Tumgik
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lS
वीडियो देखे : बाहुबली के अवतार में नज़र आए महेंद्र सिंह धोनी
। बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही बाहुबली-2 जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले बाहुबली-2 अब तक 1400 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए करीब तीन सप्ताह हो चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी कई थीएट्रों में ये फिल्म हाऊसफुल चल रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक स्मैश वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है।
बता दें कि आईपीएल के शुरुआती मैचों में आलोचना के बाद धोनी ने आखिरी दौर के लीग मैचों में पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए शानदार बैटिंग की मुजायरा किया, जिसकी बदौलत उनकी पुणे प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। वहीं इन दिनों बाहुबली का खूमार फिल्म प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इन दोनों घटनाओं को जोड़कर फैंस ने कई पोस्टर बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर किए हैं, जिसमें बाहुबली और धोनी को एक साथ लगाया गया है। कुछ पोस्टर में बाहुबली के कास्ट्यूम में धोनी को दिखाया गया है।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lQ
फेसबुक बैन होने पर इस 16 साल के लड़के ने बना डाला ‘KashBook’
इस वक्त कश्मीर में फेसबुक पर रोक है, लोग एक दूसरे से कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं, तो अनंतनाग ज़िले के महज 16 साल के जीयान शफीक़ ने कश्मीरियों के लिए एक अलग ही फेसबुक बना डाला। उन्होंने इसे KashBook नाम दिया है कैशबुक का आइडिया बेशक नया है, पर शफीक और उनके मित्र ने इसे 2013 में ही बना दिया था। तब शफीक 13 के थे और उनके मित्र उजेर जेन 17 के। शफीक को किशोरावस्था से ही कोडिंग में काफी दिलचस्पी थी। उनके पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और निश्चित रूप से उन्हें इसकी प्रेरणा उनसे ही मिली होगी। बचपन से ही उन्होंने शफीक को लैपटॉप पर काम करने दिया। शफीक ने जब एचटीएमएल टैग्स लिखने शुरू किए, उसकी कोडिंग में भी रुचि बढ़ी।
बता दें कि शरीफ का कहना है कि शुरू में मैं केवल एचटीएमएल में लगा रहता था, फिर पीएचपी, सीएसएस और अन्य चीजें करता गया। शफीक ने हाल ही में दसवीं पास की है। वे कैच को बताते हैं कि शुरू में कैशबुक चलन में नहीं आया क्योंकि 2013 में इसकी कोई जरूरत नहीं थी। पर ऐसा नहीं है कि कोई इसका इस्तेमाल नहीं करता था। शफीक कहते हैं कि कुछ दिनों पहले मिले ईमेल से मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि लोग अब भी पुरानी कैशबुक वेबसाइट इस्तेमाल कर रहे थे। जब हमने देखा कि लोगों को सोशल मीडिया की ज़रूरत है मैंने उजेर के साथ उस पर फिर से काम शुरू किया और इसका रिज्लट सामने है।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lM
पत्नी की वजह से बच्चे को गोद में लेकर रिक्शा चलता है ये शख्स
जी हा मुंबई के वर्सोवा में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो किसी को भी अंदर तक झंकझोंर कर रख देगी। ये तस्वीर एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले मोहम्मद सईद की है जो अपने साथ गोद में ढाई साल के बेटे को रखकर रिक्शा चलाता है। ड्राइविंग के दौरान हालांकि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वो इस मुसीबत की घड़ी में संघर्ष कर रहे हैं। दरअसल, सईद की पत्नी विक्लांग है और उसका काफी समय से इलाज चल रहा है। सईद अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए दिन-रात अपने साथ बच्चे रखकर ऑटो चला रहे हैं।
सईद की तस्वीर उस वक्त दुनिया के सामने आई जब किसी ने उनके साथ रोते हुए उनके बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसके बाद काफी लोग उनकी मदद के लिए आ गए। सईद की तीन साल की बेटी भी है, जिसका पड़ोसी देखभाल कर रहे हैं। सईद की आर्थिक हालत काफी खराब है। पिछले करीब दो सप्ताह से सईद अपने बेटे मुजम्मिल को भारी गर्मी के बीच ऑटो में बैठाकर सवारियों को छोड़ रहे हैं। सईद की पत्नी यास्मीन को स्ट्रोक के कारण लकवा मार गया है। उनकी तीन महीने की बेटी मुस्कान की देखरेख उनके पड़ोसी कर रहे हैं।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lH
चंद्रमा पर मिला एलियंस सेना का विमान , वैज्ञानिक भी हैरान
एलियंस की मौजूदगी हमेशा से ही वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय रही है। इस बीच नासा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दुनिया को हैरान कर दिया है। नासा को चंद्रमा पर एलियंस की एक सेना के प्रमाण मिले हैं। नासा ने कुछ फोटोज जारी हैं जिसमे एलियंस का टैंक नजर आ रहा है। वैज्ञानिकों का यह दावा किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
ग्रेजी समाचार ‘द सन’ के अनुसार नासा की इन फोटोज की जांच पड़ताल फेमस यू ट्यूब चैनल सिक्यूरटीम-10 के UFO एक्सपर्ट्स ने की। सिक्योरटीम-10 ने वीडियो में दावा किया है कि एक टैंक के आकार की दिखने वाली वस्तु चंद्रमा के खण्डहरों पर दिखाई दी है।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lF
16 सालों बाद वापसी..टाइगर के साथ फिल्म..पर्दे पर आग लगाने को तैयार एक्ट्रेस
जी हा इ बार फिर 16 साल पहले अभिनेता शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री शहनाज ट्रेजरी एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। शाहिद की फिल्म इश्क-विश्क को आप भूले तो नहीं होंगे। इस फिल्म में हॉट एक्ट्रेस शहनाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब एक बार फिर से शहनाज अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
हनाज ने अब एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर ली है। फिल्म भी साइन हो गई है और उनका रोल भी। यानी की खबर पक्की है कि शहनाज 16 सालों बाद एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगी। ये टैलेंटेड और हॉट एक्ट्रेस फिर से लोगों के दिलों को जीतने की पूरी तैयारी कर के आई हैं।
बता दें कि शहनाज टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में एक रोल के लिए शहनाज को फाइनल कर लिया गया है। वहीं लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करना शाहनाज के लिए जितना एक्साइटिंग होगा, उनके फैंस के लिए भी उतना ही रोमांचक होगा।
कहां थीं-
इस फिल्म से किया था डेब्यू
शहनाज ने फिल्म इश्क-विश्क से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनका रोल बेहद बोल्ड था।
शाहिद के साथ रोमांस
इश्क विश्क में शहनाज के साथ-साथ अभिनेता शाहिद कपूर और अमृता राव भी थीं। इस फिल्म में शहनाज ने शाहिद के साथ रोमांस किया था।
हॉटनेस के चर्चे
फिल्म के बाद से ही शहनाज की हॉटनेस के चर्चे होने लगे थे। शहनाज के बोल्ड अवतार का हर कोई मुरीद हो चुका था
गायब हो गईं शहनाज
वहीं इश्क विश्क के बाद शहनाज फिर किसी और खास फिल्म में नजर नहीं आईं। शहनाज फिल्मों से मानों गायब ही हो गईं।
फिर कर रहीं वापसी
वहीं करीब 16 सालों बाद शहनाज फिर से बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं। शहनाज इस फिल्म में टाइगर के साथ दिखाई देने वाली हैं।
इस फिल्म में आएंगी नजर
शहनाज ट्रेजरीवाला टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में नजर आएंगी जिसे साबिर खान ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lC
OMG..कुल्हाड़ी से महिलाओं के बाल काटता है ये नाई
आपने अभी तक लोगों को कुल्हाड़ी से पेड़ काटते ही देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने किसी को कुल्हाड़ी से महिलाओं के बाल काटते देखा है। मुझे यकीन है कि आपने नहीं देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बार्बर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुल्हाड़ी से बाल काटकर महिलाओं को सेक्सी और खूबसूरत बना देता है।
youtube
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3ly
जज कम हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियां बहुत है!
जी हा एक तरफ देश में जजों की कमी का रोना रोया जा रहा है, दूसरी तरफ अदालतों की छुट्टियां बढ़ती जा रही हैं। देश की सबसे ऊंची अदालत सुप्रीम कोर्ट में इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा छुट्टियां रहेंगी। पूरे साल में कुल 139 दिन न्याय का दरवाजा बंद रहेगा। जजों को मिलने वाले व्यक्तिगत अवकाश इसके अतिरिक्त होंगे। एक तरफ अदालतों में लाखों केस पेंडिंग हैं दूसरी तरफ छुट्टियों की ये संख्या चौंकाने वाली है। हाल ही में रिटायर हुए चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर जजों की भर्ती के सवाल पर बार-बार केंद्र सरकार पर हमले बोलते रहे। नए चीफ जस्टिस जेएस खेहर भी जजों की भर्ती को लेकर काफी संवेदनशील हैं। इस मामले पर न्यायपालिका और सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होती रही है। यह सवाल उठता है कि जब जजों की इतनी कमी है तो कोर्ट की छुट्टियां कुछ कम नहीं की जा सकतीं?
छुट्टियों का कैलेंडर देखकर जलन होगी
सुप्रीम कोर्ट में इस साल की छुट्टियों का कैलेंडर देखकर आपको जलन होगी कि काश आप भी यहां पर नौकरी करते। देश में किसी और सेक्टर में शायद इतनी छुट्टियां न मिलती हों।
इस साल 139 दिन तो कोर्ट बंद रहेगी
पिछले साल ये संख्या 134 थी
यानी 5 छुट्टियां ज्यादा
कुल 226 दिन कोर्ट खुली रहेगी
जजों की अपनी छुट्टियां भी होंगी
कुल 51 दिन तक गर्मी की छुट्टी रहेगी
मई, जून में लगभग पूरे समय कोर्ट बंद रहेगी
सितंबर में 6 दिन की दशहरे की छुट्टी होगी
अक्टूबर में फिर 5 दिन दिवाली की छुट्टी है
17 दिसंबर से ही क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी
अदालतों में है काम का भारी बोझ
पिछले चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर एक बार अदालतों में काम के बोझ का जिक्र करते हुए रो पड़े थे। तब पहली बार जजों की कमी का मुद्दा फोकस में आया था। लेकिन यह सवाल खड़ा होता है कि 2 दिन काम करने पर 1 दिन की छुट्टी का ये अनुपात कहां तक सही है। स्कूलों के अलावा अदालतें इकलौती संस्था हैं जहां गर्मी और सर्दी की छुट्टियां भी होती हैं।
छुट्टियों पर क्या है कोर्ट की दलील
जब भी बात होती है कि न्यायपालिका में छुट्टियां कुछ ज्यादा ही मिलती हैं तो यह दलील दी जाती है कि जज छुट्टियों में कहीं घूमने नहीं जाते। वो इस दौरान फैसले लिखने और अपनी जानकारी बढ़ाने में करते हैं। कई जानकार इस दलील को सही नहीं मानते। उनका कहना है कि अदालतों की छुट्टियों की समीक्षा की जरूरत है क्योंकि जज ही नहीं हर पेशे के लोग अपनी छुट्टियों को कुछ इसी तरह सही ठहराने की कोशिश कर सकते हैं। वैसे अमेरिका और यूरोप के देशों में अदालतों में इतनी छुट्टियां नहीं होतीं। वीकेंड के अलावा साल में एक बार क्रिसमस और नए साल की छुट्टी ही होती है।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lv
मोदी सरकार के 3 साल पर कांग्रेस का हमला,कहा- तीन साल मे देश को बर्बादी की ओर धकेला..
जी  हा अभी हाल ही मे केंद्र की मोदी सरकार का तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर जुबानी हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश तीन साल से असफलता की तपती सड़क पर नंगे पांव चलने को मजबूर है।
कांग्रेस के नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत एक एतिहासिक देश है, इस देश को आगे बढ़ाना होगा तो एक सांप्रदायिक सद्भाव, उदार विचारधारा, और धर्मंनिरपेक्षता की नींव पर इस देश की आर्थिक क्षमता को विश्व पटल पर उजागर करना होगा।
मौसम की तरह बदल रही विदेश नीति!
सिंधिया ने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान सरकार से सवाल किया कि ‘मौसम की तरह विदेश नीति बदल रही है, पाकिस्तान के विरुद्ध हम कौन से कदम उठा रहे हैं?’ उन्होंने कहा कि 3 साल देश बेहाल यही है भाजपा का कमाल।  
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आज कल पीड़ा और दुःख सबसे ज्यादा किसानों को है। उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा नहीं है, विवादित मुद्दों पर चर्चा करके भाजपा सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है।
मनमोहन सिंह कभी नहीं गए पाकिस्तान
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कभी पाकिस्तान नहीं गये, मोदी जी के पाकिस्तान जाने के बाद भी हमले हो रहे हैं, क्या यही राष्ट्रवाद है? उन्होंने कहा कि नीयत और नीति जो हमने नक्सलियों के खिलाफ बनायी थी, वो नीति और नीयत ना रह गयी है, अब बस टीवी में भाषण होते हैं।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lu
ऑपरेशन क्लीन मनी वेबसाइट से कालेधन पर लगाम लगाने की तैयारी
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार कालेधन पर लगाम कसने की पूरी तैयारी में जुट गई है। इसके तहत मोदी सरकार अब इनकम टैक्स विभाग के छापों की रिपोर्ट्स एक वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगी। साथ ही टैक्‍स डिफॉल्टर्स को हाई रिस्क से वेरी लो रिस्क श्रेणी में डिवाइड करके इस वेबसाइट पर उनकी सूची भी डालेगी।
केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इस बेवसाइट को लांच किया, इस वेबसाइट का नाम है- ऑपरेशन क्लीन मनी। अरुण जेटली ने इस अवसर पर कहा कि अब देश में टैक्स चोरी करने वाले सुरक्षित नहीं हैं। कई लोगों के लिए अब हिसाब-किताब करने का वक्त आ गया है। सरकार ईमानदार टैक्स देने वाले लोगों को को राहत देना चाहती है, यह उसी दिशा में यह कदम उठाया ग या है।
वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे के. चिदंबरम के ठिकानों पर मंगलवार सुबह पड़े सीबीआई के छापों पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई बिना किसी ठोस सबूत के नहीं की जाती है। अगर छापे पड़े हैं तो इसके पीछे विभाग के पास कुछ सबूत भी होंगे।
वेबसाइट लॉन्च किए जाने के मौके पर केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग टैक्स चोरी की आदत छोड़कर टैक्स भरने की आदत डालें। इनकम टैक्स विभाग छापे की रिपोर्ट इस वेबसाइट पर डालेगा। साथ ही टैक्स डिफॉल्टर्स की पहचान करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी इस वेबसाइट पर दी जाएगी।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lp
बर्थडे स्पेशल:बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक सोनल चौहन
Tumblr media
जन्नत की एक्ट्रेस सोनल चौहन को तो आप आज भी नहीं भूले होंगे।बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस और मॉडल सोनल चौहान जिनका का जन्मदिन है। सोनल बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से हैं। इमरान हाशमी की फिल्म से डेब्यू करने वाली सोनल को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी काफी तारीफें मिली थीं।
बड़े एक्टर्स के साथ किया काम
एक्ट्रेस सोनल चौहान ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है। सोनल चौहान ने बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकारों के साथ में काम किया है।
Tumblr media
इस फिल्म से की थी एंट्री
सोनल चौहान ने फिल्मो में एंट्री इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म जन्नत से की थी। इस फिल्म में उनहं काफी तारीफें भी मिली थीं।
Tumblr media
छोड़ी थी छाप
बता दे की फिल्म ‘जन्नत’ में सोनल ने अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ी। यह फिल्म काफी सफल भी रही थी।
Tumblr media
मॉडलिंग का चढ़ा नशा
खूबसूरत सोनल चौहान ने राजधानी दिल्ली से अपनी पढ़ाई को पूरा किया व उसके बाद उनका रुझान मॉडलिंग की और हुआ।
Tumblr media
वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब
सोनल ने 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता। बता दे की मिस वर्ल्ड टूरिज्म का अवार्ड जितने वाली सोनल पहली भारतीय थी जिसने यह ख़िताब अपने नाम किया था।
Tumblr media
टीवी में किया काम
सोनल ने बाद में फिर टीवी विज्ञापनों में भी काम किया। साथ ही सोनल चौहान ने कई मैगजीन के लिए भी अपने हॉट फोटोशूट करवाए।
Tumblr media
हिमेश रेसमिया के साथ भी किया काम
सोनल चौहान ने सबसे पहले सिंगर व एक्टर हिमेश रेशमिया के एल्बम ‘आप का सुरूर’ में काम किया। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘जन्नत’ का ऑफर मिला।
Tumblr media
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
सोनल चौहान ने ‘रेनबो’, ‘बुढ्डा होगा तेरा बाप’, ‘पहला सितारा’, ‘थ्रीडी’ सहित अन्य फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री सोनल चौहान ने साऊथ की भी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
Tumblr media
बेहद हॉट और बोल��ड हैं सोनल
सोनल जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही हॉट भी हैं। उन्हें अपने टैलेंट के साथ-साथ हॉटनेस के लिए काफी तारीफें मिली हैं।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3ln
‘ब्रेस्ट मिल्क' पिलाकर बेटी ने बचाई अपने बाप की जिंदगी
जी हा मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है। बच्चों के लिए ये दूध रोगों से बचाने का सबसे ताकतवर जरिया होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां के दूध से कैंसर जैसे भयानक रोगों का इलाज भी होता है। ब्रेस्ट मिल्क कैंसर जैसे रोग के इलाज के लिए उपयोगी है। एक बेटी ने इसी बात को साबित किया और अपना ब्रेस्ट मिल्क पिलाकर अपने पिता की जिंदगी बचा ली।30 साल की जिल ने, जिसके 64 साल के पिता फ्रेड व्हाइट लॉ बॉवल कैंसर से पीड़ित थे। 2015 में उन्हें कैंसर से पीड़ित बताया गया। जब जिल को इस बात का पता चला तो वो पिता को खोने के डर से काफी भयभीत हो गई।
जिल पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार थी, जब उसे इस रिसर्च के बारे में पता चला् तो उसने पिता के लिए ये कदम उटाने की ठान ली। जिल ने ब्रेस्ट मिल्क की रिसर्च के बारे में पूरा पढ़ा। उसने इस बारे में अपने पूरे परिवार को इस बारे में बताया तो परिवार वालों ने उसका मजाक उड़ाया।
पिता को मनाना बड़ा कठिन काम
जिल ने रिसर्च के बारे में अपने पिता को भी बताया, लेकिन उसे डर था कि उसके पिता इस बात के लिए राजी नहीं होंगे और वो ब्रेस्ट मिल्क नहीं पीएंगे। जिल ने किसी तरह से पिता को मनाने की कोशिश की कि वो ब्रेस्ट मिल्क पीने के लिए राजी हो जाएं।
कैंसर की जंग जीती
जिल के मनाने पर आखिरकार पिता मान गए और आज वो बिल्कुल ठीक है। जिल के पिता ने कैंसर की जंग जीत ली। आपको बता दें पिता के अलावा जिल के पति काइल अपनी एक्जिमा बीमारी के इलाज के लिए भी ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल करते हैं।
ब्रेस्ट मिल्क में ट्यूमर को खत्म करने की शक्ति
स्वीडन के एक प्रोफ़सर कैथरीन स्वानबोर्ग ने दावा किया है कि ब्रेस्ट मिल्क से कैंसर का इलाज संभव है। रिसर्च के मुताबिक ब्रेस्ट मिल्क में हमलेट नाम का पदार्थ पाया जाता है, जो ट्यूमर सेल्स को नष्ट करने में मददगार होता है। ट्यूमर नष्ट करने में मददगार से पदार्थ कैंसर जैसे रोगों के इलाज में मददगार साबित होता है।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lk
1500 का आंकड़ा भी कर गयी पार बाहुबली 2
जी हा हफ्ते बाद अभी भी बाहुबली 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाये हुए है। बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 ने अपने तीसरे हफ्ते में वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है। और अभी भी फिल्म का धमाकेदार बिजनस जारी है।
बाहुबली 2 ने छुआ 1500 का आंकड़ा:
अभी बाहुबली से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। जल्द ही यह फिल्म 2000 करोड़ कमा लेगी। फिल्म बाहुबली बॉक्स ऑफिस के साथ में वर्ल्ड वाइड बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। बाहुबली 2 ने हिंदी डब्ड में 400 करोड़ क्लब में इंट्री कर ली है।
  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म:
यह अब तक किसी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी कमाई है। क्योकि इससे पहले यह रिकॉर्ड दंगल फिल्म के पास था। दंगल ने 386 करोड़ रूपए के साथ में पहले स्थान पर थी। लेकिन फिल्म बाहुबली 2 ने दंगल को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3li
शर्मनाक- अस्पताल में नवजात का शव नोंचते रहे कुत्ते, वीडियो बनाते रहे लोग
जी अभी हाल ही मेओडिशा के कोरापुट जिले के जेयपोर के एक अस्पताल परिसर में एक आवारा कुत्ते द्वारा एक शिशु का क्षत-विक्षत शव खाने की घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो अस्पताल परिसर से शव गायब था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को अस्पताल के पास खड़े लोगों ने इस भयानक घटना को देखा, लेकिन कुत्ते को भगाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया. कुछ लोगों ने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. अस्पताल के अधिकारियों ने इस घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है. अस्पताल प्रशासन इसकी जांच कर रहा है
उप संभागीय चिकित्सा अधिकारी सितांशु सतपती ने बताया कि इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद वह खुद अपने दल के साथ मौके पर पहुंचा, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. वहां न तो कोई कुत्ता मिला और न ही बच्चे का शव. हमारे अस्पताल से हमारा कोई भी मरीज लापता नहीं है. इस मामले की जांच के लिए केस दर्ज कराई जाएगी.
बताते चलें कि अस्पातल में लापरवाही की ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही यूपी के बरेली के जिला अस्पताल में नवजात बच्ची के शव को आवारा कुत्ते नोच-नोच कर खा गए थे. अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची के शव को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शव गायब था.
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3le
योगी राज में 50 दलित परिवारों ने त्यागा हिन्दू धर्म,500 परिवारों के साथ अपनाएंगे दूसरा धर्म
जी  हा योगी सरकार में दलित उत्पीड़न से आहत 50 परिवारों ने हिन्दू धर्म त्याग दिया। उन्होंने रामगंगा नदी में देवी मूर्ति विसर्जित कर दीं और कहा कि वह जल्द ही आस पड़ोस के जिलों के करीब 500 परिवारों के साथ दूसरा धर्म अपना लेंगे।
धर्म परिवर्तन के ऐलान की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एलआईयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अफसरों को जानकारी है।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय मुख्य संचालक लल्ला बाबू द्रविड़ के नेतृत्व में करीब 50 परिवारों के लोग जिगर कालोनी के पास रामगंगा नदी में पहुंच गए। उन्होंने हिन्दू धर्म के देवी देवतों की मूर्ति नदी में विसर्जित कर दी। लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद दलित समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है।
सहारनपुर, संभल व अन्य जिलों में ऐसी घटनाएं सामने आई है। मुरादाबाद में आरटीओ दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने दलितों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद दलितों पर ही केस दर्ज कर दिया गया है, लेकिन पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज  किया। बीजेपी विधायक और मंत्रियों के दबाव में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया और दलितों पर दर्ज केस खत्म नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह जल्द ही इस्लाम धर्म अपना लेंगे। इस दौरान लल्ला बाबू द्रविड़ के साथ भावाधस के जिला संयोजक विशाल सरन, सुरेश, रमेश, संजय, बाबू, सौरभ, विशाल समेत अन्य लोगों भी मौजूद रहे।
पहले सपा में रहकर की गुंदागर्दी, अब भगवा अंगोछा डालकर बन गए भाजपाई लल्ला बाबू द्रविड़ ने बताया कि जो खुद को सपाई बताकर गुंडागर्दी कर रहे थे, अब वो ही भगवा अंगोछा डालकर भाजपाई बन गए हैं। ठेकेदारी और अवैध वसूली शुरू कर दी गई है। दलितों को उत्पीड़न किया जा रहा है।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3lc
सुबह जूतियां बनाईं, दोपहर को एग्जाम दिया और 97% ले आई अंजेश कुमारी दलित बेटी
दलित प्रतिभाएं लगातार मेरिट को मात दे रही हैं। कल्पित वीरवाल, टीना डाबी, भूषण अहीरे कुछ ऐसे ही नाम हैं जिन्होंने उस अवधारणा को बुरी तरह तोड़ दिया जिसमें मेरिट को सर्वोपरि बताया जाता है। अब ऐसा ही काम किया है दलित बेटी अंजेश कुमारी रसगनिया ने। पौंख की अंजेश कुमारी रसगनिया को सोमवार को घोषित 12वीं साइंस के रिजल्ट में 97.60 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। अंजेश ने 97.60 प्रतिशत मार्क्स लाने के लिए कितना स्ट्रगल किया है उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वे परीक्षा के दिन भी अपने पिता की हेल्प करती थीं। अंजेश के पिता जूती बनाने का काम करते हैं। अंजेश भी बगैर किसी संकोच के अपने पिता के काम में हाथ बंटाती थीं।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3l8
रोजाना 30 लाख रुपये फीस लेने वाले 'महज एक रुपये की फीस पर पैरवी कर रहे हैं हरीश साल्वे'
जी हा
केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई कर रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे कितनी फीस ले रहे हैं। सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिए हरीश साल्वे की फीस का खुलासा किया है।
केंद्रीय विदेश मंत्री ने ट्वीट से दी जानकारी
पाकिस्तानी कोर्ट से फांसी सजा पाने वाले कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए भारत की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ही अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में मामले की पैरवी कर रहे हैं।
Not fair. #HarishSalve has charged us Rs.1/- as his fee for this case. https://t.co/Eyl3vQScrs
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 15, 2017
दरअसल, ट्विटर यूजर ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि जैसी दलीलें हरीश साल्वे ने अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में दी कोई दूसरा वकील होता तो वो भी इसी तरह से पक्ष रखता, वो भी हरीश साल्वे से कम फीस में। इसी ट्वीट के बाद विदेश मंत्री ने ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा कि ये ठीक नहीं है। हरीश साल्वे ने इस केस के लिए महज एक रुपये की फीस ली है।
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में चल रही जाधव मामले की सुनवाई
बता दें कि नीदरलैंड की राजधानी हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव के मामले में पर सुनवाई हो रही है। भारत की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्‍वे इस केस की पैरवी कर रहे हैं। हरीश साल्‍वे ने आईसीजे में साफ कर दिया है कि पाकिस्‍तान ने जाधव को मौत की सजा सुनाकर उनके मानवाधिकारों का उल्‍लंघन किया है।
रोजाना 30 लाख रुपये फीस लेते हैं हरीश साल्वे
देश के सबसे महंगे वकील हरीश साल्‍वे एक दिन के लिए 30 लाख रुपए फीस लेते हैं। साल्वे देश के सॉलीसीटर जनरल रह चुके हैं। देश के कई बड़े राजनेताओं का केस उन्होंने लड़ा है। साल 2015 में सलमान खान के हिट एंड रन केस को हरीश साल्‍वे ने ही लड़ा था और सलमान जेल जाते-जाते बचे थे।
0 notes
Text
New Post has been published on The Viral Pages : Hindi News, Breaking News Hindi, Latest Hindi Khabar, Samachar
New Post has been published on http://wp.me/p8uFZk-3l6
जानिए, दुल्‍हनों के 16 श्रृगांर करने के पीछे क्‍या महत्‍व
Tumblr media
जी हा  आपने कभी सोंचा है कि आखिर वो कौन-कौन से श्रृगांर थे, जो 16 श्रृगांर के अंदर आया करते थे? विवाह के बाद स्त्री इन सभी चीजों को अनिवार्य रूप से धारण करती है। हर एक चीज का अलग महत्व है। यहां जानिए इन चीजों से जुड़ी खास बातें…
मांग टीका: मांग टीका 16 श्रृगार का सबसे पहला श्रृगांर माना जाता है। यह पति दृारा प्रदान किये गए सिंदूर की रक्षा करता है।
Tumblr media
 2. बिंदी- बिंदी को घर-परिवार की सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। माथे पर बिंदी जहां लगाईं जाती है, वहां आज्ञा चक्र होता है, इसका संबंध मन से है। यहां बिंदी लगाने से मन की एकाग्रता बनी रहती है।
Tumblr media
3. काजल:
काजल अशुभ नजरों से बचाव करता है वहीं ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है।
Tumblr media
4. नथ:
नाक में पहना जाने वाला यह आभूषण अपनी अपनी परंपरा व रस्मों रिवाज में छोटा-बड़ा होता है।
Tumblr media
5. सिंदूर:
यह पति दृारा पत्‍नी की मांग में भरा जाता है। सिंदूर बिना समस्त प्रकार के श्रृंगार अधूरे माने जाते हैं। एक चुटकी भर सिंदूर से दो लोग जन्मों के साथी बन जाते हैं।
Tumblr media
6. मंगलसूत्र:
ये भी सुहाग सूचक है, जिसके बिना हर शादी अधूरी है। यह एक ऐसा धागा है जिसे पहनने से हर चीज शुभ होती है।
Tumblr media
7. इयर रिंग:
क्‍या आप जानते हैं कान की नसें हमारी नाभि तक जाती हैं। इससे उसकी सहिष्‍णुता निर्धारित होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कान और नाक में छिद्र ना होने पर स्त्री के लिए प्रसव पीड़ा सहन करना अत्यंत कठिन हो जाती है।
Tumblr media
8. मेंहदी:
ऐसा माना जाता है कि विवाह के बाद नववधू के हाथों में मेहंदी जितनी अच्छी रचती है, उसका पति उतना ही ज्यादा प्यार करने वाला होता है। मेहंदी त्वचा से जुडी कई बीमारियों में औषधि का काम करती है।
Tumblr media
9. कंगन या चूड़ी:
विवाह के बाद चूड़ियां सुहाग की निशानी मानी जाती है। सोने या चांदी की चूड़ियां पहनने से ये त्वचा से लगातार संपर्क में रहती हैं, जिससे स्त्रियों को स्वर्ण और चांदी के गुण प्राप्त होते हैं जो कि उनके हेल्‍थ को ठीक रखता है।
Tumblr media
10. बाजूबंद
इसे बाहों में धारण किया जाता है। ये आभूषण स्त्रियों के शरीर से लगातार स्पर्श होते रहता है, जिससे धातु के गुण शरीर में प्रवेश करते हैं, ये स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं।
Tumblr media
11. कमरबंद:
आपका मन काम में लगा रहे और शरीर हमेशा एक्‍टिव रहे इसलिये कमरबंद पहना जाता है।
Tumblr media
12. पायल:
पायल महिलाओं के पेट और निचले अंगों में वसा बढ़ने की गति को रोकता है। वास्तु के अनुसार पायल की छनक निगेटिव ऊर्जा को दूर करती है।
Tumblr media
13. अंगूठी–
उँगलियों में अंगूठी पहनने की परम्परा प्राचीन काल से ही चली आ रही है। इसे भी सोलह श्रृंगार में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त हैं।
Tumblr media
14. बिछिया –
दोनों पैरों में बिछिया पहनने से महिलाओं का हार्मोनल सिस्टम सही रूप से कार्य करता है। बिछिया एक्यूप्रेशर उपचार पद्दति पर कार्य करती है जिससे शरीर के निचले अंगों के तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियां सबल रहती हैं।
Tumblr media
15. कपड़ा
अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार होता है परिधान। शारीरिक आकार प्रकार के अनुसार परिधान में रंगो का चयन स्त्री के तंत्रिका तंत्र को मजबूत और व्यवस्थित करता है।
Tumblr media
16. गजरा
आप ही सोंचिेय जब तक बालों में सुगंध नहीं होगी तब तक आपका घर नहीं महकेगा। फूलों की सुंगध मन को तरोताजा और ठंडा रखती है।
0 notes