Tumgik
#बागपतसमाचार
newsuniversal-in · 6 months
Text
इंसानियत का जीता जागता उदाहरण हैं डेरा सच्चा सौदा आश्रम
Tumblr media
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा आश्रम अपने मानवता भलाई के कार्यों से विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है। आश्रम के सेवादारों ने सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल में एडमिट बागपत के विपुल जैन को बहुत कम समय मे ब्लड डोनर उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा की। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सेवादार सौरभ चौहान इंसा पुत्र सत्यपाल सिंह नांगल राया दिल्ली कैंट व नरेश इंसा पुत्र स्वर्गीय देशराज गांव अमरूदपुर ग्रेटर कैलाश पार्ट वन दिल्ली ने सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती बागपत निवासी विपुल जैन को अविलम्ब खून देकर उनकी जिंदगी बचाई और इंसानियत का फर्ज निभाया। लगातार ब्लीडिंग होने के कारण विपुल जैन की हालत सीरियस बनी हुई थी, उन्हें तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी। विपुल जैन के परिजनों ने डेरे से जुड़े सेवादार अनिल चावला इंसा से फोन पर संपर्क करके ब्लड की तत्काल मांग की थी। अनिल चावला इंसा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सिरसा मुख्यालय को सूचना दी। सिरसा मुख्यालय ने दिल्ली में उनके 85 मेंबर प्रदीप इंसा को यथा स्थिति से अवगत कराया। प्रदीप इंसा ने तुरंत डेरे के सेवादारों को सूचित किया और दो सेवादार सौरभ चौहान इंसा व नरेश इंसा विपुल जैन की जान बचाने के लिए तुरंत दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में पहुंचे और रक्तदान कर उन्हें नई जिंदगी दी। इसको लेकर विपुल जैन के परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा आश्रम व उनके सेवादारों का आभार व्यक्त किया। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 6 months
Text
संत निरंकारी मंडल ने ब्लड उपलब्ध कराकर बचाई जान
Tumblr media
नई दिल्ली।  दिल्ली के ऐम्स में भर्ती बागपत निवासी विपुल जैन को लगातार ब्लीडिंग होने के कारण उनकी हालत सीरियस बनी हुई थी, उन्हें तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी। विपुल जैन के परिजनों ने संत निरंकारी मंडल 54 ए मेरठ ज़ोन के मीडिया प्रभारी सुभाष पांचाल से सम्पर्क किया। सुभाष पांचाल उस समय आगरा में थे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुवे 54 ए के इंचार्ज कुँवर पाल सिंह को मामले से अवगत कराया। कुंवरपाल सिंह ने दिल्ली के निरंकारी चौक स्थित मेडिकल हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर विभाग के श्रीनाथ जी से संपर्क किया। मेडिकल हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर विभाग ने एम्स ब्लड बैंक के डायरेक्टर को एक लेटर जारी कर विपुल जैन को दो यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया। सुभाष पांचाल लेटर लेकर ऐम्स पहुंचे और जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराया। सुभाष पांचाल ने कहा कि रक्तदान एक सबसे बड़ा दान है। यह दान इंसान का जीवन बचाने में काम आता है और ऐसे आयोजन निरंकारी मिशन लगातार करता चला आ रहा है। निरंकारी मिशन समाज कल्याण के अनेकों कार्य सफाई अभियान से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप, चिकित्सा कैंप, आई कैंप व बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अपनी सेवाएं देने में अग्रसर है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यही पैगाम है की खून नालियों में ना बह कर इंसान की नसों में बहे तो इस जीवन का कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है।  विपुल जैन के परिजनों ने सुभाष पांचाल, कुंवरपाल सिंह, श्रीनाथ जी, डॉक्टर नरेश अरोड़ा सहित समस्त संत निरंकारी मंडल का आभार व्यक्त किया। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 7 months
Text
श्री श्यामनाथ महाराज जी के भंड़ारे में यहाँ उमड़ा जनसैलाब
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। जनपद बागपत के सिसाना-निरोजपुर रोड़ पर स्थित श्री श्यामनाथ महाराज के चमत्कारी धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड़ रामायण पाठ और विशाल भंड़ारे का मंगलवार आयोजन किया गया। भंड़ारे में उत्तर भारत के विभिन्न जनपदों से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। - सिसाना-निरोजपुररोड़ पर स्थित श्री श्यामनाथ महाराज जी की समाधि पर हर वर्ष अखण्ड़ रामायण पाठ के साथ होता है विशाल भंड़ारे का आयोजन - श्री श्यामनाथ महाराज नाथ सम्प्रदाय से सम्बन्धित एक महान साधु व संत थे जिनको अनेकों आलौकिक सिद्धियां प्राप्त थी- विनीत चौहान श्री श्यामनाथ महाराज जी महाराज श्री के परमभक्तों में शुमार विनीत चौहान ने बताया कि महाराज श्री मूल रूप से बागपत के ग्राम सिसाना के रहने वाले थे। महाराज श्री के पिता का नाम कलशाराम चौहान और माता का नाम मामकौर था। महाराज श्री 9 भाई व 1 बहन में दूसरे नम्बर के थे। बचपन से ही उनकी धार्मिक कार्यो में विशेष रूचि थी। महाराज श्री ने वर्ष 1971 में 30 से 35 वर्ष की आयु में नाथ सम्प्रदाय से सन्यास की दीक्षा ली। इसके उपरान्त उन्होंने सम्पूर्ण देश का भ्रमण किया और इस दौरान उन्होंने तप के माध्यम से अनेकों सिद्धियां हासिल की। इस दौरान महाराज श्री के महान व्यक्तित्व व ज्ञान से प्रभावित होकर सम्पूर्ण देश में उनके सैकड़ो शिष्य बने। बताया कि 8 नवम्बर 1987 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन पतला, सोनीपत, हरियाणा में महाराज श्री ने देह त्याग किया और अश्विन मास की प्रथम तिथि 9 नवम्बर 1987 को बागपत के सिसाना-निरोजपुर मार्ग पर उनको समाधी दी गयी। बताया कि श्री श्यामनाथ जी महाराज जी सें संबद्ध मुख्य आश्रम गढ़ सरनाई पानीपत हरियाणा में है। बताया कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को महाराज श्री की सिसाना-निरोजपुर रोड़ पर स्थित समाधि पर अखण्ड़ रामायण और सतसंग का आयोजन किया जाता है और अश्विन मास की प्रथम तिथि को विशाल भंड़ारे का आयोजन किया जाता है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुगण भाग लेते है। सिसाना गांव के रहने वाले महाराजश्री के शिष्यों में से एक हुकुम सिंह ने बताया कि वर्तमान में महाराज श्री की समाधी की देखभाल महाराज श्री के 7 वें नम्बर के भाई व महाराज श्री के परम भक्त ब्रहमपाल जी कर रहे है। समाधि स्थल पर भगवान शिव परिवार, भगवान हनुमान सहित अनेकों देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान है। गुरू श्री ब्रहमपाल सिंह ने बताया कि महाराज श्री की मुख्य प्रतिमा जयपुर राजस्थान से बनवाकर समाधि स्थल पर स्थापित की गयी है। इस अवसर पर ब्रह्मपाल गुरुजी, विनीत चौहान, पंडित अर्जुन मिश्रा, नेशनल अवार्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, कृष्णपाल, गौरव, प्रदीप, जोहर सिंह, हुक्म सिंह, बीना, अंजू, वीरदास माई जी निनाना आश्रम, महंत स्वरुप दास जी अध्यक्ष निनाना आश्रम, नरेश चौहान, अंकिता, मिथलेश, टीना सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 7 months
Text
श्री ज्ञानशाह कादरी सेवा ट्रस्ट ने धूमधाम के साथ मनाया यह पर्व
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत के मीतली गांव में स्थित प्राचीन गुरुद्वारे में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व श्री ज्ञानशाह कादरी सेवा ट्रस्ट मीतली ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार प्रदीप कुमार भूषण जी द्वारा विधि विधान के साथ गुरुद्वारे में पूजा अर्चना की गई और समस्त विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भूषण जी ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और गुरु नानक देव जी और श्री ज्ञानशाह कादरी जी के महान जीवन पर प्रकाश डाला।
Tumblr media
प्रदीप कुमार भूषण जी ने बताया कि महान संत श्री ज्ञान शाह कादरी जी ने वर्ष 1971 से 1974, पंडित पन्नालाल भूषण जी ने 1974 से 1982, लाल संतराम मक्कड़ जी ने 1982 से 1994, पंडित राजेंद्र प्रसाद भूषण जी ने 1994 से 2013 तक इस पवित्र स्थान पर अपनी सेवाएं दी। बताया कि वर्ष 2013 से वह गुरुद्वारे की गद्दी पर आसीन है। इस स्थान पर सच्चे मन से आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। गुरुद्वारे में इस अवसर पर एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 9 months
Text
देश के सबसे प्रभावशाली 100 पत्रकारों में शुमार हुए बागपत के विपुल जैन
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमुख समाजसेवी विपुल जैन ने एक बार फिर से बागपत को गौरवान्वित किया है। विपुल जैन को गाजियाबाद के अमायरा होटल में आयोजित एक शानदार व भव्य समारोह मे देश के सबसे प्रभावशाली 100 पत्रकारों में शामिल करते हुए उनको शाइनिंग स्टार ऑफ इंड़िया अवार्ड 2023 से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश से आयी अनेकों जानी-मानी हस्तियों व फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की। शाइनिंग स्टार ऑफ इंड़िया अवार्ड के सीईओ डॉ विजय विराज ने बताया कि विपुल जैन लगभग 22 वर्षो से पत्रकारिता कर रहे है। 22 वर्षो में वह देश के कई बड़े राष्ट्रीय अखबारों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है और 22 वर्षो के दौरान उनकों राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जा चुका है। विपुल जैन अपने सामाजिक कार्यो व साम्प्रदायिक सौहार्द के कार्यो से समाज में एक अलग पहचान बनाये हुए है। वर्तमान में वह एक स्वतंत्र पत्रकार है और देशभर के अनेकों अखबारों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करते है। कहा कि शाइनिंग स्टार ऑफ इंड़िया टीम देशभर से फीड़बैक प्राप्त करके विभिन्न श्रेणियों में देश के प्रभावशाली लोगों का चयन कर उनको पुरस्कृत व सम्मानित करती है। इसी क्रम में शाइनिंग स्टार ऑफ इंड़िया टीम के सर्वे में विपुल जैन बागपत का चयन देश के सबसे प्रभावशाली 100 पत्रकारों में किया गया है। विपुल जैन ने उनको देश के 100 प्रभावशाली पत्रकारों में चुने जाने व शाइनिंग स्टार ऑफ इंड़िया अवार्ड 2023 से पुरस्कृत व सम्मानित किये जाने के लिए शाइनिंग स्टार ऑफ इंड़िया टीम का आभार व्यक्त किया और अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, सहयोगियों व उन सभी अखबारों व पत्रकार मित्रों को दिया जिनके मा���्यम से वह अपनी बात लोगों तक पहुॅंचा पाते है। इस अवसर पर डा सौरभ पांडे, आर्या रॉय, लैविस्टाइल ग्रुप की संस्थापक लवी राज, डा अहसान अहमद, डा अमिताभ पाण्डेय, राष्ट्रीय कवयित्री शिखा दीप्ति, सार्थक चौधरी, दिशा कर्माकर, मॉडल हिमानी खरे, सुनील कवि राज, गीता कश्यप, जुनैद हसन सहित देशभर से आयी अनेकों जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 9 months
Text
बागपत में 48 दिवसीय भक्ताम्बर विधान का हुआ भव्य समापन
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत शहर के अजितनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में निर्ग्रंथ पाठशाला द्वारा आयोजित 48 दिनों से चल रहे भक्ताम्बर विधान का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जैन महासंघ के उत्तर प्रदेश महामंत्री अमित जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर निर्ग्रंथ पाठशाला के विद्यार्थियों यूविका जैन, आकांशा जैन, परी जैन, स्वस्ति जैन, प्राची जैन, अरहंत जैन, दिव्यांश, वेदिका अंत, पिहू ने सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर वाले बडे बाबा आदिनाथ भगवान की गाथा का भव्य मचंन एक नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया और श्रद्धालुओं की खूब प्रशंसा प्राप्त की। 48 दिवसीय विधान में भाग लेने वाली सभी महिलाओं, पाठशाला के संचालकों व समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। गिफ्टों का वितरण कपिल जैन, आलोक जैन, प्रवीण जैन, ब्रज किशोर जैन के सौजन्य से किया गया। जैन समाज बागपत के अध्यक्ष पंकज जैन ने जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए भारतीय जैन महासंघ और उनके द्वारा आयोजित निर्ग्रंथ पाठशाला की प्रशंसा की और उपस्थित लोगों से जैन धर्म के सिद्धान्तों को अपने जीवन में धारण करने को कहा। भारतीय जैन महासंघ की महिला जिला उपाध्यक्ष बबीता जैन, निर्ग्रंथ पाठशाला के संचालक यश जैन व सार्थक जैन ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी अतिथियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे जैन समाज बागपत के महामन्त्री अतुल जैन, बिजेंद्र जैन, राकेश मित्तल, जिनेन्द्र जैन, विनित जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अंशुल जैन, कमल जैन, विकास जैन, बबीता जैन, ममता जैन, मनीषा जैन, मीनू जैन, नीलम जैन, कामनी जैन, सुधा जैन, पूनम जैन, रेखा जैन, रत्ना जैन, पिंकी जैन, प्रीती जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 9 months
Text
धूमधाम के साथ हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। नगर के सिसाना रोड स्थित शिव भूमिया मंदिर में मंगलवार को धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। गणेश महोत्सव के मुख्य सेवक कुलदीप भारद्वाज ने वेदपाल उपाध्याय का पगड़ी, फूल माला व पटका पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणपति की शोभायात्रा निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि वेदपाल उपाध्याय ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। पंडित रामशंकर शास्त्री ने विधि-विधान के साथ भगवान गणपति की पूजा कराई। शोभायात्रा भूमिया मंदिर से शुरू होकर सिसाना रोड, रविदास मंदिर, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे, राष्ट्र वंदना चौक, शौकत बाजार, गांधी बाजार, यमुना रोड, कोर्ट रोड आदि स्थानों से होते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद खोखर, सत्यपाल उपाध्याय, नगेश शर्मा, मिंटू चौहान, अनिल चौहान, विनोद शर्मा सभासद, नेशनल अवॉर्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विकल शर्मा, पप्पू चौहान, शोराज मणि, सोहनपाल, टीटू भारद्वाज, ब्रजमोहन, शिवम, शिखर, शर्मिला आदि मौजूद रहे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 9 months
Text
शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 06 का हुआ भव्य आयोजन
Tumblr media
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद के अमायरा होटल में लवी राज व डा विजय विराज ने शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 06 का हुआ भव्य आयोजन सीजन 06 का लैविस्टाइल प्रोडक्शन के साथ मिलकर भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में आर्या रॉय और डा प्रोफेसर सौरभ पांड़े ने मुख्य अतिथि, अमीर सिद्वीकी और सुनील कविराज ने वीवीआईपी अतिथि व डा एहसान अहमद, डा अमिताभ पाण्डेय, राष्ट्रीय कवयित्री शिखा दीप्ति, अनुभव शुक्ला ने विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव, भगवान गणेश व माता सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके उपरान्त देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यो से देश को गौरवान्वित करने वाली चुनिंदा हस्तियों को कार्यक्रम में आये अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 06 का हुआ भव्य आयोजनसे सम्मानित होने वाले प्रतिभागियो में शिक्षक डीके झा, गायक दिव्या त्यागी, सीमा पी बंसल, प्रियंका दीक्षित, डा विकास कपूर, डा परवेश चौधरी, डा लतेश परमार, डा विनोद सोनी, ज्योतिषी रेनू, सानवी आशी-नन्ही गुरु, गोविंदा, खुशाल सिंह, कृष्ण शर्मा, सागर सैनी, राकेश शील शर्मा, अनमोल रतन सिंह, अभिषेक सिंह, सचिन दुग्गट, विकास बघेल, मॉडल हिमानी खरे, डा मीनाक्षी सुकुमारन, जिशान खान, अमित कुमार, साक्षी- मेकअप आर्टिस्ट, आक्रांश मेकओवर, शांति सिंह, मीडिया पुरस्कार विजेता और भागीदार नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, मनीष तिवारी, कृति मणि तिवारी, अनमोल मणि तिवारी, प्रियेश सिंह, अनीश अंसारी, धनराज सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल अरोड़ा रहे। कार्यक्रम में सूरज रोहिल्ला को 2023-24 के लिए हरियाणा का ब्रांड एंबेसडर-एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से अपने अनुभव साझा किये, उनका उत्साहवर्धन किया और शाइनिंग स्टार इंड़िया अवार्ड सीजन 6 के माध्यम से देशभर में छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढने, ऐसी प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने और आवार्ड शो के शानदार आयोजन के लिए लवी राज, डा विजय विराज व लैविस्टाइल प्रोडक्शन की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रमोद कुमार और हितांशी ने डांस की स्पेशल प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मिस्टर शुभम पत्रिका पार्टनर सहित देशभर से आयी अनेकों हस्तियां उपस्थित थी। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 9 months
Text
लायंस क्लब बागपत ने किया शिक्षकों को सम्मानित
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। लायंस क्लब बागपत के सौजन्य से शिक्षक दिवस के मौके पर नगर के वात्सायन पैलेस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर डीआईओएस बागपत धर्मेंद्र कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सुशील चौधरी, कैलाश कौशिक, नगेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा व सोनिया कपूर आदि शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष महेश शर्मा ने की तथा संचालन पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर सचिव विजयपाल यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा, राजपाल शर्मा वात्सायन वाले, प्रमुख समाजसेवी हाजी यासीन, समाजसेवी नीरज नैन, राधेश्याम शर्मा, शिक्षिका मंजू रानी, पारूल नैन, एडवोकेट गजेंद्र सिंह बली, राजेंद्र यादव, समय सिंह, श्रद्धानंद त्यागी, ब्रजमोहन गुप्ता, मास्टर बशीर अहमद, सुरेश कुमार, सरोज मलिक, जितेंद्र कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 9 months
Text
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने शिक्षकों को किया सम्मानित
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत के वात्सायन पैलेस में शिक्षक दिवस को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया । - बागपत कोपरेटिव शुगर मिल के प्रधान प्रबन्धक वेद प्रकाश पांडेय ने कार्यक्रम में की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत - सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुशाग्र गौर पुत्र निशान्त वत्स द्वारा पियानो पर राष्ट्रगान की दी गयी शानदार प्रस्तुति बागपत कोपरेटिव शुगर मिल के प्रधान प्रबन्धक वेद प्रकाश पांडेय ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने कार्यक्रम में आये अतिथियों को सम्मानित किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि वीपी पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। समिति के सदस्यों द्वारा गुलशन, विजय कुमार गौड़, वासुदेव शर्मा, ममता आर्या, दीपिका कौशिक, प्रीति कौशिक, सुशीला शर्मा, रामेश्वरदयाल रोहिला आदि शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वीपी पांडेय, ब्रहमपाल सिंह रोहिला, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, नरेश शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, राजपाल शर्मा सहित अनेकों वक्ताओं ने शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उनका सम्मान करने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत में नये शामिल होने वाले सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर ईराश्री पुत्री अभिषेक रोहिला, अन्नया पुत्री वरूण रोहिला, हर्षिल पुत्री निशान्त वत्स सहित अनेकों बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुशाग्र गौर पुत्र निशान्त वत्स द्वारा पियानो पर राष्ट्रगान की शानदार प्रस्तुति दी गयी। समिति की ओर से कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समाजसेवी ब्रजमोहन गौतम ने अपनी सुरीली आवाज ने गमों का दौर भी आये तो मुस्कुरा कर जीओ गाने पर उपस्थित श्रोताओं की खूब प्रशंसा बटोरी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत के अध्यक्ष पंडित राधेश्याम शर्मा ने समिति की ओर से कार्यक्रम में आये समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक पंडित राजपाल शर्मा, महामंत्री ब्रहमपाल रोहिला, कोषाध्यक्ष मास्टर राकेश मोहन गर्ग, मास्टर बसीर अहमद, गजेन्द्र सिंह एड़वोकेट बली, मानसिंह पाल, फ���्सीउरहमान, ब्रजमोहन गौतम सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता की परीक्षा को संपन्न कराया गया । जिसके अंतर्गत बागपत जिले के लगभग साढ़े तीन हजार बच्चों ने प्रतिभा किया, जिनमें से लगभग साढ़े आठ सौ बच्चे गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के थे। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने यह परीक्षा दी। यह परीक्षा वरिष्ठ तथा कनिष्ठ दो वर्गों में कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने देश को बेहतर जानने समझने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ तथा देश के इतिहास को जानने के प्रति जिज्ञासा भी उत्पन्न हुई । प्रधानाचार्य अमित चौहान  ने बहुत ही अनुशासित ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी शिक्षक एवं शिक्षकों को बधाई दी। परीक्षा प्रतिभा राज की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, सवेरा, आनंद, प्रियांक, नदीम अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
नीरज नैन के आवास पर सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। लोगों से सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत बागपत के सांसद डा सत्यपाल सिंह ने आर्य नगर मेरठ रोड़ पर स्थित ईट भट्टा व्यापारी नीरज नैन के आवास पर व्यापारियों, किसानो व अन्य लोगों की समस्यायें सुनी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने डा सत्यपाल सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके साथ नगर और जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। गन्ना विकास समिति के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल सिंह व जाट सभा बागपत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा ने बकाया गन्ना भुगतान के बारे में, वात्सायन पैलेस के पंडित राजपाल शर्मा ने बागपत में बस अड्डे की स्थापना कराने, भट्टा कारोबारी नीरज नैन ने भट्टा व्यवसाय में आ रही भट्टा व्यापारियों की समस्याओं से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को अवगत कराया। सांसद डा सत्यपाल सिंह ने सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गेटवे स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने सांसद डा सत्यपाल सिंह द्वारा जनपद बागपत में कराये गये विकास कायो की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि ऐस��� पहली बार हो रहा है जब सांसद डॉ सत्यपाल सिंह लोगों की समस्या सुनने के लिए बागपत के कोने-कोने में जाकर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है और उनका समाधान कर रहे है। इस अवसर पर कृष्णपाल बाघू, रामनिवास नैन, इंद्रपाल ठेकेदार, नरेश प्रधान, डॉक्टर उमाकांत, डॉक्टर प्रशांत, रवि ठाकुर, ठाकुर प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग पर सेंट एंजेल्स में खुशी की लहर
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज एक बार फिर इतिहास रचा है।चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग करके इसरो ने भारत की ताकत को अंतरिक्ष में स्थापित किया है। भारत की इस महान उपलब्धि पर आज सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं में खुशी का माहौल रहा। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर स्कूल कैंपस में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग पर खुशी जताई। इस अवसर पर प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि आज भारत ने अपना पहला सोलर मिशन आदित्य एल-1 सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर सफलतापूर्वक श्रीहरिकोटा से लांच कर दिया है। इस ऐतिहासिक सफलता पर उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में आराध्या, आनियां, वंशिका, आरची, आस्था, अदिति, काजल, कशिश, माही, मानसी, रिया, सलोनी, सोनिया, तनवी, वर्षा, कार्तिक, भव्य, समर, अभय, सार्थक, अनु, भविष्य, हर्षित, जतिन, यश आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिवम, अमन, बबलेश, विक्रांत, कुलदीप, अमित, अभिषेक, शिखा, राजीव, कृष्ण आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में हुआ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। पैरामाउंट पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हाथों पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत मेंहदी रचाकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के प्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मेंहदी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान अंशिका और तृतीय स्थान यूविशा ने प्राप्त किया। इसके जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान सूजल और तृतीय स्थान मानसी ने प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक बिजेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य ने छात्राओं द्वारा रचाई गई मेंहदी की सराहना की और विजेता सभी छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया। बिजेंद्र सिंह ने कहा की सभी छात्राओं को तीज- त्यौहार पर होने वाले ऐसे आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनके अंदर छुपी हुई कला निकलकर बाहर आती है। इस अवसर पर आरती सिंह, साक्षी प्रजापति एवं समस्त अध्यापिकाएँ उपस्थित रही। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
महिलाओं ने तीज पर की शिव-पार्वती की पूजा, नाचकूद कर उठाया आनंद
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश। जिले में शनिवार को हरियाली तीज का पर्व परम्परागत तरीके के साथ सौउल्लास मनाया गया। महिलाओं ने मंदिरों में शिव- पार्वती की पूजा की और नाचकूद कर हरियाली तीज का जमकर आनंद उठाया। हरियाली तीज पर जगह-जगह पेड़ों पर झूले डाले गये थे। मनोरमा श्रोती, अनुपम शर्मा, रंजना शर्मा, नीलू श्रीवास्तव, ज्योति यादव आदि समेत मोहल्ले-पड़ौस की महिलाएं इकट्ठा हुई और उन्होंने लोक गीतों के साथ झूला झूलकर हरियाली तीज का जमकर लुफ्त उठाया। उनके द्वारा कच्चे नीम की निंबौली सावन जल्दी आईयो रे, बाबा मेरे दूर मत ब्याहियो-दादी नहीं बुलाने की, बेटी दूर ब्याहूंगा सिर पे गठरी लाऊंगा, रेल चले सरकारी-बेटी झटपट बुलाऊंगा, कच्चे नीम की निंबौली सावन जल्दी आईयो रे आदि सावन के गीत गाये। इसके अलावा हरियाली तीज पर महिलाओं में सजने संवरने का काफी शौक रहता है। इसको लेकर ब्यूटी पार्लर पर दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही। किसी ने हाथों पर मेहंदी रचवाई तो किसी ने फैशियल कराई। सुबह से लेकर शाम तक यहां पर महिलाओं का आना-जाना लगा रहा। ब्यूटी पार्लर संचालिकाएं भी इतनी व्यस्त हो गई थी कि उन्हें खाना खाने तक का समय नहीं मिल पाया। Read the full article
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी हरियाली तीज
Tumblr media
बागपत, उत्तर प्रदेश।  सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व ग्रीन डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर स्कूल कैंपस में मेहंदी प्रतियोगिता व ग्रीन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में जहां एक और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मेहंदी के विभिन्न प्रकार के मनमोहक डिजाइंस बनाकर सभी को मंत्र-मुग्ध किया। वहीं दूसरी और स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ग्रीन कलर की सुंदर व आकर्षक ड्रेस पहनकर ग्रीन डे सेलिब्रेट किया। वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। मेहंदी प्रतियोगिता व ग्रीन डे सेलिब्रेशन में परिधि, चारवी, अवनी, भूमिका, निहारिका, अनन्या, शंभवी, अविका, तनीषा, प्रियांशी, परी, कनिका, मेंरन, वर्णिका, आराध्या, सोनाक्षी, निराली, मानवी, फैजा, अंशिका, वैष्णवी, दिव्यांशी, वंशिका, राधिका, हिमाद्री, दीपांजलि, प्रज्ञा, पनवी, यशवी, अफीफा, अमायरा।
Tumblr media
अक्षा, दिशानी, अनवी, ईवा, गीतांशी, नव्या, गार्गी, दीप्ति, कृषिका, जिया, एंजल, अदिति, तनिष्क, यश, युग, राघव, अर्णव, सृष्टि, विश्वजीत, विधान, अदविक, शौर्य, काव्या, अधिराज, कृष्णा, सारांश, सोनाक्षी, सांची, छवि, मानवी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को हरियाली तीज व ग्रीन डे की शुभकामनाएं दी और वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम हिमांशी, दीपांशी, प्रियांशी, अंतिम, नेहा, श्रद्धा, गीता, हिना, सुमन, ज्योति, निधि, बबलेश, कृष्ण, राजीव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। Read the full article
0 notes