Tumgik
thevivek9 · 6 years
Text
Law Of Karma-: सृजन का नियम
“जीवन यूं हीं नहीं चलता, इसे हमारी भागीदारी की ज़रूरत होती है” आप करोड़पति बनना चाहते हैं, और आप इस सपने को पूरा करने के लिये दीवाने हैं। आप जब भी मार्क ज़करबर्ग को देखते हैं तो एक लंबी सी सांस भर कर अपने सपने को बल देते हैं। लेकिन इसके अलावा अपने सपने के लिये आप क्या करते हैं? क्या आप मार्क ज़करबर्ग की तरह अपने सपने को पूरा करने के लिये मेहनत करते हैं? पलक झपकते करोड़पति फिल्मों में ही बन सकते हैं, असलियत में आपका सपना सफल होने के लिये पसीना और शिद्दत मांगता है। चमत्कार भी बैठे रहने से नहीं होते, इसके लिये बाहर निकलना पड़ता है, उपनी क्षमताओं को तराशना और अनकी हद तक परखना होता है।
6 notes · View notes