Tumgik
hindisamacharin · 6 years
Link
 वेबफेअर 7.0 रविवार को नोएडा में
नोएडा : रविवार शाम को सेक्टर एक स्थित 91स्प्रिंगबोर्ड सभागार में होने वाले वेबफेअर के सातवें आयोजन में ‘एक्सपायर्ड डोमेन से कमाई के नुस्खे’ बताए जाएंगे। समीक्षा भारती न्यूज सर्विस से बात करते हुए आयोजन के प्रबंधक सुमीत चौपड़ा ने बताया कि वेबफेअर 7.0 वेब इंडस्ट्री के छोटे-बड़े उद्यमियों, शोधकर्मियों और विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभप्रद रहेगा। आयोजन के दौरान डोमेन, होस्टिंग, ई-कॉमर्स, ब्लॉगिंग, वेब कंटेंट, सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन (एसईओ), इंटरनेट मार्केटिंग, ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म, वेब सिक्योरिटी, ऑनलाइन बिजनेस, सोशल नेटवर्क व दूसरे अन्य अनुप्रयोगों के बारे में खास चर्चाएं होंगी। आयोजन के वक्ताओं में सस्ताहोस्ट के संस्थापक पंकज चौपड़ा एक्सपायर्ड डोमेन से कमाई के नुस्खे बताएंगे तो क्रेजल प्लस के प्रबंध निदेशक जितेंद्र ढाका ऑनलाइन बिजनेस को बेहतर ढंग से प्रमोट करने के तौर-तरीके बताएंगे। अमेजन प्रो-सेलर राजेश वाधवा बिजनेस में अमेजन के संप्रयोगों पर चर्चा करेंगे तथा स्टार्टअप कैफे के संस्थापक जय पोड़ियाल भारत में ई-कॉमर्स से जुड़े विषयों पर प्रकाश डालेंगे।
होस्ट नमस्ते, 91स्प्रिंगबोर्ड, सस्ताहोस्ट और एबी ग्रुप इस गोष्ठी के प्रायोजक हैं तथा मीडियाभारती.कॉम, जीइंडियान्यूज.कॉम, द इमर्जिंग वर्ल्ड, वीवाइरल,इन, हिंदीसमाचार.इन और समाचारएक्सप्रेस.कॉम इस आयोजन के दौरान मीडिया पार्टनर रहेंगे।
गोष्ठी के लिए पंजीकरण शनिवार तक खुले हैं।
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए कैसे प्रसाद लगा सकते हैं. इसके साथ ही आप आपने दोस्तों और परिवार वालों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के भक्त पूरे रीति-रिवाज के साथ उपवास करते हैं. यहां देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है,  नवरात्रि के हर दिन एक अलग भोग या प्रसाद बनाया जाता है ताकि मां दूर्गा का आर्शीवाद उन्हें मिल जाता है.
घट स्थापना मुहूर्त- इस बार नवरात्रि 10 से 19 अक्टूबर 2018 तक है. इस बार माँ दुर्गा नौका में बेठ कर आई है. और हाथी पर सवार होकर वापिस आपने धाम को जायेगी. इस बार घट स्थापना का मुहूर्त सिर्फ १ घंटा 2 मिनिट का है. यानी की सुबह 06:22 से  07:25 तक ही है.
नौ रूप नौ प्रसाद – परिवार में हर समय किसी न किसी की सेहत खराब रहती हैं तो आपको नवरात्रि के पहले दिन  दिन माँ के चरणों में गाय का शुद्ध घी का प्रसाद लगाना चाहिए. आये दिन अगर आपके ऊपर कोई न कोई दुःख लगा रहता हो तो आप माँ को तीसरे दिन  मां को दूध चढ़ाएं और इसका दान करें. कष्टों से मुक्ति व सुख की प्राप्ति के लिए नवरात्री के चौथे दिन माता को मालपुए का भोग लगाएं और दान करें. परिवार में सुख-शांति  के लिए पांचवें दिन मां को केले व शहद का भोग लगाएं व दान करें. ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं.  सुन्दरता की प्राप्ति के लिए छठे दिन मां को मधु का प्रयोग प्रसाद के रूप में करना चाहिए. गरीबी दूर करने के लिए आपको नवरात्रि के सातवें दिन मां को गुड़ की चीजों का भोग लगाएं और दान भी करें. सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए आप नवरात्रि के दिन माता को नारियल का भोग लगाएं और दान करें. जीवन में हर सुख-शांति मिलती है अगर आप नवरात्रि के आखरी दिन मां को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाते और फिर उसे गरीबों को दान करते है तो.
नवरात्रि में माँ का ध्यान इस प्रकार करें – नवरात्रि में अगर दुर्गा माँ की सही तरह से पूजा और ध्यान करने से इन दिनों का जीवन भर लाभ मिलता हैं. इन दिनों आप मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां का चित्र दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। यह दिशा उनकी ही है. जिससे पूजा का कई गुना लाभ मिलता हैं. इस दिशा में पूजा करने से माँ दुर्गा की कृपा आपके जीवन,घर और परिवार पर हमेशा बनी रहती है. आप जब भी माँ दुर्गा के ध्यान में बैठे तो आप उनके दुर्गा स्वरुप का ही ध्यान करें. जिसमें वो सिंह पर विराजमान हो.
नवरात्रि में धन प्राप्ति का टोटका –  नवरात्रि का महत्त्व बहुत अधिक माना जाता है. इस समय किए गये उपाय आपको बहुत लाभ देते हैं. इस समय किए गये उपाय आपको बहुत ज्यादा लाभ देते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं की बहुत समय से चली आ रही पैसो की समस्या दूर करने के लिए आप इस उपाय को आजमाएं. धन प्राप्ति के लिए आपको श्री यंत्र की पूजा करनी चाहिए. आप आठवीं और नौवीं तिथि के दिन साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके बैठे। अपने सामने लाल अक्षत की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें। श्रीयंत्र के सामने तेल के नौ दीपक जलाकर उपासना करें।माँ दुर्गा का ध्यान करें. पूजा के बाद श्रीयंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित कर दें और अन्य सामग्री को बहते हुए जल में छोड़ दें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही धान लाभ होगे.
पहले मां की पूजा सब कुछ उसके बाद, आपके साथ सदा रहे मां का आशीर्वाद!! शुभ नवरात्री
दिव्य है आंखो का नूर, करती है संकटों को दूर, मां की छवि है निराली, नवरात्रि में आई है खुशहाली, शुभ नवरात्री 
!! जय माता दी !! मां दुर्गा से विनती है की आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, ध्यान, यश प्रदान करें!! हैप्पी नवरात्र!!
!! जय माता दी !! ओम सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते, हे मां तेरी सदा ही जय हो, मां दुर्गा आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करें!! हैप्पी नवरात्री
दुख हरती, मंगल करती जय जय जय मां भगवती! आप सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!! 
आप सभी को नवरात्री के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई! मां दुर्गा के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में खुशियों की बहार आये! आपका जीवन मंगल दीपों से प्रज्जवलित हो! शुभ नवरात्री!!
shubh navratri artistic text background with goddess durga, poster or banner of indian festival navratri celebration. vector Illustration
महिषासुर को मारने वाली, रक्तबीज संघारने वाली।
तू चामुंडा, तू रुद्रानी, खडग खप्पर धारने वाली।
काली तेरे रूप से तो काल भी घबराता॥
इस नवरात्री कृपा कर दें हम पर दुर्गा माता.
