इस शानदार actor Emraan hashmi की जिन्दगी के बारे में कुछ और बातें जानते है आज की हमारी इस पोस्ट “ Emraan hashmi hindi biography “ में –
Emraan hashmi hindi biography
Family and life / परिवार और जिन्दगी – 24 March 1979 को इमरान का जन्म हुआ इनके पिता अनवर हाशमी है जो खुद भी एक actor रह चुके है और इनकी माता माहिरा हाशमी है जो डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन है और इन्होने ईसाई धर्म को अपना लिया था | इनकी जिन्दगी में बारे में कुछ और fact इस तरह है – Emraan Hashmi biography in hindi
इन्होने अपना नाम बदल कर फरहान हाशमी कर लिया था और बाद में फिर से इमरान नाम से फिल्मो की दुनिया में 2003 से अपने कैरियर की शुरुआत करी | पूजा भट्ट , मोहित सूरी इनके भाई बहन है | क्योंकि इमरान के पिता जो है वो actress मेहरबानो और उनके पहले पति के बेटे है | मेहरबानो जो स्टेज नाम पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है इन्होने बाद में डायरेक्टर भगवान् दास वर्मा से शादी की वो शेरीन मोहम्मद अली की बहन है जो प्रोडूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की माँ थी | तो अब आप समझ ही गये होंगे की महेश भट्ट जो है वो इमरान हाशमी के अंकल कैसे हुए | मुंबई के ही Sydenham College और University से इन्होने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है | Career / कैरियर – Emraan hashmi ने फिल्मो में अपने कैरियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म फूटपाथ से 2003 में थी और खुद के फिल्मो में आने के बारे में इमरान कहते है कि उन्होंने शुरू में यह नहीं सोचा था कि वो फ़िल्मी दुनिया में आएंगे लेकिन उनके किसी दोस्त के यह सुझाने पर उन्होंने इस बारे में सोचा और फिल्मो में अपने कैरियर को बनाने का ख्याल उनके दिमाग में आया | 2003 की जिस फिल्म में उन्होंने अपने फिल्मो कैरियर की शुरुआत की थी उनके साथ Co-star थे आफताब शिवदासवानी और बिपासा बासु और इस फिल्म के लिए Emraan hashmi की भूमिका और उनके प्रदर्शन को आलोचकों के द्वारा भी सराहना मिली | उसके बाद इमरान ने एक और फिल्म मर्डर की जिसकी वजह से वो रातों रात star की हैसियत में आ गये थे क्योंकि इस फिल्म ने कमाई के लिहाज से बहुत अच्छी सफलता प्राप्त की थी इस वजह यह इमरान के लिए सफल फिल्म थी | इस फिल्म में इमरान ने एक सनकी आशिक की भूमिका निभाई थी |
इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi
emraan hashmi with wife
Emraan hashmi इमरान हाशमी के लिए उनकी जो सबसे सफल फिल्म थी जिसे इमरान को एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर स्थापित कर दिया वो थी 2008 में आई उनकी जन्नत फिल्म जिसमे वो एक सट्टेबाज का रोल करते है और मैच फिक्सिंग में अपनी 6th सेंस का इस्तेमाल करते हुए बहुत जल्दी अमीर हो जाते है | यह फिल्म उनके कैरियर के कमाल का टर्निंग पॉइंट साबित होती है | उसके अलावा इमरान ने कुछ और फिल्मे भी दी है जिन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है जैसे कि
एक थी डायन राजा नटवर लाल मिस्टर एक्स हमारी अधूरी कहानी इसके अलावा इमरान ने और भी फिल्मे की है जिनके लिए मिले जुले रिएक्शन लोगो के मन में उनके लिए है |
Personal life / निजी जिन्दगी –
इमरान ने December 2006 में Parveen Shahani से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की जिनके साथ उनका 6 साल से अधिक का रिलेशनशिप था और अभी इमरान एक बच्चे आर्यन हाशमी के पिता है जो 3 Feb 2010 को हुआ और इमरान के लिए बच्चे के संदर्भ में एक मुश्किल समय भी आया जब उनके बच्चे को first-stage cancer हुआ लेकिन इलाज के बाद अब बच्चा स्वस्थ है | इमरान की माता माहिरा हाशमी का 11 March 2016 को निधन हो गया जब इमरान अपनी फिल्म “ अजहर की शूटिंग “ कर रहे थे हालाँकि इमरान ने इसके लिए एक दिन का शूट कैंसिल कर दिया लेकिन वो अपनी फिल्म को किसी भी तरह से डिले नहीं करना चाहते थे इसलिए जल्दी से जल्दी वो शूटिंग पर लौट आये |
emran with his son 
इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi
इमरान की किताब – Emraan hashmi की जिन्दगी पर उन्होंने अपनी एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है “ Kiss of life “ और यह किताब उनके बेटे की cancer से लड़ाई पर आधारित है जो जीत ली गयी है इसके लिए इमरान की अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान जैसे दिग्गजों ने भी तारीफ की है |
Interesting facts / रोचक जानकारियां – इमरान के बारे में कुछ interesting fact इस तरह से है –
Emraan hashmi को सोशल मीडिया में चुबन देवता के नाम से भी जाना जाता है | इमरान को लेकर जब भी उनकी फिल्म के विषय में सवाल करता है तो यह जरुर पूछता है कि अपने हीरोइन को किस किया या नहीं ? इमरान हाशमी क्रिकेट अजहरुद्दीन ��र बायोपिक करने के बाद अब दिल से चाहते है कि वो युवराज की बायोपिक में भी काम करें अगर कभी इस पर कोई फिल्म बने तो | Emraan hashmi के साथ एक कमाल का वाकया तब हुआ जब लड़की कुछ पुलिसवालों और सामान के साथ उनके घर के बाहर शोर मचाते हुए उनकी बीवी होने का दावा करने लगी लेकिन बाद जाँच से पता चला कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है |रश्मि नाम की इस लड़की ने इमरान पर उसके साथ 2 महीने तक शारीरिक सम्बन्ध बनाकर रखने का दावा किया और खुद को उनकी पत्नी तक बताया और कहा कि वो बिना बताये उन्हें छोड़कर चले गये | Social Profiles – Twitter , Facebook
तो ये है Emraan hashmi hindi biography और अधिक जानकारी या अपने किसी सवाल के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है और हमारी वेबसाइट से hindi biography Update पाने के लिए आप हमे फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते है |
Photos -Imran’s Facebook
Did you like this post on “इमरान हाशमी की जीवनी । Emraan Hashmi Biography In Hindi” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
जॉनी लीवर की जीवनी । Johny Lever Biorgaphy In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/%e0%a4%9c%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-johny-lever-biorgaphy/
जॉनी लीवर की जीवनी । Johny Lever Biorgaphy In Hindi
  कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की जीवनी  । Johny Lever Biorgaphy In Hindi
  कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की जीवनी  । Johny Lever Biorgaphy Full name: John Prakasa Rao Janumala Spouse: Sujatha Lever (m. 1984) Siblings: Jimmy Moses
जन्म जॉन प्रकाश राव जनुमाला 14 अगस्त 1957 (आयु 59 वर्ष) प्रकाशम, आंध्र प्रदेश Kanigiri राष्ट्रीयता भारतीय व्यवसाय हास्य अभिनेता
Height: 1.75 m
  कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की जीवनी  । Johny Lever Biorgaphy In Hindi
बॉलीवुड में एक कलाकार ऐसा हुआ है, जिसका नाम हर दूसरी फिल्म में तय होता था। हम कॉमेडी के उस्ताद जॉनी लीवर की बात कर रहे हैं। 350 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके जॉनी लीवर की कॉमेडी में आज भी वही पुरानी धार है। यही वजह है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में जॉनी लीवर के लिए अलग से किरदार बनाते जाते रहे और बहुत सारी फिल्मों को हिट कराने में उनका भी बराबर का योगदान रहा।
कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की जीवनी । Johny Lever Biorgaphy In Hindi
आज जॉनी 56 साल के हो गए हैं। जॉन प्रकाश राव जनुमाला उर्फ जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त, 1956 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। 10-11 साल की उम्र में ही उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। जॉनी कहते हैं, ‘एक्टिंग का मुझे बचपन से ही शौक था और कॉमेडी के कीटाणु भी मुझमें बचपन से ही थे।’
जॉनी ने आंध्र के तेलुगु स्कूल में सातवीं तक पढ़ाई की। इसके बाद वे मुंबई आ गए और धारावी इलाके में रहने लगे। जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले संघर्ष किया। हालांकि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि फिल्मों के लिए उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। जॉनी लीवर को फिल्म स्टारों की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी। उनकी इसी खासियत ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया। ऐसे ही एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उन पर नजर पड़ी। उन्होंने जॉनी लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया।
दर्द का रिश्ता के बाद वह जलवा में नसीरुद्दीन शाह के साथ देखे गए, लेकिन उनकी पहली बड़ी सफलता बाजीगर के साथ शुरू हुई। उसके बाद वह लगभग एक सहायक अभिनेता के रूप में हर फिल्म में हास्य अभिनेता के रोल में देखे गए। जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन और उम्दा है।
वैसे जॉनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी। जॉनी ने कुछ दिनों तक हिंदुस्तान लीवर कंपनी में भी काम किया, जिससे उनका नाम जॉनी लीवर पड़ गया। उनके पिताजी भी इसी कंपनी में नौकरी करते थे।
फिल्म बाजीगर का बाबूलाल हो या फिर मेला का इंस्पेक्टर पक्कड़ सिंह, जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी को उदास चेहरों पर मुस्कान ला दी। उम्मीद करते हैं जॉनी की 30 साल पुरानी पारी अभी बहुत लंबी जाएगी।
कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की जीवनी । Johny Lever Biorgaphy In Hindi
    फिल्मी सफर
जॉनी लीवर को फिल्म स्टारों की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी। उनकी इसी खासियत ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया। ऐसे ही एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उनपर नज़र पड़ी। उन्होने जॉनी लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक मिला और आज यह सिलसिला 350 से अधिक फिल्मों तक पहुंच गया है। ‘दर्द का रिश्ता’के बाद वह ‘जलवा’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ देखे गए, लेकिन उनकी पहली बडी सफलता ‘बाजीगर’ के साथ शुरू हुई। उसके बाद वह लगभग एक सहायक अभिनेता के रूप में हर फिल्म में हास्य अभिनेता के रोल में देखे गए। उनकी पहली फीचर फिल्म कभी तमिल ‘अनब्रिक्कु अल्लाविल्लाई’ है। साथ ही जॉनी वर्ष 2007 में छोटे पर्दे के रियाल्टी शो में जज के रूप में भी दिखाई दिए।
पुरस्कार
1997 : सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए स्टार सीन अवार्ड (राजा हिंदुस्तानी) 1998 : फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता अवार्ड (दीवाना मस्ताना) 1999 : फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता अवार्ड (दूल्हे राजा) 2002 : सर्वश्रेष्ठ जी सिने अवार्ड (लव के लिए कुछ करेगा)
Did you like this post on “articletitle” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
प्राची देसाई की जीवनी । Prachi Desai Biography In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/prachi-desai-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
प्राची देसाई की जीवनी । Prachi Desai Biography In Hindi
  प्राची देसाई की जीवनी  । Prachi Desai Biography In Hindi 
प्राची देसाई: सीरियल से सिनेमा तक का सफर
  कहते हैं इंसान अपनी किस्मत लेकर पैदा होता है। किस्मत की मेहरबानी अर्श से फर्श तक का सफर भी एक झपकी में पूरा करा देती है। किस्मत की नैय्या कब किस पर मेहरबान हो जाए, कहा नहीं जा सकता। किस्मत की कुछ ऐसी ही बाजीगरी देखने वाली प्राची 25 साल की हो गई हैं।
प्राची देसाई की जीवनी । Prachi Desai Biography In Hindi
Born: 12 September 1988 (age 28 years), Surat सूरत, गुजरात, भारत Height: 1.63 m Education: Sinhgad Technical Education Society TV shows: Kasamh Se Upcoming movie: Udyan Express
राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम प्राची, बनी व्यवसाय मॉडल, अभिनेत्री सक्रिय वर्ष 2006–वर्तमान
प्राची देसाई एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने रॉक ऑन!!, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, बोल बच्चन, आय मी और मैं जैसी फ़िल्मों में काम किया, जहाँ उन्हे अच्छी समालोचना एवं वाणिज्यिक सराहना मिली। उन्होंने अपना काम बनी वालिया की इंडियन सोप ऑपेरा “कसम से” से आरम्भ किया और उससे प्रसिद्धि पाई। प्राची भारत में न्यूट्रोजेना का चेहरा, पृष्ठांकक, प्रवक्ता और ब्रांड एंबेसडर हैं वो गोआ पर्यटन की भी ब्रांड एंबेसडर हैं।
प्राची देसाई की जीवनी  । Prachi Desai Biography In Hindi 
जानिए क्या है प्राची की कमजोरियां?
