Tumgik
#उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव
dainiksamachar · 9 months
Text
महाराष्ट्र में I.N.D.I.A अलायंस में सीटों का बंटवारा तय, जानें किसे-कितनी सीटें मिलेंगी
मुंबई: में 2024 के लोकसभा सीटों के लिए I.N.D.I.A अलायंस (महाविकास आघाड़ी) के घटक दलों के बीच भले ही बयानबाजी जारी है, लेकिन सीट शेयरिंग पर फैसला इस महीने के अंत तक ही हो पाएगा। मुमकिन है कि कुछ वक्त और लग गए। महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक 48 सीटें हैं। कांग्रेस की कोशिश है कि इस राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए/महायुति (महाराष्ट्र में) को कम सीटों पर रोका जाए। शिवसेना और एनसीपी के टूटने के बाद वर्तमान में सबसे ज्यादा पेचीदी राजनीति महाराष्ट्र में है। 2024 के चुनावों में जहां एक मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा तो वहीं महाराष्ट्र में दूसरा मुकाबला शिवसेना और एनसीपी के दोनों खेमों के बीच खुद को आगे रखने के लिए होगा।इन फैक्टर पर तय होगी सीटें? नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कांग्रेस को 20 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीटों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर शिव सेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) की पार्टी होगी। इसके बाद शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी और फिर प्रकाश अंबेडकर को वंचित बहुजन आघाडी होगा। प्रकाश अंबेडकर के I.N.D.I.A अलायंस में आने पर दो सीटें मिल सकती हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के सह-प्रभारी आशीष दुआ के अनुसार सीट शेयरिंग कोई आसान प्रक्रिया नहीं है। घटक दलों की तरफ से बयानबाजी लाजिमी है, हर दल अधिक सीटें चाहेगा, लेकिन सीट शेयरिंग में कई सारे पैरामीटर शामिल है, मसलन अगर कोई पार्टी किसी सीट पर अपना दावा कर रही है तो उसका आधार क्या है? उस लोकसभा क्षेत्र में उस पार्टी के कितने विधायक हैं, पूर्व में कैसा प्रदर्शन रहा है? उम्मीदवार कौन है, जातीय समीकरण क्या हैं? इसके अलावा वहां पार्टी के विधायक नहीं है तो जिला पंचायत और नगर पंचायत में क्या उसकी मौजूदगी है। दुआ कहते हैं ये सब वे फैक्टर हैं जिनके आधार सीटें का फैसला होगा। मजबूती-विनेबिलिटी हैं फैक्टर दुआ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने सीट शेयरिंग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक के साथ मोहन प्रकाश शामिल हैं। इस कमेटी में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के नेताओं से बातचीत पूरी की है। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपेगी। इसके बाद घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर आगे की बात होगी। दुआ ने कहा कि हमारा पूरा फोकस बीजेपी को हराने पर है। इस पर सभी घटक दल भी एकमत है। ऐसे में मजबूती औश्र विनेबिलिटी ही मुख्य फैक्टर हैं। निश्चित तौर पर वर्तमान में कांग्रेस पार्टी राज्य में एकजुट है। विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायक कांग्रेस के पास हैं। पांच साल में बदल गई है तस्वीर कांग्रेस ने 2019 में लोकसभा चुनावों में शरद पवार की एनसीपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। तब कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ी थी। एनसीपी को 19 सीटों पर लड़ी थी। दोनों को कुल पांच सीटें मिली थीं। इनमें कांग्रेस को एक और एनसीपी को चार सीटें मिली थीं। अब कांग्रेस की कोशिश है कि एमवीए के घटक शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी को भी एडजस्ट किया जाए। ऐसे में कांग्रेस के 20 और शिवसेना (UBT) के 16 से 18 और शरद पवार की अगुवाई एनसीपी के 6 से 7 सीटों पर लड़ने की उम्मीद की जा रही है। वंचित बहुजन आघाडी के दो सीटें मिल सकती हैं। 2014 के चुनावों में वंचित बहुजन आघाडी को एक सीट पर जीत मिली थी। http://dlvr.it/T0rn3j
0 notes
newsuniversal-in · 1 year
Text
जागो जनता अभियान सम्मेलन की हुंकार लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगें भाजपा सरकार
Tumblr media
सिद्धार्थनगर। बेतहाशा बढ़ती हुई मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं पूर्वांचल के रुके हुए विकास कार्यों के मुद्दे को लेकर रविवार को इटवा के एक कांप्लेक्स में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में “जागो जनता अभियान” सम्मेलन का आयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जागो जनता अभियान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव भी मौजूद रहे। इस जागो जनता अभियान सम्मेलन का संचालन प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडेय ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह- जागो जनता अभियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने कहा कि जबसे केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तबसे मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। ग़रीब आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। सरकारी कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बन गये हैं। पूर्वांचल में विकास के कार्य एकदम ठप्प पड़े हुए हैं। आम जनता हताश और निराश होकर बड़ी आशा भरी नजरों से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी की तरफ देख रही है। और जनता मन बना चुकी है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगें। आगामी 2024 में केन्द्र में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव- प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने कहा कि मोदी जी ने देश की जनता से वादा किया था कि अगर भाजपा सरकार बनी तो हम सौ दिन में मंहगाई कम करेंगे लेकिन नौ-वर्ष बीत गये मंहगाई आसमान पर पहुंच गई। इसलिए हम आपको जगाने आये हैं, कि आप उठ कर खडे हो जाइये और 2024 में केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकिए। जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, पूर्व सांसद मो. मोकीम ने कहा- कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, पूर्व सांसद मो. मोकीम एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जगाने का अभियान जनपद में निरंतर चलता रहेगा। युवा नेता डा. नादिर सलाम- प्रदेश पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी डा. नादिर सलाम ने कहा कि वर्तमान समय में देश एवं प्रदेश की जनता मंगाई, बेरोगारी से जूझ रही है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले लोग स्वयं महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है। किसानों, अल्पसंख्यकों, दलितों की स्थिति बहुत दयनीय है। अब जनता को जागरूक होने और अपने अधिकार को जानने और मांगने की आवश्यकता है। इन लोगों ने किया संबोधित- जागो जनता अभियान सम्मेलन को बस्ती के पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडेय, विधानसभा बांसी की पूर्व प्रत्याशी किरन शुक्ला, त्रिभुवन मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, अभिनय राय, रंजना मिश्रा, सादिक अहमद, दीपक यदुवंशी, अकील अहमद मुन्नू, कृष्ण बहादुर सिंह आदि ने भी जागो जनता अभियान सम्मेलन को संबोधित किया। ये लोग रहे मौजूद - इस अवसर पर अब्दुल सलाम खाँ एडवोकेट, प्रहलाद गिरि, असलम खुर्शीद, इश्तियाक चौधरी, गालिब बिसेन, आसिफ रिज्वी, मुकेश चौबे, होरी लाल श्रीवास्तव, अफसार अहमद, मो. हमजा, फैजान अहमद, प्रमोद कुमार, दिनेश वर्मा, जितेन्द्र धर द्विवेदी, शौकत अली। लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, नफीस चौधरी, राजन श्रीवास्तव, अकबर अली, मुनीर अहमद, सतीश त्रिपाठी, पप्पू खान, अशोक मौर्या, मनोज श्रीवास्तव, मैनुद्दीन खान, बीपत राम शर्मा, विक्की रिज्वी, साहिल राईनी, राम वृक्ष यादव, अखलाक अहमद। सुरेश शुक्ला, मुनीर अहमद, विवेक श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, मतीऊल्लाह खान, मनोज श्रीवास्तव, पंकज चतुर्वेदी, सोनू त्रिपाठी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
abhinews1 · 1 year
Text
मुरादाबाद में जिला वार्ष्णेय जागृति समिति के तत्वधान में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
Tumblr media
मुरादाबाद में जिला वार्ष्णेय जागृति समिति के तत्वधान में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
रविवार को कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन में जिला वार्ष्णेय जागृति समिति मुरादाबाद के तत्वाधान में वार्ष्णेय समाज के लोगों ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में वार्ष्णेय सम्मान के विजयी नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों का सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से चंदौसी निवासी लता वार्ष्णेय खिलाड़ी, राजेश शंकर बहजोई, हर्ष वर्धन वार्ष्णेय बबराला, सीमा चौधरी रुदायन नगर, पालिका अध्यक्ष एवं विभिन्न नगर निगम और नगर पालिकाओं में वार्ष्णेय समाज के विजयी 52 पार्षदों एवं सभासदों का वार्ष्णेय समाज ने पगड़ी एवं माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में लता वार्ष्णेय ने समाज को एकजुट रहकर मतदान करने की अपील की। वही राकेश शंकर राजू ने कहा कि वार्ष्णेय समाज को व्यापार के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने समाज के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष परमेश वार्ष्णेय एवं महामंत्री प्रमोद गुप्ता को बधाई दी। कार्यक्रम में नवल वार्ष्णेय, सुशील कुमार वार्ष्णेय आदि की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आर के गुप्ता, जिला वार्ष्णेय जागृति समिति के अध्यक्ष परमेश वार्ष्णेय, सीएमडी रेजोनेंस स्टडी सेंटर के डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय, एनके टैक्��टाइल के ओनर एनके गुप्ता आदि का सक्रिय योगदान रहा।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
Text
मुस्लिम विरोधी महा पंचायत रोके उत्तराखंड सरकार- शाहनवाज़
लखनऊ, 14 जून 2023, मुहम्मद आदिल, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने उत्तराखंड के उत्तर काशी में भाजपा सरकार के संरक्षण में कल होने वाले मुस्लिम विरोधी महापंचायत को रोकने की मांग की है। उन्होंने उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय से भी इस प्रस्तावितआयोजन को स्वतः संज्ञान लेकर रोकने का निर्देश देने की अपील की है। शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि कर्नाटक चुनाव की हार और राजस्थान, मध्य…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
tvhundred-blog · 1 year
Text
UP Nikay chunav 2023: महिला सुरक्षा होगी मजबूत, वाराणसी में बनाए जाएंगे पिंक बूथ
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव  की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही पार्टियों में चुनावी जीत के लिए जंग छिड़ गई है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल प्रचार करने में जुटी हुई है। चुनाव के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी में निकाय चुनाव के मद्देनजर महिलाओं को वोटिंग करने के लिए पिंक बूथ बनाने का फैसला लिया गया है। इनकी एक खास बात यह है कि चुनाव के दौरान महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा महिलाओं सुरक्षाकर्मियों के हाथ में दिया जाएगा।
रणविजय सिंह ने चुनावी व्यवस्था को लेकर दी जानकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह का कहना है कि पहले चरण की वोटिंग के लिए हर जोन में महिलाओं के लिए पिंक बूथ बना दिए गए है। महिला स्पेशल इस बूथ में वोटर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. पानी के साथ-साथ बिजली और गर्मी से राहत के लिए पंखे और कूलर की भी व्यवस्था की गई है. वोटर्स के लिए हर बूथ पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए है।
इन जगहों पर बने महिलाओं के लिए पिंक बूथ
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि वाराणसी के ���ोतवाली जोन के मध्यमेश्वर मतदान केंद्र 260 हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, मतदान केंद्र 933 बड़ा गणेश, भेलूपुर जोन के मतदान केंद्र 100 इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, शिवाला के मतदान केंद्र 336, आदमपुर जोन के मतदान केंद्र 216 महापालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछोदरी, वरुणा पार जोन के मतदान केंद्र 5 सनबीम वरुणा, पंचायत गंगापुर पटेल नगर के मतदान केंद्र-1 नगर पंचायत परिसर गंगापुर और मतदान केंद्र 6 कार्यालय नगर पंचायत गंगापुर में ये पिंक बूथ बनाए जाएंगे।
पिंक बूथ बनाने का लक्ष्य
चुनाव के दौरान पिंक बूथ बनाने का मुख्य लक्ष्य गृहस्थ जीवन में व्यस्त महिलाएं घर से निकले और इन बूथों पर पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वोट देना सभी का अधिकार है।https://tv100.news/details/UttarPradesh/up-nikay-chunav-2023-women-security-will-be-strengthened,-pink-booths-will-be-made-in-varanasi
0 notes
iobnewsnetwork · 1 year
Text
भाजपा के छलावे से बाहर निकलकर बसपा प्रत्याशियों को जिताए जनता : Mayawati
Tumblr media
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने उत्‍तर प्रदेश की जनता से राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लुभावने वादों और दावों के 'छलावे' से बाहर निकलने की अपील करते हुए सूबे के आसन्‍न नगरीय निकाय चुनाव में बसपा प्रत्‍याशियों को जिताने की गुजारिश की है। मायावती ने बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर मौजूदा भाजपा सरकार पर नगरीय निकायों में जबरदस्त भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, उप्र में महापौर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि पदों के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, आवास कर में मनमानी वृद्धि व उन पर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बसपा जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी है। मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, वैसे भाजपा हो या सपा, सत्ताधारी पार्टियाँ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के अलावा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेक हथकण्डे चुनावों में अपनाती हैं, मगर प्रबुद्ध और मेहनतकश शहरी जनता द्बारा अपने असली हित, सुख-सुविधा, सफाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए वोट का प्रभावी इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, स्वाभाविक है कि उप्र के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे एवं कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, बसपा की यह अपील है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के तहत आगामी चार मई को प्रदेश के नौ मंडलों में मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत आगामी 11 मई को बाकी नौ मंडलों में वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 13 मई को की जाएगी। Read the full article
0 notes
radarhindi · 2 years
Text
वोटर लिस्ट डाउनलोड वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana के सिरसा जिले
Tumblr media
Gram Panchayat Voter List Haryana वोटर लिस्ट डाउनलोड वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana के सिरसा जिले ki List नमस्कार दोस्तों आज हम आपको हरियाणा के सिरसा जिले के हर गांव की वोटर लिस्ट वार्ड सहित देखें और साथ ही आप वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़ भी कर सकते हो चलिए दोस्तों आज के लेख को शुरू करते है। हरियाणा में ग्राम पंचायत चुनाव का डंका बज चुका है  पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर होंगे चुनाव।
वोटर लिस्ट डाउनलोड रानियाँ ब्लॉक 
रानिया भारतीय राज्य हरियाणा में सिरसा जिले का एक शहर और एक नगरपालिका समिति है। रानिया टाउन सिरसा जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी है रानिया, जिसका अर्थ है "रानी", जिसे पहले भट्टियन कहा जाता था और एक राजा द्वारा शासित किया जाता था जिसे भट्टी राजा के नाम से जाना जाता था। भट्टियन रियासयत के राजा की रानी रानिया द्वारा सती के परिणामस्वरूप इसका नाम बदल दिया गया था, जब उसने एक अफवाह सुनी कि राजा को पास के एक गाँव में मार दिया गया था। वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana पीडीऍफ़ डाउनलोड :- रानियाँ
Tumblr media
 वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana ODHAN BLOCK
सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होंगे चुनाव। आठ अक्टूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन । 20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की होगी छँटनी। 21 अक्टूबर को वापस लिए जा सकते हैं नॉमिनेशन हरियाणा में पंचायत चुनाव का इंतजार अब पूरा हो गया है आयोग के सूत्रों की मानें तो प्रदेश के 22 जिलों में से 11-11 जिलों में 2 बार और 2 चरणों में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले 11 जिलों का चुनाव आदमपुर उपचुनाव यानी 3 नवम्बर से पहले हो सकता है। जबकि दूसरे 11 जिलों में उपचुनाव के बाद मतदान होगा, इनमें पहले चरण में पंचायत समिति और जिला परिषद तथा दूसरे चरण में सरपंच व पंच के चुनाव करवाए जाएंगे। वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़ डाउनलोड :- ओढ़ा 
 वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana ELLENABAD BLOCK
ऐलनाबाद, जिसे पहले खारियाल के नाम से जाना जाता था, भारत के हरियाणा राज्य के सिरसा जिले में सिरसा शहर के पास एक नगरपालिका समिति के साथ एक विकासशील शहर है। यह घग्गर - हकरा नदी के दक्षिण में स्थित है और राजस्थान की ओर से हरियाणा राज्य में प्रवेश के एक बंदरगाह के रूप में कार्य करता है। ऐलनाबाद (Ellenabad) भारत के हरियाणा राज्य के सिरसा ज़िले में स्थित एक नगर है। ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा विधान सभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। ऐलनाबाद सिरसा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़ डाउनलोड :- ऐलनाबाद
 वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana SIRSA BLOCK
सिरसा (Sirsa) भारत के हरियाणा राज्य के सिरसा ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है। इस शहर के पास भारतीय वायुसेना का हवाई अड्डा स्थित है यह कृषि प्रधान क्षेत्र है सिरसा को उत्तर भारत के सबसे पुराने स्थानों में से एक माना जाता है और इसका प्राचीन नाम साइरशैक था। जो महाभारत में उल्लेख पाइननी की आश्रतय्याय और दिव्यवादन में मिलता है। महाभारत में, साईंशक को पश्चिमी क्वॉर्टर की विजय पर नकुल द्वारा लिया जाने वाला वर्णन किया गया है यह 5 वीं सदी बीसी में एक समृद्ध शहर रहा होगा। जैसा कि पाणिनी ने उल्लेख किया है। वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़ डाउनलोड :- सिरसा
 वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana BARAGUDHA BLOCK
बारागुडा हरियाणा के सिरसा जिले के बारागुडा प्रखंड का एक गाँव है। यह  हरियाणा के सिरसा जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित है। भारतीय संविधान और पंचायती राज अधिनियम के अनुसार, बारागुढा गाँव का प्रशासन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। बारागुडा के लोग बहुत शांति से रहते हैं। लोग विभिन्न जातियों और समुदायों से आते हैं। बरगुडा गांव का एक बहुत ही गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। बारागुड़ा एक प्राचीन गांव है जहां रक्षाकर्मी और शहीद वीर होते हैं। कृषि बरगुडा लोगों का मुख्य व्यवसाय है। बरगुडा गांव अभी भी मेगा औद्योगिक विकास की प्रतीक्षा कर रहा है। शिक्षा, पेयजल, सड़क और बिजली बरगुडा गांव की मुख्य चिंताएं हैं। वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़ डाउनलोड :- बारागुढा
 वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana DABWALI BLOCK
मंडी डबवाली एक नगर परिषद शहर है। यह हरियाणा और पंजाब की सीमा पर स्थित है। यह जिला मुख्यालय सिरसा से 60 किमी की दूरी पर है। मंडी डबवाली तहसील डबवाली और डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2000 के दशक की शुरुआत से यह शहर ओपन-बॉडी जीपों का निर्माण और विपणन केंद्र रहा है। मंडी डबवाली में एक रेलवे स्टेशन है जो इसे बठिंडा (पंजाब) और हनुमानगढ़ (राजस्थान) से जोड़ता है। शहर में इंडोर स्टेडियम की सुविधा उपलब्ध है। वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़ डाउनलोड :- डबवाली Sketch Artist Kaise Bane – स्केच आर्टिस्ट कैसे बने Social Media In Hindi Social Media Essay In Hindi
 वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana NATHUSARY CHOPTA
बारासरी जिला मुख्यालय से लगभग 22 किमी और उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी देवस्थान से लगभग 25 किमी दूर सिरसा जिले के नाथूसारी चौपाटा ब्लॉक में एक आदर्श गांव है। हालाँकि बारासरी गाँव राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है, गाँव की संस्कृति और परंपराएँ हरियाणा और राजस्थान राज्यों पर आधारित हैं। बड़ों की जानकारी के अनुसार, बारासरी बैराराम गुर्जर का गांव वर्तमान में 15वीं शताब्दी में बसा है, गांव की आबादी लगभग 4000 है और गांव में लगभग सभी जातियों के लोग एक साथ रहते हैं, जो शांति और शांति का प्रतीक है। . बारासरी गांव में सामान्य सद्भावना प्रमुख मंदिर हैं हनुमान जी मंदिर, गोगामेड़ी मंदिर, ठाकुर जी मंदिर और रामदेव जी मंदिर (निर्माणाधीन) बारासरी ग्राम विद्यालय का प्रांगण अपने आप में अलौकिक सौंदर्य का है। वोटर लिस्ट डाउनलोड पीडीऍफ़ डाउनलोड :- नाथूसरी चौपटा READ ALSO  Am Or Pm Full Form Am Or Pm Kab Hota Hai Best Credit Cards In India Best Cashback Credit Cards In India Axis Bank Fastag एक्सिस बैंक फास्टैग रिचार्ज Axis Bank Fastag Recharge मेरे पास के किराये के मकान Mere Pass Ke Kiraye Ke Makan चाँद धरती से कितना दूर है Ok Google Chand Dharti Se Kitna Dur Hai How To Become A Psychiatrist – साइकिएट्रिस्ट कौन होता है क्या रेस्पॉन्सिबिलिटीज होती है? 10 Steps Doctor Kaise Bane डॉक्टर कैसे बने Doctor Kaise Bane in Hndi YouTube versus Television टेलीविजन छोड़िये जल है तो कल है R.O water V/S Normal Water सादा पानी के फायदे Debit Card Meaning in Hindi डेबिट कार्ड क्या होता है? डेबिट कार्ड का मतलब क्या होता है? फेसबुक का मालिक कौन है Facebook Ka Malik Kaun Hai अच्छा बीएफ कैसे ढूंढे और अच्छे बीएफ की कैसे पहचान करें Hello Bf Bf Bf मुझे bf चाहिए Instagram Reels A Guide to Mastering for Businesses & Creators इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी मूर्ति बनाने का सांचा कहां मिलता है मिट्टी की मूर्ति बनाने की विधि लड़कियों से बात करने के टॉपिक्स – Ladkiyo Se Baat Karne Ke Topics Hindi लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए – Paise Kamane Wala Ludo Game – लूडो गेम खेलो और पैसे जीतो Tafcop Dg Telecom Gov In – Tafcop Dg Telecom Gov In Login In Hindi How Many Sim Card on My Name in India – How Can I Check How Many Sims on My Aadhar Card 20 Best Bf Se Baat Karne Ke Topics In Hindi – लड़कों से फोन पर कैसे बात करें Password Ko Hindi Mein Kya Bolte Hain – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं Bf Download Aadhar Card – इ आधार कार्ड डाउनलोड – आधार कार्ड डाउनलोड करायचे Google Meri Shaadi Kab hogi – Shadi Kab Karna Chahiye Aaj kaun sa de hai – Google Aaj kaun sa din hai – आज कौन सा दिन है Aaj ka Mousamआज का मौसम कैसा रहेगा – आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा Thank You in Hindi | थैंक यू कब बोलना चाहिए गूगल तुम्हारा नाम क्या है – Hello Google tumhara naam kya hai - Types of marriage in sociology – जानिए विवाह के 8 प्रकार Rummy Kaise Khelte Hain रम्मी गेम कैसे खेलेंते है? जानिए 3 महत्वपूर्ण चरण - New Whatsapp Features 2022 GB Whatsapp Features - Difference Between Gmail and Email In Hindi – Gmail और Email में क्या अंतर है - Social Media In Hindi Social Media Essay In Hindi दोस्तों आपको वोटर लिस्ट डाउनलोड वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत Haryana के सिरसा जिले पोस्ट कैसी लगी। हमें comment करके अपने विचार दे। हमें बहुत ख़ुशी होगी और आपका 1 कमेंट हमें लिखने को  प्रोत्साहित करता और हमारा जोश बढ़ाता है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें। जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूलें। आपके पास कोई लेख है तो आप हमें Send कर सकते है। हमारी id:[email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  इसके साथ ही अगर स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया हमारे फेसबुक पेज पर जाएँ।  facebook page पर फॉलो कर ले और Right Side में जो Bell Show हो रही है उसे Subscribe कर ले ताकि ��प को समय समय पर Update मिलता रहे। Thanks For Reading Read the full article
0 notes
upenews · 3 years
Text
BSP supremo Mayawati was happy with the results of the panchayat elections it will be benefited in the assembly पंचायत चुनाव के नतीजों से खुश मायावती बोलीं, विधानसभा में इसका मिलेगा लाभ
BSP supremo Mayawati was happy with the results of the panchayat elections it will be benefited in the assembly पंचायत चुनाव के नतीजों से खुश मायावती बोलीं, विधानसभा में इसका मिलेगा लाभ
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के भारी दुरुपयोग और धनबल के अनुचित इस्तेमाल के बावजूद बसपा ने जैसा प्रदर्शन किया है वो जोश भरने व हौंसले बुलंद करने वाला है. IANS | Updated on: 06 May 2021, 10:31:03 PM बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती (BSP supremo Mayawati) (Photo Credit: IANS) highlights पंचायत चुनाव में बसपा ने जैसा प्रदर्शन…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mrdevsu · 3 years
Text
UP Panchayat Chunav 2021: मारपीट-हिंसा की घटनाओं के बीच संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, 71 प्रतिशत हुई वोटिंग
UP Panchayat Chunav 2021: मारपीट-हिंसा की घटनाओं के बीच संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, 71 प्रतिशत हुई वोटिंग
यूपी पंचायत चुनव 2021: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया है। कोरोना के कहर के बीच 18 जिलों में गुरुवार को 71 प्रतिशत मतदान हुआ। दौड़ को लेकर प्रतिबद्धताओं में काफी उल्लास देखने को मिला। बता दें, इन 18 जिलों में ज्यादातार से ही ओकों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। मतदाता बेसब्री से अपने बारी का इंतजार करते हुए दिखाई पड़ते हैं। कई जिलों के बूथों पर कोरोना नियमों का विशेष ध्यान…
View On WordPress
0 notes
newsuniversal-in · 2 years
Text
अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन ने कष्टदायी समस्या समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन
Tumblr media
सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक इकाई खुनियाँव ने ग्राम प्रधानों की कष्टदायी समस्या के समाधान हेतु प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी खुनियाँव को सौंप कर कार्रवाई करने की मांग किया है। गुरूवार दोपहर ग्राम प्रधानों ने ब्लाक में ताला बन्दी करके अपनी नाराजगी व्यक्त करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी ���ुनियांव विजय कुमार मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयर टेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। रजिस्टर्ड डिप्लोमा होल्डर अथवा जनपद में नियुक्त किसी भी तकनीकी सहायक से स्टीमेट बनवाने की छूट का प्राविधान करने, जिले के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सहभागिता में पंचायतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर माह में एक बार उक्त जनपद के जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाये जाने, जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने का वादा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। इसके अतिरिक्त मांगों पर भी सहानुभूति पूर्��क विचार करके प्रदेश में इसे लागू किया जाए। जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व परेशान एवं हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करने के भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा डिवीजन) द्वारा जारी 23 दिसम्बर 2022 के आदेश को वापस लिया जाए। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हारे हुए प्रत्याशी को उससे जोड़कर मनरेगा की सारी कार्यवाही को शेयर एवं वायरल करने के 23 मई 2022 के अपर आयुक्त मनरेगा “ग्राम्य विकास विभाग“ उत्तर प्रदेश के आदेश को भी वापस लिया जाय। रू. 213 प्रतिदिन की मजदूरी पर मजदूर काम करने को तैयार नहीं है। अतः इसे बढ़ाकर कम से कम रू. 400 प्रतिदिन किया जाय। तीन वर्ष से अधिक समय से ब्लॉकों में जमें कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए। वर्ष 1993 में पारित 73वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व उनसे जुड़े अधिकार, कोष, कार्य और पंचायत कर्मियों को पंचायतों को सौंपकर सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाए। नई नगर पंचायतों के सृजन तथा विस्तारीकरण के नाम पर 5 वर्ष के लिए निर्वाचित प्रधानों को अपदस्थ किया जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इस लिए नगर पंचायतों के नवसृजन और विस्तारीकरण से प्रभावित ग्राम पंचायत के प्रधानों का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने दिया जाय। तत्पश्चात उन नगर पंचायतों में चुनाव कराया जाए। ग्राम पंचायतों को प्रदत केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि से 30 प्रतिशत की कटौती करके उसे क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों को आवंटित किया जाना अन्याय पूर्ण निर्णय है। ग्राम पंचायतों के समुचित विकास हेतु तत्काल उक्त निर्णय को वापस लिया जाए। राज्य वित्त आयोग और प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए। प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाय। प्रधानों व सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकरण से पूर्व उपनिदेशक पंचायतीराज से अनुमति का प्राविधान किया जाय तथा बिना शपथ-पत्र के प्रधानों की जांच न करायी जाए व झूठी शिकायत, प्रधानों व सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकरण से पूर्व उपनिदेशक पंचायतीराज से अनुमति का प्राविधान किया जाय। बिना शपथ-पत्र के प्रधानों की जांच न करायी जाए। झूठी शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अनिवार्य की जाए। भारत की जनता द्वारा प्रदत टैक्स से सरकारों का कार्य एवं विकास कार्य होता है तथा जन्नसंख्या का 70 प्रतिशत भाग गांव में निवास करता है। इसलिए गांव के विकास के लिए सरकार को प्राप्त राजस्व का 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जाए। पंचायत से जुड़े राजस्व कर्मी, पंचायत कर्मी, आंगनवाड़ी, राशन कोटेदार व प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों की उपस्थिति कार्य प्रमाणन, निलंबन की संस्तुति सहित सभी मामलों में पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिया जाए। पंचायतों में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री (ईट, मोरंग, सफेद बालू, गिट्टी, सरिया, सीमेंट आदि) का मूल्य बाजार दर से बहुत ही कम है। उसे बाजार दर के अनुरूप पुनरीक्षित किया जाय। उपरोक्त निर्माण सामग्री के मूल्य का निर्धारण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है। जबकि उपरोक्त सामग्री का प्रयोग स्वयं लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं किया जाता। जिसके कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा जानबूझकर बाजार दर से कम मूल्य निर्धारित किया जाता है। मूल्य निर्धारण का कार्य किसी अन्य एजेंसी से कराया जाए। ज्ञापन देते समय ब्लॉक अध्यक्ष राजू सिंह, महामंत्री विमल पत्नी चंद्रजीत यादव, महासचिव राम धीरज साहनी, ग्राम प्रधान पवन कुमार, शिव सहाय, अब्दुल सलाम, परमात्मा प्रसाद, संदीप चौधरी, राम तीरथ, मीरा देवी, जुबैदा खातून, अंजनी देवी आदि लोग उपस्थित रहे। Read the full article
0 notes
vilaspatelvlogs · 3 years
Text
UP पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने जारी कर दी जिला पंचायत उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट
UP पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने जारी कर दी जिला पंचायत उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ: यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ तैयारियां चल रही है. चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. शासन-प्रशासन और प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने द्वितीय चरण के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नीचे पूरी लिस्ट दी गई है… इन जिलों के उम्मीदवारों की सूची…
View On WordPress
0 notes
newsreporters24 · 3 years
Text
BJP claims victory in UP Block Panchayat Chief polls, Oppn slams Yogi govt over violence
BJP claims victory in UP Block Panchayat Chief polls, Oppn slams Yogi govt over violence
छवि स्रोत: विशाल सिंह, इंडिया टीवी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए। विपक्षी दलों द्वारा हिंसा के आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ब्लॉक पंचायत मुख्य चुनाव में जीत का दावा किया। शनिवार शाम एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया और भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी…
Tumblr media
View On WordPress
2 notes · View notes
nayesubah · 3 years
Text
चैनपुर में प्रमुख एवं उप प्रमुख ने संभाला कार्यभार मौके पर मंत्री भी रहे उपस्थित
चैनपुर में प्रमुख एवं उप प्रमुख ने संभाला कार्यभार मौके पर मंत्री भी रहे उपस्थित
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी एवं उपसरपंच नैय्यर अंसारी के द्वारा शनिवार की दोपहर कार्यभार संभाल लिया गया, इस मौके पर चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
filternewsofficial · 3 years
Text
ये तो होना ही था ! विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में भाजपा का लहराया परचम
ये तो होना ही था ! विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में भाजपा का लहराया परचम
उत्तर प्रदेश में बहु प्रतिक्षित जिला पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। हर बार की तरह इस चुनाव में सत्ता बल और धनबल विजयी रहा। सिद्धांत और विचार धारा कूड़े में पड़ी नजर आईं। विचारधारा गौण हो गई। प्रदेश की 75 जिला पंचायत सीट में से 67 पर भाजपा विजयी रही। दो सीट पर उसके समर्थक दल का कब्जा रहा। सपा को सिर्फ पांच सीट मिली। एक सीट रालोद को गई। पश्चिमी इलाके में सपा- रालोद और भाकियू का गठबंधन कोई भी करिश्मा…
View On WordPress
0 notes
iobnewsnetwork · 1 year
Text
भाजपा के छलावे से बाहर निकलकर बसपा प्रत्याशियों को जिताए जनता : Mayawati
Tumblr media
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने उत्‍तर प्रदेश की जनता से राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लुभावने वादों और दावों के 'छलावे' से बाहर निकलने की अपील करते हुए सूबे के आसन्‍न नगरीय निकाय चुनाव में बसपा प्रत्‍याशियों को जिताने की गुजारिश की है। मायावती ने बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर मौजूदा भाजपा सरकार पर नगरीय निकायों में जबरदस्त भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, उप्र में महापौर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि पदों के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, आवास कर में मनमानी वृद्धि व उन पर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बसपा जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन ज���ूरी है। मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, वैसे भाजपा हो या सपा, सत्ताधारी पार्टियाँ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के अलावा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेक हथकण्डे चुनावों में अपनाती हैं, मगर प्रबुद्ध और मेहनतकश शहरी जनता द्बारा अपने असली हित, सुख-सुविधा, सफाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए वोट का प्रभावी इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, स्वाभाविक है कि उप्र के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे एवं कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, बसपा की यह अपील है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के तहत आगामी चार मई को प्रदेश के नौ मंडलों में मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत आगामी 11 मई को बाकी नौ मंडलों में वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 13 मई को की जाएगी। Read the full article
0 notes
lok-shakti · 3 years
Text
कांग्रेस में 'सी' का मतलब 'चालाक' है: मायावती ने निशाना साधा
कांग्रेस में ‘सी’ का मतलब ‘चालाक’ है: मायावती ने निशाना साधा
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को कांग्रेस के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पार्टी पर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा, “कांग्रेस में ‘सी’ का मतलब वास्तव में ‘चालाक’ पार्टी है,” यूपी कांग्रेस हैंडल के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, जिसमें कहा गया था, “बसपा में ‘बी’ का मतलब…
View On WordPress
0 notes