हैप्पी नवरात्री
जिनके सर पे हाथ तुम्हारा तूफानों में पाए किनारा।
वो ना बहके वो ना भटके तू दे जिनको आप सहारा।
जहाँ पे तेरा हो जगराता, कष्ट वहां ना आता॥
हम पर से दूर कर सारे कष्ट ओ  माता
हैप्पी नवरात्री
हाथो में चूड़ी चमके माथे में बिंदियां दमके,
कानो में बाली लटके बालो में गजरा महके,
लहराए केश ऐसे काली घटा के जैसे
सब के दुःख दूर करेगी इस नवरात्री माँ अम्बे
हैप्पी नवरात्री
राम जी की महिमा,
सीता माँ का धैर्य,
लक्ष्मण जी का तेज और
भरतजी का त्याग
हम सबको जीवन की सीख देता रहे
आप सबको नवरात्री की शुभकामनाएं
जय माँ दुर्गे जय माँ अम्बे  जय माँ जगदम्बे |
जय माँ भवानी  जय माँ शीतला | जय माँ वैष्णो
जय माँ चंडी | सम्पूर्ण विश्व संरक्षक माता रानी
हम सबकी मनोकामना पूर्ण करे व हमे शक्ति का वरदान दे
जय माता दी हैप्पी नवरात्री
चाँद की चांदनी,
बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का यह त्यौहार |
सदा खुश रहे आपका परिवार
माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को आनंद मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है |
 शुभ नवरात्री, जय माता दी
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो और
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
हैप्पी नवरात्री
दुआओं में शामिल हो इस तरह,
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह,
माता रानी आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ दे इस तरह…
धरती पर होती है बारिश जिस तरह |
 जय माता दी हैप्पी नवरात्री
नवरात्र है पूजा संकल्प की,
आत्म-शक्ति की,
कभी न हार मानने वाली प्रवृति की,
निराशा में आशा की किरण की…
शक्ति आराधना कर नवरात्र को सफल बनाए
 नवरात्री की शुभकामनाएं
नव दीप जलें,
नव फूल खिलें,
रोज माँ का आशीर्वाद मिलें,
इस नवरात्री आपको खुशियाँ अपार मिले |
शेराँ वाली मैयां के दरबार में,
दुःख दर्द मिटायें जाते हैं |
जो भी दर पर आते है,
शरण में लिए जाते है
जय माता दी हैप्पी नवरात्री
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.
पग-पग में आपके फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
माँ की आराधना का ये पर्व है , माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है , बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है , भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…नवरात्रि की शुभकामनाएं!
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.. जय माता दी हैप्पी नवरात्री
माँ नैना आपकी नैनों को ज्योति दे ,
माँ चिंतपूर्णी आपकी चिंता हरे ,
माँ काली आपके शत्रुओं का नाश करे ,
माँ मनसा आपकी हर मनोकामना पूरी करे ,
माँ शेरों वाली आपके परिवार को सुख शान्ति दे ,
माँ ज्वाला आपके जीवन में रौशनी दे ,
माँ लक्ष्मी आपको धन से मालामाल करे। जय माता दी !
हैप्पी नवरात्री
The post नवरात्रि 2018 घट स्थापना मुहूर्त और ध्यान करने का नियम appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
आईडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया के विलय को अभी हाल ही में मंज़ूरी मिली है जिसके बाद अब दोनों के गठजोड़ से अब एक नई कंपनी की नींव पड़ चुकी है| इस विलय को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने अपनी हरी झंडी दे डाली है| विलय के बाद इस नई कंपनी को वोडाफोन आईडिया लिमिटेड का नाम दिया गया है| अब आईडिया और वोडाफोन के साथ आकर इस नई कंपनी को बनाने से 40.8 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हो चुके है|
बता दें कि दोनों ब्रांड पहले की तरह ही संचालित होते रहेंगे यानी वोडाफोन व आईडिया अलग -अलग ब्रांड के तौर पर चलेंगे लेकिन कंपनी होगी एक – आईडिया वोडाफोन लिमिटेड| दोनों कंपनियों ने ट्विटर पर इस अवसर पर आधिकारिक घोषणा भी कर डाली| नई कंपनी की वेबसाइट भी लाइव हो चुकी है| नई वेबसाइट का नाम है -vodafoneidea.com | इस वेबसाइट पर आप चेयरमैन मैसेज , सीईओ और इन्वेस्टर्स की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं|
आईडिया सेल्यूलर ने ट्वीट कर इस बारे में सन्देश जारी किया| उसने ट्वीट किया – “हे वोडाफोन तुम्हे पता है सभी हमारे बारे में बातचीत कर रहे हैं।” यहाँ निशाना था अन्य प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनियों की ओर जैसे एयरटेल ,जिओ आदि जैसी कंपनियां पर| इस ट्वीट पर वोडाफोन ने भी प्रतिउत्तर ट्वीट द्वारा दिया – “हां आइडिया अब समय है जब इसे अधिकारिक कर दिया जाए “|
It is official! Merger of @Idea & @VodafoneIN is now complete. Vodafone Idea Limited now No.1 telecom service provider in India & No.2 globally. We're thrilled and excited about our new 408 million strong family and welcome all the new members! Read more: https://t.co/LbWhTq2vZ3 pic.twitter.com/OmKeFRha5r
— Aditya Birla Group (@AdityaBirlaGrp) August 31, 2018
यह एक ज़रूरी लेकिन आम सा अवसर हो जाता टेलीकॉम सेक्टर के लिए लेकिन रिलायंस जिओ जिसके कारण ही यह दोनों कंपनियां एक साथ आई हैं उसकी एंट्री न होती तो| रिलायंस जिओ ने तंजनूमा लहजे में दोनों द्वारी बनी नई कंपनी का स्वागत किया| जिओ ने ट्वीट किया -” हम सितंबर 2016 से लोगों को साथ लाने का काम कर रहे हैं)। दरअसल रिलायंस जियो ने काफी कम कमय में करोड़ों भारतीयों को अपने साथ जोड़ लिया है।”
Yeah @Idea. It's time we made it official.😉🙂 https://t.co/CO5qmSypUc https://t.co/Rvpvn28qYb
— Vodafone (@VodafoneIN) August 31, 2018
Bringing people together since 2016. ❤️@VodafoneIN @Idea #WithLoveFromJio https://t.co/A7iDw6awvK
— Reliance Jio (@reliancejio) August 31, 2018
आने वाले दिनों में टेलीकॉम सेक्टर में बादशाहद की जंग तेज़ होनी तय हैं जिसमे अभी तक एयरटेल ने शांत रहकर अपनी बड़ी चाल के संकेत दे डाले हैं लेकिन इन सबसे इतर जिओ अपने बढ़ते कद को और बढ़ने में उतारू हैं तो देखना दिलशप होगा कौन इस साल के अंत तक टेलीकॉम सेक्टर का बॉस बन पता है|
The post आईडिया-वोडाफोन के विलय की बाद बनी आधिकारिक वेबसाइट के लांच पर जिओ का तंजुनमा स्वागत appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
आज बीसीसीआई ने एशिया कप 2018 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 16 सदस्यीय दल का एलान प्रेस कांफ्रेंस द्वारा कर दिया| जैसा कि अपेक्षित था कप्तान कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम की कमान संभालेंगे ओपनर रोहित शर्मा| टीम का उप-कप्तान उन्ही के साझेदार शिखर धवन को बनाया गया है|
आज बीसीसीआई ने एशिया कप 2018 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 16 सदस्यीय दल का एलान प्रेस कांफ्रेंस द्वारा कर दिया| जैसा कि अपेक्षित था कप्तान कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम की कमान संभालेंगे ओपनर रोहित शर्मा| टीम का उप-कप्तान उन्ही के साझेदार शिखर धवन को बनाया गया है|
वापसी करने वाले
बल्लेबाज़ी डिपार्टमेंट से शुरू करें तो वापसी करने वालों में सबसे बड़ा नाम है अम्बाती रायडू जिन्हे यो-यो टेस्ट में फ़ैल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर कर दिया गया था| चोट से उबार चुके केदार जाधव भी टीम में वापस आ चुके है| इंडिया ए से तगड़े प्रदर्शन के दम पर मनीष पांडेय को टीम में सम्मलित किया गया है|
गेंदबाज़ी सेक्टर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस��ट सीरीज से पीठ की चोट के कारण बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार भी इंजरी से उबरते हुए टीम में आ चुके है| स्पिनर अक्षर पटेल को भी दोबारा मौका दिया गया है|
दिग्गजों को निकाला गया
रविंद्र जडेजा-आर अश्विन की स्पिनर जोड़ी को इस बार भी टीम में शामिल न किया जाना साफ़ ज़ाहिर करता है कि 2019 वर्ल्ड कप टीम में उनके लिए जगह अब न के बराबर रह गई है| 2019 का वर्ल्ड कप नज़दीक है और ऐसे में युवराज सिंह , रॉबिन उत्थप्पा , मनोज तिवारी , सुरेश रैना, इशांत शर्मा ,उमेश यादव जैसे दिग्गजों को टीम में एक -आद मौका भी न दिया जाना वाकई आश्चर्यजनक है लेकिन इस साफ़ ज़ाहिर है कि अब इनमे से युवी -रैना-इशांत के करियर पर ब्रेक लगभग लग चूका है जबकि उमेश यादव के लिए अभी कुछ मौके बचे है क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है इस मौजूदा टेस्ट सीरीज में|
चयनित टीम का विश्लेषण
टीम को काफी संतुलित रखा गया है जिसमे ओपनिंग आर्डर में कप्तान बने रोहित शर्मा व उप कप्तान शिखर धवन पर सारा दारोमदार होगा तो वहीँ बतौर एक्स्ट्रा ओपनर व नंबर तीन क एल राहुल को खिलाया जा सकता है| मध्यक्रम में टीम के पास अम्बाती रायडू ,मनीष पांडेय ,केदार जाधव जैसे विश्वसनीय नाम है जो कि हर मौके पर खरे उतरे हैं| इसके साथ बतौर सबसे सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी का स्थान है जिनका साथ देंगे दिनेश कार्तिक जो की एक्स्ट्रा विकेटकीपर भी है| रोचक बात यह कि टीम के पास जाधव और राहुल के नाम पर दो अतिरिक्त विकेटकीपर और है तो एक ही मैच में कैफ विकेटकीपर हो सकते है|
गेंदबाज़ी में काफी यंग एक्सपेरिमेंट किया गया है जहाँ सिर्फ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ही सीनियर चेहरे हैं और वह ही बेशक बोलिंग को लीड करेंगे तो वहीँ उनका साथ टीम में शामिल नए गेंदबाज़ खलील अहमद व शार्दुल ठाकुर देंगे| स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा यजुवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के पास है|
आल राउंडर के नाम पर टीम के पास दो चेहरे है ,अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या| टीम की मज़बूती बल्लेबाज़ी रहेगी तो वहीँ गेंदबाज़ी में भी सही कॉम्बिनेशन द्वारा संतुलन बनाया जा सकता है| टीम चयन से एशिया कप 2018 जीतने का संकल्प साफ़ ज़ाहिर है और यह टूर्नामेंट जीत के टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप से पहले सब कांटिनेंट से अपनी दावेदारी पेश करने का इरादा रखेगी|
Team India for Asia Cup, 2018 announced. Rohit Sharma set to lead the side in UAE #TeamIndia pic.twitter.com/mx6mF27a9K
— BCCI (@BCCI) September 1, 2018
एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन (VC), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, एमएस धौनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।
The post एशिया कप के लिए टीम का चयन : कप्तान कोहली को आराम तो दिग्गजों को मिला बाहर का रास्ता appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
    इस बार जन्माष्टमी 2 और 3 सितम्बर को मनाई जाने वाली है. आपको बता दें की इस बार की जन्माष्टमी पर ठीक वैसा ही शुभ योग बन रहा है जैसा की द्वापर युग के समय बना था. इसलिए २०१८ की यह जन्माष्टमी बहुत खास हो गई हैं. इस बार जन्माष्टमी के दो दिन होने की वजह से लोग संशय में है की किस दिन उनकी पूजा की जाए. कृष्णा के भक्त उलझन में हैं कि जन्माष्टमी का व्रत किस दिन करना सही रहेगा। इसकी वजह यह है कि रविवार 2 सितंबर की शाम में शुरू हुई है. उनकी इसी उलझन को दूर करने के लिए हम आपको बता रहे हैं २०१८ की जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त.
जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त –
श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था, इसलिए उनके जन्म दिवस को कृष्ण को  जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस साल जन्माष्टमी 2 और 3 सितंबर को मनाई जा रही है। इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 02 सितम्बर रविवार को पड़ रहा है। इस साल भाद्रपद तिथि अष्टमी दिन रविवार नक्षत्र रोहिणी का अद्भुत संयोग है।  समयानुसार 02 सितम्बर रविवार रात्रि को 08 बजकर 48 मिनट से लेकर अगले दिन सोमवार 03 सितम्बर को सायं 07 बजकर 20 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी। रविवार को ही रोहिणी नक्षत्र रात्रि 08:49 से लेकर सोमवार को रात्रि 08:05 तक रहेगा। इसमे रविवार को रात्रि 10:00 बजे से लेकर रात्रि 11:57 तक वृष लग्न का समावेश रहेगा. जो की अद्भुत संयोग है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुभकामनायें सन्देश
  श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियो के दीप जलाये, परेशानी आपसे आँखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें . हैप्पी जन्माष्टमी
    वृंदावन का रास रचाये, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!
  आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
  कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई.
  माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
  माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
  श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो, ओम नमो भगवते वासुदेवाय, जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
जय श्री कृष्ण! मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार; ऐसे श्री कृष्ण जी को, हम सबका नमस्कार!
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार; कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार; मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
सोचा किसी अपने से बात करें अपने किसी खास को याद करें किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
  भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये आप ख़ुशी से दिए जलाये इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाये हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाये हैप्पी जन्माष्टमी
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन ऐसे भगवान को मेरे सच्चे दिल से नमन जन्माष्टमी की शुभकामनाये
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार सावन की सुगंध और बारिश की फुहार राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
राधा के दिल में कृष्ण राधा के साँसों में कृष्ण चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण” कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाये
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाये
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाये
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
  राधा की भक्ति, मुरली की मिठास माखन का स्वाद और गोपियों का रास सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास माखन का स्वाद, गोपियों का रास इन्ही से मिलके बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं हैप्पी जन्माष्टमी
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को आओ मिलकर करें उनका गुणगान जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं शुभ जन्माष्टमी
  आपके घर में भी हो शोर जब माखन खा ले, माखन चोर जय हो नन्द के लाल की हैप्पी जन्माष्टमी
मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल इनकी बातें हैं सबसे अनमोल जन्माीष्टनमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल के जय श्री कृष्णार बोल
कृष्णी भक्ति की छाँव में दुखों को भुलाओ सब मिलकर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ आपको कृष्णीजन्मा्ष्टनमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!! !!कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियो के दीप जलाये, परेशानी आपसे आँखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें . हैप्पी जन्माष्टमी पलकें झुकें , और नमन हो जाए मस्तक झुके, और वंदन हो जाए ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए कृष्णा जन्माष्टमी
  बाल रूप है सब को भाता, माखन चोर वो है कहलाता, आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वामलों ने शोर मचाया है, झूम उठे है सब खुशी में, देखे मुरली वाला आला है जन्माृष्टजमी की आपको बहुत बहुत बधाई!!
गोकुल में जो करे निवास गोपियों संग जो रचाए रास देवकी-यशोदा है जिन्कीि मैया ऐसे ही हमारे कृष्णा कन्हैृया !!जय श्री कृष्णाप!! आपके परिवार को शुभ जन्माष्टमी!
The post जानिए जन्‍माष्‍टमी की सही तारीख और शुभ मुहूर्त appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
  श्रावण माह में रक्षाबंधन यानी राखी का त्‍योहार मनाया जाता है. इस बार रक्षा बंधन 26 अगस्‍त को मनाया जाएगा. इस दिन आपको क्या – क्या करना चाहिए इसकी जानकरी दे रहे हैं हम आपको. भाई बहन के इस त्यौहार पर आप ज्योतिष के छोटे –छोटे से उपायों को अपनाकर जीवन को खुशहाल बना सकती है. राखी बांधते समय एक मन्त्र आपको सौभग्यशाली बना सकता है. राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में बाधने की कोशिश करें.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त-
शुभ मुहूर्त- 26 अगस्त 2018 दिन रविवार सुबह 5:59 मिनट से शाम 17: 12 मिनट तक राखी बांधने का मुहूर्त है. इस साल दिन में भद्रा नहीं लग रही है. इसलिए आप पूरे दिन राखी बाँध सकते हैं.
ऐसी सजाएं थाली राखी बाधने के लिए –
रक्षा बंधन के दिन जब भी आप अपने भाई को राखी बांधे. उस समय कुछ नियमों का पालन करें. तो आप और आपका भाई हमेशा सुखी रहेगा. जब आप राखी की थाली सजा रहे हो उस समय उस थाली में आप राखी, कुमकुम, हल्दी, अक्षत और मिठाई रखें. आरती करने के लिए घी का दीपक रखे. राखी को बाधते समय एक चौकी पर भाई को बिठाए. चौकी के नीचे चोक बना लें. भाई को तिलक करने के बाद राखी भाई के दाहिनी कलाई पर बाधे. उनको मिठाई खिलाएं. फिर आरती करें. रक्षा ��ंधन के दिन भाई और बहन दोनों उपवास रखें. राखी बढ़ने के बाद दोनों साथ में खाना खा लें. इस दिन भाई और बहन दोनों नए कपड़ें पहने.