प्राची देसाई का टीवी की दुनिया से फिल्मों की मुख्य अभिनेत्री बनने का उनका सफर बेहद करिश्माई रहा। प्राची खुद अपनी सफलता में किस्मत का बड़ा योगदान मानती हैं।
गुजरात में जन्मी प्राची ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, पंचगनी से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर पुणे के प्रसिद्ध सिंहगढ़ कॉलेज में स्नातकोत्तर पढ़ाई की शुरुआत की। पुणे में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग में आने का मौका मिला। उन दिनों बालाजी टेलीफिल्म्स अपने नए धारावाहिक के लिए नए और युवा कलाकारों की तलाश में था। जब बालाजी टेलीफिल्म्स पुणे ऑडिशन के लिए गया तो वहां प्राची ने भी अपनी कुछ तस्वीरें उन्हें भेजीं और स्क्त्रीन टेस्ट दिए। बस यहीं से मिल गया स्वीट एंड सिंपल प्राची को पर्दे की दुनिया में आने का मौका। टीवी सीरियल्स में उन्हें सबसे पहले पहचान मिली [कसम से] की बानी के रूप में। इस सीरियल की लोकप्रियता ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। एकता कपूर के इस सीरियल के बाद प्राची ने साल 2008 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘रॉकऑन’ से की। यह फिल्म हिट साबित हुई।
प्राची देसाई की जीवनी । Prachi Desai Biography In Hindi
इसके बाद वह [लाइफ पार्टनर] में नजर आईं जो ज्यादा नहीं चली पर साल 2010 में आई फिल्म [वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई] ने उन्हें फिल्म जगत में अपने पांव जमाने का मौका दे दिया। ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ से उनकी पहचान का दायरा बढ़ा और आम जनता के बीच ‘खास’ बन गई। हाल ही में प्राची देसाई तेरी मेरी कहानी, बोल बच्चन जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।
फिल्मों में बेहद शालीन दिखने वाली प्राची देसाई असल जिंदगी में भी जमीन से जुड़ी अभिनेत्री हैं। अपने ड्रेस सेंस और सिंपल स्टाइल की वजह से वह आम जनता के बीच काफी मशहूर हैं। जैसा वह पर्दे पर दिखती हैं, वैसी ही वह असल जिंदगी में भी हैं। उम्मीद करते हैं आने वाले साल प्राची देसाई के लिए खूब सफलता लेकर आएंगे।
प्राची देसाई की जीवनी । Prachi Desai Biography In Hindi
Did you like this post on “प्राची देसाई की जीवनी  । Prachi Desai Biography In Hindi ” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
जेनेलिया की जीवनी । Genelia D'Souza Biography In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-genelia-dsouza-biography/
जेनेलिया की जीवनी । Genelia D'Souza Biography In Hindi
  जेनेलिया की जीवनी  । Genelia D’Souza Biography
जेनेलिया  के बर्थडे पर जानें कैसे शुरू हुई उनकी रियल लव स्‍टोरी
Genelia D’Souza Film actress is an Indian film actress and model. South Indian cinema and Bollywood films.
Height: 1.69 m Spouse: Riteish Deshmukh (m. 2012) Children: Riaan Deshmukh
genelia d’souza kids
जेनेलिया की जीवनी । Genelia D’Souza Biography In Hindi
जेनेलिया की जीवनी । Genelia D’Souza Biography In Hindi
जेनेलिया की जीवनी । Genelia D’Souza Biography In Hindi,genelia wallpapers genelia biodata genelia d’souza child genelia d’souza instagram genelia d’souza baby boy genelia d’souza husband genelia marriage photos
जेनेलिया की जीवनी  । Genelia D’Souza Biography In Hindi 
कभी अपनी चुलबुली अदाओं से तो कभी अपनी खूबसूरत मुस्कान से लाखों दिलों पर राज करने वालीं Genelia D’Souza का आज बर्थडे है। वो पूरे 28 साल की हो गईं और उम्र के इस पड़ाव पर अगर हम उनकी निजी जिंदगी पर गौर फरमाएं तो उनकी एक चीज सहजता से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है और वो है उनकी और रितेश देशमुख की प्यारी सी लव स्टोरी, जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।
तो चलिए आपको दोनों की इस प्यारी सी लव स्टोरी के कुछ चटपटे किस्से से रूबरू कराते हैं। Genelia D’Souza और रितेश आज बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल में से एक हैं। दोनों ने एक ही साथ साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही दोनों के अफेयर की खबर भी सामने आई थी।
बात सगाई तक भी पहुंच गई थी। हालांकि उस वक्त लोगों को ये लगा कि साथ काम करने दौरान हीरो-हीरोइन के बीच अफेयर की खबर पब्लिसिटी स्टंट भी होती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था। वाकई में दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही थी और वो भी साल 2000 से ही। जी हां, जेनेलिया और रितेश ने इसी साल से ही एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
जेनेलिया की जीवनी । Genelia D’Souza Biography In Hindi
इस खूबसूरत जोड़े ने एक कुकरी शो में अपनी इस प्यार भरी आंख-मिचौली के खेल के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों काम के सिलसिले में मीटिंग के बहाने एक दूसरे से कॉफी शॉप में मिलते थे, ताकि इस बात की किसी को भनक न लग सके। दोनों एकदम टिपिकल स्टाइल में एक आम लड़के-लड़की की तरह अपने परिवार-रिश्तेदारों से छिपते-छिपाते मिलते थे।
और पता है इस तरह एक दूसरे से मुलाकात करने का आइडिया किसका था? रितेश का, जो Genelia D’Souza को भी जंच गया, क्योंकि काम के बहाने ही दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिलता था और इस तरह काफी लंबे समय तक दोनों का अफेयर चला। वैसे शुरुआत में ये खबर भी सामने आई थी कि रितेश के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख इस रिश्ते से खुश नहीं थे।
हालांकि रितेश और Genelia D’Souza 2012 में एक बार फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ में साथ काम करने के दौरान अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आए और फिर तो उन्होंने इस फिल्म के रिलीज होने का भी इंतजार नहीं किया और पहले ही एक दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए। दोनों ने तीन फरवरी, 2012 को अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाया। उसके बाद 24 फरवरी, 2012 को उनकी फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ रिलीज हुई।
Genelia D’Souza और रितेश के बारे में एक दिलचस्प बात ये भी है कि दोनों ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार एक दूसरे से शादी की। पहली बार दोनों ने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया और फिर दूसरी बार इंग्लिश वेडिंग की। दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री जैसी चकाचौंध भरी दुनिया से जुड़े होने के बावजूद दोनों का शादी से पहले इतने लंबे समय का साथ उनके मजबूत रिश्ते का गवाह है।
अब तो दोनों की खूबसूरत जिंदगी में उनके प्यार की निशानी भी आ चुका है। दोनों का एक प्यारा सा बेटा रियान है। रितेश ने हाल ही में उसकी एक प्यारी सी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी, जो तेजी से वायरल भी हो गई थी। इस तस्वीर को देखकर कोई भी कह सकता है ‘हैप्पी फैमिली परफेक्ट फैमिली’।
वैसे Genelia D’Souza के फैंस के लिए एक खबर ये भी है कि उनकी बॉलीवुड में जल्द वापसी भी हो सकती है।
Tags: # Genelia D’Souza ,  # Birthday ,  # Riteish Deshmukh ,  # Love story ,  # Marriage ,  # Bollywood ,
Did you like this post on “articletitle” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
लालू प्रसाद यादव की जीवनी Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/lalu-prasad-yadav-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
लालू प्रसाद यादव की जीवनी Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi
लालू प्रसाद यादव की जीवनी Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi
लालू प्रसाद यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ है। उनका जन्म 11 जून 1948 को हुआ था। वह भारत के बिहार में एक राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं। लालू प्रसाद यादव ने राज्य  और संसद  दोनों में उच्च एवं महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
लालू प्रसाद यादव की जीवनी Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi
Read Also mayawati biography in Hindi
पारिवारिक विवरण
लालू प्रसाद यादव बिहार में गोपालगंज जिले के फुलवरिया क्षेत्र में पैदा हुए थे। वह  श्री कुंदन राय और श्रीमती मराचिया देवी के दुसरे पुत्र  है। लालू प्रसाद यादव ने 1 जून 1973 को  राबड़ी देवी से शादी की थी। उनकी सात बेटियां हैं। रोहिणी, मीसा, भारती, हेमा, चंदा, धन्नू  और राजलक्ष्मी  और दो बेटे तेज प्रताप और तेजश्वी है।
शिक्षा
लालू प्रसाद यादव की प्राथमिक शिक्षा एक मिडिल स्कूल में हुई थी। वह वहां पर 7 वीं कक्षा तक अध्ययन किए। इसके बाद वह अपने बड़े भाई के साथ पटना चले गए। वहाँ, वह पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत बी एन कॉलेजसे कानून में स्नातक और राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री पूरी की। उन्होंने पटना में बिहार पशु चिकित्सा कॉलेज में एक क्लर्क के रूप में भी काम किया। राजनीति में उनका पहला कदम एक छात्र के रूप में था। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के संघ चुनाव में हिस्सा लिया।
लालू प्रसाद यादव की जीवनी Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi
  उपलब्धियां और पुरस्कार
लालू प्रसाद यादव ने भारतीय रेल को एक लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित करने मरीं महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
लालू प्रसाद यादव का नाम किसी भी भारतीय राजनीतिक पार्टी के सबसे लंबी अवधि तक प्रमुख के रूप नियुक्त रहने के लिए लिम्का बुक में सूचीबद्ध है।
वर्ष 2004 में, लालू प्रसाद यादव ने पटना विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित डाक्टर की मानद उपाधि को ठुकरा दिया।
किताबें और वृत्तचित्र
��ंकर्षण ठाकुर लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित  “द मेकिंग लालू प्रसाद यादव; द अनमेकिंग बिहार” शीर्षक से चर्चित किताब के लेखक है। इस किताब को पुनः पिकाडोर भारत ने नए शीर्षक “सबअल्टर्न & द मेकिंग आफलालू प्रसाद यादव”  नाम से अद्यतन एवं पुनः प्रकाशित किया है।
जीवनी वास्तविक नाम लालू प्रसाद यादव उपनाम लालू, किंग मेकर व्यवसाय राजनीतिज्ञ पार्टी राष्ट्रीय जनता दल राजनीतिक सफर 1977: 29 साल की उम्र में 6 वीं लोकसभा के लिए चुने गए। 1980-1989 : बिहार विधान सभा के सदस्य । 1989: बिहार विधान सभा में बिपक्ष के नेता, पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष एवं 9 वीं लोक सभा के लिए चुने गए। 1990-1995 : बिहार विधान परिषद के सदस्य। 1990-1997 : बिहार के मुख्यमंत्री । 1995-1998 : बिहार विधान सभा के सदस्य । 1996: चारा घोटाले फसें । 1997: राष्ट्रीय जनता दल का गठन । 1998: 12 वीं लोकसभा के लिए पुन: निर्वाचित । 1998-1999 : गृह मंत्रालय, सामान्य प्रयोजन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की समिति के सदस्य। 2004: 14 वीं लोकसभा के लिए पुन: निर्वाचित और रेल मंत्री का कार्यभार सम्भाला और सराहनीय कार्य किया । 2009: 15 वीं लोकसभा के लिए पुन: निर्वाचित । 2013: चारा घोटाले में अपनी भागीदारी के लिए जेल में 5 साल की सजा और लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिये गए। शारीरिक आँकड़े और अधिक कद सेंटीमीटर में- 186 cm मीटर में- 1.68 m फुट-इंच में- 5’ 6” वजन (किलोग्राम में) किलोग्राम – 80 किलो पाउंड – 176 एलबीएस शरीर माप – छाती: 37 इंच – कमर: 33 इंच – मछलियां: 13 इंच आँखों का रंग काला बालों का रंग सफ़ेद व्यक्तिगत जीवन जन्मतिथि 11 जून 1948 उम्र (2016 में) 68 वर्ष जन्म स्थान फुलवरिया, गोपालगंज, बिहार, भारत राशि मिथुन राशि राष्ट्रीयता भारतीय गृहनगर फुलवरिया, गोपालगंज, बिहार, भारत कॉलेज बी एन कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय , पटना, बिहार शैक्षिक योग्यता बी० ए० और LL.B राजनीतिक भविष्य की शुरुआत 1977 में 6 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी परिवार पिता कुंदन राय माँ मरछिया देवी भाई – 5 धर्म हिंदू पता पटना, बिहार पसंद-नापसंद शौक मशहूर लेखकों की किताबें पढ़ना, कुकिंग, पाक कला, लोक संगीत, ग्रामीण नृत्य। विवाद •लालू प्रसाद यादव को 1996 में ” चारा घोटाला” में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया था जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। • 2004 में उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना की मौत की साजिश में भाजपा के नेता L.K.Advani आरोप पर लगाया था और यहां तक ​​कि उन्हें एक ” अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा” घोषित कर दिया था। • ओसामा बिन लादेन के हमशक्ल का उपयोग कर अपने चुनाव प्रचार के दौरान 2005 बिहार चुनाव में मुस्लिम वोट पाने के लिए आलोचना की। • 1998 में उन्हें एवं उनकी पत्नी को आय से अधिक संपत्ति के मामले उनके खिलाफ याचिका दायर की गयी थी। पसंदीदा चीजें पसंदीदा भोजन लिट्टी चोखा और सत्तू पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन वैवाहिक स्थिति विवाहित परिवार पत्नी राबड़ी देवी (नेता) बच्चे बेटी मिशा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा, रागिनी , धन्नू , हेमा और लक्ष्मी पुत्र – तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव
लालू प्रसाद यादव के बारे में कुछ अज्ञात तथ्य
लालू प्रसाद यादव धूम्रपान करते है ?: नहीं।
लालू प्रसाद यादव ने शराब पीते है ?: नहीं।
1970 में जब वह 22 वर्ष की आयु  के थे तब वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव पद पर रहते हुए  राजनीति में  प्रवेश किया।
लालू प्रसाद यादव की वास्तविक जन्म तिथि के बारे में ज्ञात नहीं है,शैक्षिक  दस्ताबेज के आधार पर अंकित जन्म तिथि 11 जून 1948 ही मेनी है।
माननीय लालू जी की पहली नौकरी बिहार के  पशु चिकित्सा कॉलेज, पटना में एक क्लर्क की थी।
लालू प्रसाद यादव 1990 में बिहार राज्य के मुख्य मंत्री बने. 1997 में वह जनता दल से अलग के बाद ” राष्ट्रीय जनता दल ” नामक एक नई पार्टी का गठन किया।
अक्टूबर 2013 को न्यायालय ने उन्हें चारा घोटाले मामले में पाँच साल की कैद और पच्चीस लाख रुपये के जुर्माने की सजा दी। दो महीने तक जेल में रहने के बाद 13 दिसम्बर 2013 को लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली।
1970 में जब लालू जी जब 22 वर्ष की आयु के थे तब पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बनने के साथ वे राजनीति में से प्रवेश किये।
आपातकाल के दौरान जब कई नेताओं के साथ उन्हें जेल में डाल दिया गया था उस समय अपनी बड़ी बेटी का नामकरण उन्होंने मीसा किया था जो के आंतरिक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम के नाम पर रखा गया था।
1977 में वे मात्र २९ वर्ष की आयु में  लोकसभा सीट की जीत हासिल करके  सबसे युवा संसद सदस्य बन गए।
बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट ने एक बार कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री बनने के हकदार हैं।
2004 में उन्होंने एक फिल्म ” पद्मश्री लालू प्रसाद यादव” में एक अल्पावधि अतिथि की भूमिका अदा की थी। 
उनके पुत्र तेजस्वी यादव एक मध्यम तेज गेंदबाज है और घरेलू क्रिकेट टीम झारखंड के लिए खेला करते हैं ।
उनके पुत्र, तेजस्वी यादव  भी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 5 में 2012 में भाग ले चुके हैं।
1989 में भागलपुर दंगों के बाद वे  मुसलमानों का विश्वास जीत कर अपने पक्ष में कर लिया जो  कांग्रेस के लिए बड़ा वोट बैंक था ।
2005 बिहार चुनाव की रैलियों के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति  से  ओसामा बिन लादेन की भूमिका अदा कराई जो कि ओसामा बिन लादेन की  तरह दिखता था और मुस्लिम वोट पाने के लिए एंटी- अमेरिका के भाषणों दिए थे।
Did you like this post on “articletitle” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
जीवनी ,Biography,hindi motivational story,inspiring real life story
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
मायावती की जीवनी । Mayawati Biography In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-mayawati-biography/
मायावती की जीवनी । Mayawati Biography In Hindi
मायावती की जीवनी । Mayawati Biography
Mayawati is an Indian politician मायावती एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह बसपा (बहुजन समाज पार्टी)Bahujan Samaj Party राजनितिक दल की न केवल सदस्य हैं बल्कि उसकी national president राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वह उत्तर प्रदेश राज्य की चार बार मुख्यमंत्री रही हैं। उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी धार्मिक अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों के साथ-साथ  दलितों एवं  बहुजन के विकास, विस्तार और भलाई जैसे कार्यों पर केंद्रित है।
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
मायावती की जीवनी । Mayawati Biography In Hindi
Mayawati  Former Chief Minister of Uttar Pradesh
Born: 15 January 1956 (age 61 years), New Delhi
Party: Bahujan Samaj Party
Home town: Gautam Budh Nagar district
Previous offices: Chief Minister of Uttar Pradesh (2007–2012), more
Education: University of Delhi (1983), VMLG College, Ghaziabad (1976), Kalindi College, University of Delhi (1975)
Bio Real Name Mayawati Prabhu Das Nickname Behenji, Kumari Mayawati, Iron Lady Mayawati Profession Indian Politician Political Party Bahujan Samaj Party (BSP) Physical Stats & More Height (approx.) in centimeters- 158 cm in meters- 1.58 m in Feet Inches- 5’ 2” Weight (approx.) in Kilograms- 80 kg in Pounds- 176 lbs Personal Life Date of Birth 15 January 1956 Age (as in 2016) 60 Years Birth Place At Shrimati Sucheta Kriplani Hospital, New Delhi, India Zodiac sign/Sun sign Capricorn Nationality Indian Hometown Badalpur, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh, India School Not Known College Kalindi Women’s College, University of Delhi Campus Law Centre, University of Delhi VMLG College, Ghaziabad, Uttar Pradesh Educational Qualifications Bachelor of Arts (B.A.) LLB B.Ed. Debut In 1984, when she joined Bahujan Samaj Party (BSP) as a member. Father– Prabhu Das Mother– Ram Rati Brother– Anand Kumar Sisters– N/A Religion Hinduism Hobbies Reading, Writing Major Favourite Things Favourite Politician Kanshi Ram Boys, Affairs and More Marital Status Unmarried Affairs/Boyfriends Not Known Husband N/A Children Son– N/A Daughter– N/A Money Factor Net Worth (approx.) INR 111 crore (as in 2012)
  मायावती की जीवनी । Mayawati Biography In Hindi
पारिवारिक विवरण
मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्री प्रभुदासनंद और माता का नाम रामरति देवी था।
व्यवसाय
वर्ष 1975 में मायावती ने कालिंदी विमेंस कॉलेज एवं विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी बी ए की शिक्षा पूरी की। वर्ष 1976 में, उन्होंने वीएमएलजी कॉलेज, गाजियाबाद से बीएड की डिग्री अर्जित की। तत्पश्चात उन्होंने वर्ष 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री पूरी की। इन्ही आधारों पर उन्होंने  आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा मन में बनाये रखी। वह वर्ष 1989 में पहली बार सांसद के रूप में चुनी  गयी थीं।
व्यवसाय
वर्ष 1989: कांशीराम के द्वारा Bahujan Samaj Party बहुजन समाज पार्टी बनायीं गयी और मायावती को इस दल की सदस्यता दिलाई गयी। कांशीराम और मायावती के नेतृत्व में पार्टी ने पहली बार नौवीं लोक सभा चुनाव में भाग लिया।
वर्ष 1994: मायावती राज्यसभा की सदस्य बन गयी।
वर्ष 1995: मायावती Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने के लिए पहली बार भारत की कोई दलित महिला मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचा।
वर्ष 1996 – 1998: मायावती राज्य विधानसभा में एक विधायक के रूप में निर्वाचित की गयीं.वर्ष 1997: मायावती दूसरी बार के लिए Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी और 20 सितम्बर 1997 तक इस पद पर बनी रहीं।
वर्ष 1998: मायावती बारहवीं लोकसभा के सदस्य के रूप में दूसरी बार चुनी  गयी थीं।वर्ष 1999: मायावती तेरहवीं लोकसभा की सदस्य बनी
वर्ष 2001: दलित नेता कांशीराम ने एक रैली में घोषणा की कि मायावती बहुजन समाज के आन्दोलन की एकमात्र वारिस होंगी।
फ़रवरी 2002: मायावती Uttar Pradesh विधानसभा के चुनाव में पुनः निर्वाचित हुई।मार्च 2002: मायावती ने अकबरपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया।
मई 2002: मायावती तीसरी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी।
वर्ष 2003: मायावती बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी।अप्रैल-मई 2004: वह पुनः उत्तर प्रदेश के अकबरपुर सीट से चौदहवीं लोकसभा के लिए चुनी गयीं।
जुलाई 2004: वह लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और दूसरी बार राज्य सभा की सदस्य बनी।वर्ष 2006: वह दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित की गयी।
मई 2007: मायावती चौथी बार Uttar Pradesh की मुख्यमंत्री बनी।
जुलाई 2007: मायावती उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित की गयी। थीं।
उपलब्धियां और पुरस्कार
वह 2003 में रोटरी इंटरनेशनल और यूनिसेफ द्वारा राज्य से पोलियो उन्मूलन हेतु उन्हें व्यक्तिगत योगदान के लिए पॉल हैरिस फैलो अवार्ड दिया गया था। उन्हें उत्तर प्रदेश में दलितों के उत्थान का श्रेय दिया जाता है।
किताबें और वृत्तचित्र
आयरन लेडी कुमारी मायावती जो की मायावती पर लिखी गयी है, के लेखक  मोहम्मद जमील अख्तर हैं।
वतर्मान गतिविधि
इनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी Bahujan Samaj Party ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में Uttar Pradesh में एक भी सीट हासिल नहीं किया। Bahujan Samaj Party बहुजन समाज पार्टी के इतिहास में यह घटना पहली बार घटित हुई है।
Did you like this post on “मायावती की जीवनी । Mayawati Biography In Hindi” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
अमर बोस जीवनी | Amar Bose Biography in Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/amar-bose-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
अमर बोस जीवनी | Amar Bose Biography in Hindi
अमर बोस जीवनी | Amar Bose Biography in Hindi
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
  जन्म: 2 नवम्बर 1929, फिलाडेल्फिया, पेनसिलवेनिया
मृत्यु: 12 जुलाई 2013, वेलैंड, मस्साचुसेट्ट्स, अमेरिका
कार्यक्षेत्र: उपक्रमी, विश्व प्रसिद्ध बोस कारपोरेशन के संस्थापक
अमर बोस जीवनी | Amar Bose Biography in Hindi
अमर बोस जीवनी | Amar Bose Biography in Hindi
Amar Gopal Bose भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षक, विद्युत अभियंता, उपक्रमी और विश्व प्रसिद्ध बोस कार्पोरशन के संस्थापक थे। Amar Bose एक विद्युत और ध्वनि अभियंता, अमर बोस विश्व प्रसिद्ध संस्थान मस्साचुसेट्ट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में 45 साल तक प्रोफेसर रहे। सन 2011 में उन्होंने अपनी कंपनी बोस कारपोरेशन का एक बड़ा अंश मस्साचुसेट्ट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को दान में दे दिया। Amar Gopal Bose ने अपने अविष्कारों से संगीत की दुनिया बदल डाली। धीरे-धीरे उनकी कंपनी के बनाये स्पीकरों ने स्टीरियो स्पीकर बाज़ार में नए आयाम स्थापित किये और लोगों को ऐसी ध्वनि दी जो उससे पहले के स्टीरियो स्पीकर्स में मौजूद नहीं थी। अपने ध्वनि अनुसन्धान के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पेटेंट्स भी अर्जित किये।
  प्रारंभिक जीवन
Amar Gopal Bose का जन्म 2 नवम्बर 1929 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ था। उनके पिता नोनी गोपाल बोस एक बंगाली भारतीय स्वाधीनता सेनानी थे और अंग्रेजों से बचकर अमेरिका चले गए थे। उनकी माता शेर्लोट फ्रेंच और जर्मन मूल की अमेरिकी थीं। वे पेशे से एक शिक्षिका थीं। Amar Gopal Bose  के अनुसार उनकी माता उनसे ज्यादा बंगाली थीं। वे शाकाहारी थीं और ‘वेदांत’ और ‘हिन्दू दर्शन’ में रूचि रखती थीं।
Amar Gopal Bose ने बचपन से ही उद्यमशीलता में रूचि दिखाई थी। उन्होंने पेनसिलवेनिया के ‘अबिंगटन सीनियर हाई स्कूल’ में पढ़ाई की और उसके पश्चात मस्साचुसेट्ट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में दाखिला ले लिया। वहां से उन्होंने 1950 के दशक के शुरुआत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में बी.एस. पास किया। इसके पश्चात इउन्होने लगभग 1 साल नेदरलैंड्स में ‘एन.वी. फिलिप्स इलेक्ट्रोनिक्स’ के लैब में कार्य किया और फिर फुलब्राइट छात्रवृत्ति पर भारत में कार्य किया, जहाँ उनकी मुलाकात उनकी होनेवाली पत्नी से हुई। Amar ने नोर्बेर्ट वीनर और युक-विंग-ली के मार्गदर्शन में मस्साचुसेट्ट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से ही अपनी पी.एच.डी. भी पूरी की।
Amar G. Bose, Chairman of the Board and Technical Director of Bose Corporation, is seen during an interview with the Associated Press in his office in Framingham, Mass., Tuesday, Aug. 23, 2005. In a cleared-out parking lot at Bose Corp.’s headquarters, a test driver guides a Lexus at 25 mph toward what would appear to be an unfriendly introduction to a two-by-six lying on its side, ankle-high. (AP Photo/Chitose Suzuki)
करियर
स्नातक करने के बाद Amar Gopal Bose मस्साचुसेट्ट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हो गए। प्रोफेसर बनने के शुरुआती सालों में Amar Gopal Bose ने एक उच्च-दर्जे का स्टीरियो स्पीकर सिस्टम खरीदा। उन्होंने जब उसे बजाया तो उन्हें बहुत निराशा हुई –उच्च तकनीक क्षमताओं के बावजूद यह स्टीरियो ‘लाइव परफॉरमेंस’ का प्रभाव नहीं दे पाया।
इस घटना ने उन्हें ‘स्टीरियो टेक्नोलॉजी’ के क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने उस समय के उच्च तकनीक क्षमताओं वाले स्टीरियो स्पीकर्स का अध्ययन कर उनमे मौजूद खामियों को समझा। ‘एकॉस्टिक्स’ के क्षेत्र में उनके अनुसन्धान ने उन्हें एक ऐसे ‘स्टीरियो लाउडस्पीकर’ की खोज में मदद की जो घर के वातावरण में ही एक सभागार जैसी ध्वनि उत्पन्न कर सकता था। इस प्रकार उनका ध्यान ‘साइकोएकॉस्टिक्स’ पर केन्द्रित हुआ जो आगे चलकर उनकी कंपनी के उत्पादों की विशिष्टता बना।
सन 1964 में उन्हें अपनी कंपनी के लिए शुरूआती पूँजी की जरुरत हुई जिसके लिए उन्होंने अपने पूर्व प्रोफेसर डॉ युक-विंग-ली की मदद ली। इसके बाद बोस को कई महत्वपूर्ण पेटेंट्स प्रदान किये गए जो आज भी बोस कारपोरेशन के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये सारे पेटेंट्स ‘लाउडस्पीकर डिजाईन, नॉन-लीनियर, टू-स्टेट-मोडयूलेटेड, क्लास-डी पॉवर प्रोसेसिंग के क्षेत्र से सम्बंधित थे।
आज के समय में बोस कारपोरेशन दुनियाभर में लगभग 9000 लोगों को रोज़गार प्रदान करता है और घरों, कारों और प्रोफेशनल ऑडियो के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाता है। इसके साथ-साथ यह एकॉस्टिक्स और उससे सम्बंधित क्षेत्र में आधारभूत अनुसन्धान भी करता है। Amar Gopal Bose ने अपनी कंपनी को कभी भी ‘सार्वजनिक’ नहीं किया यही कारण था कि कि वो लम्बे समय तक जोखिम भरे अनुसन्धान कर पाए।
सन 2004 में उन्होंने ‘पॉपुलर साइंस’ पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कहा था “अगर मैं एम.बी.ए. किये हुए लोगों द्वारा चलाये जानी वाली कंपनी में कार्य करता तो शायद सैकड़ों बार निकाला जा चुका होता; मैंने यह व्यवसाय पैसा बनाने के लिए नहीं किया था बल्कि इसलिए कि ऐसी मजेदार चीज़ें की जा सके जो पहले नहीं हुई हों।”
1980 के दशक में बोस कारपोरेशन ने एक ऐसा उत्पाद बनाया जिसने वाहन उद्योग में उपयोग होने वाले ‘शॉक एब्जोर्बर्स’ को प्रतिस्थापित कर दिया। इस महत्वपूर्ण खोज ने वाहनों के ‘सस्पेंशन प्रणाली’ के कार्य-सम्पादन को और उत्तम बना दिया।
Amar Gopal Bose कहा करते थे कि उनके मन में सबसे अच्छे और कारगर विचार एकाएक ही आते थे और किसी तर्कसंगत सोच के कारण नहीं।
सन 2007 में फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में 271वें स्थान पर रखा। सन 2009 में वे फ़ोर्ब्स के ‘अरबपति’ सूचि से बाहर हो गए पर सन 2011 में लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूचि में वापस आ गए।
निजी जीवन
Amar Gopal Bose ने प्रेमा बोस से विवाह किया और उनकी दो संताने हुईं – वनु और माया। बाद में अमर और प्रेमा अलग हो गए। वनु बोस एक कंपनी ‘वनु’ के संस्थापक और सी.इ.ओ. हैं।
मृत्यु
Amar Gopal Bose 12 जुलाई 2013 को वेलैंड (मस्साचुसेट्ट्स) में इस संसार से विदा हो गए।
Amar Bose  की विरासत
अपनी कंपनी बोस कारपोरेशन चलाने के साथ-साथ अमर बोस सन 2001 तक एम.आई.टी. में प्रोफेसर रहे और अध्यापन कार्य किया। सन 1963-64 में उन्हें ‘बेकर अवार्ड फॉर टीचिंग’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा भी उन्हें कई सारे शैक्षिक सम्मान दिए गए। एम.आई.टी. स्कूल ऑफ़ इंजिनीरिंग में उनके उत्कृष्ट शिक्षण के लिए उनके सम्मान में ‘द बोस अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग (1989)’ और बाद में ‘जूनियर बोस अवार्ड’ स्थापित किये गए।
सन 2011 में अमर बोस ने अपनी कंपनी के अधिकांश नॉन-वोटिंग शेयर्स एम.आई.टी. को दान कर दिए। चूँकि ये शेयर्स नॉन-वोटिंग हैं इसलिए एम.आई.टी. बोस कारपोरेशन के संचालन में हिस्सा नहीं ले सकती।
Amar Bose सम्मान और पुरस्कार
सन 1972 में आई.इ.इ.इ. ने लाउडस्पीकर डिजाईन, टू-स्टेट एम्पलीफायर-मोड्यूलेटर्स और नॉन-लीनियर सिस्टम्स के विकास में योगदान के लिए फ़ेलोशिप प्रदान किया
सन 1985 में ऑडियो इंजीनियरिंग सोसाइटी ने उन्हें मानद सदस्यता प्रदान कीसन 2010 में आई.इ.इ.इ. ने ‘वोल्फसन जेम्स क्लर्क मैक्सवेल अवार्ड’ से सम्मानित किया
सन 2011 में एम.आई.टी.150 लिस्ट (150 इन्नोवेटर्स एंड आइडियाज फ्रॉम एम.आई.टी.) में उन्हें 9वां स्थान दिया गया
सन 2014 में उन्हें ‘बेरिलियम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ दिया गयाद एशियन अवार्ड्स 2015 में ‘फाउंडर्स अवार्ड’ दिया गया
Did you like this post on “अमर बोस जीवनी | Amar Bose Biography in Hindi
” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
0 notes
achhiduniyaa-blog · 8 years
Text
मिनिषा लांबा जीवनी | Minissha Lamba Biography In Hindi
New Post has been published on http://www.achhiduniya.com/minissha-lamba-biography-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80/
मिनिषा लांबा जीवनी | Minissha Lamba Biography In Hindi
  मिनिषा लांबा जीवनी | Minissha Lamba Biography In Hindi
Read  Hindi Biorgaphy (जीवनी) Collection  of महापुरुषों की जीवनी ,famous singers,famous personalities of india,famous celebrities and Sports persons.
minissha lamba  जन्मदिन- 18जनवरी, 1985
जन्मस्थान- दिल्ली
कद- 5 फुट 1 इंच
मिनिषा लांबा जीवनी | Minissha Lamba Biography In Hindi
 मिनिषा लांबा जीवनी | Minissha Lamba Biography In Hindi
मोहक मुस्कान वाली minissha lamba ने छोटे से फिल्मी कैरियर में दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी अपनी अभिनय क्षमता से प्रभावित किया है। हालांकि, minissha lamba की चाहत अभिनेत्री बनने की नहीं थी, वे वार जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, पर ऐसा हो नहीं सका और वे बन गई अभिनेत्री। सैन्य पृष्ठभूमि में पली-बढ़ी minissha lamba  को फिल्मों में प्रवेश मिला सुरजीत सरकार निर्देशित गंभीर फिल्म यहां से। पहली ही फिल्म यहां में अदा की भूमिका में minissha lamba  ने अपनी अभिनय प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रशंसकों की फौज तैयार कर ली। यहां से मिली प्रशंसा ने मिनिषा के लिए मुख्य धारा की फिल्मों के द्वार खोल दिए।
मिनिषा लांबा जीवनी | Minissha Lamba Biography In Hindi
धीरे-धीरे वे फिल्मी पृष्ठभूमि के अभाव में भी स्थापित अभिनेत्रियों की मौजूदगी में स्वयं को स्थापित करने में सफल रहीं। उन्हें मधुर भंडारकर के निर्देशन में कारपोरेट में छोटी, मगर प्रभावी भूमिका निभाने का अवसर मिला जिसे minissha lamba ने बखूबी निभाया। फिर एंथोनी कौन है? और रॉकी जैसी फिल्मों में मिनिषा दिखीं, पर इसबार वे दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहीं। हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड में minissha lamba एक बार फिर दर्शकों की नज़र में आयीं। हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड में सुपर गर्ल की भूमिका में हर वर्ग के दर्शकों के बीच उन्होंने अपनी पहचान बना ली। दस कहानियां की कहानी पूरनमासी में ग्रामीण लड़की की संवेदनशील भूमिका हो या शौर्य में चंचल और जुझारू पत्रकार की भूमिका। उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन दिया। यशराज बैनर के साथ भी minissha lamba को काम करने का मौका मिला। रणबीर कपूर, बिपाशा बसु और दीपिका पादुकोन जैसे स्टार चेहरों के बीच बचना ऐ हसीनो में minissha lamba दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
किडनैप में minissha lamba  ने अपनी छवि के साथ परिवर्तन करने का प्रयास किया। इस बार दर्शकों ने minissha को अस्वीकार कर दिया। दरअसल, दर्शक मिनिषा को साीधी-सादी भूमिकाओं में देखने के आदी हो चुके हैं। इसी कारण किडनैप में बदली-बदली minissha lamba दर्शकों को पसंद नहीं आयीं। उम्मीद है,minissha lamba  दर्शकों की इस प्रतिक्रिया को सकारात्मक नजरिए से लेंगी और एक बार फिर,दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगी।
minissha lamba  करियर की मुख्य फिल्में
वर्ष-फिल्म-चरित्र
2005-यहां-अदा
2006-कॉरपोरेट-मेघा
2006-रॉकी-प्रिया
2006-एंथोनी कौन है?-जिया शर्मा
2007-हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड-जारा
2007-दस कहानियां-मिनी
2008-अनामिका-जिया राव
2008-शौर्य
2008-बचना ऐ हसीनो-माही
2008-किडनैप-सोनिया रैना
minissha lamba husband minissha lamba movies minissha lamba height minissha lamba age minissha lamba marriage minissha lamba biography minissha lamba hey ya minissha lamba father
  Did you like this post on “ मिनिषा लांबा जीवनी | Minissha Lamba Biography In Hindi
” Please share your comments.
Like US on Facebook
          यदि आपके पास Hindi में कोई article,motivational story, business idea,Shayari,anmol vachan,hindi biography या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Read Also Hindi Biorgaphy Collection Read Also Hindi Quotes collection Read Also Hindi Shayaris Collection Read Also Hindi Stories Collection Read Also Whatsapp Status Collection In Hindi 
Thanks!
0 notes