Tumgik
#गौरी घोषणा
dainiksamachar · 3 months
Text
भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत बंगाल की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया, देखें बीजेपी की लिस्ट
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। बीजेपी ने शनिवार को पहले चरण के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। वहीं बंगाल से भी 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। भोजपुरी स्टार की बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया गया है। वहीं निसिथ प्रमाणिक को भी मौका दिया गया है। आइए अब एक नजर डालते हैं बंगाल के पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची पर।बंगाल में किसको कहां से टिकटकूचबिहार लोकसभा सीट- निसिथ प्रामाणिकअलीपुरदुआ लोकसभा सीट- मनोज तिग्गाबेलूरघाट लोकसभा सीट- सुकांत मजूमदारमालदा उत्तर लोकसभा सीट- खगेल मुर्मू मालदा दक्षिण लोकसभा सीट- श्रीरूपा मित्रा चौधरीबहरामपुर लोकसभा सीट- निर्मल कुमार साहामुर्शिदाबाद लोकसभा सीट- गौरी शंकर घोषराणाघाट लोकसभा सीट- जगन्नाथ सरकारबनगांव लोकसभा सीट- शांतनु टैगोरजॉयनगर लोकसभा सीट- डॉ अशोक कंडारीजादवपुर लोकसभा सीट- अनिर्बान गांगुलीहावड़ा लोकसभा सीट- रथिन चक्रवर्तीहुगली लोकसभा सीट- लॉकेट चटर्जीकांथी लोकसभा सीट- सौमेंदु अधिकारीघाटल लोकसभा सीट- हिरण्मय चट्टोपाध्यायपुरुलिया लोकसभा सीट- ज्योतिर्मय सिंह महतोबांकुरा लोकसभा सीट- सुभाष सरकारबिष्णुपुर लोकसभा सीट- सौमित्र खानआसनसोल लोकसभा सीट- पवन सिंहबोलपुर लोकसभा सीट- प्रिया साहाबीजेपी उम्मीदवारों की सूचीपिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को लेकर अटकलें चल रही थीं। कौन कहां से खड़ा हो सकते है, या पिछले चुनाव में जीतने वालों में से कितनों को टिकट मिलेगा, कौन से नए चेहरे उम्मीदवार होंगे, ये सब चल रहा था। इसी बीच दोपहर में अचानक सूत्रों से पता चला कि बीजेपी आज शाम पहले दौर के उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है। तब से स्वाभाविक रूप से सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सूची कौन बनाएगा। वहीं शाम को बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार दो दिनों तक राज्य में कार्यक्रम था। उन्होंने आरामबाग और कृष्णानगर में सरकारी कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा की। वहां से उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला। प्रधानमंत्री के राज्य दौरे के बाद स्वाभाविक तौर पर बीजेपी खेमे में अतिरिक्त ऑक्सीजन आ गई है। अब जबकि बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया। कई राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि उम्मीदवारों की सूची की घोषणा के साथ ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम उलटी गिनती शुरू कर दी है। http://dlvr.it/T3WYfL
0 notes
airnews-arngbad · 8 months
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad
Date – 22 September 2023
Time 18.10 to 18.20
Language Marathi
आकाशवाणी औरंगाबाद
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक – २२ सप्टेंबर २०२३ सायंकाळी ६.१०
****
नारी शक्ती वंदन अधिनियम ही नव्या लोकशाही बांधिलकीची घोषणा-पंतप्रधानांचं प्रतिपादन.
शेतकऱ्यांना प्रत्येकी २५ हजार रुपये मदत करावी-विरोधी पक्षनेते विजय वडेट्टीवार यांची मागणी.
ज्येष्ठा गौरी पूजनाचा सण सर्वत्र उत्साह आणि श्रद्धापूर्वक साजरा.
आणि
मोहाली इथल्या पहिल्या एकदिवसीय क्रिकेट सामन्यात ऑस्ट्रेलियाचं भारतासमोर २७७ धावांचं लक्ष्य.
****
‘नारी शक्ती वंदन अधिनियम अर्थात महिला आरक्षण विधेयक’ हा कोणताही सामान्य कायदा नसून, नव्या भारताच्या, नव्या लोकशाही बांधिलकीची घोषणा असल्याचं प्रतिपादन, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी केलं आहे. आज नवी दिल्लीतील भाजप मुख्यालयात नारी शक्ती वंदन-अभिनंदन कार्यक्रमाला संबोधित करताना ते बोलत होते. हे ऐतिहासिक विधेयक पूर्ण उत्साहात मंजूर केल्याबद्दल त्यांनी दोन्ही सभागृहांचे, सर्व राजकीय पक्षांचे आणि खासदारांचे आभार मानले.
****
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी येत्या रविवारी आकाशवाणीवरून प्रसारित होणाऱ्या ‘मन की बात’ या कार्यक्रमातून श्रोत्यांशी संवाद साधणार आहेत. या मासिक कार्यक्रमाचा हा १०५ वा भाग असून आकाशवाणी आणि दूरदर्शनच्या सर्व वाहिन्यावरून हा कार्यक्रम प्रसारीत होईल. आकाशवाणीचं संकेतस्थळ तसंच न्यूज ऑन एआयआर या मोबाईल ॲपवरून हा कार्यक्रम ऐकता येईल.
****
भारतातले वैद्यकीय पदवीधर आता अमेरिका, कॅनडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूझीलंड आणि इतर देशांमध्ये पदव्युत्तर शिक्षण तसंच वैद्यकीय व्यवसाय करू शकणार आहेत. भारताच्या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोगाला पुढच्या दहा वर्षांसाठी जागतिक वैद्यकीय शिक्षण महासंघ - वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेडिकल एज्यूकेशन डब्ल्यू एफ एम ईची मान्यता मिळाली आहे. यामुळे देशभरातल्या सर्व ७०६ वैद्यकीय महाविद्यालयांना डब्ल्यू एफ एम ईची मान्यता लागू झाली आहे. पुढच्या दहा वर्षांत देशभरात स्थापन होणाऱ्या वैद्यकीय महाविद्यालयांना देखील ही मान्यता मिळणार आहे.
****
मौलाना आझाद आर्थिक विकास महामंडळाच्या भाग भांडवलात वाढ करून ते एक हजार कोटी रुपयांपर्यंत नेण्यात येईल, असं उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी सांगितलं आहे. ते मंत्रालयात या संदर्भातल्या बैठकीत बोलत होते. ���हामंडळाचं भाग भांडवल सध्या ७०० कोटी रुपये आहे. शासनाने महामंडळाला तीस कोटी रुपयांची कर्ज हमी दिलेली आहे, त्यातही वाढ करुन ती टप्प्या-टप्प्याने पाचशे कोटी रुपयांपर्यंत नेण्यात येईल, असंही उपमुख्यमंत्री पवार यांनी सांगितलं. महाज्योती, सारथी, बार्टी यासारख्या संस्थांसंदर्भात मुख्य सचिवांच्या अध्यक्षतेखालील समितीच्या शिफारशी मौलाना आझाद आर्थिक विकास महामंडळालाही लागू करण्याचा आणि न्यायालयाचा कोणताही अडसर नसलेल्या पाच टक्के शैक्षणिक आरक्षणाच्या अंमलबजावणीबाबत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्याशी चर्चा करुन निर्णय घेतला जाईल, असं पवार यांनी सांगितलं.
****
शेतकऱ्यांना पीकविम्याच्या नुकसान भरपाईसह प्रत्येकी २५ हजार रुपये मदत करण्याची मागणी विधान सभेतले विरोधी पक्षनेते विजय वडेट्टीवार यांनी केली आहे. ते आज छत्रपती संभाजीनगर इथं पत्रकार परिषदेत बोलत होते. कृषीमंत्र्याच्या बीड जिल्ह्यात शेतकऱ्यांची अवस्था अत्यंत बिकट असून, कोणत्याही विषयावर सरकार गंभीर नसल्याची टीका वडेट्टीवार यांनी केली.
****
बीड जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांना १०० टक्के पीक विमा अग्रीम मंजूर करून रक्कम तातडीने शेतकऱ्यांच्या खात्यावर जमा करावी, अशी मागणी आमदार संदीप क्षीरसागर यांनी केली आहे. आमदार क्षीरसागर यांनी मुख्यमंत्र्यांना याबाबत एक पत्र पाठवलं आहे. जिल्हाभरात पावसाच्या अनियमिततेमुळे ६० टक्क्यांपेक्षा अधिक नुकसान झालं असल्याने, सर्व शेतकरी बांधवांना धीर देण्यासाठी आर्थिक मदत करणं आवश्यक असल्याचं, या पत्रात म्हटलं आहे.
****
गणेशोत्सवाच्या पर्वात ज्येष्ठा गौरी पूजनाचा सोहळा आज घरोघरी साजरा केला जात आहे. काल विराजमान झालेल्या ज्येष्ठा कनिष्ठा गौरींची मनोभावे पूजा करून, त्यांना आणि त्यांच्या बाळांना आज षड्‌रस भोजनासह फराळाच्या विविध पदार्थांचा नैवेद्य दाखवण्यात आला. अनेक घरांमध्ये सध्या सायंकाळच्या सुमारास हा पूजन सोहळा सुरू आहे. उद्या या गौरींचं विसर्जन होणार आहे.
****
धाराशिव शहरातील एकता फाउंडेशन गणेशोत्सव मंडळांने यंदा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग अर्थात पर्जन्य जलपुनर्भरण करणारा देखावा तयार केला आहे. धाराशिव जिल्ह्यात दर दोन-तीन वर्षांनी उद्भवणारा दुष्काळ आणि पाणीटंचाईसारख्या समस्येच्या पार्श्वभूमीवर नागरिकांनी जलपुनर्भरणाला प्राधान्य द्यावं हा संदेश या देखाव्यातून मंडळाने दिल्याचं, मंडळाचे अध्यक्ष राजसिंह राजेनिंबाळकर यांनी सांगितलं. ते म्हणाले....
आपण पाहत आहोत की, गेल्या काही महिन्यापासून पाऊस काळ हा अत्यंत कमी पडलेला आहे. त्याच्यामुळे पाण्याची बचत ही कशी होईल व प्रत्येक पाण्याच्या थेंबाचं संकलन कशा प्रकारे होईल यासाठी आम्ही रेन हार्वेस्टींग या देखाव्याद्वारे सर्व जनतेला आवाहन करत आहोत की, आपण रेन हार्वेस्टिंगचे प्रोजेक्ट आपल्या प्रत्येक घरावर राबवावेत, प्रत्येक पाण्याचा थेंब हा आपण वापरावा.
बीड शहरातल्या बीड चा राजा न्यू गणेश मित्र मंडळाने यंदा उत्तराखंड इथल्या केदारनाथ मंदिराचा देखावा साकारला आहे. सुमारे १० हजार चौरसफूट जागेवर उभारलेल्या या भव्य देखाव्याचं उद्या सायंकाळी उद्‌घाटन होणार आहे. 
****
मोहाली इथं सुरू असलेल्या पहिल्या एकदिवसीय क्रिकेट सामन्यात ऑस्ट्रेलियाने भारतासमोर विजयासाठी २७७ धावांचं लक्ष्य ठेवलं आहे. भारताने नाणेफेक जिंकून क्षेत्ररक्षण स्वीकारत ऑस्ट्रेलियाला फलंदाजीसाठी पाचारण केलं,  ऑस्ट्रेलियाने ५० षटकांत दहा बाद २७६ धावा केल्या. भारताच्या मोहम्मद शमीने सर्वाधिक पाच बळी घेतले.
****
चीनमध्ये सुरू असलेल्या होंगझाऊ आशियाई क्रीडा स्पर्धेत साथियान ज्ञानसेकरन, अचंता शरथ कमल आणि हरमीत देसाई यांच्या भारतीय पुरुष टेबल टेनिस संघानं आज येमेनचा ३-० ने सहज पराभव केला. या स्पर्धेत आज भारतीय महिला टेबल टेनिस संघाचा सामना सिंगापूरच्या संघाशी होणार आहे.
****
सर्बियाच्या बेलग्रेड इथं सुरु असलेल्या जागतिक स्पर्धेत भारताची युवा पहेलवान अंतिम पंघालनं ५३ किलो वजनी गटात कांस्यपदक पटकावलं आहे. या कामगिरीद्वारे तिनं भारतासाठी २०२४ पॅरिस ऑलिंपिकसाठीची पात्रताही मिळवली आहे.
****
पुढील महिन्यात उझबेकिस्तानमध्ये होणाऱ्या, अॅक्रोबॅटिक जिम्नॅस्टिक्स एशियन स्पर्धेसाठी, भारताच्या संघात, एकूण ४६ जिम्नॅस्ट सहभागी होणार आहेत. ही स्पर्धा उझबेकिस्तानची राजधानी ताश्कंद इथं येत्या १८ ते २० ऑक्टोबर  दरम्यान होणार आहे.
****
हिंगोली इथं सुशिक्षित बेरोजगार कृती समितीच्या वतीने आक्रोश मोर्चा काढून विविध मागण्यांचे निवेदन जिल्हाधिकाऱ्यांना सादर करण्यात आलं. कंत्राटी भरतीचा शासन निर्णय जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर जाळून या निर्णयाचा निषेध नोंदवण्यात आला.
****
चंद्रपूर मध्ये ताडाळा गावात, वाघाच्या हल्ल्यात एका शेतकऱ्याचा मृत्यू झाला. सूर्यभान टिकले असं मृत शेतकऱ्याचं नाव असून, ते आज सकाळी शेतात कामासाठी गेले असता, वाघाने त्यांच्यावर हल्ला केला. याप्रकरणी वनविभागाकडून पुढील खबरदारी घेतली जात आहे.
****
अहमदनगर इथं केंद्रीय संचार ब्यूरोच्या वतीने राष्ट्रीय पोषण माह तसंच आंतरराष्ट्रीय पौष्टीक तृणधान्य वर्षानिमित्त मल्टिमिडिया चित्र प्रदर्शन भरवण्यात आलं आहे. उपजिल्हाधिकारी जयश्री आव्हाड तसंच अहमदनगर महापालिकेचे अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रदीप पठारे यांच्या हस्ते या प्रदर्शनाचं उद्‌घाटन करण्यात आलं. या प्रदर्शनात पौष्टिक तृणधान्यांच्या माहितीसह, या धान्यपासून बनवण्यात आलेले पदार्थ, त्यांचे आहारातले महत्त्व याची माहिती चित्रफितीच्या माध्यमातून एलईडी टीव्हीवर प्रदर्शित करण्यात आली आहे. हे प्रदर्शन सर्वांसाठी विनामुल्य आहे.
****
नवी मुंबईत एकात्मिक बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालयाच्या वतीने आज अंगणवाड्यांमध्ये पालक सभा घेण्यात आली. मुलांसाठी कोणता आहार योग्य आहे, याबाबत या पालक सभेत पालकांना माहिती देण्यात आली. तसंच योग्य आहाराच्या सवयी, वैयक्तिक तसंच परिसर स्वच्छता, आणि पाणी बचत याबाबत मार्गदर्शन करण्यात आलं.
****
धाराशिव जिल्ह्यातल्या एकूण २०६ जलप्रकल्पांमध्ये फक्त १० टक्के जिवंत पाणीसाठा उपलब्ध आहे. पाणीटंचाईची शक्यता लक्षात घेता जिल्हाधिकारी डॉ.सचिन ओम्बासे यांनी सर्व प्रकल्पातील पाणी हे केवळ पिण्याच्या वापराकरीता आरक्षित करण्याचे निर्देश दिले आहेत.
****
छत्रपती संभाजीनगर परिसरात आजही पावसाच्या तुरळक सरी कोसळल्या. परभणी जिल्ह्यात गेल्या २४ तासात सरासरी ६ पूर्णांक ६ मिलीमीटर पावसाची नोंद झाली आहे.
****
0 notes
prakhar-pravakta · 1 year
Text
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी सतना की अध्यक्ष श्रीमती मोना चोपड़ा सचिव राखी होचंदानी कोषाध्यक्ष सिमरन होचंदानी ब
सतना जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी सतना की महत्व पूर्ण बैठक आर के पैलेस बस बस स्टैंड में संरक्षक रवि शंकर अग्रवाल गौरी मनोहर डिगवानी फेडरेशन ऑफिसर बसंत शर्मा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक सोई की उपस्थिति में नवनियुक्त टीम की घोषणा हुई।जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी सतना के फेडरेशन आफिसर बसन्त शर्मा ने बताया कि देश भर मे जायन्ट्स ग्रुप की सख्या 600 के करीब है, सेवा ही हमारा धर्म सेवा ही हमारा कर्म के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bikanerlive · 2 years
Text
औद्योगिक ढांचे के विकास पर रहेगा विशेष फोकस- डॉ नीरज के पवनउद्यमियों के साथ संभागीय आयुक्त का खुला संवाद आयोजितसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देशबीकानेर,18 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास और निवेश बढ़ाने के लिए आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए वर्तमान में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करवाया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को जिला उद्योग संघ सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ खुला संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस क्षेत्र के औद्यागिक विकास में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न विभाग समन्वय रखते हुए काम करेंगे।सभी औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे अतिक्रमण मुक्तडॉ नीरज के पवन ने कहा कि जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रीको विशेष अभियान चलाएं। अतिक्रमण किए गए लोगों को नोटिस जारी कर त्वरित कार्यवाही हो। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है ऐसे में सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पर्यटन को भी वे सभी सुविधाएं मिले जो उद्योगों को दी जा रही है। उन्होंने पर्यटन उद्यमियों से सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बिना आईडी के किसी व्यक्ति को ना ठहराने और होटलों से निकलने वाले कचरे का समुचित निस्तारण करवाने की बात कही।संभागीय आयुक्त ने श्रीडूंगरगढ़ में विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्य में भी तेजी लाने के लिए रीको को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित दुकानों का उपयोग यदि आवंटित उददेश्य के अतिरिक्त किसी कार्य के लिए किया जा रहा है तो रीको तुरंत आवंटन रद्द करने की कार्यवाही करे।खुला संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों की ओर से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू करवाने, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के संधारण, अतिक्रमण हटाने, ड्रेनेज, सड़क मरम्मत कार्य जैसी समस्याएं रखी गई। संभागीय आयुक्त ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में अगले 9 दिनों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए रीको को निर्देशित किया।जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने व्यापारियों और उद्योगपतियों की तरफ से विभिन्न मांगे रखी । उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग से प्रतिवर्ष करीब 35 हजार टन आयात निर्यात होता है ऐसे में यहां ड्राई पोर्ट की आवश्यकता है। उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ संख्या 5 की सड़क मरम्मत , गली नंबर 12 में जलभराव की समस्या दूर करने की भी मांग की। खुला संवाद के दौरान अन्य व्यापारियों की ओर से आतिश मार्केट स्थापित करने, उदयरामसर अंडर ब्रिज के बाहर संकेतक लगवाने, छपाई और ज्वेलरी उद्योग के लिए डेडीकेटेड औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग रखी गई। संभागीय आयुक्त ने सभी मांगों का उचित स्तर से निस्तारण करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा लंपी स्किन डिजीज से गोवंश को बचाने के लिए श्री मुरली मनोहर गौशाला को 51000 रुपये का चैक प्रदान किया गया ।150 फीट ऊंचाई पर लगेगा सहभागी तिरंगासंभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि संभागीय आयुक्त कार्यालय में 150 फीट की ऊंचाई पर एक सहभागी तिरंगा लगाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए जिले के व्यापारियों और उद्योगपतियों से सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, अभियंता माइनिंग राजेन्द्र बलारा, कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।ये उद्यमी रहे मौजूदइस अवसर पर द्वारकापसाद पच्चीसिया, अनंतवीर जैन, रमेश कुमार अग्रवाल वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, महेश कोठारी, प्रशांत कंसल , गौरव माथुर , नरसिंह दास मिमाणीपारस डागा, भंवरलाल चांडक, अरुण झंवरराजाराम सारडा ,श्रीधर शर्मा,अजय सेठिया ,भंवरलाल सहारण ,मोतीलाल सेठिया ,महेंद्र गट्टानी,विपिन मुसरफ,हरिगोपाल उपाध्याय ,प्रेम खंडेलवाल,विलियम शर्मा,पवन चांडक, दिनेश जैन, बृजमोहन अग्रवाल, सलीम सोढा ,गोपाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महावीर पुरोहित,मांगीलाल सुथार उपस्थित रहे।
औद्योगिक ढांचे के विकास पर रहेगा विशेष फोकस- डॉ नीरज के पवनउद्यमियों के साथ संभागीय आयुक्त का खुला संवाद आयोजितसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देशबीकानेर,18 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास और निवेश बढ़ाने के लिए आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए वर्तमान में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करवाया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को जिला उद्योग संघ सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ खुला संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस क्षेत्र के औद्यागिक विकास में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न विभाग समन्वय रखते हुए काम करेंगे।सभी औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे अतिक्रमण मुक्तडॉ नीरज के पवन ने कहा कि जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रीको विशेष अभियान चलाएं। अतिक्रमण किए गए लोगों को नोटिस जारी कर त्वरित कार्यवाही हो। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है ऐसे में सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पर्यटन को भी वे सभी सुविधाएं मिले जो उद्योगों को दी जा रही है। उन्होंने पर्यटन उद्यमियों से सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बिना आईडी के किसी व्यक्ति को ना ठहराने और होटलों से निकलने वाले कचरे का समुचित निस्तारण करवाने की बात कही।संभागीय आयुक्त ने श्रीडूंगरगढ़ में विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्य में भी तेजी लाने के लिए रीको को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित दुकानों का उपयोग यदि आवंटित उददेश्य के अतिरिक्त किसी कार्य के लिए किया जा रहा है तो रीको तुरंत आवंटन रद्द करने की कार्यवाही करे।खुला संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों की ओर से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू करवाने, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के संधारण, अतिक्रमण हटाने, ड्रेनेज, सड़क मरम्मत कार्य जैसी समस्याएं रखी गई। संभागीय आयुक्त ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में अगले 9 दिनों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए रीको को निर्देशित किया।जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने व्यापारियों और उद्योगपतियों की तरफ से विभिन्न मांगे रखी । उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग से प्रतिवर्ष करीब 35 हजार टन आयात निर्यात होता है ऐसे में यहां ड्राई पोर्ट की आवश्यकता है। उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ संख्या 5 की सड़क मरम्मत , गली नंबर 12 में जलभराव की समस्या दूर करने की भी मांग की। खुला संवाद के दौरान अन्य व्यापारियों की ओर से आतिश मार्केट स्थापित करने, उदयरामसर अंडर ब्रिज के बाहर संकेतक लगवाने, छपाई और ज्वेलरी उद्योग के लिए डेडीकेटेड औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग रखी गई। संभागीय आयुक्त ने सभी मांगों का उचित स्तर से निस्तारण करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा लंपी स्किन डिजीज से गोवंश को बचाने के लिए श्री मुरली मनोहर गौशाला को 51000 रुपये का चैक प्रदान किया गया ।150 फीट ऊंचाई पर लगेगा सहभागी तिरंगासंभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि संभागीय आयुक्त कार्यालय में 150 फीट की ऊंचाई पर एक सहभागी तिरंगा लगाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए जिले के व्यापारियों और उद्योगपतियों से सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, अभियंता माइनिंग राजेन्द्र बलारा, कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।ये उद्यमी रहे मौजूदइस अवसर पर द्वारकापसाद पच्चीसिया, अनंतवीर जैन, रमेश कुमार अग्रवाल वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, महेश कोठारी, प्रशांत कंसल , गौरव माथुर , नरसिंह दास मिमाणीपारस डागा, भंवरलाल चांडक, अरुण झंवरराजाराम सारडा ,श्रीधर शर्मा,अजय सेठिया ,भंवरलाल सहारण ,मोतीलाल सेठिया ,महेंद्र गट्टानी,विपिन मुसरफ,हरिगोपाल उपाध्याय ,प्रेम खंडेलवाल,विलियम शर्मा,पवन चांडक, दिनेश जैन, बृजमोहन अग्रवाल, सलीम सोढा ,गोपाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महावीर पुरोहित,मांगीलाल सुथार उपस्थित रहे।
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
shivam11110000 · 3 years
Text
Neha Pendse Wanted To Do Comedy In UP Language So She Said Yes To Bhabiji Ghar Par Hain
Neha Pendse Wanted To Do Comedy In UP Language So She Said Yes To Bhabiji Ghar Par Hain
अभिनेत्री नेहा पेंडसे(Neha Pendse) अब भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) का हिस्सा बन चुकी हैं. वो सौम्या टंडन(Saumya Tondon) की जगह लेकर अब नई गौरी मेम के रूप में नज़र आने वाली हैं. लेकिन जिस दिन से इस रोल के लिए उनके नाम की घोषणा हुई है तभी से वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने खुद बताया है कि आखिरकार वो इस रोल को क्यों करना चाहती थीं. और इसके पीछे कारण क्या थे. करना…
Tumblr media
View On WordPress
4 notes · View notes
infohotspot · 2 years
Text
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 'मन्नत' उनके प्रशंसकों के लिए किसी हॉटस्पॉट से कम नहीं है, जिन्हें अक्सर मुंबई में उनके आलीशान आवास के बाहर उनकी तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा जाता है। कुछ हफ्ते पहले, शाहरुख खान का बांद्रा स्थित घर 'मन्नत' सोशल मीडिया पर तब ट्रेंड कर रहा था जब प्रशंसकों ने देखा कि लोकप्रिय बंगले के गेट पर एक नई फैंसी नेम प्लेट थी, जिसकी कीमत लाखों में थी, जिसे सालों बाद लगाया गया था। कई प्रशंसकों ने मौके से तस्वीरें और सेल्फी साझा की, जिससे बंगला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, नवीनतम विकास में, कुछ प्रशंसकों ने देखा कि गेट से वही नेमप्लेट गायब हो गई है, कुछ ऐसा जो शायद ही पहले कभी हुआ हो। एक रिपोर्ट के अनुसार, कई प्रशंसक तस्वीरें क्लिक करने के लिए शाहरुख खान के आवास के बाहर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने देखा कि नेमप्लेट गायब थी। 12 मई को एक प्रशंसक ने मन्नत के बाहर से एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, "मैं अपने जीवन में पहली बार #मन्नत गया और मैंने देखा कि कोई नेमप्लेट नहीं है। मुझे लगा कि प्रगति पर कुछ काम है।" उसी समय के एक अन्य ट्वीट में इसी तरह के कैप्शन के साथ घर के अग्रभाग की तस्वीर दिखाई गई। मन्नत के प्रशंसकों द्वारा साझा किए गए कई ट्वीट्स से स्पष्ट है कि गुरुवार तक नेम प्लेट अभी भी गायब थी। कई प्रशंसकों ने सवाल किया कि क्या नंबर प्लेट चोरी हो गई थी, लेकिन अन्य ने बताया कि शाहरुख के घर पर सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए इसकी संभावना नहीं है। कुछ लोगों ने तो यह भी सोचा कि क्या यह गौरी खान के किसी इंटीरियर (एक्सटीरियर?) डिजाइन प्रयोग का हिस्सा है। 11 मई से एक ट्वीट पढ़ा गया, "आज # मन्नत से नेम प्लेट गयब है मतलाब फुल ऑन एक्सपेरिमेंट चल रहा है @गौरीखान (आज नेम प्लेट मन्नत से अनुपस्थित है, जिसका अर्थ है प्रयोग चालू है)।" हालाँकि, ऐसा लगता है कि कोई रहस्य नहीं हो सकता है क्योंकि नेम प्लेट की मरम्मत की जा रही है। एक रिपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "इसे मरम्मत के लिए नीचे ले जाया गया था। यह घर के अंदर है, वास्तव में बगीचे में है, और इसकी मरम्मत के बाद इसे वापस रख दिया जाएगा।" शाहरुख हाल ही में लगभग तीन साल में पहली बार मन्नत से बालकनी देखने वाले प्रशंसकों के सामने आए। ईद के मौके पर शाहरुख ने फैन्स को बधाई दी और उनके साथ सेल्फी भी ली। कुछ साल पहले तक, अभिनेता नियमित रूप से मौके से प्रशंसकों का अभिवादन करते थे और कभी-कभी अपने बच्चों को भी साथ लाते थे। हालाँकि, महामारी की चपेट में आने के बाद से उनकी उपस्थिति कम रही है। इस बीच, काम के मोर्चे पर, वह अगली बार YRF की 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ दिखाई देंगे। वह अपने लुक के लिए लंबे बालों को स्पोर्ट करेंगे और 'पठान' के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उन्होंने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डुंकी' की घोषणा की, जिसका निर्देशन इक्का-दुक्का फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी करेंगे, और इसमें तापसी पन्नू भी होंगी। इसके अलावा, शाहरुख एक अनटाइटल्ड फिल्म में अभिनय करेंगे जिसका निर्देशन एटली करेंगे।
0 notes
mykrantisamay · 2 years
Text
बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद गौरी खान ने शेयर किया पहला इंस्टाग्राम पोस्ट; शाहरुख के फैन्स ने किया 'क्वीन' का स्वागत
बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद गौरी खान ने शेयर किया पहला इंस्टाग्राम पोस्ट; शाहरुख के फैन्स ने किया ‘क्वीन’ का स्वागत
इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का अंतराल तोड़ दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से शादी करने वाली गौरी ने अक्टूबर में अपने बेटे आर्यन खान की ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में गिरफ्तारी के बाद से अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में इंस्टाग्राम पर मशहूर डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के साथ सहयोग की घोषणा की। गौरी और उनकी टीम हैदराबाद में फाल्गुनी शेन पीकॉक…
View On WordPress
0 notes
parichaytimes · 3 years
Text
बॉली बज़: सेलेब्स ने दशहरे की शुभकामनाएं दीं, गौरी खान ने कथित तौर पर आर्यन खान के लिए एक 'मन्नत' रखी - टाइम्स ऑफ इंडिया
बॉली बज़: सेलेब्स ने दशहरे की शुभकामनाएं दीं, गौरी खान ने कथित तौर पर आर्यन खान के लिए एक ‘मन्नत’ रखी – टाइम्स ऑफ इंडिया
सेलेब्स की ओर से शुभकामनाएं दशहरा अक्षय कुमार को एक नई फिल्म के साथ ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज की तारीख घोषित करने के लिए सनी देओल ने लगभग दो साल के ब्रेक के बाद ‘गदर 2’ की घोषणा की, ऋतिक रोशन ने चल रहे नवीनतम अपडेट के लिए एक नई फिल्म की शुरुआत की आर्यन खान ड्रग केस, बॉली बज़ के नवीनतम संस्करण द्वारा दिन की सभी सबसे बड़ी सुर्खियाँ यहाँ हैं। अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ आखिरकार इस साल 5 नवंबर को…
View On WordPress
0 notes
athibanhindi · 3 years
Text
कॉलेजों में थिरुक्कुरल को अलग विषय के रूप में पेश किया जाएगा.. विश्वविद्यालय की घोषणा....! Source text Thirukkural will be introduced as a separate subject in colleges ..... University announcement ...!
चेन्नई विश्वविद्यालय के कुलपति गौरी ने घोषणा की है कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में थिरुक्कुरल को एक विषय के रूप में पेश किया जाएगा।
प्रधान मंत्री मोदी से शुरू होकर, विभिन्न नेताओं को अपने भाषणों में थिरुक्कुरल को उद्धृत करने की आदत है। हाल ही में दिल्ली के दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रधान मंत्री से थिरुक्कुरल को एक राष्ट्रीय पुस्तक घोषित करने के लिए कहा।
इस संदर्भ में, यह घोषणा की गई है कि तिरुक्कुरल को चेन्नई विश्वविद्यालय में एक अलग विषय के रूप में पेश किया जाएगा। थिरुक्कुरल को 'बिजनेस क्वालिटी के लिए थिरुक्कुरल' शीर्षक के तहत एक विषय के रूप में पेश किया गया है। इस जानकारी की पुष्टि चेन्नई विश्वविद्यालय के कुलपति ने की है।
उन्होंने कहा कि चालू शैक्षणिक वर्ष में तिरुक्कुरल को चेन्नई विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में पेश किया जाएगा। हमने विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई सुधार लाने के लिए सेवानिवृत्त कुलपतियों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का भी निर्णय लिया है। "कहा हुआ ....
0 notes
chaitanyabharatnews · 3 years
Text
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस: समाज का आईना होता है प्रेस, जानें 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है यह दिन
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हर वर्ष 3 मई को दुनिया भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) मनाया जाता है। प्रेस किसी भी समाज का आईना होता है। प्रेस की आजादी से यह बात साबित होती है कि किसी भी देश में अभिव्यक्ति की कितनी स्वतंत्रता है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरूरत है। पहली बार कब मनाया गया ये दिन? अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए साल 1991 में पहल की थी। उन पत्रकारों ने 3 मई को प्रेस की आजादी के सिद्धांतों से संबंधित एक बयान जारी किया था, जिसे 'डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक' कहा जाता है। जिसके बाद पहली बार 1993 को संयुक्त राष्ट्र ने ये दिवस मनाने की घोषणा की। इस दिन भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के महत्व पर सेमिनारों और परिचर्चाओं का आयोजन किया जाता है। क्यों मनाया जाता है? दुनियाभर में पत्रकारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार पत्रकारों और प्रेस को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी, भारतीय पत्रकार गौरी लंकेश और उत्तरी आयरलैंड की पत्रकार लायरा मक्की की हत्याओं ने एक बार फिर प्रेस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यदि कोई मीडिया संस्थान सरकार की मर्जी से नहीं चलता तो भी उसे कई बार प्रताड़ित किया जाता है। ऐसे मीडिया संगठनों को बंद करने पर मजबूर किया जाता है। कई बार पत्रकारों के साथ मारपीट तक की जाती है, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। यह सभी हरकतें जो अभिव्यक्ति की आजादी में बाधाएं हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये दिन मनाया जाता है। कैसे मनाया जाता है ये दिन? साल 1997 से हर वर्ष ही 3 मई को यूनेस्को द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर 'गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज' दिया जाता है। यह पुरस्कार उस व्यक्ति या संस्थान को दिया जाता है, जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो। इस दिन स्कूल या कॉलजों में प्रेस की आजादी पर वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन होता है। लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार से अवगत कराया जाता है। मीडिया या प्रेस की आजादी का मतलब मीडिया या प्रेस की आजादी का अर्थ है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे जाहिर करने का अधिकार है। इसका आयोजन संयुक्त रूप से फ्रांस, ग्रीस और लिथुआनिया के स्थायी मिशन द्वारा ��िया जाता है। भारत में प्रेस की स्थिति भारत में पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। भारत जैसे विकासशील देशों में मीडिया पर जातिवाद और सम्प्रदायवाद जैसे संकुचित विचारों के खिलाफ संघर्ष करने और गरीबी तथा अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सहायता करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि लोगों का एक बहुत बड़ा वर्ग पिछड़ा और अनभिज्ञ है, इसलिए यह और भी जरूरी है कि आधुनिक विचार उन तक पहुंचाए जाएं और उनका पिछड़ापन दूर किया जाए, ताकि वे सजग भारत का हिस्सा बन सकें। भारतीय पत्रकारिता में हमेशा विचार हावी होता है, जबकि पश्चिम में तथ्यात्मकता पर जोर दिया जाता है। इससे कहीं न कहीं हमारे पत्रकारिता के स्तर में कमी आती है। Read the full article
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
PICS: मनीष मल्‍होत्रा की पार्टी में गौरी खान ने लूटी रौनक, शर्ट के कारण Troll हुए करण जौहर Divya Sandesh
#Divyasandesh
PICS: मनीष मल्‍होत्रा की पार्टी में गौरी खान ने लूटी रौनक, शर्ट के कारण Troll हुए करण जौहर
करण जौहर बॉलिवुड के उन चुनिंदा सिलेब्रिटीज में शुमार हैं जो अपने कपड़ों के लिए अक्‍सर चर्चा में रहते हैं। कुछ अलग हटके करने और पहनने की जिद में वो करण जौहर ही हैं, जो रणवीर सिंह को भी टक्‍कर देते हैं। लेकिन कई बार कुछ अलग करना, इन्‍हें भारी भी पड़ जाता है। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। करण जौहर अपनी एक शर्ट के कारण बुरी तरह ट्रोल (Karan Johar Trolled) हो रहे हैं।
न्‍यूजपेपर प्रिंट वाली शर्ट पहनकर पहुंचे करण जौहर दरअसल, करण जौहर ने इस बार एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट ऐसी शर्ट पहनी जिस पर न्‍यूजपेपर प्रिंट था। डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर के फोटोज और वीडियोज जैसे ही सामने आए, सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल किया जाने लगा। किसी ने लिखा कि वह इसमें ‘न्‍यूजपेपर’ की तरह दिख रहे हैं। जबकि किसी ने कहा कि कोई करण को समझाए कि इसे पढ़ना होता है, पहनना नहीं।
करिश्‍मा से मलाइका तक मौजूद, गौरी ने लूटी महफिल करण जौहर बुधवार रात को अपने दोस्‍त मनीष मल्‍होत्रा के घर पार्टी में पहुंचे थे। यह नजारा वहीं का है। इस पार्टी में करण जौहर के अलावा करिश्‍मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान और गौरी खान भी थीं।
करीना से भी मिलने पहुंचे थे करण जौहर इस पार्टी से ठीक पहले करण जौहर बुधवार को करीना कपूर खान के घर भी पहुंचे थे। वहां उन्‍होंने सैफ अली खान और करीन के दूसरे बेटे से मुलाकात की। बुधवार को ही करण जौहर ने पांच नए प्रोजेक्‍ट्स की भी घोषणा की है। ये सभी प्रोजेक्‍ट्स ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होंगे। इनमें ‘दास्‍तान्‍स’, ‘फाइंडिंग अनामिका’, ‘सर्चिंग फॉर शीला’ और ‘फैब्‍यूलस लाइव्‍स ऑफ बॉलिवुड वाइफ्स 2’ शामिल है।
0 notes
airnews-arngbad · 2 years
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad Date – 23 December 2021 Time 18.10 to 18.20 Language Marathi
आकाशवाणी औरंगाबाद
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक – २३ डिसेंबर २०२१ सायंकाळी ६.१०
****
कोविड प्रतिबंधक लसीकरण मोहिमेत देश दीडशे कोटी मात्रांच्या दिशेनं वाटचाल करत आहे. कोरोना विषाणूचा ओ-मायक्रॉन हा नवा प्रकार आढळून आल्यानं, चिंता वाढली आहे. सर्वांना आवाहन आहे की, लसीच्या दोन्ही मात्रा वेळेवर घ्या, तसंच ज्यांनी अद्याप लस घेतली नाही, त्यांना लस घेण्यासाठी सहकार्य करा. आपली आणि आसपासच्या सर्वांची काळजी घ्या. मास्क वापरा, सुरक्षित अंतर राखा, हात, चेहरा वारंवार स्वच्छ धुवा. कोविड 19 शी संबंधित अधिक माहिती आणि मदतीसाठी ०११- २३ ९७ ८० ४६ आणि १०७५ या राष्ट्रीय मदत वाहिनीशी किंवा ०२०- २६ १२ ७३ ९४ या राज्य स्तरावरच्या मदत वाहिनीशी संपर्क करू शकता.
****
·      शक्ती फौजदारी कायदा विधेयकाला विधानसभेत एकमतानं मंजुरी.
·      लोकप्रतिनिधींना धमक्यांच्या चौकशीसाठी विशेष तपास पथक स्थापन करणार - गृहमंत्री दिलीप वळसे पाटील.
·      नांदेड जिल्ह्यात `स्वजलधारा` अभियानाअंतर्गत झालेल्या पाणी पुरवठा योजनांच्या कामांची चौकशी होणार.
आणि
·      डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठातल्या भ्रष्टाचार प्रकरणी गुन्हे कधी दाखल होणार - आमदार विक्रम काळे यांची विधानपरिषेदत विचारणा.
****
महिला आणि बालकांवर होणाऱ्या लैंगिक अत्याचाराला आळा घालण्यासाठी नव्यानं तयार करण्यात आलेला ‘शक्ती फौजदारी कायदा विधेयक’ राज्याच्या हिवाळी अधिवेशनाच्या दुसऱ्या दिवशी आज विधानसभेत एकमतानं मंजूर झालं. मागील आधिवेशनात मंजूर केलेला हा कायदा विधीमंडळाच्या संयुक्त समितीकडं पाठवण्यात आला होता. या समितीचा ��हवाल काल गृहमंत्री दिलीप वळसे पाटील यांनी विधानसभेत मांडला होता. या कायद्यात समाजमाध्यमांवर महिलांची बदनामी, अॅसीड हल्ला, विनयभंग आदी गुन्हे अजामीनपात्र करण्यात येणार आहेत. तसंच यासंदर्भातले खटले एका महिन्यात निकाली काढणं, प्रत्येक जिल्ह्य़ात स्वतंत्र तपास यंत्रणा आणि विशेष न्यायालय स्थापन करणं या तरतुदींचा यात समावेश आहे.
****
लोकप्रतिनिधी, मंत्र्यांना मिळणाऱ्या धमक्यांच्या चौकशीसाठी विशेष तपास पथक ‘एसआयटी’ची स्थापना केली जाईल, अशी घोषणा गृहमंत्री दिलीप वळसे पाटील यांनी आज विधानसभेत केली.
राज्याचे पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे यांना देण्यात आलेल्या धमकी प्रकरणी बंगळुरूतून एकाला अटक करण्यात आली आहे. संबंधित आरोपीला तीन दिवसांची पोलीस कोठडी सुनावण्यात आली असल्याचं त्यांनी सांगितलं. आरोपीच्या कर्नाटक संबंधावरून सत्ताधारी महाविकास आघाडी आणि विरोधी भारतीय जनता पक्ष सदस्यांमध्ये खडाजंगी झाली. अंधश्रद्धा निर्मुलन समितीचे अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र दाभोलकर तसंच ज्येष्ठ कम्युनीस्ट नेते गोविंद पानसरे, संपादक गौरी लंकेश यांच्या हत्येचे धागेदोरे कर्नाटकमध्ये आहेत, याकडे शिवसेनेचे सदस्य सुनील प्रभू यांनी लक्ष वेधलं. आपल्यालाही धमक्या येत असून या सगळ्या प्रकरणाचे धागेदोरे कर्नाटकशी जोडले असल्याचं मंत्री नवाब मलिक यांनी नमुद केलं. भारतीय पोलिस सेवेतला अधिकारी असलेल्या `एसआयटी`च्या माध्यमातून याची चौकशी करण्याची मागणी त्यांनी केली. सनातन संस्थेवर मलिक यांनी प्रश्न उपस्थित केले. धमकी प्रकरणाला आता राजकीय रंग देण्याचा प्रयत्न सुरू असल्याची टीका विरोधी पक्ष नेते देवेंद्र फडणवीस यांनी यावर केली.
****
जिल्हा पुरवठा अधिकारी संवर्गातली रिक्त पदं भरण्याची कार्यवाही सुरु असून याबाबत अधिक पाठपुरावा करण्यात येईल, असं अन्न आणि नागरी पुरवठा मंत्री छगन भुजबळ यांनी आज विधानसभेत सांगितलं. बीड जिल्हा सार्वजनिक वितरण पुरवठा विभागाकडून शिधापत्रिका गहाळ झाल्याबाबतचा तारांकित प्रश्न संदीप क्षीरसागर, प्रशांत बंब आणि प्रकाश सोळंके यांनी उपस्थित केला होता, त्याच्या उत्तरात भुजबळ यांनी ही माहिती दिली. बीड तहसील कार्यालयामधून पाच हजार ४९८ शिधापत्रिका विहित कार्यपद्धतीचा अवलंब न करता वितरित झाल्याचं निदर्शनास आलं आहे. याप्रकरणी बीड जिल्हाधिकाऱ्यांमार्फत दोषी असलेल्या तत्कालिन सहायक जिल्हा पुरवठा अधिकारी, नायब तहसीलदार, तत्कालीन अव्वल कारकून यांच्याविरुद्ध विभागीय चौकशी सुरु करण्याचा प्रस्ताव विभागीय आयुक्तांकडे देण्यात आला आहे. त्याशिवाय बीड जिल्हा पुरवठा अधिकारी हे रिक्त पद भरण्याची कार्यवाही देखील सुरु आहे, असं भुजबळ म्हणाले. राज्य परिवहन महामंडळातल्या निवृत्त कर्मचाऱ्यांना आणि मृत कर्मचाऱ्यांच्या वारसांना वेळेवर निवृत्तीवेतनाचा लाभ मिळण्यासाठी महामंडळ सकारात्मक असल्याचं परिवहन मंत्री अनिल परब यांनी विधानसभेत सांगितलं. राज्य परिवहन महामंडळातल्या निवृत्त कर्मचारी आणि त्यांच्या वारसांना मागील काही वर्षांपासून निवृत्तीवेतन मिळालं नसल्याबाबतचा तारांकित प्रश्न मेघना साकोरे बोर्डीकर, राजेश पाटील यांनी उपस्थित केला होता. कंपन्यांच्या प्रदुषणामुळं नागरिकांच्या आरोग्याला धोका निर्माण होत असेल आणि याबाबत चौकशी केल्यानंतर हे सिद्ध होत असेल तर अशा कंपन्यांविरुद्ध कारवाई करण्यात येईल, अशी माहिती पर्यावरण आणि वातावरणीय बदल मंत्री आदित्य ठाकरे यांनी अन्य एका प्रश्र्नाच्या उत्तरात विधानसभेत दिली.
नांदेड जिल्ह्यात धर्माबाद तालुक्यातल्या स्वजलधारा अभियानाअंतर्गत झालेल्या पाणी पुरवठा योजनांच्या कामांची चौकशी करण्यात येईल. चौकशीअंती दोषींवर कारवाई केली जाईल, असं पाणीपुरवठा आणि स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी विधानसभेत सांगितलं. सध्या नांदेड जिल्ह्यातल्या धर्माबाद तालुक्यात एकूण तेरा योजना मंजूर करण्यात आल्या असून त्यातल्या आठ योजनांची कामं बंद आहेत. उर्वरित पाच योजनांच्या कामांद्वारे पाणीपुरवठा सुरु आहे. तसंच पाणीपुरवठा नियमित होत नसलेल्या प्रकरणाची चौकशी करण्यासाठी नांदेड जिल्हा परिषद अंतर्गत त्रिसदस्यीय चौकशी समिती नेमण्यात आली आहे. या प्रकरणाबाबत येत्या एक महिन्याच्या आत चौकशी केली जाईल तसंच चौकशीअंती दोषींवर कारवाई केली जाईल, असं पाटील म्हणाले.
****
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठात १२७ कोटी रुपयांचा झालेला भ्रष्टाचार, कुलगुरूंनी घेतलेली महागडी गाडी यावर विक्रम काळे यांनी आज विधान परिषदेत टीका केली. संबंधितांवर गुन्हा कधी दाखल होणार अशी विचारणाही त्यांनी यावेळी केली. अशा खरेदीबाबत डॉ. धामणसकर समिती स्थापन केली, मात्र दोन वर्ष त्याचा अहवाल राज्यपालांना गेला नाही. महिन्याभरापूर्वी तो पाठवण्यात आल्याचं तसंच या विद्यापीठासह अनेक विद्यापीठांचे वार्षिक अहवाल प्रलंबित असल्याची माहिती उच्च शिक्षण मंत्री उदय सामंत यांनी यावर दिली. मुंबई विद्यापीठाचाही यात समावेश आहे. यावर १५ दिवसात निर्णय घेऊन कारवाई करण्यात येईल असं त्यांनी सांगितलं.
****
औरंगाबाद जिल्ह्यात आज तीन वेगवेगळ्या अपघातात तीन जणांचा मृत्यू झाला. यामध्ये सिल्लोड तालुक्यातल्या उंडणगाव पेट्रोलपंपाजवळ एक चारचाकी आणि एक दुचाकी वाहनादरम्यान समोरासमोर झालेल्या अपघातात युवकाचा मृत्यू झाला. औरंगाबाद - जालना महामार्गावर वरुड फाटा इथं एका चारचाकी वाहनाच्या धडकेनं अन्य दुचाकीस्वार जागीच ठार झाला. पैठण मार्गावर गेवराईजवळ झालेल्या अपघातात एकाचा मृत्यू झाला तर एक जण जखमी असून त्याला औरंगाबाद इथं शासकीय वैद्यकीय रुग्णालय - घाटीत उपचारांसाठी दाखल करण्यात आलं आहे.                                                        
****
औरंगाबाद शहरातील टाकाऊ बांधकाम साहित्य डिसेंबर अखेरपर्यंत उचला अन्यथा यापुढे टाकाऊ बांधकाम साहित्य रस्त्यावर आढळल्यास बांधकाम निरीक्षकावर कारवाई करणार असल्याचा ईशारा महानगरपालिका आयुक्त आणि प्रशासक आस्तिक कुमार पाण्डेय यांनी दिला आहे. शहरातील कचऱ्याबरोबरच रस्त्याच्या कडेला आणि मोकळ्या जागेवर बांधकाम मालमत्ता धारक टाकाऊ बांधकाम साहित्य आणि मलबा टाकत असल्याचं निदर्शनास येत आहे. त्यामुळं वार्डातील बांधकाम निरीक्षकांनी याबाबतीत दक्ष रहावं अन्यथा त्यांच्यावर कारवाई करण्यात येईल असं पाण्डेय यावेळी म्हणाले.
****
जालना जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर आज अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषदेच्या कार्यकर्त्यांनी आंदोलन केलं. इतर मागास वर्गाच्या राजकीय आरक्षणाचा प्रश्न मार्गी लागत नाही, तोवर कोणत्याही निवडणुका घेण्यात येऊ नये, अशी मागणी यावेळी आंदोलकांनी केली. आंदोलनामुळं या मार्गावरची वाहतूक काही वेळ विस्कळित झाली होती.
****
उस्मानाबाद जिल्ह्यात केंद्र सरकारच्या `जल जीवन मिशन` या महत्त्वाकांक्षी योजनेअंतर्गत शाळा आणि अंगणवाड्यांना पिण्याचं शुद्ध आणि मुबलक पाणी पुरवण्यासाठी प्राधान्य दिलं जात आहे. या अंतर्गत जिल्ह्यातील १५६६ शाळांपैकी १५१६ शाळांमध्ये शाश्वत पाणीपुरवठ्याच्या नळजोडण्या पुर्ण झाल्या आहेत. यामुळे या शाळांमध्ये विद्यार्थ्यांना आता घरुन शाळेत येताना पाणी आणण्याची गरज नाही. शाळेतच स्वच्छ आणि मुबलक पाणी मिळू लागल्यामुळं विद्यार्थ्यांनी समाधान व्यक्त केलं असल्याचं आमच्या वार्ताहरानं कळवलं आहे.
****
बीडच्या द्वारकादास मंत्री नागरी सहकारी बँकेची आर्थिक स्थिती चांगली असुन ग्राहकांनी कोणत्याही अफवांवर विश्वास न ठेवता बँक प्रशासनास सहकार्य करावं असं आवाहन शासन नियुक्त प्रशासक मंडळानं केलं आहे. अनुत्पादक मालमत्ता आणि प्रशासकीय बाबी वगळता ही बँक भारतीय रिझर्व्ह बँकेच्या निकषांची पूर्तता करत असल्याचं मंडळानं म्हटलं आहे.
****
0 notes
prakhar-pravakta · 1 year
Text
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी सतना की अध्यक्ष श्रीमती मोना चोपड़ा सचिव राखी होचंदानी कोषाध्यक्ष सिमरन होचंदानी ब
सतना जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी सतना की महत्व पूर्ण बैठक आर के पैलेस बस बस स्टैंड में संरक्षक रवि शंकर अग्रवाल गौरी मनोहर डिगवानी फेडरेशन ऑफिसर बसंत शर्मा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक सोई की उपस्थिति में नवनियुक्त टीम की घोषणा हुई।जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी सतना के फेडरेशन आफिसर बसन्त शर्मा ने बताया कि देश भर मे जायन्ट्स ग्रुप की सख्या 600 के करीब है, सेवा ही हमारा धर्म सेवा ही हमारा कर्म के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bikanerlive · 2 years
Text
*औद्योगिक ढांचे के विकास पर रहेगा विशेष फोकस- डॉ नीरज के पवन* *उद्यमियों के साथ संभागीय आयुक्त का खुला संवाद आयोजित* *समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश* बीकानेर,18 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास और निवेश बढ़ाने के लिए आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए वर्तमान में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करवाया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को जिला उद्योग संघ सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ खुला संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस क्षेत्र के औद्यागिक विकास में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न विभाग समन्वय रखते हुए काम करेंगे। *सभी औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे अतिक्रमण मुक्त* डॉ नीरज के पवन ने कहा कि जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रीको विशेष अभियान चलाएं। अतिक्रमण किए गए लोगों को नोटिस जारी कर त्वरित कार्यवाही हो। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है ऐसे में सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पर्यटन को भी वे सभी सुविधाएं मिले जो उद्योगों को दी जा रही है। उन्होंने पर्यटन उद्यमियों से सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बिना आईडी के किसी व्यक्ति को ना ठहराने और होटलों से निकलने वाले कचरे का समुचित निस्तारण करवाने की बात कही। संभागीय आयुक्त ने श्रीडूंगरगढ़ में विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्य में भी तेजी लाने के लिए रीको को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित दुकानों का उपयोग यदि आवंटित उददेश्य के अतिरि���्त किसी कार्य के लिए किया जा रहा है तो रीको तुरंत आवंटन रद्द करने की कार्यवाही करे। खुला संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों की ओर से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू करवाने, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के संधारण, अतिक्रमण हटाने, ड्रेनेज, सड़क मरम्मत कार्य जैसी समस्याएं रखी गई। संभागीय आयुक्त ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में अगले 9 दिनों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए रीको को निर्देशित किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने व्यापारियों और उद्योगपतियों की तरफ से विभिन्न मांगे रखी । उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग से प्रतिवर्ष करीब 35 हजार टन आयात निर्यात होता है ऐसे में यहां ड्राई पोर्ट की आवश्यकता है। उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ संख्या 5 की सड़क मरम्मत , गली नंबर 12 में जलभराव की समस्या दूर करने की भी मांग की। खुला संवाद के दौरान अन्य व्यापारियों की ओर से आतिश मार्केट स्थापित करने, उदयरामसर अंडर ब्रिज के बाहर संकेतक लगवाने, छपाई और ज्वेलरी उद्योग के लिए डेडीकेटेड औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग रखी गई। संभागीय आयुक्त ने सभी मांगों का उचित स्तर से निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा लंपी स्किन डिजीज से गोवंश को बचाने के लिए श्री मुरली मनोहर गौशाला को 51000 रुपये का चैक प्रदान किया गया । *150 फीट ऊंचाई पर लगेगा सहभागी तिरंगा* संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि संभागीय आयुक्त कार्यालय में 150 फीट की ऊंचाई पर एक सहभागी तिरंगा लगाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए जिले के व्यापारियों और उद्योगपतियों से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, अभियंता माइनिंग राजेन्द्र बलारा, कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। *ये उद्यमी रहे मौजूद* इस अवसर पर द्वारकापसाद पच्चीसिया, अनंतवीर जैन, रमेश कुमार अग्रवाल वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, महेश कोठारी, प्रशांत कंसल , गौरव माथुर , नरसिंह दास मिमाणी पारस डागा, भंवरलाल चांडक, अरुण झंवर राजाराम सारडा ,श्रीधर शर्मा,अजय सेठिया ,भंवरलाल सहारण ,मोतीलाल सेठिया ,महेंद्र गट्टानी,विपिन मुसरफ,हरिगोपाल उपाध्याय ,प्रेम खंडेलवाल,विलियम शर्मा,पवन चांडक, दिनेश जैन, बृजमोहन अग्रवाल, सलीम सोढा ,गोपाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महावीर पुरोहित,मांगीलाल सुथार उपस्थित रहे।
*औद्योगिक ढांचे के विकास पर रहेगा विशेष फोकस- डॉ नीरज के पवन* *उद्यमियों के साथ संभागीय आयुक्त का खुला संवाद आयोजित* *समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश* बीकानेर,18 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास और निवेश बढ़ाने के लिए आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए वर्तमान में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करवाया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को जिला उद्योग संघ सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ खुला संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस क्षेत्र के औद्यागिक विकास में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न विभाग समन्वय रखते हुए काम करेंगे। *सभी औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे अतिक्रमण मुक्त* डॉ नीरज के पवन ने कहा कि जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रीको विशेष अभियान चलाएं। अतिक्रमण किए गए लोगों को नोटिस जारी कर त्वरित कार्यवाही हो। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है ऐसे में सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पर्यटन को भी वे सभी सुविधाएं मिले जो उद्योगों को दी जा रही है। उन्होंने पर्यटन उद्यमियों से सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बिना आईडी के किसी व्यक्ति को ना ठहराने और होटलों से निकलने वाले कचरे का समुचित निस्तारण करवाने की बात कही। संभागीय आयुक्त ने श्रीडूंगरगढ़ में विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्य में भी तेजी लाने के लिए रीको को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित दुकानों का उपयोग यदि आवंटित उददेश्य के अतिरिक्त किसी कार्य के लिए किया जा रहा है तो रीको तुरंत आवंटन रद्द करने की कार्यवाही करे। खुला संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों की ओर से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू करवाने, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के संधारण, अतिक्रमण हटाने, ड्रेनेज, सड़क मरम्मत कार्य जैसी समस्याएं रखी गई। संभागीय आयुक्त ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में अगले 9 दिनों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए रीको को निर्देशित किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने व्यापारियों और उद्योगपतियों की तरफ से विभिन्न मांगे रखी । उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग से प्रतिवर्ष करीब 35 हजार टन आयात निर्यात होता है ऐसे में यहां ड्राई पोर्ट की आवश्यकता है। उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ संख्या 5 की सड़क मरम्मत , गली नंबर 12 में जलभराव की समस्या दूर करने की भी मांग की। खुला संवाद के दौरान अन्य व्यापारियों की ओर से आतिश मार्केट स्थापित करने, उदयरामसर अंडर ब्रिज के बाहर संकेतक लगवाने, छपाई और ज्वेलरी उद्योग के लिए डेडीकेटेड औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग रखी गई। संभागीय आयुक्त ने सभी मांगों का उचित स्तर से निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा लंपी स्किन डिजीज से गोवंश को बचाने के लिए श्री मुरली मनोहर गौशाला को 51000 रुपये का चैक प्रदान किया गया । *150 फीट ऊंचाई पर लगेगा सहभागी तिरंगा* संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि संभागीय आयुक्त कार्यालय में 150 फीट की ऊंचाई पर एक सहभागी तिरंगा लगाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए जिले के व्यापारियों और उद्योगपतियों से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, अभियंता माइनिंग राजेन्द्र बलारा, कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। *ये उद्यमी रहे मौजूद* इस अवसर पर द्वारकापसाद पच्चीसिया, अनंतवीर जैन, रमेश कुमार अग्रवाल वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, महेश कोठारी, प्रशांत कंसल , गौरव माथुर , नरसिंह दास मिमाणी पारस डागा, भंवरलाल चांडक, अरुण झंवर राजाराम सारडा ,श्रीधर शर्मा,अजय सेठिया ,भंवरलाल सहारण ,मोतीलाल सेठिया ,महेंद्र गट्टानी,विपिन मुसरफ,हरिगोपाल उपाध्याय ,प्रेम खंडेलवाल,विलियम शर्मा,पवन चांडक, दिनेश जैन, बृजमोहन अग्रवाल, सलीम सोढा ,गोपाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महावीर पुरोहित,मांगीलाल सुथार उपस्थित रहे।
View On WordPress
0 notes
clipper28 · 3 years
Text
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यकारिणी की घोषणा
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यकारिणी की घोषणा
रायपुर: छह उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, छह मंत्री, 28 जिलाध्यक्ष सहित अनेक पदों पर नेताओं को एडजस्ट कर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
gaanaliveent · 4 years
Link
Tumblr media
अभिनेता और निर्माता निखिल द्विवेदी , जिन्होंने सलमान खान की दबंग 3 और करीना कपूर खान और सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों को देखा, Covid -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। उसकी पत्नी गौरी का नकारात्मक परीक्षण किया गया है। इस खबर की पुष्टि करते हुए, अभिनेता-निर्माता ने ई टाइम्स से कहा, "हां, मैंने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।" खैर, हम प्रार्थना करते हैं कि स्टार जल्द ही इस खतरनाक वायरस से उबर जाए निर्माता ने हाल ही में टाइगर के चरित्र में श्रद्धा कपूर कीविशेषता वाली नागिन त्रयी की घोषणा की । इसके बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, "मेरे लिए पर्दे पर एक नागिन का किरदार निभाना एक परम खुशी है। मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें देखना, उनकी प्रशंसा करना और उनकी परवरिश करना चाहता  हूं और हमेशा एक जैसी भूमिका निभाना चाहता  हूं।" भारतीय पारंपरिक लोकगीतों में। यह एक प्रतिष्ठित किरदार निभाने जैसा है, जो दर्शकों के लिए हमेशा से ही आकर्षक रहा है।
0 notes