Text
तुम्हें कुछ वक्त के लिए भूल जाना
तेरे इश्क़ से आजादी मिल गई लगे
आजादी के गीत शुरू होते ही
तेरी यादों और वो लम्हों की पालकियाँ सज जाती हैं
मेरे जहन में युद्ध चलें
तेरी यादों से युद्ध के नगाडे बजे
जिसको कभी भूलना नहीं चाहते थे
उसकी यादों को भुलाने का युद्ध भी लड़े
उसका मुझ पर ऐसा हाबी होना
मेरी जिस्म रियासत पर उसका ही हुक्म चलें
जैसा कभी वो देखना चाहती थी
वैसे ही चमकते है उसकी यादों को लगाके गले
तेरी ही कहानियों को परियों की तर्ज पर सुनाया जाता है
तुम्हें सही और मुझे कसूरवार ठहराया जाता है
तेरा ही तो इतिहास चलता है जहाँ
कोई नया चेहरा नहीं सराहा जाता है जहां
मेरी रियासत की प्रजा पागल तेरे लिए
मेरा दिया हर हुक्म ठुकराया जाता है
हर कोई कलंदर को ही सुनता था जहां
अब उसे भी चुप करा दिया जाता है जहां
1 note
·
View note