Text
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 436 नए मरीज
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 436 नए मरीज
Bihar: बिहार में कोरोना के नए मरीजों का मिलना कम नहीं हो रहा कभी कम कभी ज्यादा पर कोरोना की रफ़्तार जारी है पिछले 24 घंटों में 436 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही सिर्फ राजधानी पटना में 192 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव है, हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना की मारक क्षमता काफी कम होने की वजह से लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं वैक्सीनेशन भी इसका बड़ा कारण है बिहार में 24 घंटों में 436 नए मामले सामने आए हैं…
View On WordPress
#Bihar#Patna news#नई सुबह न्यूज़#436#bihar Corona news#Bihar crime news#Bihar headlines#Bihar news#breking news#daily news#naye subah news#NS NEWS#एक्टिव मरीज#के#कोरोना#घंटे#नए#पिछले#पॉजिटिव#बिहार#बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 436 नए मरीज#मरीज#मारक क्षमता#मिले#में#वैक्सीनेशन
0 notes
Link
171 दिन बाद दिल्ली और नोएडा (ब्लू लाइन) के बीच बुधवार सुबह मेट्रो टेन शुरू हो गई। इसके अलावा, पिंक लाइन पर भी मेट्रो दौड़ने लगी है। इससे पहले 7 सितंबर को यलो लाइन पर यह सर्विस शुरू की गई थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि इन लाइन पर सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से 8 बजे के बीच मेट्रो चलाई जा रही है।
उधर, देश में मंगलवार को 89 हजार 852 मरीज बढ़े। वहीं, 74 हजार 607 लोग कोरोना बीमारी से स्वस्थ भी हुए। इस तरह देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख 67 हजार 436 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
5 राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने कोरोना की घर-घर जाकर जांच बंद कर दी है। अब जो व्यक्ति फीवर क्लीनिक या कोविड के लिए अधिकृत हॉस्पिटल में सैंपल देकर टेस्ट कराना चाहेगा, उसे फीस नहीं देनी होगी। केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत जिन अस्पतालों में इलाज हो रहा है, वहां पैसा नहीं लगेगा। जहां आयुष्मान लागू नहीं है, तो वहां मरीजों को बिल दिया जाएगा। वहीं राजधानी में अब निजी अस्पताल और नर्सिंग होम कोरोना का इलाज कर सकेंगे। मरीज को स्वयं के खर्च पर इलाज करवाना होगा।
उधर, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि निजी अस्पताल कोरोना वार्ड बना सकते हैं। उन्हें कोविड-19 में जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। उधर, भोपाल में 242 नए संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों का क���ल आंकड़ा 13082 हो गया है। इनमें 6052 मरीज न तो किसी संक्रमित के संपर्क में आए और न ही इनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री है।
2. राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले एक महीने तक के अपने सभी प्रोग्राम स्थगित कर दिए हैं। इस दौरान वे किसी से मुलाकात भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
उधर, जयपुर में मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 325 पॉजिटिव मिले हैं। एक की मौत हुई। यहां 13 हजार 361 केस सामने आ चुके हैं। 290 लोगों की जानें जा चुकी हैं। एक्टिव केस 4671 हैं।
3. बिहार देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट बिहार में हो रहे हैं। मंगलवार को 1 लाख 52 हजार 671 लोगों की जांच हुई। राज्य में अब तक 43.3 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। अच्छी बात रही कि दूसरे राज्यों की तुलना में यहां मरीजों की संख्या में गिरावट आई है।
4. महाराष्ट्र राज्य में मंगलवार को 48 हजार से ज्याद��� कोरोना टेस्ट हुए। इनमें से 20 हजार 131 टेस्ट पॉजिटिव आए। इसके साथ, राज्य में अब तक 49.7 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। यहां पॉजिटिविटी रेट 20% के करीब पहुंच गया है। इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 9 लाख 43 हजार 772 हो गए हैं। अब तक 27 हजार 407 लोगों की मौत हो चुकी है।
5. उत्तरप्रदेश राज्य में मंगलवार को 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ अब तक 4047 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उधर, राज्य में जांच भी बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटे में 1.40 लाख लोगों के सैंपल की जांच की गई। इसके साथ राज्य में 67.7 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि ब्लू और पिंक लाइन पर सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से 8 बजे के बीच मेट्रो चलाई जा रही है। पहले दिन एक कोच में दो से तीन यात्री नजर आए।
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-09-september-2020-127701235.html via IFTTT
0 notes