Tumgik
#कैलेण्डर
ragbuveer · 4 months
Text
*🚩🏵️ॐगं गणपतये नमः 🏵️🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (षष्ठी तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-29-मई-2024
वार:--------बुधवार
तिथी :---06षष्ठी:-13:40
पक्ष:------कृष्णपक्ष
माह:-------ज्येष्ठ
नक्षत्र:-----श्रवण:-08:38
योग:-------ऐन्द्र:-23:33
करण:---वणिज:-13:40
चन्द्रमा:---मकर 20:06/कुम्भ
सूर्योदय:-----05:50
सूर्यास्त:------19:21
दिशा शूल------उत्तर
निवारण उपाय:---गुड का सेवन
ऋतु :-----ग्रीष्म ऋतु
गुलीक काल:---10:56से 12:36
राहू काल:---12:36से14:16
अभीजित---------नहीं है
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:---कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
लाभ:-05:50से07:30तक
अमृत:-07:30से09:10तक
शुभ:-10:50से12:30तक
चंचल:-16:00से 17:40तक
लाभ:-17:40से 19:21तक
🌓चोघङिया रात🌗
शुभ:-20:36से21:56तक
अमृत :-21:56से23:16तक
चंचल :-23:16से00:36तक
लाभ :-03:16से04:36तक
🙏आज के विशेष योग 🙏
वर्ष का 51वा दिन, भद्रा 13:40 से 24:43, पचंक प्रारंभ 20:06, कुमारयोग समाप्त 08:38, वज्रमुसलयोग 08:38 से सूर्योदय, रवियोग प्रारंभ 08:38, राजयोग 13:40 से सूर्योदय, धनिष्ठा नवकारम्भ 08:38से
🙏👉वास्तु टिप्स👈🙏
पुराने कैलेण्डर को कचरे में ना फेके।
सुविचार
जिसे जीना आता है वो किसी सुख सुविधा के बिना भी खुश मिलेगा जिसे जीना नही आता वह सुख सुविधा के होते हुए भी दुखी मिलेगा👍
सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
☀️ मेष राशि :- आज आप कोई भी बात बहुत सोच-समझ कर ही कहें। अपनों से कोई उम्मीद न रखें। अपनी तरफ से पूरी विनम्रता से पेश आएं। आज होने वाली कोई खास बातचीत आपके भविष्य को भी प्रभावित न करे अतः अपने मन की बात पर पूरा भरोसा करें। आज इसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा।
☀️ वृष राशि :- आज शांति से दिन बिताएं और आने वाले समय की प्लानिंग करें। आपके द्वारा रखी गई योजना पूरी हो सकती है। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। संतान की प्रगति होगी। बहुत से काम पूरे हो जाएंगे।
☀️ मिथुन राशि :- आज अपनी जिम्मेदारियों से ज्यादा काम खुद पर न डालें। हर भावनात्मक स्थिति में खुद को संयम में रखें। बड़े और अनुभवी लोगों से अच्छी सलाह भी आपको मिल सकती है। बिजनेस में कर्मचारियों पर ज्यादा ध्यान दें।
☀️ कर्क राशि :- आज अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं। किसी बड़ी बात को लेकर टेंशन खत्म हो सकती है। दोस्तों और संबंधियों के बारे में विचार करेंगे। किसी तनावपूर्ण स्थिति को संभालने और शांत करने की कोशिश करें।
☀️ सिंह राशि :- आज नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग टारगेट बनायें आप जल्दी सफल हो सकते हैं। आप छोटे-मोटे विषयों पर भी काफी गहराई से विचार करेंगे। धैर्य रखें और पूरी बात समझकर ही कोई फैसला करें।
☀️ कन्या राशि :- आज लगभग बहुत सी रुकावटें खत्म हो सकती हैं। काम समय पर कर लें. नौकरी और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा हो सकता है। आज आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। धैर्य से काम करेंगे तो सफलता मिलने के योग हैं।
☀️ तुला राशि :- आज मीठा बोलकर आप अपने काम करवा लेंगे। कैरियर के लिये नई नौकरी की कोशिश करनी होगी। आप कुछ खास फैसले भी ले सकते हैं। इस सिलसिले में काफी मंथन और बातचीत से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल सकता है।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज आप किसी खास नतीजे पर पहुंच सकते हैं। आपके लिए धन लाभ योग के साथ दिन ठीक है। मूल्यवान धातुओं से फायदा हो सकता है। प्रतिष्ठित लोगों से मेल-जोल बढ़ सकता है।
☀️ धनु राशि :- आज आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। शांत रहें, समझौते का मन बनाकर चलें। परिवारिक सुख सन्तोष के साथ अच्छा तालमेल के साथ नई वस्तु या कार खरीदने का विचार हो सकता है।
☀️ मकर राशि :- आज जाने-अनजाने में आपसे ऐसा कोई काम हो सकता है जिससे आपकी इज्जत के दो सितारे बढ़ जाएंगे। कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं। आप जो नया काम करना चाहते हैं, वह शुरू हो सकता है। असुविधाओं का समाधान के साथ जमीन-मकान के योग हैं।
☀️ कुंभ राशि :- आज धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। एकाग्रता के साथ काम करने वाले कुछ लोग आपसे अपनी खास बातें भी शेयर कर सकते हैं। सितारे आपके काम पूरे करवा सकते हैं। बिजनेस में परेशानियां खत्म होने के योग हैं। आपकी पहचान का दायरा बढ़ सकता है और आप हिम्मत से काम कर सकेंगे।
☀️ मीन राशि :- आज आपमें जरूरत से ज्यादा काम करने की ऊर्जा रहेगी। महत्वपूर्ण लोगों से अचानक और सही समय पर मुलाकात हो सकती है। दिन सकारात्मक तरीके से बिताएं। मौके पर ही फौरन कोई फैसला करने के पहले ठीक से विचार कर लें।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
roh230 · 7 months
Link
0 notes
astrovastukosh · 8 months
Text
Tumblr media
*🌞~ आज दिनांक - 13 फरवरी 2024 का वैदिक हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - माघ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:41 तक तत्पश्चात पंचमी*
*⛅नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात रेवती*
*⛅योग - साध्य सुबह 11:05 तक तत्पश्चात शुभ*
*⛅राहु काल - दोपहर 03:44 से 05:09 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:14*
*⛅सूर्यास्त - 06:34*
*⛅दिशा शूल - उत्तर*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:32 से 06:23 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 से 01:19 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - श्री गणेश जयन्ती, विनायक चतुर्थी , वरद चतुर्थी, मंगलवारी चतुर्थी, विष्णुपदी-कुम्भ संक्रांति*
*⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔸विनायक चतुर्थी : 13 फरवरी🔸*
*🔹हिन्दु कैलेण्डर में प्रत्येक चन्द्र मास में दो चतुर्थी होती है । हिन्दु धर्मग्रन्थों के अनुसार चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की तिथि है । अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं ।*
*🔹विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है । भगवान से अपनी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के आशीर्वाद को वरद कहते हैं । जो श्रद्धालु विनायक चतुर्थी का उपवास करते हैं भगवान गणेश उसे ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं । ज्ञान और धैर्य दो ऐसे नैतिक गुण है जिसका महत्व सदियों से मनुष्य को ज्ञात है । जिस मनुष्य के पास यह गुण हैं वह जीवन में काफी उन्नति करता है और मनवान्छित फल प्राप्त करता है ।*
*🔸गणेश जयन्ती :13 फरवरी🔸*
*🔹भगवन श्री गणेश के अवतरण-दिवस को गणेश जयन्ती के रूप में मनाया जाता है। हिन्दु पञ्चाङ्ग के अनुसार, गणेश जयन्ती माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है ।*
*🔸माघ शुक्ल गणेश जयंती को मुख्यतः महाराष्ट्र व कोंकण के तटीय क्षेत्रों में मनाया जाता है ।*
*🌹मंगलवारी चतुर्थी - 13 फरवरी 24🌹*
*🔸पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 02-41 तक*
*🌹इस दिन अगर कोई जप, दान, ध्यान, संयम करता है तो वह दस लाख गुना प्रभावशाली होता है, ऐसा वेदव्यास जी ने कहा है ।*
*🔹विष्णुपदी-कुम्भ संक्रांति : 13 फरवरी 24*🔹
*🌹 पुण्यकाल : सुबह 09-51 से दोपहर 03-54 तक*
*🌹 विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है । (पद्म पुराण)*
*🌹 वसंत पंचमी :14 फरवरी 🌹*
*🌹 13 फरवरी दोपहर 02:41 से 14 फरवरी दोपहर 12:09 तक ।*
*🔹विशेष :- उदया तिथि के अनुसार सरस्वती पूजा 14 फरवरी बुधवार के दिन होगी ।*
*🌹 माघ मास शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि माँ सरस्वती का प्रागट्य दिवस है । सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक हैं , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगायें । सफेद पुष्पों से पूजन करें और जिन विद्यार्थियों ने सारस्वत्य मंत्र लिया है वे तो खास जीभ तालू पर लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप इस दिन करें तो वे प्रतिभासम्पन्न आसानी से हो जायेंगे ।*
*🌹 वसंत पंचमी सरस्वती माँ का आविर्भाव का दिवस है । जो भी पढ़ते हों और शास्त्र आदि या जो भी ग्रन्थ, उनका आदर-सत्कार-पूजन करो । और भ्रूमध्य में सूर्यदेव का ध्यान करो । जिससे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ोगे ।*
*सनातन उत्थान समिति से जुड़े*
🚩Join us for any kind of information related to astrology, Vastu, and numerology. 🚩👇 👉Whatsapp Link
https://chat.whatsapp.com/BsWPoSt9qSj7KwBvo9zWID
☎️👇
9837376839
0 notes
realtimesmedia · 8 months
Text
यूपीएससी जैसा वार्षिक कै��ेण्डर जारी करेगा सीजीपीएससी
हर ब्लॉक में होंगे परीक्षा केन्द्र, सीजीपीएससी ने सभी विभागों से रिक्त पदों की मांगी जानकारी रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) अपनी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने जा रहा है। सीजीपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी करने के साथ ही राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prakhar-pravakta · 8 months
Text
वैश्य महासम्मेलन म.प्र द्वारा प्रकाशित नव वर्ष के 12 पेज का कलरफुल कैलेण्डर म.प्र. के उपमुख्यमंत्री को भेंट किया
सतना। प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन म.प्र द्वारा प्रकाशित नव वर्ष के 12 पेज का कलरफुल कैलेण्डर म.प्र. के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को भेंट किया इस कलेंडर में महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ साथ पूरे म.प्र. के सभी जिलों सभी 428 तहसीलों के पदाधिकारियों के मोबाइल न. अंकित किये गए है आप घर बैठे पूरे प्रदेश से संपर्क कर सकते है।इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल प्रदेश…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 1 year
Text
राजीव एकेडमी में बी.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के नए सत्र का शुभारम्भ ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बताईं प्रबंधन की बारीकियां
Tumblr media
राजीव एकेडमी में बी.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के नए सत्र का शुभारम्भ ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बताईं प्रबंधन की बारीकियां
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में बुधवार को बी.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रबंधन क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराने के साथ नए सत्र का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि विश्वेन्द्र सिंह (मार्केटिंग आफीसर-पंजाब नेशनल बैंक-सम्भल) ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया। बी.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राजीव एकेडमी व्यावसायिक शिक्षा का प्रतिष्ठित संस्थान है जहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। नवप्रवेशितों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शानदार प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है। जिससे आगे चलकर वह कारपोरेट जगत में अपने स्वर्णिम सपनों को साकार करते हैं। श्री सिंह ने बताया कि उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षण के साथ यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों का देश-विदेश की जानी-मानी प्रतिष्ठित कम्पनियों में जॉब प्लेसमेंट होता है जिससे उनके करिअर में चार चाँद लग जाते हैं। उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं से कठिन परिश्रम करने तथा सुयोग्य प्राध्यापकों से अपने व्यक्तित्व में पर्याप्त स्किल विकसित करने के टिप्स सीखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कम्पनियां उन्हीं उम्मीदवारों को चुनना पसंद करती हैं, जिनके पास स्किल्स हो, जो अपने काम की समझ रखते हों और काम को जल्दी से कर सकते हों। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहते हुए अध्ययन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि राजीव एकेडमी की गुणवत्तायुक्त शिक्षा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को नई दिशा देती है। डॉ. सक्सेना ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को बताया कि संस्थान के अनुभवी प्राध्यापक थ्योरेटिकल के साथ-साथ प्रैक्टिकल जानकारी भी देते हैं। राजीव एकेडमी का यही प्रयास रहता है कि छात्र-छात्राओं को वही सिखाया जाए जो उन्हें इंडस्ट्रीज में जाकर करना है। संस्थान में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि छात्र-छात्राओं को कोर्स के बाद अच्छी जगह प्लेसमेंट भी मिल सके। अंत में बी.बी.ए. विभागाध्यक्ष ने कैलेण्डर वर्ष में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
sharpbharat · 2 years
Text
Jamshedpur sikh samaj- नानकशाही कैलेण्डर अनुसार सिखों ने मनाया नया साल, चैत गोबिंद अराधिए होवे अनंद घणा, शब्द-कीर्तन से गूंजते रहे गुरुद्वारे, साकची और टेल्को गुरुद्वारे में विशेष आयोजन
जमशेदपुर: नानकशाही कैलेंडर अनुसार नया साल और चैत महीने की संग्रांद पर जमशेदपुर के अधिकतर गुरुद्वारे शब्द-कीर्तन गायन से गूंजते रहे. साकची गुरुद्वारा व टेल्को गुरुद्वारा साहिब में इस अवसर पर दीवान सजाये गये.साकची गुरुद्वारा में आयोजित दीवान सर्वप्रथम दो दिन पहले रखे गए अखण्ड पाठ की समाप्ति के भोग उपरांत कीर्तन दरबार की शुरुआत हुई जिसमें सबसे पहले सुखमणि साहिब कीर्तन जत्थे ने कीर्तन गायन किया, इसके…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
ashokgehlotofficial · 2 years
Text
मुख्यमंत्री निवास पर 94.3 माय एफएम द्वारा आयोजित ‘रंगरेज’ सीजन-9 चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों से मुलाकात की। विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों के चित्रों को शामिल कर तैयार किए गए कैलेण्डर का विमोचन भी किया। इस दौरान 94.3 माय एफएम के स्टेशन हैड श्री प्रियंक बुरावड़, आरजे कार्तिक, आरजे छवि तथा आरजे ईशान सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 94.3 माय एफएम द्वारा अक्टूबर-नवंबर माह में ‘रंगरेज’ सीजन-9 चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में जयपुर के कक्षा 2 से 8 के करीब 25 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इन प्रतिभागियों में से 12 बच्चों का विजेता के तौर पर चयन किया गया है।
Tumblr media Tumblr media
0 notes
loktantraudghosh · 2 years
Text
संभागायुक्त डॉ. शर्मा को मध्यप्रदेश वित्त सेवा संघ द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर भेट..
निलेश जैन इंदौर मध्य प्रदेश वित्त सेवा संघ द्वारा अभिनव पहल करते हुए नववर्ष 2023 के कैलेण्डर प्रकाशित कराएं गए है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को उक्त कैलेण्डर भेंट कर वितरण का कार्य का प्रारंभ किया गया है। वित्त सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह चौहान ने राज्यपाल जी को उक्त कैलेण्डतर भेट किया। इसी तारतम्य में आज संभागीय अध्यक्ष एवं अपर संचालक श्री अखिल कुमार वर्मा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष…
View On WordPress
0 notes
ashok-kumars-world · 2 years
Text
आप सभी को कैलेण्डर वर्ष की मुबारक हो..
instagram
1 note · View note
roh230 · 7 months
Link
0 notes
prabudhajanata · 2 years
Link
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन के नववर्ष के कैलेण्डर का किया विमोचन
0 notes
netgharblog · 2 years
Text
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) या राखी का महत्त्व , रक्षा बंधन या राखी कब और कैसे मनाया जाता है , रक्षा बंधन या राखी पर निबंध , रक्षा बंधन शायरी
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) या राखी का महत्त्व , रक्षा बंधन या राखी कब और कैसे मनाया जाता है , रक्षा बंधन या राखी पर निबंध , रक्षा बंधन शायरी
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक माना जाता है | यह हिन्दुओं और जैनों द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है | जो हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार श्रावण मास ( सावन ) के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है लेकिन अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार यह आम तौर पर अगस्त महीने में आता है | इस दिन सभी बहनें उपवास ( Fasting ) में रहकर अपने भाइयों के मस्तक पर तिलक करके कलाई पर रेशम की डोरी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prakhar-pravakta · 9 months
Text
नव बर्ष बैश्य महासम्मेलन के कैलेण्डर से सभी बन्धुओं में बढ़ता है, समरसता : हरिओम गुप्ता ने किया विमोचन
सतना। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा नव वर्ष 2024 के कलेंडर का विमोचन आज गुरुवार को गायत्री मंदिर प्रांगण उचेहरा में वैश्य बंधुओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के संयोजक ऊँचेहरा तहसील अध्यक्ष ध्रुव ताम्रकार ,ने अध्यक्षता की जवकि आयोजन के मुख्य अतिथि हरि ओम गुप्ता रीवा संभाग प्रभारी एवं प्रादेश महामंत्री, रहे, विशिष्ट अतिथि वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी लखन लाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
teznews · 2 years
Text
मौनिया महोत्सव शासकीय कैलेण्डर में शामिल कर धूमधाम से मनाया जाएगा
मौनिया महोत्सव शासकीय कैलेण्डर में शामिल कर धूमधाम से मनाया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मौनिया महोत्सव बुंदेलखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करता है। यह महोत्सव हमें आनंद और उल्लास के साथ जीवन जीने का संदेश देता है। मौनिया महोत्सव को शासकीय कैलेण्डर में शामिल कर धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान छतरपुर जिले की तहसील बिजावर के जानकी निवास मंदिर परिसर में मौनिया नृत्य समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बिजावर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bihar-teacher · 2 years
Text
बिहार शिक्षा विभाग: देखें शिक्षकों के अवकाश के सम्बन्ध में सारी जानकारी! जानें अवकाश के प्रकार और अवध��!
बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए कई प्रकार के अवकाश को नियमावली में दर्शाया है, इस नियमावली के तहत गठित संवर्ग के शिक्षकों को निम्न अवकाश देय होगा। (i) आकस्मिक अवकाश :- एक कैलेण्डर वर्ष में 16 (सोलह दिनों का आकस्मिक अवकाश देय होगा। यह अवकाश (अन्य अवकाश सहित) एक साथ 10 (दस) दिनों से अधिक के लिए नहीं दिया जा सकेगा। (ii) विशेष अवकाश :- महिला शिक्षिकाओं को, प्रत्येक माह में दो दिनों का विशेष अवकाश, अनुमान्य ��ोगा। (iii) मातृत्व अवकाश :- महिला शिक्षक को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश देय होगा । मातृत्व अवकाश का लाभ मात्र पहले दो संतानों के लिए ही होगा। (iv) पितृत्व अवकाश :- पुरुष शिक्षक को 15 दिनों का पितृत्व अवकाश देय होगा। पितृत्व अवकाश का लाभ मात्र पहले दो संतानों के लिए ही होगा। (v) चिकित्सा अवकाश :- एक कैलेण्डर वर्ष में 20 (बीस) दिनों का चिकित्सा अवकाश चिकित्सा प्रमाण-पत्र के आधार पर अनुमान्य होगा। पूरी सेवा अवधि में कुल 120 दिनों तक ही चिकित्सा अवकाश संचित होगा। किसी भी एक कैलेण्डर वर्ष में यह अवकाश 90 दिनों के लिए ही एक साथ लिया जा सकेगा। इसे आकस्मिक अवकाश के साथ पूर्व या पश्चात् जोड़ा जा सकेगा। (vi) अर्जित अवकाश :- शिक्षकों को प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरान्त प्रत्येक वर्ष में ग्यारह (11) दिनों की छुट्टी अर्जित करते हुए अधिकत्तम 120 दिनों तक संचित होगा। सेवानृित्ति के उपरांत संचित अर्जितावकाश के विरुद्ध कोई भुगतान देय नहीं होगा। (vii) अध्ययन अवकाश :- शिक्षक को उनकी सेवा अवधि में अधिकतम तीन वर्ष के अवैतनिक अध्ययन अवकाश अनुमान्य होगा। इस अवकाश की अवधि को सेवा में नहीं माना जाएगा। विभागीय पत्र इसे भी पढ़ें >>> दिवाली से पहले हुआ छुट्टी में संशोधन! कर्मचरियों को मिलेगी राहत! अवकाश के चलते इतने दिनों तक बंद रहेगा कार्यालय! पत्र जारी Read the full article
0 notes