Tumgik
#हरप्रीत सिंह
countryinsidenews · 2 years
Text
पंजाब : लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी हरप्रीत को NIA ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
पंजाब : लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी हरप्रीत को NIA ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, निखिल दुबे : लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 1 दिसंबर को हरप्रीत सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। वह मलेशिया के कुआलालम्पुर से लौटा था। इतना ही नहीं एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था…
youtube
View On WordPress
0 notes
trendingwatch · 2 years
Text
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस में आरोपी आतंकी हरप्रीत सिंह गिरफ्तार
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस में आरोपी आतंकी हरप्रीत सिंह गिरफ्तार
कुआलालंपुर से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी और लुधियाना कोर्ट बम विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि 10 लाख रुपये के इनामी पंजाब के अमृतसर निवासी…
View On WordPress
0 notes
narmadanchal · 28 days
Text
एमजीएम कॉलेज में सत्र 2024-25 के लिए एनसीसी कैडेट्स की भर्ती हुई
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2024 -25 की राष्ट्रीय कैडेट कोर बालक तथा बालिका इकाई की भर्ती की गई। यह भर्ती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, कर्नल हरप्रीत सिंह तथा मेजर डीके शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस भर्ती को करने के लिए महाविद्यालय में एनसीसी अधिकारी डॉ.मनीष चौरे तथा श्रीमती श्रुति को नियुक्त किया गया। 13 एमपी बटालियन नर्मदापुरम से…
0 notes
rightnewshindi · 2 months
Text
चंडीगढ़ जिला कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, निलंबित एआईजी के दामाद की हुई हत्या; मृतक कृषि विभाग में था आईआरएस
Chandigarh News: चंडीगढ़ जिला कोर्ट में शनिवार को अंधाधुंध फायरिंग से सनसनी फैल गई। यहां पंजाब पुलिस के निलंबित एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद हरप्रीत सिंह पर चार गोलियां चला दी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इसी मामले में दोनों पक्ष शनिवार को चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे। मृतक हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस थे।…
0 notes
crickettimeout · 3 months
Text
सौरभ नेत्रावलकर और हरप्रीत सिंह USA Cricket के राइजिंग स्टार्स 
विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करने वाले सौरभ के शानदार स्पैल के बाद रेजा खान बेहद खुश हैं। नॉर्थ अमेरिकन क्रिकेट लीग इनडोर सेंटर के मालिक खान ने अभी-अभी सौरभ नेत्रवलकर का एक 12x12 पोस्टर ऑर्डर किया है जिसे वह अपनी अकादमी में लगाने की योजना बना रहे हैं। आख़िरकार, नेत्रवलकर अपनी सुविधानुसार ही प्रशिक्षण लेते हैं।
रेजा ने याद करते हुए कहा, "वह 50 इनस्विंगर, 50 आउटस्विंगर, 50 बाउंसर फेंकते थे।" "कभी-कभी वह तब तक गेंदबाजी करता रहता है जब तक कि वह विकेट पर सही जगह पर हिट न कर दे। वह एक पूर्णतावादी है। मुझे लगता है कि उसके पास यह ऐप है कि वह उन चीजों को नोट कर सके जो उसने अभ्यास में किया था, उसने किन क्षेत्रों में हिट किया था और किस आवृत्ति के साथ वह उन स्थानों पर बहुत सावधानी से प्रशिक्षण लेता है। यह सिर्फ कौशल के पहलू के बारे में नहीं है। वह बारिश में भी बहुत दौड़ता है।'' रेजा ने आगे कहा।
ऐसा लगा मानो उसकी कठोर तपस्या सफल हो गई हो। यह एक अभिनेता के ब्लॉकबस्टर ब्रॉडवे डेब्यू की तरह है, जिसने अपने सर्वोच्च क्षण की तलाश में वर्षों तक जी-जान से अभ्यास किया था। नेत्रवलकर भी ब्रॉडवे से 30 मील पूर्व में खचाखच भरे दर्शकों के सामने अपना एक शो रख रहे थे। जब नेत्रावलकर से पूछा गया कि उन्होंने कितने समय पहले कोहली को पहली गेंद आउटस्विंगर फेंकने के बारे में सोचा था, तो उन्होंने जवाब दिया, "वह मेरी स्टॉक बॉल है।" वही स्टॉक गेंद जिसने डलास में अपने पहले ओवर में मोहम्मद रिज़वान को आउट किया। खान ने उसी स्टॉक बॉल को कई चंद्रमाओं पर परिपूर्ण होते हुए देखा था।
Saurabh Netravalkar को पता था कि कोहली को शुरुआत से ही चमड़े का अहसास होना और अपने पसंदीदा शॉट की ओर झुकना पसंद है। उसने उत्तम चारा बिछाया था। यह नेत्रावलकर की स्टॉक बॉल बनाम कोहली का ब्रेड एंड बटर शॉट था। उस चिढ़ाने वाली आउटस्विंगर ने कोहली के ट्रेडमार्क पंच को पछाड़ दिया, जो उनके छठे टी20 विश्व कप में उनका पहला गोल्डन डक है। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को एक सौम्य आउटस्विंगर फेंकी, लेकिन उसके बाद एक इन स्विंगर फेंकी जिसने पंत को आधा काट दिया, जिससे स्टंप्स एक झटके से गायब हो गए।
1 note · View note
sharpbharat · 4 months
Text
jamshedpur mym achievers branch- दुकानदार और राहगीर को मिलेगा ठंडा पानी, साकची बाजार में मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा ने लगाया वाटर कूलर
जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा ने साकची स्थित बाल मंदिर पूजा स्थल, बतासा लाइन, साकची बाजार में सत्र 2024-25 की छठी स्थाई अमृतधारा की स्थापना की. अमृतधारा के प्रायोजक सांवरिया कैटरर्स के सन्नी संघी, सनी सिंह और हरप्रीत सिंह थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगासिया ने किया एवं अमृतधारा का लोकार्पण बाल मंदिर के संस्थापक सह सचिव सुमन अग्रवाल ने किया.(नीचे भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 5 months
Text
थाला फॉर ए रीजन... 7 पारी से गेंदबाजों का जीना कर रखा था हराम, अब धोनी ने खुद दान दिया विकेट
चेन्नई: थाला फॉर ए रीजन... सोशल मीडिया पर इस लाइन की बाढ़ काफी समय से देखने को मिल रही है। पहले के फैंस इसका इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब मीम्स में इसका यूज किया जाता है। को फैंस धोनी और उनके नंबर 7 से कनेक्ट करते हैं। कही भी नंबर 7 से जुड़ी बात हो तो फैंस थाला फॉर ए रीजन से इसे जोड़ देते हैं। अब धोनी ने खुद ही थाला फॉर ए रीजन वाला काम कर दिया है। 7 पारी बाद आउट हुए धोनी महेंद्र सिंह धोनी का में बल्ला खूब हो रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले धोनी पूरे सीजन में आउट ही नहीं हुए थे। अंतिम ओवरों में क्रीज पर आकर धोनी छक्के चौके उड़ा रहे थे। शुरुआत 9 मैचों की 7 पारियों में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 96 रन बनाए थे। ये रन उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों पर ठोके थे। इसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी रन आउट हो गए। धोनी ने खुद दे दिया विकेट चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए। उन्हें पता था कि पूरी कोशिश के बाद भी दूसरा रन पूरा नहीं होगा। इसके बाद भी धोनी भागे और रन आउट हो गए। अर्शदीप सिंह की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन के तरफ गई थी। वहां से हर्षल पटेल ने विकेटकीपर के पास सटीक थ्रो मारा। धोनी क्रीज के बाहर रह गए और 7 पारी बाद आईपीएल 2024 में आउट होना पड़ा। उनके फैंस को थाला फॉर ए रीजन बोलने की एक और वजह मिल गई। पंजाब किंग्स की आसान जीत एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को स्पिनर हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने 2-17 और 2-16 के किफायती गेंदबाजी स्पेल में दो-दो विकेट लिए, जबकि जॉनी बेयरस्टो और रिले रूसो ने उपयोगी 40 रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की। बराड़ और चाहर ने बीच के ओवरों में अपनी लाइन और लेंथ के जरिए सीएसके की बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाया। चेन्नई ने 162 रन बनाए और पंजाब ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। http://dlvr.it/T6J9X2
0 notes
venkteshwara · 8 months
Text
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पाँच दिवसीय वार्षिक स्पोट्र्ट्स मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन।
समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोडा आदि ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर एवं "स्पोर्ट्स मशाल" जलाकर किया "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ।
- जीवन की किसी भी स्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो हम जीतते हैं, या फिर सीखते हैं, इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
- पाँच दिनों तक चलने वाले इस शानदार खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, कबड्डी, गोलाफेक, भालाफेक, खो-खो, रस्साकसी, हॉकी 100 मीटर / 200 मीटर एवं 5 कि. मी रेस, बाघा दौड, रिले रेस, बॉलीवाल समेत दो दर्जन से अधिक खेल स्पर्धाएँ आयोजित की जायेंगी।
- आदरणीय प्रधानमंत्री जी की खेलो इण्डिया", "फिट इण्डिया जैसी खेल प्रोत्साहन योजनाओं से आज राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान।
आगामी शनिवार को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित।
- आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से वार्षिक स्पोर्टस मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग हाउस (रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस) के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में शनिवार को समापन पर विजेता टीम एवं खिलाडियों को संस्थान की ओर से ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।
- श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के मेजर ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में खेल महाकुम्भ वार्षिक स्पोट्स मीट "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वी. पी. एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. अनिल कुमार शुक्ला एवं नर्सिंग डीन डॉ एना ऐरिक ब्राउन ने खेल मशाल जलाकर एवं हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि खेल ही नहीं बल्कि जीवन की किसी भी स्पर्धा में हम कभी हारते नहीं है, जब हम किसी स्पर्धा में प्रतिभाग करते हैं तो, या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहाँ कमी रह गयी। इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि "फिट इण्डिया" "खेलो इण्डिया" जैसी शानदार योजनाओं से आज भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज "रणभूमि-2024" के पहले दिन कबड्डी, भालाफेंक, गोलाफेक, 100 मीटर दौड समेत एक दर्जन प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने अगले दौर में प्रवेश किया।
- इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ विवेक सचान, डॉ. मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस एस बघेल, मंजरी राणा, अनुष्का, रूविना, संजीव कुमार, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, हिमानी, सुमनदीप, पूजा कुमारी, जुनैद, पूजा सिजवाली एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes
abhinews1 · 1 year
Text
उन्नत डिजिटल तकनीक से हटाने योग्य प्रोस्थोडॉन्टिक्स में आया क्रांतिकारी बदलाव
Tumblr media
उन्नत डिजिटल तकनीक से हटाने योग्य प्रोस्थोडॉन्टिक्स में आया क्रांतिकारी बदलाव
के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में विद्वतजनों ने साझा किए विचार मथुरा के के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में "रिविजिटिंग आरपीडी: कन्वेंशनल टू डिजिटल इवोल्यूशन" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता डॉ. सरनजीत सिंह भसीन और डॉ. रमित लाम्बा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि उन्नत डिजिटल तकनीक से हटाने योग्य प्रोस्थोडॉन्टिक्स में क्रांतिकारी बदलाव आया है। दोनों वक्ताओं का मानना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में अब पारम्परिक तकनीक की बजाय उन्नत डिजिटल तकनीक अधिक कारगर है। कार्यशाला का शुभारम्भ डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी के स्वागत भाषण से हुआ। प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के प्रमुख और जामिया मिलिया इस्लामिया में दंत चिकित्सा संकाय के पूर्व डीन डॉ. भसीन और नई दिल्ली में सीएनसी डेंटल लैब और अकादमी के निदेशक डॉ. लाम्बा ने "रिविजिटिंग आरपीडी: कन्वेंशनल टू डिजिटल इवोल्यूशन" विषय पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। इस कार्यक्रम का प्राथमिक फोकस हटाने योग्य आंशिक डेन्चर (आरपीडी) के क्षेत्र में पारम्परिक तकनीक की बजाय उन्नत डिजिटल तरीकों से संक्रमण का पता लगाना था। डॉ. भसीन ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इंट्राओरल स्कैनर और सीएडी/सीएएम सॉफ्टवेयर सहित डिजिटल तकनीक से प्रोस्थोडॉन्टिक्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि ये डिजिटल उपकरण पारम्परिक मैन्युअल तरीकों की तुलना में काफी लाभदायी हैं। दोनों वक्ताओं ने बताया कि डिजिटल इम्प्रेशन और 3 डी प्रिंटिंग के उपयोग ने आरपीडी निर्माण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है तथा त्रुटियों को भी काफी कम किया है। इसके अतिरिक्त उन्नत डिजिटल तकनीक को अपनाने से चिकित्सकों, दंत प्रयोगशालाओं और रोगियों के बीच संचार बढ़ा है तथा उपचार परिणामों में भी सुधार हुआ है। कॉलेज के लेक्चर हॉल में आयोजित सीडीई कार्यक्रम में 140 से अधिक प्रतिभागियों ने डॉ. हरप्रीत के मार्गदर्शन में इंट्राओरल सेंसर पर व्याख्यान और प्रदर्शन सत्र के लिए अपना पंजीयन कराया था। डॉ. सरनजीत सिंह भसीन ने अपने व्याख्यान में हटाने योग्य आंशिक डेन्चर में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए नवाचार को अपनाने पर जोर दिया। इंट्राओरल सेंसर पर डॉ. हरप्रीत के निर्देशित डेमो सत्र से प्रतिभागियों को काफी लाभ मिला। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सरनजीत और डॉ. रमित ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम का समापन डॉ. सरनजीत सिंह भसीन, डॉ. रमित लाम्बा और डॉ. मनेश लाहौरी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ��स तरह की शैक्षिक कार��यशालाएं छात्र-छात्राओं के संदेह दूर करने तथा क्षेत्र विशेष की गहरी समझ हासिल करने में मदद करती हैं।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
loktantraudghosh · 1 year
Text
पंजाब-श्री अकाल तख्त साहिब की जिम्मेदारी मिलने के बाद सामने आए ज्ञानी रघबीर सिंह
अकाल तख्त साहिब एक केंद्रीय निशान है। युगो-युग अटल पावन स्थान है। यह आन-बान व शान का प्रतीक है। सारे कार्य एकजुट होकर करें। मोहित कोछड़ अमृतसर-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को बनाया गया है जबकि पहले ज्ञानी हरप्रीत सिंह इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे। श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार बनने के बाद ज्ञानी रघबीर सिंह मीडिया के सामने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
narmadanchal · 2 months
Text
13 एमपी बटालियन के समेरिटंस स्कूल में जेडी एनसीसी कैडेट्स की भर्ती
नर्मदापुरम। 13 एमपी बटालियन (13 MP Battalion) से संबद्ध समेरिटंस हायर सैकंड्री स्कूल मालाखेड़ी (Samaritans Higher Secondary School Malakhedi) नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आज कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह (Colonel Harpreet Singh), एडम आफिसर एस चटवाल (Adm Officer S Chatwal) के निर्देश एवं सूबेदार मेजर जीबी सिंह (Subedar Major GB Singh), समेरिट्स ग्रुप के डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा (Dr. Ashutosh…
0 notes
emkanews7 · 1 year
Text
MI vs PBKS Highlight: पंजाब ने मुंबई को रोमांचिक मुकाबले मे 13 रनो से हराया
Tumblr media
MI vs PBKS Highlight: पंजाब ने मुंबई को रोमांचिक मुकाबले मे 13 रनो से हराया  इंडियन प्रीमियर लीग मे शनिवार के दिन डबल हेडर डे का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया, जहाँ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इस तरह से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 214 रन बनायें, जवाब मे मुंबई इंडियंस की टीम 201 रन ही बना सकी और पंजाब किंग्स ने ख़िताबी मुकाबले मे 13 रन से जीत दर्ज की।
सेम करन ने लगाया अर्धशतक
पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान सेम करन ने सबसे अधिक 55 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने अपनी इस पारी मे 5 चौके और 4 तिलिशमी छक्के भी लगाए। इसके अलावा प्रभ्सिमरन सिंह ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए,अथर्व ताइडे ने 17 गेंदों पर 29 रन बनाये, लियम लिविंगस्टोन ने 12 पर 10,हरप्रीत सिंह भाटिया 41 रन,जितेश शर्मा 25 और हरप्रीत बरार ने 5 रन बनाये। वही बात अगर मुंबई की गेन्दबाजी की करी जाय तो कैमरन ग्रीन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनड्रॉक और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट सफलता प्राप्त हुयी।
सूर्या और ग्रीन की पारियां नहीं आयी काम 
इस मैच मे मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारियां मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सकी और वह उनके कोई काम नहीं आयी। कैमरन ग्रीन ने इस मैच मे 43 गेंदों पर 67 रन बनाये। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेदों पर शानदार 57 रनो की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन और टिम डेविड ने 25 रनो की पारियां खेली। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों की यह पारियां टीम जो जीत तो नहीं दिला सकी। वही पंजाब किंग्स ने मैच मे अंत मे शानदार गेन्दबाजी की पंजाब की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने मुंबई इंडियंस के 4 बल्लेबाजो को आउट किया। इसके अलावा नाथन एलिस और लियम लिविंगस्टोन को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुए।
Tumblr media
MI vs PBKS
मैन ऑफ़ दीं मैच
इस मैच मे पंजाब की कप्तानी कर रहे सेम करण को मैन ऑफ़ दीं मैच का अवार्ड दिया गया, सेम करण ने इस मैच मे 29 गेंदों मे 55 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस XI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ। पंजाब किंग्स XI: अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। CSK vs SRH Highlight: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से दीं करारी शिकस्त DC vs KKR Highlight: दिल्ली कैपिटल्स का खुला जीत का खाता, कोलकाता को 6 विकेट से दीं मात Read the full article
0 notes
gofordigitalindia · 2 years
Text
पंजाब किंग्स के लिए कैसा रहा IPL 2023 का मिनी ऑक्शन
हेलो दोस्तो ! हम आपके यह लेकर आ है क्रिकेट से संबंधित एक और खबर जिसमें हम आपसे बात करेंगे अभी तक आईपीएल मैं कोई भी किताब ना जीतने वाली पंजाब किंग्स के बारे में यहां हम आपको बताएंगे कि पंजाब किंग्स इस साल कौन-कौन से प्लेयर को रिटेन किया, और किस प्लेयर को रिलीज कर दिया, Punjab Kings Full Squad, साथ में मिनी ऑक्शनिंग में किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में किया शामिल और सब कुछ, पंजाब किंग्स पूरी खबर के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Punjab Kings Released Players
पंजाब किंग्स ने इस साल सबसे ज्यादा प्लेयर रिलीज़ किये थे, उन्होंने अपनी स्क्वाड के लगभग आधे खिलाड़ियों को अपनी टीम को रिलीज कर दिया। रिलीज़ किये गए प्लेयर्स में मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और रितिक चटर्जी शामिल है। मयंक अग्रवाल के रिलीज़ होने बाद टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे।
Punjab Kings Retained Players
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन, शाहरूख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अर्थव टेड, लियाम लिविंगस्टोन, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस और भानुका राजपक्षे इन प्लेयर्स को retained किया।
READ MORE - Punjab Kings Full Squad
1 note · View note
sharpbharat · 9 months
Text
Jamshedpur police arresting : जमशेदपुर पुलिस की दो गिरफ्तारी, 1. परसुडीह से टेलको में डकैती का आरोपी गिरफ्तार, 2. उलीडीह में सड़क दुर्घटना में राहगीर को मारने वाले ड्राइवर को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेलको थाना क्षेत्र में डकैती के मामले में फरार अभियुक्त सौरव यादव उर्फ़ गोलू को गिरफ्तार किया है. वह परसुडीह के हलुदबनी नमोटोला का रहने वाला है, जो एक साल से फरार चल रहा था. कल को निवासी रजत हाजरा की पत्नी रूपर हाजरा ने इसको लेकर एक केस दायर किया था.दूसरी ओर, सड़क हादसे में मौत होने के मामले में मानगो के उलीडीह पुलिस ने पंजाब निवासी ड्राइवर हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है.
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 5 months
Text
IPL: टांय-टांय फिस्स रही चेन्नई की बैटिंग, पंजाब किंग्स ने लगातार पांचवीं बार हराया
चेन्नई: राहुल चाहर (16 रन देकर दो विकेट) और हरप्रीत बरार (17 रन देकर दो विकेट) की शानदार फिरकी के बाद बल्लेबाजों के संयमित खेल से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज कर ली। चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के साथ टूर्नामेंट और भी खुल गया है। पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ के लिए रोमांचक रेस जारी है। मैच की बात करें तो अपने घर एम. चिदंबरम स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ 162 रन ही बना पाई, जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अकेले 62 रन का योगदान दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 13 गेंद पहले तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सैम करन 20 गेंद में 25 रन तो शशांक सिंह 26 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदाप्लेऑफ के लिहाज से चेन्नई सुपरकिंग्स को ये हार कचोटेगी। अब उसके 10 मैच में 10 पॉइंट ही रह गए हैं। +0.627 नेट रनरेट के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर बरकरार है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स भी 10 पॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे क्रम पर है। पंजाब ने अपने 10वें मैच में चौथी जीत हासिल कर आठ पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और उसकी प्लेऑफ की राह अब भी खुली हुई है। अपने बचे चारों मैच जीतकर पंजाब टॉप-4 में पहुंच सकती है, लेकिन -0.062 का NRR उसका सबसे बड़ा दुश्मन है।पेस अटैक बनी सीएसके की कमजोरीलक्ष्य का बचाव करते हुए सीएसके को पारी की दूसरी गेंद पर ही दीपक चाहर को चोटिल होने से झटका लगा। वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए। मथिशा पथिराना इंजर्ड होकर इस मैच से बाहर थे तो तुषार देशपांडे बीमारी के चलते ये मैच नहीं खेल रहे थे, ऐसे में चेन्नई का पेस अटैक एकदम कमजोर नजर आ रहा था। चाहर की जगह पहला ओवर पूरा करने आए शार्दुल ठाकुर का स्वागत प्रभसिमरन सिंह ने छक्के से किया। शार्दुल ने 48 रन देकर एक विकेट झटका। मैदान पर ओस के कारण रविंद्र जडेजा और मोईन प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर सकें। इस मैच में शिवम दुबे ने भी बॉलिंग की और 14 रन देकर एक विकेट भी लिया।बेकार गई रुतुराज की फिफ्टीकप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंद में 62 रन बनाकर चेन्नई की इज्जच बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। पंजाब किंग्स के स्पिनर्स के आगे सीएसके की मजबूत बैटिंग लाइन अप धराशायी हो गई। राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट चटकाने के अलावा अपने कोटे के चार-चार ओवर में बिना कोई बाउंड्री खाए क्रमश: 16 और 17 रन दिए। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और 48 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाकर लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। वह इससे साथ ही इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके नाम 10 मैचों में 509 रन हो गए हैं। http://dlvr.it/T6HT5B
0 notes
venkteshwara · 1 year
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
वेंक्टेश्वरा में स्कूल आॅफ नर्सिंग ओर से नवप्रेशित छात्र-छात्राओ के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’अनूगूंज-2023’’ (न्यू बिगनिंग) का शानदार आयोजन। नयी शिक्षा नीति में युवाओ के लिए ढेरो सभ्भावनाऐं, लेकिन नर्सिंग दुनिया का सबसे पुनीत एवं मानवीय क्षेत्र-डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुसार विशेष रूप से नर्सिंग क्षेत्र में ट्रैण्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर रहा है वेंक्टेश्वरा समूह- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय। स्कूल आॅफ नर्सिंग पाठयक्रमों का मानव स्वास्थ एवं चिकित्सा सेवाओ में अहम रोल- डाॅ0 एना ऐरिक ब्राउन, डीन/प्रिंसिपल, स्कूल आॅफ नर्सिंग। छात्र-छात्राओ ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ’’अनूगूंज-2023’’ को यादगार बना दिया। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’स्कूल आॅफ नर्सिंग सत्र-2023’’ में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’अनूगूंज-2023’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवाॅन्तुक नर्सिंग छात्र-छात्राओ का स्वागत करते हुए उन्हे अपने अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुडने का आवहृान किया। इस अवसर पर पुराने छात्र-छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया। समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित नर्सिंग छात्र-छात्राओ को नये सुनहरे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उनसे अपना शत्-प्रतिशत देते हुए देश सेवा में जुड़ने का आवहृान किया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के टैगौर भवन में आयोजित ’’अनूगूंज-2023’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार वी0पी0एस0 अरोड़ा, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डाॅ0 राकेश यादव, नर्सिंग प्रिंसीपल डाॅ0 ऐना ऐरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है जिसमें सभी क्षेत्रो के युवाओ के लिए ढेरो रोजगार की सम्भावनाऐं निहित है, लेकिन नर्सिंग जैसा पुनीत एवं मानवीय सेवा जैसा कोई दूसरा प्रोफेशन हो ही नहीं सकता। नर्सिंग प्रोफेशनल्स का रोल किसी भी मायने में चिकित्सक से कमतर नहीं है। वेंक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारो स्किल्ड नर्सिंग प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। ये बडे गौरव की बात है कि संस्थान के नर्सिंग प्रोफेशनल्स युवा आज देश एवं दुनिया के विभिन्न हाॅस्पीटल्स/स्वास्थय संस्थानो में कार्य कर रहे है। लकिन बदलते परिवेश में हमें युवाओ की नयी शिक्षा नीति के अनुरूप राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित करना होगा ताकि ये युवा राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी प्रभावी उपस्थित दर्ज कर सके। प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओ ने विशेष रूप से नर्सिंग/पैरामेडिकल एवं मेडिकल्स प्रोफेशनल्स ने शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढाने का काम किया है। हम अपने यहां प्रवेशित नर्सिंग छात्र-छात्राओ को एक सफल एवं सुरक्षित कैरियर देने के लिए प्रतिबद्ध है। अनूगूंज-2023 कार्यक्रम को कुलपति डाॅ0 राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, संयुक्त कुलसचिव डाॅ0 राजेश सिंह ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, एच0आर0 हेड बालाजी मलय्यपन, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाह, डाॅ0 विवेक सचान, डाॅ0 मोहित शर्मा, मारूफ चैधरी, मंजरी राणा, अनुष्का, रूविना, संजीव कुमार, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, हिमानी, सुमनदीप, पूजा कुमारी, जुनैद, पूजा सिवाली, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes