Tumgik
#कुछ भी नहीं फोन 1 डिस्काउंट ऑफर
mwsnewshindi · 2 years
Text
जबड़ा छोड़ने का सौदा! नथिंग फोन 1 की फ्लिपकार्ट पर कीमत में 33,999 रुपये से 6,500 रुपये तक की भारी कटौती; ऑफ़र जांचें
जबड़ा छोड़ने का सौदा! नथिंग फोन 1 की फ्लिपकार्ट पर कीमत में 33,999 रुपये से 6,500 रुपये तक की भारी कटौती; ऑफ़र जांचें
नई दिल्ली: बहुचर्चित नथिंग फोन (1) की कीमत में गिरावट आई है। ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट पर इस पर 1,500 रुपये का वन टाइम डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। स्मार्टफोन, जिसकी शुरुआती कीमत 33,999 रुपये थी, फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 27,499 रुपये में बिक रहा है। यदि आप कुछ भी नहीं फोन (1) प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां एक बेहतर ऑफर पा सकते हैं। जैसा कि पहले ही उल्लेख किया गया था, नथिंग फोन (1) के 8GB + 128GB…
View On WordPress
0 notes
wizelywizeup · 2 years
Text
क्या आपको मालूम थे मासिक बिलों पर पैसा बचाने के यह अनोखे तरीके
पैसों की बचत की जब भी बात आती है तो सबसे ज्यादा कठिन होता है अपने दैनिक या मासिक बिलों से कुछ बचा पाना। अब यह खर्चे ऐसे होते हैं जो जीवन जीने के लिए जरूरी हैं, इनमें आखिर हम कैसे कटौती करें? दूध दही या राशन, बिजली बिल यहां बचत करने के चक्कर में कई लोग खुद को कंजूस समझने लगते हैं। और उनका ऐसा सोचना गलत भी नहीं है। पर कुछेक छोटी छोटी बाते हैं जिनको ध्यान में रखकर हम जरूर कुछ ना कुछ तो बचा ही सकते हैं।
Earn rewards up to Rs 25 lakhs every Wednesday with Wizely! Download Wizely
तो देर किस बात की है, आइयें जानते हैं कि आप अपने मंथली बिलों पर किस तरह से बचत कर सकते हैं और यकीन मानिए यह बातें आपको और कहीं एक ही जगह पर मिलना बहुत मुश्किल है।  
मासिक बिलों पर पैसे बचाने के लिए सरप्राइसिंग हैक्स (Surprising Hacks To Save Money On Monthly Bills)
1. डिस्कांउट लेना ना भूलें
राशन की दुकान हो, बिग बाजार, रिलायंस मार्ट या पास की मदर डेयरी से आप सामान लें, शॉपिंग आप चाहे जहां से भी करें हमेशा पूछना ना भूलें कि क्या इसपर कोई डिस्काउंट है या नहीं? याद रखिएं कि हर चीज पर आपको कुछ ना कुछ पैसों की बचत हो सकती है। एमआरपी का मतलब अधिकतम खुदरा मूल्य है, अमूमन स्टोर्स और दुकान पर सामान कम कीमत में आता है जिसमें कुछ मार्जिन दुकानदार का होता है जिसे वह डिस्काउंट की तरह आपको दे सकता है।
2. मासिक यातायात पर पैसा बचाएं
अगर आपकी खुद की गाड़ी है तो मंथली पेट्रोल या डीजल पर पैसों की बचत के लिए आप कार्ड पॉइंट्स या कैशबैक इस्तेमाल कीजिएं। कैबस बुक करते हुए भी अगर कोई कूपन इस्तेमाल कर सकते हैं तो कीजिए। और सबसे जरूरी अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं तो कीजिएं, यह पैसा भी बचाएगा और पर्यावरण भी।
3. खर्चों को मोनिटर करने के लिए ऐप का प्रयोग
क्या आपको लगता है कि आप स्मॉक या बियर या ऑनलाइन फूड में ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं जो आपके मंथली ग्रोसरी बिल को बढ़ा देता है? अगर हां तो आपको जरूरत है एक ऑनलाइन मोबाइल एक्सपेंस मॉनिटर की जो आपके खर्चों का ध्यान रखेगा। यहां आप लिमिट सेट कर सकते हैं जिससे अगर पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हों तो आप उन्हें सेव कर सकें।
Invest in Digital Gold with as low as Rs 10 with Wizely! Download Wizely
4. पहले उधारी चुकाएं, फिर खर्च करें
अपनी ईमआई और क्रेडिट कार्ड्स के बिल को भूलकर भी देर से जमा ना करें। इन बिलों को समय पर भुगतान करें ताकि सिबिल स्कोर सही रहे और आपको अतिरिक्त पेनेल्टी ना देनी पड़े।
5. बिजली की बचत
अक्सर हम घर के काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं की ऐसे उपकरणों जिनकी उस समय कोई आवश्यकता नहीं है और वे चालू हैं उन्हें बंद करना भूल जाते हैं , जैसे दिन में लाइट ऑन छोड़ देना ,खली कमरे का पंखा ऑन रह जाना, या मोबाइल में व्यस्त होते हुए टीवी को ऑन छोड़ देना अदि। आप इन छोटी -छोटी बातों का ध्यान रखके अपने बिजली बिल में काफी हद तक कमी कर सकते हैं।
इसलिए ऐसा कोई भी बिजली से चलने वाला उपकरण जिस की उस समय कोई वश्यकता नहीं है उसे तुरंत बंद कर दें। इसी के साथ साथ अगर घर में पुराने बल्ब लगे हुए हैं जो की अधिक बिजली कंज्यूम करते है तो उनकी जगह नए प्रकार के काम बिजली कंज्यूम करने वाले एलईडी बल्ब लगा सकते हैं।
Read more: Why Can’t I Stop Wasting Money on Unnecessary Subscriptions
6. पानी का बिल
कुछ लोग पानी की बहुत बर्बादी करते जिसे किसी भी लिहाज से सही नहीं ठहराया जा सकता , जहाँ एक तरफ वे जरुरत से ज्यादा पानी इस्तेमाल करते हैं वहीँ दूसरी तरफ वे अपने पैसों का भी नुक्सान कर रहे होते हैं , जैसे जो काम एक बाल्टी पानी से भी हो सकता है वहां नल का इस्तेमाल करना और पानी न इस्तेमाल करते वक़्त भी नल खुला छोड़ देना एक बड़ी गलतियां है जिस पर अधिकतर लोग ध्यान ही नहीं देते।
इसलिए गाडी धोते वक़्त हमेशा बाल्टी का इस्तेमाल करें न की सीधे नल का , इसी तरह अन्य काम करते वक़्त भी जब पानी की जरुरत हो तभी नल खोलें और जरुरत न होने पर तुरंत नल बंद करें। इन छोटी- छोटी बातों को अपना कर भी आप अपने पानी के बिल में से काफी पैसे बचा सकते हैं।
Earn rewards up to Rs 25 lakhs every Wednesday with Wizely! Download Wizely
7. टेलीफोन का बिल
वैसे तो आजकल सभी के पास प्रीपेड अनलिमिटेड कनेक्शन वाले फोन होते हैं। इसमें भी आप सही स्कीम को चुनकर पैसे बचा सकते हैं। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो ही हाईऐंड वाले ट्रैरिफ प्लान लें। अगर पोस्टपेड कनेक्शन है तो अपनी कॉलिंग के साथ बिल का ख्याल रखें।
8. क्रेडिट कार्ड बिल
क्रेडिट कार्ड एक ऐसा साधन हैं जो कई बार हम से गैर जरूरी खरीदारी करवा ही देता है। इसके दो कारण हैं पहला:
स्पेशल ऑफर स्कीम (Special Offer) यह एक ऐसा शब्द है जो किसी को भी आसानी से लालच में डाल देता हैं अब चाहे वह वस्तु हमारे लिए गैरजरूरी ही क्यों न हो , इसलिए खरीदारी करते वक़्त इस बाद का विशेष ध्यान रखें की सिर्फ आवश्यक वास्तु की खरीदारी करें।
दूसरा कारण – हम खरीदारी के ऑफर के चक्कर में यह सोचते हैं की यह ऑफर कहीं निकल न जाये और वैसे भी कौन सा हमें अभी भुगतान (Pay ) करना है इसलिए गैरजरूरी वास्तु भी बिना ज्यादा सोचे खरीद लेते हैं चाहे बाद में उसका उपयोग हो या न हो , इसलिए क्रेडिट कार्ड से पाय करते वक़्त  यह जरूर याद रखें की अंत में इसका पैसा भी आपकी जेब से ही जाना हैं।
Invest in Digital Gold with as low as Rs 10 with Wizely! Download Wizely
9. कैशबैक ऑफर (Cashback Offer)
आप अपने बिल का सीधे भुगतान (Pay) करने की वजाय किसी एप्लीकेशन या (portal )के माध्यम से भुगतान करें जिसमे कोई कैशबैक ऑफर चल रहा हो , इससे आप कम ही सही मगर कुछ पैसा तो जरूर बचा सकतें हैं।
इसी क्रम में हम अपने सेव किए गए रुपयों को कहीं ना कहीं इन्वेस्ट कर देते हैं जिससे हमें हमारे पैसों के साथ साथ कुछ रिटर्न भी प्राप्त हो सके और हम अपने लक्ष्य की ओर आगे से बढ़ सकें ।
आप छोटी-छोटी सेविंग करके एक बड़े लक्ष्य की और आगे बढ़ सकतें हैं जैसे की अगर आप दिन के मात्र ₹30 भी सेव कर सकते हैं जो कि आप आसानी से कर सकते हैं जैसे कि बाहर चाय ना पीकर या सिगरेट ना पीकर। इस प्रकार आप 1 महीने के ₹1,000 सेव कर सकते हैं। अगर यह ₹1,000 आप SIP के माध्यम से हर महीने निवेश करते हैं तो लगभग 30 वर्ष में यह पैसे 60 लाख बन जायेंगे। मेरी राय में यह राशि आपको मनी सेविंग करने के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है।
दूसरी जरुरी बात की हमने हमेशा यह महसूस किया होगा की हमारी आय एक एक बड़ा हिस्सा सिर्फ हमारे मासिक बिलों के भुगतान में ही चला जाता है।
अगर हम गौर करें तो पाएंगे की हमरे मासिक बिलों में कुछ खर्च ऐसे भी होते हैं जिन्हे हम काम करके अपने बिल में कमी ला सकते थे और अपने बिल से ही कुछ पैसे अधिक बचा सकते थे। इन उपायों को अपना कर आप अपने मासिक बिल में से अच्छा खासा पैसा बचा कर सेविंग कर सकते हैं।
Earn rewards everyday on the Wizely app! Download now: Download Wizely
(Check out ‘Learn & Grow with Wizely‘ ‘to read and learn all about personal finance and financial planning.)
https://wizely.in/wizeup/save-money-on-bills-hacks-in-hindi/
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Flipkart announces its annual sale 'The Big Billion Days'; Sale will start on Amazon and Snapdeal as well, know about big discounts and great offers available in all categories? | फ्लिपकार्ट की वार्षिक सेल 'द बिग बिलियन डेज' 16 अक्टूबर से; इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80 तो टीवी पर 75% तक छूट मिलेगी, जानिए सभी कैटेगरी में मिलने वाली बड़ी छूट के बारे में ?
New Post has been published on https://jordarnews.in/flipkart-announces-its-annual-sale-the-big-billion-days-sale-will-start-on-amazon-and-snapdeal-as-well-know-about-big-discounts-and-great-offers-available-in-all-categories-%e0%a4%ab%e0%a5%8d/
Flipkart announces its annual sale 'The Big Billion Days'; Sale will start on Amazon and Snapdeal as well, know about big discounts and great offers available in all categories? | फ्लिपकार्ट की वार्षिक सेल 'द बिग बिलियन डेज' 16 अक्टूबर से; इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80 तो टीवी पर 75% तक छूट मिलेगी, जानिए सभी कैटेगरी में मिलने वाली बड़ी छूट के बारे में ?
Hindi News
Business
Flipkart Announces Its Annual Sale ‘The Big Billion Days’; Sale Will Start On Amazon And Snapdeal As Well, Know About Big Discounts And Great Offers Available In All Categories?
नई दिल्ली16 मिनट पहले
कॉपी लिंक
फ्लिपकार्ट की यह सबसे बड़ी सेल मानी जाती है, इसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होल अप्लाएंस और फैशन समेत लगभग सभी कैटेगरी में बड़ी छूट और बेहतरीन डील्स मिलते हैं।
‘द बिग बिलियन डेज’ सेल 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगी
स्नैपडील की फेस्टिव सेल्स ‘कम में दम’ थीम पर रहेगी केन्द्रित
अमेजन अगले सप्ताह करेगी सेल की घोषणा
त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में देश के ई-कॉमर्स दिग्गज ने अपनी कमर कस ली है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की वार्षिक सेल ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। शनिवार को सेल की घोषणा के साथ कंपनी ने कुछ डील्स और ऑफर्स से भी पर्दा उठा दिया है। बता दें कि फ्लिपकार्ट की यह सबसे बड़ी सेल मानी जाती है, इसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होल अप्लाएंस और फैशन समेत लगभग सभी कैटेगरी में बड़ी छूट और बेहतरीन डील्स मिलते हैं।
छह दिन चलेगा यह सेल
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छह दिन के इस आयोजन के दौरान हम मौजूदा और नए ग्राहकों को अधिक से अधिक प्रोडक्ट्स पेश करेंगे। उन्हें इन प्रोडक्ड्स पर बेहतर डिस्काउंट मिल सकेगा। इसके अलावा इस आयोजन के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) तथा अन्य विक्रेताओं को भी वृद्धि का अवसर म��लेगा।
बिग बिलियन डेज सेल में दी जाने वाली छूट –
द बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान कंपनी SBI बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का डिस्काउंट देगी।
पेटीएम के साथ ही साझेदारी की गई है, जिसके तहत ग्राहकों को एश्योर्ड कैशबैक मिलेगा।
ग्राहकों को डेबिट कार्ड ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा और साथ ही कई बड़े बैंकों के कार्ड के ज़रिए बिना ब्याज़ की किश्तों के विकल्प भी दिए जाएंगे।
फ्लिपकार्ट पे लेटर विकल्प के जरिए आप सेल के दौरान शॉपिंग कर उसका भुगतान बाद में भी कर सकेंगे।
सैमसंग के फोन पर स्पेशल ऑफर
फ्लिपकार्ट के इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन पर खास ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक सैमसंग स्मार्टफोन को 70 प्रतिशत कीमत का भुगतान कर खरीद सकता है और 1 साल बाद स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन के लिए एक्सचेंज कर सकता है। यदि वह स्मार्टफोन को एक्सचेंज नहीं करना चाहता, तो वह बचे हुए 30 प्रतिशत का उस समय भुगतान कर सकता है। एक्सचेंज के लिए इस बार ग्राहकों को कई नए विकल्प मिलने जा रहे हैं। सेल के दौरान ग्राहक अपने फीचर फोन को स्मार्टफोन के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।
स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट-
सेल के दौरान Poco M2 Pro पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपए में बेचा जाता है और इस सेल में इसे 12,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Infinix Hot 9 Pro को 10,499 रुपए के बजाय 1,000 रुपए की छूट के साथ 9,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
Realme C12 भी 1,000 रुपए की छूट के साथ 7,999 रुपए में बेचा जाएगा।
LG G8X डुअल स्क्रीन फोन को कंपनी ने 19,990 रुपए में लिस्ट किया है, जो अकसर 54,990 रुपए का बेचा जाता है। यह पूरे 35,000 रुपये की छूट है।
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर मिलने वाली छूट
इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दिए जाने का दावा है।
हेडफोन्स और स्पीकर्स पर भी 80 प्रतिशत तक की छूट दिए जाने का दावा किया गया है।
टीवी और होल अप्लाएंजेस पर सेल के दौरान 75 प्रतिशत तक की छूट दिए जाने का दावा है।
कंपनी फैशन, टॉयज, फर्नीचर समेत और भी कई कैटेगरी में छूट की पेशकश करेगी।
हर सेल की तरह इस सेल में भी रश हावर्स, क्रेजी डील्स और महा प्राइस ड्रॉप कैटेगरी मौजूद होंगी।
फ्लिपकार्ट का कहना है कि बेस्ट सेलिंग लैपटॉप्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। टॉप 20 ट्रिमर 299 रुपए से शुरू होंगे।
अमेजन और स्नैपडील पर भी फेस्टिव सेल
फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंद्वी कंपनी अमेजन.इन द्वारा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की तारीख अगले सप्ताह घोषित किए जाने की उम्मीद है। वहीं, ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील अपनी पहले सेल का आयोजन अक्टूबर के मध्य में नवरात्रि के दौरान करेगी। इसके अलावा कंपनी दो अन्य सेल का आयोजन अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में करेगी। ई-कॉमर्स कंपनियों के सालाना कारोबार का एक बड़ा हिस्सा त्योहारी सीजन के दौरान आता है। इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों ऑर्डरों में बढ़ोतरी के प्रबंधन को उल्लेखनीय निवेश करती हैं। दशहरा से दिवाली तक ये कंपनियां कई बार सेल का आयोजन करती हैं।
क्या कहा स्नैपडील ने –
इस साल त्योहारी सीजन के दौरान स्नैपडील ने 75000 से ज्यादा नए सेलर्स को अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा कंपनी ने इस साल अपने प्लेटफॉर्म पर 5000 मैन्युफैक्चरर और सेलर्स को जोड़ा है। स्नैपडील का कहना है कि इस साल वह ग्राहकों को बेहतर कीमतों पर प्रॉडक्ट की पेशकश किए जाने पर फोकस करेगी।
कम होगी कीमतें
कीमतें पिछले साल से कम होंगी। किचन वेयर, किचन अपलायंसेज, होम फर्निशिंग, होम इंप्रूवमेंट प्रॉडक्ट्स, फैशन अपैरल जैसे साड़ी, कुर्ती, सूट व किड्स वियर, घड़ी व वॉलेट जैसी फैशन एक्सेसरीज आदि कैटेगरी के आइटम्स को सेल के दौरान डिस्काउंटेड दाम पर बेचा जाएगा। कंपनी की इस साल की दिवाली सेल्स ‘कम में दम’ थीम पर केन्द्रित होंगी। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए खरीद पर अतिरिक्त छूट भी मिलेगी/
Source link
0 notes
dsrajawat · 6 years
Text
भारत में अभी अपने पैर जमाने के लिए Realme ने अपने छोटे से समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। अभी तक यह ब्रांड अपने स्मार्टफोनों के द्वारा मार्किट में सभी को आकर्षित किया है जिसका प्रमुख कारण है कंपनी द्वारा काफी किफायती कीमत पर उम्मीद से बेहतर स्पेसिफिकेशन प्रदान करना। (Realme C1 Vs Redmi 6A comparison Read in English)
लेकिन एंट्री-लेवल सेगमेंट में जब बात आती है तो यहाँ पर कहानी थोडा अलग हो जाती है क्योकि सभी विकल्प काफी कड़ा मुकाबला पेश करते है। हाल ही में Realme C1 को एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रूप में लांच किया गया है जो सीधे रूप से शाओमी के काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi 5A के अपग्रेड Redmi 6A को सीढ़ी टक्कर देता है।
Reaalme C1 उसी कीमत में पेश किया गया है जिस कीमत में Redmi 6A उपलब्ध है। क्या Redmi 6A सही रूप से अपग्रेड कहा जा सकता है? इसी सवाल का जवाब लेने के लिए शुरू करते है Realme C1 और Redmi 6A स्मार्��फोनों की तुलना:
Realme C1 बनाम Redmi 6A : स्पेसिफिकेशन
मॉडल Realme C1 Redmi 6A डिस्प्ले 6.2-इंच HD+ IPS 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो 5.45-इंच HD+ IPS डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450 मीडियाटेक हेलिओ A22 रैम 2GB 2GB इंटरनल स्टोरेज 16GB 16GB/32GB सॉफ्टवेयर Color OS 5.1 MIUI 9.6 रियर कैमरा 13MP+2MP (f/2.2 / f/2.4) 13MP, f/2.2 अपर्चर फ्रंट कैमरा 5MP (f/2.2) 5MP (f/2.2) माप और वजन 156.2 x 75.6 x 8.2mm; 168ग्राम 147.5 x 71.5 x 8.3 mm; 145 ग्राम बैटरी 4,230mAh 3,000mAh कनेक्टिविटी Wi-Fi, GPS,ब्लूटूथ, USB 2.0, 3G/4G,DSDV WiFi, ब्लूटूथ, GPS, USB 2.0, ड्यूल सिम, 4G, VoLTE, कीमत 6,999 रुपए 5,999 रुपए / 6,999 रुपए
Realme C1 बनाम Redmi 6A: डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी
शाओमी अपनी बजट श्रेणी में पेश किये गये स्मार्टफोनों के डिजाईन पर कुछ ख़ास ध्यान नहीं देता है और यही Redmi 6A के मामले में भी ऐसा ही है। लगभग 3 साल से इस्तेमाल किये जा रहे पैटर्न पर ही शाओमी ने यहाँ ट्रिपल-लेयर वाला बैक पैनल दिया है। सामने की तरफ पर्याप्त बेज़ेल भी देखने को मिलते है और लाउडस्पीकर को भी पीछे बैक पैनल पर नीचे की तरफ जगह दी गयी है जिस कारण टेबल पर रखने पर फ़ोन की आवाज काफी प्रभावित होती है।
Realme C1 में आपको मॉडर्न डिजाईन को ध्यान में रखा गया है। सामने की तरफ नौच डिस्प्ले, 2.5D कर्व डिस्प्ले, और पीछे की तरफ ग्लास-फिनिश वाला बैक-पैनल मिलता है जो इसको नौचवाला सबसे किफायती स्मार्टफोन बनाता है।
Realme 2 डिजाईन के मामले में काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है। यहाँ पर आपको Ocean Blue और Deep Black रंग विकल्प दिए है और बैक पैनल पर डायमंड कट पैटर्न की वजह से आपको काफी काफी आकर्षक 3D इफ़ेक्ट प्राप्त होता है।
इसके अलावा Realme C1 में बॉक्स के साथ एक ट्रांसपेरेंट बैक-कवर भी दिया गया है जो एक किफायती फोन के रूप में यूजर को काफी पसंद आ सकता है।
Realme C1 बनाम Redmi 6A: डिस्प्ले
Realme C1 डिस्प्ले के हिसाब से भी Redmi 6A से बेहतर साबित होता है. शाओमी के इस फोन में सामने की तरफ 5.45-इंच HD+ (1440×720 पिक्सेल) डिस्प्ले 18:9 रेश्यो के साथ मिलती है। यहाँ 72.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन नहीं दी गयी है जिस कारण आपको यहाँ पर एकाच्ची क्वालिटी के टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
दूसरी तरफ Realme C1 में आपको 6.2-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है ताकि 88.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्राप्त हो सके। Realme ने मुकाबले को देखते हुए कहा कोई समझौता ना करते हुए आपको नौच डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दी है।
कलर-रिप्रोडक्शन और क्वालिटी के मामले में Realme C1 की डिस्प्ले Redmi 6A की तुलना में बेहतर और चमकदार कलर, ज्यादा अच्छा कंट्रास्ट और अच्छी डायनामिक रेंज देती है।
Realme C1 बनाम Redmi 6A: प्रदर्शन
जहाँ तक प्रदर्शन की बात है, Rdmi 6A में आपको एंट्री लेवल MediaTek Helio A22 (MT6762) चिपसेट दी गयी है। यह Cortex-A53 कोर पर आधारित होने के साथ 12nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बनी हुई है।
Realme C1 में आपको किफायती स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दी गयी है जो इसको सबसे किफायती SD 450 युक्त स्मार्टफोन बनाती है। ओक्टा-कोर SD450 चिपसेट यहाँ पर साफ़ तौर पर दोनों चिपसेटो में से अधिक विश्वसनीय और ज्यादा सक्षम है।
जब हम दोनों स्मार्टफोनों के 2GB/16GB वरिएन्त की तुलना करते है तो स्नैपड्रैगन युक्त C1 यहाँ एप्लीकेशन को ओपन करने और मल्टी टास्किंग में बेहतर साबित होता है। दोनों ही फ़ोनों में आपको हाई-एंड गेमिंग का अनुभव ज्यादा ख़ास प्राप्त नहीं होगा लेकिन नार्मल गेमिंग एक्सपीरियंस अच्छा है।
Realme C1 बनाम Redmi 6A: कैमरा
जब भी नया स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो कैमरा परफॉरमेंस अभी भी यूजर के लिए सबसे प्रमुख बिंदु बना हुआ है। जहाँ तक बात है इन बजट स्मार्टफोनों की तो Realme C1 में आपको 13MP + 2MP (डेप्थ सेंसर)का ड्यूल रियर कैमरा कॉम्बिनेशन दिया गया है। दूसरी तरफ Redmi 6A में आपको सिर्फ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।
कैमरा सैंपल को देखते है अंतर साफ़-साफ़ पता चलता है। डे-लाइट में Realme C1 द्वारा ली गयी इमेज में ज्यादा डिटेल्स मिलती है। कैमरा काफी तेज़ी से फोकस करता है और जटिल लाइटिंग में भी आपको काफी अच्छी मीटरिंग मिलती है।
Redmi 6A भी संतोषजनक इमेज आउटपुट मिल जाता है लेकिन यहाँ पर रियर कैमरा में पोर्ट्रेट मोड तथा 2X ज़ूम का सपोर्ट नहीं है जो इसको Realme C1 से पीछे रखता है। सामने की तरफ दोनों ही फ़ोनों में आपको 5MP का सेंसर मिलता है लेकिन Redmi 6A द्वारा ली गयी सेल्फी थोडा सा अप्राकृतिक लगती है।
कैमरा सैंपल
Realme C1 कैमरा सैंपल
Xiaomi Redmi 6A कैमरा सैंपल
Realme C1 बनाम Redmi 6A: सॉफ्टवेयर और फेस अनलॉक
अब बात करते है सॉफ्टवेयर की। Realme C1 में आपको Color OS तथा Redmi 6A में MIUI 9.6 मिलता है। दोनो ही कस्टम स्किन एंड्राइड ओरियो आधारित है और फीचर के मामले में भी काफी कुछ एकसमान है। Redmi 6A में आपको काफी प्री-इन्सटाल्ड मिलती है जिसमे द्वारा आपको बीच-बीच में ऐड देखने पड़ते है जो थोडा परेशानी वाला काम है।
दोनों ही फ़ोनों में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा नहीं दी गयी है तो दोनों डिवाइस फेस-अनलॉक पर निर्भर करती है। हमारे अनुभव के आधार पर फेस अनलॉक दोनों ही फ़ोनों में समान रूप से तेज़ है।
Ralme C1 बनाम Redmi 6A: बैटरी, कनेक्टिविटी, और लाउडस्पीकर
Realme C1 में आपको 4,320mAh की बैटरी दी गयी है जो Redmi 6A की तुलना में 1230mAh ज्यादा है। अपनी AI पॉवर मास्टर की खासियत के साथ Realme C1 आपको लगभग 1 दिन का बैकअप देने में सक्षम है। और दूसरी तरफ Redmi 6A में आपको उतने ही इस्तेमाल पर सिर्फ 11 घंटे का बैकअप मिलता है। ख़ैर, दोनों ही फ़ोनों में आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।
शाओमी Redmi 6A कनेक्टिविटी के मामले में भी पीछे ही रह जाता है। यहाँ पर आपको ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE सपोर्ट नहीं मिलता है जो इंडिया में आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
Realme C1 में नीचे की तरफ लाउडस्पीकर दिया गया है जो काफी तेज़ और साफ़ है। जबकि Redmi 6A में आउटपुट तो काफी अच्छा है लेकिन स्पीकर को पीछे की तरफ जगह देना हमको पसंद नहीं आया।
Realme C1 बनाम Redmi 6A: निष्कर्ष
Redmi 5A पिछले साल लांच किया गया था और काफी लोकप्रिय भी साबित हुआ तथा लेकिन Redmi 6A को काफी बेहतर टक्कर मिल रही है जबकि Realme C1 ने तो स्तर को बढ़ा दिया है। Redmi 6A कोई खराब स्मार्टफोन नहीं है लेकिन Realme C1 से तुलना करने पर कहानी कुछ और ही प्राप्त होती है।
अगर आप यह पद रहे है तो आपने यही निष्कर्ष निकाला होगा की Realme C1 एक अच्छा विकल्प है जो काफी बेहतर साबित होता है। बिल्ड क्वालिटी, डिजाईन , कैमरा सेटअप और परफॉरमेंस को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की Realme C1 7000 रुपए से कम कीमत का सबसे आकर्षक स्मार्टफोन है।
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो 11 अक्टूबर को Realme C1 की पहली सेल शुरू होगी। बिग-बिलियन डे सेल के तहत आपको एक्स्ट्रा 10% डिस्काउंट भी HDFC कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगा। शुरूआती ऑफर के रूप में नो-कास्ट EMI और प्रोटेक्शन प्लान की सुविधा भी दी गयी है।
क्यों खरीदे Realme C1 ?
आकर्षक डिजाईन
बेहतर डिस्प्ले
दमदार प्रदर्शन
ज्यादा बैटरी बैकअप
ड्यूल-सिम ड्यूल VoLTE सपोर्ट
क्यों खरीदे Redmi 6A?
32GB स्टोरेज विकल्प
लाइट एंड कॉम्पैक्ट
        .
                  Realme C1 बनाम Redmi 6A: कौन साबित होता है 7000 रुपए कीमत म���ं बेहतर स्मार्टफोन भारत में अभी अपने पैर जमाने के लिए Realme ने अपने छोटे से समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। अभी तक यह ब्रांड अपने स्मार्टफोनों के द्वारा मार्किट में सभी को आकर्षित किया है जिसका प्रमुख कारण है कंपनी द्वारा काफी किफायती कीमत पर उम्मीद से बेहतर स्पेसिफिकेशन प्रदान करना। (Realme C1 Vs Redmi 6A comparison…
0 notes