Tumgik
#tejasFilm
picture-review · 7 months
Text
Amrit Ratna Samman 2023: पॉलिटिक्स में आने के लिए कंगना रनौत तैयार, बोलीं- बस ऑफर का इंतजार
Tumblr media
नई दिल्ली. देश के नंबर वन न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया का विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ में बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत शामिल हुईं. कंगना रनौत के साथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह भी पहुंचीं. कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ जल्द रिलीज होने वाली है. मंच पर उन्होंने 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के शानदार डायलॉग से की. कंगना ने फिल्म का डायलॉग दोहराया और कहा- ‘भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं’. अमृत रत्न के मंच पर कंगना रनौत का एक बार फिर से बेबाक अंदाज देखा गया. उन्होंने दो टूक कहा कि असली हीरो सरहद पर रक्षा कर रहे हैं. इस दौरान एक बार फिर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि देशभक्ति से प्रेरणा उन्हीं से मिलती है. नए भारत में लड़कियां, लड़कों से कम नहीं हैं. दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं: कंगना कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ को जोड़ते हुए बात की. उन्होंने कहा कि दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं, पहला देशभक्त होते हैं और दूसरा देशभक्त नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि सरहद पर जवानों के खून बहे तो कुछ लोग अहिंसा की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगों के बारे में बोल रही हूं. सैनिकों के शौर्य पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए. देश में मिलिट्री ट्रेनिंग कंपल्सरी होनी चाहिए. मेड इन इंडिया चीजों से हुआ कंगना को प्यार! कंगना ने इस दौरान देश को इंडिया और भारत नाम को लेकर चली बहस पर भी बात की. उन्होंने कहा किसी पर जोर नहीं, जिनको जो अच्छा वो बोल सकते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि पहले मैं भी विदेशी चीजों से इंस्पायर थी, लेकिन अब मैंने डिसाइड कर लिया है कि मैं अब मेड इन इंडिया कपड़े ही पहनूंगी. चुनाव लड़ेंगी कंगना? कंगना चुनाव लड़ेंगी या नहीं? सवाल के जवाब इमानदारी से देने को कहा गया, तो हंसते हुए कंगना ने सवाल किया क्या पॉलिटिक्स में इमानदारी है? तेजस एक्ट्रेस ने कहा कि साउथ को छोड़े तो बॉलीवुड से राजनीति में किसी को बहुत कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन देखते हैं अगर ऑफर मिला है, तो मैं जरूर मैं चुनाव लडूंगी. कौन है शिवांगी सिंह? वाराणसी की बेटी शिवांगी सिंह लड़ाकू राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट हैं. शिवांगी को राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है. शिवांगी सिंह इस वक्त राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और अभी मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाती हैं. हाल ही में फ्रांस में भी देश का खूब नाम रोशन किया. शिवांगी सिंह 2017 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुई थीं. राफेल उड़ाने से पहले शिवांगी ने मिग-21 बाइसन विमान भी उड़ाया था. .Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna 2023, Amrit Ratna Honour, Kangana RanautFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 13:35 IST #Amrit #Ratna #Samman #पलटकस #म #आन #क #लए #कगन #रनत #तयर #बल #बस #ऑफर #क #इतजर Read the full article
0 notes
headlineenglish · 4 years
Photo
Tumblr media
Kangana Ranaut's new film 'Tejas' poster released: See here In this film, Kangana plays a fearless IAF pilot who flies the 'Tejas' fighter jet. http://www.headlineenglish.com/other-news/kangana-ranauts-new-film-tejas-poster-released-see-here/?feed_id=9227&_unique_id=5f492aed524eb #bollywoodfilm #kanganaranaut #posterrelease #tejasfilm
0 notes