Tumgik
#Realme 12 Pro 5G सीरीज डिजाइन
newstrending1 · 8 months
Text
Realme 12 Pro: इंडिया मे लॉन्च होते ही धूम मचा दिया..., जानें Price, Features & Specification
आज 29 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे Realme 12 Pro भारत मे लॉन्च हुआ। यह फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसेर पर बना है। यह लॉन्च होते ही मार्केट मे काफी तेजी से धूम मचा रहा है आइए जाने इसके प्राइस, फीचर्स , और specification के बारे में। Realme 12 Pro: यह काफी दिनों से शूरखियों मे बना हुआ था। ग्राहकों को काफी समय से इस फोन का इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है। 29 जनवरी 2024 शाम के 6 बजे यह पूरे भारत मे लॉन्च…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
livenews24x7hindi · 1 month
Text
Realme 13 Pro 5G रिव्यू: लुक और फील बेहतर, जानें कहां कमी रह गई
Realme 13 Pro 5G Review: रियलमी का यह स्मार्टफोन लुक और डिजाइन के मामले में Realme 13 Pro+ जैसा ही है। हालांकि, फोन के कुछ हार्डवेयर फीचर्स डाउनग्रेड हैं। क्या रियलमी का यह फोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी फोन होगा? आइए जानते हैं… Realme 13 Pro 5G Review: रियलमी ने साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही कंपनी ने इसकी अपग्रेड…
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
Realme Narzo 30 सीरीज 24 फरवरी को होगी लॉन्च, बड्स एयर 2 की भी होगी एंट्री Divya Sandesh
#Divyasandesh
Realme Narzo 30 सीरीज 24 फरवरी को होगी लॉन्च, बड्स एयर 2 की भी होगी एंट्री
नई दिल्ली रियलमी ने अपनी अपकमिंग Realme Narzo 30 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह सीरीज 24 फरवरी को दोपहर 12:30 लॉन्च होगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लॉन्च डेट की जानकारी दी। इस सीरीज के तहत कंपनी शुरुआत में दो स्मार्टफोन- Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A लॉन्च करने वाली है।
मिलेगा डाइमेंसिटी 800U 5G चिपसेट इस हफ्ते की शुरुआत में इन दोनों स्मार्टफोन्स की एक लीक सामने आई थी। लीक में फोन के डिजाइन के साथ कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई थी। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने XDA Developers को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि नार्जो 30 प्रो 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 800U 5G चिपसेट के साथ आएगा।
5000mAh बैटरी और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी वर्टिकल डिजाइन के मॉड्यूल में कैमरा लेंस ऑफर करगी। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी।
नार्जो 30A होगा पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन बात अगर नार्जो 30A की करें तो कंपनी इसे सबसे पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन बता रही है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्क्वेयर शेप मॉड्यूल में कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का रियर पैनल ब्लू कलर और थोड़े टेक्सचर वाला होगा। दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह हाल में लॉन्च हुए Realme X7 से कम की कीमत में मार्केट में एंट्री करेगा।
बड्स एयर 2 भी होंगे लॉन्च रियलमी नार्जो 30 सीरीज के साथ 24 फरवरी को रियलमी बड्स एयर 2 भी लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी के ये नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर के साथ आएंगे। इसके अलावा कंपनी इन बड्स में ट्रांसपैरेंसी मोड के साथ कुछ नए डिजाइन भी ट्राई कर सकती है।
0 notes
ajitnehrano0haryana · 5 years
Link
नई दिल्ली। चाइनीज ब्रैंड शाओमी की ओर से Redmi Note 9 सीरीज 12 मार्च को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च करने वाली है। रेडमी की ओर से नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन सीरीज में कई अडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे। Weibo पर आए नए डीटेल्स के मुताबिक, Redmi Note 9 Pro पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, Redmi Note 9 में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही सीरीज के प्रो वेरियंट की कॉन्सेप्ट रेंडर इमेज भी सामने आई है।
सोशल मीडिया पर टिप्सटर Photo: BenGeskin की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च किया गया MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर मिड-रेंड स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही यह 5G कनेक्टिविटी को भी सपॉर्ट करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि Redmi Note 9 Pro एक 5G स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, ऐसा होने पर इस डिवाइस का इंडिया वेरियंट अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ और 5G सपॉर्ट के बिना लॉन्च हो सकता है। ऐसे में मीडियाटेक प्रोसेसर डिवाइस के चाइना वेरियंट में मिल सकता है।
सेल्फी के लिए पंच-होल डिस्प्ले कंपनी की ओर से नई रेडमी नोट सीरीज के स्पेसिफिकेशंस को लेकर ऑफिशली कुछ नहीं कहा गया है लेकिन भारत में इस सीरीज का प्रो वेरियंट Redmi Note 9 Pro हाल ही में लॉन्च Realme 6 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है। Realme 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है, और इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। शाओमी अपनी Redmi Note 9 सीरीज में भी यह प्रोसेसर इंडिया वेरियंट में 4G कनेक्टिविटी के साथ दे सकता है। सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिजाइन मिलेगा और ड्यूल एलईडी फ्लैश रियर पैनल पर दिया जाएगा।
मिलेगा चौकोर कैमरा मॉड्यूल हाल ही में सामने आए लीक्स की मानें तो Redmi Note 9 के स्टैंडर्ड वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन को कंपनी 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस में उतार सकती है। कलर ऑप्शंस को लेकर सामने आया है कि Redmi Note 9 को ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Redmi Note 9 सीरीज में इसरो की ओर से डिवेलप किया गया NavIC नेविगेशन सिस्टम दिया जाएगा। स्मार्टफोन के लुक्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर चौकोर मॉड्यूल वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
source https://lendennews.com/archives/68627 https://ift.tt/2wFItHf
0 notes
newstrending1 · 9 months
Text
Realme 12 Pro 5G सीरीज डिजाइन,कैमरा फीचर्स,कलर ऑप्शन एण्ड स्पेक्स लॉन्च से पहले हुए रिविल
Realme 12 Pro 5g सीरीज इसी महीने भारत मे लॉन्च होगी। इस सीरीज मे दो मॉडल आने वाला है। एक Realme 12 Pro और दूसरा Realme 12 Pro+ होगा। ऐसा ही realme 11 सीरीज के समय हुआ था। लीक फ़ोटोज़ से पता चलता है की कंपनी ने इस फोन को Rolex घड़ी से inspire होकर डिजाइन किया है। एक सीरीज की x (ट्विटर)पोस्ट मे realme ने एक collaboration luxury घड़ी निर्माता कंपनी ollivier Saveo के साथ किया। जिसमे फोन का ब्लू कलर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes