Tumgik
mediawalablog · 2 years
Text
अवैध डोडाचूरा की तस्करी करने वाले आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 50 हजार का जुर्माना
रतलाम. न्यायालय रुपेश शर्मा विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने आरोपी :राममुर्ति पिता प्रसादा राम उम्र 54 वर्ष,निवासी भाई जगता कॉलोनी बराडा अम्बाला हरियाणा को धारा: 8/15बी एन.डी.पी.एस एक्ट में 5 साल की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई।
विशेष लोक अभियोजक एन.डी.पी.एस.एक्ट शिव मनावरे ने बताया कि 10.जून.2018 को थाना जावरा शहर पर पदस्थ उपनिरीक्षक विजय रावत को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने लाइनिंग वाला शर्ट एवं ग्रे रंग का पेंट पहन रखा है, जो काले रंग के दो अलग अलग बैंग में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर जावरा बस स्टेंड पर यात्री प्रतिक्षालय में कहीं लेकर जाने के लिए बैठा है।
सूचना पर उपनिरीक्षक विजय रावत द्वारा कार्यवाही हेतु थाने से पुलिस फोर्स एवं दो पंचान एवं अनुसंधान सामग्री लेकर मुखबिर के बताए स्थान जावरा बस स्टेंड यात्री प्रतिक्षालय पहुंचे।
जहां मुखबीर के बताए हुलिए का व्यक्ति दो बैग लेकर बैठा दिखा। पुलिस को देखकर जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राममूर्ति पिता प्रसादाराम बताया। दोनो बैगों में 30 किलो डोडा चुरा मिला जो मौके पर दोनों बैगों में से रासायनिक जांच हेतु 5-5 सौ ग्राम के सेम्पल लेकर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कार्यवाही कर अभियुक्त राममुर्ति से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जप्त कर एवं उसे गिरफ्तार कर थाने वापसी पर अभियुक्त राममुर्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान अभियुक्त से उक्त अवैध मादक डोडा चुरा कहां से लाया और किसके लिए लाया इस बारे में पुछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मादक पदार्थ वह सोनु पिता रमेश निवासी ग्राम जोगी खेड़ा जिला मंदसौर से स्वयं के पीने के लिए लेकर आया था।
पुलिस ने जानकारी के आधार पर सोनु पिता रमेश को 11.जून. 2018 को गिरफ्तार किया।
अनुसंधान उपरांत अभियुक्तगण के विरुद्ध विशेष न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रकरण के विचारण के दौरान अभियुक्त सोनु पिता रमेश अनुपस्थित होने के कारण उसे फरार घोषित किया गया।व विशेष न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्य को प्रमाणित पाते हुए,आरोपी राममुर्ति को दोषसिद्ध किया।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
चैंपियन वेटलिफ्टर ने खोला भारत का खाता
संकेत सरगर ने जीता सिल्वर मेडल संकेत ने वेटलिफ्टिंग के 55 किलोग्राम वर्ग में जीता मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को मिला पहला पदक
बर्मिंघम. भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक मिल गया है। भारत को पहला पदक वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया। संकेत ने 55 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 वेटलिफ्टर्स के बीच दूसरा स्थान हासिल करके भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाल दिया।
स्नैच राउंड के बाद पहले स्थान पर रहे संकेत
नेशनल और कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड होल्ड संकेत सरवर ने बर्मिंघम के NEC हॉल 1 में अपने हुनर और साहस का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्नैच राउंड में 113 किलो वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इस राउंड के पहले प्रयास में 107 किलो वजन उठाया, दूसरे प्रयास में 111 किलो तक पहुंचे और तीसरे प्रयास में 113 किलो वजन उठाकर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर 107 किलो वजन उठाकर मलेशिया के मोहम्मद बिन कासदान रहे जबकि श्रीलंका के डिलांका इशुरू कुमारा 105 किलो वजन के साथ स्नैच राउंड के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
क्लीन एंड जर्क के बाद संकेत को मिला सिल्वर मेडल
256 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले 21 साल के संकेत ने क्लीन एंड जर्क में 135 किलो वजन उठाया। हालांकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 139 किलो वजन उठाने की कोशिश की लेकिन दाहिनी कोहनी के मुड़ जाने के कारण वे फाउल कर बैठे। चोटिल होने के बावजूद संकेत तीसरे प्रयास के लिए आए लेकिन इंजरी के कारण सफल नहीं हो सके। भारतीय वेटलिफ्टर ने 55 किलो वर्ग में कुल 248 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मेडल सेरेमनी के बाद सिल्वर मेडलिस्ट संकेत ने अपने पदक को देश के वीर सैनिकों के नाम किया।
मलेशिया के वेटलिफ्टर को मिला गोल्ड मेडल
वहीं स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर रहे मलेशिया के वेटलिफ्टर ने क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 142 किलो वजन उठाकर फाइनल रिजल्ट में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। मलेशियाई एथलीट ने संकेत से एक किलो ज्यादा यानी कुल 249 किलो वजन उठाया।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
ITCTA कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में छाया मध्य प्रदेश पर्यटन, जीते 2 अवॉर्ड
भोपाल. चंडीगढ़ में आयोजित हुए इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवॉर्ड (ITCTA) के 8वें संस्करण में मध्‍य प्रदेश टूरिज्‍म ने राष्ट्रीय स्तर के दो अवॉर्ड जीते। मध्यप्रदेश पर्यटन को अपने फेयर्स फेस्टिवल्‍स को बढ़ावा देने एवं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को वेल मेंटेन्‍ड होटल्‍स के लिए अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से उप संचालक श्री युवराज पडोले एवं महाप्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अवॉर्ड प्राप्त किए। `
अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए श्री शिव शेखर शुक्‍ला, प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग, मध्य प्रदेश शासन, एवं प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने कहा- “यह हमारे लिए अत्‍यंत ही हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश पर्यटन को इस बार भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्‍मानित किया गया। इन पुरस्कारों के साथ हम आतिथ्य और सेवाओं के क्षेत्र में उच्च राष्ट्रीय मानकों को स्थापित करेंगे।
पर्यटन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, टूर ऑपरेटरों, गंतव्य प्रबंधन कंपनियों (डीएमसी), हितधारकों की उपस्थिति में इन पुरस्‍कारों से सम्‍मानित होने पर और बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित करता है।”
वहीं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रबन्ध संचालक श्री एस विश्वनाथन ने भी पर्यटन निगम को वेल मेंटेण्ड होटल्स का अवार्ड मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अवार्ड मिलने पर खुशी होने के साथ पर्यटकों की सुविधाओं में उत्तरोत्तर विस्तार और वृद्धि करने की प्रेरणा भी मिलती है हम भविष्य में अपने इकाइयों को और ज़्यादा बेहतर और होटल्स को अत्याधुनिक पर्यटक सुविधाओं से युक्त बनाने और नवाचार के प्रयास करेंगे।
श्री युवराज पडोले, उप संचालक (आयोजन और विपणन) मध्य प्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने पीपीटी के माध्यम से प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों एवं टूरिस्ट आकर्षण के अन्य पहलुओं का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्‍होने बताया कि “वन्यजीव सफारी, प्राकृतिक सुंदरता, साहसिक गतिविधियां, कैम्पिंग, वाटर स्पोर्ट्स, स्वादिष्ठ व्यंजन, विरासतीय स्थल, जनजातीय संस्कृति, हस्तशिल्प, वेलनेस तथा माइंडफुल पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अपनी भौगोलिक स्थिति के चलते मध्यप्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है। राजमार्ग और रेलमार्ग के द्वारा हर हिस्से और हवाई मार्ग के द्वारा देश के प्रमुख हिस्सों से जुड़ा हुआ है।“
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Drug Smuggler Arrested : नशीले पदार्थ के 4 तस्कर पकड़ाए, नशीली गोलियां और चरस जब्त!
Indore : 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत क्राइम ब्रांच को दो बड़ी कामयाबी मिली। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना खजराना की साझा कार्यवाही में गिरफ्तार किए गए।
इनके कब्जे से अल्प्राजोलम की 405 टैबलेट जब्त की गई। एक अन्य मामले में दो तस्करों से 132 ग्राम चरस जब्त की गई! चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्राइम ब्रांच टीम लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से लगातार सूचना संकलन कर रही है।
इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम को बताया गया कि दो व्यक्ति खजराना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए जाने वाले हैं।
इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना खजराना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए के बताए स्थान पर पहुंचे। वहां दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम शादाब लाहौरी पिता अब्दुल वाहिद लाहौरी तथा गणेश गांगले पिता कैलाश गांगले बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम की 405 टेबलेट मिली।
आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध 799/22 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चरस के साथ 2 पकड़ाए
ऑपरेशन प्रहार के तहत ही क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 132 ग्राम चरस जब्त की गई जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपए आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो तस्कर अयोध्यापुरी कॉलोनी में पीपल के पेड़ के नीचे चरस लेकर किसी को बेचने के लिए शाम को आने वाले हैं।
इस जानकारी पर तत्काल क्राइम ब्रांच और एमआईजी पुलिस की टीम ने कार्रवाई की और साजिद पिता इस्लाम खान और अंकित पिता रामप्रसाद जाट को घेराबंदी करके पकडा���
तलाशी लेने पर इनके पास से चरस मिली, जिसके बारे में पूछने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरोपी साजिद पिता इस्लाम खान एवं अंकित पिता रामप्रसाद जाट को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर की गई वैधानिक कार्रवाई की गई।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
नगर निगम बिल्डिंग की सुंदरता को दिखाने के फैर में कमिश्नर ने करवा डाली वृक्षों की अंधाधुंध कटाई
रतलाम. नगर निगम परिसर में हरे भरे उम्रदराज वृक्षों की बेरहमी से कटाई और बेजुबान परिंदों के आशियाने उजाड़ने पर जिला युवक कांग्रेस ने कड़े शब्दों में आपत्ति दर्ज करवाई हैं।
निगम कर्मचारियों की इस अंधाधुंध कटाई और छंटाई में कईबेजुबान पक्षियों को जान से हाथ धोना पड़ा।बता दें कि इस बात की खबर जैसे ही शहर में फैली तो युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मयंक जाट,शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस सकलेचा पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर निगम परिसर में पंहुचे और उन्होंने वहां की स्थिति का निरीक्षण किया।
उन्होंने निगम प्रशासन की इस निर्दय कार्यवाही को अंकुर अभियान को विफल करने की साजिश बताते हुए जिलाधिकारी से दोषियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
मयंक जाट ने प्रतिनिधि मंडल के साथ किया निरीक्षण 
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम परिसर पहुंचकर निगमायुक्त की मन मर्जी से काटे गए हरे वृक्षों तथा नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा इस संदर्भ में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को पत्र लिखा।
पत्र के माध्यम से जाट ने बताया कि विगत दिनों नगर निगम में हरे-भरे पेड़ों को बड़ी ही बेरहमी से काटा गया।इससे कई बेजुबान पक्षियों के आशियाने तो टूटे ही साथ ही कई पक्षियों की निर्मम मृत्यु भी हुई।
कैसे बनेगा ?? ग्रीन रतलाम-क्लीन रतलाम
उन्होंने कहा कि एक ओर जिला प्रशासन शहर को "ग्रीन रतलाम-क्लीन रतलाम" का नारा देने के साथ ही अंकुर अभियान का आयोजन कर शहर सहित जिले को को हरा-भरा करने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त एवं निगम कर्मचारी हरे-भरे पेड़ों को काट कर जिला प्रशासन के अभियान को पलीता लगा रहे हैं।
शुद्ध ऑक्सीजन कैसे मिलेगी!
मयंक जाट ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी का पूरी दुनिया ने सामना किया है।कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण कई लोग���ं ने अपनी जान गंवाई।सभी जानते हैं कि शुद्ध ऑक्सीजन पेड़ों से ही मिलती है। इसके बावजूद निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम परिसर के ही पेड़ों काटा जा रहा है।ऐसी स्थिति में कैसे शुद्ध ऑक्सीजन मिल सकती है, यह विचारणीय प्रश्न है?
कड़ी कार्यवाही जरूरी
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि नगर निगम परिसर में हुई पेड़ों की कटाई एवं बेजुबान पक्षियों की हत्या के दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए।साथ ही आगे से इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए और इसके लिए जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए जाएं।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस सकलेचा दादा, शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कांग्रेस नेत्री श्रीमती यास्मीन शैरानी, प्रवक्ता जोएब आरिफ जॉनी भाई, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद वुसत जैदी सहित कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद एवं कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Bribery Game in Police Thana : लोकायुक्त को चकमा देकर भागे रिश्वतखोर सिपाहियों को पहचाना
Indore : लोकायुक्त पुलिस को चकमा देकर भागे एमआईजी थाने के सिपाही निरेंद्र दांगी और श्याम जाट के साथ ही वहां के एसआई राम शाक्य को भी निलंबित कर दिया गया। ये रिश्वतखोर सिपाही थाने में लोकायुक्त पुलिस को चकमा देकर भागे, पर रिश्वत लेते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेने वाले दोनों सिपाहियों को पहचानकर तलब किया है। इस पूरी कार्रवाई में TI को बेदाग बक्श दिया, जबकि रिश्वत लेने का सारा खेल थाने में ही चल रहा था।
इस मामले में TI अजय वर्मा और एसआई राम शाक्य व पीएस टैगोर भी जांच के घेरे में आ गए। इन पर सिपाहियों को रिश्वत लेने के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने भी उनके खिलाफ जांच बैठा दी। ये सिपाही आटो डील व्यवसायी कमल टेटवाल की पत्नी टीना से एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। लोकायुक्त ने सिपाहियों की आवाज रिकॉर्ड की और रंगे हाथों पकड़ने थाने जा पहुंची थी।
लोकायुक्त ने मंगलवार को केस दर्ज किया था। इन्होंने एमआर-9 निवासी कमल टेटवाल पर हेराफेरी का आरोप लगाकर सोमवार दोपहर हिरासत में लिया था। मंगलवार सुबह टीना उससे मिलने पहुंची तो सिपाही श्याम जाट व निरेंद्र दांगी ने रिहाई के बदले एक लाख रुपए मांगे। टीना ने हाथ-पैर जोड़े तो सिपाही 50 हजार रुपए पर तैयार हो गए। घबराई टीना लोकायुक्त पहुंची और लोकायुक्त एसपी सब्यसाची सर्राफ को घटना बताई।
SP ने पैसों के लेनदेन की पुष्टि की और सिपाहियों की आवाज रिकार्ड करवा ली। सिपाहियों ने तय किया कि 15 हजार रुपए आज (मंगलवार) और 15 हजार कल (बुधवार) को लेंगे। शेष 10 हजार रुपए व्यवस्था होने पर एक-दो दिन बाद ले लेंगे। DSP (Lokayukta) प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने थाने के आसपास खड़ी हो गई। टीना 15 हजार रुपए लेकर थाने पहुंची। लेकिन, सीसीटीवी कैमरे देखकर सिपाही ने इशारा किया और एमआईजी की तरफ गली में ले गया। लोकायुक्त कर्मी भी पीछे-पीछे गए पर सिपाही जाट ने डिक्की में रुपए रखवाए और बाइक लेकर फरार हो गया। हालांकि, जिस जगह रिश्वत ली उस इमारत में सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।
मोबाइल पर बात भी करवाई
टीना ने डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल को बयानों में बताया कि एमआईजी थाना के पुलिसकर्मियों ने कमल से फोन पर बात भी करवाई थी। थाना में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, इसलिए बच-बच कर बातें कर रहे थे। टीना टीआई अजय वर्मा के पास गई तो उन्होंने कहा कि मामला विवेचना के लिए भेज दिया। फिर एसआई राम शाक्य और पीएस टैगोर ने सिपाहियों से बात करने भेज दिया। सिपाहियों ने रुपये मांग लिए। सबूत मिलते ही लोकायुक्त ने केस दर्ज किया और थाना में ही छापा मारने की योजना बना ली।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट नहीं बढ़ेगी, सरकार ने इंकार किया
ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट नहीं बढ़ेगी, सरकार ने इंकार किया 
New Delhi : इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है। सरकार ने इसकी आखिरी तारीख बढ़ाने से इंकार कर दिया है। अब 31 जुलाई से पहले इनकम टैक्स फाइल करना होगा। राजस्व सचिव ने कहा है कि 31 जुलाई से आगे ITR भरने की तारीख बढ़ाने का सरकार का कोई विचार नहीं है। वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की शुरुआत 15 जून, 2022 से हो चुकी है।
पिछले दो साल की तरह इस बार भी टैक्स फाइलिंग के लिए लास्ट डेट बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन, अब सरकार ने अपना पक्ष साफ कर दिया। दफ्तर से फॉर्म -16 (Form -16) मिल चुका है, तो बिना देरी किए इसे भर लें। अगर आपने डेडलाइन के पहले इसे नहीं भरा तो आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है। इसके अलावा जब इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग (Income Tax E-Filing) वेबसाइट पर ज्यादा टैक्सपेयर्स (Taxpayers) रिटर्न फाइलिंग करते हैं तो लोड बढ़ जाता है। इनकम टैक्स फाइलिंग में होने वाली दिक्कतों से बचना चाहते हैं, तो अंतिम तारीख का इंतजार न करें।
31 जुलाई से पहले भर लें रिटर्न
वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए बिना किसी लेट फीस के आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 है। अगर आप डेडलाइन के बाद इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं, तो इनकम टैक्स के सेक्शन 234A और अंडर सेक्शन 234F के तहत आपको पेनल्टी के साथ टैक्स पर ब्याज भी देना पड़ेगी।
ITR भरने की विस्तृत डेडलाइन
पर्सनल HUF के लिए आयकर रिटर्न भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2022 है। जिन लोगों को ऑडिट की जरूरत होती है, उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 है। जिन लोगों का बिजनेस है और जिसमें टीपी रिपोर्ट की जरूरत होती है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर, 2022 है। विभाग ने सभी तरह के आयकर दाताओं के लिए डेडलाइन पेश कर दी है, अगर आप डेडलाइन के पहले टैक्स नहीं भरते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित हुई
रतलाम. जिले में आगामी 11 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने में आ रहा है।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा शनिवार को अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए और अभियान को सफल बनाने के लिए अपना संकल्प प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर महापौर पहलाद पटेल,विधायक दिलीप मकवाना, राजेंद्र सिंह लुनेरा, शहर काजी अहमद अली, श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंदजी सरस्वती, अखंड ज्ञान आश्रम के स्वामी देवस्वरूपानंदजी, सिख समाज के ज्ञानी मानसिंह, वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ के संस्थापक पंडित संजय शिवशंकर दवे, पद्मश्री डॉ.लीला जोशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एनआरएलएम के मैनेजर हिमांशु शुक्ला,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, अखंड ज्ञान आश्रम के पंडित संजय मिश्रा, महेंद्र गादिया, अशोक पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, विवेक चौधरी, जाफर हुसैन, पर्यावरणविद डॉ.खुशालसिंह पुरोहित, डॉ.सुलोचना शर्मा, सुश्री मैरी थॉमस, नवोदित बैरागी, श्री हार्दिक मेहता जन अभियान परिषद के सदस्यगण, लायंस, रोटरी, गायत्री परिवार तथा अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान को सफल रूप से आयोजित करने तथा जन आंदोलन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकर आयोजित की जाकर रूपरेखा तय की गई है। राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र गौरव का प्रतीक तिरंगा झंडा जिले के प्रत्येक घर पर फहराया जाएगा। इस राष्ट्र कार्य में सभी जन आगे आए सभी जन अन्य व्यक्तियों को प्रेरित भी करें।
इस अवसर पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने सभी लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि देश प्रेम देशभक्ति की भावना अत्यंत गहरी है जो प्रदर्शित हो रही है। सभी लोग अभियान में उत्साह के साथ सम्मिलित हो।राजेंद्र सिंह लुनेरा ने भी अभियान की महत्ता बताई।
यह थे मौजूद
इस दौरान शहर काजी श्री अहमद अली, स्वामी श्री आत्मानंदजी महाराज, महेंद्र गादिया, श्री ���ेवस्वरूपानंदजी महाराज, पद्मश्री डॉ.लीला जोशी ने भी अभियान में योगदान देने की बात कही।तिरंगे झंडे के महत्व को घर-घर पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय एवं राष्ट्र प्रेम का प्रतीक बताया। पर्यावरणविद डॉ.दखुशाल सिंह पुरोहित ने महत्वपूर्ण रूप से तिरंगे झंडे के इतिहास की जानकारी दी। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की शबाना खान, ,नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष गणेश वैरागी, प्रतिभा महिला संस्था की मीना जैन,शमशाद भाटी आदि।
इस दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी ने झंडा संहिता की जानकारी देते हुए उसका पालन सुनिश्चित करने को कहा।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Banned Drug Confiscated : प्रतिबंधित दवा की 150 बॉटल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Indore : ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप (Codeine Phosphate Syrup) का क्रय विक्रय करने वाले 2 आरोपी क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में पकड़ाए हैं।
क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली दवा सहित गिरफ्तार किया। इनसे 150 बॉटल प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त की गई, जिसकी कीमत 24 हज़ार रुपए है।
आरोपी दवा को 500 रु प्रति बोतल के हिसाब से बेचते थे। कोडीन फॉस्फेट सिरप प्रतिबंधित है, जो नशा करने के लिए उपयोग की जा रही है।
क्राइम ब्रांच मिली कि एक व्यक्ति थाना लसूड़िया क्षेत्र में कोडीन फॉस्फेट सिरप की बॉटल के रूप में मादक पदार्थ का अवैध रूप से बिक्री कर रहा है।
इस सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच व थाना लसूड़िया की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को घेरा, तो वे भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उन्होंने अपने नाम वसीम पिता एहसान अब्बासी और समद पिता महमूद बताए। तलाशी लेने पर उसके पास से 150 बॉटल प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप पायी गई जो की एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित है।
कोडीन फॉस्फेट सिरप (Codeine Phosphate Syrup) के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी वसीम आदतन अपराधी होकर इसके विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ तस्करी,अवैध हथियार रखना, चोरी जैसे पूर्व में 12 अपराध पंजीबद्ध है।
वसीम अवैध लाभ अर्जित करने की नीयत से कोडीन फॉस्फेट सिरप की बॉटल तस्करों को बिक्री कर रहा था। जिससे आरोपी तस्कर खरीदकर आमजन को नशे की आदत लगाते हुए ऊंचे दामों में शहर में तस्करी करते।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
इंदौर के नितिन मेनन, निखिल पटवर्धन सहित 10 शामिल,बोर्ड ने अंपायरों के लिए A+ श्रेणी शुरू की
नई दिल्ली: आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य नितिन मेनन बीसीसीआई के नए शुरू किए गए ए + श्रेणी के 10 अधिकारियों में शामिल हैं। ए + श्रेणी में अन्य में चार अंतरराष्ट्रीय अंपायर शामिल हैं - अनिल चौधरी, मदनगोपाल जयरामन, वीरेंद्र कुमार शर्मा और के एन अनंतपद्माभनन। रोहन पंडित, निखिल पटवर्धन, सदाशिव अय्यर, उल्हास गांधे और नवदीप सिंह सिद्धू भी ए प्लस श्रेणी का हिस्सा हैं।गुरुवार को शीर्ष परिषद की बैठक में पूरी सूची पेश की गई
ए + और ए श्रेणी में अंपायरों को प्रथम श्रेणी के खेल के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, जबकि बी और सी श्रेणी में 30,000 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है। हालांकि सूची को 'अंपायरों के ग्रेडे���न' के रूप में प्रस्तुत किया गया था, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड ने ग्रुप बनाए हैं।
"यह ग्रेडिंग नहीं है। ए + नई श्रेणी के साथ समूह हैं। 2021-2022 सीज़न के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद ग्रुपिंग की गई है, ”अधिकारी ने कहा।बोर्ड ने 2018 के बाद से अपनी अंपायरों की सूची में नहीं जोड़ा है। COVID-19 को कम करने के खतरे के साथ, BCCI ने दो साल बाद पूर्ण घरेलू सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड की योजना पुरुष और महिला क्रिकेट में आयु वर्ग के 1832 खेलों के आयोजन की है, जो एक व्यापक अभ्यास है।भारतीय अंपायरों के स्तर की अक्सर अत्यधिक देखे जाने वाले आईपीएल में आलोचना की जाती है।
केवल एक भारतीय, मेनन, आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा है। अधिक अंपायरों के उच्चतम स्तर पर स्नातक होने के बारे में पूछे जाने पर, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा: "हमने एलीट पैनल पर बहुत अधिक जोर दिया। एलीट पैनल में केवल इंग्लैंड के तीन अंपायर हैं, ऑस्ट्रेलिया में दो हैं और बाकी केवल एक। आपके पास केवल इतना ही हो सकता है।अधिकारी ने कहा, "सभी स्तरों पर अंपायरिंग के स्तर में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।"
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Rain Water Will be Saved : इंदौर का पानी अब बाहर नहीं बहेगा, वर्षा जल बचा रहेगा
Indore : वर्षा जल संरक्षण के लिए नगर निगम ने रालामंडल, कैलोद व सिल्वर स्प्रिंग के चैनल बनाए हैं। ये लिम्बोदी तालाब, बिलावली तालाब व कान्ह नदी का कैचमेंट एरिया है, जिसे नगर निगम ने चैनल को डिसिल्टींग करके चेक डेम का निर्माण किया गया। इस तरह वर्षाकाल के दौरान वर्षा के जल को संरक्षित किया जा रहा है। पर्यावरण विशेषज्ञ सुरेश एमजी ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान शहर के विभिन्न नालों व चैनल के माध्यम से इंदौर का वर्षा जल क्षिप्रा नदी, चम्बल नदी होते हुए, गंगा नदी तक चला जाता है। लेकिन, वर्षा जल संरक्षण के साथ ही चैनल में बनाए स्टाप डेम व नाले को ट्रीट करने पर अब इंदौर के वर्षा जल अब इंदौर में ही रहेगा। रालामंडल, कैलोद व सिल्वर स्प्रिंग के चैनल पर लिम्बोदी तालाब, कान्ह नदी व बिलावली तालाब के कैचमेंट क्षेत्र का उद्गम स्थल है। इसे दृष्टिगत रखते हुए रालामंडल स्थित मिर्जापुर से चैनल को ट्रीट करने का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके लिए निगम और एनजीओ संस्थान के माध्यम से उक्त चैनल को 2.5 मीटर चौडा व 3 मीटर गहरा किया।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Cyber Fraud : बिजली बिल के बहाने खाते से 4.10 लाख उड़ाए, साइबर सेल ने दिलाए
Indore : एक महिला को बिजली विभाग का अफसर बनकर धोखा दिया गया था। उनके खाते से 4.10 लाख रुपए उड़ाए गए। मामला जब राज्य सायबर सेल के पास पहुंचा तो कार्रवाई करते हुए महिला के रुपए वापस दिलवाए गए। स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 1 जून 2022 को हंसा पति अभय पिपाड़ा, पत्रकार कॉलोनी ने शिकायत की थी कि उनके मोबाईल नंबर पर बिजली बिल जमा करने के लिए SMS मिले थे। मैसेज में दिए विद्युत अधिकारी के फर्जी नंबर को सही समझकर आवेदिका ने संपर्क किया। उसने स्वयं को विद्युत विभाग का अधिकारी बताकर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर बैंक संबंधी जानकारी ले ली। इसी आधार पर फ्राडस्टर व्दारा धोखाधड़ी पूर्वक आवेदिका के बैंक खाते से कुल 4,10,000 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। आवेदिका को भारतीय स्टेट बैंक से उक्त ट्रांजेक्शन होने के संबंध में मैसेज प्राप्त होने पर जालसाजी का पता चला। इस अवैध ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलते ही आवेदिका ने स्टेट साइबर जोन कार्यालय इंदौर में उपस्थित होकर अपने साथ हुए फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की गंभीरता को देखते त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल पर प्राप्त मैसेज का अध्ययन कर अवैध ट्रांजेक्शन की जानकारी संकलित की गई। संकलित जानकारी के आधार पर फ्राडस्टर द्वारा फ्रॉड की पूर्ण राशि वेबसाइट फोन पैसा डाट काम के माध्यम से स्थानांतरित कर लेना पाया गया। बैंक को त्वरित पत्राचार व दूरभाष से संपर्क कर अवैध ट्रांजेक्शन को रोकने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की गई साथ ही स्थानांतरित राशि के संबंध में नोडल अधिकारी से सीधे संपर्क कर त्वरित कार्यवाही की गई । उसके बाद आवेदिका हंसा पिपाड़ा, गैस एजेन्सी संचालिका को फ्राड की राशि 4 लाख 10 हजार रुपए रिफंड करवा दिए गए।
यहां 2.70 लाख की चपत इसी प्रकार दूसरे मामले में आवेदिका प्रियंका शुक्ला पिता भरत शुक्ला उत्कर्ष विहार ने भी राज्य सायबर सेल कार्यालय पर शिकायत की कि मुम्बई में एक्टिंग के जॉब के सिलसिले में अज्ञात व्यक्ति व्दारा इंटरनेशल नंबर से वाट्सअप पर प्रोफाइल की जानकारी धोखाधड़ी पूर्वक प्राप्त कर 2 लाख 70 हजार 145 रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन करा लिया गया। शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क किया गया तथा उक्त अवैध ट्रांजेक्शन के संबंध में आवेदिका प्रिंयका शुक्ला को बैंक से फ्राड की राशि 2 लाख 70 हजार 145 रुपए वापस करवा दिए गए।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Corona Blast in MP : इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमितों का विस्फोट
Bhopal : बुधवार को इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा एकदम तेजी से बढ़ा (Corona Blast in MP)। इंदौर में कोरोना के 166 नए मरीज मिले। इनमें 9 मरीज ऐसे हैं, जिनका कोरोना दूसरी बार पॉजिटिव आया है। जबकि, भोपाल में इसी दिन 312 नए केस सामने आए। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी संक्रमित पाए गए। इंदौर का इसके साथ ही शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट 21.28 % हो गया। जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को इंदौर में कोरोना संदिग्ध मरीजों के 780 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 166 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। चुनाव की समाप्ति के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। पिछले तीन महीने में यह पहला मौका है जब 24 घंटे के भीतर कोरोना के 166 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 736 हो गई है। जबकि, 65 कोविड पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। मौजूदा परिस्थितियों में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर में जांचे गए सैंपल में हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पॉजिटिविटी रेट 21.28% पर पहुंच गया है। रोज ढाई हजार टेस्ट करने का टारगेट है, पर सात-आठ सौ टेस्ट ही किए जा रहे हैं।
भोपाल में संक्रमण दर चार गुना भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया संक्रमित हो गए हैं। चुनावी दौरों में उनके साथ रहे अधिकारी-कर्मचारी भी क्वारंटाइन हो गए। भोपाल में 24 घंटे में 312 नए केस मिले। 48 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या डबल हो गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 7669 टेस्ट किए गए। इनमें 312 (4.06%) नए संक्रमित मिले। चार महीने पहले 2 मार्च को प्रदेश में 359 मामले सामने आए थे। राजधानी में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों में पॉजिटिविटी रेट चार गुना बढ़ गया। 24 घंटे में 395 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें हर 6वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। भोपाल में बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को टेस्ट कराने के लिए निजी सेंटर पर पैसे देकर जांच करानी पड़ रही है। भोपाल में 29% लोग संक्रमितों के संपर्क में आकर हुए पॉजिटिव हो गए। भोपाल में इस महीने के 20 दिन में 542 पॉजिटिव मिले। इनमें 29% यानी 156 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। 386 लोगों को पहले सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हुईं और जांच कराने पर वे पॉजिटिव पाए गए।
जून में 1878 पॉजिटिव कोरोना संक्रमितों की संख्या जून के महीने में तेजी से बढ़ी। जून में 1878 पॉजिटिव मिले और 9 मरीजों की मौत हो गई। जनवरी-फरवरी में आई कोरोना की तीसरी लहर जैसे हालातों की तरफ मप्र लगातार बढ़ता जा रहा है। पंचायत और नगर निकाय चुनाव के समाप्त होने के बाद अचानक संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
T20 Match Scheduled in Indore : भारत-दक्षिण अफ्रीका T-20 सीरीज का एक मैच इंदौर में!
Indore : क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये जानकारी उत्साहित करने वाली है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का एक मुकाबला इंदौर को अलॉट हुआ है। 3 अक्टूबर को इंदौर में मैच होने की संभावना है। इंदौर को सीरीज का एक मैच अलॉट हो गया, लेकिन मुकाबला कब होगा, इसका फैसला अपेक्स काउंसिल की बैठक में होगा। इंदौर को अलॉट हुए मैच को लेकर एमपीसीए को जानकारी मिल चुकी है, लेकिन अधिकारी बीसीसीआई की तरफ से होने वाली आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इंदौर में इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 14 अक्टूबर 2015 को वन-डे मैच खेलने आई थी। इस मैच में एमएस धोनी ने 92 रन की पारी खेली थी। यह मैच इंडिया ने 22 रन से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का स्कोर साउथ अफ्रीका को दिया था। अफ्रीका की टीम 225 रन ही बना सकी थी। अभी तक इंदौर के होलकर स्टेडियम को दो इंटरनेशनल टी-20 मैचों की मेजबानी का अवसर मिला है। पहला टी-20 मैच 22 दिसंबर 2017 को और दूसरा 7 जनवरी 2020 को खेला गया था। दोनों ही मैच भारत ने श्रीलंका टीम के खिलाफ खेले थे। होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, यहां कोई भी मैच वह नहीं हारी है। टी20 में कप्तान रोहित शर्मा के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है, उन्होंने यहां लंका के खिलाफ 43 गेंदों में 118 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी। इन दो मैचों के बाद होलकर स्टेडियम को कोई इंटरनेशनल मैच की मेजबानी नहीं मिली थी। जबकि, यह स्टेडियम वनडे, टेस्ट और आईपीएल की मेजबानी कर चुका है। पौने तीन साल बाद इंदौर के दर्शक होलकर स्टेडियम में फिर इंटरनेशनल मैच देख सकेंगे।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Khargone News: निकाय चुनाव में भाजपा एक बार फिर बाजी मारने में कामयाब
खरगोन. जिले में 6 शहरो में हुए निकाय चुनाव में भाजपा एक बार फिर बाजी मारने में कामयाब हुई है। खरगोन, बड़वाह नगरपालिका और करही पाडल्या, बिस्टान नगरपरिषद में भाजपा का कब्जा हुआ है।
हालाँकि पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव के विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय कसरावद में और सनावद नगरपालिका जहाँ से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला भाजपा में गये थे, दोनों जगह भाजपा की करारी हार हुई है।
खरगोन नगरपालिका चुनाव में भाजपा के 19 कांग्रेस के 4 पार्षद और निर्दलीय 7 पार्षद जीते हैं। खरगोन शहर में ओवैसी की पार्टी ने एन्ट्री कर ली है। पार्टी के 3 षार्षद जीते हैं। वार्ड 2 से अरूण उपाध्याय ने हिन्दू होते हुए एआईएमआईएम पार्टी से बाजी मारने में कामयाब रही है।
करही पाडल्या भाजपा ने 8 कांग्रेस 7, सनावद नगरपालिका में कांग्रेस 11, भाजपा 7, कसरावद नगर परिषद कांग्रेस 10, भाजपा 4 निर्दलीय 1, बिस्टान नगर परिषद कांग्रेस 6, भाजपा 7 निर्दलीय  2 जीतने में कामयाब हुए हैं। इसी प्रकार बड़वाह नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा 9 कांग्रेस 4 निर्दलीय 5 पार्षद जीते हैं।
जिले के 6 निकाय में से 4 निकाय में जीत के बाद भाजपा का जश्न जिला मुख्यालय पर शुरू हो गया है। भाजपा की जीत के साथ ही खरगोन शहर में सीएम शिवराज सिंह और पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ पार्षदों की बधाई के बैनर लग गये हैं। भाजपा के झंडे लहरा रहे है।
न्यूज 18 ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर से खास बातचीत की। राठौर का कहना है कि खरगोन नगरपालिका में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है। जिले में 4 निकाय में भाजपा ने जीत हासिल की है। कसरावद और सनावद की हार का चिन्तन करेगी। जो कमी रही है 2023 और 2024 के चुनाव में कार्यकर्ता दूर करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पीएम नरेन्द्र मोदी की विकास की योजना और कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Ujjain News: लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले राजा महाकाल
उज्जैन। श्रावण माह के प्रथम सोमवार पर आज शाम ठीक 4 बजे राजा महाकाल की प्रथम सवारी राजसी ठाठ बाट  एवं लावलश्कर के साथ अपने परंपरागत मार्ग से नगर भ्रमण पर निकली। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक महाकाल मंदिर स्थित सभा मंडप में मनमहेश स्वरूप में विराजित बाबा महाकाल का विधिवत पूजन किया इसके साथ ही पालकी में सवार होकर बाबा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए। मंदिर के बाहर घुड़सवार दल एवं सशस्त्र पुलिस बल ने राजा महाकाल को सलामी दी।
सवारी के क्रम में सबसे पहले कड़ाबीन के धमाके राजा महाकाल के आगमन की सूचना दूर तक पहुँचाते चल रहे थे, कड़ाबीन दल के पीछे चौबदार राजा के आगमन पर प्रजाजनों को सावधान करते चल रहे थे, उनके बाद पुलिस का अश्वारोही दल, पुलिस बैंड की टुकड़ी, सशस्त्र पुलिस बल के जवान एवं सेवादल की महिलाएं मार्च पास्ट करते हुए चल रही थी।
राजाधिराज भगवान महाकाल की रजत पालकी के आगे अनेकों भक्त व भजन मंडलियां भगवान शिव के भजन-कीर्तन करते हुए तथा झांझ-मंजीरे, डमरू बजाते हुए चल रहे थे। लाखों श्रद्धालुगण बाबा महाकाल की एक झलक निहारने को आतुर सवारी मार्ग के दोनों ओर खड़े जय महाकाल का उदघोष कर रहे थे।
करीब दो वर्ष के बाद कोरोना काल में लगे प्रतिबंध हटने पर श्रावण माह की सवारी पुनः अपने परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा से गुदरी, बक्षी बाजार, पानदरीबा, रामानुज कोट होती हुई क्षिप्रा तट रामघाट पर पहुँची, यहाँ रिमझिम बारिश के बीच विधि-विधान से बाबा महाकाल की पालकी का पूजन हुआ और बाबा के मनमहेश स्वरूप का जलाभिषेक किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, एडीएम संतोष टैगोर सहित गणमान्य जन मौजूद रहे। क्षिप्रा तट पर अभिषेक पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, सत्यनारायण मंदिर, ढाबारोड, छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुँची यहां भव्य आरती के पश्चात पटनी बाजार से पुनः महाकाल चौराहा होती हुई महाकाल मंदिर प्रस्थान कर गई। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ जो सतत जारी है।
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
Badwani News:कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के कार्यकाल के सफलतम 2 वर्षों पर अधिकारियों ने कराया मुंह मीठा
बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के सेवाकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर वर्मा का मुंह मीठा करा कर उन्हें सफलतम नेतृत्व के 2 वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में बड़वानी जिला आकांक्षी जिलों के सूचकांको के पैरामीटर में ऊंची छलांग लगाकर तेजी से शीर्ष पायदान की ओर अग्रसर हो रहा है। इन सब सफलता के पीछे उनका संवेदनशील ह्रदय एवं कार्य के प्रति लगन ही मिशन उम्मीद जैसे नवाचारों को पल्लवित कर रही है।
कलेक्टर वर्मा ने बड़वानी जिले में पदभार ग्रहण करने से लगाकर आज तक बिना थके जिले के कोने कोने को अपनी सेवाओं से लाभान्वित करने का प्रयास निरंतर किया है उसी का परिणाम है कि आज पहुंच अभियान से ग्रामीण शासकीय योजना की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। हम बात करें अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना की जिसमें उनके द्वारा सघन अभियान चलाकर शासन द्वारा प्रत्येक जिलों को दिए गए 75 जल संग्रहण तालाबों के लक्ष्य को बड़वानी जिले में और बड़ा करते हुए 101 जलाशय तैयार करने का भी भागीरथी कार्य किया है। वर्षा काल की पहली बारिश में ही आपके प्रयासों से तैयार किए गए जलाशय पानी से भरने लगे हैं।
बड़वानी जिले में आपका पदार्पण होते ही कोरोना जिले में ��स्तक दे चुका था। यहां आते ही आपकी नेतृत्व क्षमता एवं रणनीति किसी अग्नि परीक्षा के समान थी। जिसे आपने अपनी कुशाग्र बुद्धि एवं टीम संयोजन के दम पर आपने कोरोना जैसी त्रासदी में बड़वानी सहित आसपास के जिलों से भी आने वाले मरीजों के लिए जिले में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर जहां जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन से परिपूर्ण कर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की, वही बंद पड़े आशा चिकित्सालय को भी प्रारंभ कर 200 अतिरिक्त बेड सुसज्जित ऑक्सीजन के तैयार किए गए। तत्समय आपने निजी चिकित्सा सेवा संस्थानो को भी मानक दर पर चिकित्सा सुविधा देने के लिए निर्देशित कर सतत मॉनिटरिंग की गई। इसी रणनीति के दम पर बड़वानी जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो गया। इसी क्रम में आपने आमजन का ऑक्सीजन के प्रति सजग मानस को पढ़कर चिकित्सालय से डिस्चार्ज होकर घर जाने वाले मरीजों को उपहार स्वरूप एक एक पौधा भेंट किया वही जिन लोगों के पास वृक्षारोपण के लिए स्थान नहीं थे उन्हें बड़वानी के विभिन्न स्थानों रेवा कुंज सोन कुंज लोनसरा की पहाड़ी आदि क्षेत्रों पर आकर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।
कलेक्टर वर्मा ने शिवकुंज के रूप में बड़वानी को दिया नया पर्यटन स्थल
कलेक्टर वर्मा के सेवाकाल की शानदार उपलब्धियों में शिवकुंज वह चमकता पर्यावरणीय सितारा है जिसकी ज्योत से प्रदेश ही नहीं देश में भी पर्यावरण के प्रति चेतना आलोकित हुई है। 8 अगस्त 2021 को हरियाली अमावस्या के दिन प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में एक साथ शिव कुंज पहाड़ी पर 30 हजारपौधों का रोपण कर, देशभर में ऐतिहासिक कदम के रूप में अमिट छाप छोड़ी है। शिव कुंज में आने वाला हर आगंतुक बड़वानी के समीप नव विकसित पर्यटन स्थल शिवकुंज को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने परिवार एवं आने वाले मेहमानों के साथ यहां समय बिता रहा है। स्वास्थ्य आध्यात्म मनोरंजन एवं योगा के समन्वय से शिव कुंज को बच्चों, युवा व बुजुर्गों के अनुकूल तैयार किया गया है। जिसकी सराहना प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी मुक्त कंठ से की गई है।
कलेक्टर वर्मा के कार्यकाल में पहली बार जिला पर्यावरण संवर्धन बोर्ड के द्वारा बड़वानी दर्शन पुस्तक का प्रकाशन किया गया जिससे जिले के ऐतिहासिक स्थलों से आमजन को रूबरू होने का अवसर मिला।
कलेक्टर वर्मा के सेवाकाल में ही बड़वानी ने 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया बड़वानी गौरव दिवस
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के सभी जिलो, नगर निकायो, ग्रामों, शहरों के विशेष अवसर पर गौरव महोत्सव मनाने के दिये गये निर्देश पर बड़वानी जिले के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बड़वानी जिला गौरव महोत्सव सात दिवसीय भव्य आयोजनों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ आयोजित किया गया। बड़वानी गौरव उत्सव का आगाज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेवा तट राजघाट से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ एवं शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में सात दिवसीय रंगारंग प्रस्तुतियों एवं मनोरंजन के साथ-साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिए स्टाल लगाए गए। जहां पर आमजन शासन की योजनाओं से रूबरू हो सके।
बड़वानी गौरव महोत्सव में कई स्टार्टअप ने अपने व्यवसाय की शुरुआत की और आज भी ऑनलाइन अपने उत्पाद विक्रय करने के लिए आगे आए हैं जिसमें विशेषकर युवाओं के द्वारा बनाए गए ड्राई फ्रूट के साथ महुआ के लड्डू विशेष चर्चा में रहे। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
0 notes