ऐसी राखी दिलाती है सौभाग्य –
बाजार में कई तरह की राखी मिल जाएगी. लेकिन आज हम आपको अपनी वैदिक राखी के बारे में बता रहे हैं. जिसको आप घर में बना कर अपने भाई को बांध सकती हैं. यह राखी जीवन को खुशहाल बनाती हैं. सौभाग्य बढ़ाती है. इस राखी को बनाने के लिए सरसों, सोना, केसर, चंदन अक्षत और दूर्बा, रंगीन डोरे की आवश्यकता होती हैं. इन सभी सामग्री को किसी रेशमी कपडा में बाँध लें. दोनों तरफ से सूती रंगीन डोरे को सिलकर राखी जैसा तैयार कर लें. आपकी राखी तैयार है.
राखी बांधते समय बोले यह मन्त्र –
यह बात तो सभी जानते है की कोई भी मन्त्र बोलते समय ख़ास प्रकार का स्पंधन आपके शरीर में होता हैं. जो आपकी कुंडलियों को जागृत करने में मदद करता हैं. मन्त्र स्पन्धं के कई लाभ भी होते हैं. उन्ही लाभों में से एक है यह मन्त्र जो आपको अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बोलना है.
” ॐ एन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वा मनुबधनानि र��्षे माचल माचल “
अर्थात – जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी रक्षा बन्धन से मैं तुम्हें बांधती हूं जो तुम्हारी रक्षा करेगा.
रक्षाबंधन पर दरिद्रता दूर करने के लिए –
इस दिन भाई अपनी बहन से  गुलाबी कपडे में चावल , सुपारी और एक रूपये का सिक्का ले लें. इसके बदलें में वो बहन को वस्त्र और मिठाई उपहार के रूप में देकर उनका आशीर्वाद लें. अब उस गुलाबी कपडे में सारे सामान को बांधकर जहा पर आप अपना रुपया पैसा रखते है वहा पर रख दें. दरिद्रता दूर होनी शुरू हो जायेगी.
The post ऐसी राखी को इस मंत्र के साथ शुभ मुहूर्त पर बांधने से जीवन होगा खुशहाल appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलायंस कंपनी जियो फोन 2 लॉन्च करने जा रही है. यह एडवांस 4G फोन कई शानदर फीचर्स से लैस है. जिसमें फिजिकल कीपैड है और यह वॉट्सएप भी सपोर्ट करता है. इसकी कीमत महज 2,999 रुपए है. पिछली साल जियो फोन की सफलता के बाद रिलायंस जियो फोन 2 को बाजार में लाने के लिए तैयार है.
पिछली बार लोगों को फोन के लिए पहले से ही बुकिंग करनी पड़ी थी. लेकिन इस बार ग्राहक 15 अगस्त को ही इसे खरीद सकेंगे. हालांकि अगर आप भी इस शानदार जियो फोन 2 को खरीदना चाहते हैं तो ऐसे बुकिंग करें.
कैसे करें जियो फोन 2 की बुकिंग
– ग्राहक जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं. माय जियो एप पर भी बुकिंग की जा सकती है.
– साइट खुलने के बाद रजिस्टर्ड पर क्लिक करें.
– उसके बाद गेट इट नाउ पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें.
ग्राहक याद रखें कि यह फोन कैश ऑन डिलेवरी पर उपलब्ध नहीं है. इस फोन के भुगतान के लिए ग्राहक को पूरा पेमेंट ऑनलाइन ही करना होगा. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकता है. यह बात भी जाननी जरूरी है कि अगर आप फोन की पेमेंट एक बार कर देते हैं तो ये वापस रिफंड नहीं हो सकती. जियो ने ये दावा किया है कि भारत में अब तक उसके 25 मिलियन ग्राहक हो गए हैं. आने वाले समय में वो 100 मिलियन लोगों को कंपनी से जोड़ने की कोशिश करेंगे.
जियो एक्सचेंज ऑफर
जिन्हें जियो का यह नया फोन महंगा लग रहा है, वह अपने पुराने जियो फोन से नए फोन को एक्सचेंज कर के केवल 501 रुपए में इसे खरीद सकते हैं
The post जियो फोन 2: 15 अगस्त को हो रहा है लॉन्च, कुछ ही मिनटों में ऐसे करें बुक! appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
भारत में जिस तरह एससी/एसटी और ओबीसी शब्द लगातार गूंज रहे हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनावी मौसम बिलकुल नजदीक आ चुका है. यदि एससी/एसटी-ओबीसी कहे तो आम भाषा में पिछड़े और दलित. इस तरह के विशाल वोटर की टीम को बहुजन भी कहा जाता है. इस समय देश की सत्ता की चाबी इन्हीं गैर-सवर्ण हिंदू वोटरों के हाथों में है. जो की आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रधानमंत्री का फैसला करेगी
आपको वो समय तो याद ही होगा जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसा चमत्कार दिखाया था जिससे कि अब तक चलते आए तमाम जातीय समीकरण ध्वस्त हो गए और बीजेपी 30 साल में अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली देश की पहली पार्टी बनी. भले ही पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी जादू चला हो पर इस चमत्कार की जरूरत पिछले बार से कहीं ज्यादा है क्योंकि अब हालात पहले से कुछ अलग हो गए हैं. क्योकि अब बीजेपी विपक्ष में नहीं सत्ता में है. विरोधियों पर उंगली उठाने के बदले उसे यह बताना होगा कि उसने सरकार में रहते हुए पिछड़ों और दलितों के लिए क्या किया है. जिससे की वह अपने आगामी चुनावी की नीव रख सके
बीजेपी ने किया दलितो को नाराज
पिछले लोकसभा का दौर पहला मौका था, जब मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूरे देश में पिछड़ो के साथ दलितों के वोट भी बड़ी तादाद में हासिल हुए. जबकि दलितों के नाम पर चलने वाली देश की सबसे बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का खाता तक नहीं खुला था, वहीं बीजेपी को भारी तादाद में रिजर्व सीटें मिलीं.
लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक खेमे में हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं. अलग-अलग वजहों से दलित और ओबीसी केंद्र सरकार से नाखुश हैं. दिन प्रतिदिन दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. गुजरात, राजस्थान और हरियाणा जैसे बीजेपी शासित राज्यों में घोड़ी चढ़ने से लेकर मूंछ रखने तक जैसी छोटी-छोटी बातों को लेकर कई दलितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जहां तक हम ओबीसी वोटरों की बात करें तो, उनका एक बड़ा दल परंपरागत रूप से बीजेपी के साथ रहा है. लेकिन अब सबाल यह की क्या 2019 में भी ओबीसी का रुख बीजेपी को लेकर वही होगा जो की पिछले लोकसभा चुनाव में रहा था? इस बात को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता भी परशान नजर आ रहे हैं. जबकि विपक्ष द्वारा लगातार यह कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार का रवैया सामाजिक न्याय के बिलकुल विपरीत है.वही ओबीसी कोटे में अपने आप को शामिल किए जाने की मांग को लेकर पश्चिम और उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में कई जातियां लगातार आंदोलन कर रही हैं.
अब सवाल यह की क्या बीजेपी इस बार भी पिछली लोकसभा चुनाव के चमत्कार को दोवारा दोहरा पाएगी या उसे विपक्षी गठबंधन द्वारा हार का सामना करना पड़ सकता है अब तो यह वक्त ही बताएगा की मोदी लहार दोबारा चल पाती है या नहीं या फिर मोदी सरकार सिर्फ विपक्ष बनकर ही बैठी रहेगी
The post क्या आगामी लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा बीजेपी को दलितों का साथ ? appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार करने से आपका वजन भी बढ़ सकता है. जी हां, यह हम नहीं बल्कि एक स्टडी में इस बात की पुष्टि की गई है.
ऑस्ट्रेलिया की ‘सेंट्रल क्वींलैंड यूनिवर्सिटी’ की एक स्टडी के मुताबिक, जब लोग किसी के साथ प्यार के रिश्ते में बंधे होते हैं या उनको किसी से प्यार होता है तो उनका वजन बढ़ने की संभवना ज्यादा होती है.
शोधकर्ताओं ने इस स्टडी में लगभग 15,000 से ज्यादा लोगों को शामिल किया है. उन्होंने स्टडी में शामिल पुरुष और महिलाओं के बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की तुलना करने के बाद नतीजे घोषित किए. बता दें कि स्टडी में अलग-अलग जीवनशैली के सिंग्ल्स और कपल दोनों तरह के लोगों को शामिल किया गया है.
वजन बढ़ने की ये है वजह-
#1. स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि प्यार और वजन बढ़ने का एक दूसरे से गहरा संबंध है. दरअसल, जब लोग किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो कुछ समय के बाद उनमें अपने पार्टनर को इंप्रेस करने की भावना खत्म हो जाती है. खुद पर ध्यान न देने की वजह से अनजाने में ही लोगों का वजन बढ़ने लगता है.
#2. वजन बढ़ने का एक मुख्य कारण यह भी है कि जो लोग प्यार के रिश्ते में होते हैं वो लोग जिम जाकर एक्सरसाइज करने के बजाए अपना ज्यादातर समय पार्टनर के साथ घर में रहकर ही गुजारना पसंद करते हैं. बदली हुई जीवनशैली भी वजन बढ़ने का एक अहम कारण है.
#3. अक्सर जब लोग प्यार में होते हैं तो वो बेहद खुश रहते हैं और अगर रिश्ता नया हो तो यह खुशी डबल हो जाती है. बता दें, जब हम खुश होते हैं तो हमारे शरीर में हैप्पी हार्मोन ऑक्सीटोसिन और डोपामाइन निकलते हैं. इन हैप्पी हार्मोन से चॉकलेट, वाइन और ज्यादा कैलोरी वाली चीजें खाने की इच्छा होती है, जो वजन बढ़ाने का काम करती हैं.
The post क्या सच में प्यार करने से बढ़ता है वजन ? जानिए क्या कहती है इसकी स्टडी! appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विपक्ष के कई आरोपों का जवाब दिया. बेरोजगारी, आर्थिकी, महिला सशक्तीकरण, एनआरसी और जीएसटी से लेकर भारत-पाक संबंधों पर भी पीएम ने अपनी राय रखी.
एएनआई ने पीएम मोदी से पूछा, सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्देशित एनआरसी पर काफी विवाद हो रहा है. जैसा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि इससे ‘गृह युद्ध’ छिड़ जाएगा. इस पर आपका क्या विचार है?
इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, जिन्हें खुद पर से भरोसा उठ गया है, जिन्हें वोट खोने का डर है और जिन्हें लोकतांत्रितक संस्थाओं में विश्वास नहीं है, वे ही ‘गृह युद्ध’, ‘खून-खराबा’ और ‘देश के टुकड़े-टुकड़े’ जैसे शब्द उपयोग कर रहे हैं. इनकी बातों से साफ है कि ये लोग देश की आत्मा से कट चुके हैं.
पीएम ने कहा, जहां तक ममता जी के स्टैंड की बात है, तो उन्हें 2005 में संसद में कही अपनी बात याद करनी चाहिए. क्या वो ममता जी सही थीं आज वाली ममता जी सही हैं?
प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस भी एनआरसी पर राजनीति कर रही है. एनआरसी की जड़ें तीन दशक पुरानी हैं. श्री राजीव गांधी को लोगों के दबाव के आगे झुकना पड़ा था और असम संधि करना पड़ी थी. तब से असम के लोग कांग्रेस को वोट कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने उनके बारे में नहीं सोचा और वहां के लोगों को भरमाती रही.
पीएम ने कहा, कांग्रेस को इसकी (एनआरसी) दिक्कतों के बारे में जानकारी थी लेकिन उसने इसे दशकों तक बढ़ने दिया क्योंकि उनकी नजरें वोट बैंक की राजनीति पर थीं. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत के किसी भी नागरिक को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा. प्रक्रिया के मुताबिक जो भी कदम होंगे, लोगों को अपनी नागरिक सिद्ध करने का पूरा मौका दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, एनआरसी हमारा वादा था जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश में पूरा किया जा रहा है. यह राजनीति के लिए नहीं है बल्कि लोगों के लिए है. अगर कोई इसपर सियासत कर रहा है, तो यह काफी दुर्भाग्य की बात है. राजनीति में हमारा फर्ज बनता है कि हम आम लोगों की इच्छाओं के अनुरूप काम करें और इसीलिए हमें लोगों ने जनादेश भी दिया है.
The post NRC पर बोले PM मोदी: ‘गृह युद्ध’ की बात वो कर रहे हैं जिन्हें लोकतंत्र में भरोसा नहीं appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर के बाद अब तेलांगना के दौरे पर जा रहे हैं. 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले राहुल गांधी पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को जयपुर में राहुल गांधी के लिए काफी भीड़ उमड़ी, इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा. हालांकि राहुल का प्रयास एक तरफ चल रहा है. लेकिन गठबंधन की राजनीति के लिए अभी तक सार्थक पहल नहीं हुई है. राज्यसभा में जहां विपक्ष के संख्याबल में अधिक होने के बाद भी सत्ता पक्ष का उपसभापति का चुनाव जीतना विपक्षी एकता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.
राहुल गांधी की तरफ से न ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से गंभीर प्रयास किया गया. बी के हरिप्रसाद को चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ मैदान में उतार दिया गया. इस दौरान आपसी सामंजस्य बैठाने की रणनीति का अभाव साफ दिखाई दिया. आम आदमी पार्टी (आप) के आरोप को अगर अहमियत न भी दिया जाए तो भी ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस वॉक ओवर देने के लिए तैयार बैठी थी.
कैसे होगा विपक्ष का एका
विपक्षी दलों की एकजुटता न होने की वजह है, गिला और शिकवा, सत्ता से कोसों दूर होने के बाद भी अहम की लड़ाई पीछे नहीं छूट रही है. विपक्षी दल इस बात के लिए सहमति नहीं बना पा रहे हैं कि किस बात पर सहमत होना है. कुल मिलाकर मोदी विरोध ही उनके जुड़ाव का केंद्र है. लेकिन इस बात पर भी आपस में मतभेद है.
कांग्रेस के खेमों से बीजेपी नीतीश कुमार को अपने साथ लाने में कामयाब रही. वहीं टीआरएस भी बीजेपी के साथ खड़ी दिख रही है. बीजेपी सबसे बात करने में गुरेज नहीं कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नवीन पटनायक से बात करने में कोई बुराई नहीं दिखाई दी. राजनीति में अमित शाह की चाल का जवाब देना कोई बड़ी बात नहीं है. बशर्ते यदि कोई पहल करे. कांग्रेस में इस पहल की कमी साफ दिखाई दे रही है. राहुल गांधी ने वर्किंग कमेटी की बैठक में कहा कि वो गठबंधन के लिए एक कमेटी का गठन करेंगें, लेकिन अभी तक कमेटी का इंतजार हो रहा है.
कॉरडिनेशन कमेटी की जरूरत
गठबंधन के लिए यूपीए में कॉरडिनेशन कमेटी की मांग उठ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि एक कमेटी बनाने की जरूरत है. जाहिर है इसके लिए राहुल गांधी को पहल करनी चाहिए, कि एक ऐसी कमेटी बनाई जाए जिसमें मौजूदा घटक दल के नेता भी हों, जिससे किसी को शिकायत का मौका ना मिल सके. क्योंकि वक्त की कमी है. दूसरे कांग्रेस की अपनी ताकत भी घटी है. जिससे छोटे दल कांग्रेस को ज्यादा अवसर देने से बच रहे हैं. समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का हाल में दिया गया बयान जाहिर करता है कि वो कांग्रेस को यूपी में ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं है. अगर यूपीए की ओर से अधिकारिक कमेटी बना दी जाती है. तो कांग्रेस को भी आसानी रहेगी, क्योंकि इसमें पार्टी का नुमाइंदा रहेगा जो कांग्रेस के हित का ध्यान रख सकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा. लेकिन इसके लिए पहल कांग्रेस को ही करना पड़ेगा, क्योंकि 2004 में भी पहल सोनिया गांधी ने ही की थी.
सोनिया की टीम में अनुभव
2004 के लोकसभा चुनाव से पहले सोनिया गांधी ने कई बड़े पहल किए थे. रामविलास पासवान से मिलने वो पैदल चलकर उनके घर पहुंचीं थी. सोनिया गांधी के कार्यालय से सिर्फ यह पूछा गया कि पासवान घर पर हैं या नहीं, हालांकि दोनों का घर एक-दूसरे से सटा हुआ है. सोनिया तब मायावती से भी मिलीं थी.
राजीव गांधी के 1989 में हार का कारण बने वी पी सिंह से भी उन्होंने सहयोग लिया था. राजीव गांधी के धुर विरोधी रहे आरिफ मोहम्मद खान से वो मिलीं और उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता भी दिया. यह बात दीगर है कि आरिफ उसी शाम बीजेपी में शामिल हो गए. शायद वो इंडिया शाइनिंग के विपरीत चल रही हवा के रूख को भांप नहीं पाए. लेकिन रामविलास पासवान ने इसे पहचान लिया था.
तो सार यह है कि सोनिया गांधी की टीम ही पर्दे के पीछे काम कर रही थी. राहुल गांधी भी इस टीम का सही इस्तेमाल कर सकते हैं. राजनीति में सत्ता या अनुभव ही काम आता है. कांग्रेस के पास न अब सत्ता की हनक है और न ही टीम राहुल में धुरंधर दिखाई दे रहे हैं.
The post आखिर कांग्रेस अपनी ओर से महागठबंधन के लिए कब शुरू करेगी गंभीर प्रयास ? appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
मेडल की उम्मीद में भारत के 572 खिलाड़ी 18 अगस्त से 18वें एशियन गेम्स में भारतीय चुनौती पेश करेंगे. भारत इस बार लगभग 800 लोगों का दल भेज रहा है जिसमें 572 खिलाड़ी शामिल हैं जो 36 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत ने साल 2014 में हुए एशियन गेम्स 11 गोल्ड, नौ सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 57 मेडल अपने नाम किए थे. खिलाड़ी इस बार प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद के साथ उतरेंगे. 18 अगस्त से शुरू होने वाले खेलों में उद्घाटन समारोह के लिए स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चौपड़ा को भारतीय कंटिन्जेंट का ध्वज वाहक चुना गया है. पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह 2014 एशियन गेम्स में भारत के ध्वजवाहक थे. भारत 36 खेलों में चुनौती पेश कर रहा है, जानिए सभी खेलों का पूरा शेड्यूल
खेलों का पूरा शेड्यूल
अर्चरी – 18 अगस्त से 28 अगस्त
एथलेटिक्स – 25 अगस्त से 30 अगस्त
बैडमिंटन – 19 अगस्त से 28 अगस्त
बॉलिंग – 22 अगस्त से 27 अगस्त
बॉक्सिंग – 24 अगस्त से एक सितंबर
केनोइ कयाक (स्लेलोम) – 21 अगस्त से 23 अगस्त
केनोई कयाक स्प्रिंट – 25 अगस्त से एक सितंबर
साइकलिंग – 20 अगस्त से 31 अगस्त
इक्वेस्ट्रीयन- 20 अगस्त से 30 अगस्त
फेंसिंग – 19 अगस्त से 24 अगस्त
जिम्नास्टिक – 20 अगस्त से 28 अगस्त
गोल्फ – 23 अगस्त से 26 अगस्त
हैंडबॉल – 20 अगस्त से 31 अगस्त
हॉकी – 19 अगस्त से एक सितंबर
जूडो- 29 अगस्त से एक सितंबर
कबड्डी – 19 अगस्त से 24 अगस्त
कराटे – 25 अगस्त से 27 अगस्त
कुराश – 28 अगस्त से 30 अगस्त
पेनचाक सिलाट – 23 अगस्त से 29 अगस्त
रोइंग- 19 अगस्त से 24 अगस्त
रोलर स्केट – 31 अगस्त
सेलिंग – 24 अगस्त से 31 अगस्त
शूटिंग- 19 अगस्त से 26 अगस्त
सेपाक टाकरॉ – 19 अगस्त से एक सितंबर
सांबो – 31 अगस्त से एक सितंबर
स्क्वाश – 23 अगस्त से एक सितंबर
स्वीमिंग – 19 अगस्त से 24 अगस्त
टेबल टेनिस – 26 अगस्त से एक सितंबर
टेनिस – 19 अगस्त से 25 अगस्त
ट्राइलेथॉन – 31 अगस्त से दो सिंतबर
ताइक्वांडो – 19 अगस्त से 23 अगस्त
वॉलीबॉल – 19 अगस्त से एक सितंबर
वेटलिफ्टिंग – 20 अगस्त से 27 अगस्त
रेसलिंग – 19 अगस्त से 22 अगस्त
वुशु – 19 अगस्त से 23 अगस्त
The post Asian Games 2018, Schedule: 36 खेलों में चुनौती देने उतरेंगे 572 भारतीय, ये है पूरा शेड्यूल! appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो चुका है हर नेता अपने – अपने तरीको से जनता को अपनी पार्टी की तरफ मोड़ने के प्रयास में लगे हुए है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता के मायो रोड पर पार्टी की रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनआरसी से लेकर राज्य पंचायत चुनावों तक के मुद्दों पर विपक्षी दलों और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जम कर हमला बोला.
‘युवा स्वाभिमान समावेश’ रैली में भारी तादाद में जुटी भीड़ को देखकर अमित शाह ने कहा- ‘रैली की भीड़ इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का शासन खत्म होने जा रहा है.’
अमित शाह के भाषण की खास बातें
#1.  शाह ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खत्म कर दिया है. यहां अपराधियों का बोलबाला है. जब तक ममता बनर्जी को बंगाल से बेदखल नहीं किया गया, तब तक बीजेपी की 19 राज्यों में सरकार बेमानी है.
#2. अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी पश्चिम बंगाल की विरोधी कैसे हो सकती है, जबकि हमारी पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल से ही थे. बीजेपी बंगाल विरोधी नहीं, ममता विरोधी है.’
#3.  बीजेपी की रैली में शाह ने कहा, ‘ममता सरकार जब से आई है, चारों ओर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, कारखाने बंद हो रहे हैं और बम बनाने के कारखाने खुल रहे हैं और अपराध के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. बीजेपी की सरकार ईमानदार, सख्त कानून व्यवस्था वाली और पश्चिम बंगाल को पुरानी सांस्कृतिक पहचान दिलाने वाली होगी.’
#4.  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी या राहुल गांधी की कोशिशों से एनआरसी की प्रकिया नहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि एनआरसी घुसपैठियों को भगाने के लिए है. असम में न्यायिक तरीके से इसे लागू किया जाएगा. न तो ममता बनर्जी इसे रोक सकती हैं और न ही राहुल गांधी.
#5.  अमित शाह ने कहा कि एनआरसी को असम अकॉर्ड के तहत बनाया गया है, जो पूर्व पीएम राजीव गांधी ने किया था. तब कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया, आज वोटबैंक के लिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.
#6.  अमित शाह ने कहा, ‘ममता जी के शासन में घुसपैठ नहीं रोका गया, तो पश्चिम बंगाल सलामत नहीं है. घुसपैठ रोकने का आसान तरीका एनआरसी है.’
#7.  टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘हाल में हुए पंचायत चुनावों में विपक्षी उम्मीदवारों को उतरने ही नहीं दिया गया और उम्मीदवारों का निर्विरोध चुने जाने का भी रिकॉर्ड बना दिया. पार्टी के 65 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया, इसके बावजूद पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.’
#8.  उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां या तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल की जनता ने मौका दिया लेकिन ये राज्य का विकास नहीं कर सके. केंद्र की ओर से दिए गए हजारों करोड़ रुपए के पैकेज को ‘भतीजे और सिंडिकेट की सरकार’ ने गांव के लोगों तक नहीं पहुंचने दिया.’
#9.  बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बंद कर दिया गया, स्कूलों में सरस्वती पूजा रोक दी गई. अगर बीजेपी की सरकार आई तो हर हाल में इन्हें किया जाएगा. अगर अगली बार दुर्गापूजा रोकी गई, तो बीजेपी के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे.’
बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देश के करीब 70 फीसदी आबादी पर शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी ने ‘मिशन बंगाल’ पर फोकस किया हुआ है. उसकी नजर 2019 के लोकसभा चुनाव पर है. बंगाल में शाह की दिलचस्पी बता रही है कि 42 लोकसभा क्षेत्रों वाले इस प्रदेश में असली सियासी संघर्ष बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच ही देखने को मिल सकती है. शाह ने 22 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए वह लगातार राज्‍य की यात्रा कर रहे हैं
The post ममता बनर्जी सरकार पर जम कर बरसे भाजपा अध्यक्ष शाह, क्या- क्या कहा शाह ने जाने! appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
संसद में विपक्षी एकता का एक और शक्ति परीक्षण धराशायी हो गया. अविश्वास प्रस्ताव में हार से हुई किरकिरी के बाद राज्यसभा के उप-सभापति चुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ा. सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है कि विपक्ष ने एनडीए को कड़ी टक्कर देने का मौका गंवा दिया. सवाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीति और सक्रियता पर उठ रहे हैं लेकिन एक अजीब सा सवाल आम आदमी पार्टी भी उठा रही है.
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा में उप-सभापति चुनाव में कांग्रेस का समर्थन नहीं किया. इसकी वजह है ‘झप्पी पॉलिटिक्स.’ AAP की शिकायत है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन कर के समर्थन नहीं मांगा. राहुल के ‘इग्नोरेंस’ को आम आदमी पार्टी ने दिल पे ले लिया है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद में पीएम मोदी को गले लगा सकते हैं लेकिन AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समर्थन के लिए फोन नहीं लगा सकते.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एनडीए की तरफ से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से फोन कर समर्थन मांगा था लेकिन केजरीवाल ने समर्थन देने से इनकार कर दिया. जबकि राहुल ने एक बार भी फोन करना जरूरी नहीं समझा. अगर राहुल वोट के लिए समर्थन मांगते तो अरविंद केजरीवाल समर्थन जरूर देते.
फोन कॉल की तकरार में फंसा महागठबंधन
राहुल से आम आदमी पार्टी की ये शिकायत शादी-ब्याह के मौके पर रिश्तेदारों के रूठने की याद दिलाती है. अमूमन शादी ब्याह के मौके पर फूफाजी नाराज हो जाते हैं. पूरी शादी में उनकी एक ही शिकायत होती है कि किसी भी बड़े या छोटे काम के लिए ‘उनसे किसी ने कहा ही नहीं’. साल 2019 के चुनावी मंडप में भी विपक्षी रिश्तेदारों के बीच हालात कमोबेश वैसे ही हैं. कोई रूठा हुआ है, किसी को मनाया जा रहा है, तो कोई खुद को ही दूल्हा समझ रहा है.
फोन करके राहुल ने तवज्जो क्यों नहीं दी? अक्सर होता ये आया है कि फोन करके समर्थन मांगने वाली पार्टी ही खुद तब नाराज हुई है जब उसे समर्थन नहीं मिला लेकिन यहां मामला उलटा है. आम आदमी पार्टी इसलिए नाराज है क्योंकि कांग्रेस की तरफ से कोई कॉल नहीं आई. कॉल नहीं आई तो वोट का इस्तेमाल नहीं हो सका. वोट धरे रह गए और चोट गहरा गई. तभी आम आदमी पार्टी राज्यसभा में चुनाव के वक्त ‘मौका-ए-वोटिंग’ से गायब हो गई. कांग्रेस चुनाव हार गई. हाथ आया बड़ा मौका ‘हाथ’ से फिसल गया.
वोट के लिए समर्थन न मांगना तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी पर ‘संसद’ का गुस्सा उतारा वो वाकई किसी को भी तिलमिला कर रख दे. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर अवसरवादिता की राजनीति का आरोप लगाया. ये तक याद दिलाया कि अगर साल 2013 में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं दिया होता तो आज AAP इतिहास बन गई होती.
कांग्रेस का यही रवैया AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को खल गया. तभी उन्होंने आनन-फानन में संभावित महागठबंधन से अलग होने का एलान करके कांग्रेस से हिसाब बराबर कर डाला. अरविंद केजरीवाल ने एलान कर दिया कि वो बीजेपी के खिलाफ बनने वाले संभावित महागठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे.
आप को हल्के में लेना बड़ी भूल
केजरीवाल का ये एलान-ए-जंग कांग्रेस को झटका देने के लिए काफी है. भले ही आप के पास सांसदों की संख्या की ताकत न हो लेकिन सौदेबाजी की सियासत के दौर में AAP भी अहमियत रखती है. दिल्ली में लोकसभा की 7 और पंजाब में 13 सीटों के दंगल को देखते हुए भविष्य में  AAP को नजरअंदाज करने की भूल नहीं की जा सकती. महागठबंधन से अलग हो कर आम आदमी पार्टी दूसरे क्षेत्रीय दलों को भी ये संदेश दे रही है कि वो भी महागठबंधन पर पुनर्विचार करें.
कांग्रेस की बेरुखी की वजह से ही आम आदमी पार्टी कह रही है कि एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए खुद राहुल गांधी ही सबसे बड़ा रोड़ा हैं तो बीजेपी के लिए पूंजी भी.
कुछ ही दिन पहले जंतर-मंतर पर विपक्षी एकता के प्रतीकात्मक प्रदर्शन के तौर पर इकट्ठे हुए सियासी नेताओं में अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. वहीं कर्नाटक के सीएम की ताजपोशी के वक्त भी आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता का झंडा उठाया था. इसके बावजूद कांग्रेस की बेरुखी के चलते आम आदमी पार्टी की हालत सियासत के बाजार में उस दुकानदार जैसी हो गई जहां उसके माल का खरीदार सिर्फ कांग्रेस थी और कांग्रेस की ही वजह से उसका माल बिक न सका.
केजरीवाल का महागठबंधन से तौबा क्यों?
अब केजरीवाल के महागठबंधन से अलग होने के फैसले को आसानी से समझा जा सकता है. केजरीवाल के सामने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से ज्यादा जरूरी अपना गढ़ बचाना है. विपक्षी एकता और महागठबंधन के नाम पर इकट्ठा हो रही पार्टियों के पास दो दशक से ज्यादा पुराना राजनीतिक अनुभव और इतिहास है. इन पार्टियों का अपना कोर वोटर है और जमा हुआ आधार है. इनके मुकाबले आम आदमी पार्टी का वजूद बेहद छोटा है. आम आदमी पार्टी तभी राष्ट्रीय राजनीति के महामुकाबले में ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ नहीं बनना चाहती है.
खुद केजरीवाल बोल चुके हैं कि वो न तो पीएम कैंडिडेट हैं और न ही वो महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे. आम आदमी पार्टी को अपनी सीमाएं और संभावनाएं मालूम हैं. तभी वो मोदी विरोध की राजनीति में कांग्रेस विरोध की राजनीति को दफन नहीं करना चाहती. ये विडंबना ही है कि जिस जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ शंखनाद किया था, सत्ता में आने के लिए उसी कांग्रेस से समर्थन लिया और अब मोदी सरकार के खिलाफ उसी कांग्रेस के साथ जंतर-मंतर पर एक मंच साझा किया.
साल 2019 के महामुकाबले में बड़ों की लड़ाई के बीच केजरीवाल अपना दुर्ग नहीं हारना चाहेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के विरोध में हासिल हुए वोटबेस को केजरीवाल कांग्रेस के साथ खड़े हो कर गंवाना भी नहीं चाहेंगे. तभी केजरीवाल ने साल 2019 में अपने दम पर चुनाव लड़ने का एलान कर दांव चला है. आम आदमी पार्टी ये जानती है कि उसके पास साल 2019 में खोने को कुछ भी नहीं और पाने को बहुत कुछ होगा.
इधर, कांग्रेस की कमजोरी भी संसद में खुलकर दिख रही है. उप-सभापति पद के लिए कांग्रेस विपक्षी एकता के नाम पर दूसरे दलों में से एक नाम तक नहीं चुन सकी. ऐसा माना जा रहा है कि अगर उप-सभापति पद के लिए कांग्रेस की बजाए दूसरे दल के नेता को उम्मीदवार बनाया जाता तो कहानी दूसरी हो सकती थी.
यहां चूक गए कांग्रेस के ‘युवराज’
वहीं राहुल पर ये भी सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उप- सभापति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरह दूसरी पार्टियों से समर्थन के लिए सहयोग नहीं मांगा. आम आदमी पार्टी, पीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस की गैरमौजूदगी से साबित होता है कि राहुल ने इनसे संपर्क साधने की कोशिश नहीं की.वहीं एनडीए के नाराज सहयोगी अकाली दल और शिवसेना को भी कांग्रेस मोदी विरोध के नाम पर साथ नहीं ला सकी.
ऐसे में सवाल उठता है कि जब उप-सभापति पद पर विपक्ष में आम राय कायम नहीं हो सकी है तो फिर सीटों के बंटवारे और पीएम ���द पर कैसे बात बनेगी?
बहरहाल, आम आदमी पार्टी के संभावित महागठबंधन से अलग होना भले ही राजनीति की कोई बड़ी घटना न हो लेकिन ये उतार-चढ़ाव मोदी के खिलाफ लामबंद होने वाले विपक्षी दलों की कलई खोलने का काम जरूर कर रहे हैं. साल 2019 से पहले संभावित महागठबंधन का ‘महाट्रेलर’ संसद में दो अहम मौकों पर दिख चुका है. अविश्वास प्रस्ताव और राज्यसभा में उप-सभापति के चुनाव में विपक्ष का भटकाव और बिखराव साफ दिखता है.
The post आखिर ऐसा क्या हुआ की ? – केजरीवाल ने मोदी विरोधी महागठबंधन में शामिल होने से किया तौबा! appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
��कार्ता में एशियन गेम्स 2018 का आगाज होने में सिर्फ कुछ ही दिन वाकी हैं भारत ने भी इसके लिए जोरो-शोरो से तैयारियां की हैं भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को 18 अगस्त को जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय कंटिन्जेंट का ध्वज वाहक चुना गया है. पूर्व हाकी कप्तान सरदार सिंह 2014 एशियन गेम्स में भारत के ध्वजवाहक थे.
इंडियन ओलिंपिक ऐसोसिएशन यानी आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने दल के लिए आयोजित रवानगी समारोह के दौरान यह ऐलान किया. एशियन गेम्स का आयोजन 18 अगस्त से दो सितंबर तक जकार्ता और पालेमबांग में किया जाएगा.
बीस वर्षीय नीरज मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन हैं और उन्होंने पिछले महीने फ���नलैंड में सावो खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था.
नीरज ने 2017 में एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप और 2016 आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था.
भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ कोरिया के इंचियोन में हुए पिछले एशियन गेम्स में 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 57 मेडल हासिल किए थे. देखना होगा इस बार भारतीय एथलीट कैसा प्रदर्शन करते हैं.
हालंकि अब इन गेम्स में बेहद कम वक्त बचा है, लेकिन अब तक खेल मंत्रालय जकार्ता जाने वाले भारतीय दल का ऐलान नहीं कर सका है.एशियन गेम्स के लिए भारतीय दल की संख्या के संबंध में खेल मंत्रालय की मंत्रणा जारी है और दल की घोषणा पर संदेह बरकरार है
काफी बदलाव और छंटनी के बाद आईओए ने 575 खिलाड़ियों और 213 अधिकारियों की सूची सोमवार को खेल मंत्रालय को सौंपी थी. मंत्रालय को इस संबंध में अंतिम फैसला करना है और अंतिम अधिकारिक सूची को लेकर उसका विचार विमर्श जारी है.
The post Asian Games 2018: नीरज चोपड़ा थामेंगे जकार्ता में भारतीय तिरंगा! appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
टीम इंडिया गुरुवार से लॉर्ड्स मे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेगी लेकिन उससे पहले ही टीम के कप्तान विराट कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा की टीम के साथ एक तस्वीर ने विवाद खड़ा कर दिया है. ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक के साथ इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तंज कसे जाने के बाद अब टीम मैनेजमेंट से लेकर सीओए के मुखिया विनोद राय तक अनुष्का के बचाव में सामने आ गए हैं.
दरअसल लंदन में भारतीय हाइ कमिश्नर के द्वारा आयोजित किए गए टीम इंडिया के रिसेप्शन की जिस तस्वीर को बीसीसीआई ने ट्वीट किया उसमें कोहली के साथ अनुष्का शर्मा सेंटर फ्रेम में दिख रही है जबकि टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे आखिरी पंक्त मे ऐसी पोजिशन पर खड़े हैं जहां से उनका चेहरा तक दिखाई नहीं दे रहा.
इस तस्वीर को लेकिर सोशल मीडिया पर तमाम तंज कसे जाने के बाद अब टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने मुंबई मिरर से बात करते हुए सफाई दी  है कि उस फंक्शन में तस्वीर खिंचाने का कोई प्रोटकॉल नहीं था और रहाणे खुद ही आखिरी पंक्ति में जाके खड़े हुए थे. कहा गया है कि अनुष्का खुद ही सबसे आगे इस तस्वीर में खड़ा होना नहीं चाहती थीं लेकिन उन्हें भारतीय हाइ कमिश्नर यश सिन्हा की पत्नी गिरिजा सिन्हा ने बुलाकर इस ग्रुप फोटो में शामिल किया था. यह रिसेप्शन भारतीय हाइ कमीशन ��ी बजाय हाइकमिश्नर के घर पर दिया गया था जहां कोई प्रोटोक़ॉल नहीं था. और अनुष्का उनके इनविटेशन पर ही इस रिसेप्शन में शामिल हुई थीं.
टीम मैनेजमेंट की ओर से यह भी कहा गया है कि चूंकि इस इस रिसेप्शन में पांच साल से छोटे बच्चो के जाने की इजाजत नहीं थी लिहाजा शिखर धवन की पत्नी आएशा, अश्विन की पत्नी प्रीति और मुरली विजय की पत्नी निकिता अपने छोटे बच्चों को छोड़ कर इस रिसेप्शन में शामिल नहीं हुईं. यही वजह है कि इस फोटोग्राफ में अनुष्का के साथ बाकी किसी क्रिकेटर की पत्नी शामिल नहीं है.
वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए के हेड विनोद राय ने भी इस मसले पर कोई विवाद होने से इनकार कर दिया है यानी उनकी राय में टीम फोटोग्राफ में अनुष्का का शामिल होना कोई मसला ही नहीं है.
The post भारतीय क्रिकेट की ‘First Lady’ अनुष्का शर्मा के बचाव में उतरा टीम मैनेजमेंट! appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes
hindisamacharin · 6 years
Link
केरल में तेज बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण जानमाल को भारी नुकसान पहुंच रहा है. अभी तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं, तो बहुत से लोग लापता हैं.
सीएम ने स्थिति को ‘काफी विकट’ बताया
केरल में बुधवार रात से भारी बारिश के कारण इडुक्की जिले और उत्तरी हिस्से में कई जगह भूस्खलन हुआ जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने स्थिति को ‘काफी विकट’ करार दिया है. अधिकारियों ने बताया कि सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रया बल को इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड और मलप्पुरम जिले के प्रभावित इलाकों में राहत अभियान में प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैनात किया गया है.
नदियां उफान पर
भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं जिस कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 24 बांधों को खोल दिया गया है. एशिया के सबसे बड़े अर्ध चंद्राकार बांध इडुक्की जलाशय से पानी छोड़े जाने से पहले रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले दो दिनों में दस हजार से अधिक लोगों को 157 राहत शिविरों में भेजा गया है.
26 साल बाद खोला गया चेरूथोनी बांध
एक समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति ‘काफी भयावह’ है और राज्य के इतिहास में पहली बार 24 बांधों को एक साथ तब खोला गया है जब उनमें जल स्तर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया है. इडुक्की जलाशय के चेरूथोनी बांध को 26 वर्षों के बाद खोला गया है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारी बारिश और बाढ़ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बातचीत की और प्रभावित लोगों के लिए सभी संभव सहायता की पेशकश की.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन से बातचीत की और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. हमने प्रभावित लोगों के लिए सभी संभव सहायता की पेशकश की. हम इस त्रासदी में केरल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.’
अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
यहां तक की अब अमेरिका ने भी एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा है कि वह बारिश और बाढ़ से जूझ रहे केरल की यात्रा पर जाने से बचें. एडवाइजरी में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण भारत के इस राज्य में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अमेरिकी नागरिकों को राज्य के सभी प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने से परहेज करना चाहिए.
The post केरल: बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त, US ने अपने नागरिकों से कहा- केरल न जाएं appeared first on Hindi Samachar | Latest Hindi Samachar | Samachar in Hindi | ताज़ा समाचार | हिन्दी समाचार | न्यूज़ पोर्टल हिंदी.
0 notes