Tumgik
#वरुण धवन इमेज
trendingwatch · 2 years
Text
डेविड धवन के बर्थडे बैश के अंदर: वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर और अन्य उपस्थित
डेविड धवन के बर्थडे बैश के अंदर: वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर और अन्य उपस्थित
डेविड धवन जो अपनी प्रतिष्ठित कॉमेडी के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, उन्होंने 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया। इस विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए, डेविड ने एक स्टार-स्टडेड बर्थडे पार्टी रखी। भाग लेने वालों में उनके बेटे वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर और अन्य शामिल थे। पार्टी में अनुभवी अभिनेताओं को भी देखा गया जिनमें शामिल हैं शक्ति कपूर, चंकी पांडे तथा अनुपम खेरी. तस्वीरों में, सितारों…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें Divya Sandesh
#Divyasandesh
जॉन अब्राहम की OTT से दूरी, ऐक्‍टर्स से बोले- जिन चीजों के बारे में पता ना हो, उस पर ज्ञान ना दें
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लंबे वक्‍त तक सिनेमाघर बंद रहे। इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स (OTT Platforms) पर रिलीज हुईं लेकिन ऐक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इसके बदले थिअटर्स को चुना। उन्‍होंने इंतजार किया और अब उनकी फिल्‍में बड़ी स्‍क्रीन पर आ रही हैं। इसका आगाज इस शुक्रवार यानी 19 मार्च को फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) से हुआ। नवभारत टाइम्‍स से खास मुलाकात में जॉन ने फिल्म को थिअटर्स में रिलीज करने, ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स, कोविड में शूटिंग जैसे कई विषयों पर बात की। बातचीत के अंश:
बीते साल बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज कीं लेकिन आपकी सभी फिल्में ‘मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक’ थिअटर्स में ही आ रही हैं। इसके पीछे क्या सोच रही? ‘वे लोग (ओटीटी पर फिल्म लाने वाले) शायद कॉन्फिडेंट नहीं थे अपनी फिल्म को लेकर। अगर आप ट्रैक रेकॉर्ड देखो तो जो फिल्में ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स पर आईं, सब खराब फिल्में थीं। मुझमें इतना कॉन्फिडेंस है कि मेरी फिल्म बिग स्क्रीन के लिए है। मुंबई सागा में हीरोइजम है, बिग स्केल है तो मैंने बहुत साफ तौर पर ठान लिया था कि यह बड़े पर्दे पर ही आएगी। हालांकि, रिजल्ट कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि हमें नुकसान उठाना पड़े या हो सकता है कि लोग थिअटर (Theatre) में फिल्म देखने आएं लेकिन मुझे डर नहीं है। पिक्चर एक करोड़ कमाए या सौ करोड़, मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि यह बिग स्क्रीन की फिल्म थी, बिग स्क्रीन पर ही आई क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट लेवल से पता था कि यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए है। यह ओटीटी की फिल्म नहीं थी। इसलिए हमने तय किया कि हम इसे बिग स्क्रीन (Big Screen) पर ही लाएंगे। इसी तरह, सत्यमेव जयते 2, अटैक, एक विलन रिटर्न्‍स जैसी सभी फिल्‍में खुशकिस्मती से बिग स्क्रीन वाली फिल्में हैं तो मै चाहता हूं कि मैं बिग स्क्रीन पर ही आऊं।’
आजकल रिऐलिस्टिक फिल्मों का दौर चल रहा है जबकि ‘मुंबई सागा’ 80-90 के दशक के गैंगस्टर वाली कमर्शल फिल्म है। क्या लोग इससे रिलेट करेंगे? आपने यह फिल्म करने का फैसला क्यों किया? ‘मेरे हिसाब से ऑडियंस को हर तरह की फिल्में चाहिए। मैं भी शायद कोई रिऐलिस्टिक फिल्म करूं पर अभी मैं लार्जर दैन लाइफ फिल्में कर रहा हूं। सत्यमेव जयते 2 में इससे भी बड़ा कैरक्टर है। उसमें अवेंजर्स के सारे सुपरपावर हैं। क्या है कि हर प्लैटफॉर्म की ऑडियंस अलग होती है। जैसे ओटीटी की ऑडियंस हर कोने से नुक्ताचीनी करके फिल्म देखती है कि यह ऐसे बननी चाहिए। थिअटर में अलग तरह की फिल्में चलती हैं जो मास फिल्में होती हैं तो अभी मैं मास फिल्में कर रहा हूं। वैसे मैं पहले भी गैंगस्टर फिल्म कर चुका हूं, शूटआउट ऐट वडाला लेकिन वह आठ साल पहले की थी। मुझे गैंगस्टर फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं। संजय गुप्ता (Sanjya Gupta) के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। फिर यह शूटआउट ऐट वडाला से भी ज्यादा कंप्लीट फिल्म है क्योंकि इसमें इमरान (Emraan Hashmi) का किरदार एक मजेदार कॉन्‍फ्लिक्‍ट लेकर आता है।’
इधर बहुत से ऐक्टर्स ओटीटी पर भी आ रहे हैं। आपका इस ओर क्या रूझान है? आपको ऑफर्स तो आए होंगे? ‘हां, ऑफर्स तो आए लेकिन मैंने सबको मना कर दिया। मैं अपनी फिल्मों में बहुत बिजी हूं। अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं। अगर ओटीटी पर कुछ अच्छा मिले तो शायद मैं उसके बारे में सोचूं लेकिन आज की तारीख में मैं केवल बिग स्क्रीन फिल्में ही कर रहा हूं। मैं वे बड़ी फिल्में करके बहुत खुश हूं।’
आप लॉकडाउन के बाद से लगातार शूट कर रहे हैं। ‘सत्यमेव जयते 2’ के सेट पर पॉजिटिव केस भी आया, इसे लेकर मन में डर नहीं था? ‘डर तो था ना, क्यों नहीं था लेकिन मेरे डायरेक्टर ने बोला कि जॉन लखनऊ में महामारी का असर है ही नहीं। हालांकि, वहां हमारे सेट पर केस भी हो गया लेकिन सच बोलूं तो वहां लोग काफी लापरवाही भी बरतते हैं। मास्क-वास्क लगाते नहीं हैं। हमने तो सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए। हमारा पूरा यूनिट बबल में रहता था, जितने एक्स्ट्रा थे, वे टेस्ट करके आते थे। हम हर दस दिन में कोविड टेस्ट करते थे। मैंने इतने सारे टेस्ट किए हैं पर टचवुड सारे नेगेटिव रहे।’
सोशल मीडिया के दौर में ऐक्टर्स के लिए अपनी पर्सनल लाइफ छिपाना मुश्किल हो चुका है। ज्यादातर ऐक्टर्स तो खुद अपनी निजी जिंदगी की बातें शेयर करते रहते हैं। वहीं, आप अपनी पर्सनल लाइफ काफी सीक्रेट रखते हैं। ऐसा क्यों? ‘मेरी सोच थोड़ी अलग है। जो दूसरे ऐक्टर्स शेयर करते हैं, वह भी गलत नहीं हैं। वह उनका चॉइस है। उनको अच्छा लगता है ऑडियंस को बताना कि क्या खा रहे हैं, कब टॉइलट जा रहे हैं, कब बाहर आ रहे हैं, वे इंजॉय करते हैं। मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं। मैं मानता हूं कि मेरी निजी जिंदगी अलग होनी चाहिए। बाकी मेरी जो स्क्रीन इमेज है, जो स्क्रीन पर दिखती है, फिटनेस, फुटबॉल, मोटसाइकिल, मैं उनके बारे में ही पोस्ट करता हूं। फिर ट्रेंडिंग कल्चर से तो मुझे बहुत डर लगता है। मैं देखता हूं कि ये जो सारे ट्रेंड होते हैं और जो ट्रेंड करते हैं, सारे जोकर्स और बेवकूफ हैं। आप देखो, ये सारे ट्रेंड, सब मजाक लगता है। इसलिए मैं ट्रेंड नहीं होना चाहता तो मैं उससे भी अलग रहता हूं।’
बीता साल इंडस्ट्री के लिए भी काफी मुश्किल रहा, हर मायने में। इस इंडस्ट्री के बारे में कोई ऐसी चीज है, जो मौका मिले तो आप बदलना चाहेंगे? ‘इंडस्ट्री अच्छी जगह है। बस मैं अपने इंडस्ट्रीवालों से इतना ही कहूंगा कि अभी सोशल मीडिया (Social Media) आ गया है तो प्लीज जिन चीजों पर आपकी जानकारी नहीं है, उस पर कॉमेंट न करें। जैसे, आपको सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) या किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बारे में पता नहीं है तो उस बारे में कॉमेंट ना करें। वह कम से कम आपको एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनाएगा। आधा ज्ञान बहुत ही खतरनाक होता है तो मैं अपने को-ऐक्टर्स से ये दरख्वास्त करूंगा कि इस पर थोड़ा कंट्रोल करें।’
1 note · View note
bhaskarhindinews · 5 years
Text
विराट-अनुष्का और वरुण-नताशा मना रहे स्विट्जरलैंड में छुट्टियां, फोटो वायरल
Tumblr media
नए साल का जश्न मनाने के लिए विराट कोहली व अनुष्का शर्मा और वरुण धवन व उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं और वहां अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। दोनों कपल की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई इस इमेज में चारों सेलिब्रिटी बर्फ में खुश दिखाई दे रहे हैं। अनुष्का ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि हेलो फ्रेंड्स! वरुण-नताशा।
2 notes · View notes
tezlivenews · 3 years
Text
वरुण धवन ने इमेज शेयर कर अपनी भतीजी का बर्थडे किया सेलिब्रेट, लिखा- लिटिल वन
वरुण धवन ने इमेज शेयर कर अपनी भतीजी का बर्थडे किया सेलिब्रेट, लिखा- लिटिल वन
नियारा वरुण के भाई रोहित धवन की बेटी हैं. (Photo Credit @varundvn/Instagram) वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी भतीजी नियारा (Niara) रविवार को 3 साल की हो गईं. अपने इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर के साथ एक्टर ने छोटा कैप्शन भी लिखा है- ‘लिटिल वन’. इस फोटो में नियारा अपने चारा वरुण धवन की गोद में हैं. नियारा इस फोटो में व्हाइट टॉप और गोल्डन स्कर्ट पहनी हुई हैं. मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
रामायण की ‘सीता’ ने किया खुलासा, फिल्मों में काम करने के किए मेकर्स रखते थे ये शर्त
लोकप्रियता के एक बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले रामायण के सभी पात्र सूर्खियों में बने हुए हैं। रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम के बदले उनसे मेकर्स किस तरह की मांग करते थे। सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका चिखलिया काफी मशहूर हो गई थीं| लोग उन्हें पूजने लगे थे वो जहां भी जाती सभी उन्हें मां सीता कहकर पुकारते थे| रामायण खत्म होने के बाद दीपिका को फिल्मों से कई काम मिलने लगा|उन्होंने बताया कि सीता का किरदार निभाने के बाद वह काफी प्रसिद्ध हो गई थीं। फिल्म मेकर्स लगातार उनसे संपर्क कर रहे थे और फिल्मों में रोल देने की बात कहते थे।
लेकिन कई फिल्मों को करने से उन्होंने इसलिए मना कर दिया, क्योंकि मेकर्स उनके सामने ऐसी शर्त रख दिया करते थे कि उन्हें इंकार करना पड़ता था|दीपिका चिखलिया ने कई फिल्मों में भी काम किया है| हालांकि उन्होंने फिल्मों में कभी छोटो कपड़े नहीं पहने और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि रामायण के बाद मुझे कई फिल्मों से ऑफर मिलने लगे|दीपिका चिखलिया ने इस दौरान कहा: “मैं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी, क्योंकि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता. मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे| इसलिए मैं फैंस की फीलिंग हर्ट नहीं करना चाहती थी| इस तरह की स्थिति में आप या तो इमेज तोड़ते हो या उसे लेकर चलते हो| मेरे केस में ये था कि मैं इसे तोड़ना नहीं करना चाहती थी क्योंकि ये बहुत स्ट्रॉन्ग था| ये बैकफायर होता|”
दीपिका चिखलिया ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के रामायण पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था: “सीता एक लंबी महिला नहीं थीं. उनका सिर भगवान राम के सीने तक पहुंचता था इसलिए सीता के रोल के लिए बॉलीवुड में आलिया भट्ट सही रहेंगी |ऋतिक रोशन भगवान राम के किरदार के लिए सही रहेंगे, जबकि रावण के किरदार के लिए अजय देवगन बेहतर विकल्प होंगे| वरुण धवन लक्ष्मण के रोल में सही रहेंगे.” दीपिका चिखलिया ने इस बॉलीवुड के रामायण पर अपनी राय रखी. बता दें कि दीपिका बीजेपी की सदस्य भी है| उन्होंने सीता का रोल पाने के लिए चार स्क्रीन टेस्ट देने पड़े थे|
https://kisansatta.com/sita-of-ramayana-revealed-makers-used-to-bet-on-working-in-films-2/ #SitaOfRamayanaRevealed, #ItWouldBackfire, #MakersUsedToBetOnWorkingInFilms 'Sita' of Ramayana revealed, It would backfire, Makers used to bet on working in films Entertainment, Trending #Entertainment, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
nehakhosla · 5 years
Link
Tumblr media
नई दिल्ली। नए साल का जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) स्विट्जरलैंड पहुंचे हुए हैं। कोहली ने हाल ही में अनुष्का के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें दोनों स्टार बर्फ में एक साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे थे।
कोहली और अनुष्का की मुलाकात इस दौरान वरूण धवन ( Varun Dhawan ) और नताशा दलाल ( Natasha Dalal ) से हुई। अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली ( Virat Kohli ) के साथ-साथ वरुण धवन और नताशा दलाल भी दिखाई दे रही हैं।
वरूण धवन इस वक़्त अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ स्विट्जरलैंड ( Switzerland ) में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं। इन दोनों स्टार जोड़ियों की शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई इस इमेज में चारों सेलिब्रिटी बर्फ में खुश दिखाई दे रहे हैं।
अनुष्का ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "हेलो फ्रेंड्स! वरुण-नताशा। बर्फ की वादियों में एक साथ नज़र आ रहे इन चारों स्टार्स का अंदाज देखने लायक है। तस्वीर में कोहली ब्लू जैकेट में दिख रहे हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा पीच जैकेट में दिखाई दे रही हैं।
इसी तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण धवन ने भी लिखा, "पहाड़ों के दोस्त नताशा, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा। इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारे नए साल के मौके पर स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं। इन सितारों की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इससे पहले वरुण धवन अभिनेत्री करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) खान से भी मिले थे। वरूण ने बर्फ करीना और उनकी बड़ी बहन करिश्मा ( karishma ) के साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी। इस तस्वीर को करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, "देखो हम किससे मिले! वरुण धवन हैशटैग होलीडेसीजन हैशटैग स्नॉडे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/bollywood-news/virat-anushka-met-varun-natasha-in-switzerland-5576534/
0 notes
bollywoodpapa · 5 years
Text
60 साल की उम्र में ऐसी दिखेंगी आलिया, कैटरीना और दीपिका, वायरल हो रही तस्वीरे!
New Post has been published on https://www.bollywoodpapa.com/famous-bollywood-staras-taken-face-app-challenge/
60 साल की उम्र में ऐसी दिखेंगी आलिया, कैटरीना और दीपिका, वायरल हो रही तस्वीरे!
दोस्तों सोशल मीडिया पर इन दिनों फेसऐप (FaceApp) काफी वायरल है। बहुत सारे यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने बुढ़ापे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। यह ऐप आर्टिफिशल इंटेलिजंस (AI) की मदद से किसी व्यक्ति को जवान या बूढ़ा दिखा सकता है।सोशल मीडिया पर फिल्म स्टार से लेकर क्रिकेट्स, फुटबॉलर्स और कई अन्य सिलेब्रिटीज की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
बता दे कि आम लोगों के साथ-साथ इस चैलेंज में बॉलीवुंड सेलिब्रिटीज भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस चैलेंज में लोग एक ऐप के इस्तेमाल से यह देख पा रहे हैं कि वह जब 60 वर्ष के हो जाएंगे तो वह कैसे दिखेंगे। बॉलीवुड ऐक्टर और एक्ट्रेस हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर कॉनशियस रहते हैं। मगर, इस चैलेंज में वह खुशी-खुशी हिस्सा ले रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर ही नहीं इस चैलेंज में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हिस्सा ले रही हैं। कुछ सेलिब्रिटीज खुद से ही इस चैलेंज में हिस्सा लेकर अपनी तस्वीरों को अपने सोशल अकाउंट में शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ सेलिब्रिटीज के फैंस उनकी तस्वीरों को सोशल अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। सोशल अकाउंट पर इन सेलिब्रिटीज का खूब मजाक भी उड़ रहा है मगर, वह इसे फन के तौर पर ले रहे हैं।
Face App Challenge में सबसे पहले की एक इमेज आई थी। यह इमेज उनके किसी फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सोनम के फैन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, ‘देखो, जब वह 75-80 साल की हो जाएंगी तो ऐसी दिखेंगी लेकिन वह तब भी खूबसूरत ही दिखेंगी। सच में वह एक ब्यूटी क्वीन हैं।’ सोनम के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम फैनक्लब पर एक इमेज वायरल होने लगी। । मगर, इस तस्वीर में वह उतने ग्लैमरस नजर नहीं आ रहे थे। इनमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सहित रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और कई क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।
सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की भी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह बूढ़ी नजर आ रही हैं। कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट दोनों ही एज ओल्ड फिल्टर लगे के बाद भी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। 
हालाकि यह बात कोई नहीं जानता कि 60 वर्ष की उम्र में वह कैसी नजर आएंगी मगर, उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वह वाकई 60 वर्ष की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वैसे एक्ट्रेसेस ही नहीं Face App Challenge में एक्टर्स भी बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, रणबीर कपूर की तस्वीरें आप सोलश मीडिया पर देख सकते हैं। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराठ कोहली, एमएस धोनी की ओल्ड पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। 
0 notes
Text
साजिद ने वरुण धवन को दी हिदायत
साजिद ने वरुण धवन को दी हिदायत
[ad_1]
वरुण धवन अपनी इमेज के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटते। इसी के तहत उन्होंने ‘बदलापुर’ जैसी डार्क फिल्म की थी। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सुई धागा’ भी उनके एक्सपेरिमेंट का एक उदाहरण है। ऐसे किरदारों से उन्हें क्रिएटिव सेटिस्फेक्शन मिलता है। हालांकि, उनके करीबी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को ऐसा नहीं लगता। हाल ही में एक पार्टी में साजिद ने वरुण को समझाया कि वे मसाला फिल्में ही…
View On WordPress
0 notes
bhaskarhindinews · 4 years
Text
Bollywood Wedding: वरुण की हुईं नताशा,  इमोशनल हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखी ये बात
Tumblr media
वरुण और नताशा ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रविवार को अलीबाग में शादी कर ली।बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने रविवार की शाम नताशा दलाल के साथ अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की। अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर नवविवाहित जोड़े की तस्वीर एक शॉर्ट कैप्शन नोट के साथ पोस्ट की। वरुण ने इस इमेज को कैप्शन दिया, लाइफ लॉन्ग लव अब ऑफिशियल हो गया।
0 notes
nehakhosla · 6 years
Link
Tumblr media
तापसी पन्नू आज देश की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं। हालांकि कि सिनेमा में आए तापसी को कुछ ही साल हुए हैं। इसके बावजूद उन्होंने बहुत जल्दी अपनी एक खास पहचान बना ली। तापसी ने हिंदी से ज्यादा तेलुगू फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने बॅालीवुड इंडस्ट्री में साल 2013 में बॅालीवुड डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म चश्मे बद्दूर से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। हालांकि उनकी यह फिल्म इतनी सफल नहीं रही। पर एक्ट्रेस की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई। इसके बाद तो तापसी ने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। तो आइए आपको बताते हैं उनकी हिट फिल्मों के नाम...
Tumblr media
  बेबी
अक्षय कुमार के साथ तापसी ने फिल्म बेबी में बेहतरीन एक्टिंग की थी। यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई। साथ ही तापसी की एक्टिंग को काफी सराहा गया।
Tumblr media
  नाम शबाना
बेबी के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने इसी फिल्म के दूसरे भाग में काम किया जिसका नाम था- नाम शबाना। इस फिल्म में तापसी ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। पर खास बात यह थी कि इस फिल्म में भी अक्षय कुमार ने उनका बखूबी साथ दिया।
Tumblr media
  पिंक
अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म पिंक ने तापसी को रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो गए।
रिलीज से 2 दिन पहले फन्ने खां फंसी कानूनी पचड़े में, उठी फिल्म पर रोक लगाने की मांग
Tumblr media
  जुड़वा
जहां तापसी अपने सीरियस करेक्टर को लेकर पहचाने जाने लगी थीं वहीं फिल्म जुड़वा ने उनकी इमेज एक बार फिर बदल दी। इस फिल्म में उनकी धमाकेदार कॅामेडी ने लोगों का दिल जीत लिया। तापसी के अलावा इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस ने मुख्य किरदार अदा किया।
Vogue Beauty Awards 2018: कैटरीना से लेकर जाह्नवी देखें बी-टाउन हसीनाओं की ग्लैमरस तस्वीरें...
Tumblr media
  आडुकलम
साउथ स्टार धानुष के साथ तापसी की यह फिल्म भी काफी हिट रही।
शाहरुख की बेटी सुहाना ने करवाया पहला ग्लैमरस फोटोशूट, क्या बॅालीवुड में एन्ट्री को हैं तैयार
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Kg7een
0 notes
nehakhosla · 6 years
Link
Tumblr media
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इंडियन फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसे चार दिग्गज फिल्म मेकर्स करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी ने मिलकर बनाया था। इस फिल्म में कियारा ने अपने किरदार के लिए खूब वाहवाही बटोरी है। हाल ही में कियारा ने 'लस्ट स्टोरीज' म���ं काम करने को लेकर कहा, 'निर्माता करण जौहर के साथ काम करने से एक्टिंग के प्रति मेरा कॉन्फिडेंस बिल्ड हुआ है और अब चैलेंजिंग रोल ट्राई करना चाहती हूं। इसके लिए मैं सिर्फ करण जौहर को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने मुझे पर इतना भरोसा जताया और मुझे एक बड़ा किरदार निभाने का मौका दिया। जैसे करण जौहर ने बहुत अधिक फिल्में निर्देशित नहीं की है। ऐसे में करण के साथ काम करना मेरा सपना सच्च होने जैसा है।'
कियारा ने कहा, 'उनका निर्देशन और गाइडिंग करने का तरीका एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे और मजबूत बनाएंगे। 'लस्ट स्टोरीज' में काम करने के बाद अब मैं एक आर्टिस्ट के तौर पर चैलेंजिंग रोल करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। जब उनसे पूछा गया कि डिजिटल एंथोलॉजी से एक आर्टिस्ट के तौर पर उनकी परफॉर्मेंस और इमेज में क्या बदलाव आया तो उन्होंने कहा, ' मैंने इस फिल्म में काफी आजाद...किरदार अदा किया है। ये महिलाओं से जुड़े कुछ मुद्दों के बारे में आवाज उठाता है। भविष्य में भी मैं महिलाओं के हक और मुद्दों की बात करने वाले ऐसे किरदार को करना चाहूंगी।
भविष्य में करने को बहुत कुछ भविष्य में किस तरह के रोल करने के सवाल पर कियारा ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में बहुत कुछ है जो मैं करना चाहती हूं। कई जोनर के कैरेक्टर हैं जिन्हें में पर्दे पर निभाना चाहती हूं।कियारा ने बताया कि मैं काफी लकी हूं कि मुझे करण जौहर, नीरज पांडे और अब्बास मस्तान जैसे निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। ये तीनों ही निर्देशक अपने में फिल्ममेंकिग के स्कूल हैं।साथ ही इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ भी मैं काम करना चाहती हूं।
क्लासिक रोमाटिंक फिल्म करने की इच्छुक कियारा का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि हर फिल्म के साथ वो अपने मंजिल के और करीब आ रही हैं। कियारा कहती हैं, अब तक का मेरा सफर अच्छा रहा है। मुझे विभिन्न तरह के रोल करने को मिले हैं। मैं अब तक एक ही तरह के रोल में बंध कर नहीं रही हूं। 'लस्ट स्टोरीज' के बाद भी मैं वर्सेटाइल रोल करते रहना चाहती हूं। मैं काफी खुश हूं और अपने कॅरियर को आगे बढ़ाते रहने के लिए मैं अपना बेस्ट दे रही हूं।
कलंक में आएंगी नजर कियारा जल्द ही अभिषेक वर्मन निर्देशत मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त लीड रोल में हैं।
बोल्ड सीन के कारण आई चर्चा में हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा ने इस फिल्म और बोल्ड सीन को शूट करने को लेकर बताया कि, 'इस सीन को शूट करने की जानकारी मिलने से लेकर अंत तक मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने करण जौहर से पूछा क्या इसके लिए मुझे कोई वर्कशॉप लेने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन करण ने कहा, आप बस आइए शूट करिए और आनंद लीजिए। इस सीन की तैयारी के लिए मैंने बस गूगल की कुछ हेल्प ली थी। जिसके बाद ये सीन स्वभाविक रूप से शूट हो गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KeSnAK
0 notes