Tumgik
#UP: Jai Prakash Nishad to nominate for Rajya Sabha today
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
यूपी : राज्यसभा के लिए आज नामांकन करेंगे जय प्रकाश निषाद
Tumblr media
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की खली हुई सीटों के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे। राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 अगस्त है। भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद 13 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा समेत प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि सपा के बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण खाली सीट हुई थी | पूर्वांचल के जयप्रकाश निषाद मल्लाह बिरादरी से हैं, जिसका असर बिहार चुनाव में दिखाई पड़ सकता हैं | 2018 में सीएम योगी ने पार्टी मे जयप्रकाश निषाद को शामिल कराया था | भारत के उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे है | 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश की चौरी-चौरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-326) से चुनाव जीता था |
कोरोना : देश में कोरोना मामले 24 लाख के पार, मौतों का आंकड़ा 47 हजार के पार
आपको बता दें कि जय प्रकाश निषाद मायावती सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके है | उन्होंने फरवरी 2018 में योगी आदित्यनाथ जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है | उनकी एक सभा में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |
घाघरा व शारदा नदियों से आधा सैकड़ा से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद इस समय भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है | उन्हें हाल ही में पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था | बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट 2022 तक है | बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर पिछड़ों पर दांव लगाया है | जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा |
https://kisansatta.com/up-jai-prakash-nishad-to-nominate-for-rajya-sabha-today/ #UPJaiPrakashNishadToNominateForRajyaSabhaToday UP: Jai Prakash Nishad to nominate for Rajya Sabha today State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes