Tumgik
#devbandkaariravsajid
chaitanyabharatnews · 4 years
Text
कोरोना वायरस: पीएम मोदी की अपील का देवबंद के मौलाना ने किया समर्थन, कहा- आज रात दीया या मोमबत्ती जरूर जलाएं
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. आज रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों की बालकनी में दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। पीएम मोदी इसके जरिए देशवासियों को एक बार फिर एकजुटता दिखाने को कहा है। इसी बीच देवबंद के मौलाना कारी राव साजिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील का समर्थन किया है। देवबंद के मौलाना कारी राव साजिद पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए कहा कि, 'सभी लोगों को आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों में मोमबत्ती या दीपक जलाना चाहिए।' मौलाना ने यह भी कहा कि, 'हमारे मुसलमान भाई घरों में रोज कुरान पढ़ रहे हैं। देश के लिए दुआ कर रहे हैं। रोजा भी रख रहे हैं, जिससे अल्लाह इस संकट की घड़ी से हमारी सुरक्षा करें।' साथ ही देवबंद के मौलाना ने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए सभी लोगों खुद का इलाज करवाने की अपील की है। उन्होंने इस बारे में कहा कि, 'तबलीगी जमात के कोई सदस्य अगर देश के किसी हिस्से में छिपे हैं तो वो अपना मेडिकल चेकअप जरूर कराएं। उन्हें सरकार से डरने की जरूरत नहीं है। वे सामने आकर खुद से अपना परीक्षण कराने को कहें। इसी में उनकी, उनके परिवार की और हम सब की भलाई है ताकि इस कोरोना वायरस नाम की भयंकर बीमारी से देश को छुटकारा मिल सके।' मौलाना ने आगे कहा कि, 'आज हमारा देश संकट की घड़ी से जूझ रहा है। हम सब लोगों को मिलकर इसका मुकाबला करना होगा। इसके लिए हमें एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा। फिर हम चाहे हिंदू हों या मुसलमान। हम सभी को प्रधानमंत्री की अपील पर आगे बढ़कर उनका साथ देना चाहिए।' ये भी पढ़े... गाजियाबाद: क्वारंटाइन में महिला नर्सों के सामने अश्लील हरकतें कर रहे तबलीगी जमाती, पुलिस ने लिया हिरासत में क्राइम ब्रांच ने पूछे 26 सवाल तो मौलाना साद ने कहा- फिलहाल सेल्फ क्वारनटीन में हूं, बाकी सवाल बाद में तबलीगी जमात का प्रमुख मौलाना साद अब भी फरार, क्राइम ब्रांच कर रही तलाश   Read the full article
0 notes