Tumgik
#indianjournalistsassociation
newsuniversal-in · 2 years
Text
इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक में पूर्व के सभी पद भंग
Tumblr media
सिद्धार्थनगर। इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इटवा इकाई ने सोमवार को इटवा स्थित एक कार्यालय पर बैठक आयोजित किया। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया और पूर्व के सभी पदों को भंग कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बैठक दिन में 3ः00 बजे आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रुप से सदस्यों के उपस्थिति और अनुपस्थिति पर विचार विमर्श किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक में पूर्व के सभी पदों को भंग कर दिया गया है। अब नए सिरे से सभी लोगों का सदस्यता फार्म व शुल्क नियमानुसार जमा होने पर कार्ड जारी होगा। कार्ड जारी होने के बाद सभी सदस्यों की सहमति से नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा। आज दिनांक 03 अक्टूबर से पूर्व के सभी पदाधिकारी अब इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी नहीं हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भविष्य में सभी सदस्यों की बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। सभी सदस्यों से अपील किया गया कि वह अपना सदस्यता फार्म यथाशीघ्र जमा कर दें। इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं के संबंध में विचार किया गया और उसके निराकरण की रणनीति बनाई गई। एसोसिएशन से जुडे सभी पत्रकारों से निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक अपना लेखन कार्य करने के लिए कहा गया। इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों के लेखन शैली और दक्षता से संबंधित एक कार्यशाला इसी महीने में आयोजित करने के लिए विचार किया गया है। जिसकी तिथि इसी महीने में घोषित की जाएगी। इसके अलावा एसोसिएशन के सदस्यता विस्तार और पत्रकार हितों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से नियामतुल्लाह, अताउल्लाह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबरार चौधरी, मो. नसीम, निसार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे। Read the full article
0 notes
greenjaydeep · 2 years
Photo
Tumblr media
#indianjournalistsassociation #heritage #heritagebuilding @calcuttahouses #afterrainsky #bluesky #sokolkata #kolkataphotography #kolkataarchitecture #calcuttaarchitecture #calcuttaheritagecollective #calcuttahouses #kolkatastories #motog825gshot #cityofpalaces (at Bharat Sabha) https://www.instagram.com/p/CghekDMPHVj/?igshid=NGJjMDIxMWI=
1 note · View note
newsuniversal-in · 2 years
Text
मंठा जालना तहसील पदाधिकारियों का किया चुनाव संम्पन
Tumblr media
जालना, महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मंठा जालना तहसील पदाधिकारियों का चुनाव कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपा। - अध्यक्ष शेख अश्फाक एवं महासचिव आमेर पठान को बनाया गया। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की सहमति पर जालना ज़िला अध्यक्ष शेख उमर (बबलू भाई) ने मंठा निवासी दैनिक लोकसंपर्क मराठी दैनिक समाचार पत्र के तहसील प्रतिनिधी शेख अश्फाक को मंठा जालना का तहसील अध्यक्ष बनाया गया। दैनिक दमदार जंग के पत्रकार आमेर पठान को तहसील महासचिव बनाया है। आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में सभी गांवों के पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे। शेख अश्फाक ने कहा कि पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव तत्पर है। शेख अश्फाक और आमेर पठान को ज़िला अध्यक्ष शेख उमर (बबलू भाई) एवं ज़िला महासचिव प्रेम जाधव के हाथों नियुक्ती पत्र दिया गया। शेख अश्फाक को मंठा, जालना तहसील अध्यक्ष तथा आमेर पठान को तहसील महासचिव मनोनीत किए जाने पर मोहम्मद परवेज़, गिरिराज सिंह, सलमान अहमद, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, बिहार प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट, मो.एजाजुल हक, मो. सुल्तान अख्तर, व्यंकटेश सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव मराठवाडा), देवेंद्र योगेन्द्र भोंडे (इम्पैक्ट 24 न्यूज), जावेद पठाण (प्रदेश कोषाध्यक्ष मराठवाडा), शेख नबी सिपोराकर (मराठवाडा उपाध्यक्ष), फारूख शेख (जिला अध्यक्ष, जलगांव), प्रो. लुकमान कुरैशी (जिला अध्यक्ष, बुलढाणा), शकील अहमद (जिला अध्यक्ष, परभणी), तौफिक कुरैशी (जिला अध्यक्ष लातूर), सैय्यद मिन्हाजउद्दीन (जिला अध्यक्ष, बीड), अयाज अहमद खान (जिला अध्यक्ष, मुंबई), जैनोद्दीन पटेल (जिला अध्यक्ष, नांदेड), फय्याज कुरैशी (जिला अध्यक्ष, वाशिम), अनिल खडसे (ज़िला अध्यक्ष हिंगोली), कृष्णा रौराले, लक्ष्मण राजुरकर, शबाब बागवान (जगमित्र), हाफिज खान आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। Read the full article
0 notes