Tumgik
Text
पेश हैं चार नोकिया स्मार्टफोन: संपूर्ण श्रृंखला में अद्भुत अनुभव और इमेजिंग में असली इनोवेशन
Tumblr media
होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने चार नए एन्ड्रॉयड स्मार्टफोंस की घोषणा की, जिनमें अद्वितीय पाँच कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, नोकिया 9 प्योरव्यू शामिल है। गुणवत्तायुक्त टेक्नॉलॉजी सभी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से, नए नोकिया फोन उतने ही विविध हैं, जितनी विविध सेवाएं ये ग्राहकों को देते हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू से लेकर कंपनी के सबसे किफायती इंटरनेट इनेबल्ड फीचर फोन, नोकिया 210 तक ग्राहकों को अब अपनी हर विशेष जरूरत के लिए एक नोकिया फोन मिलेगा। प्रशंसकों के लिए इमेजिंग का इनोवेशन नोकिया 9 प्योरव्यू में दुनिया में पहली बार ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ पाँच कैमरों की व्यवस्था दी गई है, जो अगले युग की कंप्यूटेशनल इमेजिंग टेक्नॉलॉजी को उन्नत फोटोग्राफी प्रेमियों के हाथों में रख देती है। नोकिया 9 प्योरव्यू द्वारा ली गई हर पिक्चर एचडीआर में होती है, पांच कैमरे एक साथ इमेज को कैप्चर करते हैं और शानदार डाइनामिक रेंज एवं डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ 12 मेगापिक्सल के फोटो में इन्हें एक साथ फ्यूज़ करते हैं। फोटोग्राफीप्रेमियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नोकिया 9 प्योरव्यू में अनकंप्रेस्ड रॉ ‘‘डीएनजी’’ फॉर्मेट में इमेज कैप्चर करने और इसे सीधे फोन पर एडिट करने की सामर्थ्य है, जो एडोब लाईटरूम के साथ हमारी साझेदारी द्वारा संभव हुआ है। ऐसा कहा गया है कि फोटोग्राफी की 50 प्रतिशत कला पोस्ट-प्रोडक्शन में होती है और नोकिया 9 प्योरव्यू के साथ आप को चमकने का हर अवसर मिलता है। हेड्स अप: समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन के साथ अपने फोन के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में परिवर्तन लाएं वॉईस लोगों द्वारा अपने स्मार्टफोन से इंटरैक्ट करने का तरीका परिवर्तित कर रही है। सभी को क्वालिटी टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के समर्पण के साथ नोकिया स्मार्टफोन ब्रांड न्यू नोकिया 4.2 एवं नोकिया 3.2 से शुरुआत करके एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन द्वारा गूगल असिस्टैंट एक्सेस करने का सबसे तेज तरीका प्रदान करता है। गूगल असिस्टैंट बटन आपका अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने का तरीका बदल देगा। डायरेक्शंस पाने, कॉल करने, संगीत सुनने और अपने प्रश्नों के उत्तर पहले से ज्यादा तेजी से पाने के लिए आप केवल एक बार प्रेस करके गूगल असिस्टैंट की इंस्टैंट एक्सेस पा सकते हैं। दो बार प्रेस करने पर आपको असिस्टैंट द्वारा समझदार सुझावों और पर्सनलाईज़्ड जानकारी, जैसे परिवहन की जानकारी, आपकी मीटिंग आदि की जानकारी देने के लिए आपके कैलेंडर का पूरा विज़्युअल ओवरव्यू आपको मिल जाएगा। बटन को लंबा प्रेस करने पर आप वॉकी-टॉकी मोड एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके द्वारा गूगल असिस्टैंट आपको लंबे वाक्यों में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगा, इसके लिए आपको बटन तब तक दबाकर रखना होगा, जब तक आपका पूरा वाक्य समाप्त न हो जाए। नोकिया स्मार्टफोन का अनुभव, यह बेहतर होता जाएगा एन्ड्रॉयड वन, के ग्लोबल पोर्टफोलियो की प्रतिबद्धता तीन सालों तक मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स एवं दो सालों तक ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स की गारंटी देती है। नोकिया स्मार्टफोंस की विस्तृत श्रृंखला एन्ड्रॉयड का लेटेस्ट अनुभव प्रदान करती है, जो समय के साथ बेहतर होता जाता है। हर फोन लेटेस्ट एआई पॉवर्ड इनोवेशंस से लेकर गूगल प्ले प्रोटेक्ट के साथ बिल्टइन सुरक्षा के लिए अपडेटेड रहता है। प्योर एंड्रॉयड इंस्टॉलेशन के साथ, नोकिया स्मार्टफोन में कोई भी अनावश्यक यूआई परिवर्तन या फिर कोई हिडन प्रोसेस नहीं है, जो बैटरी लाईफ को कम करे या फिर फोन को स्लो करे, इसलिए आप अपने फोन को ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। नए फोन में से प्रत्येक में प्रि-इंस्टॉल्ड ऐप्स सीमित संख्या में हैं, जिससे स्टोरेज का स्पेस ज्यादा मिलता है तथा इनके लेटेस्ट इनोवेशन आपको हर रोज सबसे आगे रहने में मदद करते हैं। एन्ड्रॉयड इंटरप्राईज़ रिकमेंडेड नोकिया स्मार्टफोंस नोकिया 9 प्योरव्यू से लेकर नोकिया 3.2 ख्पअ, तक एन्ड्रॉयड द्वारा अनुशंसित हैंडसेट्स का सर्वाधिक विस्तृत पोर्टफोलियो प्रदान करते हैं। एंड्रॉयड इंटरप्राईज़ रिकमेंडेड प्रोग्राम इंटरप्राईज़ ग्राहकों को यह आत्मविश्वास प्रदान करता है, कि प्रोग्राम द्वारा एन्डॉर्स किए गए सभी स्मार्टफोन बिज़नेस के स्तरों को पूरा करने के लिए गूगल से प्रमाणित किए गए हों, तथा इनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डिप्लॉयमेंट, सिक्योरिटी अपडेट्स और यूज़र अनुभव के लिए उन्नत विशेषताएं हों। Read the full article
0 notes
Text
खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
Tumblr media
पुष्कर | निकटवर्ती ग्राम तिलोरा व चावंडिया में खनन माफियाओं की बल्ले-बल्ले हो रही है। एक ओर जहां पूरे प्रदेश में बजरी व पत्थरों के खनन पर रोक है। वहीं दूसरी ओर ग्राम तिलोरा व चावंडिया में खनन माफिया धड़ल्ले से नदी में से बजरी का अवैध खनन कर मालामाल हो रहे हैं। लंबे समय से पहाडिय़ों में पत्थरों व नदियों में बजरी का अवैध खनन होने के बावजूद खनन विभाग, पुलिस एवं प्रशासन से जुड़े आला अफसर सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।  ग्राम तिलोरा स्थित ग्रीन हाऊस के पीछे व कंज अवतार रिसोर्ट के सामने से गुजर रही चावंडिया की सूखी नदी में बजरी का अवैध खनन हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नदी में दिन भर खनन माफियाओं का जमघट लगा रहता है। सुबह से शाम तक बिना किसी रोक-टोक के बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉलियां भर कर ले जा रहे हैं। बीते 10 दिनों से यहां से बजरी खनन से जुड़े ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकतर खनन माफियाओं को गांव के ही जनप्रतिनिधियों का खुला संरक्षण प्राप्त है। लिहाजा पुलिस व प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारियों से तिलोरा व चावंडिया नदी में हो रहे बजरी के अवैध खनन को रोकने तथा खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।  Read the full article
0 notes
Text
एसीबी / पुलिस चौकी पर तैनात हेडकांनिस्टेबल दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Tumblr media
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए खोह नागोरियान पुलिस थाना की चौकी पर कार्यरत हेडकांनिस्टेबल मुकेश चंद को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी आलम मोहम्मद ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि खो नागोरियां थाने में उनके पुत्र ने आईपीसी की धारा 143,323,341 में एक मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि इस मुकदमे में कार्रवाई करने की एवज में हैडकांस्टेबल मुकेश चंद को 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। तब एसीबी के एएसपी पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें हेडकांस्टेबल मुकेश चंद ने एक हजार रुपये की रिश्वत ली। इसके बाद बुधवार को ट्रेप रचा गया। जिसमें परिवादी आलम मोहम्मद रुपए लेकर गया। उससे 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते वक्त पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह महरिया के नेतृत्व में टीम ने हैडकांस्टेबल मुकेशचंद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  Read the full article
0 notes
Text
हमारे पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए पाकिस्तान : भारत
Tumblr media
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना पर हमले की नाकाम कोशिश किए जाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया। इसके बाद पाकिस्तान के प्रतिनिधि आज शाम को करीब सवा 5 बजे पहुंचे दिल्ली में साउथ ब्लॉक पहुंचे। यहां भारत ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को डोजियर सौंपा है और पुलवामा हमले में जैश का हाथ होने के सबूत दिए हैं। इसके साथ ही भारत ने पायलट को सुरक्षित लौटाने की भी मांग की है। पुलवामा हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक के बाद आज सुबह पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई हिमाकत के बाद आज विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डेप्युटी हाई कमिश्नर को तलब किया। डेप्युटी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को भारत ने पुलवामा हमले में जैश का हाथ होने के सबूत देते हुए डोजियर सौंपा है। भारत ने कहा है कि हमारे पायलट को सकुशल वापिस लौटाए और साथ ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करें। विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किए जाने के बाद साउथ ब्लॉक पहुंचे पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को भारत ने कहा है कि पाकिस्तान हमारे पायलट को जल्द सुरक्षित वापिस लौटाए। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे। भारत ने भारत ने घायल पायलट की तस्वीर दिखाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि पाकिस्तान हमारे पायलट को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाए। Read the full article
0 notes
Text
ज्योतिष की भविष्यवाणी- 2019 में गहलोत बन सकते है गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री
Tumblr media
जोधपुर()। भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस किसी भी पल प्रत्याशी की सूची जारी कर सकती है । इसी बीच ज्योतिषीय आधार की बात करें तो जोधपुर के शनिधाम महंत पंडित हेमन्त बोहरा ने
पूर्व सीएम अशोक गहलोत गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री बन सकते हैं । वर्तमान में इसका प्रबल राजयोग बन रहा है । शनिदेव के प्रबल गजकेसरी योग से गुरु का केंद्र में होने से छठे स्थान पर राहु तीसरे स्थान पर केतु होना चाहिए,जो अद्भुत योग बनता है गुरु और चंद्रमा की युति से सरकार के मुखिया बनने का योग नवंबर 2019 तक है यह योग अशोक गहलोत का  है। ये हम नही कह रहे यह कहना है  जोधपुर के शास्त्री नगर स्थित शनि धाम के महंत पंडित हेमंत बौहरा का, जिन्होंने वर्ष 1997 में भी  गहलोत के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भविष्यवाणी की थी और वह भविष्यवाणी भी सही साबित हुई थी।  गहलोत के राज योग प्रबल पंडित हेमंत बोहरा की मानें तो लग्न मिथुन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र मीन राशि 1998 से 2019 तक अशोक गहलोत के राज योग प्रबल हैं राजनीति के हर क्षेत्र में माहिर तीसरा केतु होने से वाक चातुर्य से काम बनाने की क्षमता, शत्रुओं का नाश करने की कला, नवे राहु गुरु केंद्र में होने से सभी दोष भी माफ माने जाते हैं।  बोहरा ने बताया कि न��ंबर 2019 तक समय श्रेष्ठ रहेगा इनका बुद्ध ग्यारहवें भाव में प्रभावशाली होकर प्रशासनिक पावर प्रदान कर्ता है कुल मिलाकर अशोक गहलोत के राज योग प्रबल हैं । उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के राजयोग नहीं है गठबंधन सरकार अगर आती है तो सर्वमान्य प्रधानमंत्री उम्मीदवार अशोक गहलोत हो सकते हैं और उनकी जीत प्रबल होगी।  शनि देव की दशा गहलोत के लिए श्रेष्ठ राज कारक  गहलोत की कुंडली प्रबल जीत के आसार बनाती है बृहस्पति की दशा शनि देव की दशा गहलोत के लिए श्रेष्ठ राज कारक है कुल मिलाकर नेतृत्व पर निर्भर है कि वह अपने तुरूप के पत्ते को इस्तेमाल करते हैं या नहीं बाकी अशोक गहलोत का भविष्य उज्जवल है। गुरु और चंद्रमा दसवें भाव में गजकेसरी योग अद्भुत योग सरकार का मुखिया बनने का योग बनता है लग्नेश बुध ग्यारहवें भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग का निर्माण करता है जातक की वाणी प्रभावशाली और कई विद्याओं का जानकार होता है गुरु केंद्र में दसवें भाव में शुभ योग है केंद्र में गुरु कुंडली के सभी दोष दूर करते हैं शुक्र बारहवें भाव में मीन राशि में स्थित है खूब प्रसिद्धि प्राप्त होगी गुरु केंद्र में स्वयं की राशि मे��� अच्छा योग बनाता है प्रधानमंत्री पद प्राप्त कर सकते हैं राहु नौवें भाव में अपनी चतुर प्रति लोगों को प्रभावित करते हैं कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ योग चल रहे हैं।Jodhpur Rajasthan assembly elections Lok Sabha elections Ashok Gehlot coalition government Prime Minister Shani Dev Rajyog Hindi News Rajasthan News  Ashok Gehlot to become Prime Minister  First India News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!  हर पल अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें First India News Mobile Application लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBE चैनल को विजिट करें और पढ़ें Read the full article
0 notes
Text
राजस्थानः राहुल गांधी के दखल के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना पर केस दर्ज, ये है पूरा मामला
Tumblr media
जयपुर, जागरण संवाददाता। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सख्त रूख के बाद शनिवार को राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हो गया है। चांदना पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही सरकारी कर्मचारी से अभद्रता करने का आरोप था। इसको लेकर विद्युत निगम के कर्मचारी और मीणा समाज उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। गौरतलब है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंता जेपी मीणा ने अशोक चांदना पर थप्पड़ मारने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी थी । लेकिन, पुलिस मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने को तैयार नहीं थी । इस पर विद्युत निगम के कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में बिजली की सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी थी। अशोक चांदना के खिलाफ हुए थे प्रदर्शन वहीं, मीणा समाज ने भी शुक्रवार को बूंदी सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन किया था। मीणा समाज और विद्युत कर्मचारी अशोक चांदना को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रहे थे । मामला दिल्ली तक पहुंचा तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने सीएम अशोक गहलोत से बात की । इस पर सीएम ने मंत्री से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही पुलिस को स्वतंत्र रूप से काम करने के निर्देश दिए। नैंनवा पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला अशोक चांदना और जेपी मीणा के बीच चल रहे विवाद में आखिरकार शनिवार को मंत्री के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा का मामला दर्ज हो गया है । मामला बूंदी जिले के नैंनवा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है । इसके बाद अब विद्युतकर्मी अपना आंदोलन समाप्त करने को तैयार हो गए हैं। मीणा समाज ने भी अब आंदोलन नहीं करने का निर्णय किया है । हालांकि, मीणा समाज चांदना को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा है । कोटा मीणा जागृति महासंघ के महासचिव रमेश मीणा ने कहा कि मंत्री को पद से हटाया जाना चाहिए। यह है मामला पिछले सोमवार को बूंदी जिले के नैंनवा दौरे के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना की विद्युत निगम अधिकारियों के साथ बहस हो गई थी । मीणा ने अशोक चांदना पर थप्पड़ मारने और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया था । इस प्रकरण का ऑडियो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया था । नैंनवा थाना प्रभारी लखनलाल मीणा ने कहा कि, बूंदी में विद्युत निगम के अभियंता जेपी मीणा ने अशोक चांदना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चांदना के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और धारा-3 के तहत मामला दर्ज किया गया है । Read the full article
0 notes
Text
Jaipur crime/ नकली नोट पकड़ने का मामला: गिरोह के दो अन्य लोग गिरफ्तार,34 सौ रुपए के नकली नोट बरामद
Jaipur crime/ जयपुर। क्राइम ब्रांच ने नकली नोट पकड़ने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही के आधार पर गिरोह के दो अन्य लोगों को चौमू से गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके पास से करीब 34 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। एडिशनल कमिश्नर प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि पुलिस टीम ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही के चौमूं में दबिश देकर नितिन उर्फ लवली शर्मा व ओमप्रकाश को को धर-दबोचा है। जानकारी के अनुसार टीम ने लवली से 1600 रुपए व ओमप्रकाश से 1800 रुपए तक के नकली नोट पकड़े है। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने रतन कुम्हार ,मनोहर सिंह , सरदार यादव ,मोहन यादव , मोहन लाल अग्रवाल व जय कुमार जैन को 3,60,300 रुपए के नकली नोटों से साथ गिरफ्तार किया जा चुका है, जो नकली नोटों को जयपुर में असली नोट रूप में चलाने के लिए लाए थे। Read the full article
0 notes
Text
जानिए, क्या है ‘मिराज-2000’ की खासियत, जिसने पाकिस्तान पर गिराई गाज
Tumblr media
पाक हमेशा अपनी नापाक हरकतों की वजह से भारत का सिर दर्द बना रहता है और फिर हमेशा की तरह उसे भारत से मुंह की खानी पड़ती है। उरी हमले के बाद अब भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला पाक से लिया है और एक बार फिर से पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। जी हां, भारतीय वायुसेना ने आज पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की और पाकिस्तान के पाक में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
Tumblr media
भारत के इस जवाबी कार्रवाई का HERO बना है ‘मिराज-2000’। जी हां, मिराज-2000 विमान ने इस मिशन में 1000 किलोग्राम बम पाकिस्तानी जमीन पर गिराकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किये हैं। आपको बता दें, इस मिशन में मिराज-2000 विमान को शामिल करना वायुसेना की एक समझदार रणनीति थी।
Tumblr media
मिराज में कई ऐसी खूबी है, जो दुश्मन के पसीने छुड़ा सकती है। आइए जानते हैं मिराज से जुड़ी ऐसी ही कुछ खासियतों के बारे में-
Tumblr media
सबसे पहले बता दें, मिराज-2000 विमान फ्रांस की कंपनी डसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित है। जी हां, वही डसाल्ड एविएशन जिसने राफेल को बनाया है और जिसपर पिछले कई दिनों से कुछ ज्यादा ही बवाल कट रहा है।
Tumblr media
मिराज-2000 मीका मिसाइल से लैस है। मीका मिसाइल की खासियत यह है कि ये हवा से हवा और हवा से जमीन पर दोनों पर ही मार करने में सक्षम है।
Tumblr media
मिराज-2000 विमान लेजर गाइडेड बम भी दुश्मन पर गिराने की क्षमता रखता है। साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मिराज-2000 ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। मिराज ने लेजर गाइडेड बम से दुश्मन के कई अहम बंकरों को मिट्ठी कर दिया था।
Tumblr media
मिराज 2336 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरता है। वहीं, हर मिनट 125 राउंड गोलियां दुश्मन पर दाग सकता है। 68मिमी के 18 रॉकेट प्रति मिनट मिराज से दागे जा सकते हैं।
Tumblr media
मिराज 13800 किलोग्राम विस्फोटक के साथ उड़ान भर सकता है।
Tumblr media
साल 2015 में कंपनी ने मिराज-2000 के अपग्रेडेड विमान भारतीय वायुसेना को सौंपे थे। इस नए अपग्रेडेड विमानों में नए रेडार और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगा हुआ है। इसके कॉकपिट में लगी स्क्रीन में उड़ान नियंत्रण, नेविगेशन, लक्ष्य को साधने और हथियार फायरिंग से जुड़ा सभी डेटा दिखाया जाता है। Read the full article
0 notes
Text
Jaipur dharm News /गोविंद के दरबार में मचेगी फागोत्सव की धूम
Tumblr media
Jaipur dharm News /जयपुर। छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव मंदिर के दरबार में एक मार्च से परंपरागत फागोत्सव मनाया जाएगा। बीस दिन तक चलने वाले फागोत्सव में प्रदेशभर के कलाकर चंग-ढप की थाप पर होली पदों और फाग भजनों पर नृत्य कर गोविंद को रिझाएगें। वहीं ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेव जी की ओर से मंहत अंजनकुमार गोस्वामी के सान्निध्य में बीस मार्च तक मनाए जाने वाले फागोत्सव में कई कार्यक्रमों के साथ कई प्रकार की झांकिया भी सजाई जाएगी। 19 मार्च को होली पद गायन 8 व 9 मार्च को ठाकुरजी के समक्ष पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा। इसमें कलकत्ता के भजन सम्राट बाल व्यास श्रींकांत शर्मा दोपहर एक से पांच बजे तक भजनामृत की वर्षा करेंगे। इस दौरान झांकी के दर्शन अपराह् 3 से 5 बजे तक होंगे। महोत्सव के तहत 19 मार्च को होली पद गायन होंगे। इसमें कोलकाता के मालीराम शास्त्री झांकी के दर्शन अपराह् 3 से 5 बजे तक खुलेंगे । 20 मार्च को राज भोग की आरती के बाद मंदिर प्रांगण में गुलाल से होली खेली जाएगी। इसी दिन महाप्रभु चैतन्य देव की जंयती भी मनाई जाएगी । यह रहेगा रचना झांकी दर्शन का समय मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि फागोत्सव के दौरान एक से 13 मार्च तक रचना झांकी दर्शन का समय 12.30 से एक बजे तक रहेगा। इस दौरान ख्यातिनाम कलाकार गोविंद के दरबार में अपनी रचनाओें की प्रस्तुति देंगे। 14 से 16 मार्च तक तीन दिवसीय होलिकोत्सव मनाया जाएगा। इसमें दिन तीन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नृत्य गायन कलाकार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ठाकुर जी के समक्ष अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। दोहपर 2 से 4 बजे तक लोक कलाकर अपनी हाजिरी लगाएंगे। इस दौरान रचनाझांकी का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक खुलेंगे। चंग की थाप के साथ मचेगी धमाल इसी के साथ ही गली-मोहल्लो में चंग की थाप के साथ होली के गीतों की धमाल रहेगी। फाल्गुन के शहर के सभी मंदिरों में फागोत्सवों की धूम के साथ कई धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिरों में फाग गाए जाएगे और श्रद्धालु ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेलेंगे। इसके साथ हीं मंदिरों में फागोत्सव की विशेष झांकियां सजाई जाएगी। 14 अप्रेल तक थमी रहेगी शहनाइयों की गूंज जानकारी के अनुसार 14 मार्च को होलाष्टक के साथ ही मीन मलमास लग जाएगा। इस चलते एक माह तक मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। मार्च में शादी का आखरी मुहूर्त 13 मार्च का है इसके अगले दिन 14 मार्च से होलाष्टक लग जाने व 15 मार्च से मीन मल मास लग लाने से 14 अप्रेल तक शहनाइयों की गूंज थम जाएगी। वहीं, 21 मार्च को फाल्गुन मास का समापन होगा। Read the full article
0 notes
Text
वायुसेना ने पाक में जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह किया, 25 ट्रेनरों समेत 350 आतंकी मारे गए
Tumblr media
पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार तड़के 3.50 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया। लेजर गाइडेड छह बम गिराए गए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमले में बालाकोट (पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत) में जैश का सबसे बड़ा आतंकी कैम्प तबाह कर दिया गया। इसे मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर चलाता था। हमले में कई आतंकी और जैश के सीनियर कमांडर मारे गए।’’ हमले के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में की गई बैठक के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने कहा- भारत ने बेवजह भड़काने वाली कार्रवाई की है। अब पाकिस्तान अपने हिसाब से जगह और वक्त तय करके जवाब देगा। मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस हमले में 350 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 25 ट्रेनर थे। उधर, न्यूज एजेंसी ने वायुसेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि बालाकोट के अलावा एलओसी के पार पीओके के मुजफ्फराबाद और चकोटी इलाके में भी बमबारी की गई। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए। जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 उड़ा दिया गया। खुफिया सूत्रों ने कहा- बालाकोट में जहां हमला हुआ वहां 200 से ज्यादा एके राइफल, बेहिसाब हैंड ग्रैनेड, डेटाेनेटर और विस्फोटक जमा करके रखा गया था। बताया जा रहा है कि हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। 14 फरवरी को हुए पुलवामा फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। वायुसेना ने मसूद के जिस साले यूसुफ को निशाना बनाया वह इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था। हमले में मसूद अजहर के भाई तलहा सैफ, कश्मीर में आतंकी कार्रवाइयों में शामिल रहे अम्मार, अजहर खान कश्मीरी और 1999 में आईसी-814 विमान के हाईजैक में शामिल रहे मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर को भी निशाना बनाया गया। पाक में सक्रिय आतंकियों पर पहली एयर स्ट्राइक इससे पहले 1971 की जंग और 1999 की कारगिल की जंग के वक्त भारतीय वायुसेना ने इस तरह की कार्रवाई की थी। दाेनों ही मौकों पर भारत की कार्रवाई पाकिस्तान की सेना के खिलाफ थी। किसी आतंकी संगठन के खिलाफ भारत की यह पहली बड़ी एयर स्ट्राइक है। 2016 के उड़ी हमले के बाद भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन उसमें वायुसेना की जगह पैराट्रूपर्स को आतंकी कैम्पों को तबाह करने भेजा गया था।  बालाकोट द.एशिया में जिहाद का केंद्र बालाकोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हैं। 2005 में भूकंप के कारण यहां भयंकर तबाही मची थी। इतिहासकार आयशा जलाल के मुताबिक, बालाकोट कई मायनों में दक्षिण एशिया में जिहाद का केंद्र है। बालाकोट कश्मीर के दक्षिण और पूर्व में स्थित खगान घाटी जाने के लिए गेटवे भी है। विदेश सचिव ने कहा- जैश के कई कमांडर मारे गए भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, "जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला किया था। इसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। पिछले दो दशक से जैश पाकिस्तान में सक्रिय है। इसका सरगना मसूद अजहर है जो पाकिस्तान के बहावलपुर में रहता है। भारतीय संसद पर 2001 में और 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले में इसी आतंकी संगठन का हाथ रहा है।" "हमने समय-समय पर पाकिस्तान को इसके बारे में जानकारी मुहैया कराई है। पाकिस्तान ने हर बार इससे इनकार किया है। जबकि पाकिस्तान की जानकारी के बिना वहां जिहादी ट्रेनिंग कैम्प्स नहीं चल सकते। पाकिस्तान ने अब तक आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।""हमें इंटेलिजेंस से इनपुट मिले थे कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई फिदायीन हमलों को अंजाम देने वाला है। आज तड़के भारत ने कार्रवाई कर जैश के बालाकोट स्थित सबसे बड़े ट्रेनिंग कैम्प्स पर हमला कर तबाह कर दिया। इसमें जैश के आला कमांडर्स और कई आतंकी मारे गए। मसूद के रिश्तेदार समेत कई आतंकी इसमें मारे गए।" "थलसेना की मदद के बिना यह कार्रवाई सिर्फ जैश को निशाना बनाने के लिए थी। ये आतंकी कैम्प्स रिहाइशी इलाकों से दूर जंगल के इलाकों में थे।" "पाकिस्तान सरकार ने 2004 में कहा था कि वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल आतंकियों के लिए नहीं होने देगा। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेगा और जैश तथा अन्य संगठनों के अन्य ठिकानों पर कार्रवाई करेगा।" पाक का दावा- कोई हताहत नहीं हुआ बालाकोट के पुलिस चीफ सगीर हुसैन शाह ने कहा, ‘‘हमने इलाके में टीमों को भेजा। टीम ने पाया कि किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि जहां बम गिराए ग��� थे वह खाली मैदान था।’’ अपडेट्स भारतीय सेना ने गुजरात में कच्छ के अब्दासा गांव में पाकिस्तान का खुफिया ड्रोन मार गिराया।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने एलओसी पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया।विदेश मंत्री सुंषमा स्वराज ने 5:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई।दिल्ली में कल विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी। इसमें पुलवामा हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई पर चर्चा होगी।केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी छूट दी थी। वायुसेना ने जबरदस्त पराक्रम किया है, उसके लिए उन्हें बहुत बधाई। भारत ने हमले के 100 घंटे के अंदर आतंक के साजिशकर्ताओं कार्रवाई की। फिर पाक का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म किया। 200% ड्यूटी लगाई। भारत के पानी को वहां न जाने देने का निर्णय किया। मोदी जी पर लोगों का विश्वास है।"प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निवास पर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई।भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद पाक विदेश मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है।वायुसेना सूत्रों ने बताया कि पाक के एफ-16 विमानों ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की लेकिन मिराज-2000 लड़ाकू विमान की फॉर्मेशन को देखकर वापस लौट गए। पश्चिमी एयर कमांड ने ऑपरेशन का कोआर्डिनेशन किया।मिराज ने पाक के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक ठिकाने को तबाह किया। खुफिया एजेंसियों ने इसकी लोकेशन मुहैया कराई थी।विदेश सचिव विजय गोखले ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की और चीन समेत पांच एशियाई देशों के राजनयिकों को बुलाकर बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ट्वीट की, लिखा- तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही Read the full article
0 notes
Text
गुलाबी नगरी में एक महिला उद्यमी ने ध्वस्त किया पुरुषों का एक और गढ
Tumblr media
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। यह महिलाओं के अपार योगदान का प्रतीक है । भारत जैसे पुरुष प्रधान समाज में महिला उद्यमियों के लिए अपनी प्रतिभा का अधिकतम इस्तेमाल करने और व्यावसायिक रूप से अपने आप को समृद्ध करने के लिए नाममात्र के अवसर ही उपलब्ध होते हैं। वास्तव में कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जो अधिक पारंपरिक हैं और इसलिए महिला उद्यमियों के लिए ऐसे माहौल में अपने लिए जगह बनाना और भी मुश्किल है, क्योंकि ऐसे पुरुष प्रधान बुर्जों को भेदने में अत्यधिक दिक्कतें आती हैं। लेकन ये चुनौतियां भी जयपुर की एक व्यावसायिक महिला और सफल उद्यमी साक्षी गिल का रास्ता नहीं रोक पाई, जिन्होंने कभी भी इस अनुचित स्त्री-पुरुष संबंधी पूर्वाग्रह को स्वीकार ही नहीं किया। उन्होंने इस विभेद को अपने लिए प्रेरणा के तौर पर लिया और न सिर्फ इन कठिनाइयों को पार किया, बल्कि पुरुषों के वर्चस्व वाले कारोबार- लॉजिस्टिक्स में कदम रखा और इसी क्षेत्र में आगे बढने का संकल्प व्यक्त किया। लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में श्रमिकों और कर्मचारियों का प्रबंधन करना सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण काम है। वहां संगठन के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की ओर एक मानवीय दृष्टिकोण बनाए रखने की आवश्यकता होती है। खुशकिस्मती से आज महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड जैसी कंपनियां हैं, जिन्होंने इन महत्वपूर्ण महिला उद्यमियों की क्षमता को पहचाना है और उन्हें एक सफल करियर का नेतृत्व करने में सक्षम बनाया है। 2002 में वे अपने पिता के कारोबार ‘संतोष अर्थ गिल एंड मूवर्स‘ और ‘साक्षी कैरियर प्राइवेट लिमिटेड‘ में शामिल हो गईं। एक छोटी उम्र से ही उन्हें अपने पिता से भरपूर प्रोत्साहन मिला और जाहिर है कि इससे उनके आत्म-सम्मान में वृद्धि हुई, जिसका नतीजा यह हुआ कि इस कारोबार में पुरुष समकक्षों के साथ अपने फासले को कम करने में उन्हें कामयाबी मिली। अपने पिता, भाई और पति को सफलता का श्रेय देते हुए वे खुलासा करती हैं कि इन तीन असाधारण लोगों ने उन्हें प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साक्षी ने अपने पिता से सीखा कि हमें अपने काम के प्रति पूरी तरह ईमानदारी बरतनी चाहिए और कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। और भाई से उन्होंने सीखा कि वो सब कुछ करो, जो आपको दिल से पसंद है और इस दौरान उनके पति ने उनमें भरपूर भरोसा जताया और उनके सभी फैसलों का समर्थन किया। ग्राहकों से सम्मान हासिल करने और उनके साथ संबंध जोडना वाकई एक चुनौतीपूर्ण काम था। ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स उद्योग में बहुत से ग्राहक शुरुआत में एक महिला के साथ काम करने को तैयार नहीं होते थे। इसके अलावा, साक्षी के विचार एकदम विद्रोही किस्म के थे, वे बेहद सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से काम करने में विश्वास करती थीं, जबकि परिवहन उद्योग एक सीधे-सादे सिद्धांत पर काम करता था- माल को उठाओ और उसे अंतिम बिंदु तक वितरित कर डालो। लेकिन साक्षी ने इन सभी चुनौतियों को भी अत्यंत धैर्यपूर्वक पार कर लिया। जल्द ही साक्षी को यह समझ में आ गया कि ड्राइवर समुदाय उद्योग की रीढ़ की हड्डी है और उन्होंने संघर्षण दरों को कम करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन योजनाओं और अन्य विचारों के माध्यम से चालकों के योगदान को पहचानने का प्रयास किया। हालांकि इसमें कुछ वक्त जरूर लगा, लेकिन आख���रकार वे इस परिवर्तन को लागू करने और संगठन के दिमाग में बसी अवधारणा को बदलने में कामयाब रहीं। वर्ष 2011 में साक्षी ने सिएट रोड ट्रांसपोर्ट अवार्ड्स के तहत यूथ एंटरप्रेन्योर अवार्ड हासिल किया। फिर इसके बाद 2013 में उन्होंने महिंद्रा की तरफ से दो अवार्ड- लेडी ट्रांसपोर्टर ऑफ द ईयर और यूथ एंटरप्रेन्योर-2013 हासिल किए। पुरस्कार समारोहों में शामिल होने के दौरान जाहिर है कि उनके पिता ने अपनी बेटी पर फख्र किया। और इन पुरस्कारों ने साक्षी को इस दिशा में और अधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। साक्षी के अनुसार, लॉजिस्टिक्स का भविष्य निश्चित रूप से बहुत बड़ा है और जिस तरह से यह उद्योग पिछले 10 वर्षों में विकसित हुआ है, वह सराहनीय है। यह उन दिलचस्प उद्योगों में से एक के रूप में उभरा है, जो न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं को भी अपील कर रहे हैं। और सबसे आखिर में, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आज साक्षी उन सभी युवा महिलाओं से, जो अग्रणी ग्लोबल एंटरप्रेन्योर बनने का सपना देख रही हैं, उनसे यही कहना चाहती हैं कि यही वो समय है जब उन्हें अपना काम शुरू कर देना चाहिए, इसके लिए सही समय या सही अवसर की प्रतीक्षा न करें। हर किसी को अपना समय निर्धारित करने की जरूरत है- वह समय जब वो ठान ले कि चलो, शुरू करें, परिणामों से डरे बिना जोखिम उठाएं। यह प्रक्रिया कुछ ऐसी है कि अंत में निश्चित रूप से कुछ ना कुछ हासिल ही होगा। या जो कामयाबी हासिल होगी या फिर भावी फैसलों के लिए कुछ सबक मिलेगा। दोनों हीं स्थितियों में आप एक विजेता जरूर बन जाएंगी। हालांकि आप जो कुछ करना चाहें, उसे लेकर आपके मन में एक किस्म का जुनूनी जज्बा जरूर होना चाहिए और अपने दिल से आप जो कुछ करना चाहते हैं उसे पूरे दिल से शुरू करें और यही जज्बा आपके लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है। Read the full article
0 notes
Text
PM मोदी की राजस्थान की धरती से 'दहाड़'
Tumblr media
भारतीय वायु सेना की पीओके स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तेनाबूद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की धरा से गरजे। सेना की इस कार्रवाई के बाद पहली बार पीएम मोदी किसी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान दिए जोशीले भाषण में पीएम ने फिर पाकिस्तान को निशाने में रखा। आपकी ये भावनाएं, आपका ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं। आओ हम सभी भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। चूरू की धरती से मैं एक बार फिर मां भारती के वीरों को नमन करते हुए फिर से दोहरा रहा हूं। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश झुकने नहीं दूंगाजाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे- आजादी के 70 साल बाद राष्ट्र रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया गया देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है आपका ये प्रधान सेवक यह काम इसलिए कर पा रहा है कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश। इसी भावना के साथ हम देश के एक-एक जन की सेवा में जुटे हैं आपके इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से 'वन रैंक-वन पेंशन' को लागू करने का भी वादा किया था। मुझे खुशी है कि चूरू और राजस्थान के हजारों परिवारों सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है वन रैंक-वन पेंशन' योजना के लागू होने के बाद भाजपा सरकार 35 हजार करोड़ रुपये फौजी परिवारों को वितरित कर चुकी है और इसका बुहत बड़ा लाभ राजस्थान के 1 लाख से भी अधिक फौजी परिवारों को मिला है जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावनाओं को साथ लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है। बाबा गोरखनाथ का तो इस भूमि से भी नाता रहा है। उनके आशीर्वाद से, यूपी के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लॉन्च किया गया - एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है दुख की बात ये है कि परसों जिन 1 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मोदी सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किश्त पहुंची, उसमें चूरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था- - ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है- - हमने किसानों के लिए जो योजना बनाई है उसका लाभ आपको निरंतर होगा। वो भले ही देर करें लेकिन हम सूची लेकर रहेंगे और यहां के किसानों को लाभ पहुंचाकर ही रहेंगे अभी की स्थिति के हिसाब से ही 75 हजार करोड़ रुपये हर वर्ष किसानों के बैंक खाते में सीधे, बिना किसी बिचौलिए के जाने वाले हैं। अगले 10 साल में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने वाले हैं। इसके लिए किसानों को कुछ नहीं करना है, आपके फोन पर संदेश आएगा कि पैसे जमा हो गए हैं किसानों का कल्याण, देश के गरीब का कल्याण हमारी सरकार के प्राथमिकताओं में है। लेकिन जब उनसे जुड़ी योजनाओं पर भी राजनीति की जाती है तो दुख होत��� है आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर साल 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अभी तक इसके जरिए देशभर में 13 लाख गरीबों को मुफ्त इलाज मिल चुका है Read the full article
0 notes
Text
Air Strike: पुलवामा हमले के बाद आतंकी चले गए थे बालाकोट
Tumblr media
भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह करना कई मायनों में महत्वपूर्ण है। भारत को खबर मिल चुकी थी कि इस शिविर में पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़ी संख्या में आतंकियों को एकत्र किया गया था। दरअसल, पाक अधिकृत कश्मीर से जैश-ए मोहम्मद ने अपने आतंकियों को इस शिविर में बुला लिया था, क्योंकि उसे पुलवामा हमले के बाद भारत से जवाबी कार्रवाई का डर सताने लगा था।
Tumblr media
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और साफ कर दिया था कि वह इसका बदला जरूर लेगा। इससे आतंकियों में हड़कंप मच गया। बताते हैं कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई का संकेत पाकर जैश-ए मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों ने पीओके में अपने शिविरों को खाली कर दिया था। बालकोट IAF हवाई हमले में निशाने पर था जैश चीफ मसूद अजहर का बहनोई जैश के आतंकी बड़ी संख्या में 26 फरवरी की सुबह बालाकोट के इस शिविर में जमा थे। इसमें जैश के कई शीर्ष कमांडर भी मौजूद थे। जैश सरगना मसूद अजहर का साला युसुफ अजहर भी वहां मौजूद था। पाकिस्तानी एजेंसियों और आतंकी आकाओं को दूर-दूर तक यह आशंका नहीं थी कि भारतीय सेना इतनी दूर बालाकोट में आकर कार्रवाई कर सकती है।  बालाकोट से आंखों देखी: बाशिंदे बोले, ऐसा लगा मानो जलजला आ गया हो सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा था। इस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसलिए वायुसेना के जरिए बालाकोट के शिविर को निशाना बनाया गया।  टॉप कॉमेंटSaudi Arabia preaches an ideology that is similar to what Al-Qaeda/ISIS preach. The only difference is the level of violence and when the violence should happen. Saudi Arabia opens...+Hemantसभी कॉमेंट्स देखैंकॉमेंट लिखें Read the full article
0 notes
Text
राजस्थान / पार्टी कार्यालय में मदनलाल सैनी का विरोध, कार का शीशा तोड़ा, हंगामे पर बिना बैठक लिए लौटे
Tumblr media
उदयपुर. लोकसभा चुनाव में एकजुटता और मजबूती को लेकर रविवार को यहां भाजपा कार्यालय में बुलाई बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी को पार्टी पदाधिकारियों का जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ा। नारेबाजी के बीच भीड़ में से किसी ने मुक्का मार कर सैनी की कार का अगला कांच तोड़ दिया। हंगामे का कारण यह था कि सैनी उदयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नमो विचार मंच के प्रवीण रतलिया को भी पार्टी कार्यालय ले आए थे, जहां जिला पदाधिकारियों, ��ंडल अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष-महामंत्री, प्रकोष्ठ अध्यक्ष आैर शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक थी।  सैनी और रतलिया को एक ही कार से उतरते देख विरोध शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि सैनी को अपनी ही गाड़ी में बैठाकर रतलिया को लौटाना पड़ा। इसके बाद वे बैठक लेने कार्यालय में पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ताओं का आक्रोश कम नहीं हुआ। आखिरकार बैठक निरस्त कर सैनी को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा। पदाधिकारियों को मदनलाल सैनी और रतलिया के साथ आने का अंदेशा था, क्योंकि सेवा भारती चिकित्सालय और माली समाज के प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में भी दोनों साथ रहे थे। इसलिए अंबेडकर मंडल अध्यक्ष और भाजपा पार्षद अतुल चंडालिया, युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी, सुशील जैन, पूर्व पार्षद कमलेश जावरिया, राजकुमार चित्तौड़ा, ओम चित्तौड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता इंतजार ही कर रहे थे। पार्टी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सैनी और प्रवीण रतलिया को एक साथ कार से उतरते देख पदाधिकारियों ने रतलिया से यहां आने की वजह पूछी। रतलिया की खामोशी पर सैनी से सवाल किया कि जिसने गुलाब जी के सामने चुनाव लड़ा, उसे क्यों साथ लाएं हैं।  कार्यकर्ताओं के भड़कने की वजह सैनी का यह बयान भी था कि कार्यकर्ताओं ने जब सैनी से कहा कि इसने कटारिया के खिलाफ चुनाव लड़ा और हराने की कोशिश की थी। तो सैनी ने तर्क दिया कि चुनाव लड़ लिया तो क्या हो गया। इस पर अतुल चंडालिया, गजेंद्र भंडारी, सुशील जैन, कमलेश जावरिया आदि आक्रोशित हो गए। इन्होंने कहा कि- जो व्यक्ति बार-बार हमारे नेता कटारिया को चुनौती दे रहा है, उनको हार्ट अटैक आने की बातें बोलता है, उसका आपके साथ रहना बर्दाश्त नहीं होगा। आक्रोश के बीच जब सैनी ने रतलिया को फिर से उसी गाड़ी में बैठकर जाने का इशारा किया तो गुस्साए कार्यकर्ता रतलिया की तरफ लपके। धक्का मुक्की की नौबत आ गई। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से भी अभद्रता करने लगे। इस बीच किसी ने मुक्का मार कर सैनी की कार (RJ 14 UC 0878) का कांच फोड़ दिया। सैनी नारेबाजी के बीच कार्यालय में पहुंचे। तब प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, लोकसभा चुनाव के संयोजक चंद्रसिंह कोठारी और पूर्व शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट मंच पर बैठ चुके थे, जबकि सामने की तरफ कुछ जिला पदाधिकारी अपनी कुर्सियां ले चुके थे। इधर, विरोध करने वालों ने अंदर बैठे पदाधिकारियों को भी बाहर बुला लिया। कार्यकर्ता बोले-जो हमारे नेता कटारिया को चुनौती देता है, उसकाे साथ रखना बर्दाश्त नहीं प्रदेशाध्यक्ष सैनी के रतलिया का पक्ष लेने पर पदाधिकारियों में खुसर-फुसर शुरू हो गई कि हो न हो रतलिया ने प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर ही कटारिया के खिलाफ चुनाव लड़ा। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सैनी आज जिस तरह रतलिया का समर्थन कर रहे थे उससे लगता है कि दोनों के बीच रिश्ता नया नहीं पुराना है। ऐसे में यह प्रश्न उठाना स्वाभाविक है कि सैनी ने चुनाव के दौरान रतलिया को बिठाने की कोशिश क्यों नहीं की। कार्यालय मंत्री जैन ने माइक बंद कर सैनी को कहा-आप यहां बैठक नहीं कर सकते : कार्यालय मंत्री सुशील जैन ने सैनी को सीधे तौर पर कह डाला कि कटारिया विरोधियों को साथ रख आप यहां बैठक नहीं कर सकते। जैन ने साउंड सिस्टम भी बंद करवा दिया। हालात देख शहर जिलाध्यक्ष श्रीमाली ने बाहर आकर बैठक निरस्त करने की घोषणा की। कार की तरफ बढ़ने और लौटने तक सैनी के खिलाफ नारेबाजी चलती रही। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी Q. आपके आते ही कार्यालय के बाहर हंगामा क्यों हो गया? - उनका कहना था कि प्रवीण यहां क्यों आया। मेरा कहना है कि जो कोई पार्टी के साथ आ सकता है, हमको उनसे बात भी करनी है। होगा वही जो स्थानीय कार्यकर्ता को स्वीकार होगा। कोई मेरे से मिले, तो उसमें कोई बुरी बात नहीं है। Q. विरोध करने वालों का कहना है कि चुनाव में बीजेपी को नुकसान पहुंचाने वाले को आप साथ लेकर क्यों घूम रहे हैं? - मैं समाज का रिप्रजेंटेटिव भी हूं। समाज के कार्यक्रम में जाने से कोई मुझे रोक नहीं सकता। मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि गुलाब जी को एक वोट का भी नुकसान हो। मेरे और गुलाब जी के संबंधों के बारे में ये लोग क्या जानते हैं। हम 20 बरस तक साथ रहे हैं। जो आदमी हमारे नेता गुलाबचंद कटारिया को हार्ट अटैक लाने जैसे अपशब्द बोलता है, उसी को प्रदेशाध्यक्ष सैनी साथ रखना उनको शोभा नहीं देता। अतुल चंडालिया, भाजपा पार्षद, अंबेडकर मंडल अध्यक्ष चुनाव के बाद भी रतलिया पार्टी और गुलाबजी को बार-बार चुनौती दे रहा है। विरोध करना वाजिब था। गजेंद्र भंडारी, भाजपा युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष Read the full article
0 notes
Text
करप्शन / ~5 से लेकर ढ़ाई करोड़ तक की घूस के चल रहे रेट, विभागों में पुलिस सबसे भ्रष्ट
Tumblr media
प्रदेश में चार साल में भ्रष्टाचार के मामले दोगुने हो गए हैं। एसीबी में शिकायतों के आकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में वर्ष 2013 में 137 शिकायतें हुई वहीं बढ़कर 2018 में 272 हो गई। एसीबी में दर्ज मामले देखें तो भ्रष्टाचार में शिष्टाचार भी पूरी तरह निभाया जा रहा है। मेवाड़ के इलाकों से जब नारकोटिक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर सहीराम ने एक लाख की घूस बटोरी तो भास्कर ने प्रदेश के सभी महकामों को महीनेभर तक ऑडिट की तो र���श्वत के राज खुलते गए। इस ऑडिट में पाया कि बाकायदा विभागवार हर चीज की रिश्वत के रेट तय हैं। जेल विभाग में सिपाही भर्ती में कर्मचारी ने पांच रुपए तक की रिश्वत लेने से गुरेज नहीं किया। दस्तावेजों के अनुसार यह रिश्वत का सबसे छोटी राशि है। वहीं खान विभाग में अधिकतम ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का मामला दर्ज हुआ है। एसीबी में पांच साल में दर्ज मामलों के अनुसार सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप और कार्रवाई पटवारियों पर हुई हैं। सबसे ज्यादा प्रकरण जमीन नामांतरण और पेंशन ऑर्डर के लिए घूस लेने के दर्ज हुए हैं।  दूसरी ओर विभागों की बात करें तो सबसे भ्रष्ट पुलिस महकमा है। भले ही ऑनलाइन और भ्रष्टाचार मुक्ति की बातें की जा रही हों लेकिन हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए रिश्वत का खुला खेल चल रहा है। पुलिस :  एफआईआर हो या एफआर, तय  है हर काम का रेट }केस से नाम हटाने -10 हजार }चालान देरी से पेश करना - 35 हजार  } जमीन विवाद - 1 लाख तक  } एफआर (दहेज प्रताड़ना) - 30-50 हजार  } पासपोर्ट वेरिफिकेशन - 1000 हजार } एफआईआर दर्ज - 2000 हजार  } होमगार्ड ड्यूटी लगाने - 4 हजार नगर निगम : मृत्यु के प्रमाण पत्र तक में पैसे खाने में शर्म नहीं } स्ट्रीट लाइट बिल - 15 हजार  } सफाईकर्मी की फर्जी हाजिरी - 5 हजार  } अवैध निर्माण अनुमति - 50 हजार  } दुकान लाइसेंस रिन्यू - 1000  } जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र - 200  } भवन पट्‌टा - 20-50 हजार बिजली :  यहां भी हैं नीचे से ऊपर तक घूसखोरी के पावर हाऊस } ट्रांसफार्मर-कनेक्शन    5-10 हजार  } कनेक्शन फैक्ट्री में    1-1.50 लाख  } घर के ऊपर से लाइन हटाने    5000  } मीटर खरीद    2 % कमीशन ईएसआई हॉस्पिटल : आप मरो या जिओ, हमारी फीस दे दो } मृतकों के क्लेम - 10-20 हजार  } निजी हॉस्पिटल में रेफर - 5-20 हजार  आरटीओ : हमारी सेवा करो और ले लो हादसों का लाइसेंस } ड्राइविंग लाइसेंस - 1500-2500  शिक्षा विभाग :  सबसे पवित्र पेशा, लेकिन होने लगा कलंकित } दूध सप्लाई के बिल - 8500  } स्कूल की मान्यता - 2500  } स्कूल भवन निर्माण - 15 हजार  } स्थानांतरण - 1 लाख  } शिक्षण व्यवस्था - 5000  } मृत आश्रित को नौकरी - 50 हजार चिकित्सा विभाग :  देवदूतों जैसा काम लेकिन किसी से पीछे नहीं  } स्थानांतरण पर पे स्लिप - 1500  } फिक्सेशन - 1000  } संविदा कर्मी को वेतन चैक - 1500  } फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र - 500  } झोलाछाप पर कार्रवाई नहीं करने - 5-10 हजार  पीडब्ल्यूडी : यहां तो सड़कों पर दौड़ता है लेनदेन का कारोबार } सड़क निर्माण बिल - 1 लाख  } माही परियोजना में बिल - 22500  } भवन मरम्मत ठेके - 5 % कमीशन  } स्ट्रीट लाइट - 2-5% कमीशन  रजिस्ट्री कार्यालय : वर्षों से मानो खाने-पीने का रजिस्टर्ड महकमा  } कोर्ट ऑर्डर : जमीन रजिस्ट्रेशन - 1 लाख  } मूल रजिस्ट्री देन - 7 हजार  } दस्तावेज पास कराने - 5000 तक  } डीएलसी रेट कम कराने - 50000  खान विभाग : घूसखोरी का खनन } खनन प्रकरण - 50 हजार से 2.50 करोड़ यूआईटी  :   भ्रष्टाचार का शहरीकरण, ठेका हो या नीलामी } जमीन नामांतरण - 50 हजार  } जमीन नीलामी - 10000  } निर्माण में ठेकेदारों से - 4 % कमीशन  जलदाय  :  पाइप लाइनों में दौड़ता भ्रष्टाचार बाकायदा मीटर से } नल कनेक्शन व मीटर - 5 हजार  } वाटर शेड बिल - 80 हजार  बैंक :  किश्तों के भी पैसाखोरी  } लोन पास - 2 प्रतिशत राशि  पेंशन विभाग : आजीवन सेवा के साथियों को भी नहीं बख्शा जाता } पेंशन प्रक्रिया - 5-10 हजार  } पेंशन ऑर्डर - 1500 पंचायती राज/एसडीओ :  बिना खिलाए-पिलाए नहीं मिलती कोई राह } रास्ता दिलाने - 1 हजार  } जमीन नामांतरण - 2 से 5 हजार  } कब्जेशुदा जमीन रफा-दफा - 5 हजार  } जाति प्रमाण पत्र - 500-1000  } जमीन आबादी परिवर्तन - 1 लाख  } भूमि नामांतरण - 25 हजार  किसी को चाहिए अस्मत तो कोई मांगे खरगोश {नागौर के कुचामन सिटी में महिलाकर्मी का स्थानांतरण करने पर डिप्टी डायरेक्टर ने महिला से अस्मत की मांग की। {सीकर में संपत्ति हड़प करने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने महिला प्रार्थी से खरगोश की रिश्वत मांगी। {सीकर में सीईओ ने कलेक्टर के चार्ज पर रहते हुए रिश्वत में ऑफिस में एसी लगवाने की मांग की थी। {राजसमंद में सूचना अधिकारी ने प्राेपर्टी डीलर से खुद और परिवार के सदस्यों के लिए शो रूम से कपड़े दिलाने की मांग की।   राजनीतिक इच्छा शक्ति पर निर्भर करती है कार्रवाई : दिलीप सिंह ^एसीबी की कार्रवाइयां राजनीतिक इच्छा शक्ति पर निर्भर हैं। कई मामलों में सरकार से स्वीकृतियां नहीं मिल पाती हंै। इससे असर यह होता है कि चालान समय पर नहीं हो पाता है जिससे लोगों के मन में गलत इफैक्ट जाता है। -दिलीप सिंह, सेवानिवृत्त एएसपी, एसीबी।BriberyCorruption COMMENT ट्रेंडिंग Funny Video: भारत से युद्ध की नौबत के बीच लाइव शो में पाकिस्तानी Anchor ने पूछा ‘भारत ने टमाटर की सप्लाई रोक दी तो क्या होगा?’ एक्सपर्ट समझाने लगी चुकंदर का दुर्लभ फार्मूला!UP Police Viral Video: जुड़वा भाइयों की किडनैपिंग और मर्डर मामलाः सामने पड़ी थी मासूमों की लाश, यूपी पुलिस कहती रही- आगे मत जाओ, देखो कोई वीडियो तो नहीं बना रहा...!कश्मीर में पत्थरबाजों के हमले का शिकार होते हैं जवान, लेकिन फिर भी कुछ नहीं कर पाते, लेकिन अब इस पर आ सकता है बड़ा फैसलाफिरौती के 20 लाख रु. मिलने के बाद आरोपियों ने जुड़वां भाइयों से पूछा- छूटने के बाद क्या हमें पहचान लोगे, इसके पीछे का मकसद न समझ सके मासूम और कर दी 'हां'इंडियन ऑयल में निकली वैकेंसी... ग्रेजुएट्�� के लिए मौका, अलग-अलग डिपार्टमेंट में 466 लोगों की होगी भर्ती; ये है अप्लाई करने की लास्ट डेटपहले दी थी भारत को करारा जवाब देने की धमकी, लेकिन मोदी ने ऐसा दबोचा कि सिर्फ 7 दिन में ही मांगने लगे रहम की भीखOscar 2019 live updates: भारतीय फिल्म को मिला ऑस्कर अवॉर्ड तो खुशी से रो पड़ी डायरेक्टर, बोली- मैं यकीन नहीं कर सकती कि मेंस्ट्रुएशन पर बनी फिल्म ने ऑस्कर जीता हैमुकेश अंबानी की कंपनी लाई जियो सिम का स्पेशल ऑफर : एयरटेल से लेकर आइडिया, वोडाफोन के साथ दूसरी सभी कंपनियों के कस्टमर को मिलेगा फायदामुशर्रफ ने इमरान को दी चेतावनी- भारत से मत लड़ना, तबाह हो जाओगे, ��ुम एक मिसाइल मारोगे तो वो 20 मिसाइल दाग देगा14 साल सिपाही के तौर पर काम करने वाले श्यामबाबू अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टरमर्डर से पहले इंटरनेट कॉलिंग से जुड़वां भाइयों की पिता से कराई थी बात, अंतिम संस्कार से पहले फूटा लोगों का गुस्सा, तोड़फोड़ कर सड़क पर शव रखकर की नारेबाजीकुलगाम में पुलवामा का बदला लेते हुए शहीद हुआ जवान, लेकिन शहादत से पहले जैश के 3 आतंकियों को किया ढेर, आज दी जा रही अंतिम विदाईपीएम मोदी ने सियोल शांति पुरस्कार में मिले 1.30 करोड़ रु नमामि गंगे प्रोजेक्ट को समर्पित किए, जानिए आखिर हर माह कितने रुपए सैलरी मिलती है पीएम मोदी को, RTI में हुआ इस बात का खुलासासाधु और डाकू की मृत्यु एक साथ हो गई, अंतिम संस्कार के बाद दोनों की आत्मा यमराज के पास पहुंची, यमराज ने साधु से कहा कि तुमने जीवनभर तप किया, लेकिन एक कमी रह गई है, इस कारण तुम्हें अब इस डाकू की सेवा करनी है26 हजार सैनिकों के सम्मान में मोदी ने किया वो काम, जो 55 साल में कोई और सरकार नहीं कर पाई, आज PM करेंगे उद्घाटन25 फरवरी को दिन भर रहेंगे लक्ष्मी और रवि नाम के शुभ योग, लेकिन फिर भी कर्क, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वालों को रहना होगा संभलकरपुलवामा हमले में भारत ने बताया था पाकिस्तान का हाथ, लेकिन पाक पीएम और फौज ने कर दिया था इनकारशहीद जवान का आखिरी वीडियो आया सामने, देखते ही पत्नी की आंखों से निकल पड़े आंसू, ये बात बताने के लिए भेजा था... कुछ ही सेकंड बाद उड़ गए थे बस के परखच्चेएयरो इंडिया शो : यहां एक के बाद एक जल उठीं 100 गाड़ियां, सामने आई हादस�� की वजहViral Video: इन 9 खूबियों के लिए मोदी का मुरीद है पाकिस्तान, इमरान खान से लेकर वहां की मीडिया तक सभी कर चुके हैं जमकर तारीफViral Video: फौजी की पत्नी के इमोशनल मैसेज की आड़ में पाकिस्तानी एंकर की गीदड़ भभकी- 'जंग हुई तो रोने के लिए नस्लें नहीं बचेंगी!जम्मू-कश्मीर में बढ़ा सेना का मूवमेंट, होम मिनिस्ट्री ने कहा- घाटी में तुरन्त तैनात करें सुरक्षा बलों की 100 कंपनियांViral Video : अफगानी पठान ने की पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, बोला- 'हिंदुस्तान की सड़क का कुत्ता भी पाकिस्तानियों से बेहतर’भारत के दबाव में पाकिस्तान, बहावलपुर में जैश के हेडक्वार्टर, मदरसा और मस्जिद को कब्जे में लियाTV पर पुलवामा हमले के शहीदों की अंतिम विदाई का वीडियो देखकर रोने लगा बच्चा, बोला- प्लीज हमारे जवानों को बचा लोमोदी ने राजस्थान में 2019 चुनाव के लिए दिया नया नारा, कहा- मोदी है तो मुमकिन हैदेहरादून के रहने वाले मेजर विभूति की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी, शादी में किया था ऐसे डांस वीडियो वायरलपुलवामा हमले के बाद पहली बार आया पाकिस्तान सेना का बयान, कहा- भारत ने लगाए झूठे आरोप, बताया, क्यों लगा जवाब देने में वक्तIndia vs Pakistan army comparison: भारत के बारे में ये जानकारी पढ़ने के बाद पाकिस्तान की जनता अपने पीएम इमरान खान को लगा देगी डांटSapna Choudhary Bawli Parade Song: नया गाना शूट करते-करते इस कदर खोईं सपना चौधरी कि म्यूजिक बंद होने के बाद भी नाचती रहीं : VIDEOSarkari Naukri Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में चार अलग-अलग पोस्ट पर निकली 117 वैकेंसी, इंजीनियर्स के साथ ग्रेजुएट्स भी कर पाएंगे अप्लाईहनीमून छोड़ पुलवामा में शहीद हुए जवान के परिवार से मिलने पहुंची 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस, जवान की पत्नी को देख हुईं इमोशनल, गले लगाया और की आर्थिक मददIRCTC ने पेश किया 'रामसेतु एक्सप्रेस टूर', सिर्फ 4885 रुपए में घूमने से लेकर खाने-पीने का इंतजाम भी, बुकिंग हो गई शुरूपाकिस्तान ने शुरू कर दी जंग की तैयारी, अस्पतालों को दिए आदेश- घायल सैनिकों के लिए खाली रखें बेड9 माह की प्रेग्नेंट पत्नी ने शहीद पति के अस्थिकलश को छूते हुए कहा- यह इसलिए ताकि कोख में पल रही संतान भी उनके साहस को महसूस कर सकेRRB Recruitment NTPC 2019: रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी... 30 हजार खाली पोस्ट पर होगी भर्ती, 10वीं और 12वीं पास भी कर पाएंगे अप्लाई; 28 फरवरी से शुरू होगी आवेदन भेजने की प्रोसेसजिन लोगों की कम कमाई, उनके लिए LIC ने लॉन्च किया नया प्लान : हर दिन महज 28 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा इतना फायदा, जानिए पूरी डिटेललालू यादव के बेटे तेजस्वी का बंगला देख मंत्री-विधायक हर कोई हक्का-बक्का, उप मुख्यमंत्री ने कहा- 27 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा बंगला नहीं देखामारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार... सिर्फ 40 मिनट में 80% तक हो जाएगी चार्ज और फिर 200km तक चलेगी; कंपनी एक साथ कर रही 50 कारों की टेस्टिंगPulwamaTerrorAttack : पुलवामा हमले का विरोध करने लोगों ने ढूंढा नया तरीका, न चाहते हुए भी पाकिस्तानी ड्राइवर को गुजारनी पड़ी अपने ही झंडे के ऊपर से बसWhatsApp पर किसी प्रोफाइल फोटो के नीचे यूं ही नहीं होता ये निशान, दो यूजर्स की सिक्योरिटी से जुड़ा है ये फीचर; इसका ऐसा किया जाता है यूजपुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर बॉलीवुड की सर्जिकल स्ट्राइक: तबाही की कगार पर पहुंच सकते हैं वहां के सिंगर्स, 25 करोड़ का नुकसान तो तत्काल लगना तयPAK कैदी की हत्या : मानवाधिकार आयोग ने कहा- पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, राज्य सरकार को नोटिस देकर दूसरे राज्यों को दी ये सलाह22 फरवरी को मेष राशि वालों का ज्यादातर खर्च होगा सुख-सुविधाओं पर, वृष राशि वालों के लिए रिश्तों में नजदीकी का दिन, मिथुन राशि वालों को मिल सकता है समस्याओं का समाधानपुलवामा से भी बड़ा हमला करने की फिराक में आतंकी, हरे रंग की स्कॉर्पियो से हमले का अलर्टयू-टर्न लेता डंपर ऑडी पर पलटा; परिवार के 3 लोगों की मौत, कार के अंदर रोता रहा 2 साल का मासूम लेकिन 1.15 घंटे तक हर कोई बेबस खड़ा रहाशादी के 4 महीने बाद भी एक-दूसरे से नजर नहीं हटा पा रहे रणवीर-दीपिका, इवेंट में सबके सामने हुए रोमांटिक, सैफ की बेटा से लेकर टीवी की एक्ट्रेस तक का दिखा बोल्ड लुक : Photosपाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए भारत उठाएगा एक और बड़ा कदम, नितिन गडकरी ने बताया क्या है अगला प्लानVideo: जिसके सामने झोली फैलाए खड़ा था पाकिस्तान, दो दिन बाद भारत आकर उसने मोदी से मिलाया हाथ, बोला, 'आतंकवाद के सफाए में हम आपके साथ''भाबी जी घर पर हैं' की गोरी मेम के घर में लगी आग, जलकर खाक हो गया कीमती सामान, खुद एक्ट्रेस ने दी आग लगने जानकारीFunny Video: भारत से युद्ध की नौबत के बीच लाइव शो में पाकिस्तानी Anchor ने पूछा ‘भारत ने टमाटर की सप्लाई रोक दी तो क्या होगा?’ एक्सपर्ट समझाने लगी चुकंदर का दुर्लभ फार्मूला!UP Police Viral Video: जुड़वा भाइयों की किडनैपिंग और मर्डर मामलाः सामने पड़ी थी मासूमों की लाश, यूपी पुलिस कहती रही- आगे मत जाओ, देखो कोई वीडियो तो नहीं बना रहा...! PrevNext1 of 50
Tumblr media
दोबारा बाल उगाने का 1 नेचुरल तरीकाsunitablog.rocksHearing aids with bluetooth will change your life!in.cdn.hear.com Do this '10 Days' Hair Oil Before Bed To Regrow Your Hairwww.m.10dayshairoil.com 5 Ways Google Spies On You, from DuckDuckGoQuoraThe secret to weight loss is finally here.Try Now!www.m.10daysfatburner.com Why should I use DuckDuckGo instead of Google? The definitive answerQuora Has A Very Bad Credit Score, Check Here And…Free Credit Scores | CIBIL score check | Free Credit Report | Apply Loans OnlineShow your cricket skills! Use code PLAY100, get Rs 100…www.dream11.com Book your flights on Cleartrip App and save up to Rs 3000 on flight booking. T&C Applycleartrip.com Looking for an affordable health insurance?Max BupaGet up to 40% discount on medicines and supplements.1mg.com Looking for term insurance? Trust Max Life.maxlifeinsurance.online Cricketnext: Where fans rule! Download Cricketnext…cricketnext.com Recommended कश्मीर / महबूबा की केंद्र को धमकी- अनुच्छेद-35ए के साथ मत खेलो, वरना वो होगा जो 1947 से नहीं हुआहरदा / लोकायुक्त पुलिस के 12 सदस्यीय दल ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने में लगाए दो दिन, रंगे हाथों पकड़ाकार्रवाई / एसीबी ने धनसार थाना के दारोगा को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ामांगी 2 करोड़ की फिरौती, पिता ने 20 लाख दिए भी, फिर भी...जयपुर / चौकीदार के नाम से खरीदी 100 करोड़ की संपत्ति अटैचचित्रकूट अपहरण कांड / पहले मांगे थे दो करोड़, 20 लाख मिलने के बाद कर दी बच्चों की हत्याबाराबंकी / 40 करोड़ रुपए की मॉर्फीन के साथ दो तस्कर अरेस्ट, कई राज्यों में करते थे सप्लाईकश्मीर / महबूबा की केंद्र को धमकी- अनुच्छेद-35ए के साथ मत खेलो, वरना वो होगा जो 1947 से नहीं हुआहरदा / लोकायुक्त पुलिस के 12 सदस्यीय दल ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने में लगाए दो दिन, रंगे हाथों पकड़ा PrevNext Read the Latest and Breaking News on DainikBhaskar.com. Get Live Hindi News from National, International, Sports, Business, Lifestyle, Bollywood, Local, Religion, Dainik Rashifal, Tech Knowledge and Utility Other Mobile Sites GUJARATIMARATHIDBVIDEOS CookiesPolicyTerms and Conditions Copyright@2018-19 DB Corp Ltd. All Rights Reservedएप में पढ़ें Read the full article
0 notes
Text
Jaipur crime/शुद्ध के लिए युद्ध की बड़ी छापेमारी, जयपुर में बड़ी मात्रा में मिलावटी घी सीज
Tumblr media
Jaipur crime/जयपुर। चिकित्सा विभाग ने मावे और पनीर के बाद अब राजधानी में बड़ी मात्रा में एक घर में बन रहा नकली घी बनाने वाले पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार सीएमएचओ प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में टीम ने करीब 300 किलो वनस्पति और 50 किलो मिलावटी घी सीज किया गया। वहीं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कृष्णा ब्रैंड के नाम से इस नकली घी को बाजार में बेचा जा रहा था। यह कार्रवाई सुबह सूरजपोल बाजार स्थित हीदा की मोरी के रहने वाले फर्म मालिक मोतीलाल अग्रवाल के यहां की गई । जहां घर पर ही यह नकली घी तैयार किया जा रहा था। कृष्णा ब्रांड का नकली घी हो रहा था तैयार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि कृष्णा ब्रांड के नाम से इस घी को बाजार में बेचा जा रहा था। जिसके बाद कृष्णा ब्रांड के कंपनी के प्रतिनिधियों को इस बारे में सूचित किया गया। साथ ही कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया। इस तरह बना रहे थे नकली घी फूड इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, जिसमें बताया कि सूरजपोल बाजार स्थित हिदा की मोरी में घर पर ही नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था। जिसके बाद सुबह ही टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वनस्पति और रिफाइंड सोयाबीन तेल को मिक्स करके उसमें बटर फ्लेवर डालकर मिलावटी देसी घी तैयार किया जा रहा था। इसे सिकंदरा, दौसा सहित अन्य बाजार में बेचने की तैयारी थी। डिमांड के हिसाब से तैयार ��ोता है नकली घी जानकारी के अनुसार मिलावट करने वाले दरअसल मांग के अनुसार ही घी तैयार करते थे । ताकि किसी को शक ना हो, साथ ही शादी के सीजन में बड़ी मात्रा में इसे बाजार में बेचा गया। वहीं विभाग ने कार्रवाई के बाद सूरजपोल बाजार स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स के घी के गोदाम को सीज कर दिया है। इसके साथ ही बटर फ्लेवर, पैकिंग मशीन,कृष्णा ब्रांड के डिब्बे भी सीज कर दिए गए है । साथ ही जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए गए। Read the full article
0 notes
Text
Jaipur city/उड़ रहे चेपा से बढ़ रही दुर्घटना की आशंका, जयपुर यातायात पुलिस ने किया अलर्ट जारी
Tumblr media
Jaipur city//जयपुर। सरसो से निकलने वाले पीले मच्छर यानि चेपा का प्रकोप इन दिनों राजधानी में देखा जा रहा है। मोआ के कारण सड़कों पर वाहन चालकों की परेशानियों बढ़ गई है। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके है। वहीं अस्पतालों में भी आंख के रोगियों के मरीज की संख्या अचानक बढ़ गई है। चिकित्सक चेपे से बचने की सलाह दे रहे है तो यातयात पुलिस ने भी चेपा को खतरनाक मानते हुए अब गाइडलान जारी कर दी है। प्रदेशभर में सरसों की फसल लहरा रही है। ऋतु परिवर्तन होने के साथ ही सरसो का दाना अब पकाव की ओर है ऐसे में इनसे जनित जीवाणु चेपा का प्रकोप भी शहरी इलाकों में बढ़ गया है।. बाइक या दूसरे वाहन चलाते वक्त आंख में अचानक चेपा आने से हादसों की संभावना बढ़ जाती है। चेपा आंख में गिरने के दौरान लाल सुरख हो जाती है तो आंखों में मचलन भी होती है ऐसे में जरा सी असावधानी से सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है दूसरी तरफ चेपा कान में भी घुस जाता है। अब चिकित्सक भी सलाह दे रहे है कि बिना चश्मा पहने बाइक नहीं चलाए । पीले कपड़ों पर तो चेपा का आतंक तक देखा जा सकता है। पीले कपड़े पहनकर बाहर निकले राहगीर या वाहन चालक को चेपा के प्रकोप से वापस उल्टे पांव घर पहुंचकर कपड़े बदलने पड़ रहे हैं। चेपा मच्छरों का प्रकोप बाहरी इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां मच्छरों ने वाहन चालकों की स्पीड धीरे कर दी है। अभी जारी रहेगा प्रकोप: चेपा मच्छर सरसो की फसल पर फूल आने से पनपता है और आसपास के क्षेत्रों में मंडराता है। अभी फसल पकने में समय है। जैसे की सरसो के फूल झड़ जाएंगे तब इसका प्रकोप भी कम हो जाएगा। ये रखें सावधानी घर से निकले तो पीले कपड़े न पहने दुपहिया वाहन चला रहे तो गति नियंत्रण में रखें। मुंह पर स्कार्फ बांधकर रखे तथा आंखों पर चश्मा लगाएं। जेब में आई ड्रॉप अवश्य रखें। Read the full article
0 notes