Tumgik
#कमलेश जाटव
Photo
Tumblr media
जनपद बुलंदशहर के स्याना तहसील की युवा समाज सेविका श्रीमती कमलेश जाटव जी को जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बुलंदशहर मा.श्रीमती नीतू सिंह जी एवं मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा.श्री मदनपाल भारती जी के अनुमोदन प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश मा.श्रीमती कनकलता नन्दवंशी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ मा.श्री मुकेश सिद्धार्थ जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद बुलंदशहर के स्याना तहसील का तहसील उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है।श्रीमती कमलेश जाटव जी को हार्दिक बधाई।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-सचिन सेन ठाकुर प्रदेश सचिव प्रभारी बुलंदशहर जनपद। 2-गौरव कुमार जिलाध्यक्ष। 3-सीमा गौतम जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ। 4-विमलेश सिंह जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ। 5-माला कुमारी जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ। 6-सरिता रानी जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ। 7-नजमा अंसारी तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ स्याना तहसील मिशन सुरक्षा परिषद जनपद बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश। https://www.instagram.com/p/CUabpwjvPeV/?utm_medium=tumblr
0 notes
lokkesari · 3 years
Text
किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस पार्टी
New Post has been published on https://lokkesari.com/utari-congress-party-in-support-of-farmers.html?url=ads.google.com
किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस पार्टी
ऋषिकेश/आज दिनांक 26 सितंबर रविवार को महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय ऋषिकेश में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तय किया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किसानों (अन्नदाता) द्वारा घोषित भारत बंद का महानगर कांग्रेस कमेटी पूर्ण समर्थन करती है।
बैठक में तय किया गया कि ऋषिकेश के समस्त व्यापारी भाइयों एवं व्यापार मंडलों से विनम्र निवेदन किया जाएगा की किसान हितों को देखते हुए कल 27.9.2021 सोमवार को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें साथ-साथ यह भी तय किया गया कि कल प्रातः नगर कांग्रेस यूथ कांग्रेस समस्त अनुषांगिक संगठन किसान कांग्रेस आदि के समस्त कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्र होकर एक जुलूस की शक्ल में ऋषिकेश शहर का भ्रमण करेंगे एवं जो प्रतिष्ठान खुले होंगे उनके स्वामियों से अनुरोध किया जाएगा कि वह अपने प्रतिष्ठान देश के (अन्नदाताओं ) किसानों को अपना समर्थन दें ताकि राष्ट्रहित में जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान हो सके ।।
बैठक में महंत विनय सारस्वत अध्यक्ष सुधीर राय ,कार्यकारी अध्यक्ष सुरवीर सिंह सजवान पूर्व काबीना मंत्री जयेंद्र रमोला एआईसीसी सदस्य, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, कमलेश शर्मा ,मनीष शर्मा नेता सभासद दल,प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्रा अध्यक्ष व्यापार मंडल ऋषिकेश, अफ्रेश पंच भैया, भारत शर्मा, दीपक जाटव, एकांत गोयल, संजय भारद्वाज, दीनदयाल राजभर , कृष्णा खत्री, आशा सिंह चौहान, रामकुमार भदोरिया अध्यक्ष सेवादल, नवीन रमोला महासचिव ओबीसी प्रकोष्ठ, जितेंद्र पाल पार्टी अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,त्रिलोकी नाथ तिवारी, विक्रम भंडारी, बर्फ सिंह पोखरियाल, राजेंद्र जाटव, अमित पाल, राममूर्ति ,पूनम, रजनीकांत, लविश, जसपाल ,शोभा भट्ट, राहुल पांडे, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, बुरहान अली, शाहरुख, देवेंद्र तोमर, आर्यन गिरी, एवं कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा आदि मौजूद थे ।।
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
महंगाई और कुंभ के दौरान हुए कथित घोटाले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया सरकार का पुतला Divya Sandesh
#Divyasandesh
महंगाई और कुंभ के दौरान हुए कथित घोटाले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया सरकार का पुतला
ऋषिकेश। महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को  देश में बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों और कुंभ के दौरान हुए कथित घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। 
इस मौके पर कांग्रेस महासचिव संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश सरकार घोटालों की सरकार है। करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक कुंभ में भी इस सरकार ने घोटाला कर दिया। फर्जी आरटीपीसीआर टेस्ट करवा कर देश में कोरोना वायरस को फैलाने का काम किया है। 
यह खबर भी पढ़ें: एक ऐसा रेस्‍टोरेंट, जहां बिना कोई जानवर काटे सर्व किया जाता है चिकन मीट
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदेश के भाजपा नेता  मदन कौशिक ने भी लाइब्रेरी घोटाला कर दिया। प्रदेश के मंत्री – अधिकारी पैसे की बंदरबांट मे लगे हुए हैं। इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोज देवरानी ,ललित मोहन मिश्रा, रामकुमार भरतोलिया, सुधीर राय ,पार्षद भगवान सिंह पवार ,नंदकिशोर जाटव ,अभिषेक शर्मा, हुकम पोखरियाल ,राजेंद्र जाटव ,कमलेश शर्मा ,अशोक शर्मा, विष्णु कुमार, विक्रम भंडारी ,संजय टंडन ,सचिन ,प्रतीक्षा आदि उपस्थित रहे। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
unitedforum · 4 years
Text
Tumblr media
*मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों के निजीकरण का विरोध शुरू, वल्लभ भवन तक मार्च की तैयारी* 
मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर्स द्वारा बिजली कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ बीजेपी *सांसद माननीय राव उदय प्रताप सिंह जी* के निवास पहुंच उन्हें सौंपा गया ज्ञापन।
*बिजली कर्मचारियों ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय राव उदय प्रताप सिंह जी को ज्ञापन सौंपा*
रायसेन (बरेली) :मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है,बिजली कर्मचारियों ने रविवार को माननीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। माननीय सांसद महोदय के द्वारा विश्वास दिलाया गया है कि बिजली विभाग का निजी करण नहीं होगा।
रायसेन जिला संयोजक ब्रजेंद्र तिवारी जी के मार्गदर्शन में ज्ञापन देने पहुंचे सत्यम शर्मा,अजय शर्मा,लखन शर्मा, अरविंद तिवारी, दुर्गेश दुबे ,राज किशोर पांडे ,सुशील शर्मा, सर्वज्ञ नगरिया, सुमित तिवारी, कमलेश जाटव, रंजीत सिंह बघेल, विनय चौहान, रामबाबू मलैया आदि विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 notes
shaileshg · 4 years
Link
Tumblr media
मप्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है। दो साल के सियासी उतार-चढ़ाव के बाद हुए उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें जीतकर भाजपा 107 से 126 सीटों पर पहुंच गई जो बहुमत के आंकड़े 115 से 11 सीटें ज्यादा है। कांग्रेस को नौ सीटों पर जीत मिली है। उपचुनाव के स्पष्ट जनादेश से साफ है कि जनता ने शिवराज सिंह पर भरोसा दिखाया है।
कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 19 में से 13 लोगों ने जीत दर्ज की। जबकि मंत्री इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया के साथ जसमंत जाटव, रणवीर जाटव, रघुराज कंसाना और मुन्नालाल गोयल हार गए। एक अन्य मंत्री एंदल सिंह कंसाना भी चुनाव हारे। खास बात यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी का असर चंबल-ग्वालियर में ही दिखाई दिया। यहां की 16 सीटों में से सात पर कांग्रेस को जीत मिली। बाकी जगहों पर मुख्यमंत्री शिवराज-सिंधिया की जोड़ी चली। ग्वालियर-चंबल के बाहर की नौ सीटों पर 20 हजार से अधिक वोटों की हार-जीत हुई।
Tumblr media
सिंधिया गुट की इमरती देवी चुनाव हार गईं। हार के बाद वह समर्थक के गले लगकर रो पड़ी। वह तीन बार विधायक रहीं हैं।
सिंधिया के 6 समर्थक हारे, 6 शिवराज समर्थक जीते सिंधिया ने जब पार्टी बदली, 22 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी। इनमें 19 सिंधिया समर्थक थे। तीन को भाजपा ने तोड़ा था। ये तीन थे- एंदल सिंह कंसाना, बिसाहू लाल और हरदीप डंग। सिंधिया गुट के 19 में से 6 हारे। जीते तेरह। शिवराज गुट के 9 में से तीन हारे। जीते छह। 229 की मौजूदा क्षमता में बहुमत के लिए 115 चाहिए। सिंधिया गुट को छोड़ भाजपा अब 107+6=113 हो गई है। उसे 2 की ही जरूरत होगी।
अन्य सात में से एक निर्दलीय और बसपा के दो विधायक भाजपा के पक्ष में हैं। बाकी भी विरोधी तो नहीं ही हैं। फिर भी सरकार सिंधिया गुट के बिना कम्फर्ट में नहीं रहेगी। यही वजह है कि सिंधिया का कद भाजपा में बढ़ गया है। अब अगले विस्तार में सिंधिया को केंद्र में मंत्री पद मिलने की संभावना भी बढ़ गई है। भाजपा सिंधिया के चेहरे का इस्तेमाल अन्य राज्यों में कर सकती है, क्योंकि मप्र में सरकार बनाकर चुनाव जीतने वाला फाॅर्मूला कामयाब हो गया है। इसका पहला असर राजस्थान में हो सकता है।
Tumblr media
कमलनाथ ने हार स्वीकारी, कहा-जनादेश शिरोधार्य उपचुनाव के नतीजों पर कमलनाथ ने कहा- हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने की पूरी कोशिश की। हम विपक्ष में रहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा- मैं सभी जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कमर कस लें। जो सफल नहीं हो पाए, वे हताश न हों, जनता के हित के लिए आपका संघर्ष जारी रहे।
कमलनाथ और दिग्विजय गद्दार: ज्योतिरादित्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव के रिजल्ट के बाद एक बार फिर कमलनाथ और दिग्विजय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- नतीजों ने साबित किया है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गद्दार हैं। दरअसल, भाजपा में शामिल होने के बाद लगातार कांग्रेस नेता उन्हें गद्दार कहते थे।
भाजपा की सबसे छोटी और बड़ी जीत भांडेर सीट पर भाजपा की रक्षा संतराम सिरोनिया ने सबसे छोटी जीत दर्ज की। रक्षा ने महज 161 वोटों से कांग्रेस के फूलसिंह बरैया को हराया। वहीं, सांची में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। प्रभुराम को 1 लाख 15 हजार 511 वोट मिले। उन्होंने 63 हजार 809 वोटों के अंतर से कांग्रेस के मदन लाल चौधरी को हराया।
14 सीटें, ���हां मंत्री थे मैदान में:
सीट किसके बीच था मुकाबला कौन जीता सांवेर तुलसीराम सिलावट (भाजपा) और प्रेमचंद्र गुड्‌डू (कांग्रेस) तुलसीराम सिलावट जीते सुरखी गोविंद सिंह राजपूत (भाजपा) और पारुल साहू (कांग्रेस) गोविंद सिंह राजपूत जीते ग्वालियर प्रद्यु्म्न सिंह तोमर (भाजपा) और सुनील शर्मा (कांग्रेस) प्रद्यु्म्न सिंह तोमर जीते डबरा इमरती देवी (भाजपा) और सुरेश राजे (कांग्रेस) सुरेश राजे जीते बमोरी महेंद्र सिंह सिसौदिया (भाजपा) और कन्हैया लाल (कांग्रेस) महेंद्र सिंह सिसौदिया जीते सुमावली एंदल सिंह कंसाना (भाजपा) और अजब सिंह कुशवाह (कांग्रेस) अजब सिंह कुशवाह जीते दिमनी गिर्राज दंडोतिया (भाजपा) और रविंद्र सिंह तोमर (कांग्रेस) रविंद्र सिंह तोमर जीते बदनावर राजवर्धन सिंह (भाजपा) और कमल पटेल (कांग्रेस) राजवर्धन सिंह जीते सांची प्रभुराम चौधरी (भाजपा) और मदन लाल चौधरी (कांग्रेस) प्रभुराम चौधरी जीते पोहरी सुरेश धाकड़ (भाजपा) और हरिवल्लभ शुक्ला (कांग्रेस) सुरेश धाकड़ जीते अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह (भाजपा) और विश्वनाथ सिंह कुंजाम (कांग्रेस) बिसाहूलाल जीते सुवासरा हरदीप सिंह डंग (भाजपा) और राकेश पाटीदार (कांग्रेस) हरदीप सिंह डंग जीते मुंगावली बृजेंद्र सिंह यादव (भाजपा) और कन्हाई राम लोधी (कांग्रेस) बृजेंद्र सिंह यादव जीते मेहगांव ओपीएस भदौरिया (भाजपा) और हेमंत कटारे (कांग्रेस) ओपीएस भदौरिया जीते
अन्य सीटों के अपडेट्स:
मांधाता से भाजपा के नारायण सिंह पटेल 22129 वोट से चुनाव जीते।
मलहरा से भाजपा के प्रद्युम्न सिंह लोधी जीते। उन्होंने कांग्रेस की रामसिया भारती को 17567 वोट से हराया।
मुरैना से कांग्रेस के राकेश मावई चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के रघुराज सिंह को 5751 वोट से हराया।
गोहद से कांग्रेस के मेवालाल जाटव जीते। उन्होंने भाजपा के रणवीर जाटव को 11899 वोट से हराया।
हाटपिपल्या से भाजपा के मनोज चौधरी जीते। उन्होंने कांग्रेस के राजवीर सिंह बघेल को 13904 वोट से हराया।
जौरा में भाजपा के सूबेदार सिंह जीते। उन्होंने कांग्रेस के पंकज उपाध्याय को 13446 वोट से हराया।
नेपानगर में भाजपा की सुमित्रा देवी कास्डेकर जीतीं। उन्होंने कांग्रेस के रामकिशन पटेल को 26340 वोट से हराया।
करैरा से कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव जीते। उन्हाेंने भाजपा के जसमंत जाटव को 30641 वोट से हराया।
अम्बाह से भाजपा के कमलेश जाटव जीते। उन्होंने कांग्रेस के सत्यप्रकाश शखवार को 13761 वोट से हराया।
ब्यावरा में कांग्रेस के रामचंद्र दांगी जीते। उन्होंने भाजपा के नारायण सिंह पंवार को 12102 वोट से हराया है।
ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के सतीश सिकरवार ने जीत दर्ज कर ली है, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल को 8555 वोट से हराया है।
आगर से कांग्रेस के विपिन वानखेड़े जीते। उन्होंने भाजपा के मनोज ऊंटवाल को 1998 वोट से हराया।
भांडेर से भाजपा की रक्षा राम सिरोनिया जीत गईं हैं। उन्होंने 161 वोट से फूलसिंह बरैया को हराया है।
अशोकनगर से भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी जीते। उन्होंने कांग्रेस की आशा दोहरे को 14630 वोट से हराया।
Tumblr media
यह तस्वीर सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के समय की है।
पढ़ें: भास्कर का मध्य प्रदेश उपचुनाव का एग्जिट पोल
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
Shivraj Singh Chouhan Jyotiraditya Scindia; Madhya Pradesh By Election Result 2020 LIVE Update | MP (Vidhan Sabha) Chunav Parinam Latest News Today; Shivraj Singh Chouhan, Kamal Nath Congress BSP Party
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35fVSEZ via IFTTT
0 notes
headlinehindi · 4 years
Photo
Tumblr media
जिला मुरैना अम्बाह विधानसभा के पोरसा में प्रत्याशी कमलेश जाटव के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन में उपस्थित रहे http://www.headlinehindi.com/politics-hindi-news/%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8/?feed_id=14916&_unique_id=5f9d2f7895f93
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
मप्र: कमलनाथ सरकार गिराने वाले 21 पूर्व बागी विधायक हुए भाजपा में शामिल, भाजपा परिवार का हो रहा विस्तार
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज भोपाल. मध्यप्रदेश में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 21 पूर्व बागी विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सभी नेता पहले राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। फिर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
Tumblr media
इन नेताओं ने जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'हमारे 22 विधायक आज भाजपा में शामिल हो गए। सभी पूर्व विधायकों को भाजपा टिकट देगी।' उन्होंने आ��े कहा कि, 'भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाई। उन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया और सभी नेताओं को सम्मान देने की बात कही।' Jyotiraditya Scindia, BJP: Our 22 MLAs have joined BJP today with the blessings of Party President JP Nadda. All will get tickets. He encouraged us and assured that everyone's honour will be maintained. https://t.co/kgTnmQ90jw pic.twitter.com/nj4zlsmtQH — ANI (@ANI) March 21, 2020 भाजपा परिवार का विस्तार हो रहा केंद्रीय पंचायत राज एवं कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में भाजपा के परिवार का विस्तार हो रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, कैलाश विजयवगीय, सांसद राकेश सिंह और विधायक अरविंद भदौरिया ने अपनी भूमिका का बेहतर ढंग से निर्वहन किया है।'
Tumblr media
  विशेष विमान से दिल्ली लाए गए बता दें इस्तीफा देने के बाद से ही ये सभी पूर्व विधायक बेंगलुरु के रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। इसके बाद शनिवार को इन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया था। इस्तीफा देने वाले इन नेताओं में से 18 सिंधिया समर्थक हैं और चार ने सरकार से नाराज होकर पार्टी छोड़ी। इनमें वरिष्ठ विधायक रहे बिसाहूलाल सिंह ने पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों के नाम रघुराज सिंह कंसाना, कमलेश जाटव, रक्षा सरोनिया, मनोज चौधरी, जजपाल सिंह जज्जी, सुरेश धाकड़, ओपीएस भदौरिया, गिरराज दंडौतिया, जसमंत जटावे, मुन्नालाल गोयल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, रनवीर जाटव, हरदीप सिंह डंग, ब्रजेंद्र सिंह यादव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, ऐदल सिंह कंसाना और बिसाहूलाल सिंह शामिल हैं। ये भी पढ़े... कमलनाथ ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा, बीजेपी बोली- सत्यमेव जयते MP में गिरी कांग्रेस सरकार, CM कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, कहा- सब सच्चाई सामने आएगी कांग्रेस के बागी विधायकों ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- सीएम कमलनाथ घमंड में आ गए, हमें मजबूरी में साथ छोड़ना पड़ा जन्मदिन विशेष: 10 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, 67 की उम्र में की दूसरी शादी, कुछ ऐसा रहा दिग्विजय सिंह का सफर  Read the full article
0 notes
vsplusonline · 5 years
Text
विधानसभा अध्यक्ष करते रहे इंतजार, बागी विधायकों ने लिखा पत्र, कहा- सुरक्षा का है मसला, ऐसे ही स्वीकार करें इस्तीफा
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9/
विधानसभा अध्यक्ष करते रहे इंतजार, बागी विधायकों ने लिखा पत्र, कहा- सुरक्षा का है मसला, ऐसे ही स्वीकार करें इस्तीफा
Tumblr media Tumblr media
इन विधायकों ने सुरक्षा के मद्देनजर स्पीकर के सामने मौजूद होने से इनकार किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को बेंगलुरु में रुके नाराज 16 विधायकों ने लेटर लिखा सुरक्षा के मद्देनजर स्पीकर के सामने मौजूद होने से इनकार किया. इसके साथ ही विधायकों ने स्पीकर से इन सभी का इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया है.
भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी हलचल लगातार जारी रही है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को बेंगलुरु में रुके नाराज 16 विधायकों ने पत्र लिखा है. इस पत्र में इन विधायकों ने सुरक्षा के मद्देनजर स्पीकर के सामने मौजूद होने से इनकार किया. इसके साथ ही विधायकों ने विधानसभा स्पीकर से इन सभी का इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया है. इन विधायकों ने ईमेल के जरिए विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे भेजे हैं. इस बीच एमपी सरकार (MP Government) के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि ये विधायक सीआरपीएफ की सुरक्षा ले सकते हैं. इसपर मध्यप्रदेश सरकार को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इन विधायकों को मध्यप्रदेश पुलिस सुरक्षा देने से पूरी तरह सक्षम है.
जानिए कौन हैं ये विधायक कांग्रेस के इन 16 विधायको में जजपाल सिंह जज्जी, बृजेंद्र सिंह यादव, रणबीर सिंह जाटव, कमलेश जाटव, गिर्राज दण्डोतिया, मनोज चौधरी, ओ.पी.एस. भदौरिया, रक्षा संतराम सरौनिया, सुरेश धाकड़, राज्यवर्धन सिंह प्रेमसिंह, बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग, जसमंत सिंह जाटव, मुन्नालाल गोयल, रघुराज सिंह कंषाना और ऐदल सिंह कंषाना का नाम शामिल है.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस के 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि जैसे आपने 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं वैसे ही हमारे इस्तीफे भी स्वीकार करें। #MadhyaPradeshPoliticalCrisis
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
वहीं, एक अन्य खबर के अनुसार, राज्यपाल लालजी टंडन से विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह राजभवन में मुलाकात की है. इस दौरान सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने फीडबैक दिया. राजनीतिक गतिविधियों के बीच विधानसभा सत्र पर राज्यपाल की नजर लगातार बनी हुई है. बता दें, राज्यपाल टंडन ने कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः एमपी की सियासत: कमलनाथ के मंत्री का दावा- विधायकों पर किया गया है तंत्र-मंत्र
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 15, 2020, 7:44 PM IST
function serchclick() var seacrhbox = document.getElementById("search-box"); if (seacrhbox.style.display === "block") seacrhbox.style.display = "none"; else seacrhbox.style.display = "block";
document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() document.getElementById("search-click").addEventListener("click", serchclick); /* footer brand slider start */ new Glide(document.querySelector('.ftrchnl-in-wrap'), type: 'carousel', perView: 8, ).mount(); ); !function(f,b,e,v,n,t,s)if(f.fbq)return;n=f.fbq=function()n.callMethod? n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments);if(!f._fbq)f._fbq=n; n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0';n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0; t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];s.parentNode.insertBefore(t,s)(window, document,'script','https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js'); fbq('init', '482038382136514'); fbq('track', 'PageView'); Source link
0 notes
indiatv360 · 5 years
Photo
Tumblr media
आबकारी वृत मालवामिल अ कार्यवाही आबकारी वृत मालवामिल अ कार्यवाही कलेक्टर इंदौर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार एव सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान 'ग्रीन सर्कल क्लीन' सर्कल के तहत आज दिनांक 18 दिसंबर 2019 को मालवामिल उप निरीक्षक देवेंद्र शर्मा एवं टीम द्वारा शंकर वर्मा उर्फ़ शंकर कचोरी वाला के अधिपत्यसे 320 पाव प्लेन , मोटरसाइकिल क्रमांक *M P09 SR 9527 * जप्त कर धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया। जप्त मदिरा और प्रयुक्त वहां का मूल्य लगभग 50000 है। उक्त कार्रवाई में आरक्षक कमलेश , बुंदेला , रविकौशल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Another Congress MLA joined BJP, Pradyuman Singh Lodhi won from Congress from Bara Malhara | भाजपा में शामिल होने के 6 घंटे बाद कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बने, कैबिनेट मंत्री का दर्जा रहेगा
New Post has been published on https://jordarnews.in/another-congress-mla-joined-bjp-pradyuman-singh-lodhi-won-from-congress-from-bara-malhara-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%ae/
Another Congress MLA joined BJP, Pradyuman Singh Lodhi won from Congress from Bara Malhara | भाजपा में शामिल होने के 6 घंटे बाद कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बने, कैबिनेट मंत्री का दर्जा रहेगा
इससे पहले मार्च में 22 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी, सभी भाजपा में शामिल हो गए थे
मध्य प्रदेश विधानसभा में इस समय 205 सदस्य हैं, 25 सीटें खाली
दैनिक भास्कर
Jul 12, 2020, 08:24 PM IST
भोपाल. विधायकी छो़ड़ने और भाजपा ज्वाइन करने के छह घंटे बा कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी को नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बना दिया गया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा रहेगा। बता दें कि रविवार को मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा। जब छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भी भाजपा में शामिल हो गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। प्रद्युम्न ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि प्रद्युम्न के इस्तीफे की वजह ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद से उनके करीबियों के निशाने पर लिया गया।
यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के और विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं। ऐसे में उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान बढ़ गया है। इससे पहले मार्च में 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे।
बड़ा मलहरा से जीते थे चुनाव दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव में प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव को हराया था। 2003 में पहली बार उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं, तब वे बड़ा मलहरा सीट से ही विधायक चुनी गईं थीं।
उमा के बंगले पर भी पहुंचे प्रद्युम्न प्रद्युम्न सिंह भाजपा में शामिल होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बंगले पर पहुंचे। यहां बातचीत होने के बाद ��े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले। सीएम ने मिठाई खिलाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। अब उनके मंत्री बनाए जाने के कयास भी लगाए जाने लगे हैं, क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उमा भारती ने बुंदेलखंड और लोधी समाज की अनदेखी के आरोप लगाए थे। इसी को देखते हुए अब उनके मंत्री बनने की संभावना ज्यादा बढ़ गई हैं। 
प्रद्युम्न ने कहा- भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित प्रद्युम्न ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। शिवराज ने विकास किया है। हम चाहते थे कि क्षेत्र में विकास हो। हमारे यहां पलायन होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे। वहीं काम करने में लगे थे।
यह विधायक पहले छोड़ चुके हैं कांग्रेस इमरती देवी, राजवर्धन सिंह, रक्षा सरोनिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओपीएस भदौरिया, रनवीर जाटव, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, रघुराज सिंह कंसाना, गिराज दंडोतिया, मुन्नालाल गोयल, जसमंत, मनोट चौधरी, ऐदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल सिंह, प्रभुराम चौधरी, जजपाल सिंह, सुरेश धाकड़, कमलेश जाटव, तुलसी सिलावट, बृजेंद्र सिंह यादव और हरदीप सिंह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में 23 मार्च को आए थे।
दो सीटें विधायकों के निधन होने से खाली मुरैना जिले की जौरा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का 21 दिसंबर 2019 को निधन हो गया था। इसी साल 30 जनवरी को आगर-मालवा से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का भी बीमारी के कारण निधन हो गया।
20 मार्च को सरकार गिरी, 23 मार्च को शिवराज चौथी बार सीएम बने सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों समेत 22 विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 20 मार्च को कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था और 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिर गई थी। 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
विधानसभा में स्थिति
मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सदस्य हैं। इनमें 22 पहले ही इस्तीफा दे चुके। 2 का निधन हो चुका।
25 सीटें खाली होने से विधानसभा में कुल 205 सदस्य।
कांग्रेस के अब 91 विधायक हैं। 
भाजपा के पास 107 विधायक हैं। 
4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा का विधायक।
Source link
0 notes
lokkesari · 3 years
Text
*महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष (महंत विनय सारस्वत) एवं कार्यकारी अध्यक्ष (सुधीर राय) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत, शुभकामनाएं देने के साथ बांटी मिठाई।*
New Post has been published on https://lokkesari.com/congress-operatives-from-the-newly-appointed-chair-of-the-metropolitan-congress-committee-mahant-vinay-sarsponth-and-executive-chairperson-sudhir-rai-greeted-them-with-a-warm-welcome-and-good-wi.html
*महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष (महंत विनय सारस्वत) एवं कार्यकारी अध्यक्ष (सुधीर राय) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत, शुभकामनाएं देने के साथ बांटी मिठाई।*
ऋषिकेश दिनांक 15 जुलाई 2021_ महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नव मनोनीत अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई एवं अन्य अनुषांगिक संगठनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत एवं सुधीर राय का जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने की। इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा की उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए ऋषिकेश कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया है नवनिर्वाचित अध्यक्ष की आगामी विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश के उम्मीदवार को विधानसभा पहुंचाने की जिम्मेदारी है।
प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि युवा अध्यक्ष के कंधों में जिम्मेदारी डाल कर युवा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया है। प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि इतनी भारी संख्या में उमड़ी भीड़ यह दिखाती है की 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ है और ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी विधानसभा पहुंचेगा। कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा। और यह जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी की इमानदार कार्यकर्ताओं को उन का प्रतिफल मिल सके मेरी पहली प्राथमिकता है। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर ऋषिकेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रत्याशी विधानसभा तक पहुंचाना होगा। स्वागत समारोह के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गौरव चौधरी, मदन मोहन शर्मा, विजय पाल सिंह रावत, विमला रावत, मिन्हाल हाशिम, प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), मोहित नेगी, राफ्टिंग गाइड यूनियन के अध्यक्ष ओपी शर्मा, रोशनी देवी, कमलेश शर्मा, निर्मला,पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह पवार, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, राकेश मियां, देवेंद्र प्रजापति, लल्लन राजभर, सेवा दल के अध्यक्ष रामकुमार भदोरिया, शैलेंद्र बिष्ट, महेश सूद, मनोज पवार, विभास कोटनाला, जितेंद्र पाल, राहुल पांडे, यतेंद्र बिजलवान, नवीन रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, मदन कोठारी, राहुल सेमवाल, भारत शर्मा, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र सिंह रावत, सुभाष ज़ख्मोला सुभाष चंद्रा, दीपक जाटव, शिव प्रसाद भट्ट, मानवेंद्र भंडारी, राधेलाल, विनोद भट्ट, नवीन भट्ट, योगेश उनियाल आदि मौजूद थे।
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Etah news: गर्लफ्रेंड के महंगे खर्चों के लिए लुटेरा बना ढाबा मालिक, गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार Divya Sandesh
#Divyasandesh
Etah news: गर्लफ्रेंड के महंगे खर्चों के लिए लुटेरा बना ढाबा मालिक, गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
अभिषेक पचौरी, एटा एटा में पिछले एक माह से बढ़ रही लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। बोलेरो कार में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने सवारियों को बैठाने के अवैध असलहों कि दम पर सवारियों से क़ीमती समान की लूट कर लेते थे। गैंग के तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन अन्य बदमाश फरार हो गए हैं।
पूरा मामला एटा के जैथरा थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार की रात्रि में अलीगंज रोड पर दरियागंज तिराहे के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कुछ लुटेरे योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सरगना सौरभ यादव सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गैंग का मुखिया एटा मंडी समिति के पास बालाजी ढाबा चलाता है,ढाबे के नज़दीक ही सौरभ यादव की एक प्रेमिका रहती है जिसकी मांगे और शौक पूरे करने के लिए ढाबा मालिक से सरग़ना लुटेरा बना गया।
लोन पर ली थी बुलेरो कार,आधा दर्जन लुटेरे करते थे लूट गैंग के मुखिया सौरभ यादव ने दो महीने पहले ही एचडीएफसी बैंक से दो लाख सत्तर हजार रुपये का डॉउनपेमेंट जमा करके 7 लाख रुपये लोन करा के कमलेश मोटर्स एटा से एक सफेद रंग की बुलेरो कार खरीदी थी। अपने ढाबे पर काम करने वाले एक बेटर अविनाश जाटव,देवेश,रितिक,दीपू,अभिषेक, संदीप सहित 6 लोगों का गैंग बनाया था। हर बार गाड़ी में बदल-बदल कर अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ सवारियों को कार में बैठाकर अवैध हथियारों के दम ���र नगदी,मोबाइल फ़ोन,एटीम कार्ड जैसी चीजों छीन लेते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि इन लुटेरों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है पिछले एक माह से ज़िले में लूट की घटनाएं काफी बढ़ गयी थी। लुटेरों के पास से 20,200 रुपये की नकदी,दो मोबाइल फ़ोन सवारियों से लूटे गए आधार कार्ड मार्कशीट,तीन तमंचों सहित एक कारपेंटर से लूटा हुआ उसका सामान और लूट में इस्तेमाल होने वाली बुलेरो कार को बदमाशों के पास से बरामद किया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं जल्द ही भागे हुए लुटेरों की गिरफ्तारी की जायेगी।
0 notes
oyspa · 4 years
Text
8 की विधायकी तो गई ही मंत्री पद भी नहीं मिला, उपचुनाव जीतने की चुनौती आन पड़ी है !
8 की विधायकी तो गई ही मंत्री पद भी नहीं मिला, उपचुनाव जीतने की चुनौती आन पड़ी है !
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल होने वाले 22 नेताओं में से 14 तो मंत्री बन गए हैं लेकिन आठ ऐसे हैं जिनकी विधायकी तो गई ही मंत्री पद भी नहीं मिला। अब उन पर उपचुनाव जीतने की चुनौती अलग से आन पड़ी है। शिवराज सरकार में सिंधिया के जिन समर्थकों को मंत्री बनने का अवसर नहीं मिला उनमें 2018 में कांग्रेस के टिकट पर अंबाह से चुनाव जीते कमलेश जाटव, अशोक…
View On WordPress
0 notes
24x7politics · 6 years
Link
RT JM_Scindia: मुरैना जिले की अम्बाह विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री कमलेश जाटव जी के समर्थन में #परिवर्तन_रेली में उमड़ा जन सैलाब - ये परिवर्तन की आँधी है, बदलाव होकर रहेगा। #वक़्त_है_बदलाव_का pic.twitter.com/0IfPY1EjwE
— 24x7 Politics (@24x7Politics) November 18, 2018
0 notes
lokkesari · 3 years
Text
*कांग्रेस नेता दीपक जाटव के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर किया ऋषिकेश कोतवाली का घेराव, करी निष्पक्ष जांच की मांग।*
New Post has been published on https://lokkesari.com/congress-leaders-demonstrate-against-the-suit-filed-against-congress-leader-deepak-jatav-besieged-rishikesh-kothali-curry-sought-impartial-scrutiny.html
*कांग्रेस नेता दीपक जाटव के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर किया ऋषिकेश कोतव��ली का घेराव, करी निष्पक्ष जांच की मांग।*
ऋषिकेश दिनांक 6 जुलाई 2021_ नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रेलवे रोड कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित हुई बैठक में कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर दर्ज किये गए झूठे मुकदमें के विरोध में सभी ने एक सुर में इस घटना की निन्दा की तथा बैठक के पश्चात जुलूस के माध्यम से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश कोतवाली पहुंच कर पुलिस प्रशासन से दवाब में आकर मुक़दमें दर्ज करने पर रोष जताया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा की इस हिटलर सरकार में विपक्ष के साथ साथ आम आदमी को बोलने तक कि आज़ादी नहीं है। अगर कोई सरकार की ग़लत नीतियों के विरूद्ध सोशल मीडिया पर कुछ लिख दे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का काम भाजपा की सरकार करती है, जब इनके शासनकाल में जनप्रतिनिधियों के बोलने की आज़ादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा वो कैसे इस जनविरोधी सरकार के विरूद्ध अपनी आवाज उठायेगा और आज अगर कोई सच बोलता है या सच लिखता है तो उस पर मुक़दमा दर्ज करवाने का काम करते हैं जो कि बेहद ही निंदनीय है, हम सरकार के इस दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं और इनके दर्ज किये गये मुक़दमे नहीं डरने वाले जब जब ये ग़लत करेंगे हम खुलकर लिखेंगे और बोलेंगे और यह मुकदमा राजनीतिक द्वेष का बहुत ही घटिया उदाहरण है, हमने पुलिस से माँग की है कि वे पक्षपात करना छोड़ कर निष्पक्ष कार्रवाई करें क्योंकि हमने भी कई बार भाजपा के नेताओं और विधायक के ख़िलाफ़ तहरीर दी हैं परन्तु हमारी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है। हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि वह किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को कमजोर ना समझे हर कार्यकर्ता के पीछे पूरी कांग्रेस खड़ी है और उसकी हर लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस करेगी । प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की खुली तानाशाही और हिटलर शाही है प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है लेकिन हर मोर्चे पर पिछली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसी घटिया कदम उठा रही है ।
कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन प्रदेश सरकार इंसान के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और मैंने जो भी सरकार की नाकामियों व उनके नेताओं द्वारा किये गये कुकृत्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वो तथ्य के साथ किया और मैंने कोई जुर्म नहीं किया मैं इनके मुक़दमों से डरने वाला नहीं और इस मुद्दे पर मैं किसी भी स्तर के भाजपा के नेता के साथ डिबेट करने को तैयार हूँ और साबित कर सकता हूँ कि मैंने जो कहा और लिखा वो एकदम सत्य है । कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत,कमलेश शर्मा,संजय शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरारी, पार्षद मनीष शर्मा,पार्षद राकेश मिया,पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद राधा रमोला, लल्लन राजभर, अशोक शर्मा, नंदकिशोर जाटव,एकांत गोयल, पंकज गुप्ता, ललित सक्सेना,प्रिंस सक्सेना,यश अरोड़ा,गौरव यादव,नीरज चौहान,राहुल पांडेय,राजेंद्र, इमरान सैफी,विक्रम भंडारी,,रोशनी देवी,सीमा पल,रकम पोखरियाल,राम कुमार,राजू गुप्ता,पुनंजय राजभर,शारूख, राजेंद्र,हर्ष शर्मा,सोनू पांडेय,अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी,जीतेंद्र पाल पाठी,हरिओम यादव, मट्ठू यादव,प्रदीप भट्ट, पूजा, सोनिया शर्मा, राज कदम आदी उपस्थित थे ।
0 notes
vsplusonline · 5 years
Text
भोपाल: शिवराज के घर सिंधिया ने खाया रात का खाना, डिनर टेबल पर सियासत की चर्चा
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%af/
भोपाल: शिवराज के घर सिंधिया ने खाया रात का खाना, डिनर टेबल पर सियासत की चर्चा
Tumblr media
शिवराज के घर में ज्योतिरादित्य का डिनर
नरेंद्र सिंह तोमर भी साथ रहे मौजूद
आज राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे सिंधिया
बीजेपी में नए-नए शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में गुरुवार को मध्य प्रदेश बीजेपी ने पलक पांवड़े बिछा दिए. भोपाल हवाई अड्डे से लेकर बीजेपी दफ्तर तक के लगभग 20 किलोमीटर के रास्ते में सिंधिया का नायक की तरह स्वागत हुआ. बीजेपी ने सिंधिया को ये जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वे पार्टी के कितने महत्वपूर्ण हैं.
दिन भर की थकान के बाद रात को ज्योतिरादित्य सिंधिया डिनर के लिए उनके यहां पहुंचे, जो कभी एमपी की राजनीति में उनके प्रतिद्वंदी हुआ करते थे.
डिनर टेबल शिवराज और ज्योतिरादित्य
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से विशेष विमान से लेकर भोपाल पहुंचे थे. यहां भी वे उनके साथ बने रहे. शिवराज सिंह चौहान के डिनर टेबल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने बड़ी आत्मीयता से मेहमानों की आवभगत की और उन्हें भरपेट भोजन करवाया.
ज्योतिरादित्य ने छूए शिवराज के पैर
डिनर से पहले रात को जब ज्योतिरादि���्य सिंधिया शिवराज के घर पहुंचे तो मामा ने गेट पर ही फूलों के साथ बीजेपी के नए सदस्य का स्वागत किया. वहीं ज्योतिरादित्य ने भी शिवराज के पैर छूकर उनके आशीर्वाद लिए.
पढ़ें- स्वागत भाषण में ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘विभीषण’ बता बैठे शिवराज
आज ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर से बीजेपी दफ्तर जाने वाले हैं. यहां से वो राज्यसभा के लिए नामांकन भरने विधानसभा जाएंगे. जिस तरह से गुरुवार को भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया. उसे देखते हुए आज उनका नामांकन भी भव्य होने वाला है.
राज्यपाल से मिलेंगे कमलनाथ
इस बीच एमपी में चल रहे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल लालजी टंडन होली की छुट्टी मनाकर गुरुवार की रात को भोपाल लौट आए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे.
मंत्रियों को बर्खास्त करने पर ले सकते हैं फैसला
आईएएनएस के मुताबिक अबतक राज्य के 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इनमें से 19 विधायक बेंगलुरु में हैं. वहीं राज्य सरकार ने बेंगलुरु गए छह मंत्रियों को बर्खास्त करने की सिफाारिश राज्यपाल से की है. राज्यपाल इस सिफारिश पर फैसला कर सकते हैं.
पढ़ें- भोपाल में गरजे ज्योतिरादित्य, कहा- सिंधिया परिवार को ललकार कर कांग्रेस ने गलती की
राज्य सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसौदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा विधायक हरदीप सिंह डंग, जसपाल सिंह जज्जी, राजवर्धन सिंह, ओपीएस भदौरिया, मुन्ना लाल गोयल, रघुराज सिंह कंसाना, कमलेश जाटव, बृजेंद्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़, गिरराज दंडौतिया, रक्षा संतराम सिरौनिया, रणवीर जाटव, जसवंत जाटव ने भी अपने इस्तीफे दिए हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(o=e.fbq=function()o.callMethod?o.callMethod.apply(o,arguments):o.queue.push(arguments),e._fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes