Don't wanna be here? Send us removal request.
Text
किंग्स इलेवन पंजाब के 4 ऐसे खिलाड़ी जो सब पर पड़ेगें भारी, एक तो दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं
आईपीएल का 13वां संस्करण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। आईपीएल की सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है और अपना-अपना क्वांरेटाईन खत्म कर अभ्यास भी करने लगी है। इन सब टीमों में से सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने यूएई में अभ्यास शुरू किया था। किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी हैं। पंजाब ने मात्र एकबार साल 2014 में आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन उस मैच में पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स से शिकस्त खानी पड़ी थी। इस साल किंग्स इलेवन पंजाब अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। पंजाब का यूएई की जमीन पर शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। पंजाब के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच पलटने का दम रखता है। आज हम आपको पंजाब के ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले जिनके ऊपर सबकी निगाहें टिकी होगी।

1. के एल राहुल - के एल राहुल इस साल पंजाब की टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होगे। इस साल राहुल पंजाब की कमान भी संभालेंगे।के एल इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है, जो कभी-भी अपने दम पर मैच पलट सकते है। पिछले दो सालों से राहुल पंजाब टीम के टाॅप स्कोरर रहे हैं। राहुल ने पिछले साल पंजाब टीम के लिए 14 मैचों में 53 की औसत से 593 रन बनाए थे। वे डेविड वार्नर के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। राहुल पर इस साल पूरी टीम का दारोमदार होगा।
2.ग्लेन मैक्सवेल - ग्लेन मैक्सवेल ने दो साल बाद एक बार फिर पंजाब की टीम में वापसी की है। मैक्सवेल ने पंजाब के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है और टीम को मैच जिताए है। मैक्सवेल ने साल 2014 में यूएई की जमीन पर 5 मैचों में 300 रन बनाए थे और उस सीजन अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था। इस सीजन भी पंजाब को कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
3.निकोलस पूरन - वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन से इस साल पंजाब की टीम को काफी उम्मीदें होगी। पूरन इस समय गजब के फॉर्म में है। हाल ही में उन्होंने सीपीएल में 45 गेंदों में शतक लगाकर सबको हैरान किया था। पूरन अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे दुनिया के किसी गेंदबाज की धज्जियाँ उडा़ सकते हैं। इसलिए इस साल आईपीएल की अन्य टीमों को पूरन से सतर्क रहना होगा। पूरन पंजाब के लिए इस साल ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
4.मोहम्मद शमी - भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल पंजाब के लिए सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित हो सकते हैं। शमी ने पिछले साल पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। शमी ने पिछले साल पंजाब के लिए 14 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे और सीजन में ��ंजाब के लिए हाईएस्ट विकेट-टेकर थे। इस साल भी पंजाब को शमी से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
#IPL#IPL2020#KXIP#KLRAHUL#Maxwell#Mohmmed shami#Nicholas pooran#Indian team#Cricket#T20#Indian premier league#2020
2 notes
·
View notes