Tumgik
mediazone007 · 2 years
Photo
Tumblr media
बिहार चर्चित एसआईटी के दारोगा - सिपाही हत्याकांड मामले मे आईओ की हुई गवाही बिहार मे चर्चित दरोगा सिपाही हत्याकांड लगभग ढाई साल पूर्व जिले के मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के मढ़ौरा थाना स्थित मुख्य बाजार के समीप में कुछ अपराधियों द्वारा एकाएक गोली बारी कर एसपी द्वारा गठित एसआईटी के दारोगा एवं सिपाही की टिम पर हमला कर दिया था ।जिसमें दरोगा और सिपाही की हत्या हुई थी। इसी हत्या कर देने व उनके सरकारी हथियारों को लूट लिये जाने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम अतुल कुमार सिंह के न्यायालय मे कांड के अनुसंधानकतार् गवाही के लिए प्रस्तुत हुए। शुक्रवार को हत्या मामले में दजर् मढ़ौरा थाना कांड संख्या 596/19 के सत्रवाद संख्या 193/20 मे अपर लोक अभियोजक धु्रवदेव सिंह ने मामले के अनुसंधानकतार् रामबलेश्वर राय जिन्होंने कांड का अनुसन्धान किया है को साक्ष्य के लिये न्यायधीश के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही एपीपी श्री सिंह ने गवाह का न्यायालय के समक्ष मुख्य परीक्षण पूणर् किया जो 18 फरवरी को पूणर् नही हो सका था। परीक्षण को पूणर् कराने को लेकर न्यायाधीश ने 4 माचर् की तिथि मुकरर्र किया था। बताते चलें कि 20 अगस्त 2019 को मढ़ौरा बाजार के एलआईसी कायार्लय के पास स्कापिर्यो गाड़ी पर सवार अपराधियों ने बुलेरो गाड़ी पर सवार एसआईटी की टीम जो छापेमारी हेतु जा रही थी, पर हमला कर दिया था . अपराधियों द्वारा एसआईटी के दरोगा मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही फारुख आलम की उक्त वाहन पर ही हत्या कर दी गई थी। जबकि रजनीश कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे। दोनो पुलिसकमिर्यों की हत्या के उपरांत अपराधी पुलिस की सविर्स पिस्टल और एके 47 लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में वाहन पर सवार एक अन्य जख्मी दारोगा विकास कुमार सिंह ने सात व्यक्तियों पर नामजद एव अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दजर् कराई थी। जबकि जांच के क्रम मे पुलिस ने दजर्नाधिक लोगों को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था। https://www.instagram.com/p/Catu8kePSguOVDmi-5Wvaz_C7eVtKBWBS3ewS40/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 2 years
Photo
Tumblr media
एसआईटी दारोगा सिपाही हत्या मामले में कोर्ट ने किया आरोप का गठन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजा समेत दस आरोपियों के विरुद्ध हुआ आरोप का गठन अगली तिथि से शुरू होगी गवाही की प्रक्रिया पूर्व में नौ आरोपियों के विरुद्ध हो चुका है आरोप का गठन ढाई वर्ष पूर्व मढौरा बाजार में एसआईटी के दारोगा व सिपाही की हत्या कर उनके सरकारी हथियार को लूट लेने के मामले में अभियुक्त बनाये गये 10 आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय ने आरोप का गठन किया है. सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम अतुल कुमार सिंह ने मढौरा थाना कांड संख्या 596/19 में सुनवाई प्रारंभ किया . सरकार के अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक ध्रुवदेव सिंह ने बहस करते हुए मामले में बचे अभियुक्तो के विरुद्ध आरोप का गठन किये जाने के लिए आग्रह किया . न्यायधीश ने सरकारी अधिवक्ता के आग्रह को स्वीकार करते हुये दस आरोपियों के विरुद्ध आरोप का गठन किया है . इस सम्बंध में एपीपी ध्रुदेव सिंह ने बताया कि पिछले कई तिथियों से बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा बारी बारी से सीआरपीसी की धारा 327 का आवेदन देकर धारा का लाभ प्राप्त करते हुए आरोप गठन की तिथि को बढ़ा रहे थे. सोमवार को उन्होंने धारा 327 के आवेदन का जबाव देते हुये न्यायालय को प्राप्त हुये आवेदनों को खारिज कर आरोप गठन किये जाने का आग्रह किया . न्यायधीश ने उनके आग्रह को स्वीकार कर सभी आवेदन को खारिज करते हुए आरोप गठन का आदेश दिया. जिन दस आरोपियों के विरुद्ध आरोप का गठन किया गया है उनमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजा सुबोध कुमार सिंह के साथ ही मुन्ना कुमार उर्फ अनिकेत कुमार , विवेक कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश सिंह, अनोज कुमार, विनोद कुमार, सूरज कुमार, नवनीत कुमार सिंह उर्फ विराट सिंह और रोहित कुमार शामिल हैं. न्यायालय ने इनके विरुद्ध भादवी की धारा 147,148,149,323,326,332, 333, 379, 307, 302 504 एवं 27 आर्म्स एक्ट शामिल है . अपर लोक अभियोजक श्री सिंह ने बताया कि इसके पूर्व न्यायाधीश ने 9 अभियुक्तो के विरुद्ध आरोप का गठन कर चुकी है . उनमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण उनके पति अरुण कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, रजनीश सिंह, बृज विहारी शर्मा, राजन सिंह मनोरंजन सिंह उर्फ भोलू मुखिया, शत्रुघ्न सिंह और अनिल गिरी शामिल हैं. न्यायालय ने इनके विरुद्ध भी भादवी की उपरोक्त धाराओं के आलावे 120 बी के तहत आरोप का गठन किया है . ज्ञात हो कि सभी आरोपितों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में उपस्थिति हुयी. https://www.instagram.com/p/CZ-ANjLPX9nV95xQhY4q7nqCY_KJSMQryBYf500/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 2 years
Photo
Tumblr media
समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्भया को इंसाफ दिलाने वाली सीमा समृद्धि समेत 30 प्रतिभागियों को मिला राष्ट्रीय प्रेरणा दूत्त पुरस्कार युवाओं के सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा शहर के अमितांश होटल में राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह 6 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से चयनित युवाओं एवं तीन सामाजिक संगठनों को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्भया कांड में दोषियों को फांसी दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि समेत देश के विभिन्न प्रांतों से आये 30 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ��्वामी अति देवानंद महाराज, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व निर्भया कांड में इंसाफ दिलाने वाली सीमा समृद्धि,नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह,गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेट हरेंद्र सिंह,एनएसएस समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक मधुबाला,अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह,फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसमें स्वागत गान की प्रस्तुति लोकगायिका व अवार्डी स्निग्धा मिश्रा ने किया। मंच का सफल संचालन आकाशवाणी पटना केन्द्र की पूर्व उदघोषिका कंचन बाला कर रही थी। मौके पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन छोटी कुमारी भी मौजूद थी। इस अवसर पर निर्भया दुष्कर्म कांड के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली और महिला सशक्तिकरण के खेत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सीमा समृद्धि कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान माहौल में महिलाओं से हुए हिंसा में सिर्फ 20 % दोषियों को ही सजा मिल पाती है बाकी दोषी हमारी लचर कानून व्यवस्था की वजह से छूट जाते है । ऐसे समय में हमें जरूरत है एक ऐसे समाज के निर्माण की जो महिलाओं की इज्जत करता हूं उनका सम्मान करता हूं और आज मैं यहां पर आकर राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार पाना एक बड़े सम्मान की बात है मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जो महिलाओं से हुई 1% पर हिंसा को बर्दाश्त ना करें। स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान में मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और इस को आत्मसात करें युवाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है डॉ प्रमेंद्र रंजन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमें एक साथ मिलकर एक नया भारत निर्माण के https://www.instagram.com/p/CZhetTivZNzq9dk96OdLHaV-c_GJ-lCg1eQ0YI0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 2 years
Photo
Tumblr media
चेक बाउंस मामले में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल को मिली जमानत 18 लाख रुपये के चेक बाउंस मामले में आरोपित भोजपुरी फिल्म के गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव के जमानत याचिका को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है . न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी एनआईएक्ट सुशांत सागर के न्यायालय में रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एनआईएक्ट विचारण संख्या 241/ 21 के अभियुक्त रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह निवासी बिहार के मशहूर गायक और भोजपुरी कलाकार शत्रुघन कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल उपस्थित हुये . अभिनेता के अधिवक्ता ने न्यायालय के समक्ष उनकी जमानत याचिका को दाखिल किया जिसपर सुनवाई के उपरांत न्यायिक पदाधिकारी ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया . न्यायालय ने आदेश दिया है कि याचिका कर्ता को दस हजार रुपये के एक बंध पत्र दाखिल करने के उपरांत उन्हें जमानत प्रदान की जाये. ज्ञात हो कि भोजपुरी गायक के विरुद्ध न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया था जिसको लेकर वे न्यायालय में उपस्थित हुए थे . विदित हो कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी . जिसमें कहा था कि अपनी जमीन को बेचने हेतु शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में बात हुई थी . जमीन की रजिस्ट्री दिनांक 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी और नगद रुपये के एवज में खेसारी लाल यादव द्वारा 18 लाख रुपए का चेक दिया गया था . जिस चेक को उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाता में जमा कर दिया जो चेक 24 जून को वापस आ गया , पुनः उन्होंने 27 जून को उसे जमा किया तो बैंक द्वारा 28 जून 2019 को चेक बाउंस होने की जानकारी दी गई . जिसके उपरांत उन्होंने अभिनेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी . पुलिस द्वारा 22 अगस्त 2020 को भादवी की धारा 406 व 138 एनआईएक्ट के अंतर्गत आरोप पत्र दाखिल किया गया था . न्यायालय द्वारा 22 जनवरी 2021 को शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ सम्मन और 25 फरवरी 2021 को बीडब्लू जारी किया गया था , परंतु अभियुक्त के उपस्थित नही होने पर उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था . इस मामले में न्यायालय ने उन्हें जमानत प्रदान कर दिया है . https://www.instagram.com/p/CZITItZv4w-Qmjh1glP0HACIJGbc--unmIi3og0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 2 years
Photo
Tumblr media
एक फोन काँल और हुआ कथित हत्या का खुलासा प्रेमिका के परिजनो से बदला लेने को ले खरीदा खुन रची खुद की हत्या की साजिश रचने वाला प्रेमी तीसरे दिन जिंदा गिरफ्तार मशरक थाना क्षेत्र के अरना बलुआ टोला गाँव मे शनिवार की रात प्रेम प्रसंग में हत्याकांड की दर्ज कराई गई प्राथमिकी का खुलासा मंगलवार को किया गया वही मामलेे में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मामलेे में जांच-पड़ताल की जा रही है इस षड्यंत्र में शामिल और लोगों को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन किया जाएगा। वही अपने साथियों एवं प्रेमिका के संग मिलकर अपने ही हत्या की साजिश रचने वाला प्रेमी 22 वर्षीय मुन्ना साह को डीएसपी मढौरा के नेतृत्व में मशरक एवं दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जिंदा बरामद करने में शानदार सफलता पाई। कड़ाके की ठंड में तीन दिनों से पुलिस ने परिजनों के कहने पर इसे मृत समझ शव की तलाश में मशरक के सीमावर्ती थाना के अलावे सीवान के बसन्तपुर एवं गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गांव चवर और नदी के किनारे को तलाशा। सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल ट्रैक किया फिर दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने युवक को दबोच लिया। डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा एवं प्रभारी थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार रंजन ने युवक को मंगलवार की दोपहर बाद दरियापुर से मशरक लाकर पूछताछ शुरू की। थाना में रखे गए प्रेमिका के साथ परिजनों के चेहरे पर चमक दिखी। मामलेे में पहले से हिरासत में एक शिक्षिका सहित पांच सभी शुरू से ही अपने को निर्दोष बता रहे थे। लेकिन पुलिस की हिरासत में मौजूद प्रेमिका इन लोगो पर ही लगातार अपने प्रेमी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रही थी। सूत्रों की माने तो प्रेमिका की शादी कहीं अन्यत्र तय किए जाने के बाद मुन्ना साह बदले की आग में जल रहा था. जिसके कारण उसने उसके घरवालों को फंसाने की नीयत से ₹5000 का ब्लड खरीद कर अपनी ही हत्या की साजिश रच डाली थी. लेकिन सारण पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में उसके मंसूबों को विफल करते हुए उसे दरियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तब तक उसकी प्रेमिका के घर वाले हाजत में बंद थे, लेकिन उन्होंने जैसे ही उसे जीवित देखा उनके चेहरे खिल उठे थे. मामला सारण जिले मशरक थाना क्षेत्र के अरना बलुआ टोला गांव का है. इस मामले का उद्घाटन करते हुए सारणी श्री संतोष कुमार ने बताया कि मुन्ना साह अपने एक साथी मनु कुमार सहनी के साथ मिलकर छपरा के एक निजी नर्सिंग होम से ₹5000 का दो बोतल ब्लड खरीदा था और टुनटुन साह के घर से प्रवेश करते हुए प्रेमिका की घर से उसके https://www.instagram.com/p/CY7OIxFhYz4yDqtaDbDykX6EJQhyBTZOxjJfp40/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 2 years
Photo
Tumblr media
जानलेवा हादसा, खेल खेल मे छत से गिरा बच्चा पेट में लोहे का रॉड घुसा,रेफर छपरा। सारण में एक अजीबोगरीब दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां खेलने के दौरान एक बच्चा छत से गिर गया और बच्चे के पेट मे�� लोहे का रॉड घुस गया। घटना सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के चतरा गांव की है। जहां विनोद सिंह के 10 वर्षीय पुत्र दौलत कुमार मकान के छत पर बच्चों के साथ खेल रहा था इसी दौरान वह छत से गिर गया और उसके पेट में लोहे का रॉड घुस गया यह घटना काफी दर्दनाक है। लोहे का रेट बच्चे के पेट में आर पार हो गया है या देखकर सभी आश्चर्यचकित है और बच्चे के परिजन काफी चिंतित है घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है फिलहाल बच्चे के पेट से रड नहीं निकाला गया है। चिकित्सकों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद ही रड को निकाला जा सकता है । बच्चे की स्थिति काफी नाजुक है। छपरा सदर अस्पताल में बच्चे के पेट से रड को नहीं निकाला जा सका है और उसे तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। https://www.instagram.com/p/CX890KtvaQNfuQUzcFC4p9j0voG2yrAuhKMQas0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Photo
Tumblr media
*तनिष्क ने पेश किया "उत्साह" कलेक्शन एवम ऑफर* _ अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।शहर के सरकारी बाजार स्थित तनिष्क शोरूम ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर के साथ नया कलेक्शन "उत्साह" पेश किया है।प्रबंधक अभिषेक चौबे ने बताया कि समृद्ध परंपरा ,आधुनिकता का मिलाप, शुद्ध सोने का उपयोग और कलात्मक ढंग के समकालिक आभूषण यह तनिष्क के नए कलेक्शन की विशेषताएं हैं।इसमें हर एक ग्राहकों को विशेष ऑफर मिल रहा है। सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज एवम हीरे के गहनों के मूल्य पे 25% तक की छूट दी जा रही है।। हर साल के तरह इस बार भी तनिष्क का कलेक्शन ग्राहकों के लिए खूबसूरती से डिजाइन किए गए है और निपुण कारीगरों द्वारा बहुत ही प्यार से बनाया गया है। उत्साह कलेक्शन आधुनिक रूपांकनो के साथ तकनीकों का फ्यूजन भी है। हमे उम्मीद ही की हमारा नया कलेक्शन ग्राहकों की खुशियों में नई चमक लाएगा।।।।ग्राहकों के लिए आसानी से आभूषण खरीदने के लिए गोल्डन हार्वेस्ट और रीवा जैसे प्लान भी है जिसमे ग्राहक प्रत्येक महीने किश्त जमा कर के खरीददारी कर सकते हैं। https://www.instagram.com/p/CX1jey5PWEBP4kfzaqae2z_QaoOINCsAtbfw5U0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Photo
Tumblr media
वेटनोवेट सी, वेटनोवेट एन, बजाज अलमंड आयल, डिटॉल, निहार तेल, निमाईल फिनाइल एवं बेबी तेल व शैंपू नकली छपरा के बाजारों में नकली दवा एवं कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री सहित दो दुकानों पर पर छापा ; 15 लाख मूल्य के नकली सामान बरामद ; एक व्यवसायी गिरफ्तार ; विभिन्न कंपनियों के रैपर एवं खाली बोतल के साथ केमिकल बरामद छपरा शहर में नकली दवा एवं कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा पटना से आई इनके द्वारा किया गया है। इस दौरान टीम के द्वारा उक्त फैक्ट्री सहित दो थोक दुकानों पर छापा मारकर करीब 15 लाख रुपए मूल्य के नकली सामानों को जब्त किया है। वहीं इस दौरान एक दुकानदार को भी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की शिकायत के बाद ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पटना की टीम मोहम्मद सादुल्लाह एवं एसएम हुसैन के नेतृत्व में छपरा पहुंची. जहां, उनके द्वारा सारण पुलिस कप्तान की अनुमति के बाद नगर थाना पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के मौना हुस्सै मोहल्ला में छापेमारी किया गया. इस दौरान मौना हुस्से गुप्ता गली निवासी मनबोध भगत के मकान में नकली माल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त फैक्ट्री को नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड निवासी शेराज खान के पुत्र शमशाद खान के द्वारा संचालित किया जाता है। हालांकि मौके पर किसी कर्मी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन फैक्ट्री से भारी मात्रा में वेटनोवेट सी, वेटनोवेट एन, बजाज अलमंड आयल, डिटॉल, निहार तेल, निमाईल फिनाइल एवं बेबी तेल व शैंपू भी बरामद किया गया है। वहीं से भारी संख्या में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, खाली बोतल एवं अनेक केमिकल भी वहां से जब्त किया गया है। जिसके बाद उक्त टीम के द्वारा शहर के पुरानी गुरहट्टी स्थित रामाशंकर स्टोर एवं मुकेश स्टोर पर भी छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस दौरान इनके द्वारा रमाशंकर स्टोर दुकान संचालक मनोज कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मुकेश स्टोर संचालक शंभू गुप्ता भाग निकलने में सफल रहा। समाचार परिसर तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी./ https://www.instagram.com/p/CXwUW1Evbcl18vqOB5RSFEFNGh-YjHUJrgawpE0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Photo
Tumblr media
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दो परिवाद दाखिल परिवाद पर सुनवाई 22 दिसंबर को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार के न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ थाना गोरियाकोठी के ग्राम गोरिया कोठी जिला सिवान वर्तमान पता शिव मंदिर व्यवहार न्यायालय के निवासी कृष्णा दुबे ने परिवाद पत्र संख्या 3549 /21 अंदर दफा 295,295 क,500,504 के अंतर्गत दाखिल किया है अपने परिवाद पत्र में उन्होंने अभियुक्त पूर्व जीतन राम मांझी पर सनातन धर्म के देवी-देवताओं को सार्वजनिक मंच से गाली देने और ब्राह्मण जाति को अपमानित करने तथा सनातन धर्म को मानने वाले और ब्राह्मण जाति के लोगों को उनके बोलने से काफी आहत हुआ है और काफी ठेस पहुंचा है। वहीं ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष थाना गरखा जिला सारण के जलाल बसंत निवासी विवेकानंद तिवारी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर अंदर दफ़ा 153 बी 323 504 के अंतर्गत वाद दाखिल किया है तथा अपने परिवाद पत्र में खुले आम जनता के सामने हिंदू धर्म के देवी देवता भगवान राम तथा सत्यनारायण स्वामी को अपमानित एवं भ्रमित किया है एवं ठेस पहुंचाया है तथा जातीय उन्माद दंगा कराना चाहता है दाखिल दोनों परिवाद पत्र पर 22 दिसम्बर को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई होगी। https://www.instagram.com/p/CXwSdcuvT_gUQcg2V0_Mqtshl7mVL9twTdF0JY0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Video
आस्था पर देश भक्ति पड़ा भारी,विसर्जन जुलूस मे जैसे ही एकाएक पहुंचा शहीद सैनिक का शव लोग हुये गमगीन तो आँकेष्ट्रा मे शामिल कलाकार ने गाया ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भर लो पानी,लोगों मे सैनिक के प्रति सम्मान देख साथी सैनिकों की आंखें भर आयी प्रतिमा विसर्जन के दौरान कईसे करीं हम विदाई गीत पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए थिरक रहे थे तभी शहीद का शव देख गमगीन हुआ प्रतिमा विसर्जन में लोग ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी गीत प्रसारित कर दिया रिविलगंज में शुक्रवार को सम्पन्न दूर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में 36 घण्टे तक अनवरत चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत व नृत्य में भरपूर अश्लीलता परोसे जाने की शिकायतों के बीच एक ऐसा भी क्षण आया जब भीड़ में शामिल हजारों दर्शकों की आंखों से आंसुओ की अविरल गंगा बह निकली और आखिरकार रिविलगंज का प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम सबको रुला ही दिया। हुआ यूं कि शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन अपने मुकाम के करीब था। दर्शक कईसे करीं हम विदाई गीत पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए थिरक रहे थे। तब तक ट्रेन के आगमन की सूचना पहियां रेलवे गेटमैन को मिली और उसने ढाला बन्द कर दिया। इसी बीच बलिया गढ़वाल निवासी व त्रिपुरा में शहीद बीएसएफ के जवान रामजी यादव का तिरंगे में लिपटा व ताबूत में पैक शव लदा सेना का वाहन अखाड़ा नम्बर छह के समानांतर आ खड़ा हुआ। फिर क्या था दर्शकों का देश प्रेम उमड़ पड़ा और आर्केस्ट्रा संचालक ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी गीत प्रसारित कर दिया। शहीद के शव को सामने देख गीत और आकर्षक नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान मस्ती में झूमते हजारों दर्शकों की आंखों से आंसुओं का सैलाब छलक पड़ा और दर्शक मस्ती भूलकर आंसुओं के सैलाब में गोता लगाने लगे। शहीद साथी का अनूठा व अजीबोगरीब सम्मान देखकर शव लेकर साथ आये सेना के जवान भी भाव विह्वल होकर रोने लगे। https://www.instagram.com/p/CVbBRXyBCB0TH_0z1DumdaprZ1TWQUYLic3Qt00/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Photo
Tumblr media
0 notes
mediazone007 · 3 years
Photo
Tumblr media
प्रत्येक गांव के घर-घर कानून की जागरूकता अभियान चलाने को लेकर हुई बैठक बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नूर सुल्ताना ने व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन के सभागार में पैन इंडिया अवेर्नेस एन्ड आउटरीच कंपेन जो 2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक पूरे देश मे चलाया जा रहा है उसी के मद्देनजर उसकी शत प्रतिशत सफलता को लेकर जिले के सभी प्रखंड के प्रत्येक गांव मे घर घर जाकर कानून की जानकारी देने और विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन को लेकर सारन जिला के सभी पैनल अधिवक्ता एवं विधिक स्वयं सेवकों की बैठक की। सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी प्रखंड के किसी भी गांव के किसी व्यक्ति का घर छूटेगा नही और सभी लोगों को कानून की बारीकियां एवं कानून संबंधी जागरूकता बताया जाएगा जिसके लिए बैनर, हैंडव्हील पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं । बैठक में पैनल अधिवक्ता सुनीता कुमारी संगीता कुमारी मुन्नी कुमारी रेनू कुमारी पूर्णेन्दु रंजन समीर कुमार मिश्रा दुर्गेश बिहारी मानस पीयूष सुभाष चंद्र दास वीरेंद्र कुमार पांडे अरविंद कुमार सिंह अभिषेक कुमार सहित विधिक स्वयंसेवक आलोक श्रीवास्तव संतोष प्रसाद हरी नाथ मिश्रा शैलेश राय रूपेश कुमार सिंह आभा देवी राजू प्रसाद सहित प्राधिकार के कर्मचारी नजरे इमाम सहित सभी उपस्थित थे। https://www.instagram.com/p/CU0PHaRvZIj7RO3vzoJrlFs0qVVAUtC1F1CSis0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Photo
Tumblr media
सिद्ध शक्ति पीठ आमी में अखण्ड ज्योति जलाने से होता है मनोरथ पूर्ण चौत्र और आश्विन नवरात्रि मे अखण्ड ज्योति जलाने से मॉ अम्बिका प्रसन्न होती है और भक्तो के मनोरथ पूर्ण करती है। वैसे तो बडे देवी स्थलो मे सालोभर अखण्ड ज्योति जलती रहती है लेकिन नवरात्रि मे इसका विशेष महत्व होता है। अखण्ड ज्योति जलाते वक्त संकल्प कर ऊॅ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते। पढना चाहिए और प्रज्जवलित लौ मे मॉ दुर्गा का ध्यान लगाकर अपनी कामना को मन मे रखना चाहिए। सारण जिला के प्रसिद्ध सीद्ध पीठ आमी मे नवरात्रि के पावन अवसर पर दर्जनो अखण्ड दीप प्रज्वलित किए जाते है।हलाकि यहॉ मन्दिर के ईसान कोने मे बाल ब्रम्हचारी बीर बटुकेश्वर द्वारा सालोभर अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर भक्तो के कल्याणार्थ प्राथना किया जाता है। वे ब्रमहचारी जी जमीन पर ही सभी मौसम मे अखण्ड दीप गृह मे सोते है और दीपक का रक्षा करते है। हालाकि भक्तो के दान मे दिए घी से जलने वाले दीपो की संख्या घटती बढती रहती है। यहॉ हर महिनो भक्तो द्वारा अपने परिवार की सुख शान्ति समृद्धि हेतु मॉ को प्रसन्न करने के लिए घी दान दिया जाता है। बीर ब्रम्हचारी ने बताया की मै महा लक्ष्मी, महा सरस्वती व महा लक्ष्मी के निमित तीन दीपक को सदैव जलाये रखने का प्रयास करता हूॅ लेकिन जब घी की आमदनी कम हो जाती है तब दीपक की संख्या घट जाती है। मॉ अम्बिका को पसन्न करने के लिए वे 2001 ईस्वी से लगातार अखण्ड ज्योति जलाये रखते है और मॉ की सेवा मे तल्लीन रहते है। https://www.instagram.com/p/CU0GqP6t1ohKIw9Dc48AMFvLTpeod8UietPBY00/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Video
सारण के भाजपा सांसद निधि से दिए गए एम्बुलेंस फिर चर्चा मे एम्बुलेंस से होती थी शराब की तस्करी मुखिया के देख रेख में सैकड़ों लीटर देशी शराब बरामद सारण सांसद के फंड से चलाई जा रही एंबुलेंस, जो कोरोना काल में भी खासा चर्चा का विषय थी, वह एक बार फिर विवादों में है। इस बार यह मामला ऐसा वैसा नहीं, बल्कि सीधे शराब की तस्करी से संबंधित है। छपरा शहर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक के समीप से मंगलवार की रात सांसद निधि से दिए गए एंबुलेंस से करीब 280 लीटर देसी शराब जप्त किया गया.वही एंबुलेंस चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया एंबुलेंस चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी लल्लन राय का पुत्र राकेश राय बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एंबुलेंस से शराब की डिलीवरी की जा रही है. तभी गस्ती दल को तत्काल इसकी सूचना दी गई. उधर एसआई उपेंद्र राय ने दल बल के साथ श्याम चौक के समीप मोर्चा संभाला और जैसे ही एंबुलेंस पर नज़र पड़ी तो उसका पीछा करने लगे एंबुलेंस चालक बड़ी तेजी से सीवान की तरह भागने लगा तत्पश्चात उसे ओवरटेक करके शयामचक के पास पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया. जिसके बाद उसे थाने लाकर जांच के क्रम में 280 लीटर देसी शराब बरामद की गई.एम्बुलेंस को थाना लेकर पुलिस चली आई जहाँ उससे पूछताछ करने के पश्चात डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़ी गई एम्बुलेंस सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द किया गया था ताकि ग्रामीण इलाकों से बीमार लोगो को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुचाने में परेशानी का सामना नही करना पड़े लेकिन हुआ उलट स्वास्थ्य समस्या से छुटकारे के लिए उपलब्ध कराए गए एम्बुलेंस से स्वास्थ्य के सबसे बड़े दुश्मन को ढोने का काम किया जाने लगा है। https://www.instagram.com/p/CT2e-RLhK1pglCxCDaJ5SG7F3XHfMPCx8AgB080/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Video
शराब तस्कर तरह तरह के तरीके अपना रहे हे,छपरा पुलिस सजग है,सारण सांसद प्रदत्त एम्बुलेंस से शराब बरामद मामले मे रिसीवर समेत सभी की पहचान हुई है जल्दी होगी गिरफ्तारी -एसपी https://www.instagram.com/p/CT2et5rhZBb_QyZOKoNKrOjA_drwMuCwoHCJVI0/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Video
डान बनने के चक्कर मे पहुंचे जेल पिस्टल लहराते हुये वायरल विडियो के आधार पर थाना पुलिस ने तीनों युवको को हथियार समेत धर दबोचा* मशरक के तीन युवकों द्वारा बाइक पर सवार होकर अवैध हथियार के विडियो वायरल करना महंगा पड़ा । मशरक थाना पुलिस ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को अवैध एक देशी पिस्टल और एक अर्द्ध निर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनो थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया पंचायत के तीन युवकों ने एक बाइक पर सवार हो हाथ में पिस्टल लेकर लहराते हुए बाइक से सैर करते वीडियो वायरल हुआ था जिस पर वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि तीनों मशरक थाना क्षेत्र के ही हैं तीनो युवको को पुलिस ने नाटकीय ढंग से धर दबोचा और थाना हाजत में बंद कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। गिरफ्तार में कर्ण कुदरिया गांव के ओसामा अंसारी पिता अब्दुल रहीम अंसारी,नवी हुसैन पिता जैनुद्दीन साह और सिवरी गांव निवासी शाहिन मिया पिता रहमान मिया हैं। अर्धनिर्मित देशी पिस्टल नवी हुसैन के घर में विछावन के नीचे से और शाहिन के पास से चालू हालत में देशी पिस्टल बरामद किया गया।मामले में थाना पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।वही मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। https://www.instagram.com/p/CTkjo0khkxf7tr-cFf_45S0YimknxhQY2GRA600/?utm_medium=tumblr
0 notes
mediazone007 · 3 years
Video
शाबस सारण पुलिस उपद्रवीयो से खुद को पीटते हुये भी धैर्य नही खोया थानाध्यक्ष ने रिवाल्वर थी पास लेकिन नही किया प्रयोग बल्कि जख्मी होना कबूल किया सारण एसपी के दिये गये दिशा निर्देश को बाखुबी किया पालन,70 नामजद, 500 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस को बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने किया छापेमारी कुछ लोगों की हुई गिरफ्तारी मामला बालू माफियाओ के खिलाफ पुलिस दल के द्वारा छापेमारी के बाद पुलिस पर माफियाओं के गुर्गो के द्वारा विगत दिन किये गये पुलिस पर हमला के दौरान का है जब एक एएसआई इनके हत्थे चढ गया और इन उपद्रवीयोंओ के द्वारा किये हमले के दौरान का है जिसे भीड़ मे से ही किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है । बालू व्यवसायियों द्वारा गड़खा थानाध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने व गालियां देने के मामले में पुलिस ने 70 नामजद व 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष पर बालू व्यवसायियों द्वारा किये गये हमले से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है। मालूम हो कि बोधा छपरा टाल टैक्स के समीप अवैध बालू कारोबारियों पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर कारोबारियों ने हमला बोल दिया था। पुलिस टीम जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी करने गयी थी। वीडियो में दिख रहा है कि अकेले पड़े पुलिस अधिकारी को गाली गलौज करते खदेड़ा जा रहा है। उसके बाद पुलिस अधिकारी सड़क के किनारे गिर पड़ते हैं। तब उनकी डंडा, बांस ,पत्थर से पिटाई की जा रही है। उसी दरम्यान एक व्यक्ति उनका मोबाइल छीनकर भाग जाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद रात्रि में ही छापेमारी कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद सीधे छपरा लेकर पुलिस चली गई। वहीं पुलिस पर हमला के बाद मंगलवार को पूरे दिन भर झौंवा घाट से लेकर मथुरापुर घाट तक सन्नाटा छाया रहा। एक भी बालू व्यवसायी घाट पर नहीं दिखे और एक भी ट्रैक्टर एवं ट्रक पर बालू नहीं लोड नहीं हुआ। पुलिस पर हमला के बाद बालू व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। https://www.instagram.com/p/CTh3X6vBHHCCnBhg7Fn1MrJ4c9jI7_hRUEvG7Y0/?utm_medium=tumblr
0 notes