Tumgik
#अग्निपथ भर्ती
sharpbharat · 1 month
Text
agniveer recruitment : भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु स्पोटर्स पदों के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, आवेदन करने की यह है तिथि
रांची : भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु पदों के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु (स्पोट्र्स) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 से 29 अगस्त आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर खुली रहेगी. इसके अलावा अग्निवीर वायु भर्ती के लिए, इस भर्ती में दो जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्में…
0 notes
rightnewshindi · 1 month
Text
अग्निपथ स्कीम के तहत हो रही भर्ती के एडमिट कार्ड हुए जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
Shimla News: आर्मी भर्ती कार्यालय शिमला के कर्नल पुष्पिंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ स्कीम के अंर्तगत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गए हैं। उन्होंने कहा कि आनलाइन परीक्षा पास युवा अपने एडमिट कार्ड भारतीय सेना की वेबसाइट डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली रामपुर…
0 notes
dainiksamachar · 8 months
Text
केंद्र के पास 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य, विपक्ष बोला- समस्याओं का हल करने के बजाय सरकार थपथपा रही अपनी पीठ
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर खूब निशाना साधा। विपक्ष ने कहा कि सरकार पर हर मोर्चे पर विफल हुई है। केंद्र की मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा से लेकर विभिन्न समस्याओं को हल करने के बजाय वह अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। यही नहीं विपक्ष ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास करने का उसका दावा सच से परे है। वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि मोदी सरकार तोहफे बांटने में विश्वास नहीं करती बल्कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। भाजपा की कविता पाटीदार ने उच्च सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की महिलाओं की किस्मत को संवारने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दस करोड़ से अधिक माताओं को उस धुएं से मुक्ति मिली जो उन्हें दमा जैसी बीमारी के कगार पर पहुंचा देता है।इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर हमला राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खर��े ने यह भी दावा किया सामाजिक न्याय विभाग से इन बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति भी कई लाभार्थियों को नहीं मिल पा रही है। उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि एक व्यक्ति जो पार्टी बदल चुका है और अब एक मुख्यमंत्री है उसने एक विवादास्पद बयान दिया है। इसके बाद जब खरगे ने वह बयान पढ़ा तो सभापति धनखड़ ने इस बयान को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया। खरगे ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लोग पढ़े लिखे हैं किंतु उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा गया है।अग्निवीर चार साल के बाद कहां जाएंगे ?...उन्होंने कहा कि पिछड़े इलाकों में बहुत कुछ किया जाना है। उन्होंने कहा कि आज पब्लिक सेक्टर लगातार बंद हो रहे हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। निजी क्षेत्र पर ध्यान देने के बजाय पब्लिक सेक्टर पर ध्यान दिया जाना चाहिए और इसे खत्म करने की जगह इसकी खामियों को दूर किया जाना चाहिए। सेना में भर्ती की अल्पकालिक ‘अग्निपथ’ योजना का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा,‘अग्निवीर चार साल के बाद कहां जाएंगे ? पहले कहा गया कि 100 लोगों में से केवल 25 को हटाया जाएगा, शेष 75 को रखा जाएगा। लेकिन आज हालत इसके बिल्कुल उलट है।’ किसानों की आमदनी में सालाना 1.5 फीसदी की गिरावटकांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'टमाटर, प्याज, तेल, अनाज, दाल... ऐसी कौन सी चीज है जिसके दाम दोगुने नहीं हुए।' उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से आम आदमी चौतरफा परेशानियों का सामना कर रहा है। खरगे ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी आमदनी दोगुना करने का और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का भी वादा किया था लेकिन यह वादा ही रहा और किसानों की आमदनी में सालाना 1.5 फीसदी की गिरावट आई। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कृषि के बजट में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि लौटाई गई है। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना चाहते हैं क्योंकि इससे वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और फिर जरूरी योजनाएं बनाई जा सकती हैं। जो लोग सामाजिक न्याय में विश्वास रखते हैं, वे जरूर इसे मानेंगे।भाजपा ने कहा- 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य भाजपा सदस्य ने ध्यान दिलाया कि अमृत काल की शुरुआत में बने नये संसद भवन में अपने जीवन को कर्म से गढ़ने वाली नारी शक्ति की परिचायिका राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अयोध्या में राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के मनोभाव को ध्यान में रखते हुए सरकार के देश को विकसित बनाने के संकल्प को दोहराया जो रामराज्य की स्थापना की ओर एक कदम होगा। पाटीदार जब अपनी बात रख रही थीं, उसी दौरान कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने के बाद उस पर संशोधन पेश किए जाते हैं। किंतु सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया। सभापति ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश हो जाने के बाद इन पर विभिन्न सदस्यों के संशोधन रखवाये।भाजपा सदस्य पाटीदार ने सेना, कोविड संकट के समय टीका निर्माण तथा चंद्रयान अभियान सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नारी के अधिकारों में वृद्धि कर उनके सम्मान को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि युवा, महिला, किसान एवं गरीब ऐसे चार वर्ग हैं जो सरकार की प्राथमिकताओं के केंद्र में हैं। उन्होंने कहा कि आज गांवों में चार लाख किलोमीटर सड़कें बिछाने का काम हो या नये हवाई अड्डों का निर्माण या रेलवे पटरियों एवं बंदरगाह का निर्माण, सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा… http://dlvr.it/T2DH1J
0 notes
ellemshealthwellness · 8 months
Text
अग्निपथ घोटाले ने भारत के देशभक्तों के साथ धोखा किया है - 1.5 लाख युवाओं को पुरानी भर्ती से नियुक्ति का वादा कर बदले में बेरोज़गारी और हताशा दी है।
सरकार उन्हें या तो भर्ती दे या मुआवज़ा - हम रुकेंगे नहीं जब तक नहीं मिलेगा 'युवा न्याय'।
पूरा वीडियो यूट्यूब पर देखें:
https://www.youtube.com/watch?v=gWVH1HMP2dw
#NyayForYuva #PaanchNYAY
#rahulgandhi #congresspraty #congress
0 notes
sns24news · 9 months
Video
youtube
अग्निपथ योजना से हताश, और सेना में स्थाई भर्ती की आस! #rahulgandhi #shor...
0 notes
imsaki07 · 1 year
Text
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी
हमीरपुर : थल सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए 3 से 9 सितम्बर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि रैली के लिए पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वैबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं तथा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
hindidottips · 1 year
Text
अग्निपथ योजना क्या है💯 What is Agnipath scheme ?
भारत सरकार बहोत सी योजनाए चलाती है जिसमे से एक अग्निपथ योजना(Agnipath Yojna) भी है,सरकार बहुत सी योजनाए प्रारम्भ करती है जिनसे की देश के नागरिको को सुविधाए मिल सके, वैसे ही भारत सरकार अग्निपथ योजना ले कर आई है जो की सेना की भर्ती से संबंधी है तो आइये जानते है की अग्निपथ योजना क्या है? स्पष्ट कीजिए व अग्निपथ आर्मी में जाने के लिए आयु सीमा क्या है एवं क्या योग्यता होनी चाहिए? क्या यह एक अची योजना…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sarkariyojnaaorg · 1 year
Text
0 notes
airnews-arngbad · 1 year
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad
Date – 10 April 2023
Time 18.10 to 18.20
Language Marathi
आकाशवाणी औरंगाबाद
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक – १० एप्रिल २०२३ सायंकाळी ६.१०
****
वाढत्या कोविड प्रादुर्भावाच्या पार्श्वभूमीवर सर्व राज्य तसंच केंद्रशासित प्रदेशांना सतर्क राहण्याचे केंद्रीय आरोग्य मंत्रालयाचे निर्देश.
अग्निपथ योजना वैध ठरवणाऱ्या दिल्ली उच्च न्यायालयाच्या निर्णयाला आव्हान देणाऱ्या याचिका सर्वोच्च न्यायालयानं फेटाळल्या.
अवकाळी पाऊस आणि गारपिटीमुळे झालेल्या नुकसानाचे तत्काळ पंचनामे करुन अहवाल सादर करण्याची मुख्यमंत्र्यांची सूचना.
आणि
महात्मा जोतिबा फुले तसंच भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या जयंती निमित्त डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठात विविध उपक्रमांचं आयोजन.
****
वाढत्या कोविड प्रादुर्भावाच्या पार्श्वभूमीवर सर्व राज्य तसंच केंद्रशासित प्रदेशांना सतर्क राहण्याची सूचना केंद्रीय आरोग्य मंत्रालयानं केली आहे. सर्व पात्र नागरिक विशेषत: ज्येष्ठ नागरिक तसंच संसर्गाबाबत संवेदनशील नागरिकांच्या लसीकरणाला गती देण्याचे निर्देशही आरोग्य मंत्रालयानं दिले आहेत. कोविड व्यवस्थापनासाठी तपासणी, निदान, उपचार, लसीकरण आणि कोविड प्रतिबंधक वर्तणूक या पंचसूत्रीचं पालन करण्यावर आरोग्य मंत्रालयाचा अधिक भर आहे.
दरम्यान, कोविड व्यवस्थापनाचा आढावा घेण्यासाठी आज सराव प्रात्यक्षिकं घेण्यात आली. दिल्लीत राम मनोहर लोहिया रुग्णालयात केंद्रीय आरोग्यमंत्री मनसुख मांडविया यांनी या प्रात्यक्षिकांचा आढावा घेतला. रुग्णालयांमध्ये रुग्णखाटा, प्राणवायू उपलब्धता, तसंच अन्य सुविधांचा आढावा घेतला जात आहे.
केंद्रीय आरोग्य राज्यमंत्री डॉ भारती पवार यांनी नाशिक इथं शासकीय रुग्णालयात या तयारीचा आढावा घेतला. आपत्कालिन स्थितीला सामोरं जाण्यासाठी तयार राहण्याच्या सूचना त्यांनी वैद्यकीय अधिकाऱ्यांना दिल्या आहेत. कोविड व्यवस्थापनाबाबत रुग्णालयांमध्ये ही सराव प्रात्यक्षिकं उद्या देखील घेतली जाणार आहेत.
****
केंद्र सरकारच्या अग्निपथ योजनेला वैध ठरवणाऱ्या दिल्ली उच्च न्यायालयाच्या निर्णयाला आव्हान देणाऱ्या दोन याचिका सर्वोच्च न्यायालयानं आज फेटाळून लावल्या आहेत. सर्वोच्च न्यायालयाचे सरन्यायाधीश न्यायमूर्ती धनंजय चंद्रचूड, न्यायमूर्ती पी.एल.नरसिंहा आणि न्यायमूर्ती जे.बी.पारदीवाला यांच्या पीठानं, अग्निपथ योजनेच्या आधी भर्ती प्रक्रियेद्वारे निवडलेल्या उमेदवारांना नियुक्तीचा अधिकार नसल्याचं स्पष्ट केलं आहे. तसंच उच्च न्यायालयानं सगळ्या बाबींचा विचार केला असून सर्वोच्च न्यायालय या निर्णयात हस्तक्षेप करणार नाही, असं यावेळी न्यायालयाकडून सांगण्यात आलं. दरम्यान, केंद्रीय मंडळानं गेल्या वर्षी १४ जूनला या योजनेला मान्यता दिली होती.
****
अवकाळी पाऊस आणि गारपिटीमुळे नुकसान झालेल्या पिकांचे पंचनामे तात्काळ करुन अहवाल सादर करण्याची सूचना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी केली आहे. ते आज नाशिक जिल्ह्यात शेतपिकांच्या नुकसानाची प्रत्यक्ष पाहणी केल्यानंतर बोलत होते. शासन शेतकऱ्यांच्या पाठीशी असून मदतीबाबत लवकरच मंत्रिमंडळ बैठकीत निर्णय घेतला जाईल, असं मुख्यमंत्र्यांनी सांगितलं.
दरम्यान, राज्यात अवकाळी पावसामुळं ७ हजार ४०० हेक्टरवरील पिकांचं नुकसान झालं असून यासंदर्भात शेतकऱ्यांना तत्काळ मदत दिली जाईल असं राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी म्हटलं आहे. ते आज अमरावती इथं पत्रकार परिषदेत बोलत होते. सरकार अवकाळीग्रस्तांच्या पाठीशी खंबीरपणे उभं असल्याचं त्यांनी सांगितलं.
दरम्यान, येत्या दोन तीन दिवसांत पंचनामे पूर्ण होतील, आणि राज्यसरकार मदतीबाबत घोषणा करेल, असं कृषी मंत्री अब्दुल सत्तार यांनी सांगितलं आहे. आज अकोला इथं पत्रकारांशी बोलताना सत्तार म्हणाले –
एकदा वस्तूनिष्ठ पंचनामे झाले, वेगवेगळ्या पिकांचे जे नुकसान झाले त्याचे तंतोतंत पंचनाम मला असं वाटतं या दोन किंवा तीन दिवसांत होऊन जाईल. नुकसान झालेला शेतकरी नुकसानापासून वंचित राहू नये ही त्याच्या पाठीमागची पार्श्वभूमी आहे. मला वाटतं तीन दिवसामध्ये पंचनामे होतील आणि लगेच मुख्यमंत्री महोदय उपमुख्यमंत्री महोदय नुकसानाची घोषणा करतील.
****
अकोला जिल्ह���यात पारस इथं काल झालेल्या दुर्घटनेतील मृतांच्या कुटुंबीयांना प्रत्येकी चार लाख रुपये मदत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी जाहीर केली आहे. काल एका मंदिराच्या शेडवर झाड कोसळून झालेल्या या दुर्घटनेत सात जणांचा मृत्यू झाला, तर अनेक जण जखमी झाले. उपमुख्यमंत्री तथा जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी जखमींवर शासकीय खर्चाने सर्व उपचार करण्यात यावेत, असे निर्देश संबंधितांना दिले आहेत. ते म्हणाले –
जखमी झालेत त्या सगळ्या लोकांना हॉस्पिटल्सना आम्ही नेलेलं आहे. जिल्हाधिकाऱ्यांना आणि विभागीय आयुक्तांना मी सांगितलंय की यांच्या ट्रीटमेंटचा पूर्ण खर्च हा शासनाच्या वतीनं केला पाहिजे. त्यासोबत जे मृत्यूमुखी पडलेले आहेत, त्यांचेही प्रस्ताव हा त्यांच्या घरच्यांना मदत देण्याच्या संदर्भात पाठवण्याचे निर्देश हे मी विभागीय आयुक्तांना दिलेत. त्यांना देखील राज्य सरकारच्या वतीनं मदत केली जाईल.
****
बँक ऑफ महाराष्ट्र बँकेत २००९ या वर्षी झालेल्या गैरव्यवहार प्रकरणात आज मुंबईच्या विशेष न्यायालयानं तत्कालीन सहाय्यक महाव्यवस्थापक डी. आर. देशपांडे यांच्यासह इतर सात आरोपींना तीन वर्षाची सक्तमजुरी आणि दंडाची शिक्षा सुनावली आहे. या सर्वांनी मिळून बोगस कागदपत्रांच्या सहाय्यानं बँकेचं कर्ज आणि व्याज अशा एकूण सुमारे ५ कोटी ४० लाख रुपयांचा गैरव्यवहार केला होता. दरम्यान, या प्रकरणी केंद्रीय गुन्हे अन्वेषण विभाग सीबीआयनं बँक ऑफ महाराष्ट्रच्या महाव्यवस्थापकाच्या तक्रारीवरून २००९ या वर्षी गुन्हा दाखल केला होता.
****
भारत राष्ट्र समिती - बीआरएस ची येत्या २४ एप्रिलला छत्रपती संभाजीनगर इथं सभा होणार आहे. या सभेला पक्षाध्यक्ष तथा तेलंगाणाचे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उपस्थित राहणार आहेत. माजी आमदार हर्षवर्धन जाधव यांनी ही माहिती दिली. यापूर्वी नांदेड जिल्ह्यात या समितीतर्फे पहिली सभा घेण्यात आली होती.
****
महात्मा जोतिबा फुले आणि भारतीय राज्यघटनेचे शिल्पकार डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या जयंती निमित्त डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठात आजपासून विविध उपक्रम आणि कार्यक्रम घेण्यात येत आहेत. विद्यापीठाच्या ज्ञानस्त्रोत केंद्रातील वाचन कक्षात १८ तास अभ्यास अभियानाला सकाळी सहा वाजेपासून सुरुवात झाली असल्याची माहिती समन्वयक डॉ.सुनील नरवडे यांनी दिली. उद्या संध्याकाळी साडे सात वाजता विद्यापीठाच्या मुख्य नाट्यगृहात “सावित्री तु होतीस म्हणून” कथाकथन होईल. त्यानंतर रात्री साडे आठ वाजता सामाजिक परिवर्तनात महात्मा फुलेंच्या विचारांची प्रस्तुतता या विषयावर व्याख्याते अक्षय राऊत हे व्याख्यान देतील.
****
छत्रपती संभाजीनगर नजीक असलेल्या शेंद्रा इथल्या श्री मांगीर बाबा यात्रेला आजपासून प्रारंभ झाला. केंद्रीय अर्थ राज्यमंत्री डॉ.भागवत कराड यांच्या हस्ते आरती करुन यात्रेला सुरुवात झाली. यावेळी मांगीरबाबा देवस्थान ट्रस्टचे अध्यक्ष भास्कर कचकुरे, सचिव सुरेश नाईकवाडे यात्रा महोत्सव समितीचे अध्यक्ष विनोद साबळे यांच्यासह गावकरी आणि भाविक यावेळी उपस्थित होते.
****
लातूर जिल्हयातील सुशिक्षित बेरोजगारांना प्रत्येक महिन्याच्या दुसऱ्या बुधवारी, जागेवरच निवड संधी या मोहिमेअंतर्गत रोजगाराची संधी मिळणार आहे.या अंतर्गत येत्या बुधवारी १२ एप्रिलला हि मोहीम राबवली जाणार असून याचा लाभ घेण्याचं आवाहन जिल्हा कौशल्य विकास, रोजगार आणि उद्योजकता, मार्गदर्शन केंद्राच्या सहायक आयुक्तांनी केलं आहे.
****
देशात यंदा जून ते सप्टेंबर या कालावधीत सरासरीपेक्षा कमी म्हणजे सुमारे ९४ टक्के पाऊस होणार असल्याचा अंदाज ‘स्कायमेट’ या खाजगी संस्थेने व्यक्त केला आहे. स्कायमेटच्या मान्सूनबद्दलच्या प्राथमिक अंदाजानुसार देशात जून ते सप्टेंबर या चार महिन्यांच्या कालावधीत सरासरी ८५८ पूर्णांक सहा मिलीमीटर पाऊस राहण्याची शक्यता आहे. गुजरात, मध्य प्रदेश आणि महाराष्ट्रात जुलै आणि ऑगस्ट या मुख्य महिन्यांत कमी पावसाचा अंदाज स्कायमेटनं वर्तवला आहे. दरम्यान, भारतीय हवामान विभाग आपला अंदाज १५ एप्रिलला प्रसिद्ध करणार आहे. मे महिन्याच्या शेवटी देखील भारतीय हवामान विभागाचा एक अंदाज येतो, त्यानंतर यंदा पावसाबाबत स्थिती अधिक स्पष्ट होईल, असं याबाबतच्या वृत्तात म्हटलं आहे.
****
छत्रपती संभाजीनगर जिल्ह्यातील वैजापूर इथं १७ एप्रिलला रोजगार मेळाव्याचं आयोजन करण्यात आलं आहे. केंद्रीय अर्थ राज्यमंत्री डॉ.भागवत कराड आणि कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता आणि नाविन्यता विभागाचे मंत्री मंगल प्रभात लोढा यांच्या पुढाकारानं पंडीत दिनदयाळ उपाध्याय महारोजगार मेळावा वैजापूर शहरात होणार आहे. सुशिक्षित बेरोजगार युवक आणि युवती, शेतकरी बांधव, उद्योजक, महिला आणि सर्व गरजू नागरिकांनी मोठ्या संख्येनं या मेळाव्याला उपस्थित राहण्याचं आवाहन आयोजकांनी केलं आहे.
****
0 notes
hindi-news-india · 1 year
Text
आईटीआई पास युवाओं को अग्निवीर भर्ती में मिलेगी वरीयता, इतने अंक का मिलेगा बोनस
ITI पास युवाओं को अग्निवीर की भर्ती में मिलेगी यह छूट... #AgniveerRecruitment #Agniveer #Recruitment #Jobs
देहरादून। भारतीय सेना की प्रतिष्ठित योजना अग्निपथ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण छात्रों को तकनीकी श्रेणी में अग्निवीर के रूप में भर्ती में अधिमान दिये जाने का प्रावधान किया गया है। अग्निवीर भर्ती में आईटीआई पास युवाओं को वरीयता मिलेगी। भर्ती के लिए उन्हें न्यूनतम 20 से लेकर अधिकतम 50 बोनस अंक दिए जाएंगे। सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विजय कुमार यादव के मुताबिक भारतीय सेना की…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
rightnewshindi · 1 month
Text
अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, सभी उम्मीदवार यह दस्तावेज लाएं साथ
Shimla News: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी ह�� गया है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन…
0 notes
dailysarkariupdate · 2 years
Text
Airforce Agniveer Recruitment 2023 : भारतीय वायु सेना अग्निवीर बहाली 2023 ऑनलाइन आवेदन
Airforce Agniveer Recruitment 2023 :- भारत की सुरक्षा विभाग में नौकरी पाने का देखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस प्रमुख भर्ती के लिए योग्य तथा इच्छुक हैं, वे 17/03/2023 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के द्वारा अग्निपथ स्किम के माध्यम से देश की तीनों सेवाओं…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 9 months
Text
2020 से भारतीय सेना में भर्ती नहीं हुए नेपाली गोरखा, अग्निपथ स्कीम या कुछ और है कारण? जानें
काठमांडू: 1971 के युद्ध के दौरान सेना प्रमुख रहे दिवंगत फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक एक महीने से चल रही है। सैम बहादुर नाम की इस बायोपिक को लोगों ने खूब पसंद भी किया है। सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट से जुड़े हुए थे। यह वही रेजिमेंट है, जिसकी जड़ें नेपाल से भी जुड़ी हुई हैं। लेकिन, जल्द ही भारतीय सेना में नेपाली सैनिक इतिहास की बात हो सकते हैं। 2020 से कोविड महामारी के कारण नेपाली गोरखाओं की भर्ती रुकी हुई है। भारतीय सेना में नेपाली सैनिकों की भर्ती फिर से शुरू नहीं हुई है। इसके बजाय, पिछले साल अग्निपथ (भारतीय सेना की चार साल की भर्ती योजना) ने इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है जब तक कि नेपाल के राजनीतिक दल नई योजना पर आम सहमति नहीं बना लेते। 100 साल से भी पुराना है भारत में नेपाली गोरखाओं का इतिहास भारत की सात गोरखा राइफल्स रेजिमेंटों का इतिहास 19वीं शताब्दी की शुरुआत से है जब उन्होंने महाराजा रणजीत सिंह के अधीन सिख सेना में सेवा की थी। नेपाल-सिख युद्ध में अपनी सेना के विरुद्ध गोरखाओं के प्रदर्शन से महाराजा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने गोरखाओं की हार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। आज तक, नेपाल के गोरखा जो विदेशों में सेवा करते हैं, उन्हें लाहोर्स (Lahures) कहा जाता है, जो सिख साम्राज्य की राजधानी लाहौर से ��िया गया है। आजादी के बाद भारतीय सेना में बचीं 7 गोरखा रेजिमेंट भारत की स्वतंत्रता के बाद, उस समय की 10 "गोरखा" रेजिमेंटों में से छह भारत आ गईं और बाकी ब्रिटिश सेना के पास रहीं। चार ब्रिटिश गोरखा रेजिमेंट के सैनिक जो स्वतंत्र भारत की सेवा करना चाहते थे, उन्हें 11वीं गोरखा राइफल्स (11जीआर) के नाम से एक अलग रेजिमेंट के नाम से स्थापित किया गया। यह भारत की सातवीं गोरखा रेजिमेंट बनी। इन सात भारतीय गोरखा रेजिमेंटों में कुल मिलाकर लगभग 850 गोरखाओं की 39 बटालियन हैं। गोरखा अन्य रेजिमेंटों में भी काम करते हैं। नेपाली गोरखाओं को भारतीय गोरखा से नहीं बदला गया भारत और यूनाइटेड किंगडम 1947 में नेपाल के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते के आधार पर नेपाल से सैनिकों की भर्ती करते हैं। इसके अलावा यूनाइटेड किंगडन नेपाल के गोरखाओं की भर्ती सिंगापुर की पुलिस और ब्रुनेई के सैनिकों के लिए भी करता है। भारतीय सेना ने अतीत में इन रेजिमेंटों को स्वदेशी बनाने के प्रस्तावों को इस कारण खारिज कर दिया था, क्योंकि तब तक भारत और नेपाल के बीच समझौता टूटा नहीं था। आजादी के बाद भी जलियांवाला बाग हत्याकांड में शामिल 9वीं गोरखा राइफल्स को भंग नहीं किया गया था। लेकिन, 2016 में पहली गोरखा राइफल्स की 6वीं बटालियन की स्थापना केवल भारतीय गोरखा सैनिकों के साथ की गई थी। नेपाली गोरखाओं की भर्ती में समस्या क्या है नेपाल में लोकतंत्र के आगमन के साथ, राजनीतिक दलों विशेष रूप से सत्तारूढ़ वामपंथियों ने गोरखाओं की विदेशी सेनाओं में भर्ती का विरोध किया है। हालांकि, उनकी भर्ती नहीं रुकी, क्योंकि अकेले भारतीय सेना के 1.26 लाख पेंशनभोगियों को भेजा जाने वाला वेतन और पेंशन नेपाल की जीडीपी का लगभग दो प्रतिशत है। भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंटों में नेपाली गोरखाओं और भारतीय गोरखाओं का अनुपात 3:2 है। 2020 तक भारतीय सेना में 32,000 नेपाली गोरखा सर्विस में मौजूद थे। ऐसे में जब तक नेपाली राजनीतिक दलों में सहमति नहीं बन जाती, तब तक नेपाली गोरखाओं की भर्ती नहीं हो सकेगी। हालांकि, भारतीय गोरखा सेना में शामिल हो सकेंगे। http://dlvr.it/T0qtZK
0 notes
marketingstrategy1 · 2 years
Text
Agniveer Recruitment:भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना, 15 मार्च तक करना होगा आवेदन - Indian Army Agniveer Requirement Notification Application Date Joinindianarmy Sarkari Naukri
अग्निवीर सेना भर्ती – फोटो : अमर उजाला विस्तार देश की रक्षा के लिए समर्पित होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती रैली के लिए सभी जरूरी जानकारी दी गई है। अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो चुके हैं जो 15 मार्च तक किए जा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prabudhajanata · 2 years
Text
नई दिल्ली । PM Modi और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीरों से बातचीत की। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अग्निवीरों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निपथ एक परिवर्तनकारी नीति है, जिसकी कुछ वर्गों ने आलोचना की है, लेकिन सशस्त्र बलों को मजबूत करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में ये योजना एक गेम चेंजर साबित होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने अग्निवीरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा अग्निवीर सशस्त्र बलों को और अधिक युवा और तकनीकी रूप से कुशल बनाएंगे। अग्निवीरों की क्षमता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी भावना सशस्त्र बलों की बहादुरी को दर्शाती है, जिसने हमेशा राष्ट्र के झंडे को ऊंचा रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर से उन्हें जो अनुभव प्राप्त होगा, वह जीवन भर के लिए गौरव का स्रोत होगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कैसे महिला अग्निकर्मी नौसेना बलों का गौरव बढ़ा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तीनों बलों में महिला अग्निवीरों को देखने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं सेना में विभिन्न मोर्चों पर सशस्त्र बलों का नेतृत्व कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 15 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की शुरूआत की थी। योजना के तहत पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में चार साल की अवधि के लिए देश की तीनों सेनाओं के अधिकारी के रैंक से नीचे कैडर में भर्ती किया गया है। 17.5 से लेकर 21 साल की आयु के बीच के उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इन अग्निवीरों को अनुकूलित बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण और विशेष व्यापार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद उनकी आवश्यकतानुसार अप-स्किलिंग पाठ्यक्रम भी कराए जाएंगे। बताते चलें कि साल 2022 में अग्निवीरों की आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया था। वहीं, विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है, लेकिन सरकार ने कहा है कि वह सशस्त्र बलों को और अधिक युवा बनाएगी और इसकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करेगी। वहीं, रक्षा मंत्रालय में एडीजी मीडिया और संचार भारत भूषण बाबू ने बताया कि भारतीय सेना ने अकेले अग्निवीरों के लिए 19,000 उम्मीदवारों की भर्ती की है। वायु सेना और नौसेना ने भी उम्मीदवारों की भर्ती की है। इस वित्तीय वर्ष के लिए कुल लक्ष्य 46,000 उम्मीदवारों की भर्ती करना है।
0 notes
newslobster · 2 years
Text
"सत्ता का आना-जाना लगा रहता है"; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की पीएम मोदी को सलाह
“सत्ता का आना-जाना लगा रहता है”; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की पीएम मोदी को सलाह
सत्यपाल मलिक ने कहा,‘‘देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली हैं”. जयपुर: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं है और वह आती-जाती रहती है. इसके साथ ही उन्होंने सैनिकों की भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे सेना कमजोर होगी और तीन साल की सेवा के जवान में बलिदान का जज्बा…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes