Tumgik
#विनोद कुमार जाटव
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद सीतापुर जनपद लहरपुर विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री अक्षय भारती जी को विधानसभा महासचिव सदर विधानसभा लखीमपुर खीरी मा.विशाल चौधरी जी के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष मा.श्री सन्तोष कुमार यादव जी एवं मण्डल अध्यक्ष मा.अभिषेक कुमार रावत जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर के लहरपुर विधानसभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ह़ै। श्री अक्षय भारती जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹 1-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 2-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 3-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। https://www.instagram.com/p/CpPrWLlSOkD/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
sunilastay · 3 years
Photo
Tumblr media
#MissIndia: इंदौर में, बहुजन समाज की मूकबधिर बेटी मिस इंडिया वर्षा डोंगरे का स्वागत करके चंद्रशेखर आज़ाद जी ने वीडियो कॉलिंग पर उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। आज इंदौर की बहुजन समाज की बेटी बहन वर्षा डोंगरे जी ने बहुजन समाज का नाम रोशन कर दिया। आज भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सुनील अस्तेय जी, विजय सिंह जाटव जी, संतोष कल्याणे जी, विंनोद यादव अम्बेडकर, हीरो सोलंकी जी, संदीप चौहन जी, बन्ना मालवीय जी, जय कुमार चौहन जी, दीपक सिलोरिया जी, पंकज मेवाती जी, दुजावरा जी, राजेश शिंदे जी, विनोद यादव अम्बेडकर जी ओर अन्य साथी बहुजन समाज की जुझारू बहन से मिले, ओर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद जी से बहन की वीडियो कॉल पर बात भी करवाई। बड़े गौरव की बात है, इंदौर की वर्षा डोंगरे ने स्टारलाइफ प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस इंडिया 2021 का खिताब जीता। वर्षा बहन बधिर है, जिसमें देश के अन्य 39 प्रतिभागियों (लड़कों और लड़कियों) के साथ भाग लिया, और इस प्रतियोगिता को जीतकर बहुजन समाज का पूरे राष्ट्र में नाम रोशन किया। इस उपलब्धि में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भोपाल से सिहयोगी ट्रांसलेटर ख़ुशी डोंगरे ने वर्षा बहन का नमनोबल कम नही होने दिया। उनके परिवार में उनकी माँ भी बहरी है, ओर एक छोटी बहन है। बहुत कम उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया, लेकिन परिवार के साथ-साथ संघर्ष जारी रखा, और पढ़ाई के साथ साथ मॉडलिंग का जुनून जिंदा रखा और आज ये मुकाम हासिल किया। वर्षा जी को मिस इंडिया 2021 का खिताब मिलते हुए देखकर वाकई बेहद खुशी हुई। वह दुनिया के सामने यह साबित करना चाहती हैं, कि बधिर लोग ठान ले तो जो चाहें कर सकते हैं। बस अपने लक्ष्य की ओर अपने प्रयास कम नही होना चाहिए। वह अपने जैसे लोगों को अपने पैरों पर खड़े होने और सभी के बीच समानता बनाने के लिए प्रेरित करना चाहती है। बहन वर्षा जी के इस साहस को पूरा बहजन समाज सलाम करता है। #MissIndia #VarshaDongare https://www.instagram.com/p/CTBeDH5KeWS/?utm_medium=tumblr
0 notes
lokkesari · 4 years
Text
पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा_ यशपाल राणा
New Post has been published on http://lokkesari.com/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8.html
पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा_ यशपाल राणा
ऋषिकेश दिनांक 24 जनवरी 2021_ ज़िला कांग्रेस परवादून के विधानसभा ऋषिकेश की एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला परवादून के प्रभारी पूर्व रुड़की मेयर यशपाल राणा शिरकत की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं से संगठन की मज़बूती के सुझाव लिये ।
कार्यक्रम में यशपाल राणा ने कहा कि आगामी चुनाव में संगठन की ब्लॉक व बूथ स्तर पर मज़बूती करने के लिये हमें कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर उनके साथ अन्य लोगों को जोड़ने का कार्य करना है । व्यक्ति विशेष काम नहीं होना चाहिये सबको मिल-जुलकर काम पड़ेगा पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा । ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे और भाजपा की सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकेंगे । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हम २०२२ का चुनाव अवश्य जीतेंगे साथ ही सुझाव दिया हम सबको स्वयं अपने बूथ स्तर पर ज़िम्मेदारी लेनी चाहिये ताकि स्वयं हम अपने बूथ को मज़बूत करने का काम करे ।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, डा० के एस राणा, जय सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, सुनीता कुलियाल, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, के के थापा , गोकुल रमोला, कान्ता प्रसाद कण्डवाल, सविता शर्मा,विजयपाल रावत,भगवती सेमवाल,आनन्द सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह चौहान, दीपक जाटव, विनोद चौहान, हर्षपति सेमवाल, कान्ता प्रसाद कण्डवाल, सनमोहन सिंह रावत, सत्येन्द्र रावत, रतनसेन रयाल, निर्मल रांगड़, ज़िला सचिव अलका क्षेत्री, ज़िला सचिव दीपा चमोली,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी, सीमा कोठारी, प्रताप सिंह पोखरियाल, शिशुपाल सिंह, प्रताप तोमर, बलखंडी कलूडा, अमन पोखरियाल, मान सिंह तोपवाल, गोकुल रमोला, रवि राणा, देव पोखरियाल, आशा सिंह चौहान, मनोज गुसाई, पार्षद जगत सिंह नेगी, जितेन्द्र चौहान, विजयपाल पंवार, राव शाहिद अहमद, विक्रम रावत, इमरान सैफी, रमेश गौंड, गौरव राणा, सिंहराज पोसवाल, विशाल सजवाण, खुशाल सजवाण, अंजली, सोनू , जितेन्द्र त्यागी, जीत सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, दीपक सिंह, जगमोहन सिंह, अयाज़ अहमद, त्रिवेंद्र सिंह, नरेश गुप्ता, सुधा त्यागी, देवेन्द्र बैलवाल, नवीन देशवाल, धर्मेन्द्र सिंह, उमेद कोहली, विनोद पोखरियाल, अतोल सिंह गुसाँई, मनीष ब्यास, मदन शर्मा, संदीप ध्यानी, मनीष सेमवाल, गब्बर कैन्तुरा, पंकज पाल, बिजेन्द्र कुमार, सुमित, मोहित कुमार, नीरज चौहान, प्रताप तोमर, शुभम कुमार, जीत सिंह आदि शामिल थे ।
0 notes
Photo
Tumblr media
सपा-बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखाई नहीं दिए कद्दावर नेता बदायूं जिले में राजनैतिक गतिविधियाँ कभी नहीं थमतीं। दलों की संख्या बढ़ रही है लेकिन, लोगों की संख्या निरंतर घट रही है। समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का बिल्सी में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कई कद्दावर नेता दिखाई नहीं दिए। कद्दावर नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल "पप्पी भैया" और क्षेत्र के प्रभावशाली नेता उदयवीर सिंह शाक्य दिखाई नहीं दिए। रंजीत वार्ष्णेय "सिक्की" सांसद धर्मेन्द्र यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं लेकिन, सम्मेलन में सिक्की भी दिखाई नहीं दिए। गाँव परौली निवासी तहजीब बाबू सहित पप्पी भैया की पूरी टीम ही सम्मेलन में दिखाई नहीं दी, जिससे लोग कई तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। लोग तो यहाँ तक कहते सुनाई दिए कि दलों की संख्या बढ़ रही है पर, लोगों की संख्या घट रही है। खैर, सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये गये, जो कि समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की मेहनत व लगन से ऐतिहासिक रूप से सफल हुये हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के हालात गंभीर हैं, उसके जिम्मेदार भाजपा तथा उनके नेता हैं, चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं द्वारा देश की जनता से जो वादे किये गये थे कि महंगाई कम करेंगे, काला धन वापस लायेंगे, प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये भेजेंगे, प्रति वर्ष 2 करोड़, युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देंगे, आमदनी दोगुना करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा फिर चुनाव के मैदान में है, देश व प्रदेश की जनता इन्हीं मुद्दों पर भाजपा नेताओं से सवाल कर रही है, जिससे घबराकर केन्द्र व प्रदेश के भाजपा सरकारों के मंत्री, सांसद व विधायक शहीदों के नाम राजनीति करने का कुकृत्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने यूरिया का दाम बढ़ा कर 50 किग्रा के कट्टे को 45 किग्रा का कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गौवंशीय पशुओं की वाकई में हितैषी है तो, उनकी गौशालाओं के लिए अलग से बजट का प्रावधान क्यों नहीं किया, गौशालाओं के अभाव में गौवंशीय पशु किसानों के खेतों में जाकर उनकी फसल बर्वाद कर रहे हैं, जिससे गरीब किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। सांसद ने कहा कि विगत् दिनों कस्बा बिल्सी में एक बहुत बड़ी डकैती पड़ी थी, जिस पर स्थानीय विधायक ने कहा था कि यदि शीघ्र ही इस डकैती का खुलासा नहीं हुआ तो, वह इस्तीफा दे देंगे लेकिन, इतने दिनों बाद भी डकैती का खुलासा नहीं हुआ है तो, बिल्सी की जनता की यह मंशा है कि स्थानीय विधायक अपनी कही गयी बात को पूरा करें या, सिर्फ अन्य भाजपा नेताओं की भांति ही वह सिर्फ जुमला ही था। सम्मेलन में अल्संख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, मुख्य जोन इंजार्च जयपाल सिंह, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम, मांगे राम कश्यप, क्रान्ति, दीप सिंह पाल, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव, लेखराज जाटव, सुशील कुमार सिंह, देवेन्द्र शाक्य, सुरेश पाल सिंह चौहान, किशोरी लाल शाक्य, देवेन्द्र गौतम, प्रेमनाथ, मंसूर आलम, मुवीन फरीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव व बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह ने की। संचालन भानु प्रकाश "भानु" ने किया। सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजी वसीम अहमद अंसारी, नरोत्तम सिंह, स्वाले चौधरी, राजू यादव, सोवरन सिंह, रवेन्द्र शाक्य, हितेन्द्र शंखधार, राहुल यादव, प्रेमपाल सिंह यादव, चरन सिंह यादव, रहीस अहमद, अवधेश यादव, नईम, प्रदीप गुप्ता, रामेश्वर शाक्य, डॉ. शकील, मोहर सिंह पाल, मोद प्रकाश पाल, ठा. विनोद, महेन्द्र प्रताप सिंह, राम प्रवेश यादव, गोपाल वार्ष्णेय और टिंकू शाक्य सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। (गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
0 notes
viralnewsofindia · 8 years
Photo
Tumblr media
प्रदेश में गुण्डाराज, अब उनका साथ देने के लिये कांग्रेस भी शामिल: नायडू नोएडा: भारतीय जनता पार्टी नोएडा 61 विधानसभा ने प्रत्याशी पंकज सिंह जी के चुनावी अभियान की शुरूआत ग्राम याकूबपुर, ग्राम मोरना, चौधरी फार्म हाऊस सैक्टर 49, आम्रपाली जोडिएट सैक्टर 120, जलवायु विहार सैक्टर 25 व ग्राम गेझा में राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष व सुशील शर्मा जिला महामंत्री के नेतृत्व में प्रत्याशी पंकज सिंह का भव्य स्वागत हुआ और ग्रामवासियों व सैक्टरवासियों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया व प्रत्याशी पंकज सिंह को जीत का आश्वासन दिया| इस दौरान परमील भाटी, वीरेन्द्र नागर , मनोज गुप्ता, जुगराज चौहान, विजेन्द्र नागर, उमेश भाटी, जितेन्द्र शर्मा, पप्पु त्यागी प्रधान, धीरज गुप्ता, राम अवतार शर्मा, महेन्द्र सिंह पाल, तेज सिंह, नबाब सिंह चौधरी, राहुल शर्मा, अमित त्यागी, नीरज त्यागी, कृषण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, गणेश जाटव, बिजेन्द्र बाल्मिीक , कल्लू बाल्मिकी, नीतिन बैसोया, भूवनेश जनार्दन, मण्डल अध्यक्ष, राज कुमार झा, गोविन्द कोरंगा, राम मेहर कौशिक , पप्पु प्रधान, नरेश त्यागी, महेष षर्मा, विनोद त्यागी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 श्री अखिलेश कुमार पत्रकार जी बनें मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर के जिला प्रवक्ता ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सीतापुर जनपद के युवा समाजसेवी एवं दैनिक परिधि समाचार पत्र के पत्रकार तथा पत्रकार एकता संघ के जिलामंत्री श्री अखिलेश कुमार पत्रकार जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता मा.श्री योगेन्द्र वर्मा रिंकू जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय महासचिव मा.श्री गंगाराम चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मा.श्री सन्तोष कुमार यादव जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर का जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया हैँ। श्री अखिलेश कुमार पत्रकार जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-एडवोकेट शिवकुमार प्रदेश सूचनासेल प्रभारी। 2-मौलाना इश्तियाक अहमद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 3-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 4-विजय कुमार गौतम प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 6-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 6-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। 7-श्रीमती मीरा गौतम https://www.instagram.com/p/CommjJkSLhG/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 सुश्री शशी रावत जी बनीं मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर की जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ।🙏🙏🙏🙏 सीतापुर जनपद के युवा समाज सेविका सुश्री शशी रावत जी को जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीतापुर मा.सुश्री शशी गौतम जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मा. श्रीमती शेफाली सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मा. श्रीमती कनकलता नन्दवंशी जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर का जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया ह़ै। सुश्री शशी रावत जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹 1-अभिषेक कुमार रावत मण्डल अध्यक्ष लखनऊ। 2-मौलाना इश्तियाक अहमद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 3-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 4-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 5-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। https://www.instagram.com/p/ComlJxVyA5q/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 सीतापुर जनपद सिधौली विधानसभा के युवा समाज सेविका सुश्री ज्योति गौतम जी को जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ सीतापुर मा.सुश्री शशी गौतम जी के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष मा.श्री सन्तोष कुमार यादव जी एवं मण्डल अध्यक्ष मा. अभिषेक कुमार रावत जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर के सिधौली विधानसभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ह़ै। सुश्री ज्योति गौतम जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹 1-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 2-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 3-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। https://www.instagram.com/p/CohJJsbS780/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 सुश्री रोशनी रावत जी बनीं मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर की जिलासचिव महिला प्रकोष्ठ।🙏🙏🙏🙏 सीतापुर जनपद के युवा समाज सेविका सुश्री रोशनी रावत जी को जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ सीतापुर मा.सुश्री शशी गौतम जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मा. श्रीमती शेफाली सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मा. श्रीमती कनकलता नन्दवंशी जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर का जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया ह़ै। सुश्री रोशनी गौतम जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹 1-अभिषेक कुमार रावत मण्डल अध्यक्ष लखनऊ। 2-मौलाना इश्तियाक अहमद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 3-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 4-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 5-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। https://www.instagram.com/p/CoXLz8FSjhY/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 सुश्री शशी गौतम जी बनीं मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर की जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ।🙏🙏🙏🙏 सीतापुर जनपद के युवा समाज सेविका सुश्री शशी गौतम जी को जिला महासचिव पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ फतेहपुर मा.श्री नरोत्तम सिंह यादव जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मा.श्रीमती शेफाली सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मा.श्रीमती कनकलता नन्दवंशी जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर का जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया ह़ै। सुश्री शशी गौतम जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-अभिषेक कुमार रावत मण्डल अध्यक्ष लखनऊ। 2-मौलाना इश्तियाक अहमद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 3-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 4-विजय कुमार गौतम प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 6-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 6-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। 7-श्रीमती मीरा गौतम https://www.instagram.com/p/CoKvsXbSVTD/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 जनाब मोहम्मद मोहसिन जी बनें मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर के जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सीतापुर जनपद के युवा समाजसेवी जनाब मो.मोहसिन जी को जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ उन्नाव मा.श्री रामबाबू गौतम जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मा.जनाब रिजवान अहमद सिद्धिकी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मा.जनाब मोहम्मद आमिर खान रिंकू जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर का जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है। जनाब मोहम्मद मोहसिन जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-अभिषेक कुमार रावत मण्डल अध्यक्ष लखनऊ। 2-मौलाना इश्तियाक अहमद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 3-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 4-विजय कुमार गौतम प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 6-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 6-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। 7-श्रीमती मीरा गौतम https://www.instagram.com/p/CoAcM-kymSP/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद सीतापुर जनपद के हरगांव विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री शिवराज राजवंशी जी को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी अलीगढ़ मण्डल मा.श्री ललित कुमार जाटव जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय सूचना सेल प्रभारी मा.श्री रामधनी अकेला जी एवं मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मा.श्री अभिषेक कुमार रावत जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद सीतापुर जनपद के हरगांव विधानसभा का विधानसभा उपाधयक्ष मनोनीत किया गया है। श्री शिवाराज राजवंशी जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹 1-विनोद कुमार गौतम प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 2-बनवारीलाल जिला सलाहकार। 3-जसवन्तलाल सुमन मुख्य जिलाध्यक्ष। 4-मुकेश कुमार जाटव जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ। 5-सैयद अली कासिम प्रधान जिलाध्यक्षअल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 6-मोहम्मद आदिल खान जिला कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ। 7-डा.विजय पाल जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ। 8-प्रदीप कुमार गौतम जिला उपाधयक्ष युवा प्रकोष्ठ। 9-नीरज कुमार https://www.instagram.com/p/CnKDpTbSCyA/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 जनाब सैयद अली कासिम जी बनें मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर के जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सीतापुर जनपद के युवा समाजसेवी जनाब अजीमुस्शान जी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लखनऊ मा.श्री धर्मेन्द्र सिंह सोनू जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मा.जनाब रिजवान अहमद सिद्धिकी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मा.जनाब मोहम्मद आमिर खान रिंकू जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर का जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है। जनाब अजीमुस्शान जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-अभिषेक कुमार रावत मण्डल अध्यक्ष लखनऊ। 2-मौलाना इश्तियाक अहमद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 3-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 4-विजय कुमार गौतम प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 6-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 6-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। 7-श्रीमती मीरा गौतम https://www.instagram.com/p/Cm_vkeLSqbF/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 जनाब सैयद अली कासिम जी बनें मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर के जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सीतापुर जनपद के युवा समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान जनाब सैयद कासिम अली जी को मुख्य जिलाध्यक्ष हरदोई मा. जनाब शौजेब जैदी जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मा.जनाब रिजवान अहमद सिद्धिकी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मा.जनाब मोहम्मद आमिर खान रिंकू जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद जनपद सीतापुर का जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया हैँ। जनाब सैयद अली कासिम जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 1-अभिषेक कुमार रावत मण्डल अध्यक्ष लखनऊ। 2-मौलाना इश्तियाक अहमद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ। 3-विनोद कुमार जाटव प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 4-विजय कुमार गौतम प्रदेश सचिव प्रभारी सीतापुर। 6-बनवारीलाल गौतम जिला सलाहकार। 6-जसवन्त लाल सुमन जिलाध्यक्ष। 7-श्रीमती मीरा गौतम https://www.instagram.com/p/ClUCkxJSEJs/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद पंचशीलनगर हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री आवेश कुमार जी को राष्ट्रीय महासचिव मा.श्री ललित कुमार जी के अनुमोदन पर मण्डल अध्यक्ष मेरठ मण्डल मा.श्री मदनपाल भारती जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ मा. श्री चमन सिंह सागर जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा का विधानसभा महासचिव मनोनीत किया गया है। श्री आवेश कुमार जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹🌹🌹 1-राहुल कुमार जाटव मुख्य जिलाध्यक्ष। 2-प्रीतम सिंह जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ। 3-किशन लाल भुर्जी जिला उपाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ। 4-अजय बौद्ध जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 5-धनपाल सिंह जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 6-विनोद कुमार गौतम जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 7-रामकिशोर जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 8-रविन्द्र कुमार विधानसभा कोषाध्यक्ष https://www.instagram.com/p/ChfU-8jP1dW/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
Tumblr media
#मिशन_सुरक्षा_परिषद पंचशीलनगर हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री लेखराज जाटव जी को राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी गोवा राज्य मा.श्री ललित कुमार जी के अनुमोदन पर मण्डल अध्यक्ष मेरठ मण्डल मा.श्री मदनपाल भारती जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ मा.श्री चमन सिंह सागर जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद हापुड़ जनपद हापुड़ का जिला सचिव श्रम प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है। श्री लेखराज जाटव जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹 1-राहुल कुमार जाटव मुख्य जिलाध्यक्ष। 2-प्रीतम सिंह जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ। 3-किशन लाल भुर्जी जिला उपाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ। 4-अजय बौद्ध जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 5-धनपाल सिंह जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 6-विनोद कुमार गौतम जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 7-रामकिशोर जिला महासचिव श्रम प्रकोष्ठ। 8-गुरुदेव चौधरी https://www.instagram.com/p/ChP0JtpPlG3/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes