Tumgik
#आधार स्टेटस कैसे चेक करें
jagokisan-blog · 1 year
Text
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसान भाइयों के लिए राहत मोदी सरकार लाखों किसान भाईयों के खाते में इस दिन भेज सकता है 14वीं किश्त का पैसा
पीएम किसान सम्मान Yojana के अनुसार देश के योग्य किसान भाईयों को सरकार की तरफ से योजना के आधार पर 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये किसानों को 2000 रुपए के 3 समान किस्तों में दिया गया है।किसान भाइयो आज हम जिस विषय पे बात करेंगे वो बहुत ही महत्वपूर्ण है आज हम बात करेंगे PM Kisan Samman Nidhi Yojana. नई दिल्ली: PM Kisan Yojana 14th kist :- हमारी सरकार देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
emkanews7 · 1 year
Text
EPFO मे निकली 2859 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए क्या होंगा मासिक वेतन और कैसे करें आवेदन
Tumblr media
EPFO मे निकली 2859 पदों पर भर्तियां, जानिए क्या होंगा मासिक वेतन और कैसे करें आवेदन जो भी विधार्थी जिन्होंने 12 वी क्लास को पास कर लिया और अब सरकारी नौकारी की तलाश मे है तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है, क्यूंकि भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 2859 पदों पर बम्फर वेकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन 27 मार्च 2023 से प्रारम्भ हो गए है और 26 अप्रैल 2023 तक आवेदन किये जायेंगे, जो भी उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए इच्छुक है वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
EPFO: सबसे पहले जान लेते है शेक्षणिक योग्यता
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  (EPFO) मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का काम से काम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना जरूरी है। - जिसमे सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए 35 वर्ड प्रति मिनिट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग आवश्यक है। - स्टेनोग्राफर के पद के लिए किसी भी विषय से 12 वी पास होना जरुरी है। कुल पद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने EPFO के तहत स्टेनोग्राफर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। जिसमे स्टेनो ग्राफर के 185 पद और बाकि के सभी पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए आरक्षित होंगे। आवेदन शुल्क आवेदन करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स चाहे वह EWS कार्ड धारक हो उनके लिए आवेदन शुल्क 700 रूप��े लगेगा,जबकि अनुसूचित जाती और जनजाति के उम्मीदवार के लिये आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड मे स्वीकार किया जायेगा। नेट बैंकिंग, थ्रू UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इन्ही के चार माध्यमो के द्वारा भरी जायेगी। क्या होंगी आयु सीमा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पदो के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिक से अधिक उम्र 27 साल होनी चाहिए। चयन का आधार उम्मीदवार का चयन कम्प्यूटर आधारित वैकल्पिक प्रश्न पद्धति के आधार पर होगा बाद मेरिट लिस्ट के आधारित पर उम्मीदवार का चयन नौकरी के लिए होगा। EPFO के पेपर मे कुल 200 प्रश्न आएंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न 4 नम्बर का होगा मतलब की 800 अंक का पूरा प्रश्न पत्र उम्मीदवार के लिए 2 घण्टा 10 मिनिट के अंदर करना होगा। वेतन चयनित उम्मीदवार के लिए 29 हजार रूपये से लेकर 92 हजार रूपये प्रति माह वेतन के रूप मे दिए जायेंगे।
Tumblr media
EPFO मे निकली 2859 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए क्या होंगा मासिक वेतन और कैसे करें आवेदन
आवेदन करने प्रक्रिया
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। - वहाँ पर आपको नया उपयोगकर्ता का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है। - इसके बाद अप्लाई करें और अनिवार्य जानकारी भरे। - अब सबमिट करके आवेदन शुल्क को भरदे और आवेदन कम्पलीट होने की एक प्रतिलिपि अपने पास रखले। Rojgar Mela: अब एमपी मे युवाओं को मिलेगा 25 हजार रूपये महीने तक कमाने का मौका, यहाँ लगने जा रहा है रोजगार मेला लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें e-kyc का स्टेटस चेक 2023 Read the full article
0 notes
hajari · 2 years
Text
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में हमारा नाम है या नहीं कैसे चेक करें ?
0 notes
vicharodaya · 2 years
Text
आधार कार्ड कैसे बनाएं। मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं। बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाएं
आधार कार्ड कैसे बनाएं। मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं। बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाएं
आधार कार्ड कैसे बनाएं? (How to make aadhar card ) यदि आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन आपको उसकी जानकारी नहीं है की आधार कार्ड कैसे बनाएं उसके लिए कहां जाएं आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं तो इस लेख के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि.. नया आधार कार्ड कैसे बनाएं? मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं? आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें (Check Aadhaar Card Status Online)  बच्चे…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
techsbrunch · 4 years
Link
जब भी हम कोई फॉर्म भरतें हैं या ऑनलाइन टिकट बुक करतें हैं तो हमसे हमारा आईडी प्रूफ माँगा जाता है चाहे वह पैनकार्ड ,वोटर आई डी या पैनकार्ड इनमें से कोई भी एक जिसमें व्यक्ति का नाम पता लिखा हो एक आई डी की तरह माने जाते हैं।
1 note · View note
shivam11110000 · 4 years
Text
Check Status Of Aadhar Card In This Way, Know Step By Step Process Here
Check Status Of Aadhar Card In This Way, Know Step By Step Process Here
Aadhar Card भारतीय दस्तावेजों में सबसे अहम हो गया है. कोई भी काम इसके बिना अधूरा है, फिर चाहे हमें नई सिम लेनी हो या फिर दूसरे काम करने हों आधार कार्ड सबसे जरूरी हो गया है. यहां तक की आप इसके बिना कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पाते. इसके अलावा बैंक के लिए भी आधार अहम है. इतने जरूरी डॉक्यूमेंट होने के बावजूद ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि उनका आधार बैंक से लिंक है या नहीं. इसके लिए…
View On WordPress
0 notes
emitrablog · 3 years
Text
ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण, श्रमिक लाभ, आवेदन करें, स्थिति जांचें11 सितंबर, 2021 द्वारा
ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण eshram.gov.in यूएएन श्रमिक कार्ड अभी आवेदन करें। NDUW eSHRAM कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन रजिस्टर eshram gov वेबसाइट में CSC लॉगिन प्रक्रिया यहाँ देखें। ई श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन करें, आश्रम कार्ड के लाभ, स्व-पंजीकरण ई श्रमिक कार्ड कैसे लागू करें, डाउनलोड करें और यहां स्थिति की जांच करें। यूएएन ई श्रम कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन किया जाना है। कुछ दिन पहले भारत सरकार ने ई-श्रम NDUW नाम से असंगठित श्रमिकों के लिए एक श्रम पोर्टल की घोषणा की। इस वेब पोर्टल को निर्माण, प्रवासी, गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, घरेलू और क��षि श्रमिकों आदि के डेटाबेस को एकत्र करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
UAN E sram card kaise Banaye का लाभ उठाने के लिए आप सबसे पहले eshram.gov.in पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब सरल कदम सिर्फ फॉर्म भरना है और उसके बाद, अधिकारियों द्वारा फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा। इसलिए आपको श्रमिक कार्ड आवंटित किया जाएगा। अब, वास्तव में ई श्रम कार्ड क्या है? यह सरकारी योजना के लिए उपयोग करने के लिए सभी श्रमिकों के लिए एक सार्वभौमिक कार्ड की तरह है। ई श्रम कार्ड पर यूएएन होगा जो कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है। इस एकमात्र कार्ड से आप सरकार के हजारों लाभों का लाभ उठा सकते हैं।
ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सभी असंगठित कामगारों के आंकड़े जुटा रहा है। अब इसके लिए NDUW श्रमिक कार्ड योजना शुरू की गई है। यह भारत सरकार द्वारा सभी श्रमिकों को आवंटित श्रमिक कार्ड होगा। इस रजिस्टर eshram.gov.in ई श्रम कार्ड के माध्यम से वे लाभ प्राप्त कर सकेंगे। एनडीयूडब्ल्यू ई श्रम कार्ड यूएएन नंबर का लाभ कोई भी असंगठित कर्मचारी ले सकता है जिसने ई श्रम आधिकारिक वेबसाइट के वेब पोर्टल पर पंजीकरण किया है। ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा साथ ही पीएमएसबीवाई के तहत आवेदक को दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाएगा।
ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों एक स्थायी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN होगा जो देश के हर कोने में वैध रहेगा। यह ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हर एक श्रमिक को जारी होगा। इसकी सहायता से पंजीकृत श्रमिक केंद्र और राज्य सरकारी योजनाओं के लाभ ले सकते है। ई-श्रम कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 14434 पर फ़ोन करे। श्रमिकों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनऑर्गनाइज्ड कार्य क्षेत्र के 38 करोड़ लोग ये कार्ड बनवा सकेंगे। सरकार श्रमिकों के लिए कई योजनाएं शुरू करेगी, जिसका लाभ सीधे पंजीकृत श्रमिकों को दिया जाएगा।
यूएएन ई श्रमिक कार्ड पंजीकरण दस्तावेज सूची
भारत में लगभग 30 करोड़ असंगठित श्रमिक हैं। इनमें से कई जूता पॉलिश करने वाले, बीड़ी मजदूर, निर्माण श्रमिक, कृषि श्रमिक, दूधवाले, रेहड़ी-पटरी वाले आदि हैं। जो लोग NDUW UAN E sharm Card का ऑनलाइन पंजीकरण eshram.gov.in पर करवाने के इच्छुक हैं, उन्हें स्वयं रजिस्टर करना होगा। उनके पास कुछ दस्तावेज भी हैं। उनके पास अपने निम्नलिखित दस्तावेज मूल और सभी विवरण सही होने चाहिए।
नाम
पेशा
स्थायी पता
शैक्षिक योग्यता विवरण
कौशल और अनुभव विवरण
परिवार के सदस्यों का विवरण
Aadhaar Number
आधार कार्ड से जुड़ा एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
कोई भी बैंक खाता संख्या
आईएफएससी कोड
Adhaar Card
ईश्रम कार्ड के लाभ
वे असंगठित श्रमिक जिन्हें यूएएन ई श्रम कार्ड मिलेगा, वे आसानी से सीएससी एनडीयूडब्ल्यू श्रमिक कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। ये लाभ केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विकसित कई योजनाओं से हो सकते हैं। अब यह एक यूएएन ईश्रम कार्ड है, जो सभी जानकारी एकत्र की जाएगी, वह सरकार के पास होगी इसलिए उनके लिए यह पता लगाना आसान होगा कि कौन सा कर्मचारी एक समय में कितने लाभ उठा रहा है या कितने समय में इसका लाभ उठाया है। ई श्रम पोर्टल पंजीकरण के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं।
उसे PMSBY के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा
असंगठित श्रमिकों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ पात्र होंगे
आपातकाल और राष्ट्रीय महामारी में ई श्रम कार्ड धारक को हर संभव सहायता मिलती है।
ई श्रम कार्ड के इन सभी लाभों के अलावा, लाभार्थी इस यूएएन श्रमिक कार्ड का उपयोग एकल दस्तावेज़ के रूप में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रत्येक सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के असंगठित कामगारों के लिए डेटाबेस तैयार करना है ताकि सरकार किसी महामारी या ऐसी ही स्थिति में सीधे ई-श्रम कार्डधारक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा सहायता की योजना बना सके और प्रदान कर सके।
ई श्रम कार्ड स्व पंजीकरण के लिए आवेदन कैसे करें?
यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यूएएन ईश्रम कार्ड का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्र से संबंधित हैं। साथ ही, जिनके पास https://eshram.gov.in पोर्टल पर ई श्रम कार्ड पंजीकरण के संबंध में सभी जानकारी है। यदि पात्रता की कोई भी शर्त आवेदक का अनुपालन नहीं करती है तो आपका पंजीकरण रद्द या अस्वीकार कर दिया जाएगा। यहां निम्नलिखित चरणों की जाँच करें जो इस प्रकार हैं:
आधिकारिक वेब पोर्टल https://eshram.gov.in खोलें।
रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें
अब जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
अब उस नए पेज में आपको कुछ विवरण दिखाई देंगे जिन्हें आपको जोड़ना है।
उन विवरणों को जोड़ें और अपना पंजीकरण ठीक से करें।
ओटीपी के समय मोबाइल स्क्रीन पर इसके आने का इंतजार करें।
उसके बाद पंजीकरण के साथ जारी रखें।
एक बार यह हो जाने के बाद, सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन पत्र के संदेश को सहेजें।
कई बार साइड मेंटेनेंस मोड में चला गया इसलिए परेशान न हों, बस कुछ समय बाद कोशिश करें।
यूएएन श्रमिक कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे डाउनलोड करें?
ईश्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र श्रमिक अब आधार संख्या, आधार से जुड़े सक्रिय मोबाइल नंबर और बैंक खाते के विवरण का उपयोग करके स्थिति की जांच कर सकते हैं। ई श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन के बाद eshram.gov.in पोर्टल आपके द्वारा प्रदान किए गए सभी विवरणों को सत्यापित करेगा। अब पात्रता मानदंड और आपके सत्यापन के आधार पर आपको श्रमिक कार्ड के साथ 12 अंकों का यूएएन नंबर जारी किया जाएगा। यहां आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने और ऑनलाइन पंजीकरण की स्थिति की जांच करने के चरणों की जांच करेंगे।
आपको वेब पोर्टल खोलना होगा।
अपना लॉग इन विवरण जोड़ें
आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा।
अब वहां से अगर स्टेटस अप्रूव हो जाता है तो कुछ देर में आपको डाउनलोड ई श्रम कार्ड का लिंक मिल जाएगा।
यदि स्थिति स्वीकृत नहीं है तो आपको पुनः प्रयास करना होगा।
यदि स्थिति अभी भी आगे बढ़ रही है तो आपको प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है।
इसके अलावा, उपरोक्त सभी प्रक्रियाएं आपके द्वारा की जा सकती हैं या आप निकटतम सीएससी लॉगिन केंद्र पर जा सकते हैं। वे आपको eshram.gov.in श्रमिक कार्ड पंजीकरण, स्थिति और डाउनलोड श्रमिक कार्ड आदि में मदद करेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गई है। किसी भी प्���श्न के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें या हमें कमेंट सेक्शन में लिखें।
श्रमिकों को सीधे लाभ प्रदान करने की सरकारी पहल का यह एक बड़ा प्रयास है। तो एक श्रमिक पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए eshram.gov.in पोर्टल पर आधार, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर का उपयोग करके आश्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकता है। यह योजना राज्य के दायित्वों के बिना अखिल भारतीय स्तर पर लागू है।
ई श्रम कार्ड पंजीकरण, लाभ, स्थिति की जांच के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नई श्रम कार्ड स्व-पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी असंगठित श्रमिक की आयु क्या हो सकती है?
उसकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
UAN श्रमिक कार्ड क्या हैं और इसकी वैधता क्या है?
यूएएन श्रमिक कार्ड असंगठित कामगारों के लिए है जो ईश्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं। यह जीवन भर के लिए स्थायी और वैध के रूप में असाइन करेगा।
क्या यह आवश्यक है कि ई-श्रम में पंजीकरण करते समय आवेदक के पास बैंक पासबुक और बिजली बिल या राशन कार्ड होना चाहिए?
हां, ये दस्तावेज अनिवार्य हैं।
मुझे अपना ई श्रमिक यूएएन कार्ड कितने समय में मिल जाएगा?
पोर्टल को हाल ही में लॉन्च किए जाने में कुछ समय लगेगा।
ई श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर वर्तमान में कितने श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है?
वर्तमान पंजीकरण का डेटा अब तक 37,00,914 है और दिन-प्रतिदिन अधिक गिना जाता है।
ई श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है, टोल-फ्री नंबर?
टोल-फ्री नंबर 14434 हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, तेलुगु और असमिया भाषाओं में उपलब्ध है। आप eSHRAM पोर्टल ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं: [email protected]
क्या श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण शुल्क है?
नहीं, पंजीकरण पूरी तरह से नि:शुल्क है।
आपको जाँच करने की आवश्यकता है:
https://emitrablog.com/e-shram-card-registration-online-in-2021/
2 notes · View notes
emkanews7 · 1 year
Text
EPFO मे निकली 2859 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए क्या होंगा मासिक वेतन और कैसे करें आवेदन
Tumblr media
EPFO मे निकली 2859 पदों पर भर्तियां, जानिए क्या होंगा मासिक वेतन और कैसे करें आवेदन जो भी विधार्थी जिन्होंने 12 वी क्लास को पास कर लिया और अब सरकारी नौकारी की तलाश मे है तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है, क्यूंकि भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 2859 पदों पर बम्फर वेकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन 27 मार्च 2023 से प्रारम्भ हो गए है और 26 अप्रैल 2023 तक आवेदन किये जायेंगे, जो भी उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए इच्छुक है वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
EPFO: सबसे पहले जान लेते है शेक्षणिक योग्यता
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  (EPFO) मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का काम से काम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना जरूरी है। - जिसमे सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए 35 वर्ड प्रति मिनिट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग आवश्यक है। - स्टेनोग्राफर के पद के लिए किसी भी विषय से 12 वी पास होना जरुरी है। कुल पद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने EPFO के तहत स्टेनोग्राफर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। जिसमे स्टेनो ग्राफर के 185 पद और बाकि के सभी पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए आरक्षित होंगे। आवेदन शुल्क आवेदन करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स चाहे वह EWS कार्ड धारक हो उनके लिए आवेदन शुल्क 700 रूपये लगेगा,जबकि अनुसूचित जाती और जनजाति के उम्मीदवार के लिये आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड मे स्वीकार किया जायेगा। नेट बैंकिंग, थ्रू UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इन्ही के चार माध्यमो के द्वारा भरी जायेगी। क्या होंगी आयु सीमा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पदो के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिक से अधिक उम्र 27 साल होनी चाहिए। चयन का आधार उम्मीदवार का चयन कम्प्यूटर आधारित वैकल्पिक प्रश्न पद्धति के आधार पर होगा बाद मेरिट लिस्ट के आधारित पर उम्मीदवार का चयन नौकरी के लिए होगा। EPFO के पेपर मे कुल 200 प्रश्न आएंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न 4 नम्बर का होगा मतलब की 800 अंक का पूरा प्रश्न पत्र उम्मीदवार के लिए 2 घण्टा 10 मिनिट के अंदर करना होगा। वेतन चयनित उम्मीदवार के लिए 29 हजार रूपये से लेकर 92 हजार रूपये प्रति माह वेतन के रूप मे दिए जायेंगे।
Tumblr media
EPFO मे निकली 2859 पदों पर निकली भर्तियां, जानिए क्या होंगा मासिक वेतन और कैसे करें आवेदन
आवेदन करने प्रक्रिया
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। - वहाँ पर आपको नया उपयोगकर्ता का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है। - इसके बाद अप्लाई करें और अनिवार्य जानकारी भरे। - अब सबमिट करके आवेदन शुल्क को भरदे और आवेदन कम्पलीट होने की एक प्रतिलिपि अपने पास रखले। Rojgar Mela: अब एमपी मे युवाओं को मिलेगा 25 हजार रूपये महीने तक कमाने का मौका, यहाँ लगने जा रहा है रोजगार मेला लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें e-kyc का स्टेटस चेक 2023 Read the full article
0 notes
poonamranius · 2 years
Text
Aadhaar Bank account linking status कैसे चेक करें?
Aadhaar Bank account linking status कैसे चेक करें?
Aadhaar Bank account linking status कैसे check karen. बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस (Aadhaar Link Status) कैसे जानें। bank account aadhaar linking status जैसा की आप जानते ही हैं की आधार कार्ड हम भारत वासियों के लिए कितना जरुरी है, ये हमारे बहौत से काम को करने के लिए जरुरी होता है, उसी तरह आधार का हमारे बैंक से भी लिंक होना भी जरुरी होता है, आज हम आपको यही बताने वाले हैं की आप Aadhaar Bank…
Tumblr media
View On WordPress
#aadhaar linking#aadhaar linking status#aadhar bank lin status#aadhar bank link status check#account to bank aadhaar link status#bank account aadhar link status check#bank account me aadhar card kaise link kare#bank account to aadhaar link status#how to check aadhaar bank linking status#how to check aadhaar linking status with bank account#how to check aadhar bank link status#how to check aadhar card bank linking status#how to link aadhaar card with bank account#how to link aadhaar in sbi account online#how to link aadhaar in sbi bank account#how to link aadhar to bank account#how to link aadhar to bank account online#link aadhaar card with bank account#link aadhaar with bank account online#link aadhar to bank account#ubi bank account link with aadhaar card#आधार और पैन का लिंक स्टेटस#आधार कार्ड बैंक एकाउंट से लिंक है या नही 2022#आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक#आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस#आधार कार्ड बैंक से लिंक है की नहीं कैसे चेक करे#आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं#आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें#आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट#आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं कैसे चेक करे
0 notes
emitra-blog-india · 2 years
Text
PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Kist Check किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 की नई किस्त जारी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान को आर्थिक सहायता के रूप में किसान सम्मान निधि की राशि दी जाती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष साल में तीन बार ₹2000 ₹2000 की तीन किस्त दी जाती है और टोटल ₹6000 की राशि दी जाती है जिसके अंदर किसान अपने लिए इन पैसों को यूज कर सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना को लागू किया गया है ताकि किसी भी गरीब किसान के आर्थिक रूप से फसल को बोलने या अन्य कामों में कोई दिक्कत नहीं हो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि एक मदद के तौर पर दी जाती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान को इस योजना के तहत ₹6000 दिए जाते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त चेक करने की संपूर्ण प्रोसेस डायरेक्टली नीचे दिया गया है। हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Kist Check PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Kist Jari:पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष तीन बार किस्त जारी की जाती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी होते ही आप अपना पेमेंट चेक कर सकते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक गिफ्ट में ₹2000 की राशि दी जाती है जो कि तीन बार दी जाएगी आप अपना पेमेंट नीचे दिए गए लिंक से आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जानकारी से चेक कर सकते हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपकी नई किस्त आई है या नहीं आई है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Kist Check किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 की नई किस्त जारी यह भी पढ़े PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Kist Status Kaise Check kre PM Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Status Kaise Check kre: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी होने के बाद में किसान अपने घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 की किस्त कैसे चेक करें जहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 का पेमेंट चेक करने की स्टेटस बताइए इस स्टेटस को फॉलो करके आप अपना पेमेंट चेक कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है।इसके बाद में आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आधार कार्ड और अकाउंट नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा।आप अपने आधार कार्ड और अकाउंट नंबर दोनों में से किसी एक का चयन करें।अब यहां पर आपको अपनी जानकारी बन्नी हैं जैसे अगर आपने आधार कार्ड का चयन किया तो आधार कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर का चयन किया तो अकाउंट नंबर।जानकारी भरने के बाद में आपको गेट टाटा के ऑप्शन पर क्लिक करना है।अब आपके सामने आती किस्त दिखाई देगी जिसके अंतर्गत जब जब आप की किस्त आई है उसकी डेट और अकाउंट में ट्रांसफर करने की डेट दिखाई देगी। PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Kist Check Important Links हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click New RegistrationClick HereBeneficiary Status CheckClick HerePM Kisan Samman Nidhi Yojana New Form ApplyClick HereOfficial WebsiteClick HerePM किसान सम्मान निधि की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करेंClick HereJoin Telegram WhatsApp GroupClick Here PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 कि नई किस्त कब जारी की जाती है? पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 की किस्त 1 साल में तीन बार जारी की जाती है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Kist Kaise Check kre? पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 का पेमेंट चेक करने की संपूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है। WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now
0 notes
hindigenie · 3 years
Text
PAN-Aadhaar Linking घर बैठे करें आसानी से | Link PAN-Aadhaar Online at Home
Tumblr media
दोस्तों,  भारत सरकार ने PAN Card - Aadhaar Card Link करना अनिवार्य किया है| यह आदेश सभी नागरिकों के लिए लागू किया गया है और यदि आपने दी गयी समय सीमा के अंदर आधार कार्ड पॅन कार्ड लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा | यदि आपका पैन अमान्य हो जाता है तो दोस्तों, आपको कई परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है|  जैसा की आप जानते हैं पैन कार्ड एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है और कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए यह एक अनिवार्य दस्तावेज़ है| इसके बिना न ही आप कोई बैंक अकाउंट खोल सकते हैं और न ही कहीं निवेश कर सकते हैं | अमान्य होने की सूरत में आपको बैंक अकाउंट और निवेश सम्बन्धी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है|  इसलिए आधार और पैन को लिंक करना बहुत ही आवश्यक है और आपको इसे समय सीमा समाप्त होने से पूर्व ही कर लेना चाहिए| यदि आप पहले ही आधार और पैन लिंक (Aadhaar-PAN Link) कर चुके हैं तो भी आपको एक बार अपना आधार और पैन लिंक स्टेटस (PAN-Aadhaar Link Status) चेक अवश्य ही करना चाहिए|  दोस्तों, यदि आपने अभी तक आधार क�� लिए अप्लाई नहीं किया है तो आज ही आधार के लिए अप्लाई करे| आधार के लिए अप्लाई कैसे करें? इसकी सम्पूर्ण स्टेप बाई स्टेप जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें| 
पैन - आधार लिंकिंग की लास्ट डेट | Last Date of PAN-Aadhaar Linking
सरकार ने पैन-आधार लिंकिंग की अंतिम तिथि (PAN-Aadhaar Linking Last Date) एक बार फिर से बढ़ा दी है और अब आप 31 मार्च 2022 तक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं| मैं आपको एक बार फिर याद दिला दूँ की यदि आपने इस समय सीमा के भीतर अपना पैन-आधार लिंक नहीं किया तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139AA के तहत आपका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा| यदि एक बार आपका पैन कार्ड अमान्य हो जाता है तो आप न ही अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर पाएंगे और न ही किसी किसी प्रकार का निवेश कर पाएंगे| 
पैन-आधार लिंक कैसे करें | How To Link Pan With Aadhaar
दोस्तों, यदि आपको अभी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को सावधानी पूर्वक फॉलो करें| पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 3 आसान तरीके हैं जिसकी जानकारी मैं आपको देने जा रहा हूँ|
पैन-आधार लिंक करें सिर्फ 1 मिनट में | Link Pan - Aadhaar In Just One Minute
स्टेप 1- ओपन ई - फाइलिंग पोर्टल : सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक ई - फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ को ओपन करना है| यहाँ आपको Our Services सेक्शन में से Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
Tumblr media
स्टेप 2 - डिटेल्स एंटर करें : आपको एक नयी स्क्रीन मिलेगी यहाँ आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, अपना नाम (आधार के अनुसार) और अपना मोबाइल नंबर निर्धारित टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें| यदि आपके आधार में केवल जन्म का वर्ष दिया गया है तो "I have only year of birth in Aadhaar card" (मेरे पास आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का वर्ष है) चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें|  "I agree to validate my Aadhaar details" (मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं) चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें (यह अनिवार्य है) Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 3 - पॉप-अप मैसेज : एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार नंबर आपके पैन कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
एसएमएस के द्वारा पैन-आधार लिंक करें | Link Pan With Aadhaar Via SMS
अब आप अपने आधार और पैन को एसएमएस के जरिए भी लिंक कर सकते हैं। आयकर विभाग ने करदाताओं से एसएमएस-आधारित सुविधा का उपयोग करके अपने आधार को अपने पैन से जोड़ने का आग्रह किया है। यह 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर किया जा सकता है। निम्नलिखित प्रारूप में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजें: UIDPAN उदाहरण: UIDPAN 123456789123 AKPLM2124M
आधार - पैन लिंक करे ई - फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ | Link Aadhaar - PAN with Registration on e-Filing Portal
स्टेप 1- ओपन ई - फाइलिंग पोर्टल : सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक ई - फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ को ओपन करना है| 
Tumblr media
स्टेप 2 - स्टार्ट रजिस्ट्रेशन : यहाँ आपको Register बटन पर क्लिक करना है| यदि आप इनकम टैक्स पोर्टल पर पहले ��े ही रजिस्टर्ड हैं तो आप Login बटन पर क्लिक करें, और स्टेप 11 से आगे बढ़े| 
Tumblr media
स्टेप 3 - वैलिडेट पैन नंबर : दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपना पैन नंबर एंटर करें और वैलिडेट बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 4 - सेलेक्ट Individual Taxpayer : सफलतापूर्वक वेलिडेशन के बाद आपको ग्रीन कलर का एक मैसेज दिखेगा अब आपको Please confirm if you want to register as "Individual taxpayer" ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आपको Yes सेलेक्ट करना है| अंत में Continue बटन पर क्लिक करें 
Tumblr media
स्टेप 5 - एंटर बेसिक डिटेल्स : अब आपको एक नयी स्क्रीन देखने को मिलेगी यहाँ आपको अपना लास्ट नेम (सर नेम), मिडिल नेम और फर्स्ट नेम दिए गए निर्धारित टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करना है| इसके बाद आपको अपना डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म की तारीख) और अपना जेंडर (लिंग) सेलेक्ट करना है| यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो Resident Status में Resident सेलेक्ट करें| अंत में Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 6 - एंटर कांटेक्ट डिटेल्स : अब आपको कांटेक्ट डिटेल्स की स्क्रीन मिलेगी| यहाँ आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है| Primary Number Belongs To में आपको Self सेलेक्ट करना है यदि आपके अपने किसी सम्बन्धी का मोबाइल नंबर प्रयोग कर रहे हैं तो आपके सम्बन्ध का प्रकार सेलेक्ट करना है| इसी प्रकार आपको ईमेल आईडी को भी एंटर करना है और Primary Email ID Belongs To में Self अथवा अपने सम्बन्धी का प्रकार सेलेक्ट करना है|  यदि आपके पास लैंडलाइन कनेक्शन है तो अपना लैंडलाइन नंबर भी दिए गए निर्धारित स्थान में एंटर कर सकते हैं लेकिन यह ऑप्शनल है|  इसेक ठीक नीचे आपको पोस्टल एड्रेस की डिटेल्स को भरना होगा | सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 7 - OTP वेरिफिकेशन : यदि आपने अपना  ईमेल आईडी सही सही एंटर किया है तो आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा, ध्यान रहे की की मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होने वाले OTP अलग अलग होंगे और अगली स्क्रीन पर आपको इन्हे निर्धारित स्थान पर सही सही भरना होगा| इसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है| 
Tumblr media
स्टेप 8 - फाइनल कन्फर्मेशन : अब आपको फाइनल कन्फर्मेशन स्क्रीन मिलेगी यहाँ आपको अपने सभी भरे गए डिटेल्स को सावधानी पूर्वक वेरीफाई करना है और यदि आपने कोई डिटेल्स गलत भर दी है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप Edit बटन पर क्लिक करके इसे सुधार सकते हैं| सभी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 9 - सिक्योर योर अकाउंट: आपको एक नयी स्क्रीन मिलेगी और यहाँ आपको अपना पासवर्ड सेट करना है| Set Password में अपने ई फाइलिंग पोर्टल अकाउंट के लिए पासवर्ड एंटर करें| इस पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए Confirm Password बॉक्स में यही सेम पासवर्ड पुनः एंटर करें|  Set Your Personalized Message में अपनी इच्छानुसार कोई मैसेज एंटर करें| अंत में Register बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 10 - सक्सेस्स्फुल्ली रजिस्टर्ड : सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन के कम्पलीट होने पर आपको Registered Successfully का मैसेज प्राप्त होगा| लॉगिन करने के लिए Proceed To Login बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 11 - लॉगिन : अपना पैन नंबर एंटर करें और Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 12 - एंटर पासवर्ड: अगली स्क्रीन पर आपको Please confirm your secure access message चेक बॉक्स पर क्लिक करना है| इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपना पासवर्ड एंटर करें और Continue बटन पर क्लिक करें| 
Tumblr media
स्टेप 13 - माय प्रोफाइल: अगली स्क्रीन पर आपको टॉप राइट कार्नर में आपका नाम दिखाई यहाँ क्लिक करने पर एक ड्रॉपडाउन मेन्यू ओपन होगा, इस मेन्यू में आपको My Profile ऑप्शन को सेलेक्ट करना है|
Tumblr media
स्टेप 13 - माय प्रोफाइल: अगली स्क्रीन पर आपको लेफ्ट साइड में दिए गए Link Aadhaar to PAN ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
Tumblr media
स्टेप 14 - माय प्रोफाइल: डिटेल्स एंटर करें, जैसे नाम, डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तिथि) और जेंडर (लिंग), ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय भरे गए ये डिटेल्स आटोमेटिक रूप से अपने आप ही निर्धारित स्थान पर भरे हुए मिलेंगे| आधार नंबर और आधार के अनुसार नाम दर्ज करें। अपने आधार कार्ड में उल्लिखित विवरणों के साथ स्क्रीन पर विवरण सत्यापित करें। “I agree to validate my Aadhaar details” ("मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं") चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके अपनी सहमति देना अनिवार्य है। यदि आपके आधार कार्ड में केवल जन्म वर्ष का उल्लेख है, तो “I have only year of birth in Aadhaar card” ("मेरे पास आधार कार्ड में केवल जन्म का वर्ष है") पूछने वाले चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें। Link Aadhar ('लिंक आधार') बटन पर क्लिक करें।
Tumblr media
स्टेप 15 - पॉप-अप मैसेज : एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार नंबर आपके पैन कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
आधार पैन लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें? | How to Check Aadhaar - PAN Linking Status?
Read the full article
0 notes
getdreamjobonline · 3 years
Text
Government jobs: आरपीएससी ने जेएलओ पद का रिजल्ट किया जारी, यहां से चेक करें
Tumblr media
Government jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने जूनियर लीगल ऑफिसर ( JLO ) प�� के लिए अंतिम परिणाम और कट ऑफ अंक घोषित कर दिया है। आयोग ने 11 जनवरी से 01 फरवरी 2021 तक जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था। वे सभी उम्मीदवार जो आरपीएससी जेएलओ परीक्षा के साक्षात्कार में शामिल हुए हों अपना परिणाम और कट ऑफ अंक राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri: तहसील, जिला और राज्य स्तर पर निकली रिक्तियां, ऐसे करें अप्लाई
मेरिट के आधार पर सूची जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने साक्षात्कार दौर में शामिल उम्मीदवारों का परिणाम मेरिट के आधार पर अपलोड की है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो जूनियर लीगल ऑफिसर एग्जाम 2019 के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और 11 जनवरी से 01 फरवरी 2021 तक आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित हुए थे, वो अपने रोल नंबर के साथ मेरिट लिस्ट में अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने साक्षात्कार के दौर में शामिल उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार कट ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri: एमईएस में ड्रॉट्समैन और सुपरवाइजर के सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर परिणाम चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें जेएलओ का रिजल्ट
जेएलओ का परिणाम जानने के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in के होम पेज पर समाचार और घटनाओं अनुभाग पर जाएं। होम पेज पर दिए गए जूनियर लीगल ऑफिसर एग्जाम 2019 (TSP/नॉन TSP) के लिए रिजल्ट प्रियंबल एंड कटऑफ मार्क्स ( इंटरव्यू के बाद) (मेन लिस्ट) लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको RPSC JLO अंतिम परिणाम 2021 का पीडीएफ दिख जाएगा। पीडीएफ का पेज आने के बाद उसे डाउनलोड कर लें। साथ ही उसका एक प्रिंट भी अपने पास रख लें।
इसे भी पढ़ें : Sarkari job 2021: जारी हुए बिहार पुलिस होमगार्ड परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/government-jobs-rpsc-jlo-provisional-result-2021-6801007/
0 notes
sarku00 · 4 years
Text
pmkisan.gov.in New List, पीएम किसान किस्त
Table of Contents
PM Kisan 7th किस्त स्टेटस ऑनलाइन चेक
pmkisan.gov.in New List 2020
पीएम किसान 7th किस्त
PM Kisan Pehchan Patra
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार द्वारा अब तक दी गयी धनराशि
किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल ऐप
किसान सम्मान निधि पंजीकरण की प्रकिया
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कैसे करे?
मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट चेक करे
किसान रथ मोबाइल ऐप मोबाइल में डाउनलोड कैसे करे?
पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) लॉगिन प्रकिया
पीएम किसान 6th किस्त
पीएम किसान सम्मान योजना छठी किस्त न्यू लिस्ट
किसान सम्मान निधि योजना में महत्वपूर्ण बदलाव
Overview of Kisan Samman Nidhi Yojana List 2020
पी���म किसान योजना की कुछ मुख्य बातें
पीएम किसान पहचान पत्र लाभार्थियों की जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अपडेट
खाते में आए पैसों की जांच कैसे करें
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 के लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्थानांतरित धनराशि आंकड़े
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020
70 लाख किसानों के खाते में पायी गयी गड़बड़ी
1 साल के लिए ही वैलिड है लिस्ट
किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता मानदंड
पीएम किसान योजना के तहत अपात्र श्रेणियाँ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्टेड लिस्ट
किसान सम्मान आवेदन रिजेक्ट होने के कारण
आधार विफलता रिकार्ड्स को सम्पादित कैसे करे?
pmkisan.gov.in Portal- Kisan Samman Nidhi Website
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना FTO Generated क्या होता है?
किसान रथ मोबाइल ऐप
स्व-पंजीकरण का अपडेशन करने की प्रक्रिया
हेल्प डेस्क के माध्यम से गलती में सुधार करने की प्रक्रिया
क्वेरी स्टेटस देखने की प्रक्रिया
Pending for approval at state district level सही करने की प्रक्रिया
किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर
PM Kisan 7th किस्त स्टेटस ऑनलाइन चेक
हम जानते हैं कि पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर साल किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार दो हजार रूपए की तीन किश्तों में यह राशि प्रदान करती है। इस आर्थिक को सहायता केंद्र सरकार द्वारा 4 महीने के अंतराल पर प्रदान की जाती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2020 को सुबह 11:00 बजे पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त सभी लाभार्थी किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है।
Click below to check out the best sarkari yojna scheme:- 
sarkari yojna india scheme sarkari yojna 2021 pm modi yojnaye
0 notes
poonamranius · 3 years
Text
PM-Kisan Yojana New Rules : किसानों के लिए नए नियम जारी, देखें नए परिवर्तन
Tumblr media
PM-Kisan Yojana New Rules : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) किसान योजना के तहत छोटे किसानों को केंद्र सरकार की ओर से सहायता देने के लिए सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। किसानों ( Farmer ) को यह राशि तीन किस्तों में चार महीने के लिए 2000 रुपये के रूप में दी जाती है। इस पीएम किसान योजना ( PM-Kisan Yojana ) के तहत अब तक 10वीं किस्त जारी की जा चुकी है। अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। लेकिन साथ ही अगर कोई आवेदक पहले से ही इस योजना का लाभ ले रहा है और किसी कारणवश उसे इस योजना के तहत एक साल से एक भी किश्त नहीं मिली है। PM-Kisan Yojana New Rules PM Kisan Yojana New Rules प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट के एफएक्यू सेक्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक अगर किसी को इस पीएम किसान योजना ( PM-Kisan Yojana ) के तहत एक साल तक एक भी किस्त नहीं मिली है तो भी वह अगली किस्त पाने के हकदार होंगे. लेकिन उससे पहले किसान ( Farmer ) को उन गलतियों को सुधारना होगा, जिसके चलते पीएम किसान योजना की किस्त रोक दी गई है. कैसे जानकारी प्राप्त करें कि गलती क्या है अगर आपको भी इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत लाभ नहीं मिला है और आप यह जांचना चाहते हैं कि किस कारण से आपको किस्त नहीं मिली है तो इसके लिए किसान ( Farmer ) को पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं, पहले कॉर्नर पर आपके लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं। यहां आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, पीएम किसान योजना ( PM-Kisan Yojana ) स्टेटस चेक करने के लिए किसान ( Farmer ) के पास पासबुक और आधार कार्ड होना चाहिए। वहीं, गलतियों के बारे में जानने के लिए आप ग्राम अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. गलतियों को कैसे सुधारें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) पर इसके लिए आपको दो विकल्प दिए गए हैं। पहले विकल्प के तहत आप ग्राम प्रधान और अधिकारी से ऑफलाइन संपर्क करके इसे सुधार सकते हैं। इसके अलावा अगर किसान ( Farmer ) ऑनलाइन बदलाव करना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान योजना ( PM-Kisan Yojana ) की अधिकारिक pmkisan.gov.in पर जाना होगा। - इसके बाद यहां आपको फोर कॉर्नर वाला ऑप्शन दिखाई देगा। - यहां आपको एडिट आधार डिटेल्स का ऑप्शन दिखाई देगा। - यहां आपको अपना आधार नंबर डालना है, साथ ही दिए गए कैप्चा कोड को डालकर सबमिट करना है। - अब आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी जिसे आप सुधार सकते हैं। PM-Kisan Yojana New Rules देश भर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में 11वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। केंद्र सरकार ने सभी पंजीकृत किसानों ( Farmer ) के लिए पीएम किसान योजना ( PM-Kisan Yojana ) के तहत ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है। यदि किसान निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उनकी अगली किस्त अटक सकती है। किसानों के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य केंद्र सरकार ने हाल ही में पीएम किसान योजना के तहत सभी पंजीकृत किसानों के लिए आधार ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। सभी किसानों के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन करना अनिवार्य है। इस ई-केवाईसी को किसान ( Farmer ) घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बेहद आसान सी प्रक्रिया का पालन करना होगा। कोई भी किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र या किसान कार्नर में जाकर अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाकर ई-केवाईसी करवा सकता है। इसके अलावा किसान पीएम किसान योजना ( PM-Kisan Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ई-केवाईसी भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) के लिए केवाईसी ज़रूरी है ! Read the full article
0 notes
srkariresult · 4 years
Text
New UP Ration Card List |BPL/APL {2020}
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन | एपीएल / बीपीएल जिलेवार सूची | यूपी राशन कार्ड लिस्ट | UP Ration Card List In Hindi | Uttar Pradesh New Ration Card यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 जारी कर दी गयी है राज्य के जिन लोगो ने वर्ष 2020 में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वो यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है |  यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 उत्तर प्रदेश के खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा जारी की गयी है यूपी की राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड सूची में जिन लाभार्थियों का चयन किया जायेगा उन लाभाथियों को खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल ,चीनी ,केसोसिन आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराइ जाएगी |राज्य सरकार ने परिवार की वार्षिक आय के अनुसार  एपीएल, बीपीएल .तथा अंत्योदय सूची में लोगो को वर्गीकृत किया है |
UP Ration Card List | राशन कार्ड जिलेवार सूची
उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को आसान तरीके से यूपी राशन कार्ड उपलब्ध कराकर सरकार द्वारा हर शहर तथा गांव में भेजा जाने वाला राशन जैसे गेहू चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि सभी रियायती दरों पर प्रदान करना है और गरीब परिवारों को प्रयाप्त भोजन उपलब्ध कराना है| UP Ration Card 2020 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन  राज्य के वही निवासी कर सकते है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है|
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची – fcs.gov.in
 यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया से पहले उत्तर प्रदेश के लोगो को राशन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए  ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका के चक्कर काटने पड़ते थे तथा बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ता था  लेकिन अब राज्य के इच्छुक निवासी ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से राशन कार्ड बनवा भी सकते हैं और सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं UP Ration Card List 2020 HIGHLIGHTS योजना का नामयूपी राशन कार्डद्वारा लॉन्च किया गया उत्तर प्रदेश सरकारविभागखाद्य और सुरक्षा विभाग राशन कार्ड सूचीअब उपलब्ध हैलाभार्थीराज्य के सभी गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करानालक्ष्य वर्गराज्य सरकार योजनासरकारी वेबसाइटयूपी राशन कार्डयोजना का नामhttps://fcs.up.gov.in यूपी राशन कार्ड एपीएल ,बीपील लिस्ट (APL/BPL List ) प्रदेश में सभी परिवारो को APL,BPL,AAY(अत्योदय) सूची में वर्गीकृत किया है इन श्रेणियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति तथा आय के अनुसार  एपीएल ,बीपील ,राशन कार्ड बनाये जाते है | उत्तरप्रदेशखाद्यएवंरसदविभाग द्वारा जारी नई राशन कार्ड सूची के अनुसार लाभार्थी जिलेवार, ब्लाक तथा पंचायत के हिसाब से यूपी राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है | जिन लाभार्थियों के नाम लिस्ट में उपलब्ध होंगे वह अपने संबंधित खाद्य डिस्ट्रीब्यूटर से मासिक तौर पर सरकार द्वारा सूचीबद्ध सभी खाद्य पदार्थ प्राप्त कर पाएंगे| उत्तर प्रदेश राशन कार्ड जिलेवार सूची – UP APL/BPL जिलेवार सूची Uttar Pradesh के जिन लोगो ने APL तथा ,BPL राशन कार्ड के लिये वर्ष 2020 में अप्लाई किया है उन लोगो को APL,BPL सूची यूपी फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की वेबसाइट @fcs.gov.in पर मिल जायेगी इस अधिकारिक वेबसाइट से पर सभी लोग यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम जाच सकते है | राज्य के जिन व्यक्तियों के नाम अभी तक राशन कार्ड जिलेवार/ ब्लॉकवार/ पंचायतवार सूची में नहीं है वह लोग जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है वह बीपीएल राशन कार्ड के लिये आवेदनकर सकते है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है वो लोग एपीएल राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | राशन कार्ड यूपी | UP Ration Card List 2020 यूपी सरकार ने राज्य के गरीब लोगों के लिए नि: शुल्क राशन के रूप में इसका मुकाबला करने के लिए COVID राहत की घोषणा की है। मनरेगा राशन कार्ड और सभी नवीनतम राशन अपडेट के लिए जुड़े रहें। लॉक डाउन की वजह से गरीब लोग अपना जीवन यापन नहीं कर पा रहे है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी सरकार द्वारा दी जा रह�� निशुल्क राशन की सुविधा का लाभ ��ठाना चाहते है तो अपना राशन कार्ड बनवा ले | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड राज्य गरीब लोगो के लिए राशन कार्ड की बहुत अहमियत है । अगर आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं या किसी भी जिले में रहते है तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है । ये राशन कार्ड हमारे सरकारी और गैर सरकारी कामों में प्रयोग होता है । राशन कार्ड के माध्यम से ही हम केंद्रीय तथा राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं । उत्तर प्रदेश के जिन गरीब परिवारों के लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे और राशन कार्ड के ज़रिये सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के लाभ उठाये ।
Tumblr media
राशन कार्ड के लाभ
राज्य के लोग राशन कार्ड के ज़रिये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है ।राशन कार्ड का उपयोग अपनी पहचान के रूप में भी किया जा सकता है ।इसके ज़रिये राज्य के गरीब लोग सरकार  द्वारा भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है ।Uttar Pradesh Ration Card का उपयोग स्कूल में एडमिशन के समय भी इस्तेमाल कर सकते है ।ये तीनो राशन कार्ड लोगों की आर्थिक स्थिति और आय के हिसाब से बनाये जाते हैं |जिन लोगो ने यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है वो अपने कार्ड का स्टेटस अब घर बैठे ही नई राशन कार्ड सूची में देख सकते हैं |BPL कार्ड धारको को सरकारी नौकरीयों में छूट दी जाती है और परिवार के बच्चों को स्कूलों में भी छात्रवृत्ति मिलती है । List of Schemes launched by the Modi Government {100+Yojana}
राशन कार्ड योजना के अंतर्गत खाद्य पदार्थों का मूल्य
Wheat- Rs.2 per kgRice- Rs.3 per kgSugar- Rs.13.50 per kg UP Ration Card Data 2020 Total Antodaya card4091279Total Antodaya Beneficiary12837114Total eligible household cards31710750Total eligible household beneficiary125983531
उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची 2020 | UP Ration Card List ऑनलाइन @fcs.up.gov.in
राज्य के जो लोग अपने परिवार का नाम APL  तथा BPL सूचि में खोजना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके के अनुसार पात्रता की जाच कर सकते है | सर्वप्रथम खाद्य विभाग की Official Website पर जाये |
Tumblr media
अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एन एफ एस ए के विकल्प पर जाये और ���न एफ एस ए की Beneficiary List  पर क्लिक कर दे |क्लिक करने के बाद एक नयी कंप्यूटर स्क्रीन पर यूपी राशन कार्ड 2020 की जिलावार सूची खुलेगी |
Tumblr media
जिलावार सूची खुलने के बाद क्षेत्र के जिले के अनुसार अपने जिले के विकल्प पर क्लिक करना होगा |अपने चूले हुए ज��ले पर क्लिक करने के पश्चात एक नयी सूची का विवरण आपके सामने खुलेगी |फिर आपको शहरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार Uttar Pradesh Ration Card  एन एफ एस ए की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा |
Tumblr media
फिर शहरीय तथा ग्रामीण सूची को चुनने के बाद राशन देने वाले दुकानदारों के नाम की सूची दिखाई देगी इसके बाद आपको अपने राशन देने वाले दुकानदार को चुनना होगा |दुकानदार का चयन करने के बाद उस दुकान पर पंजीकृत सभी उम्मीदवारों के नाम के हिसाब से लिस्ट आ जायेगी |
Tumblr media
इसके पश्चात यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजना होगा | अपना नाम मिलने के बाद अगर आप अपने परिवार के सभी लोगो का नाम देखना चाहते है तो आपको उम्मीदवार के नाम  के विकल्प पर क्लिक करना होगा और  फिर अपने परिवार के सभी लोगो का नाम  देख सकते है|
Tumblr media
इस प्रकार सभी इछुक लाभार्थी यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम खोज सकते है | HOW TO SEARCH YOUR NAME IN UP NEW RATION CARD AND NFSA ELIGIBILITY LIST ? UP NFSA BENEFICIARY LIST में अपना नाम कैसे देखें ? अगर आप Up NFSA eligibility list लिस्ट में अपने नाम को चेक करना चाहते हैं तो ऐसा आप केवल अपने राशन कार्ड की जानकारी को देकर भी कर सकते हैं । ऐसा करने में आपकी मदद करने के लिए हम यहां पर आपको कंपलीट प्रोसेस बता रहे हैं UP NFSA Eligibility List , fcs.up.gov.in चेक करने की ।
Tumblr media
सबसे पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं। जाने के लिए यहां क्लिक करें  वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एनएफसी की पात्रता सूची में खोज का एक लिंक दिखाई देगा जैसा कि नीचे तस्वीर के माध्यम से दिखाया गया है । 
Tumblr media
अब आपके सामने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम NFSA की पात्रता सूची में खोज का पेज खुल गया है । जहां पर आप दो माध्यमों से NFSA eligibility list चेक कर सकते हैं पहला राशन कार्ड संख्या दर्ज कर दूसरा राशन कार्ड अन्य विवरण दर्ज कर ।  जो भी आपके पास मौजूद हो उसका विवरण दर्ज करें दिए गए कैप्चा कोड को भी दर्ज करना होगा जैसे ही आप अपनी जानकारी को दर्ज करते हैं आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा । अगर आप NFSA के एक लाभार्थी होते हैं तो आपकी जानकारी NFSA eligibility list लिस्ट में मिल जा���गी ।  NFS se eligibility list direct link :- https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx अगर आप Ration card holder होते हैं तो सरकार के द्वारा आप को राशन बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
UP NEW RATION CARD APPLY । APPLY FOR NEW RATION CARD IN UP 2020
अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और अभी तक आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो अप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान आपको यह रखना होगा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है इसके लिए आवेदन आप अपने ब्लॉक में जाकर कर सकते हैं या फिर आप Sftp counter पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं चलिए इसकी संपूर्ण प्रक्रिया जानते हैं । UP RATION CARD APPLICATION FORM ( FOR RURAL AREAS ) RATION CARD APPLICATION FORM ( FOR URBAN AREAS )
NEW RATION CARD REQUIRED DOCUMENT
 आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र भाग एक ; यहां क्लिक कर डाउनलोड करें । आधार कार्ड की छायाप्रति । बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) सामान्य तौर पर प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति । आवासीय प्रमाण पत्र । विभागीय आवेदन पत्र क्रम संख्या “क” के क्रमांक 10 से 11 से संबंधित शपथ प्रमाण पत्र । (शपथ प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में ही शामिल होता है ) परिवार के सभी सदस्य की फोटो परिवार में जितने भी सदस्य के पास आधार कार्ड मौजूद हो आधार कार्ड नंबर ।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित लोगों के द्वारा सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर ।
 उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की सूची कैसे पता करें ? उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in के माध्यम से जाकर चेक कर सकते हैं क्योंकि fcs.up.gov.in पर UP Ration Card List Distict Wise उपलब्ध कराई गई है ।  मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है , मेरा नाम सूची में क्यों नहीं है ? राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के कुछ समय के बाद ही विभागीय अधिकारियों द्वारा Ration card list में आपके नाम को अपडेट कर दिया जाता है । अगर आपने राशन कार्ड के सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है तो आप थोड़ा सा इंतजार करें क्योंकि कुछ दिनों के बाद आपका नाम सूची में जोड़ दिया जाएगा । अगर बहुत इंतजार करने के बाद भी आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो ऐसी स्थिति में आप विभाग में जाकर शिकायत कर सकते हैं या NFSA helpline number(1967,1800 1800 150) पर भी इसके संबंध में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।  UP RATION CARD APPLY 2020 संबंधी कोई भी शिकायत कहां दर्ज करें ? उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची या राशन कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप सरकार के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800 1800 1967 या 1800 1800 150 डायल कर शिकायत रजिस्टर्ड करवा सकते हैं ।  उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ? /WHAT ARE THE REQUIRED DOCUMENTS TO UP RATION CARD APPLY 2020 ? उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नया आवेदन के लिए NFSA के द्वारा आवश्यक दस्तावेज की एक सूची तैयार की गई है जो निम्न प्रकार से है ।  Aadhar Card PAN card Recently click passport size photo bank account passbook caste certificate income certificate Receipt of electricity bill Gas Connection  PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM क्या है ? - WHAT IS PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM ? public distribution system राष्ट्रीय स्तर पर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसके तहत भारत के नागरिकों को खाने के लिए जो जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है जैसे कि चावल ,आटा ,चीनी इत्यादि कम से कम कीमत पर कुछ राज्यों में फ्री में भी दिए जाते हैं । public distribution system के तहत राशन कार्ड डीलर एक अहम भूमिका निभाता है । हर राज्य में Public distribution system के उदाहरण के तौर पर आप राशन कार्ड के डीलर को ले सकते हैं ।  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम क्या है ? / WHAT IS NATIONAL FOOD SECURITY ACT ? राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम (national food security act ) भारत सरकार के द्वारा सबसे अच्छी चलाई गई योजनाओं में से है जो PDS System के तहत राशन कार्ड शॉप के माध्यम से हमारे देश के तीसरी श्रेणी के लोगों को सब्सिडी रेट में अनाज उपलब्ध कराती है । यह SCHEME NFSA के द्वारा चलाई जाती है । Read the full article
0 notes
cnnworldnewsindia · 5 years
Text
चेक करें : कहीं PAN इनवैलिड तो नहीं, ऐसे जांचें अपना ITR स्टेटस, जरूर करें वेरिफिकेशन
ITR रिफंड स्टेटस चेक करते समय कुछ लोगों का PAN इनवैलिड बताया जा रहा है। इसके लिए आप 
https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html पर जाएं। यहां अपना PAN, असेसमेंट इयर और कैप्चा कोड भरकर Proceed पर क्लिक करें। अगर आपका भी PAN इनवैलिड बताता है तो फोन नंबर +9120-27218080 पर किसी भी दिन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक कॉल करें। ऐसे जांचें अपना ITR स्टेटस, जरूर करें वेरिफिकेशन ITR फाइल करना ही काफी नहीं है। उसका वेरिफिकेशन भी जरूरी होता है। वेरिफिकेशन का सबसे आसान तरीका मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर उसे भरना है। मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है। वेरिफिकेशन के बाद इसकी प्रोसेसिंग होती है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से की जाती है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। सब कुछ सही होने पर आपका आईटीआर स्वीकार कर लिया गया है। वहीं अगर इसमें कुछ गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो आपको इसकी जानकारी आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजकर दी जाती है। फाइनैंशल इयर 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल हो चुकी है। जिन लोगों ने रिटर्न फाइल कर दिया है, वे अपनी ITR का स्टेटस ऑनलाइन जान सकते हैं। जानें, ITR स्टेटस कैसे ऑनलाइन चेक करें: इन स्टेप्स को करें फॉलो ● इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। जो पेज खुलेगा उसके राइट साइड में ऊपर की ओर Registered User/ लिखा दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे e-Filling Lite और Portal Login लिखा मिलेगा। इसमें से आपको Portal Login पर क्लिक करना है। ● सबसे नीचे लिखे Go to Portal Login पर क्लिक करें। ● अब आप अपनी User ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर उसके नीचे लिखे Login पर क्लिक करें। User ID आपका पैन ही रहेगा और पासवर्ड जो आपने चुना होगा। ● अकाउंट लॉगइन करने के बाद आपको पेज पर लेफ्ट साइड में Filing of Income Tax Return और इसके ठीक नीचे View Returns/Forms लिखे दिखेंगे। आपको View Returns/Forms पर क्लिक करना होगा। ● अब ऊपर आपका पैन दिखेगा और नीचे Select an Option का विकल्प होगा। इसमें Select पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन आएंगे, जिनमें पहला ऑप्शन Income Tax Returns का होगा। इस पर क्लिक करें। अब Submit पर क्लिक करें। यहां आपके उन सभी रिटर्न के बारे में जानकारी दी गई होगी जो आपने पिछले 9 साल में फाइल की हैं। ● अगर आपका रिटर्न वेरिफाइड हो गया है तो लास्ट में Status वाले कॉलम में Successfully e-Verified लिखा होगा। अगर रिटर्न भर दिया है पर E-Verification नहीं किया है, तो यहां Return uploaded, pending for ITR-V/E-Verification लिखा होगा। अगर रिटर्न वेरिफाइड व प्रोसेस दोनों हो गया है तो Status में ITR Processed लिखा दिखाई देगा।
Tumblr media
Read full post at: https://www.cnnworldnews.info/2019/09/pan-itr.html
0 notes