Tumgik
#Hindi news each and every time https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaska
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
धनतेरस पर फीकी रही सोना-चांदी की चमक, पिछले साल के मुकाबले बिक्री में आई 35% की गिरावट
Tumblr media
कोरोना महामारी के कारण देश ने छाई आर्थिक मंदी और सोने की ऊंची कीमत के कारण इस बार धनतेरस पर लोगों ने सोना-चांदी की खरीदी में रुचि नहीं ली। धनतेरस (शुक्रवार) को सोना और चांदी की बिक्री में 35% तक गिरावट का अनुमान है। आभूषण कारोबारियों के अनुसार इस बार ज्यादातर खरीदारी हल्के आभूषणों, सिक्कों और कीमती धातुओं तक सीमित रही।
टैक्स-फ्री बांड में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ ऑनलाइन खरीदी के कारण भी आई कमी कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से ज्यादातर ग्राहकों ने पहले से ही ऑर्डर बुक कर दिया था और वे वैवाहिक गहनों की शुक्रवार को डिलिवरी लेते नजर आए। कुछ ग्राहकों ने कोरोना को देखते हुए तनिष्क और मेलोरा जैसे ब्रांडों से ऑनलाइन खरीदारी को तरजीह दी।
50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका सोना धनतेरस के मौके पर इस साल सोने की कीमत 50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है, जो पिछले साल 38,096 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इस तरह इस साल दाम 32 फीसदी से अधिक ऊंचे हैं। इसी प्रकार चांदी का दाम भी 62,000 रुपए प्रति किलो से ऊपर चल रहे हैं। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा, देशभर में खुदरा स्टोरों में दिन ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है लेकिन यह कोविड-19 के डर के कारण पिछले साल के मुकाबले कम ही रही।
गोदरेज समूह ने शुरू की फाइनेंस कंपनी, 6.69% की सालाना ब्याज दर पर ऑफर कर रही होम लोन पिछले साल की तुलना में कारोबार का केवल 65-70% होने की उम्मीद उन्होंने कहा 'हालांकि ज्वैलर्स उत्तर और पश्चिमी भारत के साथ-साथ हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। "कुल मिलाकर, वॉल्यूम के संदर्भ में बिक्री पिछले साल के कारोबार का केवल 65-70% होने की उम्मीद है।
शुक्रवार को बेहतर रहा माहौल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि गुरुवार शाम से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं हैं, लेकिन शुक्रवार को माहौल काफी बेहतर है। ये बिक्री में बदल पाएगी या नहीं, इसके लिए इंतजार करने की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
gold ; silver ; diwali ; dhanteras ; Gold and silver shine on Dhanteras, sales drop by 35% over last year
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3psKcXt from Blogger https://ift.tt/38NuMaB https://ift.tt/3psKcXt
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
व्हाइट हाउस में ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के लिए तैयारियां, राष्ट्रपति ने कहा- वक्त का इंतजार कीजिए
Tumblr media
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जो बाइडेन चुनाव जीत चुके हैं। दूसरी तरफ, डोनाल्ड ट्रम्प ने अब तक हार नहीं मानी। अब फॉक्स न्यूज की एक खबर ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है। इसकी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस में बाइडेन के वेलकम की जगह ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की तैयारियां की जा रही हैं। बाइडेन को 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है।
इस बीच, राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को यह कहकर मामला ज्यादा उलझा दिया कि एडमिनिस्ट्रेशन कौन सी रहेगी, इसका इंतजार कीजिए। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
एडवाइजर ने क्या कहा फॉक्स बिजनेस नेटवर्क से बातचीत में राष्ट्रपति ट्रम्प के ट्रेड एडवाइजर पीटर नेवारो ने कहा- व्हाइट हाउस में यह माना जा रहा है कि और हम भी यही मान रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ही रहेंगे और वे अपना दूसरा टेन्योर शुरू करेंगे। लिहाजा, इसी के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं। नेवारो की बात से फिर यह सवाल सामने आ रहा है कि ट्रम्प ने अब तक बाइडेन को परंपरा के मुताबिक बधाई क्यों नहीं दी? वे हार मानने को तैयार क्यों नहीं हैं? साफ है कि व्हाइट हाउस में कुछ तो चल रहा है।
पूर्व सुरक्षा अफसरों की चिंता, राष्ट्रपति खुफिया सूचनाएं सार्वजनिक या बेच भी सकते हैं
किस बात का इंतजार नेवारो ने आगे कहा- हम चाहते हैं के वेरिफाइड और सर्टिफाइड बैलट्स की ही काउंटिंग हो। चुनावी धांधलियों की जांच की जाए और इसके अलावा जो आरोप लग रहे हैं उन पर तस्वीर साफ हो। चीन पर बाइडेन ने अब तक कोई बयान ऐसा नहीं दिया जिससे ये साफ हो कि वे उससे किस तरह के रिश्ते रखेंगे या ट्रेड पॉलिसी क्या होगी।
चुनाव ट्रम्प हारे, पर नींद आम अमेरिकी की उड़ी; देरी से आए नतीजाें के कारण तनाव-चिंता भी बढ़ी
रास्ता आसान नहीं ट्रम्प के समर्थक चाहे जो कह रहे हों, लेकिन इतना तो साफ है कि बाइडेन की जीत तय हो चुकी है। दुनिया के कई नेता उन्हें बधाई भी दे चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ट्रम्प कैम्प क्यों अब भी चुप है। ट्रम्प की ओर से बाइडेन को मुबारकबाद क्यों नहीं दी गई। इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है।
पूर्व सहायकों का दावा- राष्ट्रपति और मेलानिया के बीच सब ठीक नहीं, शादी टूटने की कगार पर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में रहेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब मिलने में कुछ और वक्त लग सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की तैयारियां हो रही हैं।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lujMlW from Blogger https://ift.tt/35v0nLV https://ift.tt/3lujMlW
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
SUV की 11000 रु में हो रही बुकिंग, 5 लाख हो सकती है कीमत; 360 डिग्री कैमरा वाली सेगमेंट की पहली कार
Tumblr media
निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट 26 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। कपंनी ने लॉन्चिंग से पहले कार की अनऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक फेस्टिवल सीजन में कंपनी के शोरूम जाकर 11,000 और 25,000 रुपए तक की राशि के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी जल्द ही इसकी ऑफिशियली बुकिंग भी शुरू कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी।
निसान मैग्नाइट की संभावित एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट कीमत 1.0 XE 5.50 लाख रुपए 1.0 XL 6.25 लाख रुपए 1.0 XV 6.75 लाख रुपए 1.0 XV प्रीमियम 7.65 लाख रुपए 1.0 टर्बो XL 7.25 लाख रुपए 1.0 टर्बो XV 7.75 लाख रुपए 1.0 टर्बो XV प्रीमियम 8.65 लाख रुपए
नोटिफिकेशन जारी: 1 जनवरी से पुराने वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य, जानिए क्या है नया नियम?
भारत में इनसे होगा मुकाबला
यदि ऐसा माना लिया जाए कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होती है, तब ये अपने सेगमेंट की कई कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भारी पड़ा सकती है।
मॉडल शुरुआती कीमत निसान मैग्नाइट 5.50 लाख (संभावित) किआ सोनेट 6.71 लाख हुंडई वेन्यू 6.75 लाख फोर्ड ईकोस्पोर्ट 8.19 लाख
निसान मैग्नाइट का इंजन
इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन
इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
कार कम्पेरिजन: एक जैसे पेट्रोल इंजन से लैस हैं टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और न्यू हुंडई i20; इनमें कौन बेहतर?
निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स
निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।
निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।
निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।
निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Nissan Magnite bookings open; booking amount starts at Rs 11,000
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IBuk4f from Blogger https://ift.tt/35uVeUj https://ift.tt/2IBuk4f
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड; बैंकिंग सेक्टर्स में बढ़त के चलते बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
Tumblr media
इस हफ्ते बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली। बीते पांच कारोबारी दिन में BSE सेंसेक्स में 3.70% और निफ्टी में 3.72% की बढ़त रही। बाजार की बढ़त को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। जबकि आईटी सेक्टर ने निराश किया। बढ़त के लिहाज से बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस हफ्ते के टॉप परफॉर्मर हैं।
बाजार में रिकॉर्ड बढ़त
बीते पांच दिनों में मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया। बुधवार को सेंसेक्स 43,593.67 पर और निफ्टी 12,749.15 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे, जो दोनों इंडेक्स का सर्वोच्च स्तर भी है। हालांकि, सेंसेक्स का इंट्राडे न्यू हाई 43,708.47 है, जो बुधवार को ही बना था। सेंसेक्स इस हफ्ते 1549 अंक और निफ्टी भी 457 अंक बढ़ा। दूसरी ओर निफ्टी बैंक इंडेक्स 1667 अंक ऊपर चढ़ा है। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 4.73 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 168.32 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 163.59 लाख करोड़ रुपए रहा था।
ये हैं टॉप शेयर जिन्होंने पिछले सम्वत से अब तक दिया 90% तक का फायदा
इस हफ्ते बाजार में रिकॉर्ड बढ़त की 5 मुख्य वजह
1. विदेशी निवेश - विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 12 नवंबर तक भारतीय शेयर बाजार में 31,296 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।
2. मजबूत घरेलू संकेत - आईएचएस मार्किट सर्विस पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अक्टूबर में बढ़कर 54.1 पर पहुंच गया है, जो सितंबर महीने में 49.8 पर था। इसके अलावा बिजली खपत और GST कलेक्शन में भी आंकड़े सुधरते नजर आए हैं। इसे इकोनॉमी में सुधार के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
3. कोरोना वैक्सीन - 10 नवंबर को फार्मा कंपनी फाइजर ने दावा किया था कि कंपनी का वैक्सीन 90% असरदार है। इससे यूरोप, एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी।
4. वैश्विक बाजारों में तेजी - कोरोना वैक्सीन और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के असर से वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।
5. दिग्गज शेयरों में तेजी - बाजार की बढ़त को हैवीवेट शेयरों की तेजी ने सपोर्ट किया। इसमें रिलायंस, टीसीएस, कोटक बैंक और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं।
हफ्तेभर में इन पांच मुख्य कारणों से बाजार शानदार तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया था लेकिन बाजार में खास उत्साह देखने को नहीं मिला। गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद अंत हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
पिछले 10 साल में 4.4 गुना बढ़ गया देश के म्यूचुअल फंड्स उद्योग का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट
फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त
बाजार की बढ़त को बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने सपोर्ट किया। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 15-15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। टाटा स्टील के शेयर में 14% की बढ़त रही। एक्सिस बैंक का शेयर भी 12% बढ़ा है। L&T और ICICI बैंक के शेयर 10-10 फीसदी की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आईटी सेक्टर में गिरावट के चलते एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों ने भी निवेशकों को निराश किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
गुरुवार को सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया था लेकिन बाजार में खास उत्साह देखने को नहीं मिला। गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kwzuf1 from Blogger https://ift.tt/2UsTCnu https://ift.tt/3kwzuf1
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
राजस्थान पुलिस ने जारी की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की, 15 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स
Tumblr media
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर के जरिए आंसर की चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि वेबसाइट पर आंसर की 15 नवंबर तक ही उपलब्ध रहेगी। साथ ही ऑब्जेक्शन लिंक के जरिए किसी भी आंसर में गलती पाए जाने पर 15 नवंबर तक आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई।
17.5 लाख कैंडिडेट्स ने किया आवेदन
राजस्थान पुलिस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन मुताबिक में राज्य पुलिस में कांस्टेबल के कुल 5,438 पदों पर भर्ती की जानी हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए करीब 17.5 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाय किया था। पहले यह भर्ती परीक्षा मई, 2020 में आयोजित की जाने वाली थी। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
नवंबर 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
परीक्षा को बाद में जुलाई महीने में आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इस फिर स्थगित कर दिया गया। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5,438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नवंबर 2019 में जारी किया गया था, जिसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस फरवरी 2020 तक पूरी हुई थी।
ऐसे चेक करें आंसर की
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर संबंधित आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया टैब ओपन होने पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें।
लॉगिन करते ही स्क्रीन पर डिस्प्ले आंसर की को चेक कर सकते हैं।
किसी आंसर पर आपत्ति होने पर निर्देशानुसार ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Rajasthan Police has released the Answer Key for constable recruitment test 2019, candidates can file an objection on any answer till November 15
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pr9DZu from Blogger https://ift.tt/3eY74cA https://ift.tt/3pr9DZu
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
पत्नी की मौत के बाद बुरी तरह टूट गए थे जय मेहता, जूही चावला से बढ़ीं नजदीकियां और फिर कर ली थी शादी
Tumblr media
जूही चावला ने 13 नवंबर को अपना 53 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 13 नवंबर, 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जूही की लव स्टोरी भी फिल्मी है। जूही के पति का नाम जय मेहता है जो कि उम्र में उनसे 7 साल बड़े हैं।
Tumblr media
जय से जब जूही पहली बार मिलीं तो उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी।
डायरेक्टर ने करवाई थी मुलाकात बात 1992 की है, इस दौरान जूही फिल्म 'कारोबार' की शूटिंग कर रही थी। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन और बिजनेसमैन जय मेहता के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शूटिंग के दौरान ही राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी।
Tumblr media
- शूटिंग के दौरान ही जूही-जय की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, तब दोनों ने एक-दूसरे के प्रति खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था। जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की एक प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो जय के प्रति उनका व्यवहार बदला। दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर ये एक-दूसरे के करीब आ गए।
Tumblr media
- दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस हादसे से जूही बुरी तरह टूट गईं। उस वक्त वे शादी को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही थीं। जूही को इस गम से उबारने में जय ने उनकी काफी मदद की। आखिरकार जूही-जय ने 1995 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं।
जूही का करियर जूही ने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इसके 2 साल बाद वे फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में नजर आईं। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और जूही रातों-रात स्टार बन गईं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।
मेहता ग्रुप के ओनर हैं जय मेहता जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। इसके साथ ही उनकी सीमेंट की दो कंपनियां है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Interesting love story of juhi chawla and jay mehta
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eZfe4p from Blogger https://ift.tt/35tv0Bj https://ift.tt/3eZfe4p
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए भी ले सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
Tumblr media
हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां जल्दी ही मच्छर और कीटाणुओं से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों (वेक्टर जनित बीमारी) के इलाज के लिए स्पेशल इंश्योरेंस कवर ऑफर कर सकेंगी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने वेक्टर जनित बीमारी के मानकों को लेकर मसौदा जारी किया। इससे हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां एक साल के लिए इस प्रकार की पॉलिसी की पेशकश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
आपके लिए कितना टर्म इंश्योरेंस कवर रहेगा काफी? इन 4 तरीकों से पता करें सही जरूरत 1 साल की होगी इंश्योरेंस की अवधि इरडा ने कहा कि इसका मकसद एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे। प्रस्ताव के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि एक साल होगी और इसमें प्रतीक्षा अवधि 15 दिन की होगी। इरडा ने संबंधित पक्षों से मसौदे पर 27 नवंबर तक अपनी राय देने को कहा है।
सिगरेट पीने वालों को लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए चुकाना पड़ता है 80% तक ज्यादा प्रीमियम​​​​​​​ कौन-कौन सी बीमारियां होंगी कवर? इस इंश्योरेंस पॉलिसी में डेंगू बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया, काला अजार, चिकनगुनिया, जापानी बुखार और ज़ीका वायरस जैसे वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल किया जाएगा।
1 जनवरी से इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करेंगी सरल जीवन बीमा 1 जनवरी से सभी इंश्योरेंस कंपनियों को स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी देनी होगी, जिसका नाम 'सरल जीवन बीमा' होगा। 'सरल जीवन बीमा' पॉलिसी शुद्ध रूप से एक सावधि जीवन बीमा योजना होगी, जिसे 18 से 65 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकेगा और इसकी अवधि चार से 40 साल तक होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
इरडा ने कहा कि इसका मकसद एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nnD7pf from Blogger https://ift.tt/3f0fPD1 https://ift.tt/3nnD7pf
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
गायब हो गई आपकी ज्वेलरी तो चिंता मत कीजिए, कई ज्वेलर्स गहनों पर मुफ्त में दे रहे हैं बीमा
Tumblr media
अगर आपकी ज्वेलरी यात्रा के दौरान खो जाती है या कहीं चुरा ली जाती है तो अब आपको इसकी चिंता नहीं होनी चाहिए। क्योंकि अब कुछ ज्वेलर्स ऐसे हैं जो ज्वेलरी की खरीदी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं। अगर आपने यह बीमा लिया है तो आपको ऐसे समय में इसका बहुत बड़ा फायदा हो सकता है।
ये ज्वेलर्स दे रहे हैं ज्वेलरी पर बीमा
देश में जो प्रमुख ज्वेलर्स फिलहाल ज्वेलरी पर मुफ्त बीमा दे रहे हैं उसमें पी.सी. ज्वेलर्स, पोपले ज्वेलर्स, पीएनजी ज्वेलर्स मलबार गोल्ड एंड डायमंड्स, ओरा, कार्टलेन, एसएलजी ज्वेलर्स, रत्नालय ज्वेल्स, ई.जौहरी डॉटकॉम और कल्याण ज्वेलर्स हैं। इन सभी ने मुफ्त बीमा देना शुरू किया है। बीमा कवर मूलरूप से आपके गहनों को तब सुरक्षा देता है जब आपके गहने चोरी हो जाएं, या खो जाएं। या फिर दंगों या भूकंप जैसी स्थितियों में इसे नुकसान पहुंचे। इसके एवज में आपको कोई पॉलिसी डॉक्यूमेंट नहीं दिया जाएगा।
वेबसाइट और विज्ञापन में दे रहे हैं जानकारी
ये सभी स्टोर फिलहाल फ्री इंश्योरेंस का प्रचार अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों में कर रहे हैं। हालांकि इस तरह का बीमा लेने से पहले आपको इसकी पूरी जांच करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्टैंडर्डराइज्ड नहीं है। यह सभी बीमा एक तय समय तक के लिए ही आपको दिए जाएंगे। ओरा पहले साल ग्राहक से प्रीमियम लेगी। दूसरे साल से ग्राहक के ऊपर यह होगा कि वह इसे रिन्यूअल करेगा या नहीं। मुफ्त बीमा के तहत जो प्रोडक्ट दिए जाते हैं वह एक सीमित प्रोडक्ट होते हैं। जैसे सैंकों गोल्ड और एसएलजी ज्वेलर्स इसे केवल डायमंड ज्वेलरी पर ही देते हैं।
10 हजार से कम प्रोडक्ट पर बीमा नहीं मिलेगा
मुफ्त बीमा गिफ्ट कार्ड और उन प्रोडक्ट पर लागू नहीं होंगे जो 10 हजार रुपए से कम कीमत के हैं। कई ज्वेलर्स मुफ्त ट्रांजिट बीमा भी देते हैं। अगर आप ऑन लाइन खरीद रहे हैं और आपका गहना डिलिवरी के समय गायब हो गया तो यह बीमा के दायरे में रहेगा। पीएनजी ज्वेलर्स इस तरह का बीमा दे रहा है।हालांकि इस तरह के बीमा के दावे में कुछ शर्तें भी हैं। जैसे आपकी ज्वेलरी किस तरह गायब हुई है। अगर यह आपकी गलती से गायब हुई है तो आपको बीमा का दावा नहीं मिलेगा।
पुलिस एफआईआर होने पर ही दावा मिलेगा
पोपले ज्वेलर्स का कहना है कि आपको किसी भी गायब हुई ज्वेलरी का बीमा कवर तभी मिलेगा जब इसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज होगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप की अंगूठी होटल में छूट गई है तो ऐसी स्थिति में आप दावा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी गलती है। पोपले के मुताबिक इस तरह के दो बीमा के दावे उनके पास आए थे। एक ग्राहक जब मंदिर में था, उसी समय उसका गहना चोरी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज हुई। इस मामले में बीमा का दावा ग्राहक को दिया गया।
बीमा सलाहकारों की मदद लें
हालांकि आपको इस तरह के बीमा के दावे के लिए बीमा सलाहकारों की मदद लेनी होगी। क्योंकि बीमा का कवर उन्हीं के जरिए आपको दिया जाता है। ऐसी स्थिति में ज्वेलर्स का स्टोर या उसका कॉल सेंटर आपको किसी दावा का पेमेंट नहीं करेगा। वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। बीमा का दावा पाने के लिए आपको एफआईआर कॉपी, इनवॉयस, घटना का विवरण और अन्य जानकारी भी रखनी होगी। साथ ही अगर आपने ज्वेलरी के इस बीमा का रिन्यूअल नहीं कराया तो भी आप बीमा का दावा पाने के योग्य नहीं होंगे।
मुफ्त बीमा के तहत ज्वेलरी का जो वैल्यू कवर होता है, वह अलग-अलग भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर आपके पास एक जोड़ा कंगन है। आपने इसका जीएसटी दिया है। तो आपको इस आधार पर दावा मिलेगा। इसके तहत आप ओरिजिनल प्रोडक्ट के वैल्यू का 95 पर्सेंट दावा कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
ज्वेलरी पर बीमा का क्लेम आप तभी कर सकते हैं जब आपकी गलती ना हो। उदाहरण के तौर पर अगर आप की अंगूठी होटल में छूट गई है तो ऐसी स्थिति में आप दावा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी गलती है
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3psZWtC from Blogger https://ift.tt/38IJaRg https://ift.tt/3psZWtC
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
नतीजे साफ होने के बाद पहली बार ट्रम्प बोले- वक्त ही बताएगा, मैं राष्ट्रपति रहूंगा या नहीं
Tumblr media
चुनाव नतीजे साफ होने के करीब एक हफ्ते बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को पहली बार मीडिया से बातचीत की। मसला कोरोनावायरस था। लेकिन, इस दौरान चुनाव नतीजों पर भी बात हुई। ट्रम्प ने कहा- ये वक्त ही बताएगा कि मैं राष्ट्रपति रहूंगा या नहीं। उनका बयान इसलिए अहम है कि खुद ट्रम्प और उनकी कैम्पेन टीम वोटिंग और काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए कई केस दर्ज करा चुके हैं। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी सोमवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि ट्रम्प राष्ट्रपति बने रहेंगे। हालांकि, पहली बार ट्रम्प ने इस मुद्दे पर नर्म रुख अपनाया।
अब तक हार नहीं मानी नतीजे साफ हुए एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अब तक ट्रम्प ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिससे लगता है कि वो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हार स्वीकार कर लेंगे और परंपरा का पालन करते हुए जो बाइडेन को जीत की बधाई देंगे। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में मुख्य तौर पर कोरोनावायरस वैक्सीन का जिक्र किया।
बाइडेन की जीत की 5 वजहें:कोरोना पर खुलकर सरकार के विरोध में आए, अपना मैसेज वोटर्स तक पहुंचाने में कामयाब रहे
लॉकडाउन नहीं होगा यूरोपीय देशों और ब्रिटेन में संक्रमण बढ़ा तो वहां सख्त लॉकडाउन लगाया गया। लेकिन, ट्रम्प ने साफ तौर कहा कि अमेरिका में लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा- इसकी कोई जरूरत नहीं है। कुछ हफ्ते में वैक्सीन हमारे पास होगा। इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। फिर कहा, “उम्मीद करता हूं कि आगे सब अच्छा होगा। हालांकि, ये कोई नहीं जानता कि आगे क्या होगा। कौन सी एडमिनिस्ट्रेशन रहेगी। मुझे लगता है कि इस सवाल का जवाब वक्त ही देगा।”
जीत के बाद बाइडेन की पहली स्पीच:दौड़ते हुए मंच तक आए प्रेसिडेंट इलेक्ट, बोले- अब जख्मों को भरने का वक्त, देश को एकजुट करूंगा
आगे क्या होगा ट्रम्प के पास ज्यादा वक्त नहीं है। अगले महीने इलेक्टोरल कॉलेज की मीटिंग होनी है। इसके पहले उन्हें हार स्वीकार करनी होगी। क्योंकि बाइडेन अब एरिजोना और जॉर्जिया जीतकर 290 वोट के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। 8 दिसंबर को इलेक्टरल मीट और 14 को वोटिंग होनी है। इसके पहले कानूनी मामले भी निपटने हैं। माना जा रहा है कि ट्रम्प जल्द ही बाइडेन को जीत की बधाई देकर व्हाइट हाउस से विदा होने की तैयारी करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने और उनकी टीम में वोटिंग और काउंटिंग में धांधली के आरोप लगाते हुए कई केस दायर किए हैं। (फाइल फोटो)
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kx7cRk from Blogger https://ift.tt/2IwTS2e https://ift.tt/3kx7cRk
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
पत्नी की मौत के बाद बुरी तरह टूट गए थे जय मेहता, जूही चावला से बढ़ीं नजदीकियां और फिर कर ली थी शादी
Tumblr media
जूही चावला ने 13 नवंबर को अपना 53 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 13 नवंबर, 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जूही की लव स्टोरी भी फिल्मी है। जूही के पति का नाम जय मेहता है जो कि उम्र में उनसे 7 साल बड़े हैं।
Tumblr media
जय से जब जूही पहली बार मिलीं तो उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी।
डायरेक्टर ने करवाई थी मुलाकात बात 1992 की है, इस दौरान जूही फिल्म 'कारोबार' की शूटिंग कर रही थी। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन और बिजनेसमैन जय मेहता के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शूटिंग के दौरान ही राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी।
Tumblr media
- शूटिंग के दौरान ही जूही-जय की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, तब दोनों ने एक-दूसरे के प्रति खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था। जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की एक प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो जय के प्रति उनका व्यवहार बदला। दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर ये एक-दूसरे के करीब आ गए।
Tumblr media
- दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस हादसे से जूही बुरी तरह टूट गईं। उस वक्त वे शादी को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही थीं। जूही को इस गम से उबारने में जय ने उनकी काफी मदद की। आखिरकार जूही-जय ने 1995 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं।
जूही का करियर जूही ने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इसके 2 साल बाद वे फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में नजर आईं। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और जूही रातों-रात स्टार बन गईं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।
मेहता ग्रुप के ओनर हैं जय मेहता जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। इसके साथ ही उनकी सीमेंट की दो कंपनियां है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
Interesting love story of juhi chawla and jay mehta
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eZfe4p from Blogger https://ift.tt/3nn3Z8T https://ift.tt/3eZfe4p
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
जम्मू कश्मीर के दो भाइयों ने बनाया टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो ऐप, 60 सेकेंड तक की वीडियो बना सकते हैं यूजर
Tumblr media
जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के दो भाइयों ने चीनी के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक जैसा ऐप बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए दोनों भाइयों ने यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।
ऐप डेवलपर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं दोनों भाई
ऐप डेवलपर टीपू सुल्तान वानी और उसके बड़े भाई मोहम्मद फारुख ने मिलकर नूक्यूलर (Nucular) नाम का यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। फारुख सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इससे पहले वानी ने चीनी ऐप SHAREit जैसा ऐप 'फाइल शेयर टूल' (File Share Tool) भी बनाया था। फाइल शेयर टूल ऐप 40 MB प्रति सेकेंड की गति से फाइल ट्रांसफर करता है। फाइल शेयर टूल ऐप को बनाने के बाद दोनों भाइयों ने टिकटॉक जैसा ऐप बनाने का फैसला किया था।
एक महीने में बनाया नूक्यूलर
टीपू सुल्तान वानी ने कहा कि शेयरचैट जैसा ऐप फाइल शेयर टूल बनाने के बाद हमें लोगों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला। कई लोगों ने ई-मेल भेजकर कहा कि हमें टिकटॉक जैसा ऐप बनाना चाहिए। इसके बाद हमने नूक्यूलर ऐप बनाने पर काम शुरू किया। इसमें हमें करीब एक महीने का समय लगा। मैंने यह ऐप बड़े भाई के साथ मिलकर बनाया है। वानी ने कहा कि इस ऐप पर सॉन्ग, डायलॉग या ड्यूट बनाया जा सकता है।
ऐप बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
वानी ने कहा कि अच्छे यूजर अनुभव के लिए इस ऐप को बनाने में गूगल प्ले पर उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वानी ने कहा कि हमने उस तकनीक का इस्तेमाल किया है जो स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी तेजी से वीडियो लोड करने में मदद करती है। हमने इस ऐप पर वास्तविक प्रभाव उपलब्ध कराए हैं। इन फीचर्स वाला कोई भी वीडियो शेयरिंग ऐप भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है।
BPCL को बेचने से रोकने वाली 4 PILको बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज किया
सितंबर तिमाही में जुबिलेंट फूड ने बंद किए 105 स्टोर
दिवाली के फेस्टिव सीजन से डिमांड को मिला बूस्टर, ऑनलाइन रिटेल सेल्स में 55% की ग्रोथ
रिलायंस इंडस्ट्रीज बिल गेटस की ब्रेकथ्रू एनर्जी में 372 करोड़ रुपए का निवेश करेगी​​​​​​​
ऐप में कई प्रकार के फिल्टर मौजूद
वानी ने बताया कि इस ऐप में ARmask, ब्यूटी फिल्टर, VR बैकग्राउंड के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस ऐप में और फिल्टर व एडिटिंग टूल्स जोड़ेंगे। वानी के मुताबिक, इस ऐप पर 5 से 60 सेकेंड तक के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर किसी भी वीडियो को एडिट, कट या उसमें म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यह एक 4K रेजोल्यूशन ऐप है।
5000 फॉलोवर जोड़ने वालों को नकद मिलेंगे 2000 रुपए
वानी के मुताबिक, इस ऐप पर एक प्रतियोगिता भी लॉन्च की गई है। जो भी यूजर इस ऐप पर सबसे पहले 5 हजार फॉलोअर जुटाएगा, उसे 2000 रुपए की नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अगले अपडेट पर काम कर रहे हैं ताकि यूजर लाइक और शेयर के आधार पर भी कमाई कर सकें। दोनों भाइयों की ओर से टिकटॉक का वैकल्पिक ऐप बनाए जाने पर बडगाम के लोगों में खुशी का माहौल है।
प्ले स्टोर पर मिल रहा है बेहतर रेस्पॉन्स
नूक्यूलर (Nucular) को गूगल प्ले स्टोर पर बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस ऐप का साइज 46MB है। इस ऐप के अभी तक 1 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4 स्टार रिव्यू मिला है। 12 नवंबर को ही ऐप का ताजा अपडेट रिलीज हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32L1DZL from Blogger https://ift.tt/32KlNmC https://ift.tt/32L1DZL
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
ट्रम्प बोले- कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन, अमेरिका में लॉकडाउन नहीं होगा
Tumblr media
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार सुबह 5.37 करोड़ के पार हो गया। 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 13 लाख 08 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। चुनाव हारने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड पहली बार मीडिया के सामने आए। एक बार फिर देश को भरोसा दिलाया कि वैक्सीन बहुत जल्द और कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध हो जाएगी।
अमेरिका में फिर एक लाख से ज्यादा केस अमेरिका में शुक्रवार को एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से ज्यादा रहा। यह लगातार आठवां दिन है जब अमेरिका में एक लाख से ज्यादा केस सामने आए। हालांकि, इसी दौरान बुधवार को एक लाख 42 हजार मामले भी सामने आए। चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने पहली बार मीडिया से बातचीत की। कहा- अमेरिका में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। वैक्सीन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जरूरतमंदों को यह कुछ ही हफ्तों में मिल जाएगी। इस बीच, ओरेगन और न्यू मैक्सिको की राज्य सरकारों ने अपने आंशिक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।
फ्रांस में हालात अब बेहतर फ्रांस में सख्त लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। यही वजह है कि सरकार ने इसे दो हफ्ते बढ़ाने का फैसला किया है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है, एक हफ्ते पहले तक यह सरकार के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह थी। हेल्थ एजेंसी ने अपने बयान में कहा- गुरुवार और शुक्रवार के बीच सिर्फ 22 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हुए। इसके एक दिन पहले यानी बुधवार को 726 मरीज अस्पतालों में भर्ती कराए गए थे। फ्रांस में दो हफ्ते पहले एक महीने के लिए लॉकडाउन किया गया था। मियाद खत्म होने के पहले ही इसे दो हफ्ते और बढ़ा दिया गया।
225 रुपए में लगेगा कोरोना का टीका, वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और गावी के साथ किया करार
Tumblr media
शुक्रवार को फ्रांस के मार्सिले शहर के एक अस्पताल में कोविड पेशेंट का इलाज करते डॉक्टर। यहां हॉस्पिटल में भर्ती होने वाली मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है।
स्पेन में हिंसा स्पेन में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। इस बीच, सरकार ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए कई तरह की प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। इस पर लोग आक्रोशित हो उठे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार जानबूझकर लोगों की आजादी छीनना चाहती है। कई जगह अराजकता का माहौल बन गया है। लोगों ने स्टोर्स लूट डाले। यहां मैड्रिड, लोगोना, मलेगा, सांताडर जैसे कई शहरों में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कई जगह से लूटपाट की खबरें भी सामने आई है। सरकार ने यहां अमेरिका, ब्रिटेन समेत 65 देशों से पहुंचने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। जिसके पास निगेटिव रिपोर्ट होगी उसे ही स्पेन में एंट्री मिलेगी।
कोरोना देश में : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता का बड़ा फैसला, अगले साल बगैर परीक्षा दिए पास हो जाएंगे 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
न्यूयॉर्क में एक कोरोना टेस्टिंग सेंटर के बाहर कतार में खड़े लोग। अमेरिका में लगातार आठवें दिन एक लाख से ज्यादा नए केस सामने आए।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32ILiF0 from Blogger https://ift.tt/2GYn8OS https://ift.tt/32ILiF0
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
फेसबुक का मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए नया फीचर 'वैनिश मोड'; अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज
Tumblr media
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया फीचर वैनिश मोड लाॅन्च करने जा रही है। मैसेंजर यूजर्स के लिए इसे पहले रोलआउट किया जाएगा।
इस फीचर के इनेबल होने के बाद जैसे ही आप मैसेज पढ लेंगे और चैट से बाहर आते ही वह खुद व खुद गायब हो जाएगा। वैनिश मोड में टैक्स्ट, इमोजी, इमेजेज, वाॅयस मैसेज और स्टिकर सभी रीड करने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।
कैसे करेगा यह फीचर काम
फेसबुक के इस नए फीचर को यूज करना काफी आसान है। वैनिश मोड का अपडेटशन आने के बाद मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही फीचर इनेबल हो जाएंगे। इसके बाद स्क्रीन डार्क हो जाएगी। वहीं, स्वाइप अप करने के बाद फिर से नार्मल मोड में आ जाएंगे।
अगर आप इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन के ऊपर दिखाई दे रहे टर्न ऑफ वैनिश मोड बटन पर टैप करना पडेगा। इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर
बता दें कि हाल ही में फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डिसअपेयरिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स को सात दिन बाद चैट से अपने आप मैसेज गायब करने की सुविधा दी जा रही है।
वॉट्सऐप का यह मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए है। हालांकि, ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, यह फीचर फॉरवर्डेड मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज कॉपी करके सेव कर सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
After WhatsApp, Facebook Messenger introduces new ‘Vanish Mode’: Here’s how it works
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35uBBeT from Blogger https://ift.tt/3f0tg5G https://ift.tt/35uBBeT
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
ससुराल जनकपुर में दूल्हा राम के रूप में पूजे जाते हैं श्रीराम...जमाई जैसा सत्कार
Tumblr media
पूरी दुनिया में श्रीराम को राजा राम की तरह पूजा जाता है...मगर उनके ससुराल जनकपुर धाम में उनकी पूजा दूल्हा राम के रूप में होती है। मिथिला के राजा जनक की पुत्री सीता से जब श्रीराम का विवाह हुआ था तब वह अयोध्या के युवराज थे। अत: यहां मंदिर में विराजमान श्रीराम 18 वर्ष के और सीता 16 वर्ष की हैं। चूंकि राम मिथिला के जमाई (स्थानीय भाषा में पाहुन) हैं अत: मिथिला की प्रसिद्ध आतिथ्य सत्कार की परंपरा का पालन करते हुए आज भी यहां श्रीराम को दिन में 5 बार भोग लगता है।
जनकधाम में सिर्फ राम के चारों पहर के भोजन के लिए 6 पुजारियों और 8 रसोइयों की टीम लगी हुई है। यह भोग प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को दिया जाता है। साधु-संतों और गरीबों के लिए भंडारा भी लगाया जाता है, जिसमें हर रोज 200 लोग भोजन करते हैं। मुख्य महंत राम तपेश्वर दास बताते हैं कि प्रात: दामाद के उठते ही खीर का भोग लगता है। इसके बाद सुबह के नाश्ते को बाल भोग कहा जाता है। इसमें दही, चूड़ा, मिठाई परोसी जाती है।
इसके बाद दोपहर में पाहुन को मुख्यतः 56 या 106 प्रकार के व्यंजन तैयार कर परोसे जाते हैं। इसे राज भोग कहते हंै। संध्या के समय फल भोग परोसा जाता है। फिर रात्रि में राज भोग परोसा जाता है। मंदिर के मुख्य रसोइया राम नगेंद्र मिश्रा ने बताया कि विभिन्न भोग में 3 लाख रु. प्रति माह खर्च होता है। मंदिर में हर वर्ष दीपावली पर विशेष सजावट की परंपरा रही है। 2019 में यहां 1.25 लाख दीपों से सजावट की गई थी। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते नेपाल में कड़ा लॉकडाउन लगा हुआ है।
इसी वजह से दीपावली पर श्रद्धालुओं की संख्या कम है, मगर मंदिर को इस बार भी सजाया गया है। 1961 में जनकपुर में अकाल की स्थिति बन गई थी। उस समय जनकधाम में अखंड श्री सीताराम महायज्ञ की शुरुआत की गई थी। यह महायज्ञ आज भी लगातार जारी है। कोरोना जैसी महामारी में भी यह महायज्ञ जारी है। कुल 16 व्यक्तियों की मंडली अलग-अलग शिफ्ट में सीताराम महायज्ञ जारी रखती है। इन्हें मंदिर प्रबंधन भोजन, घर, वस्त्र और मासिक मानदेय देता है।
दीपावली पर केले के पेड़ों से सजाते हैं घर-दुकान... 8 करोड़ के पेड़ बिकते हैं
जनकपुर में दीप उत्सव के दिन सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के आगे केले के पेड़ की सजावट करते हैं। स्थानीय इम्पोरियम संचालक निरंजन केडिया बताते हैं कि यहां 12 हजार से अधिक दुकानें हैं। लोग दुकानों पर 6 से 8 पेड़ से सजावट करते हैं। दीपावली पर एक पेड़ 500 से 1000 रुपए का बिकता है। हर साल इस मौके पर 5 से 8 करोड़ रुपए के केले के पेड़ बिक जाते हैं।
गर्भगृह में राम-सीता की 3 जोड़ी मूर्तियां, राम विवाह की झांकी अलग
मुख्य पुजारी के मुताबिक गर्भगृह में राम-सीता के तीन जोड़ी विग्रह हैं। एक जोड़ी विग्रह स्वयं प्रकट हुई थी। दूसरी जोड़ी मंदिर बनवाने वाली टीकमगढ़ की महारानी और तीसरी जनकपुर के राजा माणिकसेन ने विराजित करवाई। मंदिर परिसर में राम-सीता विवाह मंडप भी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
In-laws, the bridegroom is worshiped as Ram in Janakpur ... hospitality
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35vAKux from Blogger https://ift.tt/3nme1qJ https://ift.tt/35vAKux
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
दो प्रतिशत हिंदू आबादी वाले इंडोनेशिया में राम-शिव रचे बसे हैं, यहां दीपावली पर अहम् दूर करने को 30 दिन का व्रत रखा जाता है
Tumblr media
भले ही मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया में हिंदुओं की आबादी 2% से कम है। लेकिन राम और शिव यहां की संस्कृति में रचे-बसे हुए हैं। यहां हर तीज-त्योहार वैसे ही मनते हैं, जैसे भारत में मनाए जाते हैं। यहां बाली, सुमात्रा और सुलावेसी, पश्चिम पापुआ में दीपावली प्रमुख पर्व है। दीपावली के लिए अनुष्ठान 30 दिन पहले शुरू हो जाते हैं। लोग 30 दिनों तक व्रत रखते हैं। हालांकि अब इस परंपरा को कुछ ही लोग निभाते हैं।
सुमात्रा के मेदान में रहने वाले ड��. सुरेश कुमार बताते हैं कि 30 दिनों का यह व्रत आत्म नियंत्रण, खुद की खोज, अपनी कमियों को सुधारने और दीपावली से नई शुरुआत के रास्ते खोलता है। इन 30 दिनों में हम घरों को सजाते हैं। रंग-रोगन करते हैं। दीये जलाते हैं। दीपावली की सुबह स्नान करके सपरिवार मंदिर जाते हैं। परिचितों और दोस्तों के घर जाते हैं। रात्रि पूजन के बाद माता-पिता और बुजुर्गों के पैर छूते हैं। अहम् को दूर करने के लिए क्षमा मांगते हैं। आतिशबाजी का भी चलन है। इटली के घुमक्कड़ लेखक वर्थीमा ने 1502 से 1508 के बीच दक्षिण एशिया का दौरा किया था।
उन्होंने यात्रा वृत्तांत में भारत के विजयनगर की तरह सुमात्रा द्वीप में भी आतिशबाजी का उल्लेख किया है। यहां कुछ जगहों पर दीपावली अधर्म पर धर्म की जीत के तौर पर मनाया जाता है। स्थानीय भाषा में इसे गलुंगन कहते हैं। यह पर्व हर 210 दिन पर पड़ता है। यहां हिंदुओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र जावा के योगाकार्ता शहर स्थित प्रम्बनन मंदिर है। 850 ईस्वी में बना यह मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में है। यहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश के मंदिर है।
इसे संजय वंश के शासक रकाई पिकातन ने बनवाया था। इसी मंदिर का पुराविष्ट एंफीथियेटर रोजाना होने वाले रामायण मंचन के लिए मशहूर है। 1976 से यहां हर रोज रामायण का मंचन होता है। यह दुनिया का सबसे लंबे समय से चलने वाला स्टेज शो भी है। प्रतिभागी से लेकर दर्शक तक में बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय भी हिस्सा लेता है। सीता के पिता जनक का किरदार करने वाले अली नूर बताते हैं, ‘हम लोग सिर्फ मुस्लिम नहीं, जावानीज भी हैं।
यहां हम हिंदू-बौद्ध कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं।’ 20 हजार से ज्यादा मंदिर वाले बाली में 80% हिंदू आबादी है। इंडोनेशिया के ज्यादातर लोग रामायण पर विश्वास करते हैं। हिंदुओं की धार्मिक शिक्षा में रामायण को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। यह प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा का हिस्सा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
रामलीला में कुंभकर्ण वध करते हुए भगवान राम।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38G897K from Blogger https://ift.tt/2GYJf7R https://ift.tt/38G897K
0 notes
pinkbonkweaselkid · 4 years
Text
UPSC ने जारी किया कंबाइंड मेडिकल सर्विस का फाइनल रिजल्ट, अगले राउंड के लिए 24 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच DAF भर सकेंगे सफल कैंडिडेट्स
Tumblr media
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही आयोग ने परीक्षा में हासिल किए कैंडिडेट्स के मार्क्स भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
22 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
UPSC की तरफ से यह परीक्षा 22 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स अगले राउंड यानी इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए शामिल हो सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को 24 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच डीएएफ फॉर्म भरना होगा।
ऐसे देखें नतीजे
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर UPSC CMS Result 2020 की लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही नए पेज पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
अब पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर ढूंढें।
यह भी पढ़े
UPSC CDS (I) 2021:कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम के लिए शुरू एप्लीकेशन प्रोसेस, 17 नवंबर तक अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स, 7 फरवरी 2021 को होगी परीक्षा
UPSC सिविल सर्विस 2020:UPSC ने जारी किया सिविल सेवा सर्विसेस की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, 8 से 17 जनवरी, 2021 तक आयोजित होगी परीक्षा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tumblr media
UPSC CMS 2020| UPSC released Combined Medical Service final result, candidates will be able to fill DAF from 24 November to 04 December for the next round
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H0fvYh from Blogger https://ift.tt/2UrNI68 https://ift.tt/2H0fvYh
0 notes