Tumgik
#सुल्तानपुरी हादसा
mwsnewshindi · 2 years
Text
अंजलि की आखिरी रात का सच! अंजलि की फोरेंसिक फिल्म देखें
अंजलि की आखिरी रात का सच! अंजलि की फोरेंसिक फिल्म देखें
दिल्ली कंझावला दुर्घटना मामला: दिल्ली के कंझावला मामले में जांच की प्रगति के साथ-साथ नए खुलासे भी हो रहे हैं. मामले की चश्मदीद और मृतका अंजलि सिंह की दोस्त निधि (निधि) के बारे में शनिवार (7 जनवरी) को खुलासा हुआ है कि वह पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है. अब जानिए अंजलि की आखिरी रात का सच! अंजलि की फोरेंसिक फिल्म देखें Source link
View On WordPress
0 notes
jkstvn1982 · 2 years
Text
Delhi Kanjhawala Case: थाना सुल्तानपुर इलाके में अवस्था में लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप
नव वर्ष के मौके पर भारत की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार चला रहे कुछ लोगों ने एक महिला की स्कूटी में टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा,
Tumblr media
युवक महिला को टक्कर मारते ही जैसे कार लेकर भागे तभी गाड़ी के नीचे लड़की बुरी तरह से फंस गई और करीब गाड़ी के साथ ही घिसटते हुए 10 से 12 किलोमीटर तक गई,
गाड़ी के साथ घिसटते हुए जाने के कारण महिला के कपड़े पढ़ चुके थे, और खून में लथपथ बुरी तरह महिला सड़क पर पड़ी रही और कुछ समय बाद महिला ने दम तोड़ दिया,
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी, दिल्ली पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने कार से महिला को टक्कर मारी थी, और इतना ही नहीं उन आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है,
पुलिस द्वारा मिली जानकारी से पता चला कि जिन आरोपियों ने महिला को टक्कर मारी थी उन आरोपियों को पहले से ही पता था कि महिला कार के निचे फंस गई है, लेकिन आरोपियों ने फिर भी कार नहीं रोकी और बेफिक्र होकर गाड़ी चलाते रहे,
आरोपी शराब पीकर चला रहे थे कार
जिन आरोपियों की पुलिस ने पहचान की है और गिरफ्तार किया है वह पांच आरोपी हैं और इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं पूछताछ में ही पता चला की यह सब आरोपी हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी के लिए मुरथल गए थे लेकिन मुरथल में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण खाना नहीं मिल सका, जिसके कारण इन्हें जभी मुरथल से वापस लौटना पड़ा और मुरथल से आते समय गाड़ी में शराब चल रही थी हम सभी दोस्त ने शराब ढाई बोतल शराब पीली ली थी मुरथल में हमें खाना नहीं मिला तो हमें रास्ते में आते वक्त पीरागढ़ी पर खाना खाना पड़ा.
आरोपियों को मालूम था कि गाड़ी के नीचे लड़की फसी है
आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि जब हमने लड़की को कार से टक्कर मारी थी जब लड़की गाड़ी के सामने थी, फिर जब हमने गाड़ी को बेक किया तो गाड़ी के नीचे लड़की फंस गई तभी गाड़ी चलाने वाले को लगा की गाड़ी के नीचे कुछ फस गया है लेकिन बाकी आरोपियों ने कहा कि कुछ नहीं है, Read More…
Latest News In HIndi 
बाइक और ट्रक की टक्कर से सीकर में हुई 10 लोगों की मौत,कुछ हुए घायल
अगर जहन में बसा लेते पंत, शिखर धवन की दी यह सलाह तो शायद ना होता ये हादसा।
0 notes
dainiksamachar · 2 years
Text
दुर्घटना या साजिश? कंझावाला केस बना पहेली, मामले से जुड़े 5 अपडेट पढ़ लीजिए
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली का कंझावाला केस पहेली बन गया है। इसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में पुलिस की भूमिका भी शक के घेरे में आ गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। यह हादसा है या हत्‍या, अभी साफ नहीं हो पाया है। दिल्‍ली पुलिस का औपचारिक बयान आया है। लेकिन, इसमें कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। रविवार को एक लड़की को 10-11 किमी तक घसीटा गया था। पुलिस को नग्‍न स्थिति में सड़क पर उसका शव मिला था। आइए, यहां इस केस से जुड़े सभी अपडेट जानते हैं। स्‍पेशल सीपी का आया बयान स्‍पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने इस बारे में सोमवार को आधिकारिक बयान दिया। उन्‍होंने बताया मामले की जांच शुरुआती चरण में है। लड़की को 10-11 किमी तक घसीटा गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मामलें में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है। अभियुक्तों को 3 दिन की रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल करेगी। सारे सबूत जुटाने के बाद अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मामले में 279, 304ए, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद इसमें अन्‍य धाराओं को जोड़ा जा सकता है। अभियुक्‍तों के बयान वेरिफाई किए जा रहे हैं। चश्‍मदीद ने बताया आंखों देखा हाल शनिवार देर रात रोहिणी जिले के कंझावला थाने को राहगीर ने सूचना दी थी। उसने बताया था कि एक ग्रे कलर की बलेनो कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है। उसमें एक शव लटक रहा है। इसके बाद पुलिस ने चश्‍मदीद से संपर्क किया। उसने ही कार का नंबर बताया। पहेली बन गया है केस, गूगल पर क्‍या सर्च कर रहे लोग? यह केस पहेली बन गया है। यह हत्‍या है या हादसा अब तक साफ नहीं है। लोगों की इस केस में दिलचस्‍पी बढ़ गई है। वह कंझीवाला एक्‍सीडेंट, कंझीवाला न्‍यूज, कंझीवाला केस, कंझीवाला गर्ल एक्‍सीडेंट, कंझीवाला वीडियो, कंझीवाला न्‍यूज टुडे से सर्च कर रहे हैं। सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन युवती की मौत के बाद परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने सोमवार को सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। परिवार वालों को इस घटना में साजिश का शक है। लड़की इवेंट प्‍लानर का काम करती थी। वह घर की इकलौती कमाऊ सदस्‍य थी। परिजनों ने बताया कि ��ह शाम करीब साढ़े छह बजे घर से निकली थी। 31 दिसंबर को उसका फोन लगभग 10 बजे बंद पाया गया। युवती की मां ने बताया कि उनकी 9 बजे उससे बातचीत हुई थी। लड़की ने 3-4 बजे वापस आने की बात कही थी। सियासत गरमाई, आप ने पुलिस और एलजी पर लगाए आरोप मामले पर सियासत भी गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया है। पार्टी ने केंद्र सरकार से एलजी को तुरंत बर्खास्त करने की भी मांग की है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसे लेकर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाई। आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में बीजेपी भी अभियुक्‍त है। http://dlvr.it/SgGGGs
0 notes
mwsnewshindi · 2 years
Text
रात 9 बजे 100 खबर: कंझावला कांड में सरेंडर करने वाले 7वें आरोपी को रोहिणी कोर्ट ने दी जमानत
रात 9 बजे 100 खबर: कंझावला कांड में सरेंडर करने वाले 7वें आरोपी को रोहिणी कोर्ट ने दी जमानत
कंझावला मामले में आत्मसमर्पण करने वाले सातवें आरोपी अंकुश को रोहिणी अदालत ने जमानत दे दी…20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत#कंझावला #लड़की दुर्घटना #दिल्ली पुलिस Source link
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 2 years
Text
सिर शर्म से झुका है... दिल्‍ली में हैवानियत की यह कहानी पढ़ LG वीके सक्सेना भी सिहर गए
नई दिल्ली: कंझावला इलाके में 20 साल की लड़की के साथ बर्बरता से उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना हैरान हैं। एलजी ने ट्वीट किया, 'कंझावला-सुल्‍तानपुरी में आज सुबह हुए अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है। मैं ऐसा करने वालों की हैवानियत भरी असंवेदनहीनता से हैरान हूं।' दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर की पार्टी मनाकर कार से लौट रहे पांच युवकों ने स्कूटी से जा रही लड़की को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। पुलिस का दावा है कि लड़की कार में फंस गई और उसकी सारी हड्डियां टूट गईं। लड़की के दोनों पैर, सिर और शरीर के अन्य हिस्से भी बुरी तरह कुचल गए। रोहिणी जिले के कंझावला थाने में किसी ने फोन कर सूचना दी थी कि कुतुबगढ़ की ओर जा रही बलेनो में एक शव लटक रहा है। उसने कार का नंबर भी बताया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार भी बरामद कर ली गई है। नए साल की सुबह दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट में एक लड़की का नग्न हालत में शव मिला। रविवार तड़के 4 बजे कंझावला इलाके में 20 साल की लड़की का यह शव मिला। उस पर चोट के ताजा निशान थे। शव देखकर हर किसी ने ‘अनहोनी’ की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने हादसा बताया और सुल्तानपुरी थाने में लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया। 'संदिग्ध हालात में लड़की का शव मिलने का मामला खौफनाक 'इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को समन भेजा है। आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा कि बताया जा रहा है कि नए साल की रात कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से लड़की के स्कूटर में टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। शव पर कोई कपड़े नहीं थे। मालीवाल ने कहा, यह मामला बेहद भयानक है। इसलिए दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रही हूं। पूरा सच सामने आना चाहिए। आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी, दिल्ली पुलिस को भेजे नोटिस में दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन ने एफआईआर की कॉपी, गिरफ्तार किए गए लोगों की जानकारी और लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मांगी है। नोटिस में पूछा गया है कि क्या यौन उत्पीड़न का पता लगाने के लिए कोई जांच की गई। आयोग ने घटना वाली जगह के आसपास के चेकपोस्ट की संख्या के बारे में भी जानकारी मांगी है और पूछा है कि क्या गिरफ्तार किए गए आरोपियों का एल्कोहोल इनटेक टेस्ट किया गया। 5 जनवरी, दिन में 2 बजे पुलिस अधिकारी को आयोग ने बुलाया है। आयोग ने पूछा है कि लड़की को इतने किलोमीटर घसीटने के बावजूद किसी पीसीआर/पुलिसकर्मी ने कार को क्यों नहीं रोका। क्या 112 में कोई शिकायत की गई? दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है। http://dlvr.it/SgFGBx
0 notes