Tumgik
#थॉमसन का एंड्रॉयड टीवी
shivam11110000 · 4 years
Text
Thomson Launched 2 Android TV For The Price Of 19,999, Know The Other Options In The Range Of 20 Thousand
Thomson Launched 2 Android TV For The Price Of 19,999, Know The Other Options In The Range Of 20 Thousand
कोराना महामारी के वजह से लोगों का घरों से निकलना काफी कम हो गया है. अब लोग की डिपेंडेंसी टीवी पर सबसे ज्यादा हो गई है. अब टीवी का इस्तेमाल सिर्फ फिल्म देखने, मैच देखने या फिर टीवी सीरियल्स देखने तक ही नहीं है. आजकल की यंग जेनरेशन वेब सीरीज और गेमिंग के लिये भी टीवी का इस्तेमाल कर रही है. यू ट्यूब पर कोई वीडियो देखनी हो या OTT प्लेटफॉर्म पर कोई सीरीज, हर काम टीवी पर किया जा रहा है. ऐसे में आपके…
View On WordPress
0 notes
24gnewshindi · 3 years
Text
40 इंच स्क्रीन साइज वाले शानदार स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत 15 हजार से शुरू, देखें लिस्ट
40 इंच स्क्रीन साइज वाले शानदार स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत 15 हजार से शुरू, देखें लिस्ट
40 इंच 20000 के तहत Android TV: अगर आप कोई नया 40 इंच वाल एलईडी टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बाजार में मौजूद 20 हजार रुपये के बजट में आने वाले कुछ स्मार्ट टीवी मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी देंगे। 40 इंच कोडक एंड्रॉइड एलईडी टीवी (40FHDX7XPRO 2020 मॉडल)डिस्प्ले की बात करें तो इस टीवी में 40…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
मात्र Rs 7,999 की सस्ती कीमत में Thomson स्मार्ट TV खरीदने का मौका Divya Sandesh
#Divyasandesh
मात्र Rs 7,999 की सस्ती कीमत में Thomson स्मार्ट TV खरीदने का मौका
ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू होने वाली है। इस सेल में जाने-मानें ब्रांड्स के टीवी बहुत ही कम दामों में बेहतरीन ऑफर्स के साथ मिलते हैं। इस सेल की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और 9 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में अपने टीवी की पेशकश कर रही है, जिसमे कंपनी के प्रीमियम मॉडल OATH PRO और PATH सीरिज पर दामों में कमी की गई है। इस सेल के दौरान कंपनियों के टीवी की कीमत की शुरुआत सिर्फ 7,999 रुपये में हो रही है।
यूरोप की जानी-मानी कंज्यूमर ब्रांड कंपनी थॉमसन टीवी की व्यापक रेंज की पेशकश करती है। इस सेल के दौरान कंपनी के प्रीमियम OATH PRO और PATH सीरिज से 32 इंच, 40 इंच, 42 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच तक के मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत की शुरुआत सिर्फ 13,999 रुपये सो हो रही है।
कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट टीवी डे सेल में Thomson Tv की कीमत कुछ इस प्रकार हैं: Thomson 24TM2490 की कीमत 7,999 रुपये है। Thomson 32TM3290 की कीमत 11,999 रुपये है। Thomson 32PATH0011 की कीमत 13,999 रुपये है। Thomson 2PATH0011BL की कीमत 14,499 रुपये है। Thomson 40PATH7777 की कीमत 18,999 रुपये है। Thomson 42PATH2121 की कीमत 19,999 रुपये है। Thomson 43PATH0009 BL की कीमत 22,999 रुपये है। Thomson 43PATH4545 की कीमत 25,999 रुपये है। Thomson 43 OATHPRO 2000 की कीमत 28,999 रुपये है। Thomson 50PATH1010 की कीमत 29,999 रुपये है। Thomson 50 OATHPRO 1212 की कीमत 33,999 रुपये है। Thomson 55PATH5050 की कीमत 35,999 रुपये है। Thomson 55 OATHPRO 0101 की कीमत 38,999 रुपये है।
टीवी के स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो कुछ इस प्रकार हैं: एंड्रॉयड 10.0: इन टीवी में एंड्रॉयड 10.0 दिया गया है जो कि इनके ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने जैसा आसान बनाता है। इसके साथ ही इनमें विभिन्न उपलब्धताएं मिलेंगी जो कि एंड्रॉयड ओएस के साथ आती हैं।
सुपर ब्राइट डिस्प्ले: इनमें दिया गया सुपर ब्राइट डिस्प्ले और 178 डिग्री का वाइड व्यू एंगल दर्शकों को किसी भी एंगल से क्रिस्टल क्लियर विजुअल का आनंद लेने में मदद करता है।
फास्ट प्रोसेसर: इन टीवी में क्वाड-कोर CPU, Mali क्वाड-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर और 1.4-GHz क्लॉक स्पीड दी गई है। इसके अलावा इनमें दिया गया एमलॉजिक चिपसेट के साथ ARM कॉर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर एक साथ काम करके फास्ट प्रोसेसर और बेहतरीन व्यू एक्सपीरियरंस प्रदान करता है।
मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन: इन टीवी में ब्लूटूथ और HDMI सिस्टम एनेबल आता है और ये मॉडल यूएसबी कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। कई डिवाइस को एक साथ जोड़ने के लिए इसमें क्रोमकास्ट (Android) और एयरप्ले (iOS) भी दिया गया है। इसके जरिए टीवी की डिस्प्ले पर स्मार्टफोन या टैबलेट दिखाता है।
पावर स्पीकर: इन टीवी में 40Watt क्षमता वाले स्पीकर दिए गए हैं। इनकी मदद से पावर और क्रिस्प ऑडियो के साथ देखने का अनुभव बेहतरीन होता है। इसमें कई साउंड मोड दिए गए हैं जो कि म्यूजिक को बेहतरीन बनाते हैं।
स्मार्ट रिमोट: इन टीवी के साथ एर्गोनोमिक रिमोट दिया गया है। जिसमें ऐसे हॉटकीज दिए गए हैं, जिनकी मदद से आसानी से सोनी लिव, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसी अलग-अलग ऐप तक पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा गूगल एसिस्टेंट फीचर इस्तेमाल करने के लिए भी बटन दिया गया है। इसमें सिर्फ बटन दबा कर वॉयस कमांड के जरिए एक्सप्लोर किया जा सकता है।
अनलिमिटेड कंटेंट: इसमें गूगल प्ले स्टोर पर पहुंचकर बहुत सी ऐप्स, गेम और अन्य काफी कुछ का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें दिए गए मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटोप को इस टीवी की बड़ी डिस्प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है और फिर उनके फीचर्स का लाभ उठाया जा सकता है।
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years
Text
रिपब्लिक डे सेल में सिर्फ 19,999 में खरीदें 42 इंड का फुल एचडी एंड्रॉयड टीवी, मिलेंगे ये खास फीचर
रिपब्लिक डे सेल में सिर्फ 19,999 में खरीदें 42 इंड का फुल एचडी एंड्रॉयड टीवी, मिलेंगे ये खास फीचर
नई दिल्ली: ग्राहकों की लगातार बदलती पसंद और डिमांड को देखते हुए टीवी इंडस्ट्री भी अपने प्रॉडक्ट रेंज हर पोर्टफोलियो में बदलाव कर रही है. छोटे शहरों में अब बड़े साइज के टीवी की बढ़ती डिमांड और क्रेज को देखते हुए कई टीवी कंपनी ने अपना फोकस बड़े साइज की टीवी पर कर दिया है. कोविड के बाद नए साल का आगाज कम्पनीज नए प्रोडक्ट लांच के साथ कर रहे हैं. इसी कड़ी में यूरोप की दिग्गत टेलीविजन निर्माता कंपनी थॉमसन…
View On WordPress
0 notes
toldnews-blog · 6 years
Photo
Tumblr media
New Post has been published on https://toldnews.com/hindi/flipkart-sale-23999-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%a4-%e0%a4%aa/
Flipkart Sale: 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें 4K TV - 4k tvs selling from rs 23999 on flipkart in republic day sale ttec
Tumblr media
फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे चल रहा है. इस दौरान टेक प्रोडक्ट्स समेत ढेरों और प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सेल में स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां 4K टीवी मॉडलों को भी आकर्षक दाम पर बेचा रहा है. ऐसे में अगर आप 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है.
जिन टीवी मॉडलों पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं उनमें Thomson, iFFALCON, Xiaomi, Vu और Cloudwalker जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. सेल में स्मार्ट टीवी के अलावा नॉन-स्मार्ट टीवी मॉडलों पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां देखें बड़े डिस्काउंट्स की लिस्ट:
Thomson UD9 108cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV
थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी मॉडल को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. 43-इंच का ये टीवी 4K रिजोल्यूशन वाला है. ये एक एंड्रॉयड बेस्ड टीवी है. यहां ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा ले सकते हैं.
Vu Iconium 43-inch 4K LED Smart TV
थॉमसन की ही तरह Vu भी अपने इस 4K TV को 23,999 रुपये में सेल कर रहा है. 4K रिजोल्यूशन और 43-इंच पैनल वाला ये स्मार्ट टीवी मॉडल एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ग्राहक यहां 4,000 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही यहां भी एक्सचेंज ऑफर में ग्राहक 8,000 रुपये तक अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं.  
CloudWalker 55-inch 4K LED Smart TV
फ्लिपकार्ट सेल में इस स्मार्ट टीवी पर 41 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ऐसे में इसे 35,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही ग्राहक यहां 6,000 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का लाभ ले सकते हैं. एक्सचेंज बोनस के तहत 15,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ लिया जा सकता है.
iFFALCON 55-inch 4K LED Smart TV
iFFALCON 55-इंच स्मार्ट TV पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसे 37,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,500 रुपये की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. यहां 4,222 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.
Xiaomi Mi LED TV 4 Pro 55-inch 4K Smart TV
Mi LED TV 4 Pro पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी मॉडल को 49,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Mi LED TV 4 Pro 55-इंच बाजार में मौजूद सबसे स्लिम 4K टीवी मॉडल है. यहां एंड्रॉयड टीवी 8.0 का सपोर्ट मिलता है.
Onida Google Certified 58-inch 4K LED Smart TV
50,000 रुपये के अंदर Onida का 4K TV सबसे बड़ा है. यहां फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस टीवी पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी को 49,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. एक्सचेंज बोनस के तहत ग्राहक 22,000 रुपये तक अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां 8,250 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. ये एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
पाएं आजतक की ताज़ा खबरें! news लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
amazing)
0 notes