Tumgik
#एलसीडी टीवी का रेट
akhilsu12 · 3 years
Text
Best Smart LED TV in India under Rs. 15000 Reviews and Buyer's Guide
Best Smart LED TV in India under Rs. 15000 Reviews and Buyer’s Guide
Best Smart LED TV in India under Rs. 15000 आप सभी का पुनः होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर पुनः हार्दिक स्वागत है। इस बार आपको शानदार 32 इंच स्मार्ट टी. व्ही. का रिव्यू मिलेगा। हमने 20000 रूपये के अंदर मिलने वाले स्मार्ट टी.व्ही. को रिव्यू के लिये चुना है। आपको यह अवश्य पसंद आयेगा। हमेशा की तरह इस लेख में smart tvs 32 की सामान्य जानकारी, ब्रांड तथा रिव्यू, खरीदने हेतु सलाह मिलेगी। इसके साथ ही आपके…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Oppo Smart TV K9 सीरीज से उठा पर्दा, 65 इंच बड़ी स्क्रीन और HDR 10+ जैसी खासियतें Divya Sandesh
#Divyasandesh
Oppo Smart TV K9 सीरीज से उठा पर्दा, 65 इंच बड़ी स्क्रीन और HDR 10+ जैसी खासियतें
नई दिल्ली ने चीन में अपनी स्मार्ट टीवी K9 सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज के तहत कंपनी ने 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच के तीन टीवी लॉन्च किए हैं। इन सभी टीवी में एलसीडी डिस्प्ले है। 65 इंच और 55 इंच टीवी में 4K रेजॉलूशन जबकि 43 इंच टीवी में फुल एचडी रेजॉलूशन स्क्रीन है। इन सभी टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और इनमें लो ब्लू लाइट मोड दिया गया है। आइये जानते हैं नई के बारे में सबकुछ।
Oppo Smart TV K9 series: कीमत 65 इंच की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 45,600 रुपये) है। वहीं 55 इंच टीवी 2,799 चीनी युआन (करीब 32,000 रुपये) और 43 इंच टीवी 1,999 चीनी युआन (करीब 22,800 रुपये) में आता है। ओप्पो इन तीनों मॉडल्स को डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है और इन्हें लिमिटेड टाइम के लिए क्रमशः 3,299 चीनी युआन (करीब 37,700 रुपये), 1,999 चीनी युआन (करीब 22,800 रुपये) और 1,799 चीनी युआन ( 20,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। की बिक्री चीन में 11 मई से शुरू होगी। फिलहाल कंपनी ने इन टीवी को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Oppo Smart TV K9 series: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स ओप्पो स्मार्ट टीवी के9 65 इंच और 55 इंच में 4K डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। 43 इंच टीवी फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। ओप्पो स्मार्ट टीवी के9 सीरीज के ये सभी टीवी HDR10, HDR10+ और HLG सपॉर्ट करते हैं।
बात करें ऑडियो की तो ओप्पो स्मार्ट टीवी के9 65 इंच और 55 इंच मॉडल्स में 15 वाट के दो स्पीकर हैं यानी कुल 30वाट का आउटपुट मिलता है। ये टीवी डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट करते हैं। 43 इंच टीवी डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट करता है लेकिन यह 20 वाट साउंड आउटपुट के साथ आता है। इन सभी टीवी में क्वाड कोर मीडियाटेक MT 9652 चिपसेट है। इनमें 2 जीबी रैम दी गई है। 65 इंच और 55 इंच टीवी में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जबकि 43 इंच टीवी में 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। ओप्पो स्मार्ट टीवी के9 सीरीज कलरओएस टीवी 2.0 के साथ आते हैं। साथ आने वाला रिमोट वॉइस असिस्टेंट सपॉर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो स्मार्ट टीवी के9 सीरीज में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, DTMB पोर्ट और ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं। 65 इंच मॉडल में HDMI 2.1 पोर्ट्स हैं। वहीं बाकी दोनों टीवी HDMI 2.0 पोर्ट के साथ आते हैं।
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
6 Feature Phones Works As a Smartphone Can Measure BP and Heart-Rate And Supports Social Media Apps like Facebook, Whatsapp and Twitter | स्मार्टफोन से कम नहीं है ये 6 फीचर फोन, सोशल-मीडिया ऐप्स चलाने के साथ बीपी और हार्ट-रेट भी माप सकते हैं
New Post has been published on https://jordarnews.in/6-feature-phones-works-as-a-smartphone-can-measure-bp-and-heart-rate-and-supports-social-media-apps-like-facebook-whatsapp-and-twitter-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d/
6 Feature Phones Works As a Smartphone Can Measure BP and Heart-Rate And Supports Social Media Apps like Facebook, Whatsapp and Twitter | स्मार्टफोन से कम नहीं है ये 6 फीचर फोन, सोशल-मीडिया ऐप्स चलाने के साथ बीपी और हार्ट-रेट भी माप सकते हैं
Tumblr media
Hindi News
Tech auto
6 Feature Phones Works As A Smartphone Can Measure BP And Heart Rate And Supports Social Media Apps Like Facebook, Whatsapp And Twitter
नई दिल्ली35 मिनट पहले
कॉपी लिंक
Tumblr media
जिओ फोन 699 रुपए में मिल रहा है जबकि जीफाइव गुरु की कीमत 799 रुपए है।
आईकॉल K6300 में 2.8 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है, इसकी कीमत 1299 रुपए है।
इस समय बाजार में स्मार्टफोन्स की काफी बड़ी रेंज मौजूद है। यहां 3 हजार से लेकर डेढ़ लाख लाख या उससे भी ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। सस्ते फोन बाजार में होने के बावजूद एक तबका ऐसा भी है जो फीचर फोन चलाना पसंद करता है। हो सकता है कि फीचर फोन्स साइज में कॉम्पैक्ट होते हैं और इसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलती है इसलिए, लेकिन वजह चाहे जो भी हो यह कहा जा सकता है कि सस्ते स्मार्टफोन्स आने के बावजूद इनका क्रेज कम नहीं हुआ है। समय के साथ-साथ फीचर फोन भी एडवांस्ड हो गए हैं, अब इनमें सोशल मीडिया साइट्स का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इनके लुक्स में भले ही ज्यादा बदलाव नहीं आया हो लेकिन यह पहले से स्मार्ट हो गए हैं क्योंकि इनमें भी स्मार्टफोन वाली फीचर्स आ गए हैं। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिनमें ऐसे फीचर फोन्स को शामिल किया है, जो एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं….
1. जिओ फोन (Jio Phone) कीमत 699 रुपए (ऑफिशियल साइट)
Tumblr media
फोन जब भारत में लॉन्च किया गया था, तब इस खरीदने के लिए इसके आउटलेट के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगती थीं लेकिन अब यह सिर्फ 699 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। फोन सिम लॉक्ड है यानी इसमें सिर्फ जियो की ही सिम चलेगी। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और इसमें एसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट है, जिसमें 128 जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस सस्ते फोन में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट है साथ ही इसमें कुछ सोशल मीडिया ऐप्स का भी सपोर्ट मिल जाता है। फोन में जियो की कई सारी प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाती हैं। जियो-मीडिया केबल से फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।
2. जीफाइव गुरु (G’Five Guru) कीमत: 799 रुपए (अमेजन)
Tumblr media
फोन का लुक पुराने जमाने के फीचर फोन जैसा ही है लेकिन अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन एंड्रॉयड ओएस पर चलता है। इसमें 1.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें सुपर एचडी कैमरा और 1050 एमएएच बैटरी है। खास बात यह है कि फोन में डुअल चार्जिंग पोर्ट मिल जाते हैं, जिसमें एंड्रॉयड पिन और नोकिया थिन पिन शामिल है। इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च, 32GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट, एमपी3/एमपी4/म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर, साउंड रिकॉर्डर और प्लेयर, वीडियो रिकॉर्डर जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन सिर्फ 100 ग्राम वजनी है। कंपनी का दावा है कि इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंटरनेट गेम्स, ईबडी भी चलाए जा सकते हैं।
3. आईकॉल K6300 (I KALL K6300) कीमत: 1299 रुपए (अमेजन)
Tumblr media
भारतीय कंपनी आईकॉल का यह फीचर फोन कई एडवांस्ड फीचर से लैस है। लिस्ट में शामिल फीचर फोन्स से तुलना करें तो इसमें 2.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। सबसे खास बात यह है कि इसमें ट्रिपल सिम स्लॉट मिल जाता है, जिसमें किसी भी साइज (माइक्रो-नैनो) की सिम लगाई जा सकती है। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन एंड्रॉयड ओएस पर बेस्ड है। इसमें मैजिक वॉइस नाम का फीचर भी है, जिससे अलग-अलग आवाजों में बात की जा सकती है। फोन में कॉन्ट्रा-टैंक समेत 12 इनबिल्ट गेम्स, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 2 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा, एमपी3 प्लेयर, वीडियो प्लेयर, कॉल रिकॉर्डिंग, एफएम, ब्लूटूथ, फ्लाइट मोड और पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिल जाता है।
4. लावा पल्स (Lava Pulse) कीमत: 1593 रुपए (अमेजन)
Tumblr media
इस फोन को लावा ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। साधारण सा दिखने वाला फोन हार्ट-रेट और बीपी मॉनिटर करता है। यानी यह आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा और इसे खरीदने के बाद अलग से फिटनेस बैंड पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर से लैस यह भारत में पहला फीचर फोन है। इसके बैक पैनल पर सेंसर लगा है, जिस पर उंगली रखते ही यूजर को हार्ट-रेट और ब्लड प्रेशर की जानकारी फोन की स्क्रीन पर मिल जाती है, जिसे डॉक्टर को दिखाने के लिए सेव भी किया जा सकता है। अमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है, इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी, 1750 एमएएच बैटरी, नंबर टॉकिंग फंक्शनैलिटी जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
5. जियो फोन 2 ( Jio Phone 2) कीमत 2999 रुपए (ऑफिशियल साइट)
Tumblr media
यह जियो का दूसरा फीचर फोन है और कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह Qwerty की-पैड के साथ आता है। इसे 141 रुपए की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। फोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें हॉरिजॉन्टल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में फेसबुक चलाया जा सकता है। इसमें भी जियो फोन की तरह वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ढेरों जियो प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाते हैं। इसे भी जियो-मीडिया केबल के जरिए किसी भी टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। यह भी सिम लॉक्ड फोन है यानी इसमें सिर्फ जियो की सिम ही चलेगी।
6. नोकिया 5310 (Nokia 5310) कीमत: 3599 रुपए (ऑफिशियल साइट)
Tumblr media
नोकिया ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। इस खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में उतारा गया है। फोन की बॉडी पर ही म्यूजिक प्लेयर और एफएम कंट्रोल करने के लिए डेडिकेटेड बटन मिल जाती है। फोन में ही डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हैं। खास बात यह है कि इसमें वायरलेस रेडियो की सुविधा मिलती है, यानी किसी भी समय रेडियो सुनने का लुफ्त उठाया जा सकता है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले और 1200 एमएएच बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 22 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। फोन सीरीज 30+ ओएस पर काम करता है। फोन में सोशल मीडिया ऐप्स भी चलाई जा सकती हैं।
ये भी पढ़ सकते हैं…
1. फोन होल्डर का झंझट खत्म! ऑनलाइन लर्निंग-वर्कआउट-कुकिंग को आसान बनाएगा यह प्रोडक्ट; फोन को किसी भी सतह पर चिपका देगा, साइज इतना छोटा कि पॉकेट में लेकर घूम सकते है
2. पिकनिक हो या घर का फंक्शन, हर पार्टी की रौनक बढ़ा देंगे दमदार साउंड वाले ये 8 पोर्टेबल स्पीकर; मिलेगी 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ, सबसे सस्ता 799 रुपए का
3. वॉट्सऐप पर किसी को गलती से भेज दिए हैं प्राइवेट मैसेज या फोटो, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे
Source link
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Xiaomi Mi TV EA 2022 सीरीज से उठा पर्दा, मेटल यूनिबॉडी है खास फीचर Divya Sandesh
#Divyasandesh
Xiaomi Mi TV EA 2022 सीरीज से उठा पर्दा, मेटल यूनिबॉडी है खास फीचर
नई दिल्ली ने उम्मीद के मुताबिक चीन में EA 2022 सीरीज लॉन्च कर दी। इस लाइनअप में कंपनी ने कुल 7 टीवी से पर्दा उठाया है। इन सभी टेलिविज़न का डिजाइन एक जैसा है लेकिन स्पेसिफिकेशन्स थोड़े अलग हैं। आइये आपको बताते हैं इन टीवी के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में सबकुछ।
Mi TV EA 2022: कीमत और उपलब्धता EA32 2022 की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये), EA40 2022 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 18,200 रुपये), मी टीवी EA43 2022 की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये), मी टीवी EA50 2022 की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये), मी टीवी EA55 2022 की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 30,800 रुपये), मी टीवी EA65 2022 की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 41,200 रुपये) और मी टीवी EA75 2022 की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 57,000 रुपये) है।
मी टीवी EA रेंज के इन टीवी को चीन में शाओमी की वेबसाइट पर 18 अप्रैल से प्री-बुक किया जा सकेगा। लेकिन 75 इंच मॉडल की बुकिंग अभी नहीं होगी। सीरीज के बाकी टीवी 25 अप्रैल से खरीदे जा सकेंगे।
Xiaomi TV EA 2022 Series: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स शाओमी मी टीवी EA 2022 सीरीज में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और एक एलईडी-बैकलिट एलसीडी पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ जबकि व्यूइंग ऐंगल 178डिग्री है। हालांकि, सभी टीवी में स्क्रीन रेजॉलूशन अलग-अलग है। इसी तरह नए शाओमी मी टीवी में स्पीकर्स, चिपसेट, रैम और वॉइस कंट्रोल फीचर भी अलग हैं। लेकिन सभी मी टीवी मॉडल लेटेस्ट MIUI TV 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इन सभी में इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स भी एक जैसे हैं।
मी टीवी EA32 2022 की बात करें तो इस सीरीज का यह इकलौता टीवी है जो एचडी-रेडी ( 1366 × 768 pixels) डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं मी टीवी EA40 2022 और मी टीवी EA43 2022 में फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) पैनल है। जबकि मी टीवी EA50 2022, मी टीव EA55 2022, मी टीवी EA65 2022, मी टीवी EA75 2022 टीवी को 4K (840×2160 पिक्सल) स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है।
शाओमी के ये एचडी और फुलएचडी टेलिविज़न में ड्यूल-कोर Amlogic 64-बिट चिपसेट, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। 4K (अल्ट्रा एचडी) स्क्रीन पैनल में क्वाड-कोर Amlogic 64-बिट प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं।
बात करें कनेक्टिविटी की तो सभी वेरियंट में सिंगल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ सपॉर्ट मिलता है। पोर्ट्स की बात करें तो 2 HDMI, 2 USB, 1AV, 1 ईथरनेट, 1 S/PDIF और 1 ATV/DTMB मिलते हैं।
ऑडियो की बात करें तो एचडी और फुलएचडी मॉडल में 16 वाट DTS-HD स्पीकर्स और ब्लूटूथ वॉइस रिमोट दिया गया है। वहीं 4K वेरियंट में 10वाट DTS-HD स्पीकर्स और हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
Redmi TV में होगा HDR सपॉर्ट, लॉन्च से पहले ऐमजॉन लिस्टिंग से खुलासा Divya Sandesh
#Divyasandesh
Redmi TV में होगा HDR सपॉर्ट, लॉन्च से पहले ऐमजॉन लिस्टिंग से खुलासा
नई दिल्ली Xiaomi ने भारत में लॉन्च करने की पुष्टि पहले ही कर दी है। को 17 मार्च को देश में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने अभी तक आने वाली स्मार्ट टीवी के कई फीचर्स साझा किए हैं। Redmi TV XL के लिए अब ऐमजॉन इंडिया और शाओमी की ऑफिशल वेबसाइट पर अलग पेज बना दिया गया है। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर रेडमी स्मार्ट टीवी XL के कुछ फीचर्स शेयर किए हैं। इस टीवी में HDR10 सर्टिफिकेशन और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
मनु कुमार जैन ने ट्वीट किया, ‘मी फैन्स, इस बात को शेयर करते हुए हम उत्साहित हैं कि रेडमी इंडिया की पहली #SmartTV में अब तक सबसे बेहतर XL विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलेगा।’ उन्होंने आगे बताया कि टेलिविज़न में विविड पिक्चर, डॉल्बी विज़न और HDR 10+ जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अभी तक, शाओमी ने भारत में मी ब्रैंड के तहत स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए हैं। बता दें कि रेडमी लाइनअप कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल सीरीज में शामिल है।
Redmi TV XL: संभावित फीचर्स भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी टीवी चीन में लॉन्च हुए रेडमी मैक्स टीवी का ही वेरियंट होगा। शाओमी ने भारतीय मार्केट के लिए टीवी का नाम बदल दिया है। XL ब्रैंडिंग से पता चलता है कि में बड़ी स्क्रीन होगी। रेडमी मैक्स टीवी में 86 इंच एलसीडी पैनल है जो 4K (3840×2160) रेजॉलूशन से लैस है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
इस टीवी में एक MEMC चिप है जिसके जरिए इसका रिफ्रेश रेट डायनमिकली अडजस्ट होता रहता है। इसमें डॉल्बी विज़न, HDR10+, HDR10, डॉल्बी एटमस, डीटीएस-एचडी और कुछ दूसरे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
में क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-ए53 बेस्ड सीपीयू दिया गया है। इसके अलावा माली-G52 MC1 GPU, 2GB रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के इस फोन में तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक S/PDIF पोर्ट व एक ईथरनेट जैक दिए जा सकते हैं। टीवी ड्यूल 24W स्पीकर्स के साथ आता है।
रेडमी मैक्स 86-इंच के टीवी को चीन जितनी ही कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। चीन में इस टीवी को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ 7,999 चीनी युआन (करीब 91,000 रुपये) मेंउपलब्ध कराया गया है।
0 notes