astrologergauravsharmaji
astrologergauravsharmaji
Astrologer Gaurav Sharma
348 posts
Don't wanna be here? Send us removal request.
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
How to Improve Your Love Relationship
Don’t Give Up Don’t Loose
We are Here to Solve Your All Problem
Pt. Gaurav Sharma
For More Detail Visit: -
www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com
Call Now: - +91-9878980338
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage  #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार 17 दिसंबर 2022, शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा. शनिवार को आयुष्मान रहेगा. इस दिन ग्रहों की चाल राशियों पर क्या प्रभाव डाल रही है? आइए जानते हैं, आज का राशिफल-
मेष- मेष राशि के जातकों आज सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा और अपने कामो मे बिल्कुल लापरवाही ना बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है.  आपको एक बजट बना कर चलना बेहतर रहेगा व  जिम्मेदारी से कार्य करें, नहीं तो कार्य क्षेत्र में आप से कोई गलती हो सकती है.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कमजोर रहने वाला है.  आप मन से कुछ नया करने की सोचेंगे और घर परिवार में साज सज्जा पर भी आजा पूरा ध्यान देंगे.  विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी. आपके किसी काम के लिए किए गए निरंतर प्रयासों से आज आपको सफलता मिलेगी. आय में वृद्धि होगी.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन विनम्रता व विवेक से काम करने के लिए रहेगा. आज आपको बड़ों का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. अपनों से आपकी नजदीकिया बढ़ेंगी और निजी मामलों में धैर्य बनाए रखें. घर परिवार में चल रही  समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा.  आप अपने विचारों से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाने वाला रहेगा. आप जनकल्याण के कार्यों से जुड़ेंगे, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें  कोई पद मिल सकता है, जिससे उनकी मान व प्रतिष्ठा बढेगी. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है.  आप जिम्मेदारी से अपने माता-पिता के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज जनकल्याण की भावना आपके मन में रहेगी और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलेगा. घर परिवार में  आपको कोई निर्णय  जल्दबाजी में नहीं लेना है, नहीं तो बाद में आपके लिए समस्या हो सकती है. आज आपकी सुख में समृद्धि बढ़ेगी. कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज दिन तेजी लेकर आएगा.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा.  आप अच्छे  संपर्कों  का पूरा राग उठाएंगे और कार्यक्षेत्र में  आपको मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन  आप अपनी वाणी व व्यवहार से  दोनों जगह लोगों का दिल जीत लेगे और  विद्यार्थी  खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते हैं.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन परोपकार के कार्य के लिए रहेगा.  दान धर्म में पूरे रुचि दिखाएंगे और जल्दबाजी में  कोई काम ना करें.  आपको कार्यक्षेत्र में कुछ अनजान लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं. आपको अपने लिए गए निर्णयों से खुशी होगी, क्योंकि आप किसी काम को अंजाम दे सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपकी प्रतिस्पर्धा के में रुचि बढ़ेगी, लेकिन आपको कुछ नई उपलब्धियां मिलने के बाद आपको उन पर काम शुरू करना होगा.  आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है.
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कैरियर को लेकर कुछ समस्या भरा रहेगा.  आपको ससुराल पक्ष से कोई लाभ मिलता दिख रहा है. आपकी  मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप  कुछ अधिकारियों से वाद-विवाद में ना पड़े और आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको  अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा, क्योंकि आज आपसे कार्य क्षेत्र में किसी बात को लेकर सलाह मशवरा किया जा सकता है.
मकर- मकर राशि के जातको के लिए दिन धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा.  आपको अपनी शिक्षा पर पूरा जोर देना होगा और अध्यात्म के प्रति  आपकी रूचि बढ़ेगी.  आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को समय रहते लेना होगा, नहीं तो बाद में समस्या आ सकती है. व्यापार कर रहे लोगों के लिए  कोई अच्छा उछाल आएगा.  आपको भाग्य का साथ मिलने से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा.  आप बड़ों की बात सुने व समझें और उस पर अमल करें, जिससे आप अपने घर परिवार में यदि कुछ उलझन आ रही थी, तो उन्हे भी आसानी से निपटा पाएंगे. किसी शारीरिक कष्ट को  नजरअंदाज ना करें. आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण कार्य को धैर्य रखकर निपटाना  होगा.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन पारिवारिक रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा. यदि आपके कुछ निजी मामले आपको समस्या दे रहे हैं, तो उसमे किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें. कार्यक्षेत्र में आपकी कार्य क्षमता को बल मिलेगा और आप घर व बाहर दोनों जगह सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगे. आप अपने खान-पान पर ध्यान दे, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Love and Relationship Specialist
If You Have Any Type Relationship Problem
Pt. Gaurav Sharma
For More Detail Visit: -
www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com
Call Now: - +91-9878980338
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage  #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर 2022, शुक्रवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा सिंह राशि में दोपहर तक रहेगा, इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश करेगा. शुक्रवार को प्रीति योग इस दिन ग्रहों की चाल क्या कहती है? आइए जानते हैं, आज का राशिफल-
मेष- मेष राशि के जो जातक अपने आवश्यक कार्यों को छोड़कर औरों के कामों की ओर ध्यान लगाएंगे, उन्हें आज कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.  आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.  आपको किसी प्रयोजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपकी प्रसंन्ता का कारण बनेगी.  आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें, क्योंकि  आपके मित्र के रुप में आपके कुछ शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन निसंकोच आगे बढ़ने के लिए रहेगा.  आप अपने कामों को लेकर किसी से ��िना सलाह मशवरा किये आगे बढ़ेंगे,  जिससे आपको अच्छा लाभ भी होगा,  राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज कोई बड़ा पद मिल सकता है.  आज आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. आप अपने भौतिक विषयों पर पूरा ध्यान दें. आज कुछ परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी, लेकिन वह आपको परेशान कर सकती हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.  आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और कार्यक्षेत्र में  आपके अधिकारी भी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज अपने अच्छे कामों से  लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. आप  अपने कुछ करीबियों से दूरी बनाकर रखें, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो वह आपके बनते कामो को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को आज आपसी मतभेदों से दूर होना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको आज अपने किसी मित्र से लेनदेन बहुत ही सावधानी से करना होगा और  आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे.  आप अपने संस्कारों के परंपराओं पर पूरा बल देंगे, जिसके इसलिए थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि के जो जातक आज मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगे.  आपकी रचनात्मक कार्यों में गति बढ़ेगी. किसी अतिथि का आगमन होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा.  आप अच्छी सोच का कार्य क्षेत्र में लाभ उठाएंगे. आप अपने कुछ मामले में सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.  आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खर्चा भरा रहने वाला है. आज आप अपने बजट पर पूरा महत्व देंगे, जिससे आप कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपके रुके हुए कार्य को गति मिलने से आज वह पूरे हो सकते हैं. किसी कानून संबंधित मामले में आज आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलझ सकता है.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन अपने महत्वपूर्ण निर्णय को लेने के लिए रहेगा.  आप अपने बिजनेस में कुछ नई तकनीकों को अपना सकते हैं और आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होने से आर्थिक स्थति को मजबूती मिलेगी. कैरियर को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो  आपके लिए कोई अच्छा मौका आ सकता है.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आप अपने किसी संपत्ति संबंधी सौदे को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी. व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन लाभ के मामले में अच्छा रहने वाला है.  आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा.
धनु- धनु राशि के बिजनेस कर रहे जातकों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है. आप  भाग्य का साथ मिलने से कोई नया काम कर सकते हैं. आपको सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में धन लगाना बेहतर रहेगा. माता जी से आज आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है, जिसमें आपको चुप लगाना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए  दिन अपने खानपान की आदतों में सुधार लाने के लिए रहेगा. यदि आपने उन आदतों में ढील बरती, तो आपको समस्या हो सकती है.  आप जल्दबाजी में किसी काम को ना करें, नहीं तो वह गलत हो सकता है.वर्क फ्राम होम कर रहे लोगों के लिए आज दिन अत्यधिक मेहनत भरा रहेगा. आपको अपनी दिनचर्या में  योग व व्यायाम को शामिल करना बेहतर रहेगा.
कुंभ- कुंभ राशि के ग्रहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए  दिन सुखमय रहने वाला है. आप अपने सभी बड़ों का आदर व सम्मान करेंगे और साझेदारी में आज किसी काम की शुरुआत करने की सोच सकते हैं. आप  अपने मित्रों के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे. आप अपने कुछ लक्ष्यों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है.
मीन- मीन राशि के जातकों को आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपको  उसे उतार पाना मुश्किल होगा, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज अपने साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे वह किसी काम को आसानी से समय पर पूरा कर पाएंगे.  आप किसी तनावपूर्ण मामले में विनम्रता बनाए रखें.  आपको कुछ कामों में अनुशासन दिखाना होगा वह उसके नियमों को ना तोड़े.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Business Problem Facing Losses
Make Your Business Grow by Getting Solution From Us
Pt. Gaurav Sharma
For More Detail Visit: -
www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com
Call Now: - +91-9878980338
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage  #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर 2022, गुरुवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. इस दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा. गुरुवार को विष्कुंभ योग इस दिन आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं, आज का राशिफल-
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. आज आपको किसी नये भूमि, वाहन, मकान आदि की खरीददारी में पूरी रुचि दिखनी होगी और  रिश्ते पर पूरा जोर देंगे. घरेलू समस्याओं से  आपको काफी हद तक निजात मिलेगी. संता�� को यदि आप कुछ जिम्मेदारियां देंगे, तो वह भी उन पर खरी उतरेगी, लेकिन कार्य क्षेत्र में  आपके ऊपर कोई गलत आरोप लगा सकता है, जिसमें आपको अपनी बात अधिकारियों के सामने रखनी होगी.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर ��िस्सा  लेने के लिए रहेगा. आज आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने  सुनने को मिल सकती है और आप बड़ो का सहयोग व सानिध्य मिलने से किसी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल पाएंगे. आप भाईचारे की भावना पर पूरा बल देंगे और किसी आवश्यक कार्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय रहने वाला है. घर परिवार में आज माहौल उत्सव जैसा रहेगा और आप अपनी बड़ी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे. आपको विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीद से ज्यादा धन मिलेगा, जिससे आपकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपके कुछ निजी मामले आज हल होंगे. आज आप उनमें किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन परोपकार के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा. आज आप स्वयं पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप अपने करीबियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप किसी लक्ष्य को पकड़कर चले, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा और आपको  किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन रचनात्मक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा और आप आज किसी काम को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं. आपको लेनदेन के मामले में आज स्पष्टता बनाए रखनी होगी और आप बड़ों का सम्मान अवश्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको अपने किसी मित्र की सेहत के प्रति सावधान रहना होगा.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपने यदि किसी जरूरी काम में ढील बरती, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. किसी सरकारी काम में उसके नीति में नियमों पर पूरा ध्यान दें और आज आपके साथ कोई ठगी कर सकता है, जिससे आपको सावधान रहना होगा, इसलिए आज धन संबंधित  मामलो मे धैर्य बनाएं रखे.  आपको लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाने का मौका मिलेगा.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन  शासन व सत्ता का पूरा लाभ लेकर आएगा व कुछ महत्वपूर्ण कार्य में आप सामंजस्य दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको आज अपने करीबियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप अपनी जिम्मेदारियों पर वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से काम करेंगे और कार्यक्षेत्र में पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आप किसी बड़े लक्ष्य पर चलेंगे और उच्च शिक्षा पर पूरा जोर देंगे. कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है. आपकी अपनी दीर्घकालीन योजनाओं को फल मिलेगा. आज आप बड़ी सोच का कार्य क्षेत्र में पूरा लाभ उठाएंगे और कुछ पुण्य कार्य में भी आपको काम मिल सकता है. 
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा कि कुछ विरोधी आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा और  आप अपने बिजनेस के कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं को फिर से शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आज आप किसी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा.  किसी काम को लेकर निसंकोच आगे बढ़े, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लंबित पड़ा था, तो उसमें आज आपको उसकी सुध बुध लेनी होगी.  आपकी परिवार में करीबियों से प्रेम की भावना  बढ़ेगी और रिश्तो में मजबूती आएगी, लेकिन जीवन साथी की बातों को आपको सुनना व समझना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी व सतर्कता से आगे बढ़ने के लिए रहेगा. लेनदेन के मामले में आज आप सामंजस्य बनाए रखें. आपको आज किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.  आप आर्थिक लेनदेन में धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपके काम की गति आज थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे.
मीन- मीन राशि के जातकों को आज नौकरी में अच्छा काम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे और उन्हें अपनी कला को निखारने का मौका मिलेगा, लेकिन विद्यार्थियों को परीक्षा में जीत मिलने से उनके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. आज आपको परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, तभी आप उनसे बाहर निकल पाएंगे. आज आपकी कुछ नये लोगों से  मुलाकात हो सकती है, जिसमें आपको अपने मन की बातें उन्हे बताने से बचना होगा.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Get Instant Solution for Family Problems
From Pt. Gaurav Sharma
For More Detail Visit: -
www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com
Call Now: - +91-9878980338
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage  #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार 14 दिसंबर 2022, बुधवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन मघा नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा. इस दिन आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं, आज का राशिफल-
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नई खुशियां लेकर आएगा.  आप किसी नए वाहन, भवन, मकान, प्लॉट आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे घर परिवार में खुशीयां रहेंगी और आज भौतिक  वस्तुओं के प्रति आपका फोकस और बढ़ेगा और यदि ��पके परिजनों को कोई सीख व सालह दे, तो आपको उसे मानना होगा,क्योकि बड़ों की बात मानना अच्छा होता है.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आप पारिवारिक रिश्तो में चल रही अनबन को समाप्त करेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी और सामाजिक कार्य में यदि आप भाग लेंगे, तो उसमें भी आप सफल अवश्य होंगे. आपको  कारोबार को लेकर यदि कोई चिंता सता रही थी, तो उससे भी आपको निजात मिलेगी.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन व्यक्तित्व में  निखार लेकर आएगा. राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ अच्छे कामों को करने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी छवि और निकालकर आएगी.  आप अपने संस्कारों व परंपराओं पर पूरा जोर देंगे व अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखेंगे और अपनी वाणी व व्यवहार से  आप सभी का मन जीतने में कामयाब रहेंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आपको यदि किसी वाद विवाद में शामिल किया जाए, तो उसमें आपको सही का साथ देना होगा और  आप किसी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है.  परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से आपसे सलाह मशवरा किया जाएगा.  प���रेम जीवन जी रहे लोगो को साथी के साथ कही घूमने-फिरने का मौका मिलेगा.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को आज लेनदेन बहुत ही सोच विचार कर करना होगा, नहीं तो वह समस्या बन सकता है. आज आपको  अपनी किसी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो कोई उसका फायदा उठा सकता है. आपके जीवनसाथी की सलाह बिजनेस में कारगर साबित होगी, इसलिए उनसे सलाह मशवरा अवश्य करें. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओ भरा रहेगा. आप अपने मित्रों से चल रही अनबन को लेकर परेशान रहेंगे और आपको आज कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है. यदि आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाए, तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं. आज आपकी कोई  प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय सता रहा है, इसलिए सावधानी बरते.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में वृद्धि लेकर आएगा. आज आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने में तेजी दिखानी होगी और भाइयों से चल रही  अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे. जीवनसाथी को  आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए सावधानी बरते. आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक आज किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो उनके लिए लाभदायक रहेगी. आज आपको किसी के मामले में दखलअंदाजी करने से बचना होगा और अपने घर परिवार मे चल रहे लडाई झगडे  में  आप किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है. कामकाज की तलाश कर रहे लोग के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है.
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है.  आपको अपने विरोधियों से सावधानी बरतनी होगी और यदि आपका कोई परिजन आपको सीखने व सलाह दे, तो आपको उस पर चलने से बचना होगा, नहीं तो वह गलत हो सकती है. आज आप अपनी  अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र में नाम कमाने में कामयाब रहेंगे.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है.  आपको अपनी कुछ लंबित पड़ी हुई योजनाओं की सुध बुध लेनी होगी और किसी आवश्यक कार्य पर आप पूरा जोर देंगे. घर परिवार में  आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. औद्योगिक प्रयासों को  आप आगे बढ़ाएंगे. धन-धान्य में वृद्धि होने से  आपका मन प्रसन्न रहेगा.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन आज सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. आपका कोई धन संबंधित मामला आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है. आपको  कुछ  विपक्षियों से सावधान रहना होगा और किसी आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको अपने मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. मामा पक्षी  आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नयी योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा. आप भविष्य के लिए भी कोई धन संचय करने में कामयाब रहेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में  आप कामयाबी हासिल करेंगे. आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात नुकसानदायक रहेगी. नौकरी कर रहे लोगों को आज धैर्य से काम लेना होगा, नहीं तो उन्हें समस्या हो सकती है.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Inter Caste Marriage Problems?
Don’t Give Up Don’t Loose
We are Here to Solve Your Marriage Problems
Consult Famous Astrologer
Pt. Gaurav Sharma
For More Detail Visit: -
www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com
Call Now: - +91-9878980338
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage  #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज का राशिफल मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए विशेष है. इस दिन शश योग और हंस योग बन रहा है. इसके साथ ही शनि मकर राशि, गुरु कुंभ और चंद्रमा का गोचर कर्क राशि में हो रहा है. जो एक राजयोग की तरह है. इस सबका आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. आइए जानते हैं, संपूर्ण राशिफल-
मेष राशि- मेष राशि के जातकों के लिए आज शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपको किसी भूमि व भवन आदि के मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा. मामा पक्ष याद आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. आज आपने सुझ बुझ दिखाकर कोई निर्णय लिया, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा. कुछ निजी विषयों में आपकी सहकारिता बढेगी 
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापार में वृद्धि लेकर आएगा. आप भाई बंधुओं के सहयोग से अपने काम को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और बिजनेस कर रहे लोग किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं. आप आपने भाईचारे को मजबूत रखेंगे और बड़ों का आदर व सम्मान पूरा करेंगे. कुछ मामलों में आपको अपने पिताजी से बातचीत करनी पड़ सकती है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए सुख-समृद्धि में वृद्धि लेकर आएगा. आप घर परिवार में अनुशासन बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपके जीवन स्तर में सुधार आएगा. आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी आर्थिक मामले को  गतिविधि मिलेगी. आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने से आपकी साख चारों ओर फैलेगी।
कर्क राशि- कर्क राशि के जातको के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है. बैंकिगं क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है व अपने बजट की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएं. आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ होगा. आप किसी काम में संकोच से आगे बढ़ेंगे और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों को आज बजट पर पूरा ध्यान देना होगा. आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों का पूरा ध्यान रखेंगे और आपके अंदर त्याग व सहयोग की भावना भी भरपूर रहेगी और किसी काम की शुरुआत करने से पहले आप अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें और मित्रों से साथ आप कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. किसी सरकारी काम में उसके नीति में नियमों का पालन अवश्य करें.
कन्या राशि- आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है. आपको आय के नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे और आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन वह संभव नहीं हो पाएगा. आप अपने लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं की फिर से  शुरुआत कर सकते हैं. आपके किसी परिजन की सेहत में गिरावट होने से परेशान रहेंगे.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों को आज शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा. आप कला व कौशल को भी सवारेगे. आपको किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है. माता जी से आज यदि आपकी कोई अनबन चल रही थी, तो वह सुलझेगी. कार्य क्षेत्र में आज आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है, जो आपके प्रसन्नता का कारण बनेगा.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा. यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपका धन फंस सकता है. नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है. भाग्य के दृष्टिकोण से आपका कोई कानूनी मामला सुलझ सकता है, जिसमें आपको जीत अवश्य मिलेगी.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला रहेगा. आपको आज नियम व अनुशासन बनाए रखना होगा और जल्दबाजी व दिखावे में अपने धन को भी व्यय कर सकते है, नहीं तो समस्या हो सकती है. कुछ स्वास्थ्य संबंधी मामलों को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो वह आपके लिए कोई बड़ी बीमारी का रूप लेकर आ सकते हैं.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनो भरा रहने वाला है. जीवन साथी कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा नाम कमाएंगे और परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने से आपको उन्हे जाने से नहीं रुकना है. नौकरी में आज आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हो सकती है. आप औद्योगिक मामलो को सवारने में कामयाब रहेंगे.
कुंभ राशि- ��ुंभ राशि के जातकों के लिए मेहनत व लगन से कार्य करने के लिए रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में अपने जूनियर्स से काम निकलवाने के लिए उनसे बातचीत अवश्य करें और व्यवसाय में आपको भरोसा रखना होगा. आप किसी व्यक्ति से काम मे हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको कुछ अनुभवी व्यक्तियों के साथ व सहयोग की आवश्यकता होगी.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहने वाला है, उन्हें संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं. आप अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए परिवार में किसी सदस्य से कोई बातचीत कर सकते हैं. आपको घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपके आवश्यक कार्य को पूरा करने के जो प्रयास है वह सफल होंगे.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
After Marriage Problem Solution
World Famous Astrologer
Pt. Gaurav Sharma
For More Detail Visit: -
www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com
Call Now: - +91-9878980338
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage  #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज चतुर्थी की तिथि, पुष्य नक्षत्र है. पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का सम्राट कहा गया है. शॉपिंग, शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही उत्तम है. इस दिन राशियों पर ग्रहों की चाल क्या लाभ और हानि लेकर आ रही है. आइए जानते ह��ं मेष से मीन राशि तक के लोगों का संपूर्ण राशिफल-
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है.  आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से प्रसंन्नता बनी रहेगी. आप अपने कुछ कामों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं. भाई व बहनों से चल रही अनबन को आपको बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा, नहीं तो वह लंबी चल सकती हैं.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है. यदि उन्हें किसी निवेश संबंधी योजना में धन लगाना पड़े, तो दिल खोलकर लगा सकते हैं क्योंकि वह उनके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा, लेकिन शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को किसी की बातों में आने से बचना होगा. आपको कार्य क्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा, जो लोग नौकरी में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान है, उन्हे आज उनसे छुटकारा मिलेगा और विद्यार्थियों को इधर-उधर के कामों का ध्यान लगाने से अच्छा है कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातक आज अपनी वाणी व व्यवहार में सौम्यता बनाए रखें और परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेंगी. आप आधुनिक विषयों में पूरी रुचि दिखाएंगे. रचनात्मक कार्य में  आप आगे  बढ़ेंगे.  आप परिजनो से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और किसी नये काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
सिंह- सिंह राशि के जातकों को आज व्यापार मे चुटपुट लाभ के अवसर मे बडे लाभ को हाथ से जाने नही देना है. आप अपने किसी न्याय संबंधी मामले में सावधान रहे, नहीं तो वह लंबा लटक सकता है. आप अपने घर परिवार में जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपको किसी विदेशी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.
कन्या- कन्या राशि के जातकों को आज लेनदेन के मामले में सावधानी दिखानी होगी और आपकी आर्थिक योजनाओं को बल मिलेगा. व्यक्तिगत मामलों में आपके प्रयास आगे बढ़ेंगे और वरिष्ठ जनों के सहयोग से आप किसी अच्छे काम की शुरुआत कर सकते है, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, आज उनको कुछ जनसभाएं भी करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा.
तुला- तुला राशि के जातकों को के लिए आज कामकाज के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है. आपकी मान व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपकी कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. घर परिवार में यदि किसी बात को लेकर चर्चा होगी, तो उसमें आप सम्मिलित होंगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम रुप से फलदायक रहने वाला है. आपकी आध्यात्मिक विषयों के प्रति रुचि जागृत होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आप सम्मिलित हो सकते हैं. आप अपने कामों की सूची बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. व्यापार कर रहे लोगों को आज कुछ नई योजनाओं को वृद्धि मिलेगी. 
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपनों के सुझाव पर पूरा ध्यान देना होगा और किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचे। आपके कुछ आवश्यक कार्य समय पर पूरे ना हुए, तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं और अनजान लोगों से आज दूरी बनाकर रखें, नहीं तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकते हैं
मकर- मकर राशि के जातकों को साझेदारी में किसी काम को करने का मौका मिल सकता है. आपको लाभ के अफसरों को हाथ से जाने नहीं देना है और और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा. आप अपनों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे और भूमि व भवन के कार्य पर आप पूरा फोकस बनाए रखेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा. नौकरी में आपके अधिकारों में आज वृद्धि हो सकती है, लेकिन आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर अंकुश लगाएं, तभी आप उन पर काबू कर पाएंगे. आपको कामकाज के मामले में सतर्कता बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपके कुछ मामले आपके लिए समस्या लेकर आ सकते है.
मीन- मीन राशि के जातक आज कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने संस्कारों में रीति रिवाजों पर पूरा जोर देंगे. आप अपने निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ उठाएंगे, लेकिन आपको किसी की सलाह पर चलने से बचना होगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपको एक लक्ष्य के प्रति चलना होगा, तभी वह पूरा हो पाएगा.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज दोपहर 01:47 तक द्वितीय तिथि फिर तृतीय तिथि रहेगी. आज शाम 05:41 तक आद्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. ��न्द्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल -
मेष राशि- सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि हाथ लग सकती है. आपके घरेलु खर्चे बढ़ने से आप परेषान रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में रोमांस भरपुर रहेगा. आप चैन से रह सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे. बिजनेस में फायदेमंद परिस्थितियां रहेंगी. व्यक्तिगत कामों में व्यस्तता की वजह से वर्कस्पेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे. परंतु कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा. क्योंकि जो दिखेगा वो ही बिकेगा. वर्कस्पेस पर सीनियर और बॉस को प्रसन्न करने के लिए ऑफिस के नियम का ठीक से पालन करना होगा. सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्य में रुचि ना आपको लोगों की सीमाओं को अनदेखा करके अपने कार्य पर एकाग्र होकर ही आप सफल हो पाएंगे. विद्यार्थी विदेश में रहने वाले दोस्तों से गपशप करने में मशगूल रहेंगे.
वृषभ राशि- आप अपने परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं. भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरेंगे. व्यापार में बहुत फायदा होने की संभावना है. हालांकि व्यापार में बहुत प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. कुछ विरोधी आपके मनोबल को गिराने की कोशिश करेंगे. साथ ही पुरानी प्लानिंग भी सफल हो सकती है. वर्कस्पेस पर बेहतर प्रदर्शन होगा, बॉस और सहकर्मियों सभी आपकी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे. कार्यस्थल में सहयोगियों के साथ सामंजस्य उचित बना रहेगा. वेतनभोगी लोग बिना किसी तनाव या प्रतिस्पर्धा के डर के काम करेंगे. पैरों में चोट का संकेत मिल रहे हैं. खिलाड़ी अभ्यास दौरान ट्रैक पर किसी से बहस न करें. अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है. बच्चे छुट्टियों का लुफ्त उठाएंगे.
मिथुन राशि- आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है. निर्माण संबंधी बिजनेस में विशेष उपलब्धियां हासिल होंगी. अपनी योजनाएं किसी से शेयर न करें, क्योंकि कोई इन्हें विफल करने की कोशिश कर सकता है. बिजनेस में दिन ठीक रहेगा. पूर्व में किए गए कठोर परिश्रम का सुखद परिणाम अब मिल सकता है, परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है. अपनों की सलाह पर आपको अधिक ध्यान देना चाहिए, वर्तमान समय में यह आपके लिए हितकर साबित होगा. यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. वरिष्ठों से आपको सहयोग और प्रशंसा मिलती रहेगी. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे. घर में परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं. परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे. विद्यार्थी का स्वयं के फील्ड में ध्यान केंद्रित करना मुश्किल होगा.
कर्क राशि- पार्ट��रशिप बिजनेस में व्यवसाय संबंधी कोई कागजी कार्यवाही करते समय सावधानी रखने की जरूरत है. हालांकि इस समय कार्यक्षेत्र में अचानक बेहतरीन स्थिति बनेगी. किसी अनजान व्यक्ति का सहयोग आपको आश्चर्यचकित कर देगा. कार्यक्षेत्र पर कार्य में कोई अवैध प्रयास कर सकते हैं, ऐसा करने से बचें. घरेलू मोर्चे पर तनाव और कठोरता रहेगी. जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है. विद्यार्थी कुछ बेवकूफी वाले कार्य कर सकते हैं. निर्णय की समस्या से आप परेशान रहेंगे.
सिंह राशि- कपड़ों के बिजनेस में अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे खासकर के बच्चों और युवाओं के कपड़ों में उनकी अच्छी कमाई के आसार है. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, इससे वह अपना काम आसानी से पूरा कर सकेंगे. करियर से जुड़ी समस्याओं का निवारण होगा. आप अपनी व्यवहार कुशलता से नकारात्मक परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे. ऑफिस के किसी काम में गलती होने से बॉस या अधिकारियों की डांट पड़ सकती हैं. आपकी नियमित दिनचर्या करने में असमर्थता आपके जीवनसाथी को नाराज कर सकती है. आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होगी. विद्यार्थी को अपने फील्ड में कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता. निर्णय गड़बड़ा सकता है.
कन्या राशि- नौकरीपेशा लोगों को कोई ऑफिस के कामों के लिए दूर जाना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे. पारिवारिक मामलों में शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके. किसी डील को फाइनल करने जा रहे है, तो उसके सभी बिंदु ध्यानपूर्वक पढ़ लें. ताकि बाद में किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े. व्यवसाय संबंधी नया काम शुरू करने की अपेक्षा अभी वर्तमान गतिविधियों पर भी ध्यान देना उचित है. क्योंकि कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लेने में दिक्कत हो सकती है. विद्यार्थी नए और पुराने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहेंगे. आपको अपच और कब्ज या गैस से पीड़ित होने की संभावना है.
तुला राशि- आपको अपने भाई की सलाह के बारे में जरूर सोचाना चाहिए. जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं. बिजनेस में अपने काम की गुणवत्ता और बेहतर बनाने में ध्यान दें. महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने की संभावना है. शुक्ल, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. जो आपके कार्यों को समय से पूर्व करने में आपको आगे रखेगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने के लिए खुद को तैयार रखें. विद्यार्थी को समय रहते खुद में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है, अन्यथा जीवन की रेस में आप पीछे हो जाएंगे. आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा.
वृश्चिक राशि- अपने व्यवसायिक फाइल तथा कागजों को संभाल कर रखें. कोई इसका दुरुपयोग कर सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति बहुत जरूरी है. स्टाफ पर ज्यादा विश्वास रखना नुकसानदेह रहेगा. वर्कस्पेस पर चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच आपको रास्ता खोजने की आवश्यकता होगी. परिवार में किसी की बातों को सार्वजनिक नहीं करें. एक दूसरे के राज को राज ही रहने दें. हेल्थ के मामले में महिलाओं को सजग रहना होगा, उन्हें हारमोनल दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी अतीत में की गई गलती का खामियाजा अपने फील्ड में भुगतना पड़ेगा.
धनु राशि- शुक्ल, वासी और सुनफा योग के बनने से आसपास के व्यापारियों के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा में आपका वर्चस्व बना रहेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. महत्वपूर्ण ऑर्डर या डील मिलने की उम्मीद भी है. ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. किसी सीनियर ऑफिसर की मदद से आपकी तरक्की भी संभव है. वर्कस्पेस पर आप काफी प्रगति करेंगे. बॉस की तारीफ विरोधियों के सीने में जलन लाएगी. आपकी कामयाबी में वृद्धि होगी. घरेलू मोर्चे पर तनाव और अप्रियता रहेगी. खिलाड़ी की नसों में खिंचाव होने की आशंका है, ऐसे में अपने उठने-बैठने के तरीके पर ध्यान दें और सही पोश्चर बनाए रखें. आपको अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर आगे बढ़ें. मन का भटकाव परेशान कर सकता है, लेकिन आपको परेशान नहीं होना है. आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं. मुंह के छालों के संकेत हैं.
मकर राशि- आप स्वस्थ और उत्साहित महसूस करेंगे. बिजनेस में किया गया कोई नया प्रयोग फायदेमंद होगा. मेहनत के बेहतरीन परिणाम भी मिलेंगे. बिजनेस में कुछ नया कार्य करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य कार्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में अच्छा-खास मुनाफा हाथ लग सकता है, अपने पार्टनर के साथ पूरी पारदर्शिता बनाए रखें और आगे बढ़ते रहें. आपकी इमानदारी और आपकी कार्य के प्रति कमर्ठता और ऑफिस के प्रति समर्पण देखकर पदोन्नति के आसार बन सकते है. परिवार के किसी सदस्य से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है. घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा. चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी. यह समय परिवार को समर्पित करने का है. अभी सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें. विद्यार्थी अपने बेहतर परिणाम और अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे.
कुंभ राशि- पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की संभावना बन रही है. बिजनेस में आधुनिक तकनीकी का पूर्ण उपयोग करें और साथ ही अपने को अपडेट करें. कुछ पूंजी निवेश करना होगा और फिर इसके माध्यम से भविष्य की योजना बनानी होगी. सुनफा और वासी योग के बनने से किसी राजनैतिक अथवा प्रभावशाली व्यक्ति का संपर्क आपके व्यवसाय में सहायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में बनाई नई नीतियों और योजनाओं पर अमल करने के लिए उचित समय है. आलस बिल्कुल ना करें. ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ कहासुनी हो सकती हैं. वर्कस्पेस पर आपको दिमाग से काम लेने की जरूरत है. विद्यार्थी आप अच्छे संगीत का आनंद लेकर अपने तनाव को दूर भगाएंगे. आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है.
मीन राशि- ग्रह स्थिति आपके पक्ष में नहीं है. इस समय मार्केटिंग पर अधिक ध्यान देना जरूरी है. जॉब में चल रही परेशानियां अभी बनी रहेगी. धैर्य रखें. बिजनेस में जब तक आप स्वयं निश्चिंत और संतुष्ट न हो जाएं, तब तक किसी नए प्रोजेक्ट की बात किसी से शेयर न करें. व्यापारिक मामलों में आपका व्यवहार ही आपकी पहचान बनेगा, इसलिए इसे बनाए रखें और व्यवहार को हमेशा ठीक रखें. कार्यस्थल पर आप दूसरों के कहने पर न आएं, बल्कि जो भी निर्णय लें सभी पहलुओं पर सोच-समझकर अपने विवेक का उपयोग करते हुए लें. वर्कस्पेस पर अपने गुस्से पर काबू रखें अन्यथा फालतु में बड़ा झगड़ा हो सकता है. आपका पारिवारिक आचार व्यवहार तनावपूर्ण और अप्रिय होगा. आप आध्यात्मिक खोज की ओर आकर्षित होंगे. किसी प्रकार के तनाव को लेकर खिलाड़ी अपनी अभ्यास पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे. आप बहुत कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Extra Marital Affair Problem Solution If You Have Any Types of Problems Consult with Word Famous Astrologer Pt. Gaurav Sharma Ji For More Detail Visit: - www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com Call Now: - +91-9878980338
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
शुक्रवार को कर्क राशि के जॉब करने वाले लोग टास्क पूरे होने पर बड़ी सफलता हासिल कर सकेंगे, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. वहीं, मकर राशि के लोगों के परिवार में किसी सदस्य के जॉब ट्रांसफर या अन्य किसी कारण से स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं.
मेष- इस राशि के लोगों को जब तक नई नौकरी न मिले उन्हें वही पुरानी नौकरी करनी चाहिए, समय अनुकूल न होने पर अभी कुछ वक्त इंतजार करना होगा. अपनी वाणी में मिठास बनाए रखें, आपके व्यवहार पर ही आपका व्यापार निर्भर है प्रेम से बोलेंगे तो ग्राहक जुड़ेंगे. युवाओं के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. प्रेम प्रसंग के मामले में उनके लिए दिन सकारात्मक रहेगा. घर में बड़ों की सेवा व उनका मान-सम्मान करें, उनकी सेवा करेंगे तभी समृद्धि के द्वार खुलेंगे. ठंड के मौसम से बच कर रहें. वायरल बुखार, खांसी जुकाम और इंफेक्शन हो सकता है इसलिए अपना खास ध्यान रखें.
वृष- वृष राशि के लोगों को बॉस के साथ बहुत सम्मान से पेश आना है, बॉस से विवाद भविष्य में दिक्कत दे सकता है. खाने-पीने से जुड़े व्यापारी को बड़ा लाभ होने की संभावना है इसके साथ ही मादक पदार्थों का काम करने वालों को नुकसान होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को कठोर मेहनत करनी होगी तभी उन्हें मनोवांछित फल मिलेगा. घर के वृद्धजनों की तबीयत नरम हो सकती है इसलिए उनकी सेहत को लेकर सजग रहें. उनकी सेवा में किसी तरह की कमी न रखें. घर के आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, बीमारी पनपने की आशंका है.
मिथुन- इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र के सहयोगी से ईर्ष्या कर सकते हैं, ईर्ष्या होने के कारण किसी की बुराई कर सकते हैं जिससे आपको बचने की कोशिश करनी है. बिजनेस पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखें क्योंकि उनके साथ विवाद होने की संभावना है. विवाद की स्थिति से बचने की कोशिश करें. आज युवाओं को अनावश्यक घूमने से बचना चाहिए, साथ ही किसी भी तरह की एक्टिविटी को करते समय खास अलर्ट रहें क्योंकि चोट-चपेट लग सकती है. माता पक्ष की ओर से कुछ तनाव हो सकता है, उनके साथ बात करके उनकी समस्या जानने का प्रयास करें. साथ ही उसे दूर भी करें. तबीयत नरम होने पर डॉक्टर से परामर्श करके ही दवा लें, बिना डॉक्टर की सलाह पर दवा लेने से समस्या हो सकती है.
कर्क- कर्क राशि के जॉब करने वाले लोग टास्क पूरे होने पर बड़ी सफलता हासिल कर सकेंगे जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापारी किसी भी तरह के लेन-देन को लिखा पढ़ी के साथ ही करें अन्यथा आपका पैसा फंसने का डर है. युवा गलत लोगों की संगति करने से बचें. वरना आप बिना बात के फंस सकते हैं. परिवार में कार्य व्यवसाय को बढ़ाने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. उनके सपोर्ट से काम को पूरा करने के साथ-साथ आपको प्रेरणा भी मिलेगी. अधिक पैदल चलने वालों के पैर में दर्द और सूजन की समस्या घेर सकती है. यदि संभव हो तो कुछ दिन पैदल चलने से बचें.
सिंह- इस राशि के नौकरी कर रहे लोग अपने बॉस को प्रसन्न करने की पूरी तैयारी में लगे रहे क्योंकि आपके वेतन या पदोन्नति में वृद्धि की पूरी संभावनाएं बन रही है. कारोबारी अपेक्षित लाभ न मिलने पर नए व्यापार की शुरुआत के लिए सोच सकते हैं. युवा वर्ग दोस्ती यारी निभाने के चक्कर में उधार पैसा देने से बचें, पैसा फंसने की आशंका है. परिवार में अत्यधिक व्यय होने से घरेलू बजट बिगड़ सकता है इसलिए हाथ खींच कर चलें. बाल झड़ने की समस्या से परेशान हो सकते हैं ऐसे में आपको आयुर्वेद का सहारा लेना चाहिए जिससे आपको जल्दी आराम मिलेगा.
कन्या- कन्या राशि के लोग कार्यक्षेत्र में काम अधिक हो सकता है, लेकिन घबराएं नहीं कार्य की अधिकता के साथ उचित प्रतिफल भी मिलेगा. कारोबारियों को पूर्व में किए गए निवेश का अच्छा लाभ मिल सकता है, जिस कारण आपके आगे के काम आसानी से हो जाएंगे. युवा वर्ग नए दोस्तों की संगत से व्यवहार में कुछ बदलाव का अनुभव करेंगे. यह एक सकारात्मक बदलाव होगा. पारिवारिक सुख की दृष्टि से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, घर में किसी नए मेहमान के आगमन की खबर मिल सकती है. वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.
तुला- इस राशि के पुलिस व सैन्य विभाग में कार्य करने वालों के लिए दिन शुभ है. व्यापारी वर्ग नवीन योजनाओं को लेकर उत्साहित रहेंगे और उनकी रूपरेखा भी बनाएंगे. विद्यार्थी यदि परीक्षा में बेहतर परिणाम चाहते हैं तो इस समय अध्ययन में जुट जाएं तभी आपको मनोवांछित परिणाम मिलेंगे. संतान के साथ मतभेद होने की आशंका है. ऐसे में आपको संयम से काम लेना चाहिए और संतान से क्रोध की जगह मित्रवत तरीके से बात कर उसे समझाने का प्रयास करें. आंखों में दर्द और जलन की समस्या परेशान कर सकती है, इसे हल्के में मत लें, जल्दी ही किसी अच्छे नेत्र विशेषज्ञ से जांच करा लें.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग यदि करियर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर काम करेंगे तो आप काम को समय पर तो पूरा कर ही पाएंगे. साथ ही आपको लाभ भी होगा. शत्रु बाधा व कोर्ट कचहरी से पीड़ित व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी. युवा वर्ग करियर के लिए चिंतित होकर आगामी भविष्य के लिए नई योजनाएं बनाएंगे जिसमें वह सफल भी होंगे. परिवार में भाई-बहन के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है जिसको लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं. माइग्रेन का दर्द उभर सकता है इसलिए अधिक लैपटॉप और मोबाइल के प्रयोग से बचें.
धनु- इस राशि के लोगों को अपने ऑफिस में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए. टेलीकम्युनिकेशन और स्पोर्ट्स से जुड़े व्यापारी को भी आज प्रबल लाभ होने की संभावना है. युवाओं के मनचाहे काम पूरे न होने से वह चिड़चिड़ापन, झल्लाहट और खिन्नता का अनुभव कर सकते हैं. परिवार में आकस्मिक रूप से उत्पन्न होने वाली परेशानी दुर्घटना से सावधानी बरतनी होगी. बिना डॉक्टर के परामर्श के स्किन पर कुछ भी मत लगाएं अन्यथा स्किन एलर्जी होने की संभावना है.
मकर- मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय धैर्यपूर्वक कार्य करने का है. कार्य करते समय अधिक हड़बड़ी न दिखाएं वरना काम गलत हो सकता है. व्यापारी कारोबार से संबंधित सभी तरह के जरूरी कागजात तैयार कर लें वरना कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. युवा अपने इष्ट का ध्यान कर पढ़ाई की शुरुआत करें जिससे उनका पढ़ाई में मन लगेगा. परिवार में किसी सदस्य के जॉब ट्रांसफर या अन्य किसी कारण से स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं. जंक फ��ड और के सभी प्रकार के खाने से परहेज करें क्योंकि स्टमक इंफेक्शन होने का खतरा है.
कुंभ- इस राशि के लोग ऑफिस में अधिकारी और सहकर्मी के साथ अच्छे तालमेल बनाकर चलें तभी भविष्य में आपको इनका सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है जो कि व्यापारिक दृष्टि से सही नहीं है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें. युवा नए मौहाल में ढलने के लिए तैयार रहें, शीघ्र ही कोई परिवर्तन होने वाला है. हो सकता है कि आपको पढ़ाई या जॉब के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़े. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है, बाहर जाने से आप दोनो के बीच हुई अनबन भी खत्म होने की संभावना है. मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों का अब इसका त्याग करना होगा अन्यथा लीवर से संबंधित कोई गंभीर रोग हो सकता है.
मीन- मीन राशि के लोग ऑफिस के कार्यों को प्राथमिकता दें. किसी बड़ी डील को लेकर प्रेजेंटेशन देनी पड़ सकती है. जिसकी पूरी तैयारी अच्छे से कर लें. आपके कठिन परिश्रम और लगन से बॉस से प्रसन्न होंगे. व्यापारी यदि व्यापार बदलाव के लिए सोच रहें है तो बदलाव के लिए यह समय उत्तम है, नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. युवा व्यक्तिगत कार्यों के कारण कुछ परेशानियों का अनुभव करेंगे जिस कारण आज सारा दिन मूड ऑफ रहेगा. परिवार में किसी बात को लेकर जीवनसाथी या पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है. बदलते मौसम
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happiness
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Love Problem Solution
World Famous Astrologer
Pt. Gaurav Sharma Ji Will Solve All Your Problems
Visit Now Pt. Gaurav Sharma
For More Detail Visit: -
www.astrologergauravsharma.com, www.panditgauravsharma.com
Call Now: - +91-9878980338
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage  #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love
0 notes
astrologergauravsharmaji · 3 years ago
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज सुबह 09:37 तक पूर्णमा तिथि फिर प्रतिपदा रहेगी. आज दोपहर 12:32 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, लक्ष्मी योग, साध्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि ��ें रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल-                  मेष राशि- पर्सनल लाइफ को लेकर आप बहुत परिपक्वता दिखाएंगे और कुछ मामलों में आप गंभीर भी दिखाई देंगे. लाइफ पार्टनर के साथ दिल खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी. उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे दिन खुशनुमा होगा. व्यावसायिक परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेंगी. आपको प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य फायदेमंद अनुबंध हासिल हो सकते है. लेकिन पैसों से संबंधी लेन-देन करते वक्त बहुत सावधानी रखें. लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है. काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी. आपके लिए आसानी होगी. खिलाड़ियों को ट्रैक पर अभ्यास के दौरान हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे. सेहत को लेकर आप तनाव रहित रहेंगे. समाजिक कार्यकर्ता चुनावी परिणाम को लेकर अपने रिश्तों को खराब न करें. 
वृषभ राशि- सरकारी दफ्तर में अटकी फाइल अब आगे बढ़ सकती है. लक्ष्मी, साध्य, वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा. ऑफिस से जुड़ी किस प्रकार की यात्रा हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगी, जिससे आप काफी खुश होंगे. अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उनमें सफलता मिलेगी. घर में खुशी आएगी और अपनी प्यारी मीठी बातों से आप सबका दिल जीत लेंगे. आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना-जाना हो सकता है. परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिन शुभ है. गैस, कब्ज की समस्या से परेशान रहेंगे.
मिथुन राशि- पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी. कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा. साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन लाने का प्रयास करें. नौकरीपेशा लोग ऑफिस में अपने सहकर्मियों के कार्य कलापों पर कड़ी निगाह बनाए रखें. ये लोग बॉस के सामने आपकी छवि खराब करने का प्रयास करेंगे. अपनी तैयारी रखें, ताकि उनके षड्यंत्रों का सही जवाब दे सकें. आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है. विद्यार्थियों की दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंगसेहत गड़बड़ा जाने के चलते रद्द हो सकती है.
कर्क राशि- खिलाड़ियों को को अपने फील्ड में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियों को मजबूत करना होगा. आपके बिजनेस के सही Finance मैनेजमेंट के कारण आप सफलता के नए आयाम हासिल कर सकेंगे. मार्केटिंग से जुडे बिजनेसman को थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा. हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है. वर्कस्पेस पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी. जिन लोगों का जन्मदिन है, उन्हें परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हुए समय व्यतीत करना चाहिए. अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा. आपके प्रयास सफल होंगे. आंखों में दर्द भी हो सकता है. जरूरत पड़ने पर दवा लें.
सिंह राशि- घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी. घर में कोई कार्यक्रम कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद सकते है. नौकरीपेशा लोग ऑफिस में अपना उचित व्यवहार बनाकर रखें. वर्कस्पेस पर केवल एक बात का ध्यान रखें. ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है. खिलाड़ियों को दिन को खूब आनंद करेगें. सेहत भी बेहतर रहेगी. नया कार्य आरंभ करने के लिए समय अनुकूल है, निवेशक आपके बिजनेस आईडिया में विश्वास कर पाएंगे. किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार जरूर कर लें, निश्चित ही उचित सलाह मिलेगी. और अगर आप उस कार्य करने का मन बनाते हैं, तो प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
कन्या राशि- बिजनेस में अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा. हालांकि आपकी बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करते हुए आप विरोधियों को चारों खाने चित करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी. दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. फिर भी आपके मन में दूसरी नौकरी का विचार आ सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ कोई काम शुरू करने की बात भी कर सकते हैं. जिससे आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. झुखाम की समस्या से परेशान रहेंगे.
तुला राशि- बिजनेस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन-चिंतन करने की जरूरत है. प्रॉपर्टी जुड़ी बिजनेस में बेहतरीन डील आपके आलस्य के कारण हाथ से निकल जाएगी. सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अत्यधिक कार्यभार की वजह से तनाव रहेगा. आपको अर्जेंट काम से दूसरे शहर यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी जरूर बरते. नौकरी में किसी सहयोगी के साथ झड़प हो सकती हैं. नौकरी में मिला मौका आपके हाथ से छिन सकता है. काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे. खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी. विरोधियों को प्रबल होने का मौका मिलेगा, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें. घर में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है. खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान सावधानी रखें कुछ रुकावटे आने की संभावना बनेगी. राजनीति से जुड़े लोगों को हानि का सामना करना पड़ सकता है. दिन आपके लिए निराशाजनक साबित हो सकता है.
वृश्चिक राशि- आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा. वासी और सुनफा योग के बनने से ऑफिस में माहौल अनुकूल बना रहेगा. अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें. बिजनेस में न्यू मार्केटिंग आईडिया से बहुत सारे लाभ के योग बन सकते हैं. बिजनेस विस्तार के लिए डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको मीडिया तथा ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास करना होगा. मजबूत व्यवसायिक पार्टी द्वारा आपको बेहतरीन ऑफर मिलने वाले हैं. नया कार्य करने जैसी प्लानिंगबना रहे हैं, तो आपके लिए प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. विद्यार्थियों के साथ दोपहर बाद कुछ नया घटित हो सकता है. सेहत में सुधार आएगा.
धनु राशि- बिजनेस में भाग्य की प्रबलता के चलते सफलता सुनिश्चित होगी. वासी, साध्य, लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में सफलता आपके कदम चूमेगी. मन में शंका रखना किसी भी बात में आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए मन से इसे बिल्कुल निकाल दें और बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए आत्मविश्वास से आगे बढ़े. काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है. वर्कप्लेस पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे. आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे. पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी. साथ ही सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी. विद्यार्थियों को कोई सम्मान मिल सकता है. आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे. राजनीति से जुडे़ लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.
मकर राशि- त्वचा से संबंधित किसी समस्यां के कारण आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा. विद्यार्थियों और कलाकार अपने फील्ड में उम्मीद से बेहतर प्रर्दशन कर पाएंगे. साध्य, लक्ष्मी वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होगा. यदि आपने कहीं पैसा निवेश किया है, तो उससे अच्छा रिर्टन मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा पैसे को आगे निवेश करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा. जहां आप काम कर रहे हैं, वहां पर कोई पार्टी की प्लानिंगबन सकती है. जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें. उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल रही है, तो उस��� दूर करने के लिए बातचीत करें. जीवनसाथी तथा परिवार जनों का आपको भावनात्मक सहयोग मिलेगा. और आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे.
कुंभ राशि- बिजनेस में वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें. नया काम करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं है. अगर व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उस फैसले को लेकर आप Tens में रहेंगे. अपने जरुरी फाइल वगैरा पूरे रखें. ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है. इसलिए कोई भी कार्य करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. नौकरी में जरा भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. महत्वपूर्ण डाटा संभालकर रखे. इसके चोरी होने या मिस होने का खतरा है. विद्यार्थियों अपने फील्ड में जितनी उम्मीद रखेंगे, उसके मुताबिक ना मिलने से निराश होंगे, आपको इस भावना को बदलना होगा. आप अपना बेहतर Result देने का प्रयास में लगे रहे अवश्य ही आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा. आप प्रेरक कहानियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आप हमेशा सकारात्मक महसूस करेंगे. चुनाव के परिणाम आने से राजनीति से जुड़े लोगों के हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ सकती है.
मीन राशि- जॉब में क्लाइंट के प्रति मधुर व्यवहार और संयम रखना अति आवश्यक है. घर परिवार के कार्यों में सहयोग देना तथा सब का ध्यान रखना वातावरण को सुखद और उत्तम रखेगा. विद्यार्थियों जो करना चाहते है उसे दिल से करने की कोशिश करें. आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी. सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है. मार्केट में जनसंपर्क का दायरा और बढ़ाएं जिससे आपके उत्पाद की पकड़ बढ़ेगी और आपके बिजनेस को नई पहचान मिलेगी. टैक्स संबंधी समस्या ह��� सकती है. किसी पार्टी के साथ डील करते समय उस कार्य की समझना जरूरी है. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी इसलिए प्रयासरत रहें. अपने व्यवसायिक हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes