Tumgik
#प्याज़केबीजकीएककिस्म
allgyan · 4 years
Link
फेसबुक प्याज और आपत्तिजनक
फेसबुक के वर्चुअल साइट है और कई लोग इसका प्रयोग अपना व्यपार बढ़ाने के लिए भी करते है और इस समय वर्चुअल साइट के अपने पालिसी रेगुलेशन होते है और जैसे इस समय कई तरह के लोग कभी हिंसा फ़ैलाने वाले भी पोस्ट डालते है तब पर फेसबुक ये पोस्ट हटा देता है |उसी तरह अगर आप कुछ ऐसा चीज डालते है या इस साइट पर उसका विज्ञापन करना चाहते है लेकिन फेसबुक वो आपत्तिजनक लगता है तो वो उसे ब्लॉक कर देता है |एक कनाडा की बीज बागवानी वाले स्टोर को फेसबुक के इस व्यवहार का सामना करना पड़ा जब उसने फेसबुक पर जब प्याज का ऐड डालना चाहा और फेसबुक ने उसे स्तन समझ लिया है|और इस ऐड को डिलीट कर दिया |इस ऐड पर केवल प्याज की तस्वीर थी |
ये घटना कनाडा के स्टोर की है -
ये घटना  कनाडा के सबसे पूर्व में स्थित प्रांत न्यूफ़ाउंडलैंड के सेंट जोन्स शहर में स्थित 'ईडब्यू गेज़' नामक कंपनी फ़ेसबुक पर 'प्याज़ के बीज की एक किस्म' का विज्ञापन प्रकाशित करना चाहती थी|लेकिन उन्हें तब हैरानी का सामना करना पड़ा, जब फ़ेसबुक ने प्याज़ के विज्ञापन को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि वो 'स्पष्ट रूप से सेक्सी' (फ़ेसबुक पर नग्नता की एक श्रेणी) है|इसके लिए फ़ेसबुक ने एक बयान जारी कर माफ़ी माँगी है और बताया है कि ऐसा वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 'स्वसंचालित तकनीक' की वजह से हुआ |
इस ऐड को डालने वाली कंपनी की स्टोर मैनेजर जैक्सन मैकलीन ने कहा कि 'पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि फ़ेसबुक उनके विज्ञापन को पब्लिश करने से मना क्यों कर रहा है| असल कारण समझने में उन्हें कुछ वक़्त लगा.' जैक्सन को कुछ देर बाद अहसास हुआ कि फ़ेसबुक शायद प्याज को ग़लती से स्तन समझ रहा है|जैक्सन जानते थे की उनके ग्राहक फेसबुक की इस गलती को समझ कर बहुत हसेंगे और इसलिए उन्होंने वीडियो बना डाला | और खूब प्रतिक्रिया भी आने लगी और कई लोग अपने अनुभव बताने लगे जब उनके दवरा डाला गयी कई सब्जियों को फेसबुक ने इसी तरह बैन कर दिया था |
1 note · View note
allgyan · 4 years
Photo
Tumblr media
फेसबुक प्याज और आपत्तिजनक
फेसबुक के वर्चुअल साइट ह�� और कई लोग इसका प्रयोग अपना व्यपार बढ़ाने के लिए भी करते है और इस समय वर्चुअल साइट के अपने पालिसी रेगुलेशन होते है और जैसे इस समय कई तरह के लोग कभी हिंसा फ़ैलाने वाले भी पोस्ट डालते है तब पर फेसबुक ये पोस्ट हटा देता है |उसी तरह अगर आप कुछ ऐसा चीज डालते है या इस साइट पर उसका विज्ञापन करना चाहते है लेकिन फेसबुक वो आपत्तिजनक लगता है तो वो उसे ब्लॉक कर देता है |एक कनाडा की बीज बागवानी वाले स्टोर को फेसबुक के इस व्यवहार का सामना करना पड़ा जब उसने फेसबुक पर जब प्याज का ऐड डालना चाहा और फेसबुक ने उसे स्तन समझ लिया है|और इस ऐड को डिलीट कर दिया |इस ऐड पर केवल प्याज की तस्वीर थी |
ये घटना कनाडा के स्टोर की है -
ये घटना  कनाडा के सबसे पूर्व में स्थित प्रांत न्यूफ़ाउंडलैंड के सेंट जोन्स शहर में स्थित 'ईडब्यू गेज़' नामक कंपनी फ़ेसबुक पर 'प्याज़ के बीज की एक किस्म' का विज्ञापन प्रकाशित करना चाहती थी|लेकिन उन्हें तब हैरानी का सामना करना पड़ा, जब फ़ेसबुक ने प्याज़ के विज्ञापन को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि वो 'स्पष्ट रूप से सेक्सी' (फ़ेसबुक पर नग्नता की एक श्रेणी) है|इसके लिए फ़ेसबुक ने एक बयान जारी कर माफ़ी माँगी है और बताया है कि ऐसा वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 'स्वसंचालित तकनीक' की वजह से हुआ |
इस ऐड को डालने वाली कंपनी की स्टोर मैनेजर जैक्सन मैकलीन ने कहा कि 'पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि फ़ेसबुक उनके विज्ञापन को पब्लिश करने से मना क्यों कर रहा है| असल कारण समझने में उन्हें कुछ वक़्त लगा.' जैक्सन को कुछ देर बाद अहसास हुआ कि फ़ेसबुक शायद प्याज को ग़लती से स्तन समझ रहा है|जैक्सन जानते थे की उनके ग्राहक फेसबुक की इस गलती को समझ कर बहुत हसेंगे और इसलिए उन्होंने वीडियो बना डाला | और खूब प्रतिक्रिया भी आने लगी और कई लोग अपने अनुभव बताने लगे जब उनके दवरा डाला गयी कई सब्जियों को फेसबुक ने इसी तरह बैन कर दिया था |
1 note · View note