karmveervidyapeeth
karmveervidyapeeth
KARMVEER VIDYAPEETH
1 post
Extension Campus of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Commuication, BHOPAL, MP, INDIA
Don't wanna be here? Send us removal request.
karmveervidyapeeth · 3 years ago
Text
कर्मवीर विद्यापीठ में ‘ज्योतिबाफले पुण्यतिथि’ पर स्मरण कर ‘संविधान दिवस’ मनाया
Tumblr media
खण्डवा (कर्मवीर)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विस्तार परिषद कर्मवीर विद्यापीठ में आज महात्मा ज्येतिबा फुले की पुण्यतिथि व संविधान दिवस के मनाया गया। इस मौके पर परिसर निदेश. डॉत्र.संदीप भट्ट सर महात्मा ज्योति राव फुले जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ने भारतीय संविधान को सभी नागरिकों को समान रूप से लागू होने की बात कही उन्होनें न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों को उनके विचारों की वर्तमान में उपयोगी बताया। शिक्षक श्री कपिल देव प्रजापति ने कहा कि, हमें अपनी संविधान व महात्मा ज्योतिबाफुले के विचारों को निजी जीवन में अपनाते हुए वर्तमान में राष्ट्रीय ध्रुवीकरण और जातिगत आधार पर राजनीति का जो चलन चल रहा है, उसको नकाराना चाहिए। श्री मनोज निवारिया सर ने भारतीय संविधान की विशेषता बताते हुए कहा कि हमारे देश के कानून न ही बेहद लचीला है और ना ही बेहद सख्त है। श्री नितिन भगोरिया ने बताया कि संविधान लिखने के प्रयास में अनेक लोग असफल हो चुके थे तब जाकर उस समय के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति डॉ बीआर. आम्बेडकर को संविधान लिखने का कार्य दिया गया और उन्होंने बखूबी यह कार्य जिम्मेंदारी से पूरा किया उन्होंने शिक्षा की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि डॅा. अम्बेडकर शिक्षा को उस शेरनी का दूध के समान मानते थे इसे जो भी पिएगा वह दहाड़ेगा। इस अवसर पर हर्षा परदेशी, ज्योति गौर, गौरव धनवारिया, हर्ष त्रिवेदी, सुजिता यादव, आंचल पाटीदार, अमित परमार व राधेश्याम अहिरे आदि विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिक्षक आसिफ सिद्दीकी साथ अन्य साथी शिक्षक, कर्मचारी व समस्त विद्याथी। उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन की पत्रकारिता की छात्रा ऋषिका समैया ने एवं आभार व्यक्त गौरव धनवारिया ने व्यक्त किया।
1 note · View note