Tumgik
#antibecterialsanitizer
Text
हैंड सैनिटाइजर
सैमफायर® सेमीटाईज़र -70 हैंड सैनिटाइजर
Tumblr media
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। ऐसे समय में सबसे अधिक एहतियात बरतने की जरूरत होती है। इस समय खुद को बचाने के लिए फेस मास्क पहनें, भीड़ में जाने से बचें, श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करने और हाथों को साफ रखने की आवश्यकता रहती है। जब हम दूषित हाथों से अपना चेहरा छूते हैं तो वायरस आसानी से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते है । इसलिए हर समय अपने हाथों को साफ रखने की कोशिश करें । अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड के लिए सैमफायर® गुलो साबुन या सैमफायर हैंडवाश और पानी के साथ धोना चाहिए । लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति में होते हैं जहां आपके पास पानी साबुन की व्यवस्था नहीं होती तब ऐसे समय में अपने हाथों को हैंड सैनिटाइजर से जरूर साफ करना चाहिए ।
हैंड सैनिटाइजर कीटाणुओं और बैक्टीरिया को हमारे हाथों से निकाल तो देते है, लेकिन सभी हैंड सैनिटाइजर आपके लिए अच्छे नहीं हो सकते है। यह आपके लिए विषाक्त हो सकते हैं। इन हैंड सैनिटाइजर में मेथनाल के उच्च स्तर होने के कारण यह आपको नुकशान पहुँचाता है।
हैंड सैनिटाइजर में और भी कुझ केमिकल होने के कारण यह हाथ की स्किन सोख लेती है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से यह केमिकल आपकी त्वचा से होते हुए आपके स्क्त में मिल जाते हैं। रक्त में मिलने के बाद यह आपकी मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्याएं और लीवर, किडनी, फेफड़े तथा प्रजनन तंत्र पर नकारत्मक प्रभाव डाल सकते है।  
सैमफायर फूड एंड फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 70% एल्कोहल के साथ आयुर्वेदिक गुणकारी जड़ी बूटियों जैसे कि धनिया, नागरमोथा, कपूर कचरी, नीम, निम्बू और हल्दी के मिश्रण से SAMPHIRE® SEMITIZER-70 नाम का हैंड सैनिटाइजर बनाया गया है।  इस में एंटी-बैक्टीरियल गुण है जो बैक्टीरिया और जर्म्स को आपके हाथों से साफ करता है, साथ ही आपके हाथों को अच्छी खुशबू भी प्रदान करने के साथ साथ आपके त्वचा पर हानिकारक प्रभाव को कम करने में मदद करता है जिस से आपके स्वास्थ पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है । इस हैंड सैनिटाइजर में कोई हानिकारक मिलावट नहीं है । इसलिए ये पूरी तरह से आपके लिए सुरक्षित है ।
आइये जाने इसमें मौजूद जड़ी बूटियां हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल के उपयोग के साथ त्चवा को केसै सुरक्षित रखने में कैसे लाभदायक होते है:-
धनिया में कीटाणुनाशक, एंटीफंगल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी सेप्टिक गुण होते है जो एक्जिमा, सूखेपन और फंगल संकम्रण जैसे विकारों को दूर करने में मदद करता है।
नागरमोथा कई बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन से बचाने में मददगार हैं। यह दाग-धब्बे, घाव या त्वचा के अलसर से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है।
कपूर कचरी में एंटी बैक्टीरियल गुण होने के कारण बैक्टीरिया के खात्मे में सहायक होता है और खुजली व जलन जैसी समस्याओं के उपचार में लाभदायक होने के साथ साथ त्वचा को ठंडक पहुँचाता है।  
नीम में एंटीमाइक्रोबियल गुण होने के कारण यह त्वचा जनित रोगों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म जीवों को मारने में सहायक होता है । इस में एंटी ऐलेर्जिक, एंटी एजिंग, एंटी फंगल, एंटी इंफ्लेमेटरी होने के कारण त्चवा में लालिमा और खुजली जैसे विकारों को भी दूर करता है।
नीबू त्वचा की गन्दगी को भी साफ करने के साथ साथ त्वचा को मॉइस्चराइजर कर नमी प्रदान करता है।
हल्दी सैनिटाइजर में एल्कोहल होने के कारण बार बार हाथ धोने से त्चवा रूखी और फटी फटी सी हो जाने की समस्याओं को दूर करने में अत्यंत लाभदायक है।
ग्लिसरीन त्वचा को सम्पूर्ण नमी और पोषण प्रदान करता है जिस से त्वचा में प्राकृतिक रूप से निखार आता है।
0 notes