Tumgik
#पति के गुस्से पर कैसे करें काबू
howtoexloveback · 2 years
Text
How To Control Husband by Black Magic
How To Control Husband by Black Magic
Black Magic Tips To Control Husband or tricks to attract husband can be use to control husband mind by black magic. We will provide you solution about your question about how to do black magic on husband at home? Black magic tips to control husband. Every woman wants her husband to listen to her. A lot of times. Men do some things that make women angry or unhappy. That is why a lot of women look…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
rajujangde · 3 years
Text
[07/09, 11:51 pm] Raj: टाइपिंग कोचिंग सेंटर में विजय का पहला दिन था। वह अपनी सीट पर बैठा टाइप सीखने के लिए नियमावली पुस्तिका पढ़ रहा था। तभी उसकी निगाह अपने केबिन के गेट की तरफ गई। कजरारे नयनों वाली एक साँवली लड़की उसकी केबिन में आ रही थी।
लड़की उसकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ गई। टाइपराइटर को ठीक किया और टाइप करने में मशगूल हो गई। विजय का मन टाइप करने में नहीं लगा। वह किसी भी हालत में लड़की से बातें करना चाह रहा था। वह टाइपराइटर पर कागज लगाकर बैठ गया और लड़की को देखने लगा। लड़की की अँगुलियाँ टाइपराइटर के कीबोर्ड पर ऐसे पड़ रही थीं जैसे हारमोनियम बजा रही हो।
क्या देख रहे हो? 'थोड़ी देर बाद लड़की गुस्से से बोली।
आपको टाइप करते हुए देख रहा हूँ।
[07/09, 11:53 pm] Raj: यहाँ क्या करने आए हो?
टाइप सीखने।
ऐसे सीखोगे? लड़की के स्वर में तल्खी बरकरार थी।
[07/09, 11:56 pm] Raj: मेरा आज पहला‍ दिन है, इसलिए मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है। आप टाइप कर रही थीं तो मैं देखने लगा कि आपकी अँगुलियाँ कैसे पड़ती हैं कीबोर्ड पर। आपको टाइप करते देखकर लगा मैं भी सीख जाऊँगा।
यदि इसी तरह मुझे ही देखते रहे तो आपकी यह मनोकामना कभी पूरी नहीं होगी।'
लड़की फिर टाइप करने में जुट गई। विजय भी कीबोर्ड देखकर टाइप करने लगा। टाइप करने में उसका मन नहीं लग रहा था। वे बेचैनी-सी महसूस कर रहा था। दस मिनट बाद ही उसने टाइपराइटर का रिबन फँसा दिया।
'रिबन तो फँसेगा ही जब ध्यान कहीं और होगा...।'
लड़की उसके टाइपराइटर को थोड़ा अपनी ओर खींचकर रिबन ठीक करने लगी। इसी बीच रिबन नीचे गिर गया। वह उसे उठाने के लिए झुकी तो उसके गले से चुन्नी गिर गई। रिबन उठाने के‍ लिए विजय भी झुका था। उसकी निगाह अकस्मात ही लड़की के उरोजों पर चली गई। वह सकपका गया।
'लो, ठीक हो गया।' लड़की ने कहा त उसकी चेतना लौटी। लड़की फिर टाइप करने में लग गई, लेकिन विजय का मन टाइप में नहीं लगा। वह लड़की से बात करने की ताक में ही लगा रहा।
'मन नहीं लग रहा है?' अचानक लड़की ने उससे पूछा तो बाँछें खिल गईं।
'लगता है कि सीख भी नहीं पाऊँगा।'
आसार तो कुछ ऐसे ही दिखते हैं।
आपका नाम? विजय ने बात को बढ़ाने के लिए सवाल कर दिया।
सरिता।
अच्छा नाम है।
लेकिन मुझे इस नाम से नफरत है।
क्यों?
कोई एक कारण हो तो बताएँ। यह कहते हुए सरिता अपनी सीट से उठी और पर्स कंधे पर टाँगते हुए केबिन से बाहर निकल गई। विजय उसे जाते हुए देखता रहा। उसके जाने के बाद उसने टाइपराइटर पर डाली। टाइपराइटर उसे उदास लगा।
और दुनिया बदल गई
इसी दिन से विजय हवा में उड़ने लगा। रातों को छत पर घूमने लगा। तारे गिनता और उनसे बातें करता। चाँदनी रात में बैठकर कविताएँ लिखता। गर्मी की धूप उसे गुनगुनी लगने लगी। दुनिया गुलाबी हो गई तो जिंदगी गुलाब का फूल। आँखों से नींद गायब हो गई। वह ख्‍यालों ही ख्‍यालों में पैदल ही कई-कई किलोमीटर घूम आता।
अपनी इस स्थिति के बारे में उसने अपने एक दोस्त को बताया तो उसने कहाँ 'गुरु तुम्हें प्यार हो गया है।' दोस्त की बात सुनकर उसे अच्छा लगा।
अगले दिन विजय ने सरिता से कहा कि आप पर एक कविता लिखी है। चाहता हूँ कि आप इसे पढ़ें।
'यह भी खूब रही। जान न पहचान। तू मेरा मेहमान। कितना जानते हैं आप मुझे?'
जो भी जानता हूँ उसी आधार पर लिखा हूँ।
सरिता उसकी लिखी कविता पढ़ने लगी।
सरिता,
कल-कल करके बहने वाली जलधारा
लोगों की प्यास बुझाती
किसानों के खेतों को सींचती
राह में आती हैं बहुत बाधा
फिर भी मिलती है सागर से
उसके प्रेम में सागर
साहिल पर पटकता है सिर
उनके प्रेम की प्रगाढ़ता का प्रमाण
पूर्णमासी की रात में
उठने वाला ज्वार-भाटा
सरिता है तो सागर है
सरिता के बिना रेगिस्तान हो जाएगा सागर
सागर के प्रेम में
सरिता लाँघती है पहाड़, पठार
और मानव निर्मित बाधाओं को
कविता के नीचे उसने विजय की जगह सागर लिखा था। सरिता ने उसे देखा और कागज विजय की तरफ बढ़ा दिया। विजय ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि आप इसे टाइप कर दें। इसे छपने के लिए भेजना है। सरिता कुछ नहीं बोली। कागज को सामने रखकर टाइप करने लगी। विजय उसे देखता रहा। इस बात का आभास सरिता को भी था कि विजय उसे ही देख रहा है, लेकिन उसने कोई विरोध करने के बजाय पूछा कि आप कवि हैं?
बनने की कोशिश कर रहा हूँ।
कवि भगोड़े होते हैं। सरिता ने उसकी ओर देखते हुए कहा। उसकी इस टिप्पणी से विजय सकपका गया।
कवि अपने सुख के लिए कविता रचता है। रचते समय वह कविता के बारे में सोचता है। उसके बाद वह कविता को उसके हाल पर छोड़ देता है। कविता जब संकट में होती है तो कवि कविता के पक्ष में खड़ा नहीं होता।'
'यह आप कैसे कह सकती हैं।'
मैं समझती हूँ कि आदमी की जिंदगी भी एक कविता है। मेरी जिंदगी एक कविता है। मेरी जिंदगी मुझे अच्छी नहीं लगती। इसलिए कविता भी मुझे अच्छी नहीं लगती।
अरे वाह, आप तो कवि हैं। अभी आपने जो कहा वह तो कविता है।
कविता नहीं, कविता का प्रलाप है, उसकी वेदना।
जो उस कवि के कारण उपजी है, जिसने मेरी जिंदगी की रचना की।' इतना कहकर सरिता केबिन से बाहर चली गई।
कैसी है यह? विजय ने सरिता के टाइपराइटर को देखा। लगा जैसे टाइपराइटर किसी शोक गीत की रचना में मशगूल है।
प्यार की खुशबू
आज उन्होंने बातें अधिक कीं। उनके वार्तालाप को देखकर टाइपिंग इंस्टिट्‍यूट चलाने वाली मैडम ने उनके पास आकर कहा कि आजकल तो तुम काफी खुश हो सरिता। बदले में सरिता केवल मुस्कराई। विजय भी मुस्कराया। तो क्या मेरे प्यार की गंध इसे भी लग गई।
अगले दिन सरिता जब इंस्टिट्‍यूट आई तो काफी सजी-धजी थी। नया गुलाबी सूट पहने थी। बालों का स्टाइल बदला हुआ था। विजय को सरिता का यह बदला रूप अच्‍छा लगा। वह अपनी भावनाओं को दबा नहीं पाया। बोला, 'काफी सुंदर लग रही हो।' जवाब में जब सरिता ने मुस्कराते हुए थैंक्यू का फूल जब उसकी तरफ फेंका तो उसकी इच्छा हुई कि वह खड़ा होकर नाचने लगे और जोर-जोर से चिल्लाये कि उसे प्यार हो गया है।
ग्रह-नक्षत्रों की चाल
आदमी जब‍ निराश होता है या फिर लक्ष्य के प्रति उसकी स्थितियाँ साफ नहीं होती हैं तो वह धर्म और ज्य‍ोतिषी की शरण में चला जाता है। विजय की भी हालत कुछ ऐसी ही थी। वह सरिता को चाहने लगा था, लेकिन सरिता भी उसे चाहती है यह स्पष्ट नहीं था।
वह अपनी बेरोजगारी से भी परेशान था। घर वाले शादी के लिए अलग से दबाव डाल रहे थे। लिहाजा एक दिन वह ज्योतिषी के पास चला गया। नौकरी पाने के लिए वह ज्योतिषी से नुस्खे पूछता रहता है। उसने सोचा कि प्रेम पाने के लिए भी गृह-नक्षत्रों की चाल जान ली जाए। नौकरी के लिए तो ज्योतिषी कभी कहता है कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, जो आपके शुभ कार्यों में बाधक है।
इसकी शांति के लिए घर में मोर पंख रखें और प्रतिदिन उसे दो-तीन बार अपने शरीर पर घुमाएँ। सोमवार के दिन चाँदी से बना सर्प का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाएँ। नित्य श्रीगणेश जी की उपासना करें। धैर्यपूर्वक ऐसा करने पर ही रोजगार प्राप्ति की संभावना बनेगी। विजय ने अभी तक उसके बताए हर नुस्खे को आजमाया, लेकिन आज तक कोई संभावना नहीं बनी। शिकायत करने पर वह कह देता है कि आप पर भाग्येश शुक्र की महादशा चल रही है। शुक्र के बलवर्धन के लिए शुक्रवार के दिन साढ़े पाँच रत्ती का ओपल चाँदी में जड़वाकर दाहिनी मध्यमा में ��ारण करें।
पंडित जी मेरी कुंडली में प्रेम है कि नहीं?
है न, बहुत है। कुंडली पर सरसरी नजर डालते हुए ज्योतिषी ने कहा।
'प्रेम विवाह का योग है?'
है, लेकिन कुछ बाधाएँ हैं।'
प्रेम विवाह में क्या लफड़ा है?
आप पर शुक्र की महादशा चल रही है, जो अशुभ फलप्रद है। गोचर में भी आपकी राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है। शनि शांति के लिए प्रत्येक शनिवार कुत्तों को सरसों के तेल से बना मीठा पराठा‍ खिलाएँ। ग्रह शांति के उपरांत ही प्रेम में सफलता की संभावना बन सकती है।
सब ढकोसला है। इतने दिनों से आप एक नौकरी के लिए मुझसे क्या-क्या नहीं करवाते रहे। मिलीं नौकरी? साला चपरासी भी कोई रखने को तैयार नहीं।
भन्नाया हुआ विजय ज्योतिषी के कमरे से निकल गया। घर पहुँचते ही मम्मी कहने लगी, 'तुम्हारे पिता ने लड़की पसंद कर ली है। उनके दोस्त की बेटी है। बीए करके नौकरी कर रही है।'
तो मैं क्या करूँ?
शादी कर लो।
बिना नौकरी मिले यह नहीं हो पाएगा।
फिर तो पूरी जिंदगी कुँआरे ही रह जाओगे।
बीवी की कमाई खाने से तो कुँआरा रहना ही अच्छा है। कहते हुए विजय अपने कमरे में चला गया।
जिंदगी आसान नहीं
एक सप्ताह तक सरिता टाइपिंग स्कूल नहीं आई। विजय रोज आता रहा और निराश होकर वापस घर जाता रहा। आठवें दिन सरिता के आते ही वह पूछा बैठा कि एक सप्ताह आई नहीं?
जिंदगी में बहुत दिक्कतें हैं। कहते हुए सरिता अपनी सीट पर बैठ गई।
क्या हो गया?
मेरी बहन जो बीए कर रही है किसी लड़के के साथ चली गई। दोनों बिना शादी के ही एक साथ रह रहे हैं।
ऐसा क्यों किया?
उसका कहना है कि यदि वह ऐसा न करती तो उसकी शादी ही नहीं हो पाती।
मतलब?
हमारे घर के आर्थिक हालात। इतना कहकर सरिता चुप हो गई।
मुझे नहीं लगता कि आपकी बहन ने गलत किया है। आज की युवा पीढ़ी विद्रोही हो गई है। वह परंपराओं को तोड़कर नई नैतिकता गढ़ रही है। समय के साथ सब ठीक हो जाएगा।
पर माँ तो नहीं समझतीं।
हाँ, उनके लिए समझना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आजकल सब चलता है। हमारा समाज बदल रहा है। बिना शादी के एक साथ रहना पश्चिमी परंपरा है, लेकिन अब ऐसा हमारे यहाँ भी होने लगा है।'
हाँ, बैठकर सपनों के राजकुमार का इंतजार करने से तो बेहतर ही है न कि जो हाथ थाम ले उसके साथ चल दिया जाए। चाहे चार दिन ही सही, जिंदगी में बहार तो आ जाएगी।
विजय को लगा कि कह दे कि फिर तुम मेरे साथ क्यों नहीं चली चलतीं। हम शादी कर लेते हैं पर वह कह नहीं पाया।
'जानते हो मेरी एक बहन बारहवीं में पढ़ रही है। उसका भी एक लड़के से प्रेम चल रहा है। वे दोनों एक-दूसरे से शादी करने को तैयार हैं। अगले साल बालिग होते ही शादी कर लेंगे।'
विजय के मन में आया कि कह दे कि अच्छा ही है। वह अपने आप वर खोज लें तो तुम्हें परेशानी नहीं होगी। वैसे भी पाँच हजार रुपए की नौकरी में तुम कौन सा राजकुमार उन्हें दे दोगी। अच्‍छा है कि वह अपने-अपने ‍प्रेमियों के साथ भाग जाएँ।
बातों-बातों में एक दिन सरिता ने उसे बताया था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और वह तीन बहन हैं। उसका कोई भाई नहीं है। बहनों में वही सबसे बड़ी है। वह एक ऑफिस में काम करती है और उसे पाँच हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है। दूसरी जगह काम पाने के लिए टाइपिंग सीख रही है।
विजय को अपने एक दोस्त के साथ घटी ऐसी ही घटना की याद आ गई। उसके दोस्त की एक बहन अपनी बड़ी बहन के अधेड़ से ब्याह देने के बाद प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद उसका दोस्त गुस्से में उबल रहा था। तब विजय ने कहा था कि शांत रहो यार। वे दोनों जहाँ हो कुशल से रहें। उसने जो किया अच्छा ही किया। तुम कौन सा उसे राजकुमार से ब्याह देते। आखिरकार जिंदगी उसकी है।
जीना उसे है इसलिए निर्णय भी उसे ही लेना चाहिए। दोस्त के बड़े भाई ने भी विजय की बात का समर्थन किया था। लेकिन थोड़ा दार्शनिक अंदाज में कहा था कि होनी को यही मंजूर था।
मैं भी सोचती हूँ कि एक बहन ने जो किया ठीक ही है। दूसरी जो करेगी वह भी अच्छा ही है। जीवन यदि संघर्ष है तो करो। प्रेमी से पति बना व्यक्ति भी धोखा दे सकता है। जीवन नरक बन सकता है और माता-पिता का खोजा राजकुमार भी यही करता है। लेकिन माँ नहीं मानतीं। सोचती बहुत हैं और तबियत खराब कर लेती हैं।
पुराने जमाने की हैं न।
'हद तो यह हो गई कि वह मुझसे कहने लगी हैं कि तू भी किसी के साथ भाग जा।
मैं उन्हें इस हाल में छोड़कर किसके साथ...'
रो पड़ी सरिता।
विजय की समझ में नहीं आया कि वह क्या कहे और क्या करे।
स्थिति को सरिता समझ गई तो खुद पर काबू किया और फिर से टाइप करने लगी।
दस मिनट बाद सरिता उठी और बिना बोले ही चली गई। विजय की इच्छा हुई कि वह उसके पीछे-पीछे चला जाए, लेकिन वह बैठा रहा और उसे जाते देखता रहा।
मूसलाधारिश में बिजली का गिरना
आसमान में काले बादल घिर आए थे। इस कारण परिवेश में अँधेरा पसर गया था। रह-रहकर आसमान में बिजली चमकती और बादल गरजते। ऐसे मौसम में भी विजय टाइपिंग स्कूल जाने के लिए तैयार था। वह सरिता से मिलना चाहता था। जब वह घर से निकला तो बूँदाबाँदी शुरू हो चुकी थी। फिर भी वह तेज कदमों से टाइपिंग स्कूल की तरफ बढ़ने लगा। कुछ ही दूर गया होगा कि बारिश तेज हो गई। सड़क पर चल रहे लोग भागकर किसी छाँव में खड़े हो गए पर वह अपनी मस्ती में भीगता हुआ चलता रहा।
इंस्टिट्‍यूट पहुँचकर उसे पता चला कि सरिता नहीं आई है।
इतनी बारिश में आने की क्या जरूरत थी? मैडम ने विजय से कहा।
आप नहीं समझेंगी। सब समझती हूँ, लेकिन अब सरिता यहाँ कभी नहीं आएगी।
क्यों? आपको कैसे पता?
'उसका फोन आया था। उसने कहा कि यदि आप आओ तो बता दूँ।'
वह कभी नहीं आएगी? विजय की आवाज किसी कुएँ में से आती लगी।
विजय टाइपिंग स्कूल से बाहर आया। बाहर मूसलाधार बारिश हो रही थी। जैसे ही उसने नीचे की ओर कदम रखा जोर से बिजली ‍चमकी और बादल गरजने लगा।
विजय संज्ञाशून्य सा भीगता हुआ घर की तरफ चल पड़ा।
उसने सोचा कि वह सरिता के घर जाएगा। लेकिन उसके घर का पता तो मैडम दे सकती हैं। यह सोचकर वापस पलटा लेकिन तब तक टाइपिंग स्कूल बंद हो चुका था।
भीगते हुए घर पहुँचा। तब तक उसका शरीर बुखार से तपने लगा। लगभग पंद्रह दिन वह चारपाई पर पड़ा रहा। जब कुछ ठीक हुआ तो बीसवें दिन टाइपिंग स्कूल पहुँचा। मैडम नहीं मिली। यह सिलसिला पंद्रह दिनों तक चला। सोलहवें दिन उसे मैडम मिली। उसे देखते ही बोल पड़ी कि काफी कमजोर हो गए हो?
उस दिन बारिश में भीगा तो बीमार हो गया।
विजय ने मैडम से सरिता के घर का पता माँगा तो उसने एक कागज पर लिखा और विजय को थमा दिया। मैडम को धन्यवाद बोलकर विजय चल पड़ा। वह आज ही सरिता से मिलना चाहता था।
जब वह मैडम के दिए पते पर पहुँचा तो वहाँ ताला लगा था।
पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि सरिता यहीं रहती थी, लेकिन अब मकान बेचकर चली गई है। कई लोगों से पूछने के बाद भी विजय को उसका नया पता नहीं मिला। निराश होकर वह घर लौट आया।
सरिता के इस व्यवहार से उसे काफी धक्का लगा। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि सरिता ने ऐसा क्यों किया?
वह सरिता की याद में कविताएँ लिखने लगा।
एक दिन उसने एक सपना देखा और उसके भावों को कविता के रूप में कागज पर लिखा...
सरिता, जो निकली
अपने उद्‍गम स्थल से
सागर की चाह में चली द्रुतगति से
सामने आ गया पहाड़
टकराने के बाद बदल लिया अपना मार्ग
मार्ग था लंबा
पहाड़ों की श्रृंखला थी
पठार और पथरीली जमीन भी
आदमी भी खड़ा था फावड़ा लिए
बाँध बनाने को तत्पर
खेत सींचने के लिए
चाहिए उसे पानी पीने के लिए भी
बिजली भी तो चाहिए
घर रोशन करने के लिए
कारखाने चलाने के लिए
कारखानों के कचरे को
बहाने के लिए भी चाहिए उसे नदी।
प्रकृति से लड़ते नहीं थकी वह
बहती रही अविरल
दिल में सागर से मिलने की चाह लिए।
भारी पड़ा प्यार अवरोधों पर
पहुँच गई वह साहिल पर
लेकिन मानव ने बना बाँध
रोक दी उसकी धारा
कारखानों की गंदगी उड़ेल
सड़ा दिया उसकी आत्मा को
अपने आँसुओं से धोती रह वह अपना बदन
निर्मलता से मिलना चाहती थी सागर से
विकास उन्मादी मानव ने
रौंद दिया उसकी आत्मा को
जिंदा लाश हो गई वह
उसके लिए तड़पता है सागर।
साहिल पर पटकता है अपने सिर को
उसने तो दम तोड़ दिया मानव के विकास में
सागर भेजता है बादलों को
उसे पुनर्जीवित करने के लिए
वह जानता है बेवफा नहीं है वह
सच्चा है उसका प्यार
कैद है वह मानव के विकास में
बरसते हैं बादल उफनती है नदी
मानव को दिखाती है अपना विकराल रूप
मिलते ही प्यार की ताकत
तबाह कर देना चाहती है वह मानव सृष्टि को
बदला लेना उसकी प्रकृति नहीं
भागती है तेज गति से सागर की ओर
बाँहें फैलाए स्वागत करता है सागर
बताना चाहती है अपने कष्टों को वह
लेकिन कुछ भी नहीं जानना चाहता सागर
जानता है वह मानव स्वभाव को
उसका भी तो पाला पड़ा है इस स्वार्थी प्राणी से
विजय की इस कविता को पत्रिका में छपे एक माह से अधिक हो गया है, लेकिन उसके पास इस बार भी अब तक सरिता का कोई पत्र या फोन नहीं आया है। उसे उम्मीद है कि एक न एक दिन सरिता उससे संपर्क जरूर करेगी। जब से वह कविता प्रकाशित हुई है तब से वह फ���न की प्रत्येक घंटी पर चौंक जाता है। यही नहीं हर रोज पोस्टमैन का बेसब्री से इंतजार करता है। और जब उसके आने का समय खत्म हो जाता है तो वह उदासी के समुद्र में डूब जाता है।
1 note · View note
hindistoryblogsfan · 4 years
Link
Tumblr media
28 सितंबर, सोमवार को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से धृति और शुभ नाम के योग बन रहे हैं। इनका सीधा फायदा वृष, कर्क, सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि वाले लोगों को मिलेगा। इन 5 राशियों को जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। निवेश और लेन-देन में भी फायदा हो सकता है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक मिथुन, तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को फायदा तो होगा लेकिन कुछ कामों में रुकावटें भी आ सकती है। इनके अलावा मेष और धनु राशि वाले लोगों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष - पॉजिटिव- आज का दिन परिवार व बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का है। साथ ही शॉपिंग और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। आपके व्यक्तित्व संबंधी कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आएंगी। जिसके शुभ परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे। नेगेटिव- किसी भी प्रकार की यात्रा को आज स्थगित ही रखें क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। जलन की भावना से कुछ नजदीकी लोग ही आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। इसलिए सब तरह से सावधान रहना आवश्यक है। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में थोड़ी सावधानी रखें, क्योंकि दोपहर बाद काम में कुछ गड़बड हो सकती है। कामयाबी की खुमारी में आप अपने करियर में कुछ गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ सकता है। लव- किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपको अपने लक्ष्य से भटका आएगा। जिसका असर आपके करियर तथा घर परिवार पर भी पड़ सकता है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अधिक वजन वाले व्यक्तियों को रक्तचाप व थायराइड जैसी बीमारी गंभीर रूप ले सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली ��ंक- 9
वृष - पॉजिटिव- परिवार व रिश्तेदारों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण बनाने में आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। साथ ही बच्चों के भी कामों में मदद करने से उनमें सुरक्षा की भावना आएगी। विचारों का आदान-प्रदान उन्हें किसी नई दिशा का सुझाव दे सकता है। नेगेटिव- परंतु अधिक उदारता आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है। कोई आपकी भावना का गलत फायदा उठा सकता है। जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा। विद्यार्थी व युवा वर्ग मौज मस्ती के चक्कर में अपने करियर से किसी प्रकार का समझौता ना करें। व्यवसाय- आज नौकरी पेशा लोग अपने लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। कोई नई उपलब्धि भी हासिल हो सकती हैं। व्यवसाय में भी नए अनुबंध प्राप्त होने से लाभ के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे। लव- परिवार में सगाई, विवाह जैसी कुछ योजनाएं बनेगी। जिससे घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा। युवा वर्ग डेटिंग इत्यादि का भी आनंद लेंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से थकान जैसी स्थिति अनुभव होगी। साथ ही गर्मी से भी अपना बचाव रखें। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन - पॉजिटिव- आपके महत्वपूर्ण कार्यों में घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक वातावरण तैयार करेगा। हास-परिहास तथा मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा। आपकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी। नेगेटिव- किसी प्रकार की जल्दबाजी में आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। साथ ही क्रोध की स्थिति से भी अपना बचाव करें। अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। व्यवसाय- सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई मतभेद आज समाप्त होगा। कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े व्यवसाय में भी कुछ अवसर प्राप्त होने की उम्मीद है। भूमि संबंधी निवेश की योजना सफल रहेगी इसलिए इस पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें। लव- परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। विवाह के इच्छुक व्यक्तियों के लिए आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य- चोट व एक्सीडेंट होने जैसी आशंका है। साथ ही एलर्जी जैसी बीमारी भी परेशान कर सकती है। भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 8
कर्क - पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक करने संबंधी योजनाएं बनेंगी और ��न पर कार्य भी होगा। कुछ लोग आपको चुनौती दे सकते हैं परंतु आप उनको स्वीकार करेंगे और सफल भी रहेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों की प्रति भी रुझान रहेगा। नेगेटिव- विरोधियों द्वारा कुछ मुश्किलें सामने आएंगी। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इनसे कैसे विजय प्राप्त कर सकते हैं। आपके पास योजनाएं तो बहुत है परंतु उन्हें क्रियान्वित कैसे करना है, इसमें मुश्किल आएगी। व्यवसाय- कार्यस्थल पर जितनी मेहनत करेंगे उसी के अनुरूप अनुकूल लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इसलिए किसी भी दिक्कत में अनुभवी व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श करना उचित रहेगा। लव- घर में किसी मुद्दे को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनाएं। स्वास्थ्य- गिरने या एक्सीडेंट होने की आशंका है। वाहन या मशीनरी संबंधी उपकरण सावधानीपूर्वक उपयोग में लाएं। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
सिंह - पॉजिटिव- रोजमर्रा व दैनिक कार्यों में आज अधिक व्यस्तता रहेगी। आप अपने सभी कार्यों को पूरे जोश और उत्साह से निभाएंगे। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है। लोग आपकी योग्यता व प्रतिभा की सराहना करेंगे। नेगेटिव- किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ कोई कहासुनी हो सकती है, जिसकी वजह से रिश्तों में कड़वाहट आएगी। साथ ही आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। अतः क्रोध और जल्दबाजी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय के लिए परिस्थितियां अत्यंत अनुकूल है। रोजमर्रा की आमदनी में वृद्धि होगी एवं आय के नए स्त्रोत भी खुलेंगे। किसी नवीन कार्य की योजना भी बनेगी। इसलिए अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। लव- जीवन साथी से कोई हल्की-फुल्की नोकझोंक हो सकती हैं जो कि समय रहते समाप्त हो जाएगी। किसी बाहरी व्यक्ति का अपने परिवार पर हस्तक्षेप ना होने दें। स्वास्थ्य- गर्मी से अपने आपको बचाकर रखें। सिर दर्द और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्या हो सकती है। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4
कन्या - पॉजिटिव- वर्तमान समय सपने साकार करने का है। बुजुर्गों के मार्गदर्शन से मुश्किल राह आसान हो जाएगी। धैर्यपूर्वक किए गए कार्यों का नतीजा भी शुभ मिलेगा। लाभ होगा पर धीमी गति से। नेगेटिव- काम को टालने की प्रवृत्ति नुकसान दे सकती है। परंतु जोखिम भरे कार्यों से दूर रहंे। प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद भी उठ सकता है, परंतु धैर्य बनाकर रखने से जल्दी ही हल निकलेगा। व्यवसाय- कोशिश करके अपने आर्डर या काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें। तथा कोई नया काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी स्टडी कर लेंगे तो ये कार्य आपके लिए अत्यधिक सुगम व लाभदायक सिद्ध होंगे। लव- अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद पति-पत्नी के संबंधों में भावनात्मक लगाव बना रहेगा। साथ ही मनोरंजन संबंधी कोई कार्यक्रम भी बनेगा। स्वास्थ्य- चेस्ट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो सकती है। ब्लड प्रेशर व हृदय रोग होने की आशंका है। अपना अत्यधिक ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 5
तुला - पॉजिटिव- आज अधिकतर समय सुख-सुविधा व मनोरंजन संबंधी कार्य में व्यतीत होगा। जिससे स्वयं को काफी हल्का-फुल्का और ऊर्जा युक्त महसूस करेंगे। भाग्य भी आपका सहयोग कर रहा है। अपने अधूरे कामों को निपटाने का उचित समय है। नेगेटिव- परंतु इस बात का ध्यान रखें कि दिखावे के चक्कर में फिजूलखर्ची हो सकती है। साथ ही कोई बड़ा झूठ बोलना भी भारी पड़ सकता है। विद्यार्थियों का अधिकतर समय दोस्तों के साथ गुजरेगा, जिसकी वजह से पढ़ाई में व्यवधान आएगा। व्यवसाय- प्रॉपर्टी या किसी आर्डर संबंधी डील करते समय कागजात वगैरह की अच्छी प्रकार जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। व्यवसायिक गतिविधियां अभी पूर्ववत ही रहेंगी। तथा लाभ के स्रोत भी मंद रहेंगे। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बनाने में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंध में अपना समय नष्ट ना करें। स्वास्थ्य- गर्मी जनित परेशानी महसूस हो सकती है। सिर में दर्द जैसी शिकायत भी रहेगी। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक - पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर इंगित कर रहा है कि दूरदराज रह रहे संबंधियों और मित्रों से पुनः संपर्क स्थापित करें। यह संपर्क आपके व उनके लिए भी फायदेमंद साबित होंगे। भाग्य आपका साथ दे रहा है। अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें। नेगेटिव- इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी बिन मांगे सलाह ना दें। वरना इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ सकता है। साथ ही अपने गुस्से पर भी काबू रखें। संतान के साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में पिछले कुछ दिन से सुधार तो आ रहा है परंतु अभी स्थिति ज्यादा लाभदायक नहीं है इसलिए बजट बनाकर रखना अति आवश्यक है। नौकरी में आपके कार्यों की सराहना होगी। तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध भी अच्छे रहेंगे। लव- व्यवसाय और परिवार दोनों में समन्वय बनाकर रखें। परिवार का कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके मार्गदर्शन में पूर्ण होगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। सिर्फ हल्का-फुल्का तनाव रह सकता है। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
धनु - पॉजिटिव- घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्रों के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा। आवभगत में अधिकतर समय व्यतीत होगा। साथ ही खुलकर खर्च करने की भी इच्छा बनी रहेगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से खुशी भरा वातावरण रहेगा। नेगेटिव- जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में दिक्कत आ सकती हैं। जिसकी वजह से वाद-विवाद की स्थिति भी बनेगी। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार कर लें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें। व्यवसाय- किसी अनजान व्यक्ति से अपने व्यवसाय संबंधी कोई भी बातचीत या विचार विमर्श ना करें। दूसरों की दी गई सलाह आपके लिए नुकसानदेह हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें। सरकारी सेवारत लोगों को काम की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है। लव- विवाहेतर संबंध बनने की संभावना है। समय रहते इन सब कार्यों से दूर रहें और घर की खुशियों में ही अपनी खुशी महसूस करें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अकारण ही किसी चिंता से नींद ना आने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मेडिटेशन पर ध्यान अवश्य दें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
मकर - पॉजिटिव- इस समय भाग्य लाभदायक उपलब्धियां देने वाला है। सिर्फ आपको अपने कार्यों के हर पहलू पर विचार करके उस पर काम करने की जरूरत है। लाभ के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। नेगेटिव- कभी-कभी सभी को खुश रखने की प्रवृत्ति आपके लिए नुकसानदायक स्थितियां भी उत्पन्न कर देती है। इसलिए अपने दिखावे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं। अपने कार्यों के प्रति ज्यादा एकाग्र चित्त रहें। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोशिश करके सभी निर्णय स्वयं ही लें। दूसरों पर अधिक विश्वास करना नुकसान दे सकता है। कलात्मक तथा मीडिया क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में आज अप्रत्याशित लाभ होने की उम्मीद है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ संबंध खराब ना करें। लव- विवाहित संबंधों में मधुरता रहेगी। तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों से संबंधित कोई भूमिका बन सकती है। स्वास्थ्य- शरीर में कुछ कमजोरी रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ - पॉजिटिव- आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लेकर वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें। साथ ही परिवार के सदस्यों का सहयोग भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज कोई महत्वपूर्ण सूचना भी मिलेगी, उस पर गंभीरता से विचार करें। नेगेटिव- किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका से तनाव रह सकता है। परंतु वस्तु घर पर ही मिल जाएगी इसलिए ज्यादा टेंशन ना लें। चचेरे भाई-बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। इस समय आपका शांत बने रहना ही उचित है। व्यवसाय- व्यवसाय में कर्मचारियों व सहयोगियों पर आपका विश्वास व उचित व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाएगा। उनकी सलाह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति सचेत रहें ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती हैं। लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल व ऊर्जा को बनाकर रखेगा। आपका उन्हें कोई तोहफा देना संबंधों में और अधिक नजदीकियां लेकर आएगा। स्वास्थ्य- खानपान व दिनचर्या को संयमित तथा व्यवस्थित रखें। पेट संबंधी कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है । भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7
मीन - पॉजिटिव- आज कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। इस समय लाभ संबंधी ग्रह स्थितियां बनी हुई है। समय का भरपूर सहयोग करें। साथ ही अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके लिए नई उपलब्धियां बना रहा है। नेगेटिव- काम की अधिकता के कारण कुछ गुस्सा हावी रहेगा, साथ ही स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आ सकता है। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका सहयोग उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। व्यवसाय- व्यवसाय में अभी वर्तमान परिस्थितियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। अभी नई योजनाएं बनाने के लिए समय पक्ष में नहीं है। परंतु जल्दी ही परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी इसलिए उचित समय का इंतजार करें। लव- पति-पत्नी दोनों घर तथा व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर चलेंगे। जिससे पारिवारिक तथा आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या जैसी दिक्कत हो सकती है। अपनी मनः स्थिति सामान्य बनाकर रखें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (28th September 2020), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs
0 notes
Text
husband or wife jokes
बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए ? पति : किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका  एक आदमी डॉक्टर के पास गया डॉक्टर: आपको आराम की ज़रूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना  एक प्रश्न : पत्नी क्या है ? उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है  पत्नी : अजी सुनते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न ? पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते  पत्नी : डर क्यों जाते ?   पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है  एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा ” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits” जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये  पति अपने दोस्त से : यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है , आये दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है  दोस्त : तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ?  पहला दोस्त : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं  पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ  पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है  पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है : कैसी लग रही हूँ मैं ?  पति : कसम से दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ  पत्नी : क्या मतलब ?  पति : बम लग रही है बम  पहला दोस्त : यार ये शादी का क्या मतलब होता है ? दूसरा दोस्त : धूमधाम से खुद की सुपारी देना  नेहा : कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ? दीपिका : यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए नेहा : BMW ?? दीपिका : बर्तन मांजने वाली  संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था? राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे। संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है  कहते है कि पति परिवार का हेड होता है ..लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्‍‌नी परिवार की गरदन होती है ..और गर्दन जिधर मुड़ेगी .. हेड को तो उधर ही मुड़ना है  पत्नी मायके से फोन करती है पति को -अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??  पत्नी: कहाँ पर हो…??? पति: accident हो गया है…. हॉस्पिटल जा रहा हूँ,, पत्नी: ध्यान देना….. टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी  अर्ज़ किया है..LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…वाह वाह …LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…दुसरो की बीवियों के पास घंटो बैठकर, उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते है  सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो .. पति उठा और बाहर जाने लगा पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ? पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा … क्यों????? क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था  पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे…तो समझ जाना कि ना तो सब्जी में दम है ……….और ना ही सीधे बोलने का दम है.. पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया  पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था. संजू जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया ……बुरी तरह से पिटने के बाद संजू ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली- पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है  संजू – तो मुझे क्यों पीट रही हो ? पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे  अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि या तो वो घर का काम निपटायेगी …… या आपको …. मैंने कल अपने दोस्त को फोन किया और पूछा कि वो क्या कर रहा है, तो उसने बोला वह एक विशेष प्रकार की रिसर्च पर काम कर रहा है। जोर डालने पर उसने बताया कि…… He is currently working on “Aqua-thermal treatment of ceramics, aluminium and steel under a constrained environment” मैं बहुत प्रभावित हुआ …. बाद में दिमाग पर जोर दे के समझ आया कि बर्तन धो रहा था गरम पानी से …बीबी की निगरानी में .. ! पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे Moov लगा दूँगी। पति : पर मुझे चोट कहाँ लगी है?? पत्नी: अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं????  बचपन में डराया जाता था कि….मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी….कितना डरते थे तब…अब लगता है काश मार ही दिया होता.. खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा ” ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ? पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ? पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे ” क्या खा कर मरे थे ?” पति ने पत्नी को मेसेज भेजा- मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है…. Love You … पत्नी ने रिप्लाई किया- मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी… पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे  पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो? पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है,  पत्नी गुस्से से : तुम्हे पता है कि में तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ? पति: नहीं.. बताओ तो जरा पत्नी: जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ  बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस महिला से कहा :- अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए। उन्हें हमेशा खुशमिजाज  बनाए रखिए। किसी परेशानी पर उनसे बहस  मत किया कीजिए। टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए। टेंशन देने वाले काम जैसे..नए कपड़ों  और गहनों  की मांग न करें। अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। वहां से लौटते वक्त पति ने अपनी पत्नी से पूछा : डॉक्टर ने क्या बताया  पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है…  एक बच्चा अपनी माँ से बोला –“मम्मी,कोई कहानी सुनाओ ना ”? मम्मी – “बेटा,मुझे तो कोई कहानी याद नहीं । अभी तुम्हारे पापा घर आयेंगे, तब मैं पूछूँगी कि इतने लेट कैसे हुए …,फिर तुम देखना वो कितनी कहानियाँ सुनाते हैं …        ….. टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है 1. उसने बर्तन धोये 2. उसे बर्तन धोने पड़े संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।    विवाह क्या है ? विवाह एक ऐसा गठबंधन है जिसमे में 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है जो पहले कभी थी ही नहीं  अगर पत्नी मायके गई हो, तो आदमी तब तक बर्तन नहीं धोता, जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए…    कहते हैं…जहां आदमी को एक बार धोखा मिले वहां कभी दोबारा नहीं जाना चाहिए…..पर क्या करें भाई…..ससुराल तो जाना ही पड़ता है…  जज – तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका अपने काबू मे रखा है… मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि…… जज – सफाई नहीं … तरीका बता… तरीका ?    पति : मैच वाला चैनल लगाओ पत्नी : नहीं लगाऊँगी  पति : देख लूँगा  पत्नी : क्या देख लोगे ? पति : यही चैनल जो तुम देख रही हो  पत्नी ने पति को कॉल किया : कहाँ हो अभी तक घर नहीं आये ? पति : तुम्हे वो ज्वेलरी की दुकान याद है जहाँ तुम्हें हीरे का एक हार पसन्द आया था ? लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि तुम्हें दिला पाता। पत्नी : हाँ याद है पति : फिर मैंने कहा था जब मेरे पास पैसे होंगे मैं तुम्हे जरूर दिलवाऊंगा पत्नी : खुश होकर हाँ बिलकुल याद है  पति : बस मैं उसी दुकान के सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूँ थोड़ा लेट आऊंगा।    एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था…… तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं… पत्नी – क्या है ? पति – ज़रा इधर तो आओ … पत्नी– लो आ गई, अब बोलो ? पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना पत्नी– क्यों ? पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार पत्नी– ये लो पकड़ लिया पति– कुछ हुआ? पत्नी– नहीं तो… पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है..     तूफानी बारिश आधी रात एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ?? आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी.. एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी…वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।। भोलापन तो देखिए … तो वो उसको देखकर बोला कि – आपकी दो पत्नियां हैं क्या?? ⁠⁠⁠एक सर्वे के अनुसार 40% लोग अपनी बीबी से परेशान हैँ …बाकी 60% लोगों ने अपनी पत्नी के डर से सर्वे में भाग नही लिया…  हिंदी में शुरू से ही कमजोर रहा हूँ…. पर आज गडबड हो गई , बीवी को मैसेज भेज रहा था , प्रियतमा की जगह प्रेतआत्मा लिख कर send हो गया….सुबह से खाना नहीं मिला है …    पत्नी ने अपने पती को बताया :मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं। पती बोला- उसे कभी आराम तो करने नहीं देती, फिर यह तो होना ही था  एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारवी कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया….नम्बरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर अभी तक बेहोश है…. लिखा था …“मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा” एक आदमी काफी देर तक अपने कान से मोबाइल लगाकर खड़े थे, पर उसके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था। काफी देर तक ऐसा होते देख मुझ से रहा नहीं गया और आखिर में मैं उस आदमी से बोल ही पड़ा : “भाईसाहब, आपने कहीं फोन लगाया भी है, या यूं ही पिछले 29 मिनट से फोन पकड़े खड़े हैं, और एक भी शब्द नहीं बोला है।” . . . . . आदमी ने जवाब दिया :भाईसाहब, आप जरा चुप रहेंगे …. मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा हूं.. एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है कि कभी कभी चुप भी रहा करो । मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है………………………..रिश्ता वही ….सोच नई… कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रित पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया – सुबह टहलने जाए, ज्यादा हरी सब्जियां खाये, क्रोध न करे, खान पान का विशेष ध्यान रखे, रेगुलर चेक अप करवाये, वगैरह वगैरह……………………………… बाद में फिर से Heading पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया, लिखा था – बीपी को कैसे रखे नियंत्रित दुनियाँ में एक चीज ऐसी है जो कभी भी पत्नी की नहीं हो सकती – और वो है उसकी गलती .. किसी ने एक शादी शुदा आदमी से पुछा “आप शादी से पहले क्या करते थे?” उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला..“जो मेरा मन करता था”.. पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता…  और सो जाता..!  पत्नी से रहा नही गया और उसने पति से पूछ ही लिया :”क्यूं जी ये रोज रोज आप शक्कर का डिब्बा खोलकर क्या देखते हो…?”  पति:- अरे, डाॅक्टर ने कहा है..घर पर रोज रात को शुगर चेक कर लिया करो..!  पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ? पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी पत्नी – आप भी मार देते ,आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ? पति -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था..अब चेहरे से भी खून निकल रहा है शादी के वक़्त समझौता पति पत्नी दोनों करते हैं ………………. पत्नी : अपने माँ -बाप मायका छोड़ देती है पति : सुख , शान्ति और अच्छे दिनों की उम्मीद छोड़ देता है।  पति : kitchen , में जाता है और उसकी पत्नी जो की रोटी बना रही होती है , उसे टोकता है , ये क्या कर रही हो ? ऐसे मत पलटो , ऐसे जल जाएगी रोटी , जल्दी करो जल जाएगी रोटी ….. पत्नी (गुस्से में ) : अब तुम मुझे सिखाओगे रोटी बनाना ? पति (मुस्कराते हुए ) : नहीं , मैं तो सिर्फ तुम्हे ये बताना चाहता था कि जब मैं driving करता हूँ और तुम बोलती हो तो मुझे कैसा लगता है। पत्नी ने सुबह सुबह कहा कि आधा सिर दुख रहा है!!! पति ने गलती से बोल दिया कि जितना है, उतना ही तो दुखेगा!! . . तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये…फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये। पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ? पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे…. फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ! पत्नी : सुनो जी, आपके birthday के लिए इतने mast कपड़े लिए हैं कि बस पुछो ही मत ..! पति : Love u janu, लाओ दिखाओ … पत्नी: हां, अभी पहन के आती हूं … पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते… पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.! पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं? पति:बिलकुल नही | पत्नी:क्यों ? पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं | भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,…बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर , पती की जिंदगी से खेलती हैं।।   /li> डॉ. :आज कैसी तबियत है आपकी पत्नी की ? पति: ठीक है डॉक्टर;सुबह तो थोडा लड़ी भी !!  एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी की लहरो में खो दिया, एक दिन समुन्दर किनारे खड़ा था..! लहर उसके पैरो को छू रही थी..! अचानक वह बोल पड़ा :- देखो समुन्दर भाई कितने भी पैर पकड़ो मैं अपनी बीवी को वापिस लेने वाला नहीं हूँ तुम्हारी गलती थी अब तुम ही निपटो ..!  बीबी : चलो ना आज कही घूमने चलते है, और हा ड्राइविंग में करुँगी….!! पति- Wow…!!! मतलब जायेंगे कार में,, और आएंगे कल के अख़बार में…. Wife (लम्बे झगड़े के बाद)  …अब वो ‘तीन जादुई शब्द’ बोलो.. Husband: I love u  Wife : नहीं,  ये नहीं । Husband : I like u  Wife : फिर गलत  ये वे ‘तीन शब्द’ नही है। Husband : I miss u  Wife : अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे…सही शब्द बोलो  Husband – “मेरी गलती थी”  Wife :YES एक आदमी की पत्नी मर गयी…. शोकसभा में आये एक दोस्त ने पुछा की ये सब कैसे हो गया ? पहला दोस्त : क्या बताऊँ यार अच्छी भली चाय पी रही थी कि अचानक ….. दूसरा दोस्त : वो वाली चाय की पत्ती और बची है क्या ? एक आदमी अपनी बीवी को लेकर घबराया हुआ डॉक्टर की क्लिनिक पर आया और डॉक्टर को हाथ पकड़ कर साइड पर ले गया, डॉक्टर :-क्या हुआ..? आदमी :-डॉक्टर साहब, मेरी बीवी 8GB का memory card निगल गई है, तब से लगातार गाने गा रही है..!  जल्दी से निकाल दीजिये..! डॉक्टर:-कब से गाने गा रही है ? आदमी:-गाने को गोली मारिये डॉक्टर साहब, मेरी तो ये सोच कर हालत ख़राब हो रही है, कि video folder पर पहुँचेगी तो क्या करेगी …! पत्नी : सुनो जी , अब औरतों को भी शनि मंदिर में प्रवेश का अधिकार मिल गया है। पति : अब शनिदेव को पता लगेगा ” साढ़ेसाती ” किसे कहते हैं ? दुनिया के 90 % पुरषों का सकून उन महिलाओं ने छीना है जिनके नाम के आखिर में ” n, i, a, m, t, p, r, y ” आता है… यदि यकीन न हो तो अपनी पत्नी की नाम से तसल्ली कर लीजिये   हो गयी तसल्ली  एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंब�� से कॉल आया । लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं ? आदमी – नहीं, पर आप कौन हो । लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी । थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया । लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ? आदमी – हाँ, पर आप कौन ? लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ । आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है । लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।         पत्नी पति से –  जी आपको याद है कि जब आप मुजे देखने आऐ थे तब मैने किस रंग की साडी पहनी थी…??  पति -नही… पत्नी – ईस का मतलब की आप मुझसे प्यार नहीं करते… पति – अरे एसी बात नहीं है… जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है की ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस… पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था… पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है?  पती :- आज तो दिन ही खराब है!  सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी… ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया.. अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…  पत्नी: कोई नया शेर सुनाओ? पति: संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को.. पत्नी (ख़ुशी से): आगे? पति: बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया। कुम्भ मेले में साधुओं की संख्या हर साल बढ़ती जा रही हैं…………………. कृपया अपने पति को प्यार दें … कष्ट नहीं पति वह प्राणी है जो भूत प्रेत से बेशक न डरे मगर….. पत्नी की ‘4 missed call’….. खौफ पैदा करने के लिए काफी है!!!!      डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा – आपके कोई पुरानी बीमारी है, जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है… मरीज़ – डॉक्टर साहब ! थोड़ा धीरे बोलियें वो  बाहर ही बैठी है… पत्नी : मैं आपके लिए दुनिया की कोई भी जगह में जा सकती हूँ पति : तो फिर एक वादा और करो… कि कभी वापिस नहीं आओगी। पति : आज खाना क्यों नहीं बनाया ? पत्नी : गिर गई थी और लग गयी ? पति : कहाँ गिर गई थी और क्या लग गयी थी? पत्नी : तकिये पर गिर गयी थी और आँख लग गयी थी। What’s app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?? बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं , फिर भी आवाज़ ही नहीं होती…  बीवी को समझाना मतलब : 32 GB का Video Download करना…और 31.5 GB Download होनेके बाद में Error दिखाना  पति पत्नी एक ही प्लेट मे गोलगप्पे खा रहे थे , एक दूसरे की आँख मैं आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा : ऐसे क्या देख रहे होजी पति बोला : थोडा आराम से खा…मेरी बारी ही नहीं आ रही..  एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था :हे प्रभु, न्याय करो… हे प्रभु, न्याय करो… हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में … कभी पति-पत्नी पर भी try करो !! दिल छू लेने वाली कहानी … पति और पत्नी घूमने निकले…टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा… उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी.. पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली ….. सोचना भी मत… डिज़ाइनर पीस है!! पति- सुतली बम है क्या?? पत्नी- दिवाली खत्म हो गयी अब सुतली बम क्यों चाहिये?? पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोडना है..!!
0 notes