Tumgik
#Jai Prakash Nishad filled up the form in the presence of the Chief Minister
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जय प्रकाश निषाद ने भरा पर्चा,निर्वाध चुना जाना तय
  लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की खली हुई सीटों के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद गुरुवार को नामांकन दाखिल किया | राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 अगस्त है। भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद 13 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा समेत प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
73वें स्वतंत्रता दिवस पर शामिल होने वाले सुरक्षाकर्मियों की हुई कोरोना जांच, सुरक्षा चाक-चौबंद
गौरतलब है कि सपा के बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण खाली सीट हुई थी | पूर्वांचल के जयप्रकाश निषाद मल्लाह बिरादरी से हैं, जिसका असर बिहार चुनाव में दिखाई पड़ सकता हैं | 2018 में सीएम योगी ने पार्टी मे जयप्रकाश निषाद को शामिल कराया था | भारत के उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे है | 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश की चौरी-चौरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-326) से चुनाव जीता था |जयप्रकाश निषाद का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है |आगामी 24 अगस्त को मतदान होगा |
लोकतंत्र बचाने के लिए BJP को मजबूत और कांग्रेस को कमजोर बता बैठे दिग्विजय सिंह
मई 2022 तक रहेगा निषाद का कार्यकाल
जयप्रकाश निषाद का राज्यसभा कार्यकाल 5 मई 2022 तक रहेगा. वह गोरखपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं | निषाद बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2012 में चौरीचौरा असेंबली सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे | वह सपा में भी रह चुके हैं | जयप्रकाश 2018 में भाजपा में शामिल हुए थे | उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल ब्राह्मण वोटों को लुभाने की जुगत में लगे हैं |
राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से हुआ निधन
यूपी में 14% है निषाद समुदाय की आबादी
बता दें कि प्रदेश में निशाओं की कुल अबै का 14 % ही | इसलिए bjp ने इसे आगामी चनाव को निशाने में रख कर निषाद पर दांव खेला है | इस बीच भाजपा ने जयप्रकाश निषाद पर दांव आजमा कर पूर्वांचल में अति पिछड़ों में पकड़ मजबूत करने के की रणनीति को आगे बढ़ाया है | प्रदेश में निषाद समुदाय के लोग गोरखपुर और आसपास की कुछ विधानसभा सीटों पर खासा प्रभाव रखते हैं |
  https://kisansatta.com/jai-prakash-nishad-filled-up-the-form-in-the-presence-of-the-chief-minister-election-is-sure-to-be-elected/ #ElectionIsSureToBeElected, #JaiPrakashNishadFilledUpTheFormInThePresenceOfTheChiefMinister election is sure to be elected, Jai Prakash Nishad filled up the form in the presence of the Chief Minister State